Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी- 2023 25 मार्च से 16 अप्रैल तक, पहली बार फ्लड लाइट में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, निशुल्क रहेगी टीमों की एंट्री▪️दर्शको को भी मिलेगा इनाम जीतने का मौका▪️महिला टीमों की भी होगी भागेदारी

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी- 2023 25 मार्च से 16 अप्रैल तक, पहली बार फ्लड लाइट में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, निशुल्क रहेगी टीमों की एंट्री

▪️दर्शको को भी मिलेगा इनाम जीतने का मौका

▪️महिला टीमों की भी होगी भागेदारी

सागर,15 मार्च ,2023 . सागर में पहली बार फ्लड लाइट की रोशनी में महापौर ट्रॉफी 2023 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नगर निगम क्षेत्र की टीम हिस्सा लेंगी। इसकी आयोजक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी हैं। सारे मैच सिटी स्टेडियम, रवींद भवन के बाजू सागर में खेले जायेंगे। महापौर ट्रॉफी का शुभारंभ 25 मार्च को शाम को नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी करेंगे। महापौर ट्रॉफी की खासियत यह भी है कि पहली दफा सागर शहर की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इसमें महिला टीम भी हिस्सा लेंगी। 

25 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी ट्राफी
आयोजन समिति के संयोजक रिशांक तिवारी ने  बताया महापौर ट्रॉफी 25 मार्च से 16 अप्रैल 2023 तक  नगर निगम के सर्वसुविधा युक्त बने स्टेडियम में  आयोजित की जा रही है। इसमें सागर के नगरीय क्षेत्र के 48 वार्ड की टीमें ही भाग लेगी। जिसमें पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीमों  को भी शामिल किया जा रहा है। महापौर ट्रॉफी के अन्तर्गत सभी मैच शाम 7 बजे से प्रारंभ होगें तथा टूर्नामेंट  का फाइनल मैच 16 अप्रैल  को खेला जायेगा।


पिंक स्टेज पर होगी सिर्फ महिला दर्शक

महापौर ट्रॉफी में  महिला खिलाड़ियों की भागेदारी के साथ ही  महिला दर्शको और अतिथियों को बैठने के लिए सिटी स्टेडियम में एक आकर्षक पिंक स्टेज बनाया जा रहा है। इसमें महिलाए ही बैठेंगी। 

विजेताओं को मिलेंगे इनाम

टूर्नामेंट में विजेता-उपविजेता टीम के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर को सम्मानित किया जायेगा। हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके साथ  महापौर ट्रॉफी में आकर्षक  इनाम भी रखे गए है। 


दर्शको की होगी इनामी भागेदारी

महापौर ट्रॉफी में दर्शको के लिए भी इनाम रखे गए है। मैच के दौरान दर्शको के द्वारा बाउंड्री के बाहर के बाहर कैच पकड़ने पर इनाम मिलेंगे। दर्शको द्वारा एक हाथ से कैच पकड़ने पर 300रुपए और दोनो हाथ से कैच पकड़ने पर 100 रुपए  का इनाम आयोजन समिति की ओर से दिया जाएगा। 

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमें नगर निगम की जनसंपर्क शाखा से फॉर्म प्राप्त कर दिनाक 23 मार्च 2023  तक जमा कर सकते हैं। नियत दिनांक के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।  प्रतियोगिता के लिए कोई एंट्री फीस नहीं ली जा रही है। इस मौके पर  महापौर ट्रॉफी  आयोजन समिति की सदस्य संतोष दुबे, सूर्यांश तिवारी, राजीव सोनी, नवीन भट्ट, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

ये रहे टूर्नामेंट के नियम 

▪️टूर्नामेंट में केवल सागर नगर निगम की टीमें एवं निवासरत खिलाड़ी ही भाग ले सकते है ।
▪️प्रत्येक मैच 10-10 ओवर, सेमीफाइनल 12-12 ओवर और फाइनल 15 ओवर का होगा ।
▪️अंपायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा । 
 ▪️किसी भी विवाद की स्थिति में टूर्नामेंट कमेटी का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
▪️ फॉर्म में प्रत्येक खिलाड़ी का आधार कार्ड, परिचय पत्र, समग्र आईडी इनमे से कोई दो आईडी अनिवार्य रहेगी और प्रति खिलाड़ी की फोटो लगाना अनिवार्य होगा। यदि किसी खिलाड़ी का आधार अथवा समग्र आईडी अथवा परिचय पत्र गलत (फर्जी) पाया जाता है तो पूरी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा ।
▪️ प्रतियोगिता में सभी टीमों को ड्रेस कोड में आना अनिवार्य रहेगा।
▪️ एलबीडब्लू छोडकर सभी नियम लागू होगें।
▪️ प्रत्येक टीम को निर्धारित समय पर आना होगा 15 मिनट से ज्यादा की विलंब की स्थिति में विपक्षी टीम को
विजेता घोषित कर वाक ओवर दे दिया जायेगा ।
▪️ फार्म जमा करने की अतिंम तिथि 23 मार्च 2023 शाम 05 बजे तक है।

संपर्क सूत्र:- 7415247071, 7771965373, 9630858685



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई कृषि महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास हेतु 15 करोड़ आवंटित,मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से

 खुरई कृषि महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास हेतु 15 करोड़ आवंटित,मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से


सागर,15मार्च ,2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विशेष प्रयासों से सागर जिले के खुरई कृषि महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास योजना हेतु 15 करोड़ रुपए की राशि आवंटित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा खुरई में खुलवाए गए इस कृषि महाविद्यालय को कमलनाथ सरकार ने छिंदवाड़ा स्थानांतरित करने का आदेश कर दिया था जिसे भाजपा सरकार आने पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यथावत खुरई में स्थापित रखे जाने के आदेश कराए थे।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल द्वारा विभाग के संयुक्त संचालक जबलपुर को 15 मार्च, 2023 को जारी पत्र के अनुसार कृषि महाविद्यालय खुरई को तीन मदों में आवंटित कुल 15 करोड़ रुपए राशि को आहरित कर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर को भुगतान करें। इस राशि से खुरई में कृषि महाविद्यालय के भवन, प्रयोगशाला आदि अधोसंरचनात्मक विकास किया जाएगा।



Share:

ब्यूटी क्वीन अमृत कौर 18 मार्च कोसागर में

ब्यूटी क्वीन अमृत कौर 18 मार्च को
सागर में


सागर,15 मार्च ,2023 . ब्यूटी क्वीन अमृत कौर 18 मार्च को सागर में जनपरिषद  के कार्यक्रम में  शिरकत करेंगी ।  अग्रणी सामाजिक संस्था जन परिषद के सागर  चैप्टर का इंस्टालेशन कार्यक्रम 18 मार्च को जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी जी के मुख्य आतिथ्य में ( स्थान ) में सुबह ग्यारह बजे सिविल लाइन स्थित होटल दीपक में आयोजित किया जा रहा है l कार्यक्रम में संस्था के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव , प्रांतीय सचिव श्री नितिन श्रीवास्तव , सागर चैप्टर के सभागीय अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे एवं दिनेश दुबे एवं सागर नगर के अन्य विशिष्ठ अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l 
इस कार्यक्रम में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन 2020 और मिसेज इंडिया परफेक्शनिस्ट 2020 सुश्री अमृत कौर बतौर अति विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगी l कार्यक्रम में कुछ विशिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा l जान परिषद् के सागर चेप्टर के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 34 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर नौ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 200 एवम् विदेशो में 6 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं। गैर राजनीतिक संस्था जन परिषद का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है ।

Share:

SAGAR: खुले आम नकल, पर्यवेक्षक बैठे थे बेंच पर, लापरवाह शिक्षक को किया निलंबित▪️ परीक्षा केंद्र और केंद्राध्यक्ष बदले गए▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

SAGAR: खुले आम नकल,  पर्यवेक्षक बैठे थे बेंच पर,  लापरवाह शिक्षक को किया निलंबित

▪️ परीक्षा केंद्र और केंद्राध्यक्ष बदले गए

▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज
सागर 14 मार्च 2023। माध्यमिक शिक्षा मंडल  द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा  के तहत 14 मार्च को केन्द्र क्रमांक  241064 शा. उमावि बिलहरा (पुराना भवन) का आकस्मिक निरीक्षण संयुक्त लोक शिक्षण  द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान  डेस्क पर पास-पास बैठे हुए दो परीक्षार्थी  निखिल रजक रोल नंबर 122440611 एवं  अमन रोल  नंबर 132440627 के द्वारा कक्षा 10वीं संस्कृत विषय प्रश्नपत्र की परीक्षा में नकल करते पाये गये।  ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षक श्री पवन गर्ग, प्राथमिक शिक्षक बैंच पर बैठे हुये पाये गये। कक्ष पर्यवेक्षक की अपने पदों के निर्वहन में उदासीनता एवं घोर लापरवाही बरती गई है। उनका यह कृत्य परीक्षा अधिनियम  102 एवं म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के भाग-3 के उपनियम (1), (2) एवं (3), के विपरीत होकर गंभीर कदावरण की श्रेणी में पाया गया है।
     सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1906 के नियम 9 के तहत श्री गर्ग प्राथमिक शिक्षक, शासकीय बालक प्राथमिक शाला बिलहरा वि.ख. जैसीनगर को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय संकुल केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि केसली वि.ख. केसली जिला सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
                                           
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा पुराने भवन का केंद्र अध्यक्ष को बदला गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा पुराना भवन का माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वी एवं 10वी की बोर्ड परीक्षा का केंद्र अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से बदला गया है ।
     जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अनुमोदन के पश्चात केंद्र क्रमांक 2410 64  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा पुराने भवन में पूर्व में श्री अनिल कुमार मिश्रा व्याख्याता शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली को केंद्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया था उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है ।इनकी स्थान पर श्री प्रदीप सिंह लोधी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामाखेड़ी को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है।
Share:

BJP: बूथ विस्तारक अभियान–2: डिजिटल पंजीयन कर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने किया प्रारंभ किया

BJP:  बूथ विस्तारक अभियान–2: 
 डिजिटल पंजीयन कर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  किया प्रारंभ किया 

सागर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ  सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे बूथ विस्तारक अभियान–2 का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने विस्तारक के रूप में सागर विधनसभा में डॉ.भीमराव अंबेडकर मंडल के शक्ति केंद्र भगवान गंज बूथ क्र.45 में बूथ के सदस्यों व कार्यकर्ताओं का डिजिटल पंजीयन कर किया इस दौरान श्री सिरोठिया बूथ समिति सदस्य एवं पन्ना प्रमुखों से संवाद करते हुए बूथ पर किए जाने वाले 22 करणीय कार्यों  की जानकारी दी एवं उपस्थित सभी सदस्यों से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे जिसके लिए निरंतर बूथ पर सक्रियता से कार्य करने व हितग्राहियों से निरंतर संपर्क एवं संवाद करने का आग्रह किया। साथ ही सिरोठिया ने बूथ पर निवासरत विभिन्न योजनाओं के  लाभार्थियों से संपर्क किया

 इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा पार्षद रामू ठेकेदार प्रासुक जैन अंशुल परिहार,दीपक लोधी,सहित बूथ के सदस्य पन्ना प्रमुख पन्ना समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों के हित में बोर्ड परीक्षा निरस्त किए जाने मंत्री भूपेंद्र सिंह को दिया ज्ञापन

पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों के हित में बोर्ड परीक्षा निरस्त किए जाने मंत्री भूपेंद्र सिंह को दिया ज्ञापन


भोपाल, 14 मार्च 2023:   सेवा संगठन मध्य प्रदेश सागर के पदाधिकारियों ने भोपाल जाकर  नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों के हित में बोर्ड परीक्षा निरस्त किए जाने बाबत चर्चा की एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों माननीय मंत्री श्री सिंह से सागर में पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उन्हें निवेदन करते हुए इस सत्र में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य सत्र में घोषित की गई बोर्ड परीक्षा, को निरस्त करने की मांग रखी थी । उस समय माननीय मंत्री जी ने भोपाल आकर मिलने के लिए तथा मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा करने के लिए सेवा संगठन के पदाधिकारियों से कहा था।

इसी के तारतम्य में आज भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री से सेवा संगठन मध्य प्रदेश सागर के पदाधिकारियों सदस्यों ने मुलाकात की।
 मंत्री जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह विषय माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में आ चुका है और इस विषय पर विचार-विमर्श हो रहा है।
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि हम बच्चों के हितेषी हैं और बच्चों के भविष्य के लिए कोई भी फैसला अनुचित नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि यह विषय समस्त मंत्रिमंडल के संज्ञान में है तथा शीघ्र ही एक 2 दिनों के अंदर माननीय मुख्यमंत्री जी इस पर निर्णय लेने का प्रयास करेंगे।
सेवा संगठन मध्य प्रदेश सागर के पदाधिकारियों ने मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए उनके इस आश्वासन पर हर्ष व्यक्त किया तथा सरकार को पांचवी आठवीं के बच्चों के हित  में बोर्ड परीक्षा इस वर्ष ना लेने का पुनः निवेदन करते हुए आभार व्यक्त किया। सेवा संगठन सागर से मंत्री जी से निवेदन करने वालों में सर्व श्री नीरज सिंह ठाकुर , उपेंद्र गुप्ता, रामकृष्ण शर्मा, नरेश विश्वकर्मा अजय सिंह चौहान, पंडित धर्मेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।
Share:

बूथ विस्तारक अभियान 02 : भाजयुमो अध्यक्ष यश अग्रवाल ने पन्ना प्रमुख और समितियों का किया गठन

बूथ विस्तारक अभियान 02 : भाजयुमो अध्यक्ष यश अग्रवाल ने  पन्ना प्रमुख और समितियों  का किया गठन 


सागर,14 मार्च ,2023. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर बूथ विस्तारक अभियान 02 के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने सागर जिले के नगर मंडल सूबेदार शक्ति केंद्र 173 बूथ का प्रवास करते हुए पन्ना प्रमुख और समितियों का गठन कर सत्यापित किया। 
भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने बताया कि बूथों पर पहुंचकर जनमानस को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विकासोन्मुखी कार्यों की जानकारी से अवगत कराया गया है। बूथों को सशक्त एवं मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। बूथ विस्तारक योजना 02 के तहत चिन्हित बूथ केंद्र में जाकर संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचने के साथ ही संगठन की विचारधारा एवं पार्टी से नए युवाओं को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बूथों पर पन्ना समितियों और प्रमुख को गठन किया जा चुका है। इसी क्रम में 
देवरी विधानसभा के केसली मंडल में बूथ क्रमांक 35 पर पहुंचकर बूथ विस्तारक अभियान 02 के तहत पन्ना प्रमुख और समितियों का गठन करते हुए पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री नितिन सोनी, नगर अध्यक्ष राहुल वैद्य,  पार्षद रूबी पटेल उपस्थित रहीं। जबकि केसली मंडल में देवेंद्र सिंह ठाकुर, रामलखन सिंह, भानू राजपूत, हरिओम भट्‌ट, सौरभ सिंह आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

गौर विश्वविद्यालय: प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद का उद्घाटन

गौर विश्वविद्यालय:  प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद का उद्घाटन

सागर,14 मार्च,2023 .. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्त्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद के उद्घाटन सत्र में ज्ञान की देवी सरस्वती एवं डॉ गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। पुष्पगुच्छ से अतिथियों के स्वागत के साथ उद्घाटन सत्र की शुरुआत हुई. 


उद्धघाटन सत्र मे स्वागत भाषण डॉ. राकेश सोनी, समन्वयक सांस्कृतिक परिषद् ने दिया। उन्होंने कहा कि यह सभी विद्यार्थियों के ही प्रयास से सफल हो रहा है । उन्होंने कहा कि विवि में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है और सौभाग्य है कि दोनों ही संस्थाओं की मुखिया महिलायें ही हैं। यह संसद आगामी समय में देश के लिए सफल नेता प्रदान कर सकता है। 

महिलाओं को स्वयं को देखने का नजरिया बदलें, नजारा अपने आप बदल जाएगा- डॉ. श्रीमती पंकज मित्तल
भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. श्रीमती पंकज मित्तल ने कहा कि आज सभी छात्राएं आज यहां इतिहास बना रही हैं। 97 साल के AIU द्वारा ये पहला आयोजन है जिसमें पहली महिला छात्र संसद आयोजित की जा रही है। इस आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए उन्होने महिलाओं को उचित अवसर न मिलने के उदाहरण साझा किए और इसके साथ ही महिलाओं द्वारा अपने लिये स्वयं अवसर बनाने के भी किस्से बताए और कहा कि छात्राओं और  महिलाओं को यह अवसर प्राप्त होना चाहिए जिससे वह नेतृत्व में आगे आएं। उन्होंने कहा कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं आगे है फिर भी संसदीय नेतृत्व के लिए महिलाओं की संख्या आगे नहीं बढ़ रही है। महिला छात्र संसद द्वारा यह संख्या भविष्य में बढ़ेगी। 


उन्होंने महिलाओं को स्वयं के प्रति व्यवहार और पूर्वाग्रह को बदलने के लिए जरूरत जाहिर की जिससे समाज में महिलाओं के लिए अवसरों की कमी न हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं में क्षमता बहुत होती है बस उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी महिलाओं को आग्रह किया की वे स्वयं को, उनके द्वारा किए हुए काम को कमतर न आंके। 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक पहल है महिला छात्र संसद- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

पहली महिला छात्र संसद के लिए विश्वविद्यालय को चुनने के लिए उन्होंने AIU का आभार माना। उन्होंने कहा कि एआईयू हमेशा से ही युवा गतिविधियों को बढ़ावा देता है। महिला छात्र संसद का पहली बार आयोजन समाज में महिलाओं को बढ़ावा देने एक ऐसी ही सशक्त पहल है। यह उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है. महिला सशक्तिकरण और उनकी लोकतंत्र में भूमिका को मजबूत करने के लिए महिला छात्र संसद का होना बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे युवा छात्राओं में संसद कार्य प्रणाली की समझ बढ़ेगी और वे इसे अनुभव के आधार पर सीखेंगी। आने वाले समय में इस आयोजन के कारण महिला सांसदों को संख्या भारतीय संसद में भी बढ़ेगी। उनके अंदर समाज और विश्व को बदलने की दृढ़ इच्छाशक्ति आयेगी और महिला सशक्तिकरण के साथ समाज सशक्त होने का यह संदेश हर क्षेत्र में प्रसारित होगा। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के साथ, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, आसाम से युवा महिला प्रतिभागी इस संसद में भाग लेने आई हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। 

प्रथम महिला छात्र संसद का आयोजन भारतीय इतिहास की सांस्कृतिक घटना है- कुलाधिपति
कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी ने इस कार्यक्रम की महत्ता को बताते हुए  कहा कि इस विश्वविद्यालय के संस्थापक ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिलवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए प्रथम महिला छात्र संसद के लिए विश्ववविद्यालय को चुना जाना उचित है। डॉ गौर ने महिलाओं के लिए बहुत काम किए. उन्हें अधिवक्ता बनने का अधिकार दिलाया। विवाह हेतु अपनी मर्जी से अंतर्जातीय विवाह को मान्यता दिलाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्षों से चली आ रही दासी प्रथा को अमान्य साबित करवाया। वे हमेशा नारी कल्याण के लिए चिंतित रहे। उन्होंने महिलाओं के साथ विमर्श करके उनकी बात को समझा और उसे पटल पर रखा। उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति एवम डॉ. श्रीमती पंकज मित्तल जी का आभार माना और कहा कि महिला छात्र संसद प्रासंगिक घटना नहीं हैं पर यह भारत के सांस्कृतिक इतिहास में दर्ज होनेवाली घटना है जिसके हम सभी साक्षी बन रहे हैं। 

उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ शालिनी द्वारा किया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ए डी शर्मा ने आभार ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि एआईयू अपना 100 वर्ष मानने जा रहा है और भारत अमृत महोत्सव मना रहा है और डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय पहली बार महिला छात्र संसद का आयोजन कर रहा है. हम सभी इसके साक्षी बन रहे हैं। 



प्रथम तकनीकी सत्र के विषय ‘2025 तक सभी को आवास दिलाने का सरकार का संकल्प’ पर प्रतिभागियों ने पक्ष एवम विपक्ष दलों के अनुसार अपना वक्तव्य एवं वाद विवाद प्रस्तुत किया। तीन दिवसीय युवा महिला छात्र संसद में चार विषयों पर विमर्श होना है जिसमे युवा सशक्तिकरण और रोजगार गारंटी, ग्लोबल सिक्युरीटी और जी20 जैसे विषय शामिल हैं। प्रथम महिला छात्र संसद के लिए अभिमंच सभागार संसद भवन की की तरह सजाया गया है जिसमें मीडिया गैलरी, फॉरेन डेलीगेट गैलरी भी है.
Share:

Archive