Editor: Vinod Arya | 94244 37885

PP SIR : नही रहे पुष्पेंद्र पाल सिंह : पत्रकारिता की पाठशाला थे, सीएम ने जताया शोक

PP SIR : नही रहे पुष्पेंद्र पाल सिंह : पत्रकारिता की पाठशाला थे, सीएम ने जताया शोक

भोपाल,7 मार्च ,2023 .  मिडिया जगत में पढ़ा लिखाकर  लंबी चौड़ी पीढ़ी तैयार करने वाले पीपी सर यानि पुष्पेंद्र पाल सिंह नही रहे। मंगलवार की सुबह मिडिया क्षेत्र से उनके निधन की दुखद खबर आई । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, 'रोजगार और निर्माण' अख़बार के संपादक प्रोफेसर पुष्पेन्द्र पाल सिंह का मंगलवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। वह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के मप्र चैप्टर के अध्यक्ष भी थे। पुष्पेंद्र पाल अपने छात्रों के बीच 'पी.पी. सर' के नाम से मशहूर थे। अनगिनत छात्रों को उन्होंने पढ़ाई के अलावा उपयुक्त रोज़गार पाने में बहुत मदद की। साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से उनका गहरा लगाव था। मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने5 उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंतिम संस्कार भोपाल के भदभदा घाट पर हुआ। उनके निधन से पूरा पत्रकारिता जगत सदमे में है। उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश दुनिया के सभी प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों में अहम पदों पर हैं। कई ने प्रशासकीय सेवा भी ज्वाइन की हुई है।


मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनका निधन हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे, उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े। विद्यार्थियों के बीच ''पीपी सर'' के नाम से प्रसिद्ध एक योग्य गुरु का जाना स्तब्ध कर गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है
सीएम श्री चौहान ने कहा कि वह अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे।

पुष्पेंद्र का जाना अविश्वसनीय : रघु ठाकुर

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के साथ पीपी सिंह का प्ररिवारिक नाता रहा है। रघु ठाकुर ने कहा कि पुष्पेंद्र का जाना अविश्वसनीय सा है। मेरा तो जैसे बेटा ही था। हर सुख दुख में साथ। जिसके शब्द कोश में न शब्द नहीं था। लगभग 1984से छात्र जीवन से मेरे साथ रहा। 
उनके वृद्ध माता पिता का सहारा और सभी का अभिभावक जैसा। नीयति की यह क्या क्रूरता है कि अच्छे लोग दुनिया से जल्दी चले जाते हैं।  उसे श्रृद्धाञ्जलि लिखते भी विश्वास नहीं हो रहा। श्री वी पी सिंह उनके पिता और माँ को क्या कहूंगा। पुस्पेंद्र तुम जहाँ भी रहो ठीक रहो। जो श्रृद्धाञ्जलि तुम्हें मुझे देना थी वह आज मुझे तुम्हें देना पड़ रही है। 


सागर में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डा हरिसिंह गौर विवि सागर के पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र पीपी सिंह लंबे समय  तक सागर में रहे है। उनके पिता सागर में सरकारी नोकरी में थे। उनके निधन पर पत्रकार  सुदेश तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, विनोद आर्य,  प्रवीन पांडेय,  रत्नेश रावत, प्रदीप चतुर्वेदी, अजय तिवारी सहित अनेक पत्रकारों और मित्रो ने श्रद्धांजलि दी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के भय को लेकर मंत्री एवं विधायकों से मिले बच्चे

Sagar: पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के भय को लेकर  मंत्री एवं विधायकों से मिले बच्चे


सागर,6 मार्च,2023  कक्षा पांचवी आठवीं के विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य सत्र में घोषित की गई बोर्ड परीक्षा के भय के कारण आज मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी से मिलने पहुंचे। कुछ बच्चे सागर विधायक शैलेंद्र जैन  के यहां तो अधिकांश बच्चे नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया  के यहां उपस्थित हुए।


पांचवी आठवीं के नौनिहालों ने माननीय मंत्री जी एवं विधायकों के सामने मध्य सत्र में घोषित की गई बोर्ड परीक्षा के संदर्भ में बताया कि हम ऐसे कई विद्यार्थी NCERT/ SCERT तथा प्राइवेट पुस्तकों से अध्ययन कर रहे थे कि बीच सत्र मैं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिनांक 1 दिसंबर 22 को हमारे पाठ्यक्रम बदलने का निर्देश जारी कर दिया इसके पूर्व 12 सितंबर 22के राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र में हमारी छमाही परीक्षा 7 अक्टूबर से पूर्व पाठ्यक्रम से ले ली गई तथा अब परीक्षा के 3 महीने पहले हमारा पाठ्यक्रम राज्य शिक्षा केंद्र के कहने पर हमारे स्कूलों में बदल दिया।




कोरोना काल के 2 वर्ष हम विद्यार्थी विद्यालय की नियमित कक्षाओं से दूर रहे तथा हमारी लिखने पढ़ने की क्षमता भी कम हो गई है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने कक्षा तीसरी और चौथी के विषयों का अध्ययन किया ही ना हो विद्यार्थी पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कैसे दे सकेंगे। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने कहा कि हमारे तो 4 विषय बिल्कुल ही नए हैं जिसमें एक नई भाषा संस्कृत तथा इतिहास भूगोल एवं नागरिकता जिन्हें हमें कक्षा छठवीं एवं साथ में पढ़ना था नियमित कक्षाएं ना होने के कारण हमें सही तरीके से उनका ज्ञान नहीं हो पाया और अब इस वर्ष राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के कारण हमें बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित किया जा रहा है जिसके कारण हम बेहद मानसिक दबाव में है तथा हम अपने परीक्षा परिणाम को लेकर भी बेहद चिंतित हैं।


माननीय मंत्री जी से बच्चों ने इस  वर्ष बोर्ड परीक्षा ना आयोजित करने का आग्रह किया तथा उन से निवेदन किया कि अगले वर्षों में वे पूरी तैयारी से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास करेंगे।


 मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन देते हुए माननीय मंत्री भूपेंद्र सिंह जी तथा विधायक श्री शैलेंद्र जी एवं श्री प्रदीप लारिया जी से बच्चों ने आग्रह किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी हम प्रदेश के बच्चों की गुहार अवश्य सुनेंगे और हमारी भविष्य की चिंता करने वाले हमारे मामा हमें इस वर्ष बोर्ड परीक्षा से अवश्य ही मुक्त रखने का आश्वासन देंगे।


बच्चों के साथ उनके विद्यालय के संचालक तथा अभिभावक भी बड़ी संख्या में माननीय मंत्री जी एवं विधायकों के समक्ष उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों ने कहा कि यदि मामा हमारी बात नहीं सुनते हैं तो हम लोग पांचवी आठवीं की  बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूँछता है सागर : जनता की कमाई को स्मार्ट सिटी प्रशासन बर्बाद कर रहा है: रमाकांत यादव


पूँछता है सागर : जनता की कमाई को स्मार्ट सिटी प्रशासन बर्बाद कर रहा है: रमाकांत यादव

भारत के जन जन को समान अधिकार देते हुए संविधान को यथावत बनाए रखने के लिए विश्व के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश भारत में अघोषित युद्ध लड़ रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के सानिध्य में,, भयंकर कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा प्रदत्त महंगाई, बेरोजगारी,भूख, अशिक्षा में डूब रही जनता को बचाने हेतु सतत संघर्ष कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में पूँछता है सागर प्रदर्शन कार्यक्रम का नौवां चरण जीवन रेन बसेरा गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौराहा पर जिला कांग्रेस प्रभारीद्वय श्रीमती अंजू बघेल-- सुरेंद्र रघुवंशी जी की मुख्य उपस्थिति में तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पूर्व डिप्टी कलेक्टर महेंद्रसिंह जी की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह जी ने कहा कि कांग्रेश के रायपुर महाधिवेशन में अनेकों महत्वपूर्ण सुनिश्चित निर्णय लिए गए हैं। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही ईवीएम मशीनों से चुनाव बंद करने पिछड़ा वर्ग का केंद्र में बजट सहित पृथक विभाग बनाए जाने, ईडब्ल्यूएस को विशेष आवंटन प्रदान करने, महिलाओं को चुनावों मे जनप्रतिनिधिक रूप से 35%आरक्षण का कोटा निश्चित कर कोटे के अंदर समस्त वर्ग का कोटा भी दिया जाएगा।

पूँछता है सागर कार्यक्रम के आयोजक रमाकांत यादव ने कहा की प्रशासनिक अधिकारियों को कोई देखने वाला नहीं जनता के खून पसीने की कमाई को स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भाजपा जनप्रतिनिधियों की पूर्ण सहमति से बर्बाद करने में जुटी है 6 माह में ही कई किलोमीटर लंबी सीमेंट सड़क को फिर से डामलीकृत सड़क बना दिया। मजबूर जनता को लाचार बनाकर भाजपा बेहद दुरुपयोग कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ने कहा की रमाकांत यादव द्वारा आयोजित पूँछता है सागर कार्यक्रम भाजपा से पीड़ित जनता की आवाज बन चुका है यह कार्यक्रम अब हर चौराहे मोहल्ले में ही नहीं बल्कि ऐसे कार्यक्रमों की पूरे प्रदेश में जरूरत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकुमार पचौरी ने कहा कि निगम में अब एक नहीं बल्कि 5__5 महापौर है हर आने जाने वाले पर पांचों की तीखी नजर है ।जो शहर के विकास के लिए चुने गए अब सब निज विकास में जुटे है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला सेवादल प्रदेश महासचिव हेमकुमारी कुर्मी ने कहा कि शहर स्मार्ट बना रहे हैं लोगों की जेब फटी है खाली है पहले रोजगार से आम आदमी को स्मार्ट बनाते फिर शहर को।

कार्यक्रम को प्रदीप पांडे आशीष ज्योतिषी श्रीदास रैकवार वीरेंद्र महाबतें संजय रैकवार,वसीम खान  ने संबोधित किया एवं संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया रवि सोनी ने किया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी सुरेंद्र चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे कैलाश सिंघई मुकुल पुरोहित रामगोपाल खटीक जमुना सोनी भैयन पटेल सुरेंद्र सुहाने लीलाधर सूर्यवंशी चक्रेश सिंघई सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पार्षद ताहिर खान रोशनी वसीम खान विश्वनाथ चौबे पवन पटेल कुंजीलाल लड़ियां जाहिद ठेकेदार साजिद राइन सुनील पावा महेश अहिरवार नितिन पचोरी उमेश ‌यादव राहुल रजक जैय रैकवार गिरधारी सोनी विशाल सैनी प्रदीप चौरसिया बबलू सैनी हेमंत सेन गोपी यादव प्रदीप यादव सुनील यादव पंकज यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने डा हरिसिंह गौर साहब को भारत रत्न दिए जाने हेतु भारत के प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखा।
Share:

आम आदमी आर्थिक रूप से असुरक्षित है भाजपा सरकार में : राज कुमार पचौरी▪️मोदी जी ने देश को बेच दिया है : अंजू बघेल▪️ कांग्रेस का धरना संपन्न

आम आदमी आर्थिक रूप से असुरक्षित है भाजपा सरकार में : राज कुमार पचौरी
▪️मोदी जी ने देश को बेच दिया है : अंजू बघेल

▪️ कांग्रेस का धरना संपन्न


सागर 6 मार्च । केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन भगवान गंज स्थित एलआईसी और एसबीआई के सामने आयोजित किया गया।धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की परिसंपत्तियों को उद्योगपतियो के हाथों मै बेच दिया है। देश आजादी के पूर्व की स्थिति में जा रहा है ।जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से आम आदमी आर्थिक रूप से असुरक्षित हो गया और।। बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं की विश्वसनीयता समाप्त हो रही है।



सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि भाजपा ने अपने देश के लोगों को धोखा दिया है ,एलआईसी में जमा धन को अदानी के हाथों में दे दिया है। प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित ने कहा कि भाजपा शासन में ना तो देश सुरक्षित है और ना ही देश की सीमाएं । सगठन मंत्री चक्रेश सिंंघई ने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी से कोई मतलब नहीं है।महंगाई लगातार बढ़ती जा रही हैं।


इस अवसर पर सर्वश्री सुरेंद्र सुहाने ,सुरेंद्र चौबे ,डॉ संदीप सब लोग ,जितेंद्र रोहन,  प्रदीप पांडे, राम कुमार पचौरी, जैद खान रमाकांत यादव, शैलेंद्र तोमर ,, रजिया खान , हेमकुमारी कुर्मी, संजय रैकवार ,,  संजय रैकवार ,राहुल जाटव ,रितेश रोहित एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने भी संबोधित किया। संचालन सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने एवं आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी ,महेंद्र सिंह ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जमुना प्रसाद सोनी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,जाहिद ठेकेदार,माधवी चौधरी, अंकलेश्वर दुबे ,हीरालाल चौधरी,अवधेश तोमर आनंद तोमर महेश जाटव, वसीम पवन, पवन महेश, महेश अहिरवार, सागर साहू ,मान सिंह चौधरी ,वीरू चौधरी ,विनोद धानुक ,रसीद  रायन, जय रैकवार ,आदित्य चौधरी, नाथूराम चौधरी, शालू पठान, सुनील पावा ,प्रीतम यादव ,सलीम रायन,सत्य काम सेन अमर सिंह लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे। धरना समाप्ति के पश्चात कांग्रेस जनों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज लड़िया के निवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की।
Share:

सांसद ट्रॉफी 2023: शुक़वारी इलेवन छटवी बार चैम्पियन▪️खिलाड़ी खूब मन लगाकर खेले और आगे बड़े- *भूपेन्द्र सिंह

सांसद ट्रॉफी 2023: शुक़वारी इलेवन छटवी बार चैम्पियन

▪️खिलाड़ी खूब मन लगाकर खेले और आगे बड़े- *भूपेन्द्र सिंह

 


सागर।खिलाड़ी खूब मन लगाकर खेले और आगे बड़े ,खेल से संबंधित सुविधाए जुटाने का कार्य सरकार करेगी।उक्त बात
  म.प्र. शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मा.भूपेन्द्र सिंह ने नगर निगम स्टेडियम में आयोजित सांसद ट्रॉफी के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होने कहा खेल के माध्यम से खिलाड़ी पुरुस्कार के साथ शासकीय नौकरी भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा फ्लड लाईट में यह फायनल मुकाबला देखकर एक अलग अनुभूति मिल रही है ,आने वाले समय में इस स्टेडीयम मे इंटरनेशनल स्तर की सभी सुविधाए खिलाडि‌यो को उपलब्ध होगी।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अपने उद्बोधन में आयोजन की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि दूनामेंट में सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं परन्तु फायनल तक दो ही टीमें पहुंचटी है । जो खिलाड़ी यहाँ तक नहीं पहुंच पाये वो इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अपने खेल को और निखारने का काम करेगे तो आने वाले समय मे उन्हें भी सफलता हासिल होगी।


सांसद राजबहादुर ने अपने उदबोधन में कहा कि महानगरों की तर्ज पर सागर स्टेडियम में फ्लड लाइट में टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन से खिलाड़ियों में बहुत अधिक उत्साह है। हम आने वाले समय में खेल से संबंधित अन्य गतिविधियां ,टूर्नामेंट आदि आयोजित करेंगे।

कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया।


शुक्रवारी इलेवन छटवी वार चैम्पियन


शुक्रवारी इलेवन और सागर सुपर वारियर्स के बीच खेले गये फायनल मुकाबले में टॉस सागर सुपर वॉरियर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए विचारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 79 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में शुक्रवारी इलेवन की टीम ने 13वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर सांसद ट्रॉफी पर छटवी वार विजेता का खिताब हासिल किया अभिषेक वाल्मीकि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत में रंगारंग कार्यक्रम


सांसद ट्रॉफी के फाइनल मैच के पहले जहां लाखा बंजारा क्वीन्स और डॉ हरिसिंह गौर की छोरियां के बीच प्रदर्शन मैच खेला गया, मां शारदा शिशु मंदिर के बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं रंगीन फाग एवं आतिशबाजी का भी प्रदर्शन हुआ मंच संचालन लक्ष्मण सिंह, आभार नीकेश गुप्ता ने माना ।

कार्यक्रम में प्रो. के.एस. पित्रे, अखिलेश पाठक, वीर सिंह पवार, वीरेन्द्र पटेल, राजेश सैनी, आदेश जैन, नईम खान, राजेश केशरवानी, नरेश यादव, अनुराग प्यासी, राजेश गुप्ता, शैलेष जैन, आकाश श्रीवास, रमन दुबे, राजाराम सैनी, बाबा चन्नी सचिन दुबे, बबलू कमाती, अनुराग प्यासी, मिलिंद देवस्कर, सुनीत केशरवानी, जोन्टी शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम चौरसिया, कमलेश सोनी, विनोद सोनी,आदि की उपस्थिति रही


Share:

महापौर परिषद की बैठक में नगर विकास एवं जनसुविधाओं को लेकर हुए अनेक निर्णय

महापौर परिषद की बैठक ने नगर  विकास एवं जनसुविधाओं को लेकर हुए अनेक निर्णय

 

सागर,6 मार्च ,2023. मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में महापौर परिषद के सदस्य एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर विकास एवं जनसुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिये गये।
बैठक में महापौर परिषद की बैठक दिनांक 22.12.2022 में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गई। इसके अलावा मध्यभारत टेलीकाम इन्फ्रा.भोपाल द्वारा वर्कचार्ट अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कनेरादेव स्थल पर दिनांक 31.12.2023 तक कार्य पूर्ण करने का पत्र प्रस्तुत किया है। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल 2023 तक कार्य की समयावधि इस शर्त पर बढ़ायी जाती है कि 30 अप्रैल तक कनेरादेव में 468 आवासों को तैयार करके देंगे जिनमें बिजली,पानी आदि सभी सुविधायें उपलब्ध होंगी। विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। डी.डी.काम्पलेक्स की दुकानों एवं निगम स्टेडियम की दुकान नं. 44 एवं 46 की के आवंटन हेतु प्राप्त निविदाओं हेतु नियमानुसार अनुशंसा सहित विषय को परिषद मे भेजे जाने का निर्णय लिया गया। निगम आधिपत्य की दुकानों को अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 संशोधित नियम 4 मई 2021 के अनुसार लीज वृद्वि एवं अनुबंध हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। म.प्र.साहूकार (संशोधन विधेयक 2017) अनुसार कार्यवाही हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। जलप्रदाय विभाग के अंतर्गत लीकेज मरम्मत पाईप लाईन विस्तार आदि कार्य हेतु सामग्री क्रय करने के लिये निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें प्राप्त न्यूनतम दर को नेगोशियेशन उपरांत निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार प्राप्त न्यूनतम दरों की पुष्टि की गई। महापौर जी द्वारा गणतंत्र दिवस पर की गई घोषणा अनुसार अधिकारी / कर्मचाारियों को 500/- रूपये मेडीकल भत्ता में वृद्वि किये जाने एवं पार्षदों को मोबाईल भत्ते में रू. 300/- रूपये की वृद्वि किये जाने हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। म.प्र.शासन के आदेश अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में सातवें वेतनमान में जनवरी 2023 से निगम में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की मंहगाई भत्ता दिये जाने की पुष्टि की गई एवं शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में छठवें वेतनमान में जनवरी 2023 से 9 प्रतिशत की वृद्वि की पुष्टि की गई। ग्राम रतौना में डेयरी व्यवस्थापन किया जाना है डेयरी मालिकों की सुविधा एवं जनहित में प्लाट आवंटन हेतु रू. 50,000/- से अधिक की राशि होने पर दो समान किश्तों में जमा कराये जाने की स्वीकृति की पुष्टि की गई, चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि जिन डेयरी संचालकों द्वारा जिसे  10 हजार या उससे अधिक राशि दो किश्तों में 2 माह के अंदर जमा करें जिन डेयरी संचालकों द्वारा प्लाट आवंटन हेतु पंजीयन कराया गया है उन्हें 15 मार्च तक राशि जमा करने की तिथि निर्धारित की गई । विषय को परिषद में रखे जाने निर्णय लिया गया। सुलभ इंटरनेशनल भोपाल के द्वारा निगम क्षेत्र में 17 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य की दरों में वृद्वि करने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार पूर्व की दरों में 30 प्रतिशत वृद्वि तथा सूबेदार, सूबेदार भरका एवं बड़ा करीला शौचालयों के संचालन / संधारण के कार्य की अवधि बढ़ाने की सहमति प्रदान की गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। निगम क्षेत्र में संचालित 8 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य के लिये आफर आमंत्रित किये गये थे जिसमें आध्या कन्सट्रक्शन की न्यूनतम दर प्राप्त हुई थी, निविदा समिति के प्रतिवेदन एवं निगोशियेशन में प्रस्तुत दर रू. 10,850/- के स्थान पर रू. 8900/- प्राप्त हुई। कार्य अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित होने से निगोशियेशन उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी पुष्टि की गई पुष्टि हेतु निगम परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया ।
इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि आदर्श कार्मिक संरचना के अनुसार नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जाय क्योंकि वर्तमान में शहर की आबादी लगभग 4 लाख हो गई है अतः जनसंख्या के मान से कर्मचारियों की पद संख्या बढ़ाने हेतु शासन को पत्र भेजा जाय विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। जलभराव को रोकने हेतु इंजीनियरों को एक सप्ताह के अंदर जलभराव स्थानों का चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, शैलेष केशरवानी, श्री रूपेश यादव, मेघा दुबे , श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति संगीता शैलेष जैन,श्रीमति आशारानी जैन सहित कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजसिंह राजपूत, दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार, जया श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Share:

SAGAR::असली गुनहगार से 55 हजार की रिश्वत लेकर भीख मॉगने वाले को आरोपी बनाने वाले प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों सहित चार को सजा को 03 वर्ष का कारावास ▪️एक आईपीएस का हुआ था मोबाइल फोन चोरी

SAGAR::असली गुनहगार से 55 हजार की रिश्वत लेकर भीख मॉगने वाले को आरोपी बनाने वाले प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों सहित चार को सजा को 03 वर्ष का कारावास 

▪️एक आईपीएस का हुआ था मोबाइल फोन चोरी


सागर ,6 मार्च,2023. असली गुनहगार से 55000 की रिश्वत के बदले एक भीख मॉगने व पन्नी बीनने वाले को आरोपी बनाने वाले आरोपीगण अषोक पटैल को भ्र.नि.अधि. 1988 की घारा-7, 13(1)(डी) सहपठित धारा-13(2) के तहत 03-03 वर्ष कारावास व दस-दस हजार रूपये जुर्माना तथा भादवि की धारा- 196, 218, 219 के तहत 03-03 वर्ष सश्रम कारावास व जुर्माना तथा आरोपी-रामप्रवेष व चंद्रेष घारा-7, 13(1)(डी) सहपठित धारा-13(2) के तहत 03-03 वर्ष सश्रम कारावास व दस-दस हजार रूपये जुर्माना तथा भादवि की धारा- 196, 218 सहपठित धारा- 120बी, 219 सहपठित धारा- 120बी के तहत 03 वर्ष सश्रम कारावास व जुर्माना तथा आरोपी-मधु त्यागी को भादवि की धारा- 411 के तहत 03 वर्ष सश्रम कारावास व दस हजार रूपये जुर्माना धारा- 218 सहपठित धारा- 120बी, 219 सहपठित धारा- 120बी के तहत 03-03 वर्ष सश्रम कारावास व पॉच हजार व दस हजार रूपये जुर्माना से विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये दंडित किया है। मामले की पैरवी अति0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री षिवसंजय एवं श्री श्याम नेमा सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी  ने की। 


घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 
एक आईपीएस अधिकारी ईशा पंत का भोपाल एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान पर्स चोरी हो गया । पर्स  में उसका मोबाइल और पासपोर्ट और अन्य सामान भी था । उक्त चोरी की रिपोर्ट आईपीएस अधिकारी द्वारा जीआरपी हबीबगंज रेलवे स्टेशन में कराई, जिसके पश्चात यह अपराध विवेचना में लिया गया और प्रधान आरक्षक / अभियुक्त अशोक पटेल को सौंपी गई।  अशोक पटेल ने अपने हमराह स्टाफ रामप्रवेश यादव एवं चंद्रेश दुबे के साथ मिलकर एक निर्दोष व्यक्ति आमीन को आरोपी बनाकर पेश कर दिया । अशोक पटेल द्वारा आमीन से नोकिया कंपनी का मोबाइल और रुपये जप्त कर जब्ती पंचनामा बनाया गया और साक्षी सगीर व आरक्षक रामप्रवेश के समक्ष अमीन को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया। और अभियुक्त अमीन के विरुद्ध दिनांक 26.08.2011 को जेएमएफसी बीना के न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें आमीन अपराध अस्वीकार किया जिसके पश्चात उसका विचारणा आरंभ किया गया।. 



मोबाइल फोन से खुला राज

कहानी में नया मोड़ तब आया जब आईपीएस अधिकारी के चोरीशुदा मोबाइल की सी डी आर सामने आई। सी डी आर की रिपोर्ट के अनुसार उक्त मोबाइल एक अन्य महिला मधु त्यागी द्वारा उपयोग किया जा रहा था,कितु सिम दीपक चौधरी के नाम की चल रही है।जिससे संदेह मधु और दीपक पर हुआ । जब दीपक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके नाम की सिम मधु त्यागी द्वारा उपयोग की जा रही है जो कि पूर्व में मेरी दोस्त रही है,दीपक ने बताया कि मधु के मुंह बोले पिता भूपाल का मेरे पास फोन आया था कि मोबाइल चोरी करने वाला वाला लड़का पकड़ा गया और तुम पुलिस को यही बताना जो प्रधान आरक्षक अशोक पटेल को बताई थी। दीपक के कथनों से संदेह सबूत में बदल गया। जब मधु त्यागी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुझे यह मोबाइल भूपाल सिंह (मुंहबोले पिता) द्वारा दिया गया है। भूपाल सिंह को पुलिस द्वारा तलाश करने पर उसके भोपाल जेल में निरुद्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर विधिवत् पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने दिनंाक 05.07.11 को रात्रि में ए.सी. कोच से महिला का पर्स चोरी करना व मोबाईल मधु त्यागी को देना बताया। यह भी बताया कि जब जी.आर.पी. पुलिस बीना वाले (अभियुक्त अशोक पटैल, रामप्रवेश व चंद्रेश) मधु त्यागी के पास पहुंचे थे, तो उसने मधु व स्वयं को बचाने के रामप्रवेश व चंद्रेश) मधु त्यागी के पास पहुंचे थे, तो उसने मधु व स्वयं को बचाने की ऐवज में उन्हें 55,000/-रू. दिये तथा चोरी का मोबाईल फोन, नगदी आगरा पहुंचकर एक निर्दोष लड़के आमीन को लालच देकर व छुड़वा लेने का कहकर उससे जप्त करा दिया। इसके अलावा दिनांक 19.10.2012 को दिये मेमोरेण्डम में अभियुक्त भूपाल सिंह ने यह भी बताया कि वह अपने साथी भाउ व आकाश के साथ रात में रेलवे सिंह ने यह भी बताया कि वह अपने साथी भाउ व आकाश के साथ रात में रेलवे स्टेशन जाकर ट््रेन में चोरियां करते हैं और चोरी का सामान बिकवाते है, इसके पश्चात चोरी के पूर्व आरोपी अमीन से भी पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि उसने चोरी नहीं की है और उसेे अशोक पटेल और उसके हमराह स्टाफ को भी पहचाना गया उसने बताया कि उन्होंने ही मुझे जबरन गिरफ्तार किया था। जिसके पश्चात प्रधान आरक्षक / अभियुक्त अशोक पटेल ,आरक्षक रामप्रवेश यादव एवं आरक्षक चंद्रेश दुबे को रिश्वत लेकर निर्दोष व्यक्ति को फंसा कर दोषियों को बचाने के संबंध में उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-जी.आर.पी.बीना द्वारा  धारा 166, 167, 193, 196, 213, धारा 218 व 219 सपठित धारा 120बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधि. की धारा 7,12, 13(1)(डी) सपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय मे ंपेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।

                                                                           



Share:

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण कड़ी हैं जन स्वास्थ्य रक्षक : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️जन स्वास्थ्य रक्षकों का वार्षिक अधिवेशन

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण कड़ी हैं जन स्वास्थ्य रक्षक : मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️जन स्वास्थ्य रक्षकों का वार्षिक अधिवेशन 


सागर,6 मार्च ,2023 । जनस्वास्थ्य रक्षक ग्रामीण स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं जिनके महत्व को कमतर नहीं आंका जा सकता। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों और नर्सों की कमी के चलते स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सीमा तक जनस्वास्थ्य रक्षक की भूमिका सदैव बनी रहेगी। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मकरोनिया में जनस्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन की सागर जिला इकाई के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही।



   मंत्री श्री सिंह ने जिले भर से आए जनस्वास्थ्य रक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की आवश्यकताओं को देखते हुए जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में जनस्वास्थ्य रक्षकों की भूमिका को स्वीकार करना ही होगा। प्रदूषण और खानपान के असंतुलन से नित नई बीमारियों का प्रकोप सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सारे अस्पताल भर गये थे और कोरोना का उपचार शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता की स्थिति के अनुरूप लगभग सभी जगह एक सा था तब ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य रक्षकों ने कोरोना के मरीजों का स्थानीय स्तर पर उपचार करके इसकी रोकथाम में प्रभावी भूमिका निभाई थी।


    मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ब्लडप्रेशर, शुगर जैसी सामान्य जांचों के लिए आज भी गांव के लोगों को शहरों की ओर जाना पड़ता है। प्राथमिक उपचार, मलेरिया की स्लाइड्स, मच्छरों को सर्वे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियानों , कुपोषण, स्वच्छता, जल शुद्धिकरण जैसे कई सामान्य सी स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में जनस्वास्थ्य रक्षकों की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष भूमिका होती ही है। इसके बाद भी इनकी सेवाओं को नियमों के तहत मान्यता देने में कोई बुराई नहीं है। एक सीमित अवधि के किसी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करा कर और प्रशिक्षण देकर जनस्वास्थ्य रक्षकों को नियमों के तहत पंजीकृत किए जाने जैसी सुविधाएं मिलना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनस्वास्थ्य रक्षकों की इस मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी से चर्चा करेंगे। ऐसा करके सरकार गांवों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के साथ रोजगार भी सृजित कर सकती है।


   नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने जनस्वास्थ्य रक्षकों को मानवता और सेवाभाव को मूल उद्देश्य बनाने की भी सीख दी। उन्होंने कहा कि पैसा कमाना ही आपका उद्देश्य नहीं होना चाहिए और जीवन भर स्वयं को प्रशिक्षु मान कर नई चीजें सीखते रहना चाहिए। गरीबों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने और आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए जनस्वास्थ्य रक्षकों को उचित और ईमानदार सलाह देना चाहिए। कठिन बीमारियों के मरीजों को सही परामर्श देकर संबंधित उपचार की उपलब्धता की ओर सही मार्गदर्शन के साथ भेजना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने सेवाभावी होने का संदेश देते हुए सागर के चिकित्सकों स्व डा पीके धगट और स्व डॉ एनपी शर्मा का उल्लेख किया।


     कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, जनस्वास्थ्य रक्षक संगठन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक डा अभिजीत देशमुख, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संतोष रोहित, नवीन भट्ट, डा नीना गिडियन,डा संतोष राय, राजेश्वर सेन, विक्की गौतम, श्रीकांत जैन, एस एस पांडे, पूर्णानंद त्रिपाठी, डाली राठौर, दीपक दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में जनस्वास्थ्य रक्षक उपस्थित थे।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने डॉ. राय हास्पिटल की कार्डियक ओटी व केथलैब का लोकार्पण किया



मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जनस्वास्थ्य रक्षकों के आयोजन स्थल डॉ. राय अस्पताल पहुंच कर वहां के कार्डियक आपरेशन थियेटर और केथलैब का लोकार्पण किया। इसी के साथ इस अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी, बायपास सर्जरी और एंजियोप्लास्टी जैसी हृदयरोग संबंधी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत हो गई। कार्डियक ओटी की सुविधा वाली यह संभाग की पहली अस्पताल बन गई है। डॉ. राय अस्पताल पहुंचे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां भर्ती बायपास कराने वाले मरीज से बात कर उनसे कुशलक्षेम पूछी। डॉ. राय अस्पताल के संचालक डॉ. संतोष राय व प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डा नीलेश अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को हृदय रोग शल्य चिकित्सा से संबंधित आधुनिक उपकरणों व सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। डॉ. संतोष राय ने बताया कि उन्होंने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के सुझाव पर ही अपनी अस्पताल में कार्डियक सर्जरी की सुविधा आरंभ की है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive