MP: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत ,पत्नी और तीन बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर पिता ने की आत्महत्या,Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

MP: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत ,पत्नी और तीन बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर पिता ने की आत्महत्या

Teenbatti News 
बुरहानपुर,12 मार्च 2023। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले  के  नेपानगर के डवाली खुर्द गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। घर में पिता का शव फांसी से लटका हुआ है तो वहीं मां उसी कमरे में नीचे पड़ी थी, जबकि 3 बेटियां दूसरे कमरे में मृत पड़ी थीं। इस दर्दनाक हादसे में गांव के मनोज भोई का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला है। उसका एक पैर खाट पर रखा हुआ था और गले में फांसी का फंदा था। मनोज की पत्नी साधना का शव घर के एक कमरे में मिला। जबकि मनोज की तीन बेटियां अक्षरा, नेहा और तनु का शव दूसरे कमरे मिला है। एक ही परिवार के 5 लोगों का संदिग्ध शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया कि मनोज (पिता) ने पहले अपनी पत्नी और बेटियों का गला घोंटा फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह पूरा मामला बुरहानपुर के नेपानगर का है।

घर में किराने की दुकान चलाता था मनोज

पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मनोज मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है। वह अपने घर में किराने की दुकान चलाता था। सुबह मनोज का पड़ोसी दुकान पर दूध लेने के लिए पहुंचा था। लेकिन दुकान बंद थी जिसके बाद उसने दरवाजा खटखटाया। लेकिन घर से कोई भी संकेत नहीं मिला।
मनोज के घर पर फिर आस-पास के कई लोग इकट्ठा हो गए और सब ने मिलकर मनोज के घर का दरवाजा तोड़ा। उसके बाद वहां मौजूद पड़ोसी घर में मनोज को फांसी पर लटके और पत्नी, बच्चे को मृत देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बीमारी से ग्रस्त होने से मानसिक अस्वस्थ था मनोज

मनोज के पड़ोसियों का कहना है कि उसकी तीनों बेटियां और पत्नी बीमार थी। साथ ही कुछ दिनों से मनोज भी बीमार चल रहा था। उसकी तीनों बेटियां बीते 15 दिनों से बीमार चल रही थी। इस वजह से वह दिमागी रूप से भी कमजोर हो गया था। इलाज के बाद भी तबीयत में सुधार न होने पर वह चिड़चिड़ा हो गया था। इसलिए अंदेशा लगाया जा रहा है कि बीमारी से पीड़ित होने के कारण मनोज ने यह कदम उठाया है।


पुलिस जांच में जुटी
बुरहानपुर जिले की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। उन्होंने केस दर्ज कर इस मामलें में आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्टिकरण नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि मौत शनिवार रात हुई है।





Share:

साप्ताहिक राशिफल : 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

साप्ताहिक राशिफल : 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय

Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

जय श्री राम
हनुमान जी की प्रेरणा से अब आपको मैं साप्ताहिक राशिफल प्रारंभ करने के पहले हनुमान चालीसा के हर एक दोहे और चौपाई से होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत कराना प्रारंभ कर रहा हूं । इस सप्ताह आपको हनुमान चालीसा के पहले दो दोहों से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा ।   पहला दोहा है:-
श्री गुरु चरण सरोज रज निज मन मुकुर सुधार ।वरनौ रघुबर बिमल यश जो दायक फल चार।।
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार ।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार।।
इस दोहे को    11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको अपने गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा ।  इसके अलावा आपको बल ,बुद्धि और विद्या भी प्राप्त होगी । अगर आप संपुट पाठ नहीं कर पाते हैं तो   अपने मन को एकाग्र कर  इस दोहे को 11 दिन 11  माला का लगातार पाठ करने से आपको वही लाभ मिलेगा ।
मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 13 मार्च से 19 मार्च 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी  से चैत्र कृष्ण पक्ष की  त्रयोदशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा । उसके उपरांत धनु और मकर से गोचर करता हुआ 19 तारीख को 9:37 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। 
इस पूरे सप्ताह मंगल वृष राशि में , गुरु मीन राशि  में , शनि कुंभ राशि में ,  राहु और शुक्र मेष राशि में गोचर करेंगे । सूर्य प्रारंभ कुंभ राशि में रहेगा तथा 15 मार्च को 9:00 बजे दिन से मीन राशि में प्रवेश करेगा ।  बुद्ध देव प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेंगे तथा 16 तारीख को 10:20 से दिन से मीन राशि में गमन करेंगे। 
आइए  अब हम  प्रत्येक राशि के  साप्ताहिक राशिफल की अलग-अलग चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा । विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं । विवाह  भी हो सकता है । इस सप्ताह आपको अपने  स्वास्थ्य के प्रति चिंता करना चाहिए । धन आने का उत्तम योग है ।आपके परिवार में शुभ आयोजन भी हो सकते हैं , जिसमें आपकी काफी  धनराशि व्यय  हो सकती है  । भाइयों से आपका संबंध खराब हो सकता है ।  पेट के अंदर के किसी अंग में कष्ट का योग है । भाग्य ठीक है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 13 और 14 मार्च को भी आपको सफलताएं मिल सकती हैं । आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी । व्यापार उत्तम रहेगा । भाई बहनों से उत्तम संबंध रहेगा ।संतान से आपको थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त होगा । धन की प्राप्ति में कोई बाधा आ सकती है । कृपया  सतर्क रहें । कार्यालय में आपको पसंद किया जाएगा । इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य 13 और 14 मार्च को खराब हो सकता है  । इस दिन व्यापार में भी आपको कष्ट होगा । 15 और 16 मार्च को आपको कोई भी कार्य सतर्क होकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

मिथुन राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कार्यालय में अच्छी  प्रतिष्ठा मिलेगी । आपके कार्यालय प्रमुख आपसे अत्यंत प्रसन्न रहेंगे । आपको अच्छा कार्य प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह आपकी मदद करेगा । धन आने में थोड़ी बाधा है । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च उपयुक्त है । आपके द्वारा 15 और 16 मार्च को किए जाने वाले सभी कार्य सफल होंगे । 13 और 14 मार्च को भी आपको लाभ प्राप्त होगा । 17 और 18 मार्च को आपको सचेत होकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मंदिर में जाकर गरीब लोगों के बीच में मसूर की दाल और गेहूं का दान दे । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य आपकी मदद करेगा । इस सप्ताह आप उन समस्त कार्यों को करने का प्रयास करें जो कि अब तक सिर्फ भाग्य के कारण नहीं हो पा रहे थे।  आपको सफलता प्राप्त होगी । आपके व्यापार में उन्नति होगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख फलदायक है । सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

सिंह राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । आपके लिए भी यह सप्ताह ठीक-ठाक है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य पर भरोसा नहीं करना चाहिए  । आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना चाहिए । यह भी संभव है कि एकाएक किसी कार्य में आपका भाग्य साथ दे दे । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 मार्च उत्तम है । इन दोनों तारीखों में आप सावधान होकर जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है । 19 तारीख को आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । 17 और 18 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


यह सप्ताह आपके और आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है । अगर आप अभी तक अविवाहित हैं तो आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । व्यापार उत्तम चलेगा । आप का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च उत्तम और लाभदायक हैं । इन दोनों तारीखों में आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ।  19 मार्च को आपको सोच समझकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

 तुला राशि
 इस सप्ताह से आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होने लगेगा । पेट में पीड़ा हो सकती है । मानसिक विकार भी हो सकता है । अगर पहले से मानसिक विकार है तो  वह ठीक भी हो सकता है । अभी आपका भाग्य आपके साथ सहयोग नहीं करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं । 13 और 14 तारीख को आपके पास धन आ सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम और गणेश अथर्वशीर्ष का जाप करें । शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । वृश्चिक राशि की छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । आपके संतान की उन्नति हो सकती है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 19 मार्च फल दायक है । अपने स्वास्थ्य के प्रति 13 और 14 तारीख को सतर्क रहें । सप्ताह के अन्य दिन ठीक हैं । शनिवार को शनिदेव का दर्शन करें और उनको तेल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । संतान से सहयोग अल्प मात्रा में ही मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । आपका अपने भाई बहनों से संबंध सामान्य ही रहेगा अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मार्च उत्तम फलदायक हैं । इन दोनों तारीखों में आपको कई कार्य में सफलता मिल सकती है । 13 और 14 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का अच्छा योग है । भाई बहनों से उत्तम संबंध रहेगा । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । भाग्य ठीक-ठाक साथ देगा । माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । शत्रुओं को आप परास्त कर सकते हैं । दुर्घटना का छोटा-मोटा योग है । आपके लिए 17 और 18 मार्च उत्तम फलदायक हैं । 13 और 14 मार्च को आपके पास धन आ सकता है 15 और 16 मार्च को आपको  सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । व्यापार अच्छा चलेगा । धन प्राप्ति का अच्छा योग है । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । भाग्य साथ देगा  । इस वर्ष आपके लिए दूर यात्रा का योग है । संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 तारीख उत्तम है । 13 और 14 तारीख को  आपका  शासन के साथ  विवाद हो सकता है । 17 और 18 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए  उत्तम है । आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा ।संतान की उन्नति होगी । संतान से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।सुख में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम हैं । आपको चाहिए कि आप अपने अच्छे कार्य 15 और 16 तारीख को करें  । जिससे आपको उन कार्यों में सफलता मिल सके । 19 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करें अन्यथा आपको घाटा हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है।
आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Sagar News: पूर्व कांग्रेसी मंत्री के भतीजे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

Sagar News: पूर्व कांग्रेसी मंत्री के भतीजे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

सागर,12 मार्च 2023. सागर जिले बीना के जेपी पावर प्लांट के एक कर्मचारी को फोन पर अपशब्द और जान से मारने की धमकी दी गई। अब इस मामले में भानगढ़ पुलिस ने  पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष व किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। इंदर सिंह पूर्व मंत्री  और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु सिंह के भतीजे है। 


ये है पूरा मामला

सिरचौपी निवासी दिनेश अवस्थी (45) ने पुलिस को बताया कि बीना में रहने वाले कर्मचारियों को लाने के लिए कंपनी की बस चलती है। शनिवार को जब वह कंपनी पहुंचा, तो किसान नेता इंदर सिंह का फोन आया। वह कहने लगे तुमने बम्होरी से पंडित के लड़के को बस में क्यों नहीं बैठाया। मैंने उन्हें बताया कि कंपनी का नियम है कि रास्ते से किसी को बस में ना बैठाया जाए। वह मुझे अपशब्द कहते हुए धमकाने लगे।


मेरा व्यक्तिगत द्वेष नहीं - किसान नेता

मामले को लेकर किसान नेता इंदर सिंह का कहना है कि दिनेश ने एक बच्चे को बीच रास्ते में अपशब्द कहते हुए उतार दिया था। उसका आज पेपर था, बच्चे का पिता मेरे पास रोते हुए आया तो मैंने दिनेश से फोन पर बात की। इसी दौरान आवेश में शायद कुछ गलत कह दिया हो, मेरा दिनेश से कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है। एक बच्चे के भविष्य का सवाल था, जिसको लेकर मैंने फोन लगाया था। पुलिस ने किसान नेता इंदर सिंह के खिलाफ धारा  294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Share:

सोनी नारी शक्ति मंच ने मनाई होली, लिया जल बचाओ का संकल्प

सोनी नारी शक्ति मंच ने मनाई होली, लिया जल बचाओ का संकल्प



सागर,11 मार्च 2023.
  स्वर्णकार समाज की धर्मशाला में सोनी नारी शक्ति मंच की ओर से होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। होली मिलन कार्यक्रम जल बचाओ थीम पर मनाया गया । जिसमें सोनी समाज की सभी सम्मानित महिलाओ ने संकल्प लिया कि जीवन में कभी भी गीली होली नहीं खेलेंगे तथा अन्य लोगों को भी सूखी होली खेलने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। 

सम्पूर्ण मिलन समारोह में फूलों एवम गुलाल से होली खेली गई एवम भजन गए गए। होली मिलन समारोह में नारी शक्ति मंच की श्रीमती रोली सोनी, वर्षा सोनी, मधु सोनी, नैंसी सोनी, अलका आर्य, डाली सोनी, लाली सोनी, आस्था सोनी, आरती सोनी, शिवानी सोनी, सीता सोनी, मोहनी सोनी, रश्मि सोनी, रैना सोनी, साधना सोनी, अलका सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
Share:

Sagar news: सीएम शिवराज सिंह को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

सीएम शिवराज सिंह को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने  के संबंध में ज्ञापन सौंपा

सागर,11 मार्च 2023 : सागर की गढ़ाकोटा तहसील में  मंत्री गोपाल भार्गव के 21000 जोड़ों के विवाह के कार्यक्रम संपूर्ण होने पर, सागर के भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ तथा सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  तथा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा को इस सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने बावत ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों एवं विद्यालय संचालकों के हस्ताक्षर मौजूद थे। जिस पर माननीय नरयावली विधायक प्रदीप लारिया जी ने अपना मत रखते हुए इस सत्र में पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा ना कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है।

यह ज्ञात हो कि राज्य शिक्षा केंद्र ने इस वर्ष मध्य सत्र में कोरना काल के 2 वर्ष नियमित कक्षा ना लगने के बावजूद भी विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में ना रखते हुए पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा का आदेश 12 सितंबर 2022 को जारी किया , जिसका पाठ्यक्रम 1 दिसंबर 2022 को राज्य शिक्षा केंद्र संचालकों को पत्र जारी कर सूचित किया।

मध्य सत्र में इस तरह की बोर्ड परीक्षा थोपे जाने से जहां एक ओर पांचवी आठवीं के विद्यार्थी मानसिक रूप से भय आक्रांत है, तो वही उनके अभिभावक उनके परीक्षा परिणाम को लेकर बेहद चिंतित है।

 मुख्यमंत्री , मध्यप्रदेश शासन तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बी डी शर्मा, कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया तथा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े एवं 21000 जोड़ों के वैवाहिक सम्मेलन की व्यवस्था देख रहे श्री दीपू भार्गव से मिलकर, आज सागर के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आदित्य उपाध्याय एवं सेवा संगठन के पदाधिकारियों श्री उपेंद्र गुप्ता , जुगल किशोर उपाध्याय, नरेश विश्वकर्मा एवं पंडित धर्मेंद्र शर्मा ने इस सत्र पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा रोके जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा है।
सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों एवं संचालकों की अपेक्षा है कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय मंत्री गण विधायक गण तथा अन्य समस्त जनप्रतिनिधि इस सत्र में पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश अति शीघ्र पारित करने की कृपा दृष्टि करेंगे।


Share:

Bhopal News: पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर किया सुसाइड

Bhopal: पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर किया सुसाइड


भोपाल,11 मार्च ,2023 . राजधानी भोपाल में आज शनिवार  को  कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर  ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है। घटना का पता दोपहर में चला। पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदकुशी करने वाला उप निरीक्षक पुलिस की विशेष शाखा (एसबी ब्रांच) में पदस्थ था।


बता दें कि मृतक साल 2016 बैच का उप निरीक्षक था। मिसरोद और कोलार थाना पुलिस मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रही है। कोलार थाना पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक सुरेश तायड़े एसबी शाखा में पदस्थ था और ललिता नगर में रहता था। उसने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी देर रात अपनी पत्नी और मासूम बेटी की हत्या करने के बाद मिसरोद थाना क्षेत्र में जाकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन की पटरी पर लाश मिलने के बाद मिसरोद पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए, तब उप निरीक्षक होने का पता चला। 



इसके बाद कोलार पुलिस उसके परिजनों को जानकारी देने जब ललिता नगर स्थित घर पहुंची तो उसकी पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या की गई थी। प्रथम दृष्टया एसआई द्वारा पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी करना सामने आया है। उसके परिजनों और पत्नी के मायके वालों से पुलिस संपर्क कर रही है। पड़ोसियों के साथ रिश्तेदारों और साथी कर्मचारियों से उसके घरेलू कलह और विवाद का कारण पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी कोलार स्थित ललिता नगर उसके निवास पहुंचे हैं।

Share:

Guna newsपीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा,▪️करीबन 55 लाख का चावल बरामद

पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा,

▪️करीबन 55 लाख का चावल बरामद


गुना,11 मार्च ,2023. गुना पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्यवाही कर ते हुए पीडीएस के 336 क्विंटल चावल एवं चावल लेकर जा रहे ट्रक संहित करीबन 55 लाख का माल बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10-11 मार्च 2023 की मध्य रात में जिले के चांचौड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुना की ओर से एक अशोक लीलैण्ड ट्रक क्रमांक MH09 बीजेड 1181  में शासकीय राशन की दुकानों पर गरीबों को वितरण होने वाला चावल भरकर उसे बेंचने के लिए भोपाल तरफ ले जाया जा रहा है।

 इस सूचना के मिलते ही कार्यवाही हेतु चांचौड़ा थाने से पुलिस की तत्काल रवाना हुयी एवं आशीर्वाद ढाबा के पास पहुंचकर वाहन चैकिंग लगाई गई, जहां पर कुछ ही देर बाद उक्त ट्रक के आते दिखाई देने पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर उसे रोक लिया गया, जिसके चालक द्वारा अपना नाम नबी खांन पुत्र इकबाल खान उम्र 25 साल निवासी मुलताई जिला बैतूल का होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को चैक करने पर उसमें 600 कट्टों में कुल 336 क्विंटल चावल भरा हुआ पाया गया, जिसकी जांच कराने पर उक्त पीडीएस के होना पाये गये। पुलिस द्वारा चालक नबी खांन से चावल के संबंध में पूछने पर उसने उक्त चावल राघौगढ गल्‍ला मंडी के एक गोदाम से भरकर भोपाल लेकर जाना बताया, चालक से उक्त चावल भरकर लेकर जाने संबंधी दस्तावेज माने जाने पर उसके पास कोई वैद्य दस्तावेज होना नहीं पाये जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक नबी खान के बब्‍जे से उक्त 336 क्विंटल चावल कीमती 7,64,627 रुपये एवं चावल परिवहन में प्रयोग किये जा रहे ट्रक कीमत 47 लाख रूपये सहित कुल 54,64,627 रुपये का माल मशरूका बरामद किया गया एवं आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध चांचौड़ा थाने पर अप क्र. 94/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक नबीं  खान से अभी विस्तृत से पूछताछ की जा रही है एवं इस राशन कालाबाजारी में संलिप्त अन्य लोगों व स्त्रोतों का पता लगाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Share:

मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी पहुंचे विधायक प्रदीप लारिया के निवास पर


मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी पहुंचे विधायक प्रदीप लारिया के  निवास पर

मकरोनिया,11 मार्च ,2023 :- मध्यप्रदेश के लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शनिवार को सागर प्रवास के दौरान मकरोनिया स्थित नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के निवास पर पहुंचे। गौरतलब है कि कुछ माह पहले विधायक लारिया जी की माता जी का देहांत हो गया था। अनरय के त्योहार के चलते इस समय विधायक लारिया पूरी तरह अपने निवास पर ही है। मंत्री श्री चौधरी ने उनके निवास पर पहुंचकर विधायक एवं उनके परिजनों को होली तिलक लगाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार एड. गोविन्द सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार, पार्षद बलवंत सिंह ठाकुर, पूर्व एल्डरमेन मधुकर जाटव, डॉ. परशुराम, विवेक सक्सेना, राजेश्वर सेन, केदार शर्मा, उनके साथ थे। 


Share:

Archive