Editor: Vinod Arya | 94244 37885

CUET UG 2023 : स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की तारीख बढ़कर हुई 30 मार्च Teenbatti News

CUET UG 2023 : स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की तारीख बढ़कर हुई 30 मार्च 


सागर, 13 मार्च ,2023.।राष्ट्रीय टेस्टिंग ऐजेंन्सी  National Testing agency
द्वारा केंन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 12 मार्च, 2023 के स्थान पर 30 मार्च, 2023 कर दिया गया है। इस संबंध में एन.टी.ए. द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।



डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में भी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एन.टी.ए. के माध्यम से ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होती है। पंजीयन हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पंजीयन NTA की वेबसाइट
cuet.samarth.ac.in  पर  लॉगिन कर सकते हैं। 


गौर विवि के पाठ्यक्रमों की सूची वेवसाइट पर उपलब्ध

डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की सूची एवं उसमें प्रवेश की पात्रता संबधी जानकारी हेतु प्रवेश विवरणिका - 2023 विश्वविद्यालय की बेवसाइट 
 पर उपलब्ध है।अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की अर्हताओं एवं पात्रता को ध्यान पूर्वक पढ़े एवं उसके बाद ही आवेदन करें ।


30 मार्च तक भरे जाएंगे आवेदन 

सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 मार्च 2023 है. चेयरमैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विट किया कि सीयूईटी (यूजी) - 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख नीचे दिए गए डिटेल्स के अनुसार बढ़ाई गई है. अधिक जानकारी के लिए http://nta.ac.in और https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

01 अप्रैल से मिलेगी ये सुविधा

जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 30 मार्च रात 09:50 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और रात 11:50 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. 01 से 03 अप्रैल तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा जबकि एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

MP News : सरकार ने कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक को बढ़ाया Teenbatti news #Bhopal news

MP News: सरकार ने कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक बढ़ाया

भोपाल, 12 मार्च, 2023 . मध्यप्रदेश में सरकार ने  कैदियों को मिलने वाले पारिश्रमिक को  बढ़ाया है।  गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने आज मिडिया से चर्चा में यह जानकारी दी उन्होंने   मप्र की जेलों में बंद कैदियों के पारिश्रमिक में वृद्धि का एलान किया है।  बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुशल कैदियों (skilled prisoners) को 120 रुपये मिलते हैं. उसे बढ़ाकर ₹154 किया गया और अकुशल कैदियों (unskilled prisoners) को ₹72 की जगह अब 92 रुपये मिलेंगे.



           गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 
सरकार ने जेलों में बंद 21 हजार सश्रम कारावास से दंडित बंदियों के पारिश्रमिक की राशि में वृद्धि की है। कुशल कैदियों की मजदूरी 120 रु. से बढ़ाकर 154 रु./दिन की गई है।  अकुशल कैदियों को 72 रु. की जगहए 92 रु./दिन दिए जाएंगे। वर्तमान में मध्यप्रदेश की जेलों में 21 हजार कैदी हैं।


उन्होंने  13 मार्च को कांग्रेस के राजभवन घेरने के ऐलान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, उनके प्रदेशाध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर इस आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, इससे ही इसकी गंभीरता का पता चलता है। कांग्रेस के पुराने आंदोलन की तरह ही इस आंदोलन का हश्र होगा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

ड्रायविंग लाइसेंस : अब आनलाइन मेडीकल सर्टिफिकेट भी होंगे मान्य Teenbatti news ,mp news

ड्रायविंग लाइसेंस :  अब आनलाइन मेडीकल सर्टिफिकेट भी  होंगे मान्य


सागर 12 मार्च 2023 : 
आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।


उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है। ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।


 उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।
                                            
Share:

ग्वालियर न्यूज: स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के "जूते चोरी हुए", कार्यकर्ता के पहनकर हुए रवाना ,Teenbatti news

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के "जूते चोरी हुए", कार्यकर्ता के पहनकर हुए रवाना

देखे विडियो

Teenbatti News 
ग्वालियर।ग्वालियर में बीती रात स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री  प्रभु राम चौधरी के जूते चोरी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंत्रीजी की जूते चोरी होने का पता चलते ही खुद मंत्री, उनका स्टाफ और आधा सैकड़ा पुलिसकर्मी व अन्य स्टाफ जूते ढूंढ़ने में जुट गए, करीब आधा घंटा तक जूते तलाशने के लिए कड़ी मशक्कत भी की गई, लेकिन जब जूते नहीं मिले तो मंत्री प्रभुराम एक कार्यकर्ता के जूते पहनकर रवाना हो गए.


         देखे विडियो मंत्री का



मंच से उतरे तो जूते गायब:दरअसल बीती रात कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती के मौके पर बीजेपी ने एक बड़ा आयोजन किया था, सिंधिया की छतरी पर एक भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें खुद मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर चंबल अंचल के सभी मंत्री और बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 


साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए, इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी वीवीआईपी लोग मौजूद थे. इसी कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी पहुंचे थे, उस दौरान जब मंत्री प्रभु राम चौधरी अपने जूतों को उतारकर मंच पर गए, लेकिन जब वे मंच से वापस उतरे तो उनके जूते मौके से गायब हो गए.



Share:

नगर परिषद बनने से बरोदिया कलां के विकास का रास्ता खुलाः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️बरोदिया कलां में 16.27 करोड़ के भूमिपूजन Teenbatti news

नगर परिषद बनने से बरोदिया कलां के विकास का रास्ता खुलाः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️बरोदिया कलां में 16.27 करोड़ के भूमिपूजन 

बरोदिया कलां, 12 मार्च 2023 , नगर परिषद बनने के बाद सिर्फ डेढ़ साल में बरोदिया कलां की दशा और दिशा पूरी तरह बदल चुकी है। छोटे से समय में यहां इतना विकास हुआ है जो 50-60 सालों में नहीं हुआ था। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 16.27 करोड़ के नये विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर पीएम आवास की दूसरी व तीसरी किश्तों के 307 हितग्राहियों के खातों में 3.07 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से प्रेषित की। 





     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नये विकास कार्यों के पूर्व ही बरोदिया नगर परिषद क्षेत्र में 191.43 करोड़ से अधिक के विकास कार्य जारी हैं। 17500 भू स्वामित्व योजना के आवासीय पट्टे दिए गए हैं और 3900 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। 46 करोड़ की लागत से बरोदिया कलां नगर परिषद क्षेत्र में समूह पेयजल योजना का कार्य शीघ्र आरंभ हो रहा है जिसके लिए चुरारी बांध परियोजना से जल आपूर्ति की जाएगी। सिंचाई योजना की पाइपलाइन क्षेत्र में बिछना शुरू हो चुकी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले तक बरोदिया कलां तीन कर्मचारियों की ग्राम पंचायत थी, आज 70 कर्मचारी, हर प्रकार की मशीनों और वाहनों के बेड़े के साथ बरोदिया कलां ने एक संपूर्ण नगर बनने की यात्रा आरंभ की है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदियाकलां में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा स्वीकृत हो गई। कालेज शीघ्र आरंभ कराएंगे, यहां 20 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद को स्वच्छता कार्य हेतु दस वाहन और बनखिरिया में गौशाला भी स्वीकृत की।  मंत्री श्री सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिला वर्ग को लाडली बहना योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया और प्रशासनिक अमले व भाजपा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की सभी महिलाओं के फार्म भरवाने का अभियान 25 मार्च से चलाने को कहा। उन्होंने जनसमुदाय को समझाया कि एक बड़े परिवार के लिए भाजपा की सरकारों की विभिन्न योजनाओं से एक लाख रुपए तक खातों में डाले जा सकते हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह जी चौहान की सरकार ऐसा करने वाली पहली सरकार है। 


     मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए।

16.26 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

 बरोदियाकलां में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कायाकल्प अभियान अंतर्गत 1 करोड़ लागत के सड़क निर्माण, 7.12 करोड़ के अतिरिक्त आवंटन से सड़क निर्माण, 1 करोड़ की लागत से बरोदियाकलां में बस स्टेण्ड निर्माण, 6 करोड़ की लागत द्वारा विशेष निधि से सभी वार्डों में विभिन्न सड़क निर्माण कार्य एवं 1.15 करोड़ की लागत से बरोदियाकलां तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। 


*ये रहे उपस्थित*

    कार्यक्रम में जयंत सिंह बुंदेला, विश्वनाथ सिंह लोधी, श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, रामकुमार बघेल, पप्पू मुकद्दम, नीलेश अहिरवार, गुलाब आदिवासी, श्रीमती आशा जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष मंडल मालथौन, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मंडल मालथौन, श्रीमती संगीता दुबे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष संगीता जैन, गजाधर तिवारी, भरत तिवारी, सरनाम सिंह अटा, राजेश दुबे, रावराजा लोगर, आरसी दुबे, रामसींग ठाकुर, केसरी सींग वनखिरिया, खुशाल जैन, तिलक सिंह ठाकुर, दयाराम चौरसिया, जवाहर अहिरवार, कन्छेदी अहिरवार, उत्तम आदिवासी, माधव सिंह ठाकुर, कन्छेदी माते, फुलू कुशवाहा, अमोल सींग लोधी मड़खेरा, प्रीतम सींग लोधी, प्रदीप दुबे, संदीप वैद्य, कैलास घोषी रजवास, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, याकूब खान, सुक्के दाउ कुशवाहा, नेमीचंद जैन, भागचंद जैन, कैलास राय, गोविन्द सेन, बृजलाल कुशवाहा, गब्बर सींग ठाकुर, रामदीन यादव, रामा कुशवाहा, अशोक यादव, कैलाश सिंह, नीतेश यादव, सुरजन सींग, धजपाल सिंह, कोमल यादव, बलराम सिंह, लखन यादव, श्रीमती पूजा लोधी, श्रीमती रेखा दयाराम चौरसिया, श्रीमती रतिराजा बुन्देला, लक्ष्मीबाई बनखिरिया, रामसखी खैरा, लोटन अहिरवार, हल्कीबाई उमेश, सुरेन्द्र आदिवासी, दिलीप अहिरवार, निरंजन सींग, हफीज खान, मनीष पाटिस्कर, कैलास घोषी रजवास, आनंद अहिरवार, काशीराम साहू, मलखान सींग सरपंच नीमखेड़ा, रामपाल सरपंच खटौरा, बालकदास यादव, युवा मोर्चा मंडल मालथौन, राजकुमार अहिरवार, मड़ावन सरपंच, सुरेश राय वीकोरकलां, मनोज तिवारी, गजानंद दुबे, हरिनारायण (गुड्डू) चौबे, महेन्द्र पाण्डेय, नीरज भटिया, अनुज सेन, राजीवन यादव, नीलेश पाटिस्कर, पुष्पेन्द्र सिंह अटा, दुर्ग सिंह परिहार, राजकुमार रिछारिया, रामभरत चाचोदिया, संतोष राय, मनोज सोनी, असमिता सेन, रविन्द्र सिंह ठाकुर, सयांकी जैन, शंकर कुशवाहा, संतोष लोधी, अनुराग कौशिक, अतुल यादव, रवि लोधी, अंकित राय, स्वपनिल जैन, राजू अहिरवार, रंजीत ठाकुर, अब्बास खान, अभय सींग लोधी, रहीसराम बिसराहा, हेमंत सिंह घोषी, सोहन सिंह, रामकुमार सोनी, वीर सिंह यादव, जमना राय मालथौन, संतोष यादव, राजपाल यादव, देवेन्द्र पीपरखिरिया, सुरेन्द्र जैन, साहब सींग घोषी, वकील सिंह लोधी, नीरज राय, सौरभ साहू, अभय सिंह वनखिरिया, मनीराम लोधी, सुनील यादव, रानी लोधी जिला सदस्य सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


Share:

MP: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत ,पत्नी और तीन बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर पिता ने की आत्महत्या,Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

MP: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत ,पत्नी और तीन बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर पिता ने की आत्महत्या

Teenbatti News 
बुरहानपुर,12 मार्च 2023। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले  के  नेपानगर के डवाली खुर्द गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। घर में पिता का शव फांसी से लटका हुआ है तो वहीं मां उसी कमरे में नीचे पड़ी थी, जबकि 3 बेटियां दूसरे कमरे में मृत पड़ी थीं। इस दर्दनाक हादसे में गांव के मनोज भोई का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला है। उसका एक पैर खाट पर रखा हुआ था और गले में फांसी का फंदा था। मनोज की पत्नी साधना का शव घर के एक कमरे में मिला। जबकि मनोज की तीन बेटियां अक्षरा, नेहा और तनु का शव दूसरे कमरे मिला है। एक ही परिवार के 5 लोगों का संदिग्ध शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया कि मनोज (पिता) ने पहले अपनी पत्नी और बेटियों का गला घोंटा फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह पूरा मामला बुरहानपुर के नेपानगर का है।

घर में किराने की दुकान चलाता था मनोज

पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मनोज मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है। वह अपने घर में किराने की दुकान चलाता था। सुबह मनोज का पड़ोसी दुकान पर दूध लेने के लिए पहुंचा था। लेकिन दुकान बंद थी जिसके बाद उसने दरवाजा खटखटाया। लेकिन घर से कोई भी संकेत नहीं मिला।
मनोज के घर पर फिर आस-पास के कई लोग इकट्ठा हो गए और सब ने मिलकर मनोज के घर का दरवाजा तोड़ा। उसके बाद वहां मौजूद पड़ोसी घर में मनोज को फांसी पर लटके और पत्नी, बच्चे को मृत देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बीमारी से ग्रस्त होने से मानसिक अस्वस्थ था मनोज

मनोज के पड़ोसियों का कहना है कि उसकी तीनों बेटियां और पत्नी बीमार थी। साथ ही कुछ दिनों से मनोज भी बीमार चल रहा था। उसकी तीनों बेटियां बीते 15 दिनों से बीमार चल रही थी। इस वजह से वह दिमागी रूप से भी कमजोर हो गया था। इलाज के बाद भी तबीयत में सुधार न होने पर वह चिड़चिड़ा हो गया था। इसलिए अंदेशा लगाया जा रहा है कि बीमारी से पीड़ित होने के कारण मनोज ने यह कदम उठाया है।


पुलिस जांच में जुटी
बुरहानपुर जिले की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। उन्होंने केस दर्ज कर इस मामलें में आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्टिकरण नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि मौत शनिवार रात हुई है।





Share:

साप्ताहिक राशिफल : 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

साप्ताहिक राशिफल : 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय

Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

जय श्री राम
हनुमान जी की प्रेरणा से अब आपको मैं साप्ताहिक राशिफल प्रारंभ करने के पहले हनुमान चालीसा के हर एक दोहे और चौपाई से होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत कराना प्रारंभ कर रहा हूं । इस सप्ताह आपको हनुमान चालीसा के पहले दो दोहों से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा ।   पहला दोहा है:-
श्री गुरु चरण सरोज रज निज मन मुकुर सुधार ।वरनौ रघुबर बिमल यश जो दायक फल चार।।
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार ।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार।।
इस दोहे को    11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको अपने गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा ।  इसके अलावा आपको बल ,बुद्धि और विद्या भी प्राप्त होगी । अगर आप संपुट पाठ नहीं कर पाते हैं तो   अपने मन को एकाग्र कर  इस दोहे को 11 दिन 11  माला का लगातार पाठ करने से आपको वही लाभ मिलेगा ।
मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 13 मार्च से 19 मार्च 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी  से चैत्र कृष्ण पक्ष की  त्रयोदशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा । उसके उपरांत धनु और मकर से गोचर करता हुआ 19 तारीख को 9:37 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। 
इस पूरे सप्ताह मंगल वृष राशि में , गुरु मीन राशि  में , शनि कुंभ राशि में ,  राहु और शुक्र मेष राशि में गोचर करेंगे । सूर्य प्रारंभ कुंभ राशि में रहेगा तथा 15 मार्च को 9:00 बजे दिन से मीन राशि में प्रवेश करेगा ।  बुद्ध देव प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेंगे तथा 16 तारीख को 10:20 से दिन से मीन राशि में गमन करेंगे। 
आइए  अब हम  प्रत्येक राशि के  साप्ताहिक राशिफल की अलग-अलग चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा । विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं । विवाह  भी हो सकता है । इस सप्ताह आपको अपने  स्वास्थ्य के प्रति चिंता करना चाहिए । धन आने का उत्तम योग है ।आपके परिवार में शुभ आयोजन भी हो सकते हैं , जिसमें आपकी काफी  धनराशि व्यय  हो सकती है  । भाइयों से आपका संबंध खराब हो सकता है ।  पेट के अंदर के किसी अंग में कष्ट का योग है । भाग्य ठीक है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 13 और 14 मार्च को भी आपको सफलताएं मिल सकती हैं । आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी । व्यापार उत्तम रहेगा । भाई बहनों से उत्तम संबंध रहेगा ।संतान से आपको थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त होगा । धन की प्राप्ति में कोई बाधा आ सकती है । कृपया  सतर्क रहें । कार्यालय में आपको पसंद किया जाएगा । इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य 13 और 14 मार्च को खराब हो सकता है  । इस दिन व्यापार में भी आपको कष्ट होगा । 15 और 16 मार्च को आपको कोई भी कार्य सतर्क होकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

मिथुन राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कार्यालय में अच्छी  प्रतिष्ठा मिलेगी । आपके कार्यालय प्रमुख आपसे अत्यंत प्रसन्न रहेंगे । आपको अच्छा कार्य प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह आपकी मदद करेगा । धन आने में थोड़ी बाधा है । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च उपयुक्त है । आपके द्वारा 15 और 16 मार्च को किए जाने वाले सभी कार्य सफल होंगे । 13 और 14 मार्च को भी आपको लाभ प्राप्त होगा । 17 और 18 मार्च को आपको सचेत होकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मंदिर में जाकर गरीब लोगों के बीच में मसूर की दाल और गेहूं का दान दे । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य आपकी मदद करेगा । इस सप्ताह आप उन समस्त कार्यों को करने का प्रयास करें जो कि अब तक सिर्फ भाग्य के कारण नहीं हो पा रहे थे।  आपको सफलता प्राप्त होगी । आपके व्यापार में उन्नति होगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख फलदायक है । सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

सिंह राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । आपके लिए भी यह सप्ताह ठीक-ठाक है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य पर भरोसा नहीं करना चाहिए  । आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना चाहिए । यह भी संभव है कि एकाएक किसी कार्य में आपका भाग्य साथ दे दे । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 मार्च उत्तम है । इन दोनों तारीखों में आप सावधान होकर जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है । 19 तारीख को आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । 17 और 18 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


यह सप्ताह आपके और आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है । अगर आप अभी तक अविवाहित हैं तो आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । व्यापार उत्तम चलेगा । आप का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च उत्तम और लाभदायक हैं । इन दोनों तारीखों में आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ।  19 मार्च को आपको सोच समझकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

 तुला राशि
 इस सप्ताह से आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होने लगेगा । पेट में पीड़ा हो सकती है । मानसिक विकार भी हो सकता है । अगर पहले से मानसिक विकार है तो  वह ठीक भी हो सकता है । अभी आपका भाग्य आपके साथ सहयोग नहीं करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं । 13 और 14 तारीख को आपके पास धन आ सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम और गणेश अथर्वशीर्ष का जाप करें । शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । वृश्चिक राशि की छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । आपके संतान की उन्नति हो सकती है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 19 मार्च फल दायक है । अपने स्वास्थ्य के प्रति 13 और 14 तारीख को सतर्क रहें । सप्ताह के अन्य दिन ठीक हैं । शनिवार को शनिदेव का दर्शन करें और उनको तेल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । संतान से सहयोग अल्प मात्रा में ही मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । आपका अपने भाई बहनों से संबंध सामान्य ही रहेगा अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च उत्तम फलदायक हैं । इन दोनों तारीखों में आपको कई कार्य में सफलता मिल सकती है । 13 और 14 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का अच्छा योग है । भाई बहनों से उत्तम संबंध रहेगा । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । भाग्य ठीक-ठाक साथ देगा । माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । शत्रुओं को आप परास्त कर सकते हैं । दुर्घटना का छोटा-मोटा योग है । आपके लिए 17 और 18 मार्च उत्तम फलदायक हैं । 13 और 14 मार्च को आपके पास धन आ सकता है 15 और 16 मार्च को आपको  सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । व्यापार अच्छा चलेगा । धन प्राप्ति का अच्छा योग है । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । भाग्य साथ देगा  । इस वर्ष आपके लिए दूर यात्रा का योग है । संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 तारीख उत्तम है । 13 और 14 तारीख को  आपका  शासन के साथ  विवाद हो सकता है । 17 और 18 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए  उत्तम है । आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा ।संतान की उन्नति होगी । संतान से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।सुख में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम हैं । आपको चाहिए कि आप अपने अच्छे कार्य 15 और 16 तारीख को करें  । जिससे आपको उन कार्यों में सफलता मिल सके । 19 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करें अन्यथा आपको घाटा हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है।
आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Sagar News: पूर्व कांग्रेसी मंत्री के भतीजे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

Sagar News: पूर्व कांग्रेसी मंत्री के भतीजे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

सागर,12 मार्च 2023. सागर जिले बीना के जेपी पावर प्लांट के एक कर्मचारी को फोन पर अपशब्द और जान से मारने की धमकी दी गई। अब इस मामले में भानगढ़ पुलिस ने  पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष व किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। इंदर सिंह पूर्व मंत्री  और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु सिंह के भतीजे है। 


ये है पूरा मामला

सिरचौपी निवासी दिनेश अवस्थी (45) ने पुलिस को बताया कि बीना में रहने वाले कर्मचारियों को लाने के लिए कंपनी की बस चलती है। शनिवार को जब वह कंपनी पहुंचा, तो किसान नेता इंदर सिंह का फोन आया। वह कहने लगे तुमने बम्होरी से पंडित के लड़के को बस में क्यों नहीं बैठाया। मैंने उन्हें बताया कि कंपनी का नियम है कि रास्ते से किसी को बस में ना बैठाया जाए। वह मुझे अपशब्द कहते हुए धमकाने लगे।


मेरा व्यक्तिगत द्वेष नहीं - किसान नेता

मामले को लेकर किसान नेता इंदर सिंह का कहना है कि दिनेश ने एक बच्चे को बीच रास्ते में अपशब्द कहते हुए उतार दिया था। उसका आज पेपर था, बच्चे का पिता मेरे पास रोते हुए आया तो मैंने दिनेश से फोन पर बात की। इसी दौरान आवेश में शायद कुछ गलत कह दिया हो, मेरा दिनेश से कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है। एक बच्चे के भविष्य का सवाल था, जिसको लेकर मैंने फोन लगाया था। पुलिस ने किसान नेता इंदर सिंह के खिलाफ धारा  294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Share:

Archive