Bhopal - Indore Metro Train : बड़ोदरा में मेट्रो ट्रेन के कोच बनना शुरू▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

 Bhopal - Indore Metro Train:
बड़ोदरा में मेट्रो ट्रेन के कोच बनना शुरू

▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ



Teenbatti News 

भोपाल : 13 मार्च, 2023 , गुजरात के बड़ोदरा के पास सावली में स्थित एल्सटॉम फैक्टरी में भोपाल-इंदौर के लिए मेट्रो ट्रेन (Bhopal -Indore Metro train ) के कोच बनने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने वर्चुअली मेट्रो ट्रेन के कोच निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने कहा कि आगामी 31 अगस्त तक पहली ट्रेन सेट की डिलीवरी भोपाल और इंदौर में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टाइम लाइन के अनुसार मेट्रो का कार्य चल रहा है।


श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अपने नगरों का विकास वैश्विक मापदंडों के आधार पर करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि एल्सटॉम कंपनी भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 3 कोच की 52 ट्रेन अर्थात 156 कोच की आपूर्ति करेगा। भोपाल मेट्रो के लिये 3 कोच की 27 ट्रेन और इंदौर के लिए 3 कोच की 25 ट्रेन आयेंगी। कोच की लम्बाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर रहेगी। यह ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घण्टा की स्पीड से चलेगी। ट्रेन का 15 वर्षों तक मेंटेनेंस भी कंपनी द्वारा किया जायेगा। साथ ही अनुबंध में रोलिंग स्टाफ, सिग्नलिंग और दूरसंचार की आपूर्ति तथा स्थापना के लिए एक संयुक्त अनुबंध किया गया है।






प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मण्डलोई, एम.डी. मेट्रो रेल श्री मनीष सिंह और अन्य अधिकारियों ने एल्सटॉम फैक्टरी का भ्रमण कर मेट्रो ट्रेन के कोच निर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान एल्सटॉम कंपनी के प्रमुख औलीवर, एम.डी श्री अनिल सैनी भी उपस्थित थे।




भोपाल मेट्रो

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना में दो मेट्रो कॉरिडोर ऑरेंज और ब्लू लाइन का निर्माण होना है। इनकी कुल लम्बाई 30.95 किलोमीटर है। आरेंज लाइन का प्राथमिकता कॉरिडोर सुभाष नगर से एम्स तक 7 किलोमीटर का है।


इंदौर मेट्रो

इंदौर मेट्रो रेल परियोजना में 31.76 किलोमीटर की लम्बी रिंग लाइन बननी है। इसका नाम येलो लाइन दिया गया है। प्राथमिकता कॉरिडोर गांधीनगर से रेडिसन चौराहा तक 17.28 किलोमीटर का है।  



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 
Share:

फर्जी पंजीयन पकड़ने से 100 करोड़ की बचत हुई▪️पंजीकृत किसानों का सत्यापन किया जाए : प्रमुख सचिव श्री उमराव▪️ सागर संभाग की रबी उपार्जन समीक्षा बैठक तीनबत्ती न्यूज

फर्जी  पंजीयन पकड़ने से 100 करोड़ की बचत हुई

▪️पंजीकृत किसानों का सत्यापन किया जाए :  प्रमुख सचिव श्री उमराव

▪️ सागर संभाग की रबी उपार्जन समीक्षा बैठक 


तीनबत्ती न्यूज
सागर 13 मार्च 2023 ।उपार्जन केंद्र एवं तौल कांटों का भौतिक सत्यापन अधिकारी मौके पर जाकर करें। इस बार संभाग में 70 लाख मीट्रिक टन उपार्जन संभावित है। पंजीकृत किसानों का सत्यापन किया जाए। गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र बनाने पर बल दिया जाए साथ में  उपार्जन केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध की जाए। उक्त निर्देश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने सागर संभाग की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पंजीयन करवाया है उनका एक सप्ताह में राजस्व अमले द्वारा सत्यापन करवा लिया जाए जिससे वास्तविक किसानों से ही सुविधाजनक ढंग से गेहूँ की खरीदी की जा सके ।
     इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, संचालक खाद्य श्री दीपक सक्सेना तथा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं समस्त विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

इतने किसानों के हुए पंजीयन

बैठक में संभाग के समस्त कलेक्टर्स ने अब तक हुए पंजीयन की जानकारी प्रस्तुत की। सागर में 61302, दमोह में 33314 टीकमगढ़ में 20667, छतरपुर में 34310, निवाड़ी में 3217 एवं पन्ना में 29401 किसानों के पंजीयन की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि समर्थन मूल्य से अधिक कीमत के चलते गुणवत्तापूर्ण गेहूँ के किसानों ने इस बार अपेक्षाकृत कम पंजीयन करवाया है ।

फर्जी पंजीयन पकड़ने से 100करोड़ की बचत

प्रमुख सचिव ने बताया कि धान खरीदी में फर्जी पंजीयन पकड़ने से धान खरीदी में आसानी हुई है और शासन को लगभग 100 करोड़ रूपये की बचत हुई है। उन्होंने निर्देश दिए कि विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक पंजीकृत रकबा वाले, 4 हेक्टेयर से अधिक रकबाधारी, सिकमी, बटाईदार, किसान एवं अन्य के स्वामित्व से पंजीयन, गिरदावरी किसान एप से पंजीयन, भू अभिलेख और पंजीकृत किसान के नाम में भिन्नता और नवीन पंजीकृत किसान का सत्यापन किया जाए ।
उन्होंने सभी कलेक्टर से कहा कि वे खरीदी केन्द्र एफसीआई के गोदाम और अन्य ऐसे गोदामों के पास बनाए जिससे भंडारण और परिवहन की स्थिति पैदा ही नहीं हो। उन्होंने कहा कि पूर्व के बचे हुए बारदाने का पहले उपयोग करें, उन्होंने बताया कि बारदाना की कोई समस्या नहीं है। बैठक में किसान द्वारा स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया भी बताई गई। उन्होंने कहा कि वे ही किसान स्लाट बुक कर सकेंगे जिनका बैंक खाता आधार और मोबाइल से लिंक होंगे। किसान स्वयं किसी भी विक्रय केन्द्र का चयन कर सकेगा।
       बैठक में बताया गया कि रबी उपार्जन में प्रस्तावित नवीन प्रावधान के अनुसार एनआरएलएम को आवंटित उपार्जन केन्द्र स्व-सहायता समूह एवं एफपीओ, एफपीसी को एक-एक ही उपार्जन केन्द्र का कार्य सौंपा जाये। इन संस्थाओं को आवंटित उपार्जन केन्द्र स्टील साइलो, साइलो बैग, गोदाम एवं केप पर ही स्थापित किये जायेंगे। विशेष परिस्थिति में गोदाम स्तरीय केन्द्र से अन्यत्र केन्द्र की स्थापना राज्य शासन की अनुमति से की जा सकेगी। कृषक के आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में राशि भुगतान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने अथवा कृषक के पास आधार नंबर न होने पर कृषक द्वारा पंजीयन में दिये गये बैंक खाते में भुगतान की कार्यवाही की जा सकेगी ।
      उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक कराने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करें और उनका कार्य प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दें। जिले में शासकीय भंडारण क्षमता हेतु जिले को इकाई माना जाएगा। कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु स्लाट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता सात कार्य दिवस होगी ।

हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा हो

 प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने समस्त कलेक्टरों से कहा गया है कि वे उपार्जन केंद्र पर भौतिक एवं अन्य सुविधाएँ के तहत निर्धारित हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन एवं निर्वाध विद्युत, जनरेटर सुविधा, इलेक्ट्रानिक उपकरण- कम्प्यूटर, प्रिंटर, डोंगल, स्कैनर, यूपीएस, लेपटॉप, बैटरी की व्यवस्था करें। जन सुविधाएं - दरियां, टेबल, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, छाया, बिजली आदि, केलिब्रेटेड, छन्ना 4 ग् 6 फीट का, पंखें, परखी, ब्लोअर सूचना पटल, उपार्जन बैनर, तथा भुगतान एवं टोल फ्री नंबर का प्रदर्शन भी करें। सामान्य जानकारी के तहत एफ.ए.क्यू. सेम्पल, एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का मापदण्ड, सुरक्षा सुविधाएं तिरपाल, कवर, अग्निशमन यंत्र, रेत, बाल्टियां, फर्स्टएड बाक्स आदि, निर्धारित संख्या में कैलिवेटेड इलेक्ट्रानिक तौलकांटे/वे-ब्रिज (धर्मकांटा), परखी, उनेगल प्लेट, प्लास्टिक की सेम्पल थैलियों, कपडे की थैलियां, चपडा, मोमबत्ती, माचिस, एजेंसी की सील आदि रखें।
     उपार्जन केन्द्र निर्धारण प्रक्रिया के संबंध में बताया गया कि उपार्जन केन्द्र स्थल का निर्धारण जिला उपार्जन समिति द्वारा कलेक्टर के अनुमोदन से किया जायेगा। सामान्यतः गोदाम परिसर पर केन्द्र खोला जाये। कृषकों की संख्या 200 से 750 तक रखी जाये। संचालक खाद्य, कृषक संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी अथवा वृद्धि कर सकेगे। सामान्यतः केन्द्र 3000 से 5000 मेट्रिक टन मात्रा का उपार्जन किया जाये, जिसमें 50 प्रतिशत तक की कमी अथवा वृद्धि संचालक खाद्य द्वारा की जा सकेगी। यथासंभव मैप किये गये उपार्जन केन्द्र पंचायतों के केन्द्र में हो जिससे कृषकों को सामान्यतः 25 कि.मी. से अधिक दूरी तय न करना पड़े।
     उन्होंने निर्देश दिये कि खरीदी में गुणवत्ता परीक्षण हेतु समस्त सर्वेयर मोबाइल एप के द्वारा गुणवत्ता का परीक्षण करें। यह परीक्षण दो स्तर पर किया जाए पहला उपार्जन केंद्र पर सर्वेयर एप के माध्यम से दूसरा गोदाम स्तरीय सर्वेयर एप के माध्यम से सर्वे करें। प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर बारदाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावे एवं पूर्व से उपलब्ध बरदाने की गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने कहा कि परिवहन के समय पीपी बैग का उपयोग प्राथमिकता के साथ किया जाए उसके बाद जूट बैग का इस्तेमाल करें। जिन जिलों में गेहूं का पंजीयन कम हुआ हो वहां मण्डी स्तर पर कम से कम एक केन्द्र खोला जाये, जिसमें न्यूनतम किसान संख्या तथा दूरी का बंधन नहीं रहेगा।
      जिला उपार्जन समिति द्वारा सुनिश्चित किया जाये कि केन्द्र पर न्यूनतम 3000 मे. टन गेहूं का उपार्जन हो। इससे कम उपार्जन की संभावना होने पर आय व्यय आकलित कर केन्द्र प्रस्तावित हो । किसी भी केन्द्र का समानान्तर उपकेन्द्र नहीं खोला जाये । बैठक में कलेक्टर्स से कहा गया है कि वे पूर्व के परिवहन संबंधी देयकों का त्वरित रूप से भुगतान सुनिश्चित कर दें। बैठक में 1 अप्रैल से खरीदी प्रारंभ करने पर भी विचार विमर्श किया गया ।
      इस अवसर पर सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर, पन्ना कलेक्टर श्री संजय मिश्रा, दमोह कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य, टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष द्विवेदी, निवाड़ी कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा सहित समस्त संभागों की अधिकारी मौजूद थे।                            
Share:

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की नई सीख : ब्याह करो और तीन चार बच्चे पैदा करो, दो राम के नाम पर लगा दो.....बागेश्वर धाम की खबर▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की नई सीख :  ब्याह करो और तीन चार बच्चे पैदा करो, दो राम के नाम पर लगा दो.....

▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

छत्तरपुर , 13 मार्च 2023. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने नई सीख दी है कि ब्याह करो और तीन चार बच्चे पैदा करो, दो राम के नाम पर लगा दो। हालांकि आगे यह भी कहा कि बच्चे दो ही अच्छे...

   सुने क्या कहा पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री




छतरपुर में रामचरित मानस रामलीला मैदान में रामालय का उद्घाटन करने आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र पर बोलते हुए युवाओं से कहा कि जिनके विवाह नही हुए वह सुने  ऐसे लोग विवाह करे तीन चार बच्चे हो दो बच्चे राम के लिए लगाए। 


उन्होंने कहा कि रामनवमी की कौन-कौन तैयारी कर रहा है। जो राम का नहीं उनकी ठठरी बांध दो। जिनके अभी ब्याह हुए वो भी तैयारी में लग जाओ। जिनका ब्याह नहीं हुआ वो ब्याह करें। 3-4 बाल बच्चे हों। 2 बच्चे राम के काम के लिए समर्पित हों। उन्होंने कहा कि वैसे तो बच्चे 2 ही अच्छे हैं, लेकिन एक बच्चा रामजी और हिंदू राष्ट्र के लिए काम करने वाला होना चाहिए। समझदार के लिए इशारा काफी है। हमारे पिताजी के भी 2 बच्चे हैं एक मैं सनातन के काम लगा हूं। किसी को राम के नाम से, हिंदू राष्ट्र के नाम से टेंशन है तो हम क्या करें।


 हार्ट अटैक की दवाई खाओ। इस दौरान बड़ी संख्या में छतरपुर की जनता रामचरितमानस प्रांगण में मौजूद थी। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

CUET UG 2023 : स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की तारीख बढ़कर हुई 30 मार्च Teenbatti News

CUET UG 2023 : स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की तारीख बढ़कर हुई 30 मार्च 


सागर, 13 मार्च ,2023.।राष्ट्रीय टेस्टिंग ऐजेंन्सी  National Testing agency
द्वारा केंन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 12 मार्च, 2023 के स्थान पर 30 मार्च, 2023 कर दिया गया है। इस संबंध में एन.टी.ए. द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।



डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में भी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एन.टी.ए. के माध्यम से ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होती है। पंजीयन हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पंजीयन NTA की वेबसाइट
cuet.samarth.ac.in  पर  लॉगिन कर सकते हैं। 


गौर विवि के पाठ्यक्रमों की सूची वेवसाइट पर उपलब्ध

डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की सूची एवं उसमें प्रवेश की पात्रता संबधी जानकारी हेतु प्रवेश विवरणिका - 2023 विश्वविद्यालय की बेवसाइट 
 पर उपलब्ध है।अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की अर्हताओं एवं पात्रता को ध्यान पूर्वक पढ़े एवं उसके बाद ही आवेदन करें ।


30 मार्च तक भरे जाएंगे आवेदन 

सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 मार्च 2023 है. चेयरमैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विट किया कि सीयूईटी (यूजी) - 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख नीचे दिए गए डिटेल्स के अनुसार बढ़ाई गई है. अधिक जानकारी के लिए http://nta.ac.in और https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

01 अप्रैल से मिलेगी ये सुविधा

जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 30 मार्च रात 09:50 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और रात 11:50 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. 01 से 03 अप्रैल तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा जबकि एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

MP News : सरकार ने कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक को बढ़ाया Teenbatti news #Bhopal news

MP News: सरकार ने कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक बढ़ाया

भोपाल, 12 मार्च, 2023 . मध्यप्रदेश में सरकार ने  कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक को  बढ़ाया है।  गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने आज मिडिया से चर्चा में यह जानकारी दी उन्होंने   मप्र की जेलों में बंद कैदियों के पारिश्रमिक में वृद्धि का एलान किया है।  बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुशल कैदियों (skilled prisoners) को 120 रुपये मिलते हैं. उसे बढ़ाकर ₹154 किया गया और अकुशल कैदियों (unskilled prisoners) को ₹72 की जगह अब 92 रुपये मिलेंगे.



           गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 
सरकार ने जेलों में बंद 21 हजार सश्रम कारावास से दंडित बंदियों के पारिश्रमिक की राशि में वृद्धि की है। कुशल कैदियों की मजदूरी 120 रु. से बढ़ाकर 154 रु./दिन की गई है।  अकुशल कैदियों को 72 रु. की जगहए 92 रु./दिन दिए जाएंगे। वर्तमान में मध्यप्रदेश की जेलों में 21 हजार कैदी हैं।


उन्होंने  13 मार्च को कांग्रेस के राजभवन घेरने के ऐलान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, उनके प्रदेशाध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर इस आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, इससे ही इसकी गंभीरता का पता चलता है। कांग्रेस के पुराने आंदोलन की तरह ही इस आंदोलन का हश्र होगा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

ड्रायविंग लाइसेंस : अब आनलाइन मेडीकल सर्टिफिकेट भी होंगे मान्य Teenbatti news ,mp news

ड्रायविंग लाइसेंस :  अब आनलाइन मेडीकल सर्टिफिकेट भी  होंगे मान्य


सागर 12 मार्च 2023 : 
आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।


उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है। ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।


 उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।
                                            
Share:

ग्वालियर न्यूज: स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के "जूते चोरी हुए", कार्यकर्ता के पहनकर हुए रवाना ,Teenbatti news

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के "जूते चोरी हुए", कार्यकर्ता के पहनकर हुए रवाना

देखे विडियो

Teenbatti News 
ग्वालियर।ग्वालियर में बीती रात स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री  प्रभु राम चौधरी के जूते चोरी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंत्रीजी की जूते चोरी होने का पता चलते ही खुद मंत्री, उनका स्टाफ और आधा सैकड़ा पुलिसकर्मी व अन्य स्टाफ जूते ढूंढ़ने में जुट गए, करीब आधा घंटा तक जूते तलाशने के लिए कड़ी मशक्कत भी की गई, लेकिन जब जूते नहीं मिले तो मंत्री प्रभुराम एक कार्यकर्ता के जूते पहनकर रवाना हो गए.


         देखे विडियो मंत्री का



मंच से उतरे तो जूते गायब:दरअसल बीती रात कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती के मौके पर बीजेपी ने एक बड़ा आयोजन किया था, सिंधिया की छतरी पर एक भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें खुद मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर चंबल अंचल के सभी मंत्री और बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 


साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए, इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी वीवीआईपी लोग मौजूद थे. इसी कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी पहुंचे थे, उस दौरान जब मंत्री प्रभु राम चौधरी अपने जूतों को उतारकर मंच पर गए, लेकिन जब वे मंच से वापस उतरे तो उनके जूते मौके से गायब हो गए.



Share:

नगर परिषद बनने से बरोदिया कलां के विकास का रास्ता खुलाः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️बरोदिया कलां में 16.27 करोड़ के भूमिपूजन Teenbatti news

नगर परिषद बनने से बरोदिया कलां के विकास का रास्ता खुलाः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️बरोदिया कलां में 16.27 करोड़ के भूमिपूजन 

बरोदिया कलां, 12 मार्च 2023 , नगर परिषद बनने के बाद सिर्फ डेढ़ साल में बरोदिया कलां की दशा और दिशा पूरी तरह बदल चुकी है। छोटे से समय में यहां इतना विकास हुआ है जो 50-60 सालों में नहीं हुआ था। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 16.27 करोड़ के नये विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर पीएम आवास की दूसरी व तीसरी किश्तों के 307 हितग्राहियों के खातों में 3.07 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से प्रेषित की। 





     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नये विकास कार्यों के पूर्व ही बरोदिया नगर परिषद क्षेत्र में 191.43 करोड़ से अधिक के विकास कार्य जारी हैं। 17500 भू स्वामित्व योजना के आवासीय पट्टे दिए गए हैं और 3900 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। 46 करोड़ की लागत से बरोदिया कलां नगर परिषद क्षेत्र में समूह पेयजल योजना का कार्य शीघ्र आरंभ हो रहा है जिसके लिए चुरारी बांध परियोजना से जल आपूर्ति की जाएगी। सिंचाई योजना की पाइपलाइन क्षेत्र में बिछना शुरू हो चुकी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले तक बरोदिया कलां तीन कर्मचारियों की ग्राम पंचायत थी, आज 70 कर्मचारी, हर प्रकार की मशीनों और वाहनों के बेड़े के साथ बरोदिया कलां ने एक संपूर्ण नगर बनने की यात्रा आरंभ की है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदियाकलां में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा स्वीकृत हो गई। कालेज शीघ्र आरंभ कराएंगे, यहां 20 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद को स्वच्छता कार्य हेतु दस वाहन और बनखिरिया में गौशाला भी स्वीकृत की।  मंत्री श्री सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिला वर्ग को लाडली बहना योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया और प्रशासनिक अमले व भाजपा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की सभी महिलाओं के फार्म भरवाने का अभियान 25 मार्च से चलाने को कहा। उन्होंने जनसमुदाय को समझाया कि एक बड़े परिवार के लिए भाजपा की सरकारों की विभिन्न योजनाओं से एक लाख रुपए तक खातों में डाले जा सकते हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह जी चौहान की सरकार ऐसा करने वाली पहली सरकार है। 


     मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए।

16.26 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

 बरोदियाकलां में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कायाकल्प अभियान अंतर्गत 1 करोड़ लागत के सड़क निर्माण, 7.12 करोड़ के अतिरिक्त आवंटन से सड़क निर्माण, 1 करोड़ की लागत से बरोदियाकलां में बस स्टेण्ड निर्माण, 6 करोड़ की लागत द्वारा विशेष निधि से सभी वार्डों में विभिन्न सड़क निर्माण कार्य एवं 1.15 करोड़ की लागत से बरोदियाकलां तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। 


*ये रहे उपस्थित*

    कार्यक्रम में जयंत सिंह बुंदेला, विश्वनाथ सिंह लोधी, श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, रामकुमार बघेल, पप्पू मुकद्दम, नीलेश अहिरवार, गुलाब आदिवासी, श्रीमती आशा जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष मंडल मालथौन, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मंडल मालथौन, श्रीमती संगीता दुबे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष संगीता जैन, गजाधर तिवारी, भरत तिवारी, सरनाम सिंह अटा, राजेश दुबे, रावराजा लोगर, आरसी दुबे, रामसींग ठाकुर, केसरी सींग वनखिरिया, खुशाल जैन, तिलक सिंह ठाकुर, दयाराम चौरसिया, जवाहर अहिरवार, कन्छेदी अहिरवार, उत्तम आदिवासी, माधव सिंह ठाकुर, कन्छेदी माते, फुलू कुशवाहा, अमोल सींग लोधी मड़खेरा, प्रीतम सींग लोधी, प्रदीप दुबे, संदीप वैद्य, कैलास घोषी रजवास, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, याकूब खान, सुक्के दाउ कुशवाहा, नेमीचंद जैन, भागचंद जैन, कैलास राय, गोविन्द सेन, बृजलाल कुशवाहा, गब्बर सींग ठाकुर, रामदीन यादव, रामा कुशवाहा, अशोक यादव, कैलाश सिंह, नीतेश यादव, सुरजन सींग, धजपाल सिंह, कोमल यादव, बलराम सिंह, लखन यादव, श्रीमती पूजा लोधी, श्रीमती रेखा दयाराम चौरसिया, श्रीमती रतिराजा बुन्देला, लक्ष्मीबाई बनखिरिया, रामसखी खैरा, लोटन अहिरवार, हल्कीबाई उमेश, सुरेन्द्र आदिवासी, दिलीप अहिरवार, निरंजन सींग, हफीज खान, मनीष पाटिस्कर, कैलास घोषी रजवास, आनंद अहिरवार, काशीराम साहू, मलखान सींग सरपंच नीमखेड़ा, रामपाल सरपंच खटौरा, बालकदास यादव, युवा मोर्चा मंडल मालथौन, राजकुमार अहिरवार, मड़ावन सरपंच, सुरेश राय वीकोरकलां, मनोज तिवारी, गजानंद दुबे, हरिनारायण (गुड्डू) चौबे, महेन्द्र पाण्डेय, नीरज भटिया, अनुज सेन, राजीवन यादव, नीलेश पाटिस्कर, पुष्पेन्द्र सिंह अटा, दुर्ग सिंह परिहार, राजकुमार रिछारिया, रामभरत चाचोदिया, संतोष राय, मनोज सोनी, असमिता सेन, रविन्द्र सिंह ठाकुर, सयांकी जैन, शंकर कुशवाहा, संतोष लोधी, अनुराग कौशिक, अतुल यादव, रवि लोधी, अंकित राय, स्वपनिल जैन, राजू अहिरवार, रंजीत ठाकुर, अब्बास खान, अभय सींग लोधी, रहीसराम बिसराहा, हेमंत सिंह घोषी, सोहन सिंह, रामकुमार सोनी, वीर सिंह यादव, जमना राय मालथौन, संतोष यादव, राजपाल यादव, देवेन्द्र पीपरखिरिया, सुरेन्द्र जैन, साहब सींग घोषी, वकील सिंह लोधी, नीरज राय, सौरभ साहू, अभय सिंह वनखिरिया, मनीराम लोधी, सुनील यादव, रानी लोधी जिला सदस्य सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


Share:

Archive