Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी गठित, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन ने की घोषणा ▪️संभागीय अध्यक्ष सागर बनें अनुराग जैन, संजय महामंत्री

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी गठित, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन ने की घोषणा 

▪️संभागीय अध्यक्ष सागर बनें अनुराग जैन, संजय महामंत्री



सागर 16 मार्च,2023 . अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन और महामंत्री अनिल जैन की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया है. साथ ही सागर और जबलपुर संभाग के अध्यक्षों के साथ सागर जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की है. 


  श्री जैन द्वारा गठित कार्यकारिणी में प्रदेश कोषाध्यक्ष अजित जैन नीटू, सहकोषाध्यक्ष कमल जैन चैनपुरा, प्रदेश महामंत्री कमलेश जैन धन्नू देवरी को बनाया गया है. सागर संभागीय अध्यक्ष अनुराग जैन सैंकी,  महामंत्री संजय जैन गुरूकृपा, अंकित जैन हिन्नौद, कोषाध्यक्ष आशीष जैन मोनू, संभागीय प्रवक्ता मुकेश जैन गौरझामर और सागर जिलाध्यक्ष संदीप जैन बहेरिया,महामंत्री ऋषि सिंघई को बनाय गया है. वहीं जबलपुर संभागीय अध्यक्ष कमल जैन सहपुरा और महामंत्री अमित जैन बनाए गए. प्रदेश प्रवक्ता विनीत जैन ताले वाले, प्रदीप चंचल, दिनेश शिल्पी बनाए गए.


 मप्र सलाहकार समिति में अशोक जैन काकाजी, धर्मेंद्र सेठ खुरई, सुरेश जैन भोपाल, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, कपिल मलैया, आनंद जैन जबलपुर, अशोक जैन भोपाल, अनिल नैनधरा, देवेंद्र जैना, हेमचंद बजाज खुरई, देवेंद्र जैन, प्रदेश मंत्री अनिल सोधिया, राजू जैन, प्रसन्न जैन, अशोक जैन, चक्रेश सिंघई, सुरेंद्र जैन, नीरज जैन, राजकुमार बजाज देवरी, प्रदीप जैन, आशीष जैन, पुष्पेंद्र मलैया इंदौर, आरके जैन, मुन्नालाल जैन इंदौर, समीर जैन, प्रदेश सहमंत्री में संतोष जैन, कपिल जैन, सुरेंद्र जैन, रमेश सिंघई, वीरेंद्र बजाज दमोह


▪️

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप रांधेलिया, पंडित राजकुमार शास्त्री, कपिल फौजदार होंशगाबाद, दिनेश सिंघई इंदौर, मनोज सेठ जबलपुर, सुमन जैन जबलपुर, राकेश जैन चांदपुर, अशरफीलाल जैन, डॉ अशोक जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ अभिषेक जैन, दीपेश जैन, प्रफुल्ल चौधरी, देवेंद्र फुसकेले, अपूर्व सिंघई के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक जैन सिलवानी, आदेश जैन पथरिया दमोह, लोकेश जैन बहादुरपुर अशोकनगर को बनाया गया है.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नैसर्गिक सम्पूर्णता की वाहक रही हैं महिलाएँ- प्रो. नीलिमा गुप्ता▪️ प्रथम महिला छात्र संसद : मेयर संगीता तिवारी ,पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, आनद अहिरवार ने किया संवाद

नैसर्गिक सम्पूर्णता की वाहक रही हैं महिलाएँ- प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️ प्रथम महिला छात्र संसद :  मेयर संगीता तिवारी ,पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, आनद अहिरवार ने किया संवाद 


सागर,16 मार्च ,2023 :डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में चल रही प्रथम महिला छात्र संसद  के तीसरे एवं अंतिम दिन सदन में प्रश्न उत्तर काल के उपरांत तीन दिवसीय महिला छात्र संसद के समापन समारोह का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय महिला छात्र संसद के समापन समारोह में पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार एवं नगर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति थे. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की. समापन समोरह की शुरुआत सरस्वती माँ पर माल्यार्पण से शुरू हुई।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समस्त आयोजकों को अपने उद्बोधन मे बधाई दी। उन्होंने कहा कि एआईयू के तत्वाधान में इस सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उम्मीद से अधिक इसमे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रतिभागिता आई। सभी प्रतिभागी इस आयोजन की यादें अपने साथ लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आज इतिहास बन चुका है। पहली बार देश में महिला संसद का आयोजन हुआ है जिसमे हमारे विश्वविद्यालय को इसका आयोजक बनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि महिलाएँ हमेशा से सम्पूर्णता में रही हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

लोकतांत्रिक समाज के निर्माण के लिए संसदीय प्रक्रिया जानना आवश्यक है- डॉ. आनन्द अहिरवार

समाज के समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी हमारे देश का भविष्य हैं. आप छात्र जीवन में ऐसी गतिविधियों से लोकतंत्र के प्रति जागरुक हो रहे हैं और ऐसे ही समाज मे जागरुकता बढेगी.  शिक्षा एक आन्दोलन है और यह सभी को निर्भीक बनाते हुए सजग एवं न्यायप्रिय बनाती है. हम सभी इसके द्वारा अच्छे नागरिक बनते हैं. नीतियों के निर्माण मे गलत फैसले से समाज मे विसंगति आ सकती है. समाज के अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए इस प्रक्रिया को समझना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें आत्मचिंतन के लिए प्रेरित करते हैं।  

छात्र संसद की सीख से आपके जीवन में भी आयेगा लोकतंत्र - लक्ष्मी नारायण यादव

पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की इस आयोजन से भविष्य के सांसदों के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हुई है. भारत में जनपदों के काल से लोकतंत्र जीवित है. आजादी के समय से ही भारतीय संसद मे महिलाओं की प्रतिभागिता रही हैं. उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा कि महिलाओं में सहनशीलता अधिक होती है जो की लोकतंत्र के लिए आवश्यक है. महिलाओं मे चिंतन एवं तार्किक शक्ति अधिक होती है. 


उन्होंने विश्वविद्यालय को इस आयोजन के लिए बधाई दी. ऐसे कार्यक्रम छात्राओं मे वाद प्रतिवाद के कौशल को बढ़ावा देते हैं जोकि संसदीय प्रणालियों का अहम हिस्सा है.                                                                                                                                                बेटियों की इस संसद से संवरेगा देश का भविष्य- संगीता तिवारी                                                                     शहर की महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि इस आयोजन मे सम्मलित होकर उन्हें बहुत अधिक हर्ष का अनुभव हो रहा है. यह एक रचनात्मकता उपक्रम है जो महिला नेतृत्व को तैयार करता है. यह वैश्विक स्तर पर महिला सशक्तिकरण का उदहारण है. ऐसे कार्यक्रमों से छात्राये’ शिक्षा के दौरान ही दृष्टिकोण, विचारों की महत्वपूर्णता और प्रभावी संचार सीखती है. इस आयोजन से सामाजिक सरोकार में और लोकतांत्रिक प्रणाली में एक सकारात्मक प्रभाव का निर्माण हुआ है. 


अंतिम दिन रहा महिला छात्र संसद में लोकतांत्रिक वैचारिकता पर जोर
  
समापन समारोह के पूर्व प्रश्न उत्तर काल  मे रक्षा मंत्रालय से विपक्ष ने रक्षा पर खर्च किए जाने वाले घटते बजट, इसमे हो रहे अनुसंधान, विदेशी निर्मित शस्त्रों के आयात, जैविकीय शस्त्रों की तत्कालीन स्थिति आदि से संबंधित प्रश्न पूछे इस पर रक्षा मंत्री ने मेक इन इंडिया जैसी नीति, कोविड काल के चलते आर्थिक परिस्थिति एवं भारत का विस्तारवादी देश न होना जैसी दलीले पेश करते हुए सदन में पूछे गए सवालों के उत्तर दिये।



 जैवकीय शस्त्रों से संबंधित प्रश्न पर सत्ता दल ने संयुक्त राष्ट्र की संधि का हवाला दिया और कहा कि  इस के अंतर्गत भारत अपनी प्रतिज्ञा पर अटल है और वह कोई जैविकीय हथियार का निर्माण नहीं कर रहा है. भारत जल, थल और वायू तीनों रूप मे सक्षम है.  
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सवाल पूछते हुए विपक्ष ने मानव तस्करी को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर प्रश्न उठाया साथ ही वैवाहिक बलात्कार की वैधानिकता  पर सवाल खड़े करते हुए बलात्कार के  आरोपी की उम्र और अपराध पर बनाये जाने वाले कानूनो पर प्रश्न उठाया. जिसपर सत्ताधारी दल ने पक्ष रखते हुए भारतीय संविधान का हवाला देते हुए समानता के अधिकार की बात की और कहा कि वैवाहिक संबंध में जितना अधिकार महिला का होता है उतना पुरुष का भी होता है. हम एक पक्षीय कानून नहीं ला सकते. इसके अतिरिक्त सरकार ने महिलाओं की उन्नती एवं अधिकारों के प्रति बहुत कार्य किए हैं.  ग्रामीण विकास मंत्री के लिए विपक्ष ने दीनदयाल अंत्योदय योजना में  स्वसहयता समूह कि भूमिका पर सवाल उठाया जिसका उत्तर देते हुए सत्ता दल ने कहा की  सरकार सम्पूर्ण देश का विकास चाहती है और वो प्रत्येक नागरिक की भागीदारी इस विकास में चाहती है. देश आगे बढ़ेगा और प्रत्येक नागरिक के अथक प्रयास से बढ़ेगा। सदन में इसके अलावा खेल मंत्रालय एवं मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय से भी विपक्ष ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं खेलो की प्रशासनिक नियुक्ति पर प्रश्न चिन्ह लगाए। दोनों दलों के प्रतिभागियों ने प्रश्न काल की सभा में वास्तविक संसद के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। 

समापन समोरह में प्रतिभागियों एवं टीम मैनेजर की प्रतिक्रियाओं को सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ राकेश सोनी ने आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि संसद में विभिन्न मंत्रियों की भूमिका निभायी जिसमें प्रश्न उत्तर काल चला और वास्तविक संसद से ज्यादा प्रथम महिला छात्र संसद के सत्र चले. आयोजन में एक शाम सांसस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. उन्होने अपनी बात समाप्त करते हुए आश्वासन दिया  कि इस महिला छात्र संसद का विस्तृत प्रतिवेदन राष्ट्रपति भवन एवं सभी मंत्रालयों तक पहुँचाया जाएगा.  


समापन समारोह के अंत में विजताओं को पुररस्कार वितरित किए गए जिसमे प्रथम स्थान देवी अहिल्या विवि इंदौर ने अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर चंडीगढ़ विवि मुहाली, एवं जीवजी विवि ग्वालियर रहे। तीसरा स्थान डॉ हरीसिंह गौर विवि सागर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर एवं बनस्थली विद्यापीठ राजस्थान ने अर्जित किया। सांत्वना पुरुस्कार संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी, इन्टीग्राल यूनिवर्सिटी लखनऊ, एडम्स यूनिवर्सिटी बारासत एवं एकेएस यूनिवर्सिटी सतना को दिया गया। इसके अतिरिक्त समस्त टीम मैनेजर को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन डॉ शालिनी द्वारा किया गया एवं आभार ज्ञापन डॉ राकेश सोनी द्वारा दिया गया।
Share:

केसरिया रॉयल राजपूताना ने फागुन उत्सव मनाया

केसरिया रॉयल राजपूताना ने फागुन उत्सव मनाया


सागर। महलों की शान होती है बाईसाॅ,
तलवार की तेज धार होती है बाईसा…
मानो या ना मानो राजपूताने की,
असली किरदार होती है बाईसा ( केसरिया रॉयल राजपूताना ) केसरिया रॉयल राजपूत द्वारा फागुन उत्सव मनाया गया । बुंदेली अन्दाज़ में फाग हुआ। राधा कृष्ण द्वारा फूलों की होली ऐवम ब्रज की होली खेली गई । सभी क्षत्राणियों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर फागुन उत्सव मनाया सबसे पहले कृष्ण जी को गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली। गुलाल लगाकर एक दूसरे को फागुन की बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन अंशु सिंह , रितु बघेल द्वारा किया गया ऐवम संचालन प्रीति सिंह द्वारा किया गया , कार्यक्रम में संगीता सिंह , अर्चना सिंह , निरुपमा गौर , पारुल चौहान , ज्योति चौहान , नेहा सोलंकी , रितु राजपूत , श्रद्धा हर्षवर्धन ठाकुर , अंशिता ठाकुर ,  प्रतिभा बघेल , सुमन राजपूत , रचना सिंह अनीता राजपूत  राजबाला ठाकुर , सारिका सिंह इत्यादि सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.                                    

Share:

योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें पार्षद मेयर श्रीमती संगीता तिवारी

योजनाओं का लाभ दिलाने का  कार्य करें पार्षद मेयर श्रीमती संगीता तिवारी



सागर 16 मार्च 2023  
       शासन की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने का कारण समस्त नवनिर्वाचित नगरीय निकायों के पार्षद करें।
       उक्त विचार नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नवनिर्वाचित पार्षदों की प्रशिक्षण के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री सचिन मशीह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
 महापौर श्रीमती तिवारी ने कहा कि समस्त पार्षद गण अपने-अपने नगरीय निकायों में मध्यप्रदेश शासन की नगरी प्रशासन विभाग एवं अन्य समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शासन के नागरिक प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा लगातार नगरीय निकायों को समस्त योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।


       जिला स्तरीय नवनिर्वाचित पार्षदो का एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले क़ी 16 नगर पालिका/नगर परिषद के पार्षदों नें हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यशाला में भोपाल स्थित सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंधक संस्थान मध्यप्रदेश, से आये हुये प्रशिक्षक द्वारा पार्षदों को प्रशिक्षित किया गया।

                                 
Share:

महिला बाल विकास केपरियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता हडताल पर, बना संयुक्त मोर्चा : विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी- कर्मचारी करेंगे काम

महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता हडताल पर,बना संयुक्त मोर्चा

▪️ विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी- कर्मचारी करेंगे काम 

सागर 16 मार्च 2023 .महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवे़क्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं द्वारा 15 मार्च से हडताल अनिश्चित कालीन अवकाश के दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी परियोजना की समस्त योजनाओं का दैनिक चालू कार्य संपादित करेंगे। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने दी है।


श्री त्रिपाठी ने बताया कि परियोजना कार्यालय में पदस्थ पोषण मिशन अंतर्गत नियुक्त विकासखण्ड समन्वयक परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों से लॉगईन आई.डी पासवर्ड प्राप्त कर समस्त एमआईएस सीएम हेल्पलाईन एवं समस्त योजनाओ के कम्प्यूटर डाटा रिपोटिंग का कार्य संपादित करने के निर्देश दिये गये है। विकासखण्ड समन्वयक का पद रिक्त होने की स्थिति में यह कार्य लाड़ली लक्ष्मी डाटा ऑपरेटर, सहायक ग्रेड संपादित करेंगे। ऐसे ऑगनबाडी केन्द्र जहाँ की कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता हडताल, अवकाश पर हो ऐसे आँगनवाडी केन्द्रों की चाबी संबंधित ऑगनबाडी केन्द्र पर स्थित अध्यक्ष सहयोगिनी मातृ समिति, शौर्य दल, लाड़ली क्लब की किशोरी बालिका को पंचनामा उपलब्ध कराया जाकर ऑगनबाडी केन्द्र का संचालन कराये जाने के निर्देश दिए गए है। 


साथ ही प्रत्येक दिवस पूरक पोषण आहार वितरण का पंचनामा प्रत्येक केन्द्र पर तैयार कराया जाकर इनके माध्यम से ही समीक्षा की जावे। हडताल, अवकाश अवधि में प्रत्येक स्व सहायता समूह की प्रत्येक दिवस की पावती ऑगनबाडी केन्द्र से पंचनामा सहित प्राप्त करें। उसे प्रत्येक दिवस के पंचनामा के साथ सत्यापित कराया जाकर प्राप्त किये जाने हेतु संबंधित प्रदायकर्ता स्व सहायता समूहों को सूचना पत्र जारी करने की कार्यवाही की जावे । साथही यह सुनिश्चित किया जाये कि पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार अनिवार्यतः नाश्ता, गर्म पका भोजन एवं टी. एच. आर (टेक होम राशन) प्राप्त हो सके। प्रत्येक दिवस के पूरक पोषण आहार वितरण, लाभान्वितों की मानिटरिंग कर्यालय प्रभारियो द्वारा की जाना सुनिश्चित किया जाए।

प्रदेश के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक लॉगइन आईडी समर्पित कर सभी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हुए


आज हड़ताल पर गए महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिडिया के सामने विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर आगनवाड़ी संघ की लीला शर्मा, विजय जैन ,पप्पू तिवारी सहित अनेक लोगो ने विचार रखे। 
 इस मौके पर बताया कि महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रदेश के सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक दिनांक 15 मार्च 2023 से अपनी लंबित मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर है इसी कड़ी में विरोध स्वरूप सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक गण ने शासन स्तर से उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, सीएम हेल्पलाइन, पोषण ट्रैकर, विभागीय एमआईएस एवं लोक सेवा केंद्र से संबंधित जो लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड दिए हैं उन्हें सामूहिक अवकाश के चलते समर्पित करने का निर्णय लिया है। इससे इन विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बुरी तरह प्रभावित होंगे। 


संयुक्त मोर्चा संघ ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करता है तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी। संयुक्त मोर्चा संघ ने एक और निर्णय लेते हुए दिनांक 15 मार्च 2023 को शाम 5:30 बजे तक विभिन्न स्तरों पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होने का निर्णय लिया है।  विकासखंड/जिला/संभाग एवं राज्य स्तर पर विभागीय कार्यकलापों के क्रियान्वयन  के लिए जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं उनसे सभी सदस्यों ने लेफ्ट होने का फैसला किया।



ज्ञातव्य हो कि पिछले 30 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षक निरंतर संघर्षरत हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के प्रदेश व्यापी संघ के आह्वान पर संयुक्त मोर्चा संघ ने उनकी मांगों को समर्थन देने का निर्णय लिया है जिसमें प्रमुख रुप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को नियमित होने तक न्यूनतम वेतनमान ₹18000 प्रतिमाह की मांग, सर्विस के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का ₹330 का प्रीमियम शासन द्वारा जमा किए जाने , रिटायरमेंट उपरांत एकमुश्त राशि देने जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ₹300000, मिनी कार्यकर्ता को रुपए 150000 एवं सहायिका को ₹100000 देने की मांग शामिल है। संयुक्त मोर्चा ने यह भी आहवान किया है कि जब तक हर एक कैडर की न्यूनतम 2-2 मांगे पूर्ण नहीं होती तब तक आंदोलन अनवरत रूप से जारी रखा जाएगा।

संयुक्त मोर्चा द्वारा लंबित मांगों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा हेतु कल दिनांक 17 मार्च 2023 को सागर जिले से एक संयुक्त दल जिसमें परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ता संघ के प्रतिनिधि भोपाल पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर नवीन रणनीति तैयार करेंगे जिसका क्रियान्वयन मांगे पूर्ण होने तक अनवरत रूप से किया जावेगा। इस संबंध में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं लंबित मांगों जैसे - ग्रेड पे, वेतन विसंगति, टाइम स्केल, पदोन्नति, संविदा पर्यवेक्षक का नियमितीकरण, विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी के पद को परियोजना अधिकारी पर समायोजित करने, आहरण एवं संवितरण अधिकार वापस करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की सभी लंबित मांगें पूर्ण करने की मांग की गई।

Share:

MP: एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, प्रमोद वर्मा बने सागर IG

MP: एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले,  प्रमोद वर्मा बने सागर IG 


भोपाल,16 मार्च 2023. राज्य शासन के गृह विभाग ने एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है।  सागर, चंबल और होशंगाबाद झोन्न के आईजी बदले गए हे । सागर झोंन के आईजी अनुराग का भोपाल तबादला हुआ है। वही प्रमोद वर्मा सागर के नए आईजी होंगे। 








▪️

▪️




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Jabalpur Fraud Case: व्यापारी से 14 लाख रुपए की ठगी, खुदाई में मिले ताबीज सोना के बताकर की धोखाधड़ी▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

Jabalpur Fraud Case: व्यापारी से  14 लाख रुपए की ठगी, खुदाई में मिले  ताबीज सोना के बताकर की धोखाधड़ी



Teenbatti News 
JABALPUR FRAUD CASE 
मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक लोहा व्यापारी को दो युवक और एक महिलाओं ने अपनी बातों में इस कदर फसाया की उसने 14 लाख रुपए एक ही झटके में झटक लिए। मामला गोहलपुर थाना के रद्दी चौकी का है जहां पर एक महिला सहित तीन लोगों ने सोने के ताबीज  और चांदी के सिक्के बताकर व्यापारी से 14 लाख रुपए ठग कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगो की तलाश शुरू कर दी है। 



जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुराने मकान में खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्कों की कहानी सुना कर जालसाजों ने बुजुर्ग को नकली सिक्के और ताबीज थमा कर उनसे लाखों रुपए ठग लिए. मामले की शिकायत हनुमान ताल थाने में दर्ज कराई गई है. शहरके चांदनी चौक इलाके के रहने वाले 57 साल के मोहम्मद हारुन बुधवार को हनुमान ताल थाने पहुंचे और उन्होंने मोहन और रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप है कि मोहन और रमेश ने उनके साथ 14 लाख रुपयों की ठगी की है.


ठगो  ने बताया  खुदाई में  निकले चांदी के सिक्के और ताबीज 

 मोहम्मद हारुन बहुरा बाग इलाके में टीन की चादरों की दुकान चलाते हैं. 30 जनवरी को मोहम्मद हारून की दुकान पर एक शख्स आया. उसने चांदी का एक सिक्का निकाला और मोहम्मद हारुन से पूछा कि वह इस सिक्के को बेचना चाहता है. इस पर मोहम्मद हारून ने इस आदमी को बैंक जाने की सलाह दी और वह शख्स वहां से चला गया. दूसरे दिन वही आदमी अपने एक दूसरे दोस्त के साथ दोबारा मोहम्मद हारून की दुकान पर पहुंचा और उसने कहा कि साहब आपके कहे अनुसार मैं कल बैंक गया था ।


लेकिन उन्होंने हमसे सिक्का नहीं खरीदा जबकि हम लोग इंदौर में जेसीबी चलाते हैं और पुराने मकान को ढहाने के दौरान हमें कुछ चांदी और सोने के ताबीज  मिले हैं लेकिन हम पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है. लोगों को लगता है कि हम यह माल चोरी करके लाए हैं. मोहम्मद हारून ने इनकी बात तो सुन ली लेकिन माल खरीदने से मना कर दिया.


 2 दिन बाद यह दोनों आदमी एक महिला के साथ एक बार फिर मोहम्मद हारुन की दुकान पर पहुंचे और इन लोगों ने एक चांदी का सिक्का और एक सोने का ताबीज मोहम्मद हारून को दिया और इन लोगों ने एक बार फिर अपनी गरीबी का रोना मोहम्मद हारून को सुनाया. इन लोगों का कहना था कि इस माल को बेचकर वे अपना धंधा शुरू करना चाहते हैं. आप जहां चाहे इस माल को चेक करवा सकते हैं और वह सिक्का और सोने का ताबीज मोहम्मद हारून की दुकान पर छोड़ कर चले गए.


मांगे 20 लाख पर सोडा हुआ 14 लाख में 

अब तक मोहम्मद हारुन इन बदमाशों के बिछाए हुए जाल में आधे तरीके से फंस गए थे. मोहम्मद हारून ने सिक्के और सोने की टुकड़े की जांच एक जानकार से करवाई तो पता चला कि सोना और चांदी असली है. अब तक मोहम्मद हारुन का भरोसा पक्का हो गया और उन्हें रमेश और मोहन की कहानी भी सही नजर आने लगी. इसके बाद मोहम्मद हारून के पास एक फोन आया कि हमारे पास ऐसा लगभग 1 किलो सोना है. 60 लाख का यह माल मात्र 20 लाख रुपयों में मोहम्मद हारुन को दे देंगे. सौदे पर बातचीत शुरू हुई और 14 लाख रुपए सौदा तय हुआ.गुपचुप हुआ सौदा: बातचीत के दौरान जालसाज ने मोहम्मद हारुन से कहा कि वह इस सौदे के बारे में किसी को जानकारी ना दें वरना हम गरीबों का नुकसान हो जाएगा. लिहाजा मोहम्मद हारुन ने गुपचुप तरीके से इन बदमाशों से थैली ले ली और इन्हें पैसा दे दिया. 


पैसा मिलने के बाद से रमेश और मोहन गायब हैं और मोहम्मद हारुन नकली सिक्के लिए घूम रहे हैं. मोहम्मद हारून ने अपनी पूरी कहानी हनुमान ताल थाना पुलिस को सुनाई है. विडंबना यह है कि ना तो रमेश और मोहन के नाम सही हैं ना इन लोगों का कोई पता किसी को पता है और ना ही इनका मोबाइल नंबर चालू है. लालच में आकर मोहम्मद हारुन अपनी मेहनत के 14 लाख रुपए गवां चुके हैं. पुलिस ने धारा 420 और 34 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है.


Share:

Bheed trailer : अनुभव सिन्हा की फिल्म "भीड़ " 24 मार्च को होगी रिलीज▪️कानून का पालन करने वाले आशुतोष राणा , 'भीड़' में एक दर्दनाक सच सामने लाते आएंगे नजर▪️ कोरोना काल में लाक डाउन की भयावहता और आम आदमी के दर्द की तस्वीर

Bheed trailer : 
अनुभव सिन्हा की फिल्म "भीड़ "  24 मार्च को होगी रिलीज

▪️कानून का पालन करने वाले आशुतोष राणा , 'भीड़' में एक दर्दनाक सच सामने लाते आएंगे नजर

▪️ कोरोना काल में लाक डाउन की भयावहता और आम आदमी के दर्द की तस्वीर 

तीनबत्ती न्यूज: 
Bheed trailer:  ट्रेलर रिलीज होने के बाद अनुभव सिन्हा द्वारा भिड सोशल मीडिया पर बातचीत, बहस और बहुत कुछ बना रहा है. पंकज कपूर के ज़बरदस्त किरदार प्रोमो के रिलीज़ होने के बाद, ग्रामीण भारत में एक पुलिस वाले के रूप में आशुतोष राणा यहाँ हैं. प्रोमो दर्शकों को उस दिन में वापस ले जाता है जब अराजकता ने सभी के लिए चीजों को बर्बाद कर दिया था.



फिल्म उद्योग में निर्देशक अनुभव सिन्हा की पहचान अलग सिनेमा बनाने वालों में है। मुल्क, आर्टिकल 15 और अनेक जैसी फिल्में बना चुके अनुभव अब 'भीड़' लेकर आए हैं। भीड़ में लॉकडाउन जैसे भयावह दौर से गुजर चुके देशवासियों के दर्द और ताकतवर लोगों के खिलाफ कमजोर वर्ग की लड़ाई को दर्शाया गया है। यानी यह फिल्म भारत में 2020 में लगाए गए लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

ट्रेलर की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी की उस घोषणा से होती है जिसके बाद इंसान अपने ही घरों में कैद हो जाता है। लॉकडाउन के तमाम भयावह तस्वीरों के पार्श्व में नरेंद्र मोदी की आवाज में घोषणा होती है- आज रात 12 बजे से पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। इसी के आगे एक हिस्से में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव का एक संवाद आता है- 'न्याय हमेशा ताकतवर लोगों के हाथ में होता है शर्मा जी, अगर कमजोर के हाथ में न्याय दे दिया जाए न तो वो न्याय अलग होगा।' वहीं एक दृश्य में लॉकडाउन को कवर कर रही एक महिला पत्रकार इसे, भारत-पाकिस्तान के विभाजन की तरह दर्ज कर रही होती है। 


            देखे ट्रेलर... भीड़ ...का




इस ट्रेलर में लॉकडाउन के दौरान की वे तमाम तस्वीरें मौजूद हैं जिसे देश के लोगों ने देखा सुना महसूस किया। लाखों राहगीरों के कार्यस्थल से घरों को पलायन, राज्यों की सीमाओं में प्रवेश, सड़कों पर पीटा जाना, उनपर रसायनों का छिड़काव किया जाना, सभी तस्वीरें उम्दा तरीके से दर्ज की गई हैं। 

फिल्म में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा और आशुतोष राणा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। ‘‘भीड़’’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के बारे में अनुभव सिन्हा ने कहा कि यह हमारे समय की जटिलताओं और विरोधाभासों को दिखाएगी। ‘‘आर्टिकल 15’’, ‘‘थप्पड़’’ जैसी फिल्में बना चुके सिन्हा ने एक बयान में कहा था- ‘‘‘भीड़’ एक ऐसी कहानी है जो उस सामाजिक विषमता पर प्रकाश डालती है जिसका देश ने सबसे कठिन समय में सामना किया। मेरे लिए इस कहानी को जीवंत करना और दर्शकों के साथ साझा करना जरूरी था।’’


फिल्म में एक पुलिस अधिकारी आशुतोष राणा वह है जो कानून के साथ खड़ा है और यह सुनिश्चित करता है कि कोई नियम नहीं तोड़ा जाए और चीजों का व्यवस्थित रूप से पालन किया जाए. हालाँकि, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हम पुलिसकर्मी को अपने व्यक्तिगत मोर्चे पर लड़ाई लड़ते हुए देखते हैं जहाँ वह इस बात से अनजान होता है कि आगे क्या होगा.

बता दें कि फिल्म भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी-सीरीज और सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। कुमार ने कहा कि वह ‘‘भीड़’’ में सिन्हा के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। निर्माता ने कहा था कि ‘‘यह ऐसी फिल्म है, जो हाल के वर्षों में हमारे देश के कुछ कठिन समय का झरोखा प्रस्तुत करेगी और एक निर्देशक के रूप में अनुभव की दृष्टि किसी से कम नहीं है।’

बनारस मीडिया वर्क्स के तहत निर्मित, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा जैसे उल्लेखनीय कलाकार हैं। फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं। यह फिल्म 24 मार्च 2023 को  सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

इंतजार है दर्शको के लिए

भीड़ फिल्म चर्चाओं में है। इसकी वजह कोरोना काल की झकजोर देने वाली लाक डाउन की जिंदगी। जिससे हरेक  तबका  जूझा। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और एबीपी न्यूज के रिपोर्टर  ब्रजेश राजपूत ने एक ट्वीट मे लिखा कि  बेसब्री से इंतज़ार है #Bheed का #lockdown की हक़ीक़त, आपका अभिनय और @anubhavsinha का निर्देशन देखने के लिये। हम सभी को इंतजार है 24 मार्च का। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive