Jabalpur Fraud Case: व्यापारी से 14 लाख रुपए की ठगी, खुदाई में मिले ताबीज सोना के बताकर की धोखाधड़ी▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

Jabalpur Fraud Case: व्यापारी से  14 लाख रुपए की ठगी, खुदाई में मिले  ताबीज सोना के बताकर की धोखाधड़ी



Teenbatti News 
JABALPUR FRAUD CASE 
मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक लोहा व्यापारी को दो युवक और एक महिलाओं ने अपनी बातों में इस कदर फसाया की उसने 14 लाख रुपए एक ही झटके में झटक लिए। मामला गोहलपुर थाना के रद्दी चौकी का है जहां पर एक महिला सहित तीन लोगों ने सोने के ताबीज  और चांदी के सिक्के बताकर व्यापारी से 14 लाख रुपए ठग कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगो की तलाश शुरू कर दी है। 



जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुराने मकान में खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्कों की कहानी सुना कर जालसाजों ने बुजुर्ग को नकली सिक्के और ताबीज थमा कर उनसे लाखों रुपए ठग लिए. मामले की शिकायत हनुमान ताल थाने में दर्ज कराई गई है. शहरके चांदनी चौक इलाके के रहने वाले 57 साल के मोहम्मद हारुन बुधवार को हनुमान ताल थाने पहुंचे और उन्होंने मोहन और रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप है कि मोहन और रमेश ने उनके साथ 14 लाख रुपयों की ठगी की है.


ठगो  ने बताया  खुदाई में  निकले चांदी के सिक्के और ताबीज 

 मोहम्मद हारुन बहुरा बाग इलाके में टीन की चादरों की दुकान चलाते हैं. 30 जनवरी को मोहम्मद हारून की दुकान पर एक शख्स आया. उसने चांदी का एक सिक्का निकाला और मोहम्मद हारुन से पूछा कि वह इस सिक्के को बेचना चाहता है. इस पर मोहम्मद हारून ने इस आदमी को बैंक जाने की सलाह दी और वह शख्स वहां से चला गया. दूसरे दिन वही आदमी अपने एक दूसरे दोस्त के साथ दोबारा मोहम्मद हारून की दुकान पर पहुंचा और उसने कहा कि साहब आपके कहे अनुसार मैं कल बैंक गया था ।


लेकिन उन्होंने हमसे सिक्का नहीं खरीदा जबकि हम लोग इंदौर में जेसीबी चलाते हैं और पुराने मकान को ढहाने के दौरान हमें कुछ चांदी और सोने के ताबीज  मिले हैं लेकिन हम पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है. लोगों को लगता है कि हम यह माल चोरी करके लाए हैं. मोहम्मद हारून ने इनकी बात तो सुन ली लेकिन माल खरीदने से मना कर दिया.


 2 दिन बाद यह दोनों आदमी एक महिला के साथ एक बार फिर मोहम्मद हारुन की दुकान पर पहुंचे और इन लोगों ने एक चांदी का सिक्का और एक सोने का ताबीज मोहम्मद हारून को दिया और इन लोगों ने एक बार फिर अपनी गरीबी का रोना मोहम्मद हारून को सुनाया. इन लोगों का कहना था कि इस माल को बेचकर वे अपना धंधा शुरू करना चाहते हैं. आप जहां चाहे इस माल को चेक करवा सकते हैं और वह सिक्का और सोने का ताबीज मोहम्मद हारून की दुकान पर छोड़ कर चले गए.


मांगे 20 लाख पर सोडा हुआ 14 लाख में 

अब तक मोहम्मद हारुन इन बदमाशों के बिछाए हुए जाल में आधे तरीके से फंस गए थे. मोहम्मद हारून ने सिक्के और सोने की टुकड़े की जांच एक जानकार से करवाई तो पता चला कि सोना और चांदी असली है. अब तक मोहम्मद हारुन का भरोसा पक्का हो गया और उन्हें रमेश और मोहन की कहानी भी सही नजर आने लगी. इसके बाद मोहम्मद हारून के पास एक फोन आया कि हमारे पास ऐसा लगभग 1 किलो सोना है. 60 लाख का यह माल मात्र 20 लाख रुपयों में मोहम्मद हारुन को दे देंगे. सौदे पर बातचीत शुरू हुई और 14 लाख रुपए सौदा तय हुआ.गुपचुप हुआ सौदा: बातचीत के दौरान जालसाज ने मोहम्मद हारुन से कहा कि वह इस सौदे के बारे में किसी को जानकारी ना दें वरना हम गरीबों का नुकसान हो जाएगा. लिहाजा मोहम्मद हारुन ने गुपचुप तरीके से इन बदमाशों से थैली ले ली और इन्हें पैसा दे दिया. 


पैसा मिलने के बाद से रमेश और मोहन गायब हैं और मोहम्मद हारुन नकली सिक्के लिए घूम रहे हैं. मोहम्मद हारून ने अपनी पूरी कहानी हनुमान ताल थाना पुलिस को सुनाई है. विडंबना यह है कि ना तो रमेश और मोहन के नाम सही हैं ना इन लोगों का कोई पता किसी को पता है और ना ही इनका मोबाइल नंबर चालू है. लालच में आकर मोहम्मद हारुन अपनी मेहनत के 14 लाख रुपए गवां चुके हैं. पुलिस ने धारा 420 और 34 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है.


Share:

Bheed trailer : अनुभव सिन्हा की फिल्म "भीड़ " 24 मार्च को होगी रिलीज▪️कानून का पालन करने वाले आशुतोष राणा , 'भीड़' में एक दर्दनाक सच सामने लाते आएंगे नजर▪️ कोरोना काल में लाक डाउन की भयावहता और आम आदमी के दर्द की तस्वीर

Bheed trailer : 
अनुभव सिन्हा की फिल्म "भीड़ "  24 मार्च को होगी रिलीज

▪️कानून का पालन करने वाले आशुतोष राणा , 'भीड़' में एक दर्दनाक सच सामने लाते आएंगे नजर

▪️ कोरोना काल में लाक डाउन की भयावहता और आम आदमी के दर्द की तस्वीर 

तीनबत्ती न्यूज: 
Bheed trailer:  ट्रेलर रिलीज होने के बाद अनुभव सिन्हा द्वारा भिड सोशल मीडिया पर बातचीत, बहस और बहुत कुछ बना रहा है. पंकज कपूर के ज़बरदस्त किरदार प्रोमो के रिलीज़ होने के बाद, ग्रामीण भारत में एक पुलिस वाले के रूप में आशुतोष राणा यहाँ हैं. प्रोमो दर्शकों को उस दिन में वापस ले जाता है जब अराजकता ने सभी के लिए चीजों को बर्बाद कर दिया था.



फिल्म उद्योग में निर्देशक अनुभव सिन्हा की पहचान अलग सिनेमा बनाने वालों में है। मुल्क, आर्टिकल 15 और अनेक जैसी फिल्में बना चुके अनुभव अब 'भीड़' लेकर आए हैं। भीड़ में लॉकडाउन जैसे भयावह दौर से गुजर चुके देशवासियों के दर्द और ताकतवर लोगों के खिलाफ कमजोर वर्ग की लड़ाई को दर्शाया गया है। यानी यह फिल्म भारत में 2020 में लगाए गए लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

ट्रेलर की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी की उस घोषणा से होती है जिसके बाद इंसान अपने ही घरों में कैद हो जाता है। लॉकडाउन के तमाम भयावह तस्वीरों के पार्श्व में नरेंद्र मोदी की आवाज में घोषणा होती है- आज रात 12 बजे से पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। इसी के आगे एक हिस्से में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव का एक संवाद आता है- 'न्याय हमेशा ताकतवर लोगों के हाथ में होता है शर्मा जी, अगर कमजोर के हाथ में न्याय दे दिया जाए न तो वो न्याय अलग होगा।' वहीं एक दृश्य में लॉकडाउन को कवर कर रही एक महिला पत्रकार इसे, भारत-पाकिस्तान के विभाजन की तरह दर्ज कर रही होती है। 


            देखे ट्रेलर... भीड़ ...का




इस ट्रेलर में लॉकडाउन के दौरान की वे तमाम तस्वीरें मौजूद हैं जिसे देश के लोगों ने देखा सुना महसूस किया। लाखों राहगीरों के कार्यस्थल से घरों को पलायन, राज्यों की सीमाओं में प्रवेश, सड़कों पर पीटा जाना, उनपर रसायनों का छिड़काव किया जाना, सभी तस्वीरें उम्दा तरीके से दर्ज की गई हैं। 

फिल्म में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा और आशुतोष राणा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। ‘‘भीड़’’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के बारे में अनुभव सिन्हा ने कहा कि यह हमारे समय की जटिलताओं और विरोधाभासों को दिखाएगी। ‘‘आर्टिकल 15’’, ‘‘थप्पड़’’ जैसी फिल्में बना चुके सिन्हा ने एक बयान में कहा था- ‘‘‘भीड़’ एक ऐसी कहानी है जो उस सामाजिक विषमता पर प्रकाश डालती है जिसका देश ने सबसे कठिन समय में सामना किया। मेरे लिए इस कहानी को जीवंत करना और दर्शकों के साथ साझा करना जरूरी था।’’


फिल्म में एक पुलिस अधिकारी आशुतोष राणा वह है जो कानून के साथ खड़ा है और यह सुनिश्चित करता है कि कोई नियम नहीं तोड़ा जाए और चीजों का व्यवस्थित रूप से पालन किया जाए. हालाँकि, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हम पुलिसकर्मी को अपने व्यक्तिगत मोर्चे पर लड़ाई लड़ते हुए देखते हैं जहाँ वह इस बात से अनजान होता है कि आगे क्या होगा.

बता दें कि फिल्म भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी-सीरीज और सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। कुमार ने कहा कि वह ‘‘भीड़’’ में सिन्हा के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। निर्माता ने कहा था कि ‘‘यह ऐसी फिल्म है, जो हाल के वर्षों में हमारे देश के कुछ कठिन समय का झरोखा प्रस्तुत करेगी और एक निर्देशक के रूप में अनुभव की दृष्टि किसी से कम नहीं है।’

बनारस मीडिया वर्क्स के तहत निर्मित, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा जैसे उल्लेखनीय कलाकार हैं। फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं। यह फिल्म 24 मार्च 2023 को  सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

इंतजार है दर्शको के लिए

भीड़ फिल्म चर्चाओं में है। इसकी वजह कोरोना काल की झकजोर देने वाली लाक डाउन की जिंदगी। जिससे हरेक  तबका  जूझा। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और एबीपी न्यूज के रिपोर्टर  ब्रजेश राजपूत ने एक ट्वीट मे लिखा कि  बेसब्री से इंतज़ार है #Bheed का #lockdown की हक़ीक़त, आपका अभिनय और @anubhavsinha का निर्देशन देखने के लिये। हम सभी को इंतजार है 24 मार्च का। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

शहर को स्पंदन देने का कार्य सरस्वती पुत्र कर रहे है- डॉ. सुशील तिवारी▪️जय जनतंत्र समाचार पत्र के हास्य व्यंग्य एवं रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण

शहर को स्पंदन देने का कार्य सरस्वती पुत्र कर रहे है- डॉ. सुशील तिवारी

▪️जय जनतंत्र समाचार पत्र के हास्य व्यंग्य एवं रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण 


सागर, 15 मार्च 2023.  प्रतिवर्ष की परम्परा अनुसार जय जनतंत्र समाचार पत्र के हास्य व्यंग्य एवं रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण समारोह योग गुरु विष्णु आर्य की अध्यक्षता में एवं डॉ. सुशील तिवारी के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्रज्वलित कर एवं स्वतंत्रता सेनानी पं. हरिवल्लभ सिलाकारी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । माँ सरस्वती का गान पूरनसिंह राजपूत ने किया । लोक गायक श्री शिवरतन यादव ने ईसुरी फाग गाई ।

 समारोह के मुख्यातिथि डॉ. सुशील तिवारी ने आयोजन की वर्षों से निरंतरता की प्रशंसा करते हुए कहा यह आत्मीय कार्यक्रम है यह सुनने का नहीं महसूस करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा सागर शहर अब गाँव कस्वे से शहर बन महानगर बनने की राह पर है इस शहर को स्पंदन देने का कार्य आप सभी सरस्वती पुत्र कर रहे है । 

समारोह के अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य ने पं. हरिवल्लभ सिलाकारी का आयुर्वेद के रस रसायन विद्या का विशेषज्ञ बताते हुए कहा कि आज चिकित्सा क्षेत्र में नाड़ी तान में कमी आई है जरूरत योग और आयुर्वेद विकास की है।


 समारोह में महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बनारसी पान के सामने की गली का नाम स्व. पं. हरिवल्लभ सिलाकारी मार्ग कराने की घोषणा की। समारोह में समाजसेवी संस्था अपनत्व सेवा के प्रमुख संतोष सोनी एवं पं. श्रीराम शर्मा उल्लेखनीय समर्पित पत्रकारिता के लिए देवदत्त दुबे, चिकित्सा साहित्य क्षेत्र में डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया एवं योग के क्षेत्र में वरिष्ठ योग गुरु विष्णु आर्य जी को शाल, श्री फल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 डॉ. आर. एन. सिलाकारी ने समारोह के आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डाला, पत्रकारिता के संस्मरण सुनाये एवं चुटीली व्यंग्यात्मक उपाधियों का वाचन किया । इस अवसर पर डॉ. जी.एस. चौबे, गजाधर सागर, ऋषभ समैया, एडव्होकेट के. के. सिलाकारी, सुखदेव प्रसाद तिवारी, एडव्होकेट कमल दुबे, राजू अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे ।


 गजलकार अशोक मिजाज ने कार्यक्रम की सराहना की, समारोह की सफलता में सुनील जैन, दिनेश भार्गव, राजीव जैन की सक्रियता विशेष सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन ठाकुर हरिसिंह ने किया एवं अंत में संपादक डॉ. आर. एन. सिलाकारी आभार व्यक्त किया । सभी से पत्रकारिता के उत्थान के लिए विशेष प्रयासों के चिंतन, सुधार की आवश्यकता बताई । इस अवसर पर दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को एवं प्रोफेसर पुष्पेन्द्र पाल, वेदप्रताप वेदिक वरिष्ठ पत्रकार को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर  अरुण मिश्रा, पत्रकार राजेश शास्त्री,  सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, शैलेंद्र ठाकुर, मुकेश जैन ढाना, महेंद्र भट्ट, राजेंद्र सिलाकारी, ओमप्रकाश पंडा सहित अनेक नागरिक गण मोजूद रहे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

इंदौर के पितृ पर्वत की तरह सागर में भी बनेगा स्थान▪️ जगह चिन्हित करने के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर को दिए निर्देश, महापौर प्रतिनिधि ने की मुलाकात

 इंदौर के पितृ पर्वत की तरह सागर में भी बनेगा स्थान

▪️ जगह चिन्हित करने के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर को दिए निर्देश, महापौर प्रतिनिधि ने की मुलाकात 


सागर:  इंदौर के पितृ पर्वत की तरह सागर में ऐसा स्थान विकसित किया जाएगा, जहां लोग साल भर पौधरोपण करने के लिए जा सकेंगे। लोग अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, अपने पूर्वजों, परिजनों की स्मृति एवं विशेष तिथि पर यहां पौधरोपण कर सकेंगे। इस संबंध में मेनपानी से लेकर रजौआ, अर्जनी-आमेठ के पास खाली पड़ी पहाड़ी-बंजर जमीन मंे से किसी एक स्थान को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। यह सब पहल नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर हो रही है। उन्होंने कलेक्टर दीपक आर्य को जमीन चिन्हित करते हुए इंदौर के पितृ पर्वत की तरह जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 



मंत्री से हुई चर्चा एवं निर्देशों के संबंध में महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने समाजसेवी इंजीनियर प्रकाश चौबे के साथ कलेक्टर से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने बताया कि सागर में सार्वजनिक और वार्षिक पौधरोपण कराने की योजना है। इसके लिए प्राथमिक स्तर की तैयारियां भी की जा चुकी हैं।  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी 18 सितंबर 2022 को एक कार्यक्रम में निर्देशित कर चुके हैं कि स्मार्ट सिटी द्वारा सागर में एक ऐसा स्थान तैयार किया जाए कि जहां लोग अपने जन्मदिन/ वैवाहिकवर्षगांठ/ जयंती/पुण्यतिथि सहित विशेष मौकों पर पौधरोपण कर सकें। 


इसके बाद 26 फरवरी 2023 को नगरीय प्रशासन विभाग की संभागीय स्वच्छता पाठशाला में भी उन्होंने निर्देश दिये कि सभी निकायों में ग्रीन एरिया विकसित किये जायें। इंदौर के पितृ पर्वत की तरह स्थान बनाया जाए जिसमें लोग पौधरोपण कर सकें। माननीय मंत्री जी के निर्देशानुसार ग्रीन एरिया विकसित करने और शहरवासियों को साल भर पौधरोपण की सुविधा देने के लिए हम अपने स्तर पर तैयार हैं। इसके लिए जरूरत वृहद स्तर पर खाली जमीन की है। लिहाजा हमें ऐसी जगह अविलंब उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि वहां पानी, सुरक्षा के इंतजाम करते हुए शहरवासियों को उक्त भूमि पर पौधरोपण के लिए समर्पित किया जा सके। इसके बाद कलेक्टर ने मौके से ही नायब तहसीलदार सोनम पांडे को जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। कुल मिलाकर माननीय मंत्री के निर्देश पर हम एक ऐसा स्थान तय कर रहे जिससे लोग पौधरोपण के लिए प्रेरित हों और उससे वातावरण भी संतुलित हो। समाजसेवी प्रकाश चौबे ने बताया कि हमने 40 एकड़ से अधिक जमीन की मांग की है। इसके लिए हम एक समिति भी बनाने जा रहे हैं। जो उक्त परिसर की फैंसिंग करते हुए सुरक्षा तय करेगी। यह काम समिति अपने स्वयं के व्यय पर करेगी। पानी के लिए बोर का प्रबंध करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। यहां पर हम ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को पौधे से लेकर ट्री गार्ड आदि सब मिल सकें। इसके लिए लोग एक निश्चित शुल्क भी तय करेंगे। इसके साथ ही जो लोग स्वयं के पौधे या ट्री गार्ड सहित पौधरोपण करना चाहेंगे, वे लोग निशुल्क सब कुछ कर सकेंगे।
-
Share:

MP: राज्य बाल संरक्षण आयोग ने नियम विरुद्ध चल रहे अशासकीय छात्रावासो की जांच और कार्यवाही के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र ▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

MP: राज्य बाल संरक्षण आयोग ने नियम विरुद्ध चल रहे अशासकीय छात्रावासो की जांच और कार्यवाही के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र 

▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज
सागर, 15 मार्च ,2023 :मध्यप्रदेश बाल आयोग संरक्षण आयोग ने राज्य में अवेध  तरीके से चल रहे आवासीय छात्रावासो की जानकारी मांगते हुए इन पर कार्यवाये हेतु सभी कलेक्टर को पत्र लिखा है। कई जगह नियमो के विपरीत इनका संचालन किए जाने पर यह कदम उठाया है। आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने सभी को पत्र लिखा है। 



सदस्य ओंकार सिंह के पत्र के मुताबिक
आयोग द्वारा विभिन्न जिलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि जिलों में कई ऐसे छात्रावास चल रहे हैं जो कि आवासीय विद्यालय हैं, जिन्हें विभाग द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त नहीं है। यह भी पाया गया कि छात्रों से आवासीय शुल्क लिया जाता है।  जबकि अन्य विभाग भी इन संस्थाओं को शासकीय अनुदान दे रहे हैं। 


 यह वित्तीय अनियमितता एवं आर्थिक अपराध का मामला है। उक्त संस्थाओं को विदेशी अनुदान भी प्राप्त हो रहा है।  ये संस्थायें छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रही है तथा अतिरिक्त आर्थिक लाभ कमा रही है जिसकी जानकारी शासन को नहीं है। इन संस्थाओं में कानून का भी उल्लंघन हो रहा है तथा बच्चों की सुरक्षा भी पर्याप्त नहीं है। बच्चों को छात्रावास की मूलभूत सुविधायें भी प्राप्त नहीं हो रही है। सुनिश्चित करें कि बिना पंजीयन के संचालित छात्रावासों का पंजीयन बिना जांच के ना किया जावे। कई संस्थाओं में छात्रों का विभिन्न प्रकार से शोषण किया जा रहा है। 


इस प्रकार की संस्थायें यदि आपके जिले में संचालित हैं तो उनकी जांच कर उन पर नियमानुसार कार्यवाही कर अवगत कराने का कष्ट करें संचालित संस्थाओं की सूची विस्तृत जानकारी के साथ संलग्न करें।


Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : आय कम – खर्चा अधिक, कार्यकारणी की बैठक में आय-व्यय का अनुमोदन,

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : आय कम – खर्चा अधिक, कार्यकारणी की बैठक में आय-व्यय का अनुमोदन,


सागर 15 मार्च 2023 । शासकीय बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारणी की समिति की 31 वीं बैठक कमिश्नर एवं बीएमसी के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला की अध्यक्षता में कॉन्फेंस हॉल में संपन्न हुई।  बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक में बताया कि 28 फरवरी 2023 तक कुल वास्तविक आय 12 करोड़ 55 लाख 36 हजार 984 रू.  और वास्तविक व्यय 13 करोड़ 3 हजार 46 रू. हुआ है। बैठक में कमिश्नर ने खर्च कम करने और आय बढ़ाने के निर्देश दिए।
       बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, बीएमसी के डीन डॉ. आर.एस. वर्मा, अधीक्षक डॉ. एस.के पिप्पल, मुख्य अभियंता पीडब्लुडी श्री आरएल वर्मा, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. अभय टिर्की, प्रशासनिक अधिकारी वित्त श्रीमति हेमलता पटेल और कार्यकारणी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Share:

Sagar: गौशालाओं का व्यवस्थित रूप से संचालन किया जाए: श्री राम रघुवंशी▪️ गौ शालाओं की समीक्षा की, बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ की हुई बैठक

 
Sagar: गौशालाओं का व्यवस्थित रूप से संचालन किया जाए:   श्री राम  रघुवंशी
▪️ गौ शालाओं की समीक्षा की, बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ की हुई बैठक



सागर 15 मार्च 2023 ।भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, नई दिल्ली के सदस्य श्री राम रघुवंशी की अध्यक्षता में गौशाला प्रबंधन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्री रद्युवंशी ने कहा कि जिले में गौशालाओं का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जाए। नन्दी के लिए अलग गौशालाएं रखे। गौशालाओं के सफल संचालन हेतु एमजीएसवाय गौशालाओं को एनजीओ एवं एसएचजी समूह से समन्वय स्थापित करें जिससे गौवंश की सेवा उदेश्यपूर्ण हो सके। गौशालाओं को जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन दिए जाएं। जिससे गौवंश को पानी की दिक्कत न हो। श्री रघुवंशी ने कहा कि गौवंश की तस्करी में उपयोग होने वाले वाहनों के विरूध्द सख्त कार्रवाई हो।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. बी.के. पटेल, नगर निगम सभापति श्री शैलेष केशरवानी, जिला गोपालन समिति के नोडल अधिकारी डॉ. बीएस ठाकुर, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन श्री अनूप तिवारी, प्रशुभ जैन, शासकीय, अशासकीय गौ शालाओं के संचालक और गौशालाओं की गतिविधियो से जुडे़ प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
      श्री रघुवंशी ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए गौशालाओं में बनाये जाने वाले उत्पादों का विक्रय को-आपरेटिव एजेंसी के माध्यम से किया जाएं, जिससे प्रदेश स्तर पर गौशालाओं की पहचान स्थापित हो सकें।
     बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने मुख्यमंत्री गौशाला योजनान्तर्गत गौशालाओं एवं पंजीकृत निजी गौशालाओं के संचालको को गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश, आहार अनुदान का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए।  

जिले में 26 गौ शालाएं

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा ने बताया कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजनान्तर्गत संचालित 26 गौशालाओं में गौवंश की संख्या 5439 है और इन्हें एक करोड तीस लाख तिरेपन हजार की राशि दी गई है। इसी तरह 21 अशासकीय गौशालाओं में गौवंश की संख्या 11865 है, इन्हें दो करोड़ चौरासी लाख छियत्तर हजार की राशि प्रदाय की गई है।

जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीब, मजदूरों तक पहुंचाने में एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका


भारतीय जनता पार्टी स्वयं सेवी संस्थाएं प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश में 18000 हजार आकांक्षी बूथ जिनमें भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनावों में हारी है या कमजोर रही है। प्रकोष्ठ द्वारा ऐसे बूथों को गोद लेकर उन्हें मजबूत करने की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कर दिया है ताकि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल कर सके। यह बात स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने सागर में आयोजित प्रकोष्ठ की संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। साथ ही श्री रघुवंशी ने कहा की जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीब, मजदूरों तक पहुंचाने में एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जनहित में काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं को भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ से जोड़कर योजनाओं के सही क्रियान्वयन के साथ भाजपा को मजबूत करना एनजीओ प्रकोष्ठ का लक्ष्य है। श्री रघुवंशी ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा बूथ सशक्तिकरण के साथ-साथ जिला स्तर पर विकलांग शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं सड़क पर बैठी गौ माता, गौ शाला तक के ध्येय वाक्य के साथ गौ प्रबंधन कार्य भी किए जा रहें हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ भाजपा का मुख्य अंग है एनजीओ प्रकोष्ठ एक ऐसी इकाई है, जो सेवा भाव के कार्यों को और प्रोत्साहित कर पार्टी के विचारों को मजबूत करती है आगामी चुनावों में प्रकोष्ठ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। साथ ही श्री सिरोठिया ने उपस्थित प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से बूथ विस्तारक अभियान 2.0 में सक्रियता के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बैठक में प्रदेश संयोजक प्रासुक जैन ने प्रकोष्ठ द्वारा किए किए गए कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक का संचालन जिला संयोजक रूपेश रोशन खरे ने किया एवं आभार रघुराज यादव ने व्यक्त किया
बैठक में भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, अनुपम निगम, महेन्द्र महूना, विश्वनाथ मेंहदेले, शुभम बाला गोस्वामी, मनीष पटवा, अनंत मौर्य, अखलेश राजश्री, विनीत बलेह, धनबाई रैकवार, सरोज रैकवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

JOB: MP MADHYA KSHETRA VIDYUT VITARAN CO. LTD: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी :: असिस्टेंट इंजीनियर के 75 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित17 मार्च से 10 अप्रैल तक जमा होंगे आवेदन

JOB: MP MADHYA KSHETRA VIDYUT VITARAN CO. LTD: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी :: असिस्टेंट इंजीनियर के 75 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
17 मार्च से 10 अप्रैल तक जमा होंगे  आवेदन



सागर 15 मार्च 2023: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी MP MADHYA KSHETRA VIDYUT VITARAN CO. LTD द्वारा राज्य की सभी विद्युत कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर कैडर के रिक्त नियमित पदों पर भर्ती के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।


कंपनी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर कैडर के कुल 75 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं जिसमें एम.पी.पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर में रिक्त असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 5, असिस्टेंट इंजीनियर आईटी के 1, एम.पी.पॉवर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर में रिक्त असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 17, एम.पी.पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रांसमिशन के 3, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 12, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में असिस्टेंट इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन के 8, असिस्टेंट इंजीनियर आईटी के 2, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 5, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर में असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 9, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 1, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में असिस्टेंट इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन के 10 एवं असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 2 पद शामिल हैं।

कंपनी ने कहा है कि निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2023 से कंपनी के पोर्टल उचब्रण्पद के माध्यम से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। इस संबंध में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, उम्र आदि अन्य जानकारियां कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध हैं।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                     
Share:

Archive