SAGAR: अवैध शराब की जब्ती में हेराफेरी , एसपी ने टी आई को किया सस्पेंड

SAGAR: अवैध शराब की जब्ती में हेराफेरी,एसपी ने टी आई को किया सस्पेंड


सागर,8 मार्च,2023. अवैध शराब का कारोबार जिले में खूब हो रहा है। पुलिस भी  इनको पकड़ने के दौरान गड़बड़िया करती है। डीआईजी/ एसपी तरुण नायक ने एक मामले में गोपालगंज टी आई कमल सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  थाना प्रभारी ने अवेध शराब  जितनी पकड़ी थी उससे कम की  में जब्ती पुलिस लिखा पढ़ी में थी। 


एसपी ने सस्पेंड किया

एसपी तरुण नायक के आदेश के मुताबिक  कल मंगलवार 7 मार्च को 
 तिली तिराहा मलैया मैरिज गार्डन के पास आम रोड पर थाना गोपालगंज अंतर्गत बुलेरो वाहन क. एमपी 07 सीसी 4230 में रखी 04 पेटी 200 पाव लाल मसाला अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी राममिलन पिता मुन्ना लोधी निवासी जैसीनगर के कब्जे से बरामद की  थी। इसमें अप. क. 143/23 धारा 34 (1) आबकारी अधि का मामला पंजीबद्ध होने का तथ्य संज्ञान में आया।


इस  घटनाक्रम के संबंध में प्राप्त आसूचना सूत्रो से ज्ञात हुआ कि आरोपी के कब्जे से अधिक मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई किन्तु दुराशयपूर्वक आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के आशय से अवैध शराब की जप्ती कम मात्रा की बनायी और त्रुटिपूर्ण अपराध पंजीयन किया गया।


उपरोक्त आक्षेपो से प्रकट है कि प्रकरण में वास्तविक जप्तशुदा अवैध शराब के मुददेमाल एवं वास्तविक तथ्यों का लोप करते/कराते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर थाना गोपालगंज द्वारा थाना प्रभारी के पदीय कर्तव्य निर्वहन में संनिष्ठा के विपरीत संदिग्ध एवं विधिविरूद्ध आचरण प्रदर्शित किये जाने के परिणामस्वरूप निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर याना प्रभारी गोपालगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

उनको  रक्षित केन्द्र सम्बद्ध किया जाता है ।निलंबन अवधि में निलंबित निरीक्षक को नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा। निलंबित निरीक्षक बिना अनुमति के निलंबन मुख्यालय नहीं छोडेगे तथा रक्षित केन्द्र की प्रत्येक गणना में उपस्थित होगे। 
ये भी खबरे पढ़े....

▪️
▪️
▪️

▪️
▪️

▪️
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: सड़क किनारे फाग गा रही टोली पर चढ़ी गाड़ी, दो की मौत सात घायल

SAGAR: सड़क किनारे फाग गा रही टोली पर चढ़ी गाड़ी, दो की मौत सात घायल

Teebbatti News 
सागर,8 मार्च 2023. सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को होली पर फाग गाते हुए जा रहे लोगों को एक कार चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए रौंद दिया। कार की चपेट में आने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो लोगों की मौत हो गई।



होली की खुशियां मातम में बदली

बण्डा के सौरई के पास दुखद घटनाक्रम सामने आया है। होली के पावन पर्व पर सडक किनारे फाग गाते हुए लोग जा रहे थे तभी ग्राम सौरई के पास तेज रप्तार आ रही एक कार ने फाग गा रहे लोगों को बुरी तरह कुचल दिया । घटना में दो व्यक्तियो की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार पलट गई। वहीं घायलों को तत्काल उपचार के लिए बंडा अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान हल्काई पिता दुर्जन पटेल व गोर्वधन पिता बल्लू लोधी की मौत हो गई।

तीनबत्ती न्यूज



विधायक तरवर लोधी पहुंचे हॉस्पिटल

सभी घायलों को बण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।  घटना की खबर सुनते ही बण्डा विधायक तरवरसिंह लोधी जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना और घायलों को सागर रिफर करवाया। विधायक लोधी ने मर्तक और घायलों के परिजनों को मुआवजे की मांग भी की है।



उधर बंडा एसडीओपी शिखा सोनी का कहना है कि सोरई में जब लोग फाग गाते हुए सड़क किनारे चल रहे थे, तभी सड़क हादसा हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। सात लोग घायल हैं।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

टीकमगढ़: : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, पांच लोगों की मौत, 8 घायल

टीकमगढ़: : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, पांच लोगों की मौत, 8 घायल


टीकमगढ़,8 मार्च 2023.  मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में जतारा के पास तेज रफ्तार एक कार के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम बुधवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक बोलेरो कार जतारा रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पेड़ से टकरा गई। चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति ने टीकमगढ़ अस्पताल आते हुए दम तोड़ दिया। बुलेरो कार में 13 लोग सवार थे और हादसा मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुआ। घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है।



गमी में जा रहे रहे थे कार से

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घायल यशपाल ने बताया कि वह सभी लोग टीकमगढ़ जिले के राजनगर गांव में एक गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी कार पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अनियंत्रित हो गई। कार अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।


उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई।
भिंडीया ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी मृतक जिले के मवई गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे तथा उनकी उम्र 30 साल के आसपास थी।मरने वाले सभी लोग मवई गांव के रहने वाले हैं। इनके नाम विनोद, राजेश, प्रेम भाई, मोतीलाल और श्रीमती गुड्डू बाई है। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।


अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि आठ घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में और शेष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने टीकमगढ़ जिले में हुई दुर्घटना पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। सीएम श्री चौहान ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹ 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार तथा सामान्य घायलों को ₹10-10 हजार देने की घोषणा की है।


▪️



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: भाइयों की जान बचाने तालाब में कूदी बहन, डूबने से चार की मौत,▪️मृतका की 15 दिन पहले हुई थी शादी, बचाने गए पति की भी मौत

MP: भाइयों की जान बचाने तालाब में कूदी बहन, डूबने से चार की मौत,

▪️मृतका की 15 दिन पहले हुई थी शादी, बचाने गए पति  की भी  मौत


रतलाम,8 मार्च 2023. रतलाम  में एक दर्दनाक हादसे में तालाब में डूबने से चार की मौत हो गई। नवविवाहित दंपती समेत 4 लोगों की मौत हो गई। दंपती की 1 महीने पहले ही शादी हुई है । महिला होली मनाने अपने गांव इसरथूनी आई थी। मृतकों में उसके दो भाई भी हैं। हादसा खेत पर सिंचाई के लिए बने तालाब में हुआ। खेत पर महिला के परिजन मजदूरी करते हैं।


बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान महिला के दो भाइयों में से कोई एक डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में चारों की डूब गए।पत्नी को बचाने पति भी तालब में कूदा। उसकी भी मौत हो गई।  औद्योगिक थाना पुलिस और गांव के लोगों ने चारों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।


रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि डेलनपुर तालाब पर गांव के ही रहने वाले लखन और किशोर नामक दो भाई होली खेल रहे थे. इस दौरान उनकी बहन रूपा और उनके पति विनोद भी आसपास ही मौजूद थे. जब लखन तालाब की मुंडेर से फिसल कर गहरे पानी में चला गया, तो उसे बचाने के लिए किशोर भी कूद गया. दोनों को डूबता देख रूपा बाई से रहा नहीं गया.
रूपा बाई ने भी तालाब में छलांग लगा दी. पत्नी को बचाने के चक्कर में विनोद भी तालाब में कूद गया. पुलिस के मुताबिक चारों को तैरना नहीं आता था. इसी वजह से एक के बाद एक चारों पानी में डूब गए. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. 


रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे. चारों के शव को गहरे पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. इस घटना से डेलनपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है.


15 दिन पहले ही बसा था घर

रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि विनोद मूल रूप से ईशन धूनी गांव का रहने वाला था. उसकी शादी 15 दिन पहले ही रूपा से हुई थी. रूपा होली का पर्व मनाने के लिए अपने गांव आई थी. इसी बीच रूपा से मिलने के लिए विनोद भी डेलनपुर पहुंच गया. बताया जाता है कि गांव का तालाब ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन इसकी गहराई काफी है. 


दोनों भाइयों से बहुत प्रेम करती थी रूपा

ग्रामीणों के मुताबिक रूपा अपने छोटे भाई लखन और किशोर से बहुत प्रेम करती थी. जब लखन और किशोर को रूपा ने तालाब में डूबता हुआ देखा तो खुद को रोक नहीं पाई. उसे पता था कि यह कदम उसके लिए आत्मघाती हो सकता है, लेकिन रूपा ने थोड़ी-सी भी देर नहीं की वह पल भर में ही तालाब में कूद गई.

सीएम ने 4 –4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Share:

महाकवि पद्माकर को रंग-गुलाल लगाकर होली मनाई साहित्य कला प्रेमियों ने

महाकवि पद्माकर को  रंग-गुलाल लगाकर  होली मनाई  साहित्य कला प्रेमियों ने

सागर,8 मार्च 2023. पिछले की दशकों से शहर के साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े लोग फाग के दिन  चकराघाट स्थित महाकवि पद्माकर की प्रतिमा पर एकत्रित होकर प्रतिमा की साफ सफाई कर उनको माला पहनाकर  रंग गुलाल लगाते हुए  कार्यक्रम की शुरुआत करते है। यहाँ पर कविताएं और गीत गजल भी सुनाते थे। लेकिन इस दफा का नजारा बदला हुआ था। इसकी वजह थी कि येलीवेटेड कारिडोर के  निर्माण के चलते एतिहासिक आदमकद की महाकवि  पद्माकर की प्रतिमा को हटा दिया गया। 
इस दफा साहित्य कला संस्कृति प्रेमियों ने  फाग पर अपनी परंपरा को बनाए  रखा । 

कवि  पद्माकर की लगाया रंग गुलाल 

चकराघाट पर रितीकालीन महाकवि पद्माकर जी को रंग-गुलाल लगाकर शहर की साहित्यिक संस्था बुंदेलखंड हिंदी साहित्य संस्कृति विकास मंच सागर ने चकराघाट परिसर में ही कवि सम्मेलन का आयोजन किया।  संस्था संयोजक मणिकांत चौबे बेलिहाज के सानिध्य वा सह संयोजक पूरन सिंह राजपूत ने कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष के के बख्शी ने सभी साहित्यकारो का स्वागत किया। लगभग दो घंटे चले काव्यपाठ कार्यक्रम में शहर वा बाहर से आये कवियों ने भागीदारी की।

तुलसी साहित्य अकादमी अध्यक्ष अरुण दुबे,लेखक संघ सागर इकाई अध्यक्ष वृंदावन राय सरल, विद्यार्थी की क ख ग संचालक संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, छिरारी से पधारे कवि ईश्वर दलाल गोस्वामी, वरिष्ठ कवि लोकनाथ मिश्रा मीत,सामाजिक कार्यकर्त्ता शिवनारायण नामदेव,सेवानिवृत्त प्राचार्य महेश दत्त त्रिपाठी,सरस्वती वाचनालय से राजू पाण्डे, श्यामलम संस्था सचिव कपिल बैसाखिया, होली के अवसर पर बुंदेली छरछंद, हास्य-व्यंग्य से गुदगुदाने और काव्य रचना सुनाने वाले कवियों में  मुकेश निराला,मुकेश तिवारी,के एल तिवारी अलबेला,अशोक तिवारी अलख, आदर्श दुबे,नईम माहिर,मुकेश सोनी रहबर,अशोक सिंह मिजाज, डा नलिन जैन, पूरन सिंह राजपूत, वृंदावन राय सरल, अरुण दुबे,संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, मणिकांत चौबे बेलिहाज, डा दिनेश कुमार साहू,क्रांति जबलपुरी, मणिदेव ठाकुर आदि रहे। 

कार्यक्रम का संचालन कवि डा.नलिन जैन  ने किया। सभी के आयोजन मे उपस्थित होने पर के के बख्शी ने सभी का आभार माना। महाकवि पद्माकर जी के समक्ष सुनील सागर,आर के शास्त्री,प्रासु जैन,स्वपनिल जैन, प्रदीप नामदेव,ऋषभ जैन बैंक वाले,राकेश कुमार,शिव्वु नामदेव  एवं आते-जाते लोंगो ने रुककर कार्यक्रम की वाह-वाही की और कविता पाठ सुनने का आनंद उठाया। 

प्रतिमा का पुनः लगाने का आग्रह

बुंदेलखण्ड हिंदी साहित्य संस्कृति विकास मंच ने महाकवि पद्माकर जी की प्रतिमा पुनः चकराघाट पर ही लगाये रखने का शासन से आग्रह किया है।
Share:

सीएम शिवराज सिंह ने डिंडोरी एसपी को हटाया ▪️ मिशनरीज स्कूल के छात्रावास में यौन शौषण के मामले में ढील बरतने पर

सीएम शिवराज सिंह ने डिंडोरी एसपी को हटाया 

▪️ मिशनरीज स्कूल के छात्रावास में यौन शौषण के मामले में ढील बरतने पर

      ▪️डिंडोरी एसपी संजय सिंह 


भोपाल, 8 मार्च ,2023 .मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। डिंडौरी के जुनवानी गांव के मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण का मामला सामने आया था। आरोपी प्राचार्य को थाने से रिहा करने पर थाना प्रभारी विजय पाटले को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री घटनाक्रम और पुलिस की लापरवाही से बेहद नाराज थे। आज उन्होंने इस घटना पर निर्णय लेते हुए डिंडौरी एसपी को हटाने का एक्शन लिया। सीएम शिवराज सिंह ने डिंडोरी एसपी को हटाने संबंधी ट्वीट  किया है। 



डिंडोरी में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के यौन शोषण के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस पर शुरू से ही लीपापोती करने के आरोप लग रहे है।  आरोपी प्राचार्य की गिरफ्तारी को सामान्य धाराओं का मामला बताकर थाने से रिहा कर दिया गया। जब रिहा किया गया था, उस समय खुद एसपी संजय सिंह ने थाना प्रभारी की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए इसे कानून का पालन करना बताया था। इसके बाद द्वाव पड़ा तो प्राचार्य को फिर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में आज बुधवार को भी दोषियों पर कारवाई की जा रही है। 


क्या है मामला

डिंडोरी के  जुनवानी गांव के मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में आरोपित प्राचार्य को थाने से रिहा करने पर थाना प्रभारी विजय पाटले को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आरोपित प्राचार्य नान सिंह यादव को फिर गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपितों पर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम और पास्को एक्ट की कुछ और धाराएं बढ़ा दी गई हैं।


पहले छोड़ा फिर गिरफ्तार किया

नाबालिग आदिवासी छात्राओं के यौन शोषण के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस शुरू से ही लीपापोती में जुटी थी। यही कारण रहा कि आरोपित प्राचार्य की गिरफ्तारी को सामान्य धाराओं का मामला बताकर थाने से रिहा कर दिया गया। जब रिहा किया गया था, उस समय खुद पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने थाना प्रभारी की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए इसे कानून का पालन करना बताया था। अब जब दबाव बढ़ा तो उन्होंने न केवल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया बल्कि प्राचार्य को फिर से गिरफ्तार करना पड़ा। ऐसा संभव नहीं है कि थाना प्रभारी ने इस संवेदनशील मामले में बिना पुलिस अधीक्षक की अनुमति के आरोपित प्राचार्य को रिहा किया हो।


बाल सरंक्षण आयोग पहुंचा 

डिंडौरी पहुंचे बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी इस गंभीर मामले में आरोपित प्राचार्य को थाने से ही छोड़ देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए और फटकार भी लगाई। उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
वे जनपद मुख्यालय समनापुर के सामुदायिक भवन पहुंचे और पीड़ित छात्राओं व उनके स्वजन से मिलकर हालचाल जाना। इस दौरान यौन शोषण का शिकार डरी-सहमी आदिवासी नाबालिग छात्राओं ने उसी स्कूल में फिर से पढ़ाई न करने की बात कही है। कानूनगो ने स्वजन और छात्राओं को आवश्यक सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं। सभी पीड़ित छात्राओं को आर्थिक सहायता के तौर पर 10-10 हजार रुपये की राशि दी गई है। आयोग के सदस्य ओंकार सिंह के अनुसार इसमें दोषियों पर सख्त कार्यवाई होना चाहिए । अब प्रशासन जागा है। 



कड़ी कारवाई को लेकर धरना प्रदर्शन

आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
सर्व आदिवासी संगठनों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर के पास धरना प्रदर्शन कर मिशनरी स्कूल के आरोपित पादरी, प्राचार्य, शिक्षक और वार्डन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। संबंधित संस्थान का पंजीयन निरस्त करने के साथ स्कूल भवन गिराने की मांग की जा रही है।
पादरी को बचाने की कोशिश
इस मामले में पादरी को बचाने के भी आरोप पुलिस पर शुरुआती दौर से ही लग रहे हैं। उस पर यौन शोषण के गंभीर हैं और उसके साथ शिक्षक व वार्डन अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यौन शोषण का आरोपित मिशनरी स्कूल का पादरी सनी जबलपुर निवासी बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम डिंडौरी से भेजी गई है। आरोपित शिक्षक खेमचंद मंडला जिले के मवई थाने के चंदवारा गांव का बताया जा रहा है, जबकि वार्डन सविता जुनवानी की निवासी बताई गई है।
संजीव सिन्हा होंगे नए एसपी

गृह विभाग ने संजीव कुमार सिन्हा को डिंडोरी जिले का नया एसपी बनाया है। इसके आदेश जारी किए गया है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया: ,कलेक्टर ने फिल्मी अंदाज में करवाई कार्यवाही▪️ 9 शिक्षक समेत परीक्षा प्रभारी गिरफ्तार

MP:  बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया:  ,कलेक्टर ने  फिल्मी अंदाज में करवाई  कार्यवाही

▪️  9 शिक्षक समेत परीक्षा प्रभारी गिरफ्तार


खरगोन 8 मार्च 2023. खरगोन  जिले की अतिदुर्गम पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के परीक्षा केन्द्र पर हैरतअंगेज कारनामे का पर्दाफाश हुआ है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के दौरान नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। सिरवेल परीक्षा केंद्र प्रभारी की मदद से सामूहिक रूप से नकल कराने वाले गिरोह को एसडीएम और उनकी टीम ने दबिश देकर पकड़ा है। कलेक्टर के निर्देश पर गठित इस विशेष टीम ने मंगलवार को इस गिरोह का पर्दाफाश किया। यहां पर परीक्षा केन्द्र से कुछ ही दूरी पर सुने मकान में 8 अध्यापक, अतिथि शिक्षक और सहायक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर साल्व करते रंगे हाथों पकड़ाए। 


दरअसल इस तरह के रैकेट की भनक कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा को 6 मार्च को एक मुखबिर के जरिएँ लगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने नाटकीय ढंग से नकल कराने वाले रैकेट को पकड़ने की रूपरेखा बनाई। जिसके मुताबिक जिला मुख्यालय से एसडीएम और शिक्षा अधिकारी व बीईओ रात में ही प्रायवेट वाहनों से गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने रात गुजारी और अपना काम सुबह से प्रारम्भ किया। कक्षा 10 वी पास कराने वाले एक रैकेट का जिला प्रशासन द्वारा पर्दाफाश किया गया है। 


इस पूरी कार्रवाही को लेकर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि अत्यंत गोपनीय सूचना के आधार पर पूरी रूपरेखा तैयार की गई। इस दल को शासकीय वाहनों के बजाय अन्य प्रायवेट वाहनों से रात में ही भेजा गया। जिनकी टीम बनाई गई उन्हें देहाती पहनावे में भेजा गया। रात भर इंतजार के बाद सूचना के आधार पर टीम ने अपना काम शुरू किया। 



परीक्षा केंद्र के पास वाले मकान से ही होता था खेल

एसडीएम श्री ओएन सिंह ने बताया कि प्लानिंग के अनुसार सोमवार रात में ही शिक्षा, जनजाति, राजस्व और पुलिस विभाग का अमला पहुँच गया था। मंगलवार को कक्षा 10 वी का सामाजिक विज्ञान के पेपर शुरू होने के बाद केंद्र पर हलचल शुरू हुई। मौका देखकर दल ने अपना काम शुरू किया। परीक्षा केंद्र के पास के ही मकान में करीब 9 लोग उत्तर बनाते हुए पकड़े गए। इसमें 8 शिक्षक भी शामिल थे। जांच के दौान सभी के मोबाइल पर सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र का लिया गया फोटो पाया गया। साथ ही उनके पास से 10 सामाजिक विज्ञान की गाईडे, जिसके पन्ने फटे हुए पाए गए। इसके अलावा मकान के अंद ही ओबजेक्टिव के प्रश्न कार्बन पेपर की सहायता से लिखते पाएं गए। 




स्विफ्ट डिजायर से आकर साल्व कराते थे

R
एसडीएम श्री ओएन सिंह ने बताया कि स्कूल में संदेहास्पद व्यक्ति की स्विफ्ट डिजायर देखी गई। केन्द्राध्यक्ष से पूछे जाने पर व्यक्ति कहीं और पदस्थ है। सिरवेल थाने में परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3 डी, के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। मकान में नांदिया हाईस्कूल के अध्यापक सचिन गाड़गे और बहादुरसिंह गरासे, खेरकुंडी के अतिथि शिक्षक वसीन खान, कोटबेड़ा स्कूल के अतिथि शिक्षक सुरेश सोलंकी व अनिल बड़ोले, प्राथमिक स्कूल कोटबेड़ा के सुनिल मोरे, सिरवेल स्कूल के ही सहायक शिक्षक दयाराम सोलंकी, और नांदिया स्कूल के सुरेश बारेला तथा महाराष्ट्र के सुनिल पंवार सुने मकान में प्रश्न हल करते पाए गए। कार्यवाही में एसडीएम, प्रभारी शिक्षा अधिकारी श्री हेमेन्द्र वडनेरकर, थाना प्रभारी और बीईओ श्री एके गुपता ने भूमिका निभाई।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: बच्चों को साइबर ठगी का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक के साथ ठगी▪️ kYC के नाम पर निकाले 85 हजार


MP: बच्चों को साइबर ठगी का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक के साथ ठगी

▪️ kYC के नाम पर निकाले 85 हजार 


Teenbatti news
ग्वालियर,8 मार्च 2023.  साइबर ठगी से बचना एक चुनौती बनती जा रही है। चाहे कितने ही सतर्क और समझदार हो।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। स्कूल में बच्चो को सायबर ठगी का पाठ भी पढ़ाते थे और खुद ही शिकार हो गए। सेंट्रल स्कूल के  शिक्षक को केवायसी का आफर देकर ठगों ने 85 हजार लूट लिए। साइबर सेल ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।


बच्चो को देते थे सायबर ठगी से बचने की नसीहत

जानकारी के मुताबिक ये वो शिक्षक हैं जो बच्चों को साइबर ठगी से बचने के नसीहत देते थे लेकिन वह खुद ही जालसाजों के चक्कर में फंस गए। इस ठगी के बारे में थाटीपुर निवासी  केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक गजेंद्र सिंह यादव को मैसेज आने के बाद पता चला। इसके बाद वह साइबर सेल से शिकायत करने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया, फोन करने वाले ने कहा- मैं एसबीआइ से हूं। 


Kyc के बहाने ठगा

शिक्षक गजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाते हैं, कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर फोन आया, उसे खुद को एसबीआइ के क्रेडिट विभाग का कर्मचारी बताया। साथ ही कहा कि उसने केवायसी के लिए काल किया है। जानकारी लेने के बाद बताया उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है, उन्हें कैशबैक का आफर भी दिया जा रहा है। कुछ ही देर बाद शिक्षक के मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया। उनके एटीएम से 45 और क्रेडिट कार्ड से 40 हजार पार हो गए। वे समझ गए, उनके साथ ठगी हुई है, इसलिए वे तत्काल बैंक पहुंचे और एटीएम बंद कराकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंचे।


शिक्षक ने बताया सामने वाले ने उनसे इस तरह से बात की, वे उसकी बातों में आ गए। उनके वाट्सएप पर एक फाइल डाउनलोड कराई। इसके बाद मोबाइल नंबर डालने को कहा। काल करने वाले व्यक्ति का नाम मनीष कुमार था, उसने कैशबैक की जानकारी दी, साथ ही एटीएम से संबंधित जानकारी भी दी।



 इसके बाद उनके एटीएम और क्रेडिट कार्ड से 85 हजार रुपये निकल गए।
साइबर सेल ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की अपने स्तर पर तलाश शुरू कर दी है।


 एक साल में 4 हजार से अधिक मामले
0
बता दें कि राजधानी भोपाल में पिछले एक साल में साइबर ठगी 4100 से अधिक मामले आ चुके है। उनमें कॉल सेंटर और न्यूड वीडियो कॉल के जरिए भी लोगों के साथ ठगी की गई है। इसमें पुलिस  ने 11 फेंक कॅाल सेंटर को बंद करवाया था। जो राजधानी दिल्ली से संचालित होते थे यहां पर आने कॅालसेंटरों के माध्यम से होने वाले फ्राड में सबसे ज्यादा काल दिल्ली से ही आई थी।








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive