छतरपुर : विधायक को बहुत मारूंगा...पुलिसवाले का विडियो वायरल, हुआ सस्पेंड

छतरपुर : विधायक को बहुत मारूंगा...पुलिसवाले का विडियो वायरल, हुआ सस्पेंड


छतरपुर,8 मार्च 2023 छतरपुर​ जिले के आरक्षक प्रमोद अहिरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह नशे की हालत में ​चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को गालियां दे रहा है। थाना प्रभारी लवकुशनगर की रिपोर्ट पर आरक्षक प्रमोद अहिरवार निलं​बित कर दिया गया इससे पहले भी आरक्षक अहिरवार की और मामलों में जांच चल रही है।


*


एटीएम से पैसे निकालते समय  बक रहा था गालियां




वायरल वीडियो में आरक्षक  प्रमोद एटीएम से पैसे निकालते हुए नजर आ रहा है, इस दौरान वह विधायक को बहुत मारने की बात कह रहा है। पुलिस के अनुसार इस मामले में आरक्षक को बखास्त कर दिया गया है। इससे पहले की अन्य घटनाओं में भी आरक्षक पर जांच बैठी हुई है।


थाना प्रभारी ने की थी विधायक के साथ अभद्रता

 पिछले दिनों चंदला विधायक के साथ थाने में थाना प्रभारी हेमंत नायक ने भी अभद्रता की थी। इसके बाद विधायक ने थाने में धरना दिया था। धरने के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक को लाइन हाजिर किया गया था।









____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: लोक निर्माण विभाग में उपयंत्री/ सहायक यंत्रियो के तबादले

 MP:  लोक निर्माण विभाग में उपयंत्री/ सहायक यंत्रियो के तबादले

भोपाल ,7 मार्च 2023 .लोकनिर्माण विभाग में भारी संख्यामे तबादला आदेश जारी किए है। 








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

विधार्थियों हित में पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे अभिभावक और संचालक

विधार्थियों हित में पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे अभिभावक और संचालक


भोपाल । मध्य प्रदेश के प्रमुख स्कूल संगठनों एवं अभिभावकों ने यह निर्णय लिया है कि कोविड-19 अर्थात कोरोना काल के बीते 2 वर्षों में पढ़ाई से दूर हुए विद्यार्थियों को अचानक  2022 23 के मध्य सत्र  में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने का आदेश देना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।
यह बात प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह , अशासकीय विद्यालय परिवार के अध्यक्ष श्री मोहन नागवानी  , प्रांतीय शासकीय शिक्षण संस्था मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष दीपेश ओझा , प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव श्री राजकुमार शर्मा प्राइवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शांतनु शर्मा तथा संयोजक श्री एन के गुर्जर , सहयोग महासंघ से संदीप अग्निहोत्री, सेवा संगठन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र शर्मा महासचिव उपेंद्र गुप्ता एवं अशासकीय विद्यालय परिवार की प्रदेश सचिव श्री जुगल किशोर मिश्र एवं बड़ी संख्या में पांचवी आठवीं के परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उपरोक्त बैठक में कही ।

बैठक में बताया कि पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा के आदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 12 सितंबर 2022 को जारी किए गए जो कि विद्यालयों को सितंबर के आखिरी में प्राप्त हुए। इस आदेश में पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों की छमाही परीक्षा बदले हुए पाठ्यक्रम से लेने का आदेश दिया गया था तथा इस परीक्षा को 7 अक्टूबर 22 से लिया गया।
अजीत सिंह  ने बताया कि किस तरह से आनन-फानन में प्राइवेट स्कूलों ने अपने पाठ्यक्रम में बदलाव करने का प्रयास किया तथा मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तकों की अनुपलब्धता पूरे प्रदेश में व्याप्त रही।
7 अक्टूबर 2022 की नए पाठ्यक्रम से छह माही परीक्षा लेने के पश्चात राज्य शिक्षा केंद्र में 1 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम में संशोधित करते हुए एक नया आदेश जारी किया। 
इस विषय में संदीप अग्निहोत्री ने बताया कि  6 माह से अधिक बीत जाने के बाद राज्य शिक्षा केंद्र 1 दिसंबर 2022 को बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम की घोषणा करता है, जबकि राज्य शिक्षा केंद्र के डिपो में पुस्तकें उपलब्ध नहीं है, ना ही एनसीईआरटी की तरह राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इंटरनेट पर भी यह पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई है  फलस्वरूप  विद्यार्थी उनके अभिभावक एवं विद्यालय के संचालक पाठ्यक्रम हेतु परेशान होते रहे।
अजीत सिंह  ने कहा की कुछ विद्यालय के विद्यार्थियों को आज दिनांक तक बदले हुए पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पाई है तथा विद्यार्थी हैरान परेशान है कि वह किस तरह बोर्ड पैटर्न की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
मोहनदास नागवानी जी ने बताया कि इस विषय को लेकर हम लोग माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में अपील लगा चुके हैं तथा माननीय हाईकोर्ट ने भी माना है कि राज्य शिक्षा केंद्र ने मध्य सत्र में पाठ्यक्रम में बदलाव किया है ।
दीपेश ओझा  ने कहा कि यह राज्य शिक्षा केंद्र का कैसा निर्णय है जो कि वह मध्य सत्र में पाठ्यक्रम बदलकर अपनी जिद पर पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों के भविष्य को ना देखते हुए बोर्ड पैटर्न की परीक्षा लेने के लिए उतारू है।
राजकुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि किस तरह विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक नए पाठ्यक्रम की पुस्तकों के लिए परेशान हो रहे हैं। विद्यालय संचालकों के जो बच्चे उनके विद्यालय से कहीं अनयंत्र विद्यालयों में मैप है, तथा जिन की समग्र आईडी नहीं है, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किस कदर परेशान हैं।

सेवा संगठन मध्य प्रदेश के प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा एवं महासचिव उपेंद्र गुप्ता जी ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र किस तरह विद्यालयों के संचालकों को परेशान कर रहा है और शपथ पत्र देने के लिए दबाव बना रहा है। जो विद्यालय या संगठन याचिकाकर्ता नहीं भी हैं, उनको भी राज्य शिक्षा केंद्र याचिकाकर्ता बता रहा है और उनसे भी इस शपथ पत्र की मांग कर रहा है कि वह NCERT या SCERT में से किस पाठ्यक्रम से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं ।
जबकि पूर्व में अनेकों विद्यालय के अभिभावकों ने राज्य शिक्षा केंद्र को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा इस वर्ष ना लेने हेतु आवेदन कर रखा है। लेकिन इसके बाद भी आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र अपनी हठधर्मिता पर अड़े रहकर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए उतारू है।

शांतनु शर्मा जी ने बताया कि 2 वर्ष के कोरोनावायरस काल में जो बच्चे अभी पांचवी में है उन्होंने तीसरी चौथी की किताबों का सही तरीके से अध्ययन नहीं किया तथा जो बच्चे आठवीं में है उन्होंने तो छठवीं सातवीं में जो चार नए सब्जेक्ट अर्थात इतिहास नागरिकता भूगोल एवं नई भाषा संस्कृत का अध्ययन तो बीते 2 वर्षों में किया ही नहीं और अब इस वर्ष यह नए विषय और अचानक से मध्य सत्र में बोर्ड परीक्षा का भूत उन्हें डरा रहा है।
एनके गुर्जर जी ने कहा की अभिभावकों एवं छात्रों का कहना है कि यदि इस वर्ष पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा ली जाती है, तो हमारे अंक कम आने से या फेल हो जाने के भय से हमारा मनोबल गिर रहा है और आने वाले वर्षों में भी हम इस परीक्षा परिणाम के कारण मानसिक प्रताड़ना झेलते रहेंगे।

अभिभावकों एवं समस्त संचालकों की बात का सार निकालते हुए अजीत सिंह जी ने कहा कि यदि राज्य शिक्षा केंद्र सत्र 2022 _ 23 में बोर्ड परीक्षा का अपना मध्य सत्र में लिया हुआ निर्णय 1 सप्ताह में वापस नहीं लेता है, तो मध्य प्रदेश के समस्त संगठन तथा उनके विद्यार्थी एवं अभिभावक गण इस बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे, तथा चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन हड़ताल इत्यादि द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।


Share:

Sagar: गांजा तस्करों को 13-13 साल की सजा और एक-एक लाख रूपये जुर्माना

Sagar:  गांजा तस्करों  को 13-13 साल की सजा और एक-एक लाख रूपये जुर्माना

सागर,7 मार्च 2023 । बोलेरो पिकअप से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपीगण रामवीर सेन, जीतू कुषवाहा को स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 8 सहपठित धारा 20(इ)(पप)(ब्) एवं आरोपी अखिलेष षिवहरे को स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 8 सहपठित धारा 20(इ)(पप)(ब्) एवं सहपठित धारा 29 के तहत न्यायालय विशेष न्यायाधीश (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985) सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये 13-13 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01-01 लाख रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। विचारण के दौरान आरोपी प्रषांत राय की मृत्यु हो चुकी है एवं एक अन्य आरोपी दिलीप कुमार साहू के संबंध में अनुसंधान अभी लंबित है। मामले की पैरवी श्री अनिल  कुमार कटारे, विषेष लोक अभियोजक ने की। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि भारत संघ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सबजोन मंदसौर के आसूचना अधिकारी को दिनांक 08.09.2019 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की नई महिंद्रा बोलेरो पिकअप बिना नंबर की रामवीर सेन निवासी-बड़ोनी जिला दतिया द्वारा चलाया जा रहा है और उस वाहन के बॉडी की कैविटी में पर्याप्त मात्रा में गांजा छुपाकर रखा हुआ है। उक्त वाहन दिनांक 09.092019 को रात्रि करीब 23ः00 बजे से 23ः45 बजे के मध्य मालथौन टोल प्लाजा, सागर से गुजरेगा जिसमें खलासी जीतू कुशवाहा निवासी-बड़ोनी जिला दतिया भी है अधीक्षक मंदसौर द्वारा टीम का गठन किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सब जोन मंदसौर में पदस्थ अधिकारी आरक्षको सहित मालथौन टोल प्लाजा के लिए रवाना हुए। दिनांक 09.09.2019 को समय करीब 23ः30 बजे दो स्वतंत्र गवाह के समक्ष निवारक दल ने मालथौन टोल प्लाजा गुप्त सूचना अनुसार एक सफेद रंग की नई महिंद्रा बोलेरो पिकअप का अवरोधन किया, जिसमें सवार व्यक्तियों से पूछताछ चालक ने अपना नाम रामवीर एवं उसके साथ अन्य व्यक्ति ने अपना नाम जीतू कुशवाहा, दोनों निवासी-बड़ोनी जिला दतिया का होना बताया। रामवीर सेन ने पूछताछ में बताया कि वाहन के कैविटी में अवैध गांजा रखा है। आसूचना अधिकरी के साथ निवारक दल द्वारा उक्त सफेद रंग की बोलेरो के पीछे के बॉडी के निचली सतह में से स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष 150 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसे जप्त किया गया। अधिग्रहण कार्यवाही के दौरान वाहन महिंद्रा बोलेरो को वजह सबूत जप्त किया गया। उसके पश्चात् मुद्देमाल गांजे पर मार्क अंकित किया गया और प्रत्येक में से सेम्पल निकाले गए। मामले की विवेचना के दौरान आरोपी जीतू कुशवाहा ने मेमोरेण्डम में यह बताया कि उसके आधिपत्य से जप्त अवैध गांजा आरोपी अखिलेश उर्फ छोटू, निवासी-बड़ोनी जिला दतिया के रिश्तेदार प्रशांत राय, निवासी-झांसी उत्तरप्रदेश को पहुंचाना है मामले में जप्तशुदा बोलेरो पिकअप वाहन का स्वामी आरोपी अखिलेश उर्फ छोटू शिवहरे को बताया। महेंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी संख्या एमपी 32 जी 0515 अखिलेश के स्वामित्व की थी, जो उसके द्वारा अपने रिश्तेदार प्रशांत राय को दी गई थी, जिसमें प्रशांत राय ने गांजा रखने हेतु वाहन में कैविटी बनवाया था, जिसका उपयोग तस्करी में किया जाना था, जो तथ्य अखिलेश के जानकारी में था एवं इस प्रकार अखिलेश शिवहरे की भी गांजे के परिवहन के मामले में षड्यंत्र के माध्यम से संलिप्तता पाई गई। अभियुक्तगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में शामिल होना बताए जाने पर के आधार पर उन्हें एनीडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के अधीन गिरफ्तार किया गया, आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जप्तशुदा मुद्देमाल को सीलबंद कर मालखाना प्रभारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मंदसौर को सुपुर्द किया गया। जप्तशुदा वाहन बोलेरो को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मंदसौर के कार्यालय में खड़ा किया गया एवं वाहन की चाबी मालखाना प्रभारी को सौंपी गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मंदसौर द्वारा  स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 8 सहपठित धारा 20(इ)(पप)(ब्) एवं धारा 20(इ)(पप)(ब्) सहपठित धारा 29 का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय मे ंपेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985) सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।
                                                                           

Share:

SAGAR: पति पत्नी ने समूह की गरीब महिलाओ से किया लाखो का फर्जीबाड़ा ,FIR दर्ज▪️बड़े व्यापार का सपना दिखाकर महिलाओ से हड़प ली लोन की रकम

SAGAR:  पति पत्नी ने समूह की गरीब महिलाओ से किया लाखो का फर्जीबाड़ा ,FIR  दर्ज

▪️बड़े व्यापार का सपना दिखाकर महिलाओ से हड़प ली लोन की रकम


सागर। सागर जिले के रहली में समूह बनाकर निजी कंपनियों से लोन लेकर आजीविका चलाने वाली गरीब महिलाओ के साथ पति पत्नी ने मिलकर लाखो की धोखाधड़ी कर दी।पीड़ित महिलाओं के द्वारा रहली थाने में शिकायत की गई।महिलाओ की शिकायत पर पुलिस ने बार्ड 13 विलवारी पुरा निवासी आरोपी ब्रजेश प्रजापति एवं उनकी पत्नी श्रीमती जय बाई प्रजापति के खिलाफ धारा 420,294,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


एसडीओपी अशोक चौरसिया ने बताया कि बार्ड 13 निवासी ब्रजेश प्रजापति और उनकी पति जय बाई के खिलाफ महिलाओ के द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी महिलाओ की शिकायत पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Share:

कन्यादान का महापर्व 11 मार्च को गढ़ाकोटा में▪️ मंत्री गोपाल भार्गव का 21 हजार कन्याओं के विवाह का संकल्प होगा पूरा

कन्यादान का महापर्व 11 मार्च को गढ़ाकोटा में
▪️ मंत्री गोपाल भार्गव का 21 हजार कन्याओं के विवाह का संकल्प होगा पूरा

भोपाल : 7 मार्च, 2023  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली का सु-प्रतिष्ठित 20वाँ कन्यादान समारोह 11 मार्च 2023 को गढ़ाकोटा में होने जा रहा है, जिसमें 2100 वर-वधु दाम्पत्य बंधन में बंधेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने कहा है कि  उनका 21 हजार  कन्याओं का कन्यादान करने का संकल्प भी पूर्ण होने जा रहा है।  उन्होंने बताया कि उन्होंने 22 अप्रैल 2015 में अपने पुत्र अभिषेक भार्गव (दीपू) एवं बड़ी पुत्री अवंतिका का विवाह भी कन्यादान कार्यक्रम में किया था।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि लगातार कई वर्ष से रहली विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक विवाह समारोह कर गरीब बेटियों के घर बसाने का पुनीत कार्य अनवरत हो रहा है, जो भविष्य में जारी रहेगा।
 


Share:

बिजली पेंशनर्स द्वारा संचालित विद्युत उपभोक्ता परामर्श केंद्र का शुभारंभ

बिजली पेंशनर्स द्वारा संचालित विद्युत उपभोक्ता परामर्श केंद्र का शुभारंभ 


सागर, 07 मार्च, 2023 .स्थानीय पॉवर हाउस परिसर में, सेवानिवृत बिजली पेंशनर्स द्वारा संचालित उपभोक्ता परामर्श केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । आयोजन के मुख्य अतिथि और विद्युत उपभोक्ता परामर्श केंद्र अभिनव प्रयोग के योजनाकार विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में स्वयं के स्वागत को रोक कर उल्टे उपस्थित वरिष्ठ सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से सम्मान कर आयोजकों और उपस्थित समुदाय को अभिभूत कर दिया । विधायक जैन ने अपने संबोधन में संस्थान और क्षेत्र वासी विद्युत उपभोक्ताओं के हित में परामर्श केंद्र-हेल्प डेस्क योजना में अनुकरणीय सहभागिता के लिए बिजली पेंशनर्स की प्रशंसा की और इसकी सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त कीं । बिजली कंपनी,सागर के अधिकारियों  के सहयोग का आभार व्यक्त किया, साथ ही जन हित की  इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में स्वयं की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया । उन्होंने सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों से अपने जीवन के अनुभवों,अभ्यास से विकसित संवाद अनुशासन,धैर्य की साधना का लाभ समाज हित में समर्पित करने की अपील की ।  बिजली पेंशनरों के सेवांत लाभों के भुगतान प्राथमिकता से समय पर कराए जाने को संवेदनशीलता से लिए जाने की बात कहते हुए, इस पर अपनी ओर से प्रभावशाली पहल करने की बात रखी ।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता डी. एन.चौकीकर, ने अपने स्वागत संबोधन में हेल्प डेस्क योजना पर प्रकाश डालते हुए, जनहित में इसकी सफलता की आशाएं व्यक्त कीं । बिजली पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी- कर्मचारी संस्थान के अभिभावक का दर्जा रखते हैं । हमेशा अपने संस्थान के प्रति शुभचिंतक की भूमिका में बने रहते हैं ।

मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन के हाथों हेल्प डेस्क कक्ष का  रिबन काट कर प्रारंभ हुए कार्यक्रम संचालन अरविंद जैन ने किया । देवी सरस्वती के चित्र के पूजन के साथ सरस्वती वंदना रविशंकर कटारे और पी. एल.दुबे ने प्रस्तुत की । आभार प्रदर्शन एसोसिएशन के सचिव के.एल.कटारिया ने किया । 

सेवारत बिजली कर्मचारियों में अचल किशोर गुप्ता, सुदामा प्रसाद केशरवानी, सतीश तिवारी,  के. सी.जैन, श्रीमती अर्चना गुप्ता, साधना श्रीवास्तव, रुचि रावत, राजिया बेगम, उमा साहू, पुष्पा जैन दया साहू रामप्रसाद आदि उपस्थित रहे । 

 वहीं बड़ी संख्या में बिजली पेंशनर्स उपस्थित रहे जिनमें  आज के परामर्श केंद्र में उपस्थित रहे जिनमें एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष  के.सी.जैन,आर. एन. जोशी, पी. बी. सिद्धिकी, व्ही. एन. मिश्रा, अशोक गोपीचंद रायकवार,एच, जी, हरने, जे.पी. शर्मा,आर.एस. खरे,सुखदेव दुबे,आर. एस. पटैरिया,अशोक जैन,पंकज राय श्रीवास्तव,सी एस तिवारी,डी एस राजपूत,महाराज सिंह राजपूत,जगदीश प्रसाद शर्मा,राम लखन श्रीवास्तव,राज कुमार भट्ट,बलराम सेन,सुश्री शमीम बानो, प्रमोद जैन, राजकुमार रावत.  चैतन्य स्वरुप तिवारी,आदि  शामिल थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यपालन अभियंता प्रमोद कुमार गेडाम, श्री कृष्णा माहौर, कुंदन कुमार,सहायक अभियंता, राहुल जैन, राम विवेक गौतम, रवीन्द्र दुबे  कक्का का सहयोग रहा ।
Share:

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में फूहड़पन : कांग्रेस ने बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा पाठ

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में फूहड़पन : कांग्रेस ने  बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए किया  हनुमान चालीसा पाठ

सागर ,7 मार्च ,2023 ।रतलाम शहर में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान हिंदू धर्म की भावनाओ  को आहत करने वाली अश्लीलता को लेकर यूथ कांग्रेस और शहर कांग्रेस सेवादल ने तीन बत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया  एवम कार्यक्रम के आयोजकों भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि  लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने कार्यक्रम के आयोजक भाजपाई नेताओ की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि लानत है ऐसे नेताओ पर जो ऐसे हिंदू धर्म की भावनाओं और देवी देवताओं का अपमान करते हैं। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भाजपा का पाखंड उजागर हो गया है कि वो वोट बैंक के लिये हिंदू देवी देवताओं का भी इस्तेमाल करते हैं।


पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,चक्रेश सिंघई,संदीप सबलोक,महेश जाटव,हेमराज रजक,जितेंद्र चौधरी,सागर साहू,आनंद हेला,लल्ला यादव,सोमेश चौरसिया,रितेश रोहित,आदित्य चौधरी,बंटी कोरी,उमेश अहिरवार,धीरज बाल्मिकी,आदित्य जैन,चक्रेश रोहित,जैद खान,मनीष सेन,अनिकेत चौबे,अंकुर यादव,शुभम सोनी,शरद पटेल,बृजेश सेन,श्रीकांत विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन : हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के सामने फूहड़ प्रदर्शन▪️ हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने जताई आपत्ति▪️बीजेपी मेयर का आयोजन .

संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में पहुंचे कांग्रेसजन।


रतलाम में मंच पर श्री हनुमान जी की मूर्ति रखकर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराने वालें भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि देने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर क्रमांक चार के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में सद्बुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि रतलाम में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान मंच पर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा रखे होने के बाद भी आपत्ति जनक प्रदर्शन किया गया इस तरीके के आयोजनों में शामिल भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए हमने संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में पहुंचकर सद्बुद्धि प्रार्थना सभा की हैं।

सद्बुद्धि प्रार्थना सभा में शरद राजा सेन,फिरदोष कुरैशी,कुन्दन जाट,अमित यादव, रवि उमाहिया, अभिषेक पाठक,देव कुमार यादव, जयदीप तिवारी,राजेश श्रीवास,एड.वीरेन्द्र चौधरी, ऋषिराज यादव, सौरभ चौकसे,हर्षित तिवारी,मुकेश कुमार सूर्यवंशी,दीपक कुर्मी, गंगाराम केमले, पंचम लाल, रामचरण अहिरवार,पवन राय आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

Share:

Archive