बिजली पेंशनर्स द्वारा संचालित विद्युत उपभोक्ता परामर्श केंद्र का शुभारंभ

बिजली पेंशनर्स द्वारा संचालित विद्युत उपभोक्ता परामर्श केंद्र का शुभारंभ 


सागर, 07 मार्च, 2023 .स्थानीय पॉवर हाउस परिसर में, सेवानिवृत बिजली पेंशनर्स द्वारा संचालित उपभोक्ता परामर्श केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । आयोजन के मुख्य अतिथि और विद्युत उपभोक्ता परामर्श केंद्र अभिनव प्रयोग के योजनाकार विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में स्वयं के स्वागत को रोक कर उल्टे उपस्थित वरिष्ठ सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से सम्मान कर आयोजकों और उपस्थित समुदाय को अभिभूत कर दिया । विधायक जैन ने अपने संबोधन में संस्थान और क्षेत्र वासी विद्युत उपभोक्ताओं के हित में परामर्श केंद्र-हेल्प डेस्क योजना में अनुकरणीय सहभागिता के लिए बिजली पेंशनर्स की प्रशंसा की और इसकी सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त कीं । बिजली कंपनी,सागर के अधिकारियों  के सहयोग का आभार व्यक्त किया, साथ ही जन हित की  इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में स्वयं की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया । उन्होंने सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों से अपने जीवन के अनुभवों,अभ्यास से विकसित संवाद अनुशासन,धैर्य की साधना का लाभ समाज हित में समर्पित करने की अपील की ।  बिजली पेंशनरों के सेवांत लाभों के भुगतान प्राथमिकता से समय पर कराए जाने को संवेदनशीलता से लिए जाने की बात कहते हुए, इस पर अपनी ओर से प्रभावशाली पहल करने की बात रखी ।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता डी. एन.चौकीकर, ने अपने स्वागत संबोधन में हेल्प डेस्क योजना पर प्रकाश डालते हुए, जनहित में इसकी सफलता की आशाएं व्यक्त कीं । बिजली पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी- कर्मचारी संस्थान के अभिभावक का दर्जा रखते हैं । हमेशा अपने संस्थान के प्रति शुभचिंतक की भूमिका में बने रहते हैं ।

मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन के हाथों हेल्प डेस्क कक्ष का  रिबन काट कर प्रारंभ हुए कार्यक्रम संचालन अरविंद जैन ने किया । देवी सरस्वती के चित्र के पूजन के साथ सरस्वती वंदना रविशंकर कटारे और पी. एल.दुबे ने प्रस्तुत की । आभार प्रदर्शन एसोसिएशन के सचिव के.एल.कटारिया ने किया । 

सेवारत बिजली कर्मचारियों में अचल किशोर गुप्ता, सुदामा प्रसाद केशरवानी, सतीश तिवारी,  के. सी.जैन, श्रीमती अर्चना गुप्ता, साधना श्रीवास्तव, रुचि रावत, राजिया बेगम, उमा साहू, पुष्पा जैन दया साहू रामप्रसाद आदि उपस्थित रहे । 

 वहीं बड़ी संख्या में बिजली पेंशनर्स उपस्थित रहे जिनमें  आज के परामर्श केंद्र में उपस्थित रहे जिनमें एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष  के.सी.जैन,आर. एन. जोशी, पी. बी. सिद्धिकी, व्ही. एन. मिश्रा, अशोक गोपीचंद रायकवार,एच, जी, हरने, जे.पी. शर्मा,आर.एस. खरे,सुखदेव दुबे,आर. एस. पटैरिया,अशोक जैन,पंकज राय श्रीवास्तव,सी एस तिवारी,डी एस राजपूत,महाराज सिंह राजपूत,जगदीश प्रसाद शर्मा,राम लखन श्रीवास्तव,राज कुमार भट्ट,बलराम सेन,सुश्री शमीम बानो, प्रमोद जैन, राजकुमार रावत.  चैतन्य स्वरुप तिवारी,आदि  शामिल थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यपालन अभियंता प्रमोद कुमार गेडाम, श्री कृष्णा माहौर, कुंदन कुमार,सहायक अभियंता, राहुल जैन, राम विवेक गौतम, रवीन्द्र दुबे  कक्का का सहयोग रहा ।
Share:

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में फूहड़पन : कांग्रेस ने बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा पाठ

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में फूहड़पन : कांग्रेस ने  बीजेपी की सद्बुद्धि के लिए किया  हनुमान चालीसा पाठ

सागर ,7 मार्च ,2023 ।रतलाम शहर में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान हिंदू धर्म की भावनाओ  को आहत करने वाली अश्लीलता को लेकर यूथ कांग्रेस और शहर कांग्रेस सेवादल ने तीन बत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया  एवम कार्यक्रम के आयोजकों भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि  लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने कार्यक्रम के आयोजक भाजपाई नेताओ की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि लानत है ऐसे नेताओ पर जो ऐसे हिंदू धर्म की भावनाओं और देवी देवताओं का अपमान करते हैं। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भाजपा का पाखंड उजागर हो गया है कि वो वोट बैंक के लिये हिंदू देवी देवताओं का भी इस्तेमाल करते हैं।


पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,चक्रेश सिंघई,संदीप सबलोक,महेश जाटव,हेमराज रजक,जितेंद्र चौधरी,सागर साहू,आनंद हेला,लल्ला यादव,सोमेश चौरसिया,रितेश रोहित,आदित्य चौधरी,बंटी कोरी,उमेश अहिरवार,धीरज बाल्मिकी,आदित्य जैन,चक्रेश रोहित,जैद खान,मनीष सेन,अनिकेत चौबे,अंकुर यादव,शुभम सोनी,शरद पटेल,बृजेश सेन,श्रीकांत विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन : हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के सामने फूहड़ प्रदर्शन▪️ हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने जताई आपत्ति▪️बीजेपी मेयर का आयोजन .

संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में पहुंचे कांग्रेसजन।


रतलाम में मंच पर श्री हनुमान जी की मूर्ति रखकर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराने वालें भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि देने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर क्रमांक चार के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में सद्बुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि रतलाम में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान मंच पर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा रखे होने के बाद भी आपत्ति जनक प्रदर्शन किया गया इस तरीके के आयोजनों में शामिल भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए हमने संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में पहुंचकर सद्बुद्धि प्रार्थना सभा की हैं।

सद्बुद्धि प्रार्थना सभा में शरद राजा सेन,फिरदोष कुरैशी,कुन्दन जाट,अमित यादव, रवि उमाहिया, अभिषेक पाठक,देव कुमार यादव, जयदीप तिवारी,राजेश श्रीवास,एड.वीरेन्द्र चौधरी, ऋषिराज यादव, सौरभ चौकसे,हर्षित तिवारी,मुकेश कुमार सूर्यवंशी,दीपक कुर्मी, गंगाराम केमले, पंचम लाल, रामचरण अहिरवार,पवन राय आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

Share:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है सागर जिला प्रशासन में पदस्थ ये महिलाएं▪️’ वैनगंगा पिंक वूमेन क्लब कर रहा है मोटिवेशन का कार्य

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस :  महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है सागर 
जिला प्रशासन में पदस्थ ये महिलाएं

▪️’ वैनगंगा पिंक वूमेन क्लब कर रहा है मोटिवेशन का कार्य

                                                    Teenbatti News.com                            
सागर । 
महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बन चुकी है सागर जिले में पदस्थ दो दर्जन से अधिक महिला अधिकारी, जो न सिर्फ महिला हित में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन कराती है बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन कर रही हैं। इनकी मानसिक थकान को दूर करने के लिए सागर में गठित वैनगंगा पिंक वूमेन क्लब समय-समय पर इनका मोटिवेशन करता है। साथ ही इनको आगे बढ़ने की सतत् प्रेरणा भी देता है। क्लब की बागडोर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला की धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा शुक्ला एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य की धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी आर्य पूरी निष्ठा एवं लगन एवं पारिवारिक माहौल में सम्हाल रही हैं ।



     हम बात कर रहे हैं सागर जिले की दो दर्जन से अधिक महिला अफसरों की, जिनके पास जिले के विभिन्न महकमो का उत्तरदायित्व है और जिसे वे पूरी शिद्दत से बखूबी निभा रही हैं। वे कठिन से कठिन समय में भी कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ कदम से कदम मिलाकर दे रही है और शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जिले के दूरदराज के ग्रामों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास कार्य कर रही हैं ।



सर्वप्रथम बात की जाए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी की, जिन्होंने अभी-अभी अपर कलेक्टर का पदभार संभाला है। इसके पूर्व श्रीमती सपना त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी, नगर दंडाधिकारी सागर के पदों का दायित्व भी निभा चुकी हैं । श्रीमती त्रिपाठी अपने समस्त दायित्वों के साथ शासन की अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं एवं समय-समय पर दिए जाने वाले दायित्वों का पूरी लगन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पूरा कर रही हैं। उनका साथ सागर जनपद पंचायत की पूर्व एवं वर्तमान में देवरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी ने भी दिया। मनीषा चतुर्वेदी और सपना त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय पंचायत  एवं नगरीय निकाय के चुनाव, भू माफियाओं पर कार्रवाई स्वामित्व योजना का लाभ दिलाना, अतिक्रमणकर्ताओं के विरूध्द कार्यवाही के साथ ही चुनौतिपूर्ण कार्यो को भी पूरे संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पूरा किया है। मनीषा चतुर्वेदी ने विकास यात्रा के माध्यम से देवरी जनपद पंचायत के ग्रामों तक पहुंचकर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया।

अब बात करें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा की तो कलेक्ट्रेट कार्यालय की विभिन्न शाखाओं की प्रभारी रहते हुए वे उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्य भी वे बखूबी निभा रही हैं। श्रीमती मिश्रा ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को बेहतर रुप से संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को अग्निवीर में भर्ती कराने का जिम्मा जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अंगूरी सिंह ठाकुर ने निभाया। उन्होंने परिश्रम करते हुए 24 घंटे कार्य कर एक माह चली अग्निवीर भर्ती परीक्षा को निर्विध्न संपन्न कराया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद को साकार करने के लिए जिला उद्योग विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने अपने शासकीय दायित्वों को पूरा करते-करते सागर के खुरई विकासखंड के कृषि यंत्रों को एक जिला एक उत्पाद में शामिल कराकर न केवल देश बल्कि विदेशों तक में सागर जिले का नाम रोशन कराया है।


जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ तीन महिला अधिकारियों ने कोरोना काल रहा हो या अन्य विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन, इन्होंने 24 घंटे कार्य करते हुए दायित्वों को पूर्ण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन पूरे संभाग में स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं तो वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे पूरे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में जुटी है। इसी प्रकार डॉ. ज्योति चौहान सिविल सर्जन के रूप में जिला चिकित्सालय के कायाकल्प का संकल्प लिए हुए हैं। जिले की वरिष्ठ रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत सुश्री निधि जैन अपने कार्यों के माध्यम से शासन का राजस्व बढ़ाने में निष्ठापूर्वक कार्य कर रही हैं।


 जनपद पंचायत बंडा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन, जनपद पंचायत केसली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा जैन, जनपद पंचायत खुरई की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीना कश्यप ने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में न केवल विकास यात्राओं का बेहतर आयोजन करवाया बल्कि शासन की समस्त योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने का कार्य भी किया हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो भी कार्य किए जा सकते हैं, उसे वे पूरे लगन, निष्ठा से कर रही हैं। ऐसा माना जा सकता है कि सागर जिले को मध्यप्रदेश के टॉप जिलों में नामांकित कराने में वे अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं ।
       एसडीओ ब्रिज सुश्री साधना सिंह की बात की जाए तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी कि उनके कार्यों से आज जिले में अनेक ब्रिज या तो तैयार हो गए हैं या प्रगतिरत हैं। सीडीपीओ श्रीमती सोनम नामदेव एवं रमा खटीक अपने कार्यों के साथ-साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना, आंगनवाड़ी अडॅाप्ट योजना सहित आंगनवाड़ियों में वितरित किए जाने वाले पूरक पोषण आहार के वितरण के क्रियान्वयन के अलावा अब वे लाड़ली बहना योजना का कार्य भी करेंगी।


       श्रीमती प्रांजली राय एस.डी.ओ.-पी.एच.ई. देवरी क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और सूखे या बंद हैंडपंपों को चालू कराने में भी अपनी महती भूमिका अदा कर रही हैं। श्रीमती सीमा रजक एसडीओ पीआईयू सागर लगातार फील्ड पर रहकर निर्माण कार्यो में गति प्रदान कर रही है। संयुक्त संचालक सांख्यिकी योजना अधिकारी श्रीमती रीता सिंह जिले की विकासात्मक योजना बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। सुश्री अपूर्वा गंगराड़े एसडीओ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के द्वारा विकास मैप तैयार किया जा रहा हैं। यह इस प्रकार तैयार हो रहा है, जिससे सागर जिला आने वाले समय में महानगरों की श्रेणी में शामिल हो सके। खाद्य आपूर्ति विभाग की 2 महिला अधिकारी श्रीमती चारू जैन एवं श्रीमती पलक खरे, जिन्होंने न केवल अपने विभाग में बल्कि पूरे जिले में अपने नाम का लोहा मनवाने का कार्य किया है। राशन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर रही हैं। उनकी कार्यवाही से राशन माफियाओं में खौफ का वातावरण निर्मित हो गया है।



      जिले के किसान भाइयों को समय पर एवं बेहतर तरीके से खाद उपलब्ध कराने वाली महिला अधिकारी श्रीमती राखी रघुवंशी ने अपने परिवार एवं बच्चों की देखभाल करते करते समय पर खाद उपलब्ध कराई। राखी रद्युवंशी ने कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति नहीं बनने दी। नायब तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे एवं श्रीमती ऋतु सिघई ने लगातार अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य को बखूबी अंजाम दिया है।
     राज्य शासन की जनहित से जुड़ी लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का दायित्व निभाने वाले जनसम्पर्क विभाग की सहायक संचालक जनसंपर्क श्रीमती सौम्या समैया अपने पारिवारिक दायित्वों को पूर्ण करने के साथ ही प्रचार-प्रसार का कार्य भी सक्रियता से कर रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों एवं कार्यों की जानकारी जिले वासियों तक प्रिंट, इलेक्ट्रॅानिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराने का कार्य भी उनके द्वारा उत्कृष्टता से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी की वित्त विभाग की प्रमुख अधिकारी श्रीमती आकांक्षा बजाज सागर को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य लगातार कर रही हैं।


 महिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में शासन प्रशासन जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से जारी होने वाली खबरों का जिले की दो महिला पत्रकार बहने सुश्री वंदना तोमर संवाददाता दैनिक राष्ट्रीय मेल एवं सदस्य जिला बाल सुधारगृह की सदस्य एवं श्रीमती रेशू जैन पत्रिका अखबार की सागर कार्यालय में संवाददाता के रूप में कार्य कर खबरों का प्रकाशन कर जानकारी प्रदान कर रही है।
        उक्त महिला पत्रकार बहनों के द्वारा समय-समय पर जिला प्रशासन को अनेक ज्वलंनशील मुद्दों का ध्यान आकर्षित भी करती है।

 वैनगंगा पिंक वूमेन क्लब कर रहा है मोटिवेशन -

जिले की 2 दर्जन से अधिक महिला अधिकारियों को प्रोत्साहन एवं उनके सुख-दुख को दूर करने का कार्य वैनगंगा पिंक वूमेन क्लब कर रहा है।  संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला की धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा शुक्ला एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य की धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी  आर्य के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है ।
श्रीमती शुक्ला एवं श्रीमती आर्य ने बताया कि सागर की 2 दर्जन से अधिक महिला अधिकारियों द्वारा जिले की प्रगति एवं विकास के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, उसके लिए उनको न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक थकावट भी होती है, जिसको दूर करने के लिए हम सभी ने मिलकर ’’पिंक वूमेन क्लब’’ का गठन किया है। वैनगंगा पिंक वूमेन क्लब के माध्यम से हम सभी माह में एक बार गेट टु गेदर कर मोटिवेशन करते हैं। क्लब द्वारा शासन की सेवा में दिन-रात जुटी इन महिला अधिकारियों को उनके अंदर की भावनाओं को समझकर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाता है।
     श्रीमती आर्य भोपाल एवं इंदौर में निजि परियोजनाओं में इंटीरियर डिजाइन का कार्य कर रही है। श्रीमती शालिनी आर्य ने बताया कि वैनगंगा पिंक वूमेन क्लब महिला अधिकारियों एवं उनके परिजनों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा है।

                                                                   
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Women's DAy : SAGAR: पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ देशभक्ति का जज्बा लिए है महिला पुलिस अधिकारी

Women's DAy : SAGAR: पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ देशभक्ति का जज्बा लिए है  महिला पुलिस अधिकारी                                            

                                                     
TEENBATTI NEWS .COM          सागर, 07 मार्च 2023 : International Women's Day    
अपनी समस्त पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ देशभक्ति, जन सेवा का जज्बा लेकर सागर जिले की जनसेवा के लिए समर्पित है जिले की महिला पुलिस अधिकारी। परिवार हो या शासकीय नौकरी जब घर का मुखिया कुशल एवं सक्षम हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होते। हम बात कर रहे हैं पुलिस विभाग की उन महिला अधिकारियों की जो कि लगातार अपने परिवार के साथ-साथ अपने संकल्प एवं कर्म को पूरा करते हुए जिले वासियों की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के मार्गदर्शन में जिले की महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार कदमताल करते हुए अपने संकल्प एवं  देशभक्ति के कर्म को बखूबी अंजाम दे रही हैं।


बात करें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर की, जो अपने कार्यों एवं संकल्प के साथ दिए गए दायित्वों को न सिर्फ बखूबी निभा रही हैं बल्कि अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ परिवार को भी समय देते हुए कार्यों को संपादित कर रही हैं। श्रीमती ज्योति ठाकुर परिवार एवं सेवा के साथ-साथ अपनी लिखने की रुचि को भी प्रदर्शित करते हुए अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। उनकी पुस्तकों का विमोचन भी हो  चुका हैं।

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा ने देवरी में पदस्थ रहते हुए अनेक उल्लेखनीय कार्य किए  है।सुश्री पूजा शर्मा द्वारा लगातार लंबे समय से देवरी अनुभाग में अपराधियों को धूल चटाने का कार्य कर रही हैं। निरीक्षक श्रीमती उपमा सिंह वह पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने कोरोना काल में गोपालगंज पुलिस थाने में पदस्थ रहकर 24 घंटे जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अपने कर्तव्य को अंजाम देते हुए स्थिति को संभाला और कोरोना को मात देने में महत्ती भूमिका अदा की। श्रीमती उपमा सिंह अपने छोटे-छोटे बच्चों एवं परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए अब देवरी में अपराधियों के लिए दुश्मन बनी हुई है।


बेहतर कार्य के लिए EOW सागर की इंस्पेक्टर उमा आर्य को पुलिस का अवार्ड " डी जी कमेण्डेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र मिला।  यह एवार्ड EOW की टीम को मिला है । इसमें सागर से उमा आर्य है। महानिदेशक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मoप्रo भोपाल को प्रकोष्ठ में पदस्थ समस्त स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्ष मे 02 बार 9-9 (कुल 18) महानिदेशक "कमेण्डेशन डिस्क" एवं "प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। 

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय एवं क्षेत्रीय इकाईयों में पदस्थ  अधिकारियों को उत्कृष्ट पर्यवेक्षण, उत्तम रूप से केस डायरी का संधारण, श्रेष्ठ स्तर की विवेचना, जटिल एवं संवेदनशील समयबद्ध प्रकरणों का निराकरण अल्प समयावधि में पूर्ण करने तथा अति उत्तम स्वरूप में अभिलेख संधारित करने के लिये उन्हें वर्ष 2022 (माह जनवरी 2022 से जून 2022 ) हेतु महानिदेशक "कमेण्डेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इंस्पेक्टर उमा आर्य को डीजी अजय शर्मा ने भोपाल में इसे प्रदान किया।

 गुमशुदा को तलाशती कविता            उप निरीक्षक कविता द्विवेदी थाना प्रभारी बहरोल में है, जो गुमशुदा नाबालिग बालक- बालिकाओं की अधिकाधिक दस्तयाबी, स्थाई वारंट की तामिली, एवं महिला संबंधी अपराधो में त्वरित कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही की ।

उपनिरीक्षक मनीषा तिवारी थाना रहली में पदस्थ है। मनीषा तिवारी के द्वारा  नाबालिग 10 बालक-बालिकाओं की दस्तायाबी की गई। रहली अनुभाग के अंतर्गत थाना रहली, गढ़ाकोटा, सुरखी, सनोधा के अंतर्गत अंतर्गत घटित होने वाली महिला संबंधी अपराधों की विवेचना उनके द्वारा की गई। दो मामलो में आरोपियों को पाक्सो एक्ट के तहत सजा भी सुनाई जा चुकी है। 
महिला डेस्क रहली में महिलाओं की समस्या को सुनकर काउंसलिंग कर उनका निराकरण किया गया। स्कूल एवं कॉलेज की कई बच्चियों की गोपनीय तौर पर मदद की गई, जिन्हें उजागर नहीं किया ताकि उनके परिजन एवं उनकी पढ़ाई में किसी तरीके का व्यवधान उत्पन्न न हो। इनके द्वारा महिला संबंधी अपराध की विवेचना कर समय पर निराकरण किया गया।


उपनिरीक्षक प्रतिमा मिश्रा थाना बीना में पदस्थ है। उनके  द्वारा वर्ष 2022 में नाबालिग 24 बालक - बालिकाओं की दस्तायाबी की गई। कुछ मामलो में आरोपियों को दिलाकर जेल पहुंचाया।
 महिला डेस्क बीना में महिलाओं कि समस्याओ को सुनकर काउंसलिंग कर उनका निराकरण किया गया। बीना अनुभाग, खुरई के महिला संबंधी अपराध की विवेचना कर उनका  समय पर निराकरण किया गया ।


    
निरीक्षक रीता सिंह महिला थाना प्रभारी सागर के पद पदस्थ है। पदस्थापना के दौरान महिला थाना में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध दहेज प्रताड़ना, महिलाओं से संबंधी अपराध की विवेचना कर निराकरण किया गया। रीता सिंह के मार्गदर्शन और पहल पर परिवार परामर्श केंद्र के जरिये परिवार का परामर्श कर कई घर पुनर्स्थापित किये गए।  समाज मे तेजी से फैल रहे देह व्यापार को रोकने के लिए लगातार मकरोनिया एवं सिविल लाइन क्षेत्र  में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की 7 कार्यवाही में नार्थ ईस्ट, जयपुर, दिल्ली की युवतियों पर कार्यवाही की गई है
उप निरीक्षक किरण वटके 2018 से  थाना बंडा, केंट, देवरी व वर्तमान में थाना छानबीला मे कार्यरत हैं। सभी थानों के महिला संबंधी अपराध, बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, स्थाई वारंट तामिली, माइनर एक्ट की कार्यवाही पर की गई। समय समय पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर स्कूल, कॉलेज व प्रतिष्ठित संस्थानों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। महिला डेस्क के अंतर्गत समाज में किसी भी कारणों से परेशान महिलाओं की काउंसलिंग कर निराकरण किया गया।

 उपनिरीक्षक संतोषी कनासिया थाना केण्ट में महिला डेस्क प्रभारी के पद पर पदस्थ है। उनके द्वारा पदस्थापना के दौरान महिला संबंधी अपराधों का निराकरण, महिला संबंधी वारण्ट की तामीली, गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी, ससुराल से प्रताड़ित व परेशान महिलाओं का पारिवारिक परामर्श कर निराकरण करना, थाना क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बालक/बालिकाओं को महिला व सायबर संबंधी अपराधों की जानकारी देकर जागरूक करना तथा अपराध नियंत्रण की कार्यवाही की गई।

उप निरीक्षक ऋचा गर्ग थाना राहतगढ़, कोतवाली, महिला थाना, केंट, गोपालगंज में  पदस्थापना के दौरान उक्त थानों व अन्य थानों में जाकर गुमशुदा नाबालिग, बालक बालिकाओं की अधिकाधिक दस्तयाबी व विवेचना सक्रियता से की गई। अन्य थानों में भी, स्थाई वारंट की तामिली, एवं महिला संबंधी अपराधो में त्वरित कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही व समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाये गये। इस दौरान अपने कार्यकाल में सर्वाधिक वारंटी तामील पुरस्कार से इन्हे पुरस्कृत भी किया गया है।
                                   

           
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

PP SIR : नही रहे पुष्पेंद्र पाल सिंह : पत्रकारिता की पाठशाला थे, सीएम ने जताया शोक

PP SIR : नही रहे पुष्पेंद्र पाल सिंह : पत्रकारिता की पाठशाला थे, सीएम ने जताया शोक

भोपाल,7 मार्च ,2023 .  मिडिया जगत में पढ़ा लिखाकर  लंबी चौड़ी पीढ़ी तैयार करने वाले पीपी सर यानि पुष्पेंद्र पाल सिंह नही रहे। मंगलवार की सुबह मिडिया क्षेत्र से उनके निधन की दुखद खबर आई । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, 'रोजगार और निर्माण' अख़बार के संपादक प्रोफेसर पुष्पेन्द्र पाल सिंह का मंगलवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। वह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के मप्र चैप्टर के अध्यक्ष भी थे। पुष्पेंद्र पाल अपने छात्रों के बीच 'पी.पी. सर' के नाम से मशहूर थे। अनगिनत छात्रों को उन्होंने पढ़ाई के अलावा उपयुक्त रोज़गार पाने में बहुत मदद की। साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से उनका गहरा लगाव था। मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने5 उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंतिम संस्कार भोपाल के भदभदा घाट पर हुआ। उनके निधन से पूरा पत्रकारिता जगत सदमे में है। उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश दुनिया के सभी प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों में अहम पदों पर हैं। कई ने प्रशासकीय सेवा भी ज्वाइन की हुई है।


मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनका निधन हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे, उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े। विद्यार्थियों के बीच ''पीपी सर'' के नाम से प्रसिद्ध एक योग्य गुरु का जाना स्तब्ध कर गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है
सीएम श्री चौहान ने कहा कि वह अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे।

पुष्पेंद्र का जाना अविश्वसनीय : रघु ठाकुर

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के साथ पीपी सिंह का प्ररिवारिक नाता रहा है। रघु ठाकुर ने कहा कि पुष्पेंद्र का जाना अविश्वसनीय सा है। मेरा तो जैसे बेटा ही था। हर सुख दुख में साथ। जिसके शब्द कोश में न शब्द नहीं था। लगभग 1984से छात्र जीवन से मेरे साथ रहा। 
उनके वृद्ध माता पिता का सहारा और सभी का अभिभावक जैसा। नीयति की यह क्या क्रूरता है कि अच्छे लोग दुनिया से जल्दी चले जाते हैं।  उसे श्रृद्धाञ्जलि लिखते भी विश्वास नहीं हो रहा। श्री वी पी सिंह उनके पिता और माँ को क्या कहूंगा। पुस्पेंद्र तुम जहाँ भी रहो ठीक रहो। जो श्रृद्धाञ्जलि तुम्हें मुझे देना थी वह आज मुझे तुम्हें देना पड़ रही है। 


सागर में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डा हरिसिंह गौर विवि सागर के पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र पीपी सिंह लंबे समय  तक सागर में रहे है। उनके पिता सागर में सरकारी नोकरी में थे। उनके निधन पर पत्रकार  सुदेश तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, विनोद आर्य,  प्रवीन पांडेय,  रत्नेश रावत, प्रदीप चतुर्वेदी, अजय तिवारी सहित अनेक पत्रकारों और मित्रो ने श्रद्धांजलि दी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के भय को लेकर मंत्री एवं विधायकों से मिले बच्चे

Sagar: पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के भय को लेकर  मंत्री एवं विधायकों से मिले बच्चे


सागर,6 मार्च,2023  कक्षा पांचवी आठवीं के विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य सत्र में घोषित की गई बोर्ड परीक्षा के भय के कारण आज मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी से मिलने पहुंचे। कुछ बच्चे सागर विधायक शैलेंद्र जैन  के यहां तो अधिकांश बच्चे नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया  के यहां उपस्थित हुए।


पांचवी आठवीं के नौनिहालों ने माननीय मंत्री जी एवं विधायकों के सामने मध्य सत्र में घोषित की गई बोर्ड परीक्षा के संदर्भ में बताया कि हम ऐसे कई विद्यार्थी NCERT/ SCERT तथा प्राइवेट पुस्तकों से अध्ययन कर रहे थे कि बीच सत्र मैं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिनांक 1 दिसंबर 22 को हमारे पाठ्यक्रम बदलने का निर्देश जारी कर दिया इसके पूर्व 12 सितंबर 22के राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र में हमारी छमाही परीक्षा 7 अक्टूबर से पूर्व पाठ्यक्रम से ले ली गई तथा अब परीक्षा के 3 महीने पहले हमारा पाठ्यक्रम राज्य शिक्षा केंद्र के कहने पर हमारे स्कूलों में बदल दिया।




कोरोना काल के 2 वर्ष हम विद्यार्थी विद्यालय की नियमित कक्षाओं से दूर रहे तथा हमारी लिखने पढ़ने की क्षमता भी कम हो गई है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने कक्षा तीसरी और चौथी के विषयों का अध्ययन किया ही ना हो विद्यार्थी पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कैसे दे सकेंगे। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने कहा कि हमारे तो 4 विषय बिल्कुल ही नए हैं जिसमें एक नई भाषा संस्कृत तथा इतिहास भूगोल एवं नागरिकता जिन्हें हमें कक्षा छठवीं एवं साथ में पढ़ना था नियमित कक्षाएं ना होने के कारण हमें सही तरीके से उनका ज्ञान नहीं हो पाया और अब इस वर्ष राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के कारण हमें बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित किया जा रहा है जिसके कारण हम बेहद मानसिक दबाव में है तथा हम अपने परीक्षा परिणाम को लेकर भी बेहद चिंतित हैं।


माननीय मंत्री जी से बच्चों ने इस  वर्ष बोर्ड परीक्षा ना आयोजित करने का आग्रह किया तथा उन से निवेदन किया कि अगले वर्षों में वे पूरी तैयारी से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास करेंगे।


 मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन देते हुए माननीय मंत्री भूपेंद्र सिंह जी तथा विधायक श्री शैलेंद्र जी एवं श्री प्रदीप लारिया जी से बच्चों ने आग्रह किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी हम प्रदेश के बच्चों की गुहार अवश्य सुनेंगे और हमारी भविष्य की चिंता करने वाले हमारे मामा हमें इस वर्ष बोर्ड परीक्षा से अवश्य ही मुक्त रखने का आश्वासन देंगे।


बच्चों के साथ उनके विद्यालय के संचालक तथा अभिभावक भी बड़ी संख्या में माननीय मंत्री जी एवं विधायकों के समक्ष उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों ने कहा कि यदि मामा हमारी बात नहीं सुनते हैं तो हम लोग पांचवी आठवीं की  बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूँछता है सागर : जनता की कमाई को स्मार्ट सिटी प्रशासन बर्बाद कर रहा है: रमाकांत यादव


पूँछता है सागर : जनता की कमाई को स्मार्ट सिटी प्रशासन बर्बाद कर रहा है: रमाकांत यादव

भारत के जन जन को समान अधिकार देते हुए संविधान को यथावत बनाए रखने के लिए विश्व के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश भारत में अघोषित युद्ध लड़ रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के सानिध्य में,, भयंकर कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा प्रदत्त महंगाई, बेरोजगारी,भूख, अशिक्षा में डूब रही जनता को बचाने हेतु सतत संघर्ष कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में पूँछता है सागर प्रदर्शन कार्यक्रम का नौवां चरण जीवन रेन बसेरा गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौराहा पर जिला कांग्रेस प्रभारीद्वय श्रीमती अंजू बघेल-- सुरेंद्र रघुवंशी जी की मुख्य उपस्थिति में तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पूर्व डिप्टी कलेक्टर महेंद्रसिंह जी की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह जी ने कहा कि कांग्रेश के रायपुर महाधिवेशन में अनेकों महत्वपूर्ण सुनिश्चित निर्णय लिए गए हैं। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही ईवीएम मशीनों से चुनाव बंद करने पिछड़ा वर्ग का केंद्र में बजट सहित पृथक विभाग बनाए जाने, ईडब्ल्यूएस को विशेष आवंटन प्रदान करने, महिलाओं को चुनावों मे जनप्रतिनिधिक रूप से 35%आरक्षण का कोटा निश्चित कर कोटे के अंदर समस्त वर्ग का कोटा भी दिया जाएगा।

पूँछता है सागर कार्यक्रम के आयोजक रमाकांत यादव ने कहा की प्रशासनिक अधिकारियों को कोई देखने वाला नहीं जनता के खून पसीने की कमाई को स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भाजपा जनप्रतिनिधियों की पूर्ण सहमति से बर्बाद करने में जुटी है 6 माह में ही कई किलोमीटर लंबी सीमेंट सड़क को फिर से डामलीकृत सड़क बना दिया। मजबूर जनता को लाचार बनाकर भाजपा बेहद दुरुपयोग कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ने कहा की रमाकांत यादव द्वारा आयोजित पूँछता है सागर कार्यक्रम भाजपा से पीड़ित जनता की आवाज बन चुका है यह कार्यक्रम अब हर चौराहे मोहल्ले में ही नहीं बल्कि ऐसे कार्यक्रमों की पूरे प्रदेश में जरूरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकुमार पचौरी ने कहा कि निगम में अब एक नहीं बल्कि 5__5 महापौर है हर आने जाने वाले पर पांचों की तीखी नजर है ।जो शहर के विकास के लिए चुने गए अब सब निज विकास में जुटे है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला सेवादल प्रदेश महासचिव हेमकुमारी कुर्मी ने कहा कि शहर स्मार्ट बना रहे हैं लोगों की जेब फटी है खाली है पहले रोजगार से आम आदमी को स्मार्ट बनाते फिर शहर को।

कार्यक्रम को प्रदीप पांडे आशीष ज्योतिषी श्रीदास रैकवार वीरेंद्र महाबतें संजय रैकवार,वसीम खान  ने संबोधित किया एवं संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया रवि सोनी ने किया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी सुरेंद्र चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे कैलाश सिंघई मुकुल पुरोहित रामगोपाल खटीक जमुना सोनी भैयन पटेल सुरेंद्र सुहाने लीलाधर सूर्यवंशी चक्रेश सिंघई सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पार्षद ताहिर खान रोशनी वसीम खान विश्वनाथ चौबे पवन पटेल कुंजीलाल लड़ियां जाहिद ठेकेदार साजिद राइन सुनील पावा महेश अहिरवार नितिन पचोरी उमेश ‌यादव राहुल रजक जैय रैकवार गिरधारी सोनी विशाल सैनी प्रदीप चौरसिया बबलू सैनी हेमंत सेन गोपी यादव प्रदीप यादव सुनील यादव पंकज यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने डा हरिसिंह गौर साहब को भारत रत्न दिए जाने हेतु भारत के प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखा।
Share:

आम आदमी आर्थिक रूप से असुरक्षित है भाजपा सरकार में : राज कुमार पचौरी▪️मोदी जी ने देश को बेच दिया है : अंजू बघेल▪️ कांग्रेस का धरना संपन्न

आम आदमी आर्थिक रूप से असुरक्षित है भाजपा सरकार में : राज कुमार पचौरी
▪️मोदी जी ने देश को बेच दिया है : अंजू बघेल

▪️ कांग्रेस का धरना संपन्न


सागर 6 मार्च । केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन भगवान गंज स्थित एलआईसी और एसबीआई के सामने आयोजित किया गया।धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की परिसंपत्तियों को उद्योगपतियो के हाथों मै बेच दिया है। देश आजादी के पूर्व की स्थिति में जा रहा है ।जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से आम आदमी आर्थिक रूप से असुरक्षित हो गया और।। बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं की विश्वसनीयता समाप्त हो रही है।



सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि भाजपा ने अपने देश के लोगों को धोखा दिया है ,एलआईसी में जमा धन को अदानी के हाथों में दे दिया है। प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित ने कहा कि भाजपा शासन में ना तो देश सुरक्षित है और ना ही देश की सीमाएं । सगठन मंत्री चक्रेश सिंंघई ने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी से कोई मतलब नहीं है।महंगाई लगातार बढ़ती जा रही हैं।


इस अवसर पर सर्वश्री सुरेंद्र सुहाने ,सुरेंद्र चौबे ,डॉ संदीप सब लोग ,जितेंद्र रोहन,  प्रदीप पांडे, राम कुमार पचौरी, जैद खान रमाकांत यादव, शैलेंद्र तोमर ,, रजिया खान , हेमकुमारी कुर्मी, संजय रैकवार ,,  संजय रैकवार ,राहुल जाटव ,रितेश रोहित एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने भी संबोधित किया। संचालन सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने एवं आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी ,महेंद्र सिंह ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जमुना प्रसाद सोनी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,जाहिद ठेकेदार,माधवी चौधरी, अंकलेश्वर दुबे ,हीरालाल चौधरी,अवधेश तोमर आनंद तोमर महेश जाटव, वसीम पवन, पवन महेश, महेश अहिरवार, सागर साहू ,मान सिंह चौधरी ,वीरू चौधरी ,विनोद धानुक ,रसीद  रायन, जय रैकवार ,आदित्य चौधरी, नाथूराम चौधरी, शालू पठान, सुनील पावा ,प्रीतम यादव ,सलीम रायन,सत्य काम सेन अमर सिंह लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे। धरना समाप्ति के पश्चात कांग्रेस जनों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज लड़िया के निवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की।
Share:

Archive