Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन ▪️ 1 अप्रैल 2023 से नगर निगम क्षेत्र पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित▪️ कुछ मुद्दों पर जमकर बहस▪️पार्षदो का मोबाइल भत्ता हुआ 300 रुपए

SAGAR : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन 
▪️ 1 अप्रैल 2023 से नगर निगम क्षेत्र पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित

▪️ कुछ मुद्दों पर जमकर बहस

▪️पार्षदो का मोबाइल भत्ता  हुआ 300 रुपए

सागर,17 मार्च 2023: नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार की अध्यक्षता में, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ,निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी एवं पार्षदों की उपस्थिति में निगम सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में कुछ मुद्दों पर जानकर बहस हुई। 


टाटा प्रोजेक्ट को लेकर पार्षदों में नाराजगी

 पार्षदों ने शहर मैं पाइप लाइनों के लीकेज मरम्मत के कार्य पर चर्चा की और निर्णय लिया गया कि 1 माह के भीतर शहर की पाइप लाइनों में लीकेज को बंद कराया जाए ।
इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के संबंध में निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि नगर निगम द्वारा क्या तैयारी की गई है इस संबंध में योजना प्रभारी ने बताया कि महिला बाल विकास के कर्मचारियों के साथ निगम के वार्ड कर संग्राहक  भी साथ रहेंगे निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि निगम के जो भी अधिकारी कर्मचारी इस कार्य में संलग्न किए जा रहे हैं उनकी सूची 25 मार्च तक वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराई जाए। टाटा प्रोजेक्ट के संबंध में निर्णय लिया गया कि अगर अगली निगम परिषद की बैठक के पूर्व टाटा  प्रोजेक्ट का कार्य नहीं हुआ तथा एजेंसी सही कार्य नहीं कर रही है तो उसके लिए एमपी यूडीसी एवं टी सी कि अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उन पर कार्यवाही हेतु परिषद से प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा जाएगा।

 इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। पार्षद शैलेश केशरवानी ने कहा कि टाटा अपने कार्य को पूर्ण करने का समय निश्चित करें और कार्य में तेजी लाए। पार्षद शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि टाटा कंपनी का काम चिंताजनक है और इनके पास पहाड़ी क्षेत्र में लाइन बिछाने की कोई कार्य योजना नहीं है यह हमेशा परिषद में झूठ बोलते हैं। पार्षद याकृति जड़िया ने कहा कि वार्ड में जो गली छूट गई है वहां पाइप लाइन बिछाने का कार्य अभी तक नहीं किया है पार्सल अनूप उर्मिल ने कहा कि शनिचरी वार्ड से 10 बार डर लगे है लेकिन इनकी अधिकारियों के पास वार्ड कीस्पष्ट जानकारी नहीं है पार्षद मेघा दुबे ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी कब तक कार्य पूर्ण करेंगे यह लिखकर दें।

पीएम आवास कनेरा देव दिसंबर में पूरी करे

बैठक में मध्यभारत टेलीकाम इन्फ्रा.भोपाल द्वारा वर्कचार्ट अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कनेरादेव स्थल पर दिनांक 31.12.2023 तक कार्य पूर्ण करने का पत्र प्रस्तुत किया है। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल 2023 तक कार्य की समयावधि इस शर्त पर बढ़ायी जाती है कि 30 अप्रैल तक कनेरादेव में 468 आवासों को तैयार करके देंगे जिनमें बिजली,पानी आदि सभी सुविधायें उपलब्ध होंगी। परिषद द्वारा इस सड़क पर स्वीकृति प्रदान की गई की अगर कार्य में लेटलतीफी  की गई तो पेनल्टी लगाई जाएगी।


 डी.डी.काम्पलेक्स की दुकानों एवं निगम स्टेडियम की दुकान नं. 44 एवं 46 की के आवंटन हेतु प्राप्त निविदाओं हेतु नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की । निगम आधिपत्य की दुकानों को अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 संशोधित नियम 4 मई 2021 के अनुसार लीज वृद्घि एवं किराया वृद्वि किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई । म.प्र.साहूकार (संशोधन विधेयक 2017) अनुसार कार्यवाही करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

भत्ता  बढ़ाया गया
 महापौर जी द्वारा गणतंत्र दिवस पर की गई घोषणा अनुसार अधिकारी / कर्मचाारियों को 500/- रूपये मेडीकल भत्ता में वृद्वि किये जाने एवं पार्षदों को मोबाईल भत्ते में रू. 300/- रूपये की वृद्वि किये जाने हेतु परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। म.प्र.शासन के आदेश अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में सातवें वेतनमान में जनवरी 2023 से निगम में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की मंहगाई भत्ता दिये जाने  एवं शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में छठवें वेतनमान में जनवरी 2023 से 9 प्रतिशत की वृद्वि की एमआईसी द्वारा की गई पुष्टि उपरांत परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम रतौना में डेयरी व्यवस्थापन किया जाना है।

रतोना डेयरी प्लाट आवंटन की राशि तय

ग्राम रतौना में डेयरी व्यवस्थापन किया जाना है, डेयरी मालिकों की सुविधा एवं जनहित में प्लाट आवंटन हेतु रू. 50,000/- से अधिक की राशि होने पर दो समान किश्तों में जमा कराये जाने की स्वीकृति एवं 10 हजार या उससे अधिक की राषि को भी दो समान किष्तों में लिये जाने हेतु की एमआईसी द्वारा पुष्टि की गई। इस संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि जो डेयरी संचालक पंजीयन कराने से छूट गए हैं उनका पंजीयन किया जाए। इस संबंध में निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने बताया कि पूर्व में किए गए सर्वे में 363 डेरी संचालक थे इसलिए रतौना में 392 प्लाट काटे गए हैं। नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्लाट आवंटन हेतु एमआईसी द्वारा निर्णय लिया गया था अभी तक 101 डेयरी संचालकों द्वारा प्लाट आवंटन हेतु राशि जमा की गई है स्थल पर जानवरों की सुरक्षा हेतु चेंन फेंसिंग कराई गई है साथ ही बाकी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही ।

 महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने बताया कि डेयरी संचालकों की सुविधा हेतु माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी डेयरी संचालकों से शीघ्र चर्चा करेंगे और उनके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है इसलिए उन्होंने रू. 10 करोड़ की राशि अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत करा दी है इस राशि से सड़क का निर्माण चार बोरिंग, एक पानी की टंकी, एचपी लाइन सहित अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे।

शौचालयों के संचालन / संधारण की सीमा बढ़ाने पर बहस

 सुलभ इंटरनेशनल भोपाल के द्वारा निगम क्षेत्र में 17 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य की दरों में वृद्वि करने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार पूर्व की दरों में 30 प्रतिशत वृद्वि इस शर्त पर दी गई कि पार्षद की अनुशंसा उपरांत ही बिल का भुगतान किया जाए तथा सूबेदार, सूबेदार भरका एवं बड़ा करीला शौचालयों के संचालन / संधारण के कार्य की अवधि बढ़ाने की एमआईसी द्वारा सहमति प्रदान की गई।परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
निगम क्षेत्र में संचालित 8 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य के लिये आफर आमंत्रित किये गये थे जिसमें आध्या कन्सट्रक्शन की न्यूनतम दर प्राप्त हुई थी, निविदा समिति के प्रतिवेदन एवं निगोशियेशन में प्रस्तुत दर रू. 10,850/- के स्थान पर रू. 8900/- प्राप्त हुई। कार्य अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित होने से निगोशियेशन उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी एमआईसी द्वारा पुष्टि की गई  निगम परिषद द्वारा 1 वर्श की अवधि बढाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई ।।इसको लेकर  बहस भी हुई। 

आदर्श कार्मिक संरचना के अनुसार नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाये जाने के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि जनसंख्या के मान से कर्मचारियों की पद संख्या बढ़ाने हेतु शासन को पत्र भेजे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित

1 अप्रैल 2023 से नगर निगम क्षेत्र को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत 1 अप्रैल 2023 से नगर निगम सीमा क्षेत्र में पशु विचरण करते पाए जाने पर संबंधित पशुपालक पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। 
किराया बढ़ाने बनी कमेटी
निगम स्वामित्व की दुकानों के किराए में सर्वसम्मति से वृद्धि की गई इस संबंध में निगम अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व परिषदों द्वारा समय-समय पर दुकानों के संबंध में लिए गए निर्णय की समीक्षा हेतु 5 सदस्यीय पार्षदों की समिति गठित की जाती है जो समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
पार्षदों ने दिये सुझाव:-   मेघा दुबे ने कहा कि नवरात्रि  प्रारंभ होने के पूर्व शहर के मुख्य मार्गों और मंदिरों तथा गलियों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करायें।  निगम अध्यक्ष ने इस संबंध में निर्देश दिए कि वार्डो में जहां भी विद्युत सुधार कार्य हेतु गेंग जाती है तो पहले वह संबंधित वार्ड के पार्षद से चर्चा कर लें और गैंग प्रातः ठीक समय पर काम पर पहुंच जाएं इसकी व्यवस्था प्रकाश  प्रभारी करें। पार्षद रानी अहिरवार के सुझाव पर अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने निर्देश दिए कि वार्ड में काम करने वाले सफाई दरोगा वार्ड पार्षद से प्रतिदिन संपर्क करें ताकि उनके सुझाव अनुसार कार्य हो सकें। पार्षद शैलेंद्र ठाकुर ने सुझाव दिया कि वार्डो में जाने वाली लाईटें गेंगोे का क्रास चेक किया जाय।
पार्षद श्री नीरज कोरी ने कहा कि श्मशान घाट में ठीक तरह से सफाई कराने एवं गोला कुंआ के पास अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया। पार्शद श्री षिवषंकर यादव ने कहा कि गौर नगर वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाय। इस संबंध में निगम अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि सफाई मित्रों की कमी की समस्या का निराकरण करना है इसलिए 3 दिन के भीतर सामान्यत विभाग प्रभारी आयुक्त  के साथ बैठकर चर्चा करें और जो भी तात्कालिक व्यवस्था बनाई जा सके वह बनाए। पार्षद हेमंत यादव ने राजीव नगर में हो रहे अवैध निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर ने अवैध कालोनियों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निवेदन किया एवं पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर ने जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी की अनुपयोगी भूमि को निगम को हस्तातंरित करने हेतु कार्यवाही करने का सुझाव दिया। पार्शद श्री अनूप उर्मिल ने कहा कि उनके बनने वाले मंगल भवनों के लिये स्थान के लिये पार्शद के सुझाव अनुसार बनाने का निवेदन किया।
 इसके अलावा चर्चा में पार्शद श्री विनोद तिवारी, श्रीमति बैदेहली पुरोहित, याकृति जड़िया, रोमा हासानी, आषारानी जैन आदि ने चर्चा में भाग लिया। बैठक के अंत में परिशद द्वारा एम.आई.सी.सदस्य श्री धर्मेन्द्र खटीक के पुत्र के असामयिक निधन होने पर दो मिनिट का मौन धारण श्रंद्वाजलि अर्पित की गई।



Share:

संगीत आनन्द की अनुभूति, चिकित्सा एवं योग है: मेयर संगीता तिवारी

संगीत आनन्द की अनुभूति, चिकित्सा एवं योग है: मेयर संगीता तिवारी


सागर, दिनांक 17 मार्च 2023  शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में संगीत एवं नृत्य विभाग के सह-आयोजन में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में  मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि संगीत का जीवन में बहुत महत्व है और यह हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। चाहे वह इस विषय का विद्यार्थी हो अथवा नहीं।
 विषय विशेषज्ञ डाॅ. पं देवेन्द्र वर्मा ने बंदिशों एवं सोलह श्रृंगार की जानकारी देते हुए कहा कि नृत्य पर अभी और अधिक शोध किए जाने की आवश्यकता है। संगीत अभी अपनी शैशवस्था में है। अच्छे शोध जिसमें शोधन हो एवं जो शुद्ध हो, किए जाने की आवश्यकता है, वही समाज को दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अनिरूद्ध पिंपलापुरे ने कहा कि संगीत एवं नृत्य जीवन से जुड़े विषय हैं एवं इन पर संगोष्ठी का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था प्राचार्य एवं क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, सागर संभाग सागर डाॅ. सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि गायन, वादन एवं नृत्य तीनों विधाओं को मिलाकर ही संगीत की परिभाषा बनती है। इन तीनों विधाओं गायन, वादन एवं नृत्य का आपस में घनिष्ट सम्बन्ध है। हमारे देश में कलाओं एवं कलाकारों का वैदिक काल से ही विशिष्ट स्थान रहा है। कलाओं के प्रदर्शन का उद्देश्य भी ईश्वरोपासना रहा है। चाहे शास्त्रीय कलाएं हों या लोक कलाएं सभी के प्रदर्शन के पूर्व इष्ट देव की वंदना या देवताओं का आह्वान करने की परम्परा हमारे देश में प्रचलित है।
संगोष्ठी का प्रथम तकनीकी सत्र नृत्य विषय पर आधारित था। सत्र की अध्यक्षता डाॅ. नीता गहरवार, खैरागढ़ वि.वि. द्वारा की गई विषय विशेषज्ञ डाॅ. योगिता मण्डले ने विषय पर अपना व्याख्यान दिया। 

डाॅ. वंदना चौबे ने नायिका की आष्ठावस्था मुद्राओं एवं डाॅ. सुचित्रा हरमलकर ने घरानों के वैशिष्ठ पर विशेष व्याख्यान दिया। डाॅ. नीता गहरवार ने नायिका भेद पर अपना व्याख्यान दिया। आरोही श्रीवास्तव ने ताल के दस प्राण, कृष्णकांत कटारे  ने पश्चात्य संगीत में युवाओं का रूझान पर अपना शोध पत्र पढ़ा। सत्र का संचालन डाॅ. अंजना चतुर्वेदी ने किया। शाम को सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत डाॅऋ योगिता मांडलिक की ध्रुपद प्रस्तुति से हुई।

 इसके बाद गगनरात एव आशुतोष सोनी ने तबलावादन किया हारमोनियम पर संगत श्री प्रियंक तेलंग ने की। नृत्य विभाग की छा?ाओं द्वारा पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें मुख्य कलाकार आरोही श्रीवास्तव, बाला जैन एवं नंदिनी श्रीवास्तव, पढन्त पर संगत डाॅ. अपर्णा चाचोंदिया ने की हारमोनियम पर कृष्णकुमार कटारे एवं तबला पर तेजस पटैल थे।  अंत में नृत्य विभाग की छात्राओं द्वारा लोकनृत्य ’’नौरता’’ प्रस्तुत किया। आभार अपर्णा चाचैंदिया ने माना। 

महाविद्यालय परिवार की ओर से राष्ट्रीय शोध सेमीनार में डाॅ. नरेन्द्रसिंह ठाकुर, डाॅ. सुनीता त्रिपाठी, डाॅ. रश्मि दुबे, डाॅ. नवीन गिडियन, डाॅ. रेनूबाला शर्मा, डाॅ. डी.के. गुप्ता, डाॅ. एम.एम. चैकसे, डाॅ. आनंद तिवारी, डाॅ. पद्मा आचार्य, डाॅ. सरिता जैन, डाॅ. निशा इन्द्र गुरू, डाॅ. रजनी दुबे, डाॅ. शक्ति जैन, डाॅ. संजय खरे, डाॅ. संतोष गुप्ता, डाॅ. मालती दुबे, डाॅ. रश्मि मलैया, डाॅ. अंजना नेमा, श्री राजकुमार अहिरवार, श्री अभय जैन, डाॅ. अंशु सोनी, श्री खेमचन्द्र कश्यप, श्री एस.के. भोजक, श्रीमति प्रीति गुप्ता, श्री श्रवण कुमार शर्मा, श्री हुकुम चन्द रजक, श्री दिनेश पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र पटैल, श्री अक्षय दुबे, श्री संजय सेन, श्री पुष्पेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित हुए।  

(डाॅ. सुनील श्रीवास्तव)
प्राचार्य 


Share:

डा गौर विश्वविद्यालय : नवनियुक्त कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान ने कार्यभार ग्रहण किया

डा गौर विश्वविद्यालय : नवनियुक्त कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान ने कार्यभार ग्रहण किया

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में नवनियुक्त कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान ने अपना पद भार ग्रहण कर लिया है। रसायन शास्त्र में पी-एचडी डॉ प्रधान इससे पूर्व डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल, गुवाहाटी में रजिस्ट्रार में सेवाएं दे रहे थे। इसके अलावा भारत सरकार के नीति आयोग में वरिष्ठ अधिकारी के तौर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कार्यभार ग्रहण करते समय विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रभारी वित्त अधिकारी प्रो देवाशीष बोस, उपकुलसचिव सतीश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेन्द्र गादेवार, इंजी. राहुल गिरी गोस्वामी, सहायक कुलसचिव राजकुमार पाल, विवेक विसारिया, श्रीमती ए.लक्ष्मी, रूपेंद्र चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Share:

रामसरोज समूह ने 140 तीर्थ यात्रियों का तीसरा जत्था किया रवाना

रामसरोज समूह ने 140 तीर्थ यात्रियों का तीसरा  जत्था किया रवाना

सागर,17 मार्च ,2023 : रामसरोज समूह की मातृशक्ति श्रीमती सरोजिनी देवी केशरवानी, वरिष्ठ नेता श्री संजीव केशरवानी, नगर निगम सभापति श्री शैलेश केशरवानी एवं कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश मोनी केसरवानी द्वारा मथुरा वृंदावन के लिए लगभग 140 लोगों का जत्था तीर्थ दर्शन हेतु रवाना किया गया। गौरतलब है कि इसके पहले समूह द्वारा क्रमशः अयोध्या धाम एवं जगन्नाथ पुरी के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजा था। इसके पश्चात शुक्रवार को समूह द्वारा वृद्ध आश्रम के वृद्धो एवं शहर के 60 वर्ष से अधिक तीर्थ यात्रियों को मथुरा वृंदावन के लिए रवाना किया। इस अवसर पर रामससरोज समूह द्वारा सभी यात्रियों को टिकट एवं नगद राशि प्रदान की।

इस दौरान वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों एवं सागर जिले के वृद्धजनों ने राम सरोज समूह को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि रामसरोज समूह धार्मिक सामाजिक एवं परोपकार के कार्यों में ऐसे ही आगे बढ़ता रहे।

वृद्धा आश्रम के एक वृद्ध श्री गोकुल कोरी ने कहा की रामससरोज समूह धन्य है क्योंकि मेरी दिली तमन्ना थी कि मेरा पुत्र दीपक कोरी मुझे तीर्थ यात्रा कराए लेकिन वह कुछ आर्थिक कारण वश नहीं हो पाया। परंतु रामसरोज समूह ने श्रवण कुमार की तरह मुझे तीर्थ यात्रा कराई। मैं अति उत्साहित हूं और रामसरोज समूह को और हृदय से आशीर्वाद देती हूं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री संजीव केशरवानी ने बताया कि आज हमारे द्वारा वृद्धा आश्रम के वृद्धजनों एवं सागर जिलेवासियों को तीर्थ दर्शन के लिए मथुरा  वृंदावन भेजा गया है। इसके पहले हमारे रामसरोज समूह द्वारा सागर जिले वासियों को तीर्थ दर्शन के लिए अयोध्या एवं जगन्नाथ पुरी भेजा जा चुका है। आगे भी सागर जिले वासियों के लिए अन्य स्थानों पर तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जावेगा। जिसकी तारीख एवं स्थान की जानकारी जल्द ही आपको अखबार के माध्यम से दी जाएगी।

इस अवसर पर सभापति शैलेश केशरवानी ने बताया जब हमने पहले जत्था को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा तब हमें समझ आया कि कई ऐसे लोग हैं जो तीर्थ दर्शन के लिए आर्थिक समस्या के कारण नहीं जा पाते ऐसे में हमारे रामसरोज समूह द्वारा निश्चय किया गया। कि हम उन वृद्ध लोगों की लाठी बनेंगे और उन्हें तीर्थ दर्शन कराएंगे इस जत्थे में हमारे द्वारा शहर में वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धों को भी तीर्थ दर्शन कराने का निश्चय किया है। 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी केसरवानी ने बताया आज हमारे द्वारा तृतीय जत्था के रूप में 140 तीर्थयात्रियों रवाना किया। यात्री शुक्रवार की शाम 7:00 बजे सागर से निकलकर रात में मथुरा पहुंचेंगे जहां उनके रुकने एवं खाने की व्यवस्था राम सरोज समूह द्वारा की गई है। इसके पश्चात यात्री मथुरा एवं वृंदावन के दर्शन कर रविवार को शाम 7:00 बजे मथुरा से सागर के लिए रवाना होंगे।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ज्योतिष के प्रकांड विद्वान भोपाल के पंडित अरविंद तिवारी, पंडित श्री केसव महाराज जी, बबीता केसरवानी, गीता केशरवानी, श्वेता केसरवानी,श्री नवीन केसरवानी, रुद्रांश केसरी युवराज केसरी कुणाल केशरी,सुनील भदौरिया,विष्णु साहू अनिल केशरवानी,अभिषेक साहू,सौरभ तिवारी,अशोक केसरवानी रंजना केसरवानी, मोती लाल केशरवानी, उषा केशरवानी,ममता केशरवानी, शिवमंगल केसरवानी, संध्या केसरवानी,उमा देवी केसरवानी, सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गण उपस्थित रहे।
Share:

टेलीग्राम में पेपर लीक होने की सूचना पर जांच समिति गठित

टेलीग्राम में पेपर लीक होने की सूचना पर जांच समिति गठित


सागर 17 मार्च 2023  :  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षायें चल रही है। मण्डल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घण्टे एवं परीक्षा कक्ष में 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। हाल में कुछ समाचार पत्रों में मण्डल परीक्षाओं के प्रश्नपत्र टेलीग्राम चैनल्स पर लीक होने संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ है। समाचार पत्र में उल्लेखित तथ्यों की वास्तविकता के परीक्षण हेतु परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर संबंधितोंके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
      पूर्व में टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से तैयार की गई लिंक को बंद करने तथा संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु 04 मार्च 2023 को पुलिस उपायुक्त, अपराध भोपाल, म.प्र. को शिकायत करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई गई।  06 मार्च 2023 को जिला भिण्ड में हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विषय भौतिक शास्त्रका प्रश्नपत्र यू-ट्यूब पर वायरल करने की झूठी खबर को वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से फैलाने केकारण संबंधितों के खिलाफ जिला भिण्ड में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एफ.आई.आर भी दर्ज कराईगई है। छात्रों से अनुरोध है कि, कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा टेलीग्राम अथवा सोशल मीडिया एप के माध्यम से प्रश्न-पत्र लीक होने संबंधी भ्रामक जानकारियों से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें।
Share:

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: 
आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य


सागर 17 मार्च 2023  ।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु पात्रताधारियों को समग्र ई-केवाईसी कराने हेतु महिला आवेदक कियोस्क सेवा प्रदाता के माध्यम से निःशुल्क उपरोक्त सेवा का लाभ ले सकेंगे। सभी पात्रताधारियों को समग्र ई- केवायसी कराया जाना अनिवार्य है। यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है, क्योंकि किओस्क सेवा प्रदाता को सरकार 15 रुपये दे रही है।
      पात्रताधारी महिला हितग्राही जहां से समग्र ईकेवायसी सुगमता से निःशुल्क करा सकते है, उनमें राशन दुकान, एमपी ऑनलाइन, सीएससी किओस्क तथा स्वयं के द्वारा समग्र  ¼samagra-gov-in    ) पर समग्र ईकेवाईसी करा सकते हैं। इस हेतु समग्र नंबर आधार कार्ड तथा समग्र से लिंक मोबाइल नंबर दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
Share:

Influenza A virus subtype H3N2 :sagar: इन्फ्लूएंजा एच3 एन2 की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी▪️तीन जगह होगी जांच▪️ भोपाल में एक मरीज मिला


Influenza A virus subtype H3N2 :sagar: इन्फ्लूएंजा एच3 एन2 की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
▪️तीन जगह होगी जांच
▪️ भोपाल में एक मरीज मिला


सागर 17 मार्च 2023
.:  मध्यप्रदेश के भोपाल में एक मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है। इसकी पुष्टि मंत्री विश्वास सारंग ने की है। मरीज को  होम आइसोलेशन में रखा गया है । इधर सागर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ.ममता तिमोरी ने समस्त बीएमओ, प्राईवेट प्रेक्टिशनर, प्राईवेट नर्सिंग होम, को इन्फ्लूएंजा एच3एन2 की रोकथाम हेतु शासन के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु कहा हैं । इस संबंध में टॉक्स फोर्स की बैठक करने के निर्देश भी दिये गये ।  
              
क्या हैं एच3एन2 वायरसः-एच3 एन2 इन्फ्लूएंजा 
 ए वायरस का सब टाइप हैं। डब्ल्यूएचओ और अमेरिका के सीडीसी के मुताबिक यह मनुष्यों में इन्फ्लूएंजा का अहम कारण हैं। यह वायरस पक्षियों और जानवरों को भी संक्रमित कर सकता हैं । पक्षियों और दूसरे जानवरों में इसके कई स्ट्र्ेन्स पैदा हो चुके हैं जो श्वसन में संक्रमण पैदा करता हैं। इन्फ्लूएंजा-ए वायरस का सब टाईप हैं, जिसकी खोज 1968 में हुई थी।

           ऐसे फैलता हैं -

एच3एन2 इंफ्लूएंजा संक्रामक हैं, जो एक से दूसरे व्यक्ति में मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फेलता हैं। छींकने, खांसने और यहां तक कि बोलने पर जो बूंदे निकलती हैं। वह आसपास मौजूद लोगों को संक्रमित कर सकती हैं । एक संक्रमित सतह को छूने के बाद अपने मुंह या नाक को उसी हाथ से छू लेने से भी संक्रमित हो सकते हैं। बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती ,जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है ं,ऐसे लोगों के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा हैं ।
            इस एडवाइजरी के मुताबिक बच्चों, गर्भवती महिलाओं, शुगर, हार्ट, लिवर, किडनी का खतरा ज्यादा हैं इन बीमारियों से पीडित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती ह।ैं इसके अलावा, संबंधित बीमारियों से पीडित व्यक्ति इम्युनो कंप्रोमाइज्ड होते हैं। गाइड लाइन के अनुसार इम्युनो कंप्रोमाइज्ड श्रेणी के इन मरीजों को एच3 एन2 और एच1 एन1 का संक्रमण होने पर उनकी सेहत गंभीर हो सकती हैं । इन्हें अस्पताल में भर्ती भी करना पड सकता हैं ।
              एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस के लक्षण क्या हैं :- एच3एन2 वायरस के लक्षण सीजनल कोल्ड और कफ की तरह होते हैं । जैसे -खांसी,नाक बहना या नाक बंद होना,गले में खराष,सिरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार, उल्टी, थकान, सांस फूलना, ठंड लगना,दस्त आदि ।
               इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक आमतौर पर इंफ्लूएंजा के सीजनल वायरल की तरह लक्षण होते हैं एेंसे लक्षण दिखने पर घबराने की जरूरत नहीं हैं लेकिन 48 घंटे के भीतर सांस लेने में ज्यादा समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें ।
                स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देशानुसार उन इलाकों में हॉट स्पॉट में जंहा सभी अस्पतालों में इलाज के इंतजाम, जरूरी उपकरण, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिष्चित करने ,इसके अलावा संक्रमण मैनपावर मैपिंग और कोविड-19 और इंफ्जूएंजा वैक्सीनेषन के स्टेटस का रेस्पिरेटरी इंफेक्शन थ्रोट इंफेक्षन के केस ज्यादा हैं, वहां सर्वे कराया जाए । यह सर्वे रेपिड रिस्पॉन्स टीम से कराया जाए,ताकि एच3 एन2 के संक्रमण को कम्युनिटी स्प्रेड होने से पहले कंट्रोल किया जा सकें। एच3एन2 की जांच के लिए थ्रोट स्वैब का सैंपल होगा  सर्दी,खांसी और बुखार से पीडित ऐसे मरीज,जिनमें एच3एन2 के जैसे लक्षण हैं, उनकी जांच के लिए संबंधित के गले थ्रोट से स्वाब लिया जाएगा। इसे एच3एन2 इन्फ्लूएंजा जांच के लिए चिन्हित लैब में भेजा जाए ।

तीन जगह होगी जांच

                स्वास्थ्य संचालनालय के अनुसार एच3 एन2 और एच1एन1 के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में होगी। भोपाल में एम्स और गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित स्टेट वायरोलॉजी लैब में जांच होगी जबकि ग्वालियर में डीआरडीई और जबलपुर में आईसीएम की आरएमआरसीटी को एच3एन2 के नमूनों की जांच होगी ।
               ये सावधानियां रखें - भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें , सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, किसी को बुखार जुकाम हो तो डाक्टर को दिखाएं, हमेशा मास्क लगाए रखें ।                              

सतर्क रहें, घबराएं नहीं - सीजनल इन्फ्लूएंजा निरोधक व्यवहारों का पालन करें

 मध्यप्रदेश में संक्रमण एवं गंभीर तीव्र श्वसन संबंधित बीमारी इन्फ्लूएंजा की बढ़ती प्रवृति को मद्देनजर रखते हुए सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1 एन1 एच3 एन2) वैरिएंट की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निर्देशित किया  गया है।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोर ने बताया है कि इन्फ्लूएंजा एक मौसमी संक्रमण है , वर्तमान में मौसम की स्थिति एवं व्यवहार संबंधित कारण जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता पर पर्याप्त ध्यान न देना, सामाजिक दूरी का ध्यान न रखते हुए सुरक्षा के बिना छींकना एवं खांसना, बंद कमरों में सभाओं का आयोजन करना, एडोनोवायरस से फैलने वाले संक्रमण के लिए अनुकुल वातावरण बनाते हैं। जिन स्थानों पर अधिक प्रकरण देखे जा रहे हैं ,वहां स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए हैं। छोटे बच्चे, बूढ़े व्यक्ति एवं सहरुगणता जैसे श्वसन रोगों से पीड़ित व्यक्ति, मधुमेह पीड़ित व्यक्ति, हृदय रोगी, लिवर एवं किडनी से पीड़ित लोग एडेनोवायरस आदि से ग्रसित व्यक्ति से अधिक सतर्क रहें। बुखार, खांसी एवं तीव्र श्वसन के साथ संक्रमण प्रकट करने वाले स्वयं सीमित बीमारी का कारण बनते है।
      कुछ मामलों में वृद्ध व्यक्ति, छोटे बच्चे, वृद्ध एवं मोटापे से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलायें तथा सहरूगणता वाले व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है। ऐसे समस्त व्यक्ति जो जोखिम में आते है, यदि भर्ती होते हैं तो उनके थ्रोट स्वाब सैम्पल अनिवार्य रूप से मध्यप्रेदश शासन द्वारा चिन्हित लेब एम्स भोपाल में इन्दौर के सैम्पल भेजे जायेगे।
      इन रोगों के नियंत्रण के लिए श्वसन और हाथ की  स्वच्छता के बारे में सामुदायिक जागरूकता से संबंधित नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है। जैसे खांसते या छिकते समय मुंह और नाक को टिशु पेपर या कोहनी से ढके, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें एवं बार-बार हाथ धोयें, लक्षण प्रकट होने पर स्वयं के संपर्क सीमित करें।        


                            



                   
Share:

आदिनाथ जयंती पर निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा

आदिनाथ जयंती पर निकली श्रीजी की विमान शोभायात्रा

देखे :वीडियो

Teenbatti News

Aaadinath jaynti। Sagar

सागर .  जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में आज जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन के साथ लाडू चढ़ाए गए, काकागंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में स्वर्ण कलशों से अभिषेक हुआ. वहीं बाहुवली कॉलोनी से श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें आकर्षक झाकियां शामिल हुईं.



 साभार : मुकेश जैन ,ढाना,अध्यक्ष दिगंबर                  जैन पंचायत ,सागर


 आदिनाथ भगवान के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में काकागंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मंगलगिरी, बाहुवली कॉलोनी, गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर, बालक हिलव्यू जैन मंदिर में अभिषेक पूजन हुआ. बाहुवली कॉलोनी स्थित जैन मंदिर से श्रीजी की विमान शोभायात्रा शुरू हुई, जो राधा तिराहा, गुजराती बाजार, वर्णी कॉलोनी, लच्छू चौराहा, कटरा नमक मंडी कीर्ति स्तंभ से विजय टॉकीज लिंक रोड होती हुई बाहुवली कॉलोनी पहुंची. जहाँ पर श्रीजी का अभिषेक हुआ. 
कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर और पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की कमेटी द्वारा श्रीजी की आरती उतारी गई. शोभायात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों के सामने रंगोली सजाई गई, श्रीजी की आरती उतारी गई.शोभायात्रा में आकर्षक झाकियां शामिल की गई. साथ ही कई महिला मंडल की सदस्य गणवेश में शामिल हुईं. विद्या सिंधू त्रिसाला, आदर्श बहु मंडल, ज्ञान ज्योति बालक कॉम्पलेक्स, महिला महासमिति, वर्णी कॉलोनी, मंगलधाम तिलकगंज, त्रिसला मंडल वद्र्धमान कॉलोनी, मरूदेवी जागृति मंडल पाएगा आदि शामिल हुईं. 

 बाहुवली कॉलोनी  पाठशाला की बहनों द्वारा आकर्षक झांकी तैयार की गई. शोभायात्रा में महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, मुकेश जैन पारस, राकेश जैन चच्चाजी,

 अशरफीलाल जैन, प्रदीप जैन, आनंद स्टील, राजा भैया, चक्रेश सिंघई, संजय टड़ा, प्रकाश जैन, अशोक पटवारी, सुकमाल नैनधरा, तरूण कोयला, दिनेश दिगंबर, अनिल नैनधरा, देवेंद्र जैना, मुकेश सराफ, राजकुमार मिनी, ऋषभ लालो, मनोज मोहित दिनेश पटना,  सुरेंद्र मालथौन, कपिल मलैया, सुनील जैन, अभय जैन, 

अजय बंडा, आशीष पटना, दीपक विनय मडावरा,प्लास्टिक, संजय दिवाकर, सुनील जैन, राजा जैन, नीरज जैन, चके्रश पटना, डॉ राहुल जैन, मुकेश मोदी, नवीन निश्चल, अरूण लाटरी, संध्या जैन, स्नेहलता, ज्योति जैन, दीक्षा जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.बाहुवली कॉलोनी में महामस्तकाभिषेक हेतु सौधर्म इंद्र संजय कुमार, सहज कुमार जैन, ईशांन इंद्र, ऋषभ कुमार, अरिहंत कुमार, सिद्धांत कुमार, सानत इंद्र अनिल लंबरदार, अर्चित अपूर्व, महेंद्र इंद्र प्रदीप कुमार, प्रीति प्रतीक कुमार बनें. शांतिधारा का सौभाग्य मनोज कुमार, मयंक कुमार और ऋषभ कुमार बांदरी परिवार को प्राप्त हुआ.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive