Jabalpur Fraud Case: व्यापारी से 14 लाख रुपए की ठगी, खुदाई में मिले ताबीज सोना के बताकर की धोखाधड़ी
Teenbatti News
JABALPUR FRAUD CASE
मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक लोहा व्यापारी को दो युवक और एक महिलाओं ने अपनी बातों में इस कदर फसाया की उसने 14 लाख रुपए एक ही झटके में झटक लिए। मामला गोहलपुर थाना के रद्दी चौकी का है जहां पर एक महिला सहित तीन लोगों ने सोने के ताबीज और चांदी के सिक्के बताकर व्यापारी से 14 लाख रुपए ठग कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगो की तलाश शुरू कर दी है।
जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुराने मकान में खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्कों की कहानी सुना कर जालसाजों ने बुजुर्ग को नकली सिक्के और ताबीज थमा कर उनसे लाखों रुपए ठग लिए. मामले की शिकायत हनुमान ताल थाने में दर्ज कराई गई है. शहरके चांदनी चौक इलाके के रहने वाले 57 साल के मोहम्मद हारुन बुधवार को हनुमान ताल थाने पहुंचे और उन्होंने मोहन और रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप है कि मोहन और रमेश ने उनके साथ 14 लाख रुपयों की ठगी की है.
ठगो ने बताया खुदाई में निकले चांदी के सिक्के और ताबीज
मोहम्मद हारुन बहुरा बाग इलाके में टीन की चादरों की दुकान चलाते हैं. 30 जनवरी को मोहम्मद हारून की दुकान पर एक शख्स आया. उसने चांदी का एक सिक्का निकाला और मोहम्मद हारुन से पूछा कि वह इस सिक्के को बेचना चाहता है. इस पर मोहम्मद हारून ने इस आदमी को बैंक जाने की सलाह दी और वह शख्स वहां से चला गया. दूसरे दिन वही आदमी अपने एक दूसरे दोस्त के साथ दोबारा मोहम्मद हारून की दुकान पर पहुंचा और उसने कहा कि साहब आपके कहे अनुसार मैं कल बैंक गया था ।
लेकिन उन्होंने हमसे सिक्का नहीं खरीदा जबकि हम लोग इंदौर में जेसीबी चलाते हैं और पुराने मकान को ढहाने के दौरान हमें कुछ चांदी और सोने के ताबीज मिले हैं लेकिन हम पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है. लोगों को लगता है कि हम यह माल चोरी करके लाए हैं. मोहम्मद हारून ने इनकी बात तो सुन ली लेकिन माल खरीदने से मना कर दिया.
2 दिन बाद यह दोनों आदमी एक महिला के साथ एक बार फिर मोहम्मद हारुन की दुकान पर पहुंचे और इन लोगों ने एक चांदी का सिक्का और एक सोने का ताबीज मोहम्मद हारून को दिया और इन लोगों ने एक बार फिर अपनी गरीबी का रोना मोहम्मद हारून को सुनाया. इन लोगों का कहना था कि इस माल को बेचकर वे अपना धंधा शुरू करना चाहते हैं. आप जहां चाहे इस माल को चेक करवा सकते हैं और वह सिक्का और सोने का ताबीज मोहम्मद हारून की दुकान पर छोड़ कर चले गए.
मांगे 20 लाख पर सोडा हुआ 14 लाख में
अब तक मोहम्मद हारुन इन बदमाशों के बिछाए हुए जाल में आधे तरीके से फंस गए थे. मोहम्मद हारून ने सिक्के और सोने की टुकड़े की जांच एक जानकार से करवाई तो पता चला कि सोना और चांदी असली है. अब तक मोहम्मद हारुन का भरोसा पक्का हो गया और उन्हें रमेश और मोहन की कहानी भी सही नजर आने लगी. इसके बाद मोहम्मद हारून के पास एक फोन आया कि हमारे पास ऐसा लगभग 1 किलो सोना है. 60 लाख का यह माल मात्र 20 लाख रुपयों में मोहम्मद हारुन को दे देंगे. सौदे पर बातचीत शुरू हुई और 14 लाख रुपए सौदा तय हुआ.गुपचुप हुआ सौदा: बातचीत के दौरान जालसाज ने मोहम्मद हारुन से कहा कि वह इस सौदे के बारे में किसी को जानकारी ना दें वरना हम गरीबों का नुकसान हो जाएगा. लिहाजा मोहम्मद हारुन ने गुपचुप तरीके से इन बदमाशों से थैली ले ली और इन्हें पैसा दे दिया.
पैसा मिलने के बाद से रमेश और मोहन गायब हैं और मोहम्मद हारुन नकली सिक्के लिए घूम रहे हैं. मोहम्मद हारून ने अपनी पूरी कहानी हनुमान ताल थाना पुलिस को सुनाई है. विडंबना यह है कि ना तो रमेश और मोहन के नाम सही हैं ना इन लोगों का कोई पता किसी को पता है और ना ही इनका मोबाइल नंबर चालू है. लालच में आकर मोहम्मद हारुन अपनी मेहनत के 14 लाख रुपए गवां चुके हैं. पुलिस ने धारा 420 और 34 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है.