Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम शिवराज सिंह 11 मार्च को आयेंगे गढ़ाकोटा ,सामूहिक कन्या विवाह समारोह में▪️मंत्री गोपाल भार्गव का 21 हजार कन्याओं के विवाह का संकल्प पूरा

सीएम शिवराज सिंह 11 मार्च को आयेंगे गढ़ाकोटा ,सामूहिक कन्या विवाह समारोह में

▪️मंत्री गोपाल भार्गव का 21 हजार कन्याओं के विवाह का संकल्प पूरा




सागर 10 मार्च 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 मार्च को सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित होने वाले सामूहिक कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.45 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेगे। यहां वे सामूहिक कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 3.40 बजे गढ़ाकोटा से हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा रहली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गढ़ाकोटा के रहस मेला मैदान पर 11 मार्च को 20 वां सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में 2100 वर-वधु दाम्पत्य बंधन में बंधेंगे।  उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के साथ ही मंत्री श्री गोपाल भार्गव का 21000 कन्याओं का विवाह संम्पन्न कराने का पूरा संकल्प होने जा रहा है।

                      
मंत्री भार्गव का 21000 कन्याओं के विवाह का संकल्प हुआ पूरा
2001 का संकल्प 2023 में पूरा कर मंत्री श्री गोपाल भार्गव है अभिभूत


 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मेरी दृष्टि में सभी कन्याएं एक समान हैं। कोई भी बड़ी नहीं, कोई भी छोटी नहीं, कोई गरीब नहीं, कोई अमीर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पुत्री डॉक्टर अवंतिका भार्गव एवं इकलौते पुत्र अभिषेक भार्गव का विवाह इसी सामूहिक कन्या विवाह समारोह के तहत समस्त जोड़ो के बीच कराया था।
 मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने 2001 में रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिरारी में एक निर्धन कन्या का विवाह करवाकर संकल्प लिया था कि मैं अपने जीवन में 21000 कन्याओं का विवाह करूंगा। मंत्री श्री भार्गव ने संकल्प निभाते हुए लगातार कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किये । 2005 में मध्यप्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एवं निकाह योजना प्रारंभ की। इस योजनातर्गत श्री भार्गव द्वारा प्रतिवर्ष गढ़ाकोटा में रहली विधानसभा क्षेत्र की निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि के साथ-साथ अपनी तरफ से निजी तौर पर उस राशि को दोगुना कर नव दंपत्ति को उनकी गृहस्थी का सामान देने का कार्य लगातार कर रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने 2022 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह समारोह समारोह कर न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे भारत में अपना नाम अंकित कराया। जिससे उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित किया गया।


श्री गोपाल भार्गव ने सहकारिता मंत्री के रूप में  जब विवाह समारोह आयोजित किया, तब उस समय उन्होंने नव दंपतियों को न केवल उनके घरों तक भेजा बल्कि प्रत्येक नव दंपत्ति को देव दर्शन भी कराएं। श्री भार्गव द्वारा रहली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम ढाना में चाम्स ऐविएशन एकाडमी के विमान से विवाह समारोह में प्रत्येक वर्ष हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की जाती है जो अलौकिक एवं अकल्पनीय होती है। मंत्री श्री भार्गव समस्त घराती एवं बारातियों का सम्मान पूरे बुंदेलखंडी रीति नीति के साथ करते हैं। जिसमें आम का पना, छाछ, चाय, रसना, आइसक्रीम सहित समस्त पदार्थ उपलब्ध कराए हैं। साथ में घरातियों बारातियों का स्वागत बुंदेलखंडी पेय पदार्थ मिर्चबानी के माध्यम से किया जाता है। श्री गोपाल भार्गव द्वारा बिना किसी जाति, समाजिक के भेदभाव के अपनी धर्मपत्नी, पुत्र वधू के साथ सभी कन्याओं के पैर पखारने का काम भी करते हैं।

        मंत्री गोपाल भार्गव की अपील




भार्गव की पहल पूरे मध्यप्रदेश में

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की पहल पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से पहले केवल रहली विधानसभा क्षेत्र की कन्याएं अपने अरमानों को पूरा करती थी। अब पूरे मध्यप्रदेश की कन्याओं के विवाह का सपना मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा पूरा किया जा रहा है। मंत्री श्री गोपाल भार्गव के सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उनके पुत्र श्री अभिषेक भार्गव एवं उनकी पुत्रवधू श्रीमती शिल्पी भार्गव द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है ताकि कन्याओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
                                               

पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
 पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के साथ गढ़ाकोटा पहुंचकर 20 वां कन्या विवाह समारोह स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 श्री अनुराग ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गढ़ाकोटा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।


 तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने गढ़ाकोटा पहुंचकर रहस मेला स्थल पर आयोजित होने वाले 2100 कन्याओं के विवाह समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर श्री अभिषेक भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, श्री इंदु नाथ तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मंत्री श्री गोपाल भार्गव के निर्देश पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर-वधु के रूकने के लिए अलग-अलग स्थल पर व्यवस्था की गई है। विवाह के उपरांत वर वधु को दी जाने वाली सामग्री के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर  और पुलिस अधीक्षक ने गढ़ाकोटा में तैयार किए गए दो हेलीपैड का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


 पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि विवाह समारोह में हजारों की संख्या में व्यक्तियों की उपस्थिति होगी, इसके लिए समस्त आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथियों के आने के लिए 2 हेलीपैड भी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समस्त विवाह स्थल में आयोजित होने वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है और संपूर्ण समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। अधिकारियों द्वारा नव दंपति को देने वाली गृहस्थी के सामान वितरण स्थल का भी निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग ने निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और कहीं भी सड़क पर गाड़ी खड़ी न रहे ।    
                        
अतिथियों का स्वागत बुंदेली व्यजनों से होगा
रंगीन टीवी से लेकर सिलाई मशीन सहित अन्य सामग्री दी जाएगी नव दंपत्ति को

गढ़ाकोटा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत 2100 कन्याओं के विवाह एवं निकाह समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा बुंदेली व्यंजनों से वर-वधु एवं घराती, बारातियों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। साथ में उनको रंगीन टीवी के साथ-साथ सिलाई मशीन सहित 51 स्टील के बर्तन भी प्रदान किए जाएंगे।
       लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि 11 मार्च को आयोजित होने वाले 2100 कन्याओं का विवाह जीवन का अविश्वसनीय पल रहेगा, क्योंकि जो 21000 कन्याओं के विवाह कराने का मेरा संकल्प पूरा होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैंने 2001 में संकल्प लिया था कि मैं किसी भी स्थिति में रहूं लेकिन 21000 कन्याओं का कन्यादान अवश्य करूंगा और आज वह पल आ गया।  उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नव दंपति के साथ-साथ घराती, बारातियों के पूरा सम्मान का ध्यान रखा जाएगा।

श्री भार्गव ने बताया कि अतिथियों के लिए बुंदेलखंडी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। जिसमें कड़ी, दाल, चावल, रोटी, दो प्रकार की पूरी, सलाद, अचार, बालूशाही, रसगुल्ला, भटे, आलू छोले और पनीर की सब्जी, दही बड़ा, रायता, कचरिया, अचार, सलाद, पापड़, आम का पना भोजन के रूप में रहेगा। मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए जो राशि दी जाती है उसके अतिरिक्त मेरे स्वयं के द्वारा भी वर वधु को अतिरिक्त सामग्री भी दी जाएगी।

ढेर सारी उपहार सामग्री मिलेंगी

उन्होंने बताया कि वर वधु को पलंग, गद्दा, तकिया, चादर, रंगीन टीवी, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, प्रेशर कुकर, रजाई, 6 कुर्सी, टेबल, एक बड़ा बैग, साड़ियां, टंकी, 51 स्टील के बर्तन, दो गुंड आदि सामग्री दी जाएगी। मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि सभी नव दंपत्ति को पूरे सम्मान के साथ समारोह स्थल पर लाया जाएगा। जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में वरमाला का कार्यक्रम आयोजित होगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नव दंपति को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान समारोह स्थल पर बनाये गये मांगलिक कार्यक्रम स्थल एवं फेरे के लिए 200 वेदी के पास पहुंचेंगे। जहां वर-वधु का कन्यादान एवं पैर पखारने का काम मंत्री श्री गोपाल भार्गव के साथ करेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नव दंपत्ति को अनौपचारिक रूप से उनके घर की गृहस्थी का सामान ससम्मान भेंट करेंगे।


नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और
लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी  शामिल होंगे

        मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी  11 मार्च को गढ़ाकोटा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे। प्रभुराम चौधरी 
 10 मार्च को रात्रि 8 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर रात्रि 12 बजे सागर पहुंचेगे। 11 मार्च को प्रातः 9 बजे सागर से गढ़ाकोटा के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10 बजे गढ़ाकोटा के रहस मेला ग्राउण्ड में आयोजित कन्या विवाह समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 
नगरीय विकास मंत्री 11 मार्च को प्रातः 11 बजे सागर से प्रस्थान कर प्रातः 11.45 पर गढ़ाकोटा के रहस मेला स्थल पहुचेंगे। यहां कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे। उसके पश्चात दोपहर एक बजे गढ़ाकोटा से मालथौन के लिए प्रस्थान करेंगे।                             
Share:

Sagar News : कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की तैयारी बैठक

Sagar News : कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर  कांग्रेस की तैयारी बैठक  


सागर ,10 मार्च,2023 । भाजपा की जंन विरोधी नीतियों के विरोध मै मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष माननीय कमल नाथ जी के नेतृत्व मे राज भवन घेराव के सम्बन्ध मै वैठक एव होली मिलन समारोह का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव के निज निवास पर आयोजित किया गया
जिसमें   समस्त कांग्रेस जनो ने भा जा पा रूपी बुराई को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए  संकल्प लेकर राजभवन घेराव के लिए एकजुटता से भोपाल पहुंचने का आव्हान किया।
इस वैठक मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष  ग्रामीण डा आनंद अहिरवार, शहर कांग्रस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन, निधी जैन प्रदेश महानंत्री मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने मुन्ना चौबे,अरुण गोटू मिश्रा , संगठन मंत्री चक्रेश जैन,  सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू  प्रवक्ता डा संदीप सबलोक,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजविन अली,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,एन एस यू आई अध्यक्ष जैद खान, वार एसोशियसन अध्यक्ष डा अंकलेश्वर दुबे, पार्षद गण शशि महेश जाटव, ताहिर खान  ,नीलोफर चमन अंसारी रौशनी वसीम खान ,विजय  महिला नेत्री माधवी चौधरी, प्रमिला सिंह,सुधा रजक , सागर साहू यंग ब्रिगेड अध्यक्ष, रजिया खान, रमाकांत यादव , का आयोजक ने शाल एवं माला से सम्मानित किया।


 संचालन राम कुमार पचोरी एवं महेश जाटव ने किया ।आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। इस अवसर ब्रजेन्द्र नगरिया राजेश उपाध्याय उत्तम राव प्रदीप पांडे अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर,  आनंद तोमर सुल्तान कुरैशी, पवन , लीलाधर सूर्यवंशी, मुन्नालाल गोयल, सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे।


Share:

प्रो पी पी सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा


प्रो पी पी सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा 


सागर,10 मार्च ,2023.डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र तथा पूर्व अध्यापक एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्राध्यापकप्रो पी पी सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन ने श्री पी पी सिंह का संक्षिप्त परिचय उपस्थित लोगों के समक्ष साझा किया। तदोपरांत डॉ राकेश शर्मा ने पी पी सिंह के साथ संस्मरणों को साझा किया एवं विभाग से लेकर भोपाल तक की उनकी यात्रा से संबंधित विभिन्न पक्षों को इस अवसर पर साझा किया।


 इसके बाद सुबोध ताम्रकार, शलेन्द्र ठाकुर, पूर्व संसद डॉ आनंद अहिरवार, वीनू राणा, आरएन सिलाकारी, मनीष दुबे, आशीष द्विवेदी, आशीष ज्योतिषी, राकेश उपाध्याय ने भी पी पी सिंह से जुड़े संस्मरणों को साझा किया। इस अवसर पर डॉ शैलेष चौबे, सुधीर त्रिवेदी, गोविंद सरवैया,सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, अवनीश जैन एवं अन्य लोगों ने उपस्थित होकर श्री पी पी सिंह को श्रद्धांजलि दी। पत्रकारिता जगत के लिए उनका समर्पण एवं उनका सरल और प्रेमपूर्वक व्यवहार स्मृति मात्र बन कर ना रह जाए इस ओर भी सभा मे उचित कदम उठाए जाने का विचार प्रस्तुत किया गया।  


इस अवसर पर डॉ अलीम अहमद खान, डॉ विवेक जैसवाल, डॉ संजय शर्मा, भागीरथ यादव, कांता साहू,  रामस्वरूप, राजकुमार बचकाइयाँ, गुंजन शुक्ला, चंदन, विभागीय शोधार्थी अविनाश रोहित, अनुष्का तिवारी, सलोनी शर्मा एवं विद्यार्थी आदित्य द्विवेदी उपस्थित रहे। सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवांगत प्रो पी पी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजली सभा का संचालन डॉ अलीम अहमद खान द्वारा किया गया.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

कांग्रेस करेगी 13 मार्च को ‘राजभवन का घेराव-विशाल मार्च▪️सागर से जाएंगे कार्यकर्ता

कांग्रेस करेगी 13 मार्च को 
‘राजभवन का घेराव-विशाल मार्च
▪️सागर से जाएंगे कार्यकर्ता

सागर, 10 मार्च 2023 .प्रदेश में व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 13 मार्च, 2023 सोमवार को राजधानी भोपाल में विशाल मार्च का आयोजन कर राजभवन का जंगी घेराव- करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिये गये उक्त निर्णयानुसार घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, अभा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव, पूर्व सांसद श्री जे.पी. अग्रवाल सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।  
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने संभागीय मुख्यालय सागर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये यह जानकारी दी। 
     उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी के पक्ष में अपनायी गई क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराये उत्पन्न आर्थिक संकट से गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में तब्दील हो गई है।
प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि  देश में बेहताशा बढ़ती हुई महंगाई, प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, तनावग्रस्त किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और महिलाओं पर हो रहे निरंतर व उत्तरोत्तर अत्याचार, बलात्कार-सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उनकी निर्मम हत्याओं, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लूट, डकैती सहित अतिथि विद्वानों, आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों, अतिथि शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व पंचायत कर्मियों के भविष्य को लेकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन परेशान है। भाजपा और संघ विचारधारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग और उनकी छवि धूमिल करने पर आमादा है। लिहाजा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उक्त घेराव-विशाल मार्च आयोजित किया जा रहा है।
               इस आयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समस्त जिला प्रभारियों, सह-प्रभारियों और सभी जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से कहा है कि वे अपने-अपने जिले के सभी साथियों, विशेष रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, मण्डलम और सेक्टर अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों, स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों सहित सभी कांग्रेसजनों को राजभवन घेराव-विशाल मार्च कार्यक्रम की जानकारी देकर अनिवार्य रूप से उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, जिला प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया, आशीष ज्योतिषी, डॉ दिनेश पटेरिया, पार्षद ताहिर खान ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उक्त निर्देशों के पालन में सागर जिला और पूरे संभाग से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भोपाल पहुंचकर प्रदर्शन में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। सागर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों और कांग्रेस के संगठनात्मक ब्लॉकों से हजारों की संख्या में कांग्रेसजन इस प्रदर्शन में भाग लेंगे।
               
Share:

Khurai News : खुरई के विकास की तरह अगले चुनाव में जीत का इतिहास बनाएंगेः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️बूथ विस्तारक अभियान-2 की कार्यशाला संपन्न

Khurai News : खुरई के विकास की तरह अगले चुनाव में जीत का इतिहास बनाएंगेः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️बूथ विस्तारक अभियान-2 की कार्यशाला संपन्न

Teenbatti News 
खुरई, 10 मार्च,2023। खुरई विधानसभा क्षेत्र में हमने अब तक विकास का इतिहास बनाया है अब हम आगामी चुनाव में विजय का इतिहास बनाएंगे। आश्चर्य नहीं कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा को 200 प्लस सीटों के साथ जनता का आशीर्वाद मिले। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां खुरई नगर व ग्रामीण मंडल के बूथ विस्तारक अभियान -2 के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच व्यक्त किए। 




मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के 80 से 90 प्रतिशत मतदाता केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों की योजनाओं के लाभार्थी हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना गेम चेंजर योजना है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि 25 मार्च से 30 अप्रैल तक लाडली बहिना योजना के फार्म भरे जाने में खासतौर पर ग्रामीण बूथों पर पहुंच कर सभी बहनों के फार्म भरवाएं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस कार्य को सभी सेवा भाव से करें। घर घर पहुंच कर फार्म भरवाने के साथ भाजपा सरकार की सभी योजनाओं के बारे में मतदाताओं से चर्चा करें। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं। यह विचारधारा और कार्यकर्ताओं पर आधारित विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा का मंत्र है बूथ जीता तो चुनाव जीता। भाजपा में चुनाव कार्यकर्ता ही लड़ते और जीतते हैं। इस बार हम हर बूथ 51 प्रतिशत मतों के साथ जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न संगठन बचा, न नीति बची, न नेता बचा और न ही उनका कोई उद्देश्य दिखाई देता है। मंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जो अभी तक पार्टी से दूर थे उन मतदाताओं का मन जीतें, सभी समाजों के पास जाएं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की नीतियों, कार्यक्रमों को बता कर सबका साथ सबका विकास का संदेश पहुंचाएं


 मंत्री श्री सिंह ने आगामी बूथ विस्तारक अभियान-2 के तहत 14 मार्च से 21 मार्च तक चलाए जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान को पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ संपादित करने का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को बूथ और पन्ना प्रमुख स्तर तक की सांगठनिक रचना, सभी सदस्यों प्रमुखों के  कार्य व दायित्वों से सूक्ष्मता से अवगत कराया। खुरई मंडल के प्रभारी सागर के महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने अपने संबोधन में नगरीय बूथों की परिस्थितियों को  व्यवहारिक अनुभव के आधार पर व्याख्यित काम। खुरई ग्रामीण मंडल प्रभारी नवीन भट्ट ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन के अनुरूप कार्य संपादित करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। 
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, जिला भाजपा कार्यालय सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल परिहार, आई टी प्रमुख बाल किशन सोनी, राहुल कुशवाहा व कार्यशाला में समस्त बूथ समितियों के आमंत्रित सदस्य, प्रभारी, सहप्रभारी उपस्थित थे।



Share:

Sagar news : "हमारे बुजुर्ग हमारा आधार" : बच्चे ही कर रहे बच्चों को प्रशिक्षित

Sagar news : "हमारे बुजुर्ग हमारा आधार" : बच्चे  ही कर रहे बच्चों को प्रशिक्षित

सागर,10 मार्च ,2023 . प्रतिभाएं उम्र की मोहताज नहीं होती । इस बात को चरितार्थ कर रहे हैं पद्माकर कॉलोनी मकरोनिया के नन्हे बच्चे,  जो "हमारे बुजुर्ग हमारा आधार" वाक्य को अपने जेहन में उतारकर सुबह पार्क में घूमने आने वाले बुजुर्गों को नींबू पानी,  शिकंजी आदि उपलब्ध करा रहे हैं। तो दूसरी ओर कॉलोनी के अन्य बच्चों को खेल,  पेंटिंग आदि का  निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें पारंगत कर रहे हैं।
पद्माकर नगर कॉलोनी के नन्हे बच्चों ने फुटबॉल,  डांस,  रॉक पेंटिंग,  सिंगिंग,  एक्टिंग आदि में पहले स्वयं दक्षता हासिल की और अब इसे आगे बढ़ाने के लिए पद्माकर कॉलोनी के पार्क में बच्चों के लिए प्रतिदिन सुबह 7 :00 बजे से 10: 00 बजे तक   निःशुल्क शिविर का आयोजन  कर उन्हें पारंगत किया जा रहा है। 

 इसके अलावा पार्क में घूमने आने वाले बुजुर्गों को" हमारे बुजुर्ग, हमारा आधार " को ध्येय वाक्य मानकर उन्हें तंदुरुस्त रहने के लिए नींबू पानी आदि की व्यवस्था करा रहे हैं। मकरोनिया के वार्ड पार्षद जीतू खटीक बच्चों की इस पहल से प्रभावित होकर हर संभव मदद कर रहे हैं।  


डॉक्टर जी एस चौबे ने बताया कि निःशुल्क शिविर में बच्चे ही बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं । इनमें सुरागना चौबे रॉक पेंटिंग, आरिणी तिवारी नृत्य, आद्रिका तिवारी ड्राइंग एवं अध्यात्म चौबे फुटबॉल का प्रशिक्षण दे रहे हैं।  बच्चों की इस पहल की सभी कॉलोनी वासियों ने सराहना की है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

NARSINGHPUR NEWS : कार से 40 लाख की स्मैक बरामद, तीन गिरफ्तार▪️दो तस्कर और कार सागर जिले की

NARSINGHPUR NEWS : कार से 40 लाख की स्मैक बरामद, तीन गिरफ्तार

▪️दो तस्कर और कार सागर जिले की


▪️अतुल तिवारी,नरसिंहपुर से

नरसिंहपुर,10 मार्च 2023। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur) में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करेली पुलिस ने एक कार से 140 ग्राम स्मैक (smack) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार (three smugglers arrested) किया है। जब्त स्मैक की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
इसमें पकड़े गए दो आरोपी और कार सागर जिले की बताई जा रही है। 


एसपी ने किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आज मिडिया को बताया कि करेली पुलिस ने सागर जिले की पासिंग कार से 140 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तीनों नेशनल हाइवे 44 पर खड़े थे। जब वहां पुलिस पहुंची तो ये पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगे, जिससे पुलिस जवानों को संदेह हुआ और घेराबंदी करते हुए तीनों को कर समेत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनकी कार से 140 ग्राम स्मैक मिली, जिसको कीमत 40 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर जाएगा।



धरपकड़ अभियान में मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वारंटियों और नशे का अवेध कारोबार करने के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है।  निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली द्वारा कल उप निरी. एच. आर. मानकर एवं उप निरी, ओ.पी शर्मा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम बनाकर वारंटियों की गिरफ़्तारी हेतु टीम गौरझामर, सागर जाने रवाना किया गया था।


वारंटियों की तलाश पतासाजी उपरांत दोनों टीम एक साथ करेली लौटते समय रास्ते में एक महिन्द्रा वेरिटो कार क्रमाक MP 15 CA 5872 जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे यात्री प्रतीक्षालय के पास बेहर तिराहा एन.एच 44. करेली में संदिग्ध अवस्था दिखी । संदेह होने पर उप निरी एच. आर. मानकर द्वारा हमराह स्टाफ के पूछताछ करने पर कार चालक की सीट में बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा । संदेह होने पर पुलिस स्टाफ द्वारा तीनों की घेराबंदी कर पकड़ा गया, कार की तलाशी ली। कार की पीछे वाली सीट के ऊपर एक नीले रंग का चैन वाला पर्स रखा मिला जिसे खोलकर देखने पर पर्स के अन्दर एक पॉलिथिन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखी मिली । 

ये पकड़े गए आरोपी

मौके पर उप निरी. एच. आर. मानकर द्वारा विधिअनुरूप संपूर्ण कार्यवाही संपादित कर आरोपीगण 
1- धर्मेन्द्र कुमार पाठक पिता रामनाथ पाठक उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं. 07 लक्ष्मी बाई वार्ड तेन्दूखेड़ा थाना तेन्दूखेड़ा 2- किशोरी गोड़ पिता जगत सिंह गौड़ उम्र 26 साल निवासी बेरसला थाना महाराजपुर जिला सागर 
3- मुकेश गोस्वामी पिता रंजन गोस्वामी उम्र 36 साल निवासी खमरिया थाना महाराजपुर जिला सागर

ये संयुक्त कब्जा से कुल 140 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 40 लाख रुपये है, एक सफेद रंग की महिन्द्रा वेरिटो कार क्रमांक- MP 15 CA 5872 को विधिवत जप्तकर आरोपीगण को अपराध धारा 8/21 (C) एन.डी.पी.एस. एक्ट में विधिवत - गिरफ्तार किया गया है जिन्हें  न्यायालय पेश किया जावेगा।


जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित पकड़े गये आरोपियों के संबंध में श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री सुनील कुमार शिवहरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, श्रीमति राजेश्वरी कौरव अनु अधि. पु नरसिंहपुर को अवगत कराये जाने पर जप्ती मादक पदार्थ की मात्रा को दृष्टीगत रखते हुए. आरोपियों से विभिन्न पहलुओं पर पूछतांछ कर आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ प्राप्त करने के स्रोत व जिले में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य अपराधियों की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। 

इनकी सराहनीय भूमिका

अवैध मादक पदार्थ जप्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली, उप निरी एच. आर मानकर. ओ. पी. शर्मा, प्र. आर. कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, सतेंन्द्र बागरी, सुदीप ठाकुर,  मनोज सिलावट, वैभव, साइबर सेल उप निरी. रोही ज्योत्खी,  अभिषेक सूर्यवंशी साइबर सेल नरसिंहपुर, आर. भास्कर सतनामी साइबर सेल जबलपुर की भूमिका महत्व पूर्ण रही। पुलिस स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

DAMOH: महिला पुलिस बैठी जेसीबी मशीन पर और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर चलवाया बुलडोजर

DAMOH:  महिला पुलिस बैठी जेसीबी मशीन पर और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर चलवाया बुलडोजर


दमोह,  9 मार्च ,2023. Damoh news मध्यप्रदेश में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कारवाई खूब हो रही है। लेकिन आज  दमोह जिले के हटा में हुई  चले बुलडोजर ने एक नया अध्याय  जुड़ गया । महिला दिवस पर सीएम शिवराज सिंह ने महिलाओ को प्रोत्साहित करने का  काम किया।इस दिशा में दमोह पुलिस ने महिला अधिकारियों कर्मचारियों को आगे बढ़ाया और दुष्कर्म के आरोपी के घर बुलडोजर चलवाया। 


दमोह जिले के हटा में हुई  कार्यवाई 

दमोह जिले के हटा तहसील अंतर्गत- रनेह के सामूहिक दुष्कर्म और नाबालिगों से यौन शोषण मामले में आरोपी कौशल किशोर चौबे के शासकीय कब्जे पर आज बुलडोजर चलाया गया। गुरुवार सुबह प्रशासन ने यहां बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपित का कृषि भूमि में बना घर और प्लाट कब्जा मुक्त किया गया। यहां हिनमतपटी रोड पर शासकीय भूमि करीब 7500 वर्ग फ़ीट, जिसमें एक कच्चा मकान और खेत कीमत करीब 75 लाख कीमत की शासकीय भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है।


      ▪️Sdop वीरेंद्र बहादुर सिंह निर्देशित                            करते हुए


यह पूरी कार्रवाई हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह व तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत की मौजूदगी में की गई। SDOP हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह ने इसके पहले सभी महिला पुलिस अधिकारियों और टीम को थाने में कार्यवाही संबंधी निर्देश दिए और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। 



            ये चला बुलडोजर




दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश पर महिला पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर कार्य में आगे किया गया है। इसी के तहत आज दुष्कर्म के आरोपी के अतिक्रमण किए गए घर पर बुलडोजर चलाने के लिए महिला पुलिस बल ने कार्रवाई की है।


महिला पुलिस ने संभाली कमान 

इस घटना और कार्रवाई में खास बात यह रही कि आठ मार्च को विश्व महिला दिवस के बाद आज महिला कर्मचारियों ने बुलडोजर कार्रवाई का जिम्मा संभाला। कलेक्टर से अनुमति लेने के बाद इसको अंजाम दिया गया।  उपनिरीक्षक नित्या त्रिपाठी, रनेह थाना प्रभारी प्रसीता कुर्मी, वन्दना गौर, महमूदा बानो सहित महिला आरक्षकों ने बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान रनेह, मड़ियादो गैसाबाद, हटा थाना पुलिस बल, राजस्व अमला में तहसीलदार रोहित राजपूत, विजय चौधरी, पटवारी देवेंद्र पटेल की भी उपस्थिति रही।


ये है मामला
 एक नाबालिग से तीन साल पहले दो लोगों ने दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया था। बताया जा रहा है कि उस समय पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट डर के कारण दर्ज नहीं कराई थी और न ही अपने स्वजनों को इसकी जानकारी दी थी। विगत सप्ताह घटना करने वाले एक आरोपित की पत्नी ने दुष्कर्म का यह वीडियो पीड़िता की मां को दिखा दिया।







 उसके बाद यह मामला सबके सामने आया। घटना से क्षुब्ध नाबालिग के स्वजनों ने अपनी बच्ची के साथ थाने पहुंचकर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस घटना से जिले भर में गुस्सा देखा जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के कब्जे वाली संपतियों पर बुलडोजर से कार्रवाई की।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive