Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शहर को स्पंदन देने का कार्य सरस्वती पुत्र कर रहे है- डॉ. सुशील तिवारी▪️जय जनतंत्र समाचार पत्र के हास्य व्यंग्य एवं रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण

शहर को स्पंदन देने का कार्य सरस्वती पुत्र कर रहे है- डॉ. सुशील तिवारी

▪️जय जनतंत्र समाचार पत्र के हास्य व्यंग्य एवं रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण 


सागर, 15 मार्च 2023.  प्रतिवर्ष की परम्परा अनुसार जय जनतंत्र समाचार पत्र के हास्य व्यंग्य एवं रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण समारोह योग गुरु विष्णु आर्य की अध्यक्षता में एवं डॉ. सुशील तिवारी के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्रज्वलित कर एवं स्वतंत्रता सेनानी पं. हरिवल्लभ सिलाकारी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । माँ सरस्वती का गान पूरनसिंह राजपूत ने किया । लोक गायक श्री शिवरतन यादव ने ईसुरी फाग गाई ।

 समारोह के मुख्यातिथि डॉ. सुशील तिवारी ने आयोजन की वर्षों से निरंतरता की प्रशंसा करते हुए कहा यह आत्मीय कार्यक्रम है यह सुनने का नहीं महसूस करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा सागर शहर अब गाँव कस्वे से शहर बन महानगर बनने की राह पर है इस शहर को स्पंदन देने का कार्य आप सभी सरस्वती पुत्र कर रहे है । 

समारोह के अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य ने पं. हरिवल्लभ सिलाकारी का आयुर्वेद के रस रसायन विद्या का विशेषज्ञ बताते हुए कहा कि आज चिकित्सा क्षेत्र में नाड़ी तान में कमी आई है जरूरत योग और आयुर्वेद विकास की है।


 समारोह में महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बनारसी पान के सामने की गली का नाम स्व. पं. हरिवल्लभ सिलाकारी मार्ग कराने की घोषणा की। समारोह में समाजसेवी संस्था अपनत्व सेवा के प्रमुख संतोष सोनी एवं पं. श्रीराम शर्मा उल्लेखनीय समर्पित पत्रकारिता के लिए देवदत्त दुबे, चिकित्सा साहित्य क्षेत्र में डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया एवं योग के क्षेत्र में वरिष्ठ योग गुरु विष्णु आर्य जी को शाल, श्री फल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 डॉ. आर. एन. सिलाकारी ने समारोह के आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डाला, पत्रकारिता के संस्मरण सुनाये एवं चुटीली व्यंग्यात्मक उपाधियों का वाचन किया । इस अवसर पर डॉ. जी.एस. चौबे, गजाधर सागर, ऋषभ समैया, एडव्होकेट के. के. सिलाकारी, सुखदेव प्रसाद तिवारी, एडव्होकेट कमल दुबे, राजू अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे ।


 गजलकार अशोक मिजाज ने कार्यक्रम की सराहना की, समारोह की सफलता में सुनील जैन, दिनेश भार्गव, राजीव जैन की सक्रियता विशेष सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन ठाकुर हरिसिंह ने किया एवं अंत में संपादक डॉ. आर. एन. सिलाकारी आभार व्यक्त किया । सभी से पत्रकारिता के उत्थान के लिए विशेष प्रयासों के चिंतन, सुधार की आवश्यकता बताई । इस अवसर पर दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को एवं प्रोफेसर पुष्पेन्द्र पाल, वेदप्रताप वेदिक वरिष्ठ पत्रकार को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर  अरुण मिश्रा, पत्रकार राजेश शास्त्री,  सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, शैलेंद्र ठाकुर, मुकेश जैन ढाना, महेंद्र भट्ट, राजेंद्र सिलाकारी, ओमप्रकाश पंडा सहित अनेक नागरिक गण मोजूद रहे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

इंदौर के पितृ पर्वत की तरह सागर में भी बनेगा स्थान▪️ जगह चिन्हित करने के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर को दिए निर्देश, महापौर प्रतिनिधि ने की मुलाकात

 इंदौर के पितृ पर्वत की तरह सागर में भी बनेगा स्थान

▪️ जगह चिन्हित करने के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर को दिए निर्देश, महापौर प्रतिनिधि ने की मुलाकात 


सागर:  इंदौर के पितृ पर्वत की तरह सागर में ऐसा स्थान विकसित किया जाएगा, जहां लोग साल भर पौधरोपण करने के लिए जा सकेंगे। लोग अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, अपने पूर्वजों, परिजनों की स्मृति एवं विशेष तिथि पर यहां पौधरोपण कर सकेंगे। इस संबंध में मेनपानी से लेकर रजौआ, अर्जनी-आमेठ के पास खाली पड़ी पहाड़ी-बंजर जमीन मंे से किसी एक स्थान को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। यह सब पहल नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर हो रही है। उन्होंने कलेक्टर दीपक आर्य को जमीन चिन्हित करते हुए इंदौर के पितृ पर्वत की तरह जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 



मंत्री से हुई चर्चा एवं निर्देशों के संबंध में महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने समाजसेवी इंजीनियर प्रकाश चौबे के साथ कलेक्टर से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने बताया कि सागर में सार्वजनिक और वार्षिक पौधरोपण कराने की योजना है। इसके लिए प्राथमिक स्तर की तैयारियां भी की जा चुकी हैं।  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी 18 सितंबर 2022 को एक कार्यक्रम में निर्देशित कर चुके हैं कि स्मार्ट सिटी द्वारा सागर में एक ऐसा स्थान तैयार किया जाए कि जहां लोग अपने जन्मदिन/ वैवाहिकवर्षगांठ/ जयंती/पुण्यतिथि सहित विशेष मौकों पर पौधरोपण कर सकें। 


इसके बाद 26 फरवरी 2023 को नगरीय प्रशासन विभाग की संभागीय स्वच्छता पाठशाला में भी उन्होंने निर्देश दिये कि सभी निकायों में ग्रीन एरिया विकसित किये जायें। इंदौर के पितृ पर्वत की तरह स्थान बनाया जाए जिसमें लोग पौधरोपण कर सकें। माननीय मंत्री जी के निर्देशानुसार ग्रीन एरिया विकसित करने और शहरवासियों को साल भर पौधरोपण की सुविधा देने के लिए हम अपने स्तर पर तैयार हैं। इसके लिए जरूरत वृहद स्तर पर खाली जमीन की है। लिहाजा हमें ऐसी जगह अविलंब उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि वहां पानी, सुरक्षा के इंतजाम करते हुए शहरवासियों को उक्त भूमि पर पौधरोपण के लिए समर्पित किया जा सके। इसके बाद कलेक्टर ने मौके से ही नायब तहसीलदार सोनम पांडे को जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। कुल मिलाकर माननीय मंत्री के निर्देश पर हम एक ऐसा स्थान तय कर रहे जिससे लोग पौधरोपण के लिए प्रेरित हों और उससे वातावरण भी संतुलित हो। समाजसेवी प्रकाश चौबे ने बताया कि हमने 40 एकड़ से अधिक जमीन की मांग की है। इसके लिए हम एक समिति भी बनाने जा रहे हैं। जो उक्त परिसर की फैंसिंग करते हुए सुरक्षा तय करेगी। यह काम समिति अपने स्वयं के व्यय पर करेगी। पानी के लिए बोर का प्रबंध करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। यहां पर हम ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को पौधे से लेकर ट्री गार्ड आदि सब मिल सकें। इसके लिए लोग एक निश्चित शुल्क भी तय करेंगे। इसके साथ ही जो लोग स्वयं के पौधे या ट्री गार्ड सहित पौधरोपण करना चाहेंगे, वे लोग निशुल्क सब कुछ कर सकेंगे।
-
Share:

MP: राज्य बाल संरक्षण आयोग ने नियम विरुद्ध चल रहे अशासकीय छात्रावासो की जांच और कार्यवाही के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र ▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

MP: राज्य बाल संरक्षण आयोग ने नियम विरुद्ध चल रहे अशासकीय छात्रावासो की जांच और कार्यवाही के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र 

▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज
सागर, 15 मार्च ,2023 :मध्यप्रदेश बाल आयोग संरक्षण आयोग ने राज्य में अवेध  तरीके से चल रहे आवासीय छात्रावासो की जानकारी मांगते हुए इन पर कार्यवाये हेतु सभी कलेक्टर को पत्र लिखा है। कई जगह नियमो के विपरीत इनका संचालन किए जाने पर यह कदम उठाया है। आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने सभी को पत्र लिखा है। 



सदस्य ओंकार सिंह के पत्र के मुताबिक
आयोग द्वारा विभिन्न जिलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि जिलों में कई ऐसे छात्रावास चल रहे हैं जो कि आवासीय विद्यालय हैं, जिन्हें विभाग द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त नहीं है। यह भी पाया गया कि छात्रों से आवासीय शुल्क लिया जाता है।  जबकि अन्य विभाग भी इन संस्थाओं को शासकीय अनुदान दे रहे हैं। 


 यह वित्तीय अनियमितता एवं आर्थिक अपराध का मामला है। उक्त संस्थाओं को विदेशी अनुदान भी प्राप्त हो रहा है।  ये संस्थायें छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रही है तथा अतिरिक्त आर्थिक लाभ कमा रही है जिसकी जानकारी शासन को नहीं है। इन संस्थाओं में कानून का भी उल्लंघन हो रहा है तथा बच्चों की सुरक्षा भी पर्याप्त नहीं है। बच्चों को छात्रावास की मूलभूत सुविधायें भी प्राप्त नहीं हो रही है। सुनिश्चित करें कि बिना पंजीयन के संचालित छात्रावासों का पंजीयन बिना जांच के ना किया जावे। कई संस्थाओं में छात्रों का विभिन्न प्रकार से शोषण किया जा रहा है। 


इस प्रकार की संस्थायें यदि आपके जिले में संचालित हैं तो उनकी जांच कर उन पर नियमानुसार कार्यवाही कर अवगत कराने का कष्ट करें संचालित संस्थाओं की सूची विस्तृत जानकारी के साथ संलग्न करें।


Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : आय कम – खर्चा अधिक, कार्यकारणी की बैठक में आय-व्यय का अनुमोदन,

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज : आय कम – खर्चा अधिक, कार्यकारणी की बैठक में आय-व्यय का अनुमोदन,


सागर 15 मार्च 2023 । शासकीय बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारणी की समिति की 31 वीं बैठक कमिश्नर एवं बीएमसी के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला की अध्यक्षता में कॉन्फेंस हॉल में संपन्न हुई।  बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक में बताया कि 28 फरवरी 2023 तक कुल वास्तविक आय 12 करोड़ 55 लाख 36 हजार 984 रू.  और वास्तविक व्यय 13 करोड़ 3 हजार 46 रू. हुआ है। बैठक में कमिश्नर ने खर्च कम करने और आय बढ़ाने के निर्देश दिए।
       बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, बीएमसी के डीन डॉ. आर.एस. वर्मा, अधीक्षक डॉ. एस.के पिप्पल, मुख्य अभियंता पीडब्लुडी श्री आरएल वर्मा, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. अभय टिर्की, प्रशासनिक अधिकारी वित्त श्रीमति हेमलता पटेल और कार्यकारणी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Share:

Sagar: गौशालाओं का व्यवस्थित रूप से संचालन किया जाए: श्री राम रघुवंशी▪️ गौ शालाओं की समीक्षा की, बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ की हुई बैठक

 
Sagar: गौशालाओं का व्यवस्थित रूप से संचालन किया जाए:   श्री राम  रघुवंशी
▪️ गौ शालाओं की समीक्षा की, बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ की हुई बैठक



सागर 15 मार्च 2023 ।भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, नई दिल्ली के सदस्य श्री राम रघुवंशी की अध्यक्षता में गौशाला प्रबंधन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्री रद्युवंशी ने कहा कि जिले में गौशालाओं का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जाए। नन्दी के लिए अलग गौशालाएं रखे। गौशालाओं के सफल संचालन हेतु एमजीएसवाय गौशालाओं को एनजीओ एवं एसएचजी समूह से समन्वय स्थापित करें जिससे गौवंश की सेवा उदेश्यपूर्ण हो सके। गौशालाओं को जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन दिए जाएं। जिससे गौवंश को पानी की दिक्कत न हो। श्री रघुवंशी ने कहा कि गौवंश की तस्करी में उपयोग होने वाले वाहनों के विरूध्द सख्त कार्रवाई हो।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. बी.के. पटेल, नगर निगम सभापति श्री शैलेष केशरवानी, जिला गोपालन समिति के नोडल अधिकारी डॉ. बीएस ठाकुर, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन श्री अनूप तिवारी, प्रशुभ जैन, शासकीय, अशासकीय गौ शालाओं के संचालक और गौशालाओं की गतिविधियो से जुडे़ प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
      श्री रघुवंशी ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए गौशालाओं में बनाये जाने वाले उत्पादों का विक्रय को-आपरेटिव एजेंसी के माध्यम से किया जाएं, जिससे प्रदेश स्तर पर गौशालाओं की पहचान स्थापित हो सकें।
     बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने मुख्यमंत्री गौशाला योजनान्तर्गत गौशालाओं एवं पंजीकृत निजी गौशालाओं के संचालको को गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश, आहार अनुदान का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए।  

जिले में 26 गौ शालाएं

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा ने बताया कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजनान्तर्गत संचालित 26 गौशालाओं में गौवंश की संख्या 5439 है और इन्हें एक करोड तीस लाख तिरेपन हजार की राशि दी गई है। इसी तरह 21 अशासकीय गौशालाओं में गौवंश की संख्या 11865 है, इन्हें दो करोड़ चौरासी लाख छियत्तर हजार की राशि प्रदाय की गई है।

जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीब, मजदूरों तक पहुंचाने में एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका


भारतीय जनता पार्टी स्वयं सेवी संस्थाएं प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश में 18000 हजार आकांक्षी बूथ जिनमें भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनावों में हारी है या कमजोर रही है। प्रकोष्ठ द्वारा ऐसे बूथों को गोद लेकर उन्हें मजबूत करने की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कर दिया है ताकि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल कर सके। यह बात स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने सागर में आयोजित प्रकोष्ठ की संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। साथ ही श्री रघुवंशी ने कहा की जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीब, मजदूरों तक पहुंचाने में एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जनहित में काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं को भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ से जोड़कर योजनाओं के सही क्रियान्वयन के साथ भाजपा को मजबूत करना एनजीओ प्रकोष्ठ का लक्ष्य है। श्री रघुवंशी ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा बूथ सशक्तिकरण के साथ-साथ जिला स्तर पर विकलांग शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं सड़क पर बैठी गौ माता, गौ शाला तक के ध्येय वाक्य के साथ गौ प्रबंधन कार्य भी किए जा रहें हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ भाजपा का मुख्य अंग है एनजीओ प्रकोष्ठ एक ऐसी इकाई है, जो सेवा भाव के कार्यों को और प्रोत्साहित कर पार्टी के विचारों को मजबूत करती है आगामी चुनावों में प्रकोष्ठ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। साथ ही श्री सिरोठिया ने उपस्थित प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से बूथ विस्तारक अभियान 2.0 में सक्रियता के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बैठक में प्रदेश संयोजक प्रासुक जैन ने प्रकोष्ठ द्वारा किए किए गए कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक का संचालन जिला संयोजक रूपेश रोशन खरे ने किया एवं आभार रघुराज यादव ने व्यक्त किया
बैठक में भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, अनुपम निगम, महेन्द्र महूना, विश्वनाथ मेंहदेले, शुभम बाला गोस्वामी, मनीष पटवा, अनंत मौर्य, अखलेश राजश्री, विनीत बलेह, धनबाई रैकवार, सरोज रैकवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

JOB: MP MADHYA KSHETRA VIDYUT VITARAN CO. LTD: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी :: असिस्टेंट इंजीनियर के 75 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित17 मार्च से 10 अप्रैल तक जमा होंगे आवेदन

JOB: MP MADHYA KSHETRA VIDYUT VITARAN CO. LTD: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी :: असिस्टेंट इंजीनियर के 75 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
17 मार्च से 10 अप्रैल तक जमा होंगे  आवेदन



सागर 15 मार्च 2023: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी MP MADHYA KSHETRA VIDYUT VITARAN CO. LTD द्वारा राज्य की सभी विद्युत कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर कैडर के रिक्त नियमित पदों पर भर्ती के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।


कंपनी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर कैडर के कुल 75 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं जिसमें एम.पी.पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर में रिक्त असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 5, असिस्टेंट इंजीनियर आईटी के 1, एम.पी.पॉवर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर में रिक्त असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 17, एम.पी.पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रांसमिशन के 3, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 12, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में असिस्टेंट इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन के 8, असिस्टेंट इंजीनियर आईटी के 2, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 5, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर में असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 9, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 1, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में असिस्टेंट इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन के 10 एवं असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 2 पद शामिल हैं।

कंपनी ने कहा है कि निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2023 से कंपनी के पोर्टल उचब्रण्पद के माध्यम से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। इस संबंध में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, उम्र आदि अन्य जानकारियां कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध हैं।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                     
Share:

Chhatarpur News : अस्पताल के बाथरूम से कूदकर महिला कैदी फरार, भागते हुए सीसीटीवी में कैद

Chhatarpur News : अस्पताल के बाथरूम से  कूदकर  महिला कैदी फरार, भागते हुए सीसीटीवी में कैद

छतरपुर,15 मार्च ,2023 . मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड से एक महिला कैदी फरार हो गई। वह टॉयलेट का बहाना बनाकर गई थी और खिड़की से कूदकर  रास्ते से वह फरार हो गई। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखे तो महिला उसमें भागती हुई नजर आ रही है। महिला कैदी चैकअप के लिए पुलिस सुरक्षा के साथ  अस्पताल लाई गई थी।






पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कुछ दिनों पहले रितु जाटव नाम की महिला ने एक प्रकरण में पुलिस पर हमला कर दिया था, उसे कोर्ट ने जेल भेजा था। महिला को बीते रोज महिला पुलिस के साथ जिला अस्पताल की प्रसव यूनिट में चैकअप के लिए लाया गया था। महिला की चौकसी के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात थी। इधर रितु जाटव टॉयलेट गई थी। 


जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो महिला पुलिसकर्मी ने आवाज दी, कोई रिप्लाई नहीं आया तो कुछ शक हुआ और बाद में दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर रितु नहीं थी। वह खिड़की के रास्ते से फरार हो गई थी। पुलिस फरार महिला कैदी की तलाश कर रही है। साथ ही उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है।
Share:

प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद के दूसरे दिन हुई महत्त्वपूर्ण बिलों पर चर्चासंघीय संरचना और जी 20 में भारत की वैश्विक भूमिका' पर दिन भर चली संसद

प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद के दूसरे दिन हुई महत्त्वपूर्ण बिलों पर चर्चा

संघीय संरचना और जी 20 में भारत की वैश्विक भूमिका' पर दिन भर चली संसद


सागर,15 मार्च,2023 .डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में चल रही प्रथम महिला छात्र संसद के दूसरे दिन संसद के तीसरे एवं चौथे सत्र का आयोजन हुआ। आठ राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रतिभागी छात्राओं ने "संघीय शक्ति संरचना में केंद्र की भूमिका" एवं "जी 20 का नेतृत्व और भारत में नेतृत्व की भूमिका" विषय पर पक्ष और विपक्षीय दल के सदस्यों के आधार पर अपने विचार रखे।   

महिला छात्र संसद के तीसरे सत्र का विषय संघीय शक्ति संरचना में केंद्र की भूमिका रहा। इस सत्र में विपक्षीय दल का प्रतिनिधित्व कर रही विभिन्न विश्व विद्यालय की छात्राओं ने सत्ता दल पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपने अनुकूल संविधान के अनुच्छेद जैसे 370 आदि  में परिवर्तन लाता जा रहा है।वहीं पक्ष ने इन सभी संसाधनों को जन मानस के हित में बताया। 




महिला छात्र संसद के चौथे सत्र के विषय "जी 20 का नेतृत्व और भारत में नेतृत्व की भूमिका" पर भी पक्ष और विपक्ष ने सदन में अपने विचार रखे। सत्ता पक्ष ने इसे वसुधैव कुटुंबकम् के ध्येय वाक्य से जोड़कर इसे भारत की अंतर राष्ट्रीय उपलब्धि बताया। भारत के मूल्यों एवं संस्कृति को दूसरे देशों के साथ साझा करने के साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण पर काम करने जैसे विचार व्यक्त किए। इन सभी को नकारते हुए विपक्ष ने इसे दूसरे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया। विपक्षी वक्ताओं ने कहा कि जिस देश में शिक्षक, एक गुरु और छात्र का अनुपात ही एक लाख विद्यार्थियों पर एक गुरु हो वह कैसे अपने आप को  इस सम्मेलन की अध्यक्षता से विश्व गुरु बनने के सपने देख सकता है।


 विपक्षीय वक्ताओं ने सत्ता पक्ष को  महिलाओ, बेरोजगारी, शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने हेतु इस सम्मेलन की अध्यक्षता का प्रचार करने वाला बताया। महिला छात्र सांसदों ने एक दूसरे के प्रश्नों के तात्कालिक उत्तर देते हुए प्रतिवाद किया जिससे महिला छात्र संसद जीवंत संसद का प्रतिरूप बनकर दिखाई दी। देश भर से आई हुई विभिन्न विश्वविद्यालयों की छात्राओं ने अपने पक्ष और विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाया और संसद कार्यप्रणाली में प्रतिभागिता दर्शाई।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive