सांसद ट्रॉफी 2023: शुक़वारी इलेवन छटवी बार चैम्पियन▪️खिलाड़ी खूब मन लगाकर खेले और आगे बड़े- *भूपेन्द्र सिंह

सांसद ट्रॉफी 2023: शुक़वारी इलेवन छटवी बार चैम्पियन

▪️खिलाड़ी खूब मन लगाकर खेले और आगे बड़े- *भूपेन्द्र सिंह

 


सागर।खिलाड़ी खूब मन लगाकर खेले और आगे बड़े ,खेल से संबंधित सुविधाए जुटाने का कार्य सरकार करेगी।उक्त बात
  म.प्र. शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मा.भूपेन्द्र सिंह ने नगर निगम स्टेडियम में आयोजित सांसद ट्रॉफी के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होने कहा खेल के माध्यम से खिलाड़ी पुरुस्कार के साथ शासकीय नौकरी भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा फ्लड लाईट में यह फायनल मुकाबला देखकर एक अलग अनुभूति मिल रही है ,आने वाले समय में इस स्टेडीयम मे इंटरनेशनल स्तर की सभी सुविधाए खिलाडि‌यो को उपलब्ध होगी।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अपने उद्बोधन में आयोजन की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि दूनामेंट में सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं परन्तु फायनल तक दो ही टीमें पहुंचटी है । जो खिलाड़ी यहाँ तक नहीं पहुंच पाये वो इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अपने खेल को और निखारने का काम करेगे तो आने वाले समय मे उन्हें भी सफलता हासिल होगी।


सांसद राजबहादुर ने अपने उदबोधन में कहा कि महानगरों की तर्ज पर सागर स्टेडियम में फ्लड लाइट में टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन से खिलाड़ियों में बहुत अधिक उत्साह है। हम आने वाले समय में खेल से संबंधित अन्य गतिविधियां ,टूर्नामेंट आदि आयोजित करेंगे।

कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया।


शुक्रवारी इलेवन छटवी वार चैम्पियन


शुक्रवारी इलेवन और सागर सुपर वारियर्स के बीच खेले गये फायनल मुकाबले में टॉस सागर सुपर वॉरियर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए विचारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 79 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में शुक्रवारी इलेवन की टीम ने 13वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर सांसद ट्रॉफी पर छटवी वार विजेता का खिताब हासिल किया अभिषेक वाल्मीकि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत में रंगारंग कार्यक्रम


सांसद ट्रॉफी के फाइनल मैच के पहले जहां लाखा बंजारा क्वीन्स और डॉ हरिसिंह गौर की छोरियां के बीच प्रदर्शन मैच खेला गया, मां शारदा शिशु मंदिर के बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं रंगीन फाग एवं आतिशबाजी का भी प्रदर्शन हुआ मंच संचालन लक्ष्मण सिंह, आभार नीकेश गुप्ता ने माना ।

कार्यक्रम में प्रो. के.एस. पित्रे, अखिलेश पाठक, वीर सिंह पवार, वीरेन्द्र पटेल, राजेश सैनी, आदेश जैन, नईम खान, राजेश केशरवानी, नरेश यादव, अनुराग प्यासी, राजेश गुप्ता, शैलेष जैन, आकाश श्रीवास, रमन दुबे, राजाराम सैनी, बाबा चन्नी सचिन दुबे, बबलू कमाती, अनुराग प्यासी, मिलिंद देवस्कर, सुनीत केशरवानी, जोन्टी शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम चौरसिया, कमलेश सोनी, विनोद सोनी,आदि की उपस्थिति रही


Share:

महापौर परिषद की बैठक में नगर विकास एवं जनसुविधाओं को लेकर हुए अनेक निर्णय

महापौर परिषद की बैठक ने नगर  विकास एवं जनसुविधाओं को लेकर हुए अनेक निर्णय

 

सागर,6 मार्च ,2023. मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में महापौर परिषद के सदस्य एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर विकास एवं जनसुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिये गये।
बैठक में महापौर परिषद की बैठक दिनांक 22.12.2022 में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गई। इसके अलावा मध्यभारत टेलीकाम इन्फ्रा.भोपाल द्वारा वर्कचार्ट अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कनेरादेव स्थल पर दिनांक 31.12.2023 तक कार्य पूर्ण करने का पत्र प्रस्तुत किया है। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल 2023 तक कार्य की समयावधि इस शर्त पर बढ़ायी जाती है कि 30 अप्रैल तक कनेरादेव में 468 आवासों को तैयार करके देंगे जिनमें बिजली,पानी आदि सभी सुविधायें उपलब्ध होंगी। विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। डी.डी.काम्पलेक्स की दुकानों एवं निगम स्टेडियम की दुकान नं. 44 एवं 46 की के आवंटन हेतु प्राप्त निविदाओं हेतु नियमानुसार अनुशंसा सहित विषय को परिषद मे भेजे जाने का निर्णय लिया गया। निगम आधिपत्य की दुकानों को अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 संशोधित नियम 4 मई 2021 के अनुसार लीज वृद्वि एवं अनुबंध हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। म.प्र.साहूकार (संशोधन विधेयक 2017) अनुसार कार्यवाही हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। जलप्रदाय विभाग के अंतर्गत लीकेज मरम्मत पाईप लाईन विस्तार आदि कार्य हेतु सामग्री क्रय करने के लिये निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें प्राप्त न्यूनतम दर को नेगोशियेशन उपरांत निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार प्राप्त न्यूनतम दरों की पुष्टि की गई। महापौर जी द्वारा गणतंत्र दिवस पर की गई घोषणा अनुसार अधिकारी / कर्मचाारियों को 500/- रूपये मेडीकल भत्ता में वृद्वि किये जाने एवं पार्षदों को मोबाईल भत्ते में रू. 300/- रूपये की वृद्वि किये जाने हेतु विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। म.प्र.शासन के आदेश अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में सातवें वेतनमान में जनवरी 2023 से निगम में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की मंहगाई भत्ता दिये जाने की पुष्टि की गई एवं शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में छठवें वेतनमान में जनवरी 2023 से 9 प्रतिशत की वृद्वि की पुष्टि की गई। ग्राम रतौना में डेयरी व्यवस्थापन किया जाना है डेयरी मालिकों की सुविधा एवं जनहित में प्लाट आवंटन हेतु रू. 50,000/- से अधिक की राशि होने पर दो समान किश्तों में जमा कराये जाने की स्वीकृति की पुष्टि की गई, चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि जिन डेयरी संचालकों द्वारा जिसे  10 हजार या उससे अधिक राशि दो किश्तों में 2 माह के अंदर जमा करें जिन डेयरी संचालकों द्वारा प्लाट आवंटन हेतु पंजीयन कराया गया है उन्हें 15 मार्च तक राशि जमा करने की तिथि निर्धारित की गई । विषय को परिषद में रखे जाने निर्णय लिया गया। सुलभ इंटरनेशनल भोपाल के द्वारा निगम क्षेत्र में 17 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य की दरों में वृद्वि करने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार पूर्व की दरों में 30 प्रतिशत वृद्वि तथा सूबेदार, सूबेदार भरका एवं बड़ा करीला शौचालयों के संचालन / संधारण के कार्य की अवधि बढ़ाने की सहमति प्रदान की गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। निगम क्षेत्र में संचालित 8 शौचालयों के संचालन / संधारण कार्य के लिये आफर आमंत्रित किये गये थे जिसमें आध्या कन्सट्रक्शन की न्यूनतम दर प्राप्त हुई थी, निविदा समिति के प्रतिवेदन एवं निगोशियेशन में प्रस्तुत दर रू. 10,850/- के स्थान पर रू. 8900/- प्राप्त हुई। कार्य अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित होने से निगोशियेशन उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी पुष्टि की गई पुष्टि हेतु निगम परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया ।
इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि आदर्श कार्मिक संरचना के अनुसार नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जाय क्योंकि वर्तमान में शहर की आबादी लगभग 4 लाख हो गई है अतः जनसंख्या के मान से कर्मचारियों की पद संख्या बढ़ाने हेतु शासन को पत्र भेजा जाय विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। जलभराव को रोकने हेतु इंजीनियरों को एक सप्ताह के अंदर जलभराव स्थानों का चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, शैलेष केशरवानी, श्री रूपेश यादव, मेघा दुबे , श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति संगीता शैलेष जैन,श्रीमति आशारानी जैन सहित कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजसिंह राजपूत, दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार, जया श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Share:

SAGAR::असली गुनहगार से 55 हजार की रिश्वत लेकर भीख मॉगने वाले को आरोपी बनाने वाले प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों सहित चार को सजा को 03 वर्ष का कारावास ▪️एक आईपीएस का हुआ था मोबाइल फोन चोरी

SAGAR::असली गुनहगार से 55 हजार की रिश्वत लेकर भीख मॉगने वाले को आरोपी बनाने वाले प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों सहित चार को सजा को 03 वर्ष का कारावास 

▪️एक आईपीएस का हुआ था मोबाइल फोन चोरी


सागर ,6 मार्च,2023. असली गुनहगार से 55000 की रिश्वत के बदले एक भीख मॉगने व पन्नी बीनने वाले को आरोपी बनाने वाले आरोपीगण अषोक पटैल को भ्र.नि.अधि. 1988 की घारा-7, 13(1)(डी) सहपठित धारा-13(2) के तहत 03-03 वर्ष कारावास व दस-दस हजार रूपये जुर्माना तथा भादवि की धारा- 196, 218, 219 के तहत 03-03 वर्ष सश्रम कारावास व जुर्माना तथा आरोपी-रामप्रवेष व चंद्रेष घारा-7, 13(1)(डी) सहपठित धारा-13(2) के तहत 03-03 वर्ष सश्रम कारावास व दस-दस हजार रूपये जुर्माना तथा भादवि की धारा- 196, 218 सहपठित धारा- 120बी, 219 सहपठित धारा- 120बी के तहत 03 वर्ष सश्रम कारावास व जुर्माना तथा आरोपी-मधु त्यागी को भादवि की धारा- 411 के तहत 03 वर्ष सश्रम कारावास व दस हजार रूपये जुर्माना धारा- 218 सहपठित धारा- 120बी, 219 सहपठित धारा- 120बी के तहत 03-03 वर्ष सश्रम कारावास व पॉच हजार व दस हजार रूपये जुर्माना से विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये दंडित किया है। मामले की पैरवी अति0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री षिवसंजय एवं श्री श्याम नेमा सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी  ने की। 


घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 
एक आईपीएस अधिकारी ईशा पंत का भोपाल एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान पर्स चोरी हो गया । पर्स  में उसका मोबाइल और पासपोर्ट और अन्य सामान भी था । उक्त चोरी की रिपोर्ट आईपीएस अधिकारी द्वारा जीआरपी हबीबगंज रेलवे स्टेशन में कराई, जिसके पश्चात यह अपराध विवेचना में लिया गया और प्रधान आरक्षक / अभियुक्त अशोक पटेल को सौंपी गई।  अशोक पटेल ने अपने हमराह स्टाफ रामप्रवेश यादव एवं चंद्रेश दुबे के साथ मिलकर एक निर्दोष व्यक्ति आमीन को आरोपी बनाकर पेश कर दिया । अशोक पटेल द्वारा आमीन से नोकिया कंपनी का मोबाइल और रुपये जप्त कर जब्ती पंचनामा बनाया गया और साक्षी सगीर व आरक्षक रामप्रवेश के समक्ष अमीन को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया। और अभियुक्त अमीन के विरुद्ध दिनांक 26.08.2011 को जेएमएफसी बीना के न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें आमीन अपराध अस्वीकार किया जिसके पश्चात उसका विचारणा आरंभ किया गया।. 



मोबाइल फोन से खुला राज

कहानी में नया मोड़ तब आया जब आईपीएस अधिकारी के चोरीशुदा मोबाइल की सी डी आर सामने आई। सी डी आर की रिपोर्ट के अनुसार उक्त मोबाइल एक अन्य महिला मधु त्यागी द्वारा उपयोग किया जा रहा था,कितु सिम दीपक चौधरी के नाम की चल रही है।जिससे संदेह मधु और दीपक पर हुआ । जब दीपक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके नाम की सिम मधु त्यागी द्वारा उपयोग की जा रही है जो कि पूर्व में मेरी दोस्त रही है,दीपक ने बताया कि मधु के मुंह बोले पिता भूपाल का मेरे पास फोन आया था कि मोबाइल चोरी करने वाला वाला लड़का पकड़ा गया और तुम पुलिस को यही बताना जो प्रधान आरक्षक अशोक पटेल को बताई थी। दीपक के कथनों से संदेह सबूत में बदल गया। जब मधु त्यागी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुझे यह मोबाइल भूपाल सिंह (मुंहबोले पिता) द्वारा दिया गया है। भूपाल सिंह को पुलिस द्वारा तलाश करने पर उसके भोपाल जेल में निरुद्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर विधिवत् पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने दिनंाक 05.07.11 को रात्रि में ए.सी. कोच से महिला का पर्स चोरी करना व मोबाईल मधु त्यागी को देना बताया। यह भी बताया कि जब जी.आर.पी. पुलिस बीना वाले (अभियुक्त अशोक पटैल, रामप्रवेश व चंद्रेश) मधु त्यागी के पास पहुंचे थे, तो उसने मधु व स्वयं को बचाने के रामप्रवेश व चंद्रेश) मधु त्यागी के पास पहुंचे थे, तो उसने मधु व स्वयं को बचाने की ऐवज में उन्हें 55,000/-रू. दिये तथा चोरी का मोबाईल फोन, नगदी आगरा पहुंचकर एक निर्दोष लड़के आमीन को लालच देकर व छुड़वा लेने का कहकर उससे जप्त करा दिया। इसके अलावा दिनांक 19.10.2012 को दिये मेमोरेण्डम में अभियुक्त भूपाल सिंह ने यह भी बताया कि वह अपने साथी भाउ व आकाश के साथ रात में रेलवे सिंह ने यह भी बताया कि वह अपने साथी भाउ व आकाश के साथ रात में रेलवे स्टेशन जाकर ट््रेन में चोरियां करते हैं और चोरी का सामान बिकवाते है, इसके पश्चात चोरी के पूर्व आरोपी अमीन से भी पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि उसने चोरी नहीं की है और उसेे अशोक पटेल और उसके हमराह स्टाफ को भी पहचाना गया उसने बताया कि उन्होंने ही मुझे जबरन गिरफ्तार किया था। जिसके पश्चात प्रधान आरक्षक / अभियुक्त अशोक पटेल ,आरक्षक रामप्रवेश यादव एवं आरक्षक चंद्रेश दुबे को रिश्वत लेकर निर्दोष व्यक्ति को फंसा कर दोषियों को बचाने के संबंध में उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-जी.आर.पी.बीना द्वारा  धारा 166, 167, 193, 196, 213, धारा 218 व 219 सपठित धारा 120बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधि. की धारा 7,12, 13(1)(डी) सपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय मे ंपेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।

                                                                           



Share:

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण कड़ी हैं जन स्वास्थ्य रक्षक : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️जन स्वास्थ्य रक्षकों का वार्षिक अधिवेशन

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण कड़ी हैं जन स्वास्थ्य रक्षक : मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️जन स्वास्थ्य रक्षकों का वार्षिक अधिवेशन 


सागर,6 मार्च ,2023 । जनस्वास्थ्य रक्षक ग्रामीण स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं जिनके महत्व को कमतर नहीं आंका जा सकता। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों और नर्सों की कमी के चलते स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सीमा तक जनस्वास्थ्य रक्षक की भूमिका सदैव बनी रहेगी। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मकरोनिया में जनस्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन की सागर जिला इकाई के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही।



   मंत्री श्री सिंह ने जिले भर से आए जनस्वास्थ्य रक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की आवश्यकताओं को देखते हुए जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में जनस्वास्थ्य रक्षकों की भूमिका को स्वीकार करना ही होगा। प्रदूषण और खानपान के असंतुलन से नित नई बीमारियों का प्रकोप सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सारे अस्पताल भर गये थे और कोरोना का उपचार शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता की स्थिति के अनुरूप लगभग सभी जगह एक सा था तब ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य रक्षकों ने कोरोना के मरीजों का स्थानीय स्तर पर उपचार करके इसकी रोकथाम में प्रभावी भूमिका निभाई थी।


    मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ब्लडप्रेशर, शुगर जैसी सामान्य जांचों के लिए आज भी गांव के लोगों को शहरों की ओर जाना पड़ता है। प्राथमिक उपचार, मलेरिया की स्लाइड्स, मच्छरों को सर्वे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियानों , कुपोषण, स्वच्छता, जल शुद्धिकरण जैसे कई सामान्य सी स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में जनस्वास्थ्य रक्षकों की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष भूमिका होती ही है। इसके बाद भी इनकी सेवाओं को नियमों के तहत मान्यता देने में कोई बुराई नहीं है। एक सीमित अवधि के किसी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करा कर और प्रशिक्षण देकर जनस्वास्थ्य रक्षकों को नियमों के तहत पंजीकृत किए जाने जैसी सुविधाएं मिलना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनस्वास्थ्य रक्षकों की इस मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी से चर्चा करेंगे। ऐसा करके सरकार गांवों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के साथ रोजगार भी सृजित कर सकती है।


   नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने जनस्वास्थ्य रक्षकों को मानवता और सेवाभाव को मूल उद्देश्य बनाने की भी सीख दी। उन्होंने कहा कि पैसा कमाना ही आपका उद्देश्य नहीं होना चाहिए और जीवन भर स्वयं को प्रशिक्षु मान कर नई चीजें सीखते रहना चाहिए। गरीबों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने और आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए जनस्वास्थ्य रक्षकों को उचित और ईमानदार सलाह देना चाहिए। कठिन बीमारियों के मरीजों को सही परामर्श देकर संबंधित उपचार की उपलब्धता की ओर सही मार्गदर्शन के साथ भेजना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने सेवाभावी होने का संदेश देते हुए सागर के चिकित्सकों स्व डा पीके धगट और स्व डॉ एनपी शर्मा का उल्लेख किया।


     कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, जनस्वास्थ्य रक्षक संगठन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक डा अभिजीत देशमुख, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संतोष रोहित, नवीन भट्ट, डा नीना गिडियन,डा संतोष राय, राजेश्वर सेन, विक्की गौतम, श्रीकांत जैन, एस एस पांडे, पूर्णानंद त्रिपाठी, डाली राठौर, दीपक दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में जनस्वास्थ्य रक्षक उपस्थित थे।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने डॉ. राय हास्पिटल की कार्डियक ओटी व केथलैब का लोकार्पण किया



मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जनस्वास्थ्य रक्षकों के आयोजन स्थल डॉ. राय अस्पताल पहुंच कर वहां के कार्डियक आपरेशन थियेटर और केथलैब का लोकार्पण किया। इसी के साथ इस अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी, बायपास सर्जरी और एंजियोप्लास्टी जैसी हृदयरोग संबंधी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत हो गई। कार्डियक ओटी की सुविधा वाली यह संभाग की पहली अस्पताल बन गई है। डॉ. राय अस्पताल पहुंचे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां भर्ती बायपास कराने वाले मरीज से बात कर उनसे कुशलक्षेम पूछी। डॉ. राय अस्पताल के संचालक डॉ. संतोष राय व प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डा नीलेश अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को हृदय रोग शल्य चिकित्सा से संबंधित आधुनिक उपकरणों व सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। डॉ. संतोष राय ने बताया कि उन्होंने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के सुझाव पर ही अपनी अस्पताल में कार्डियक सर्जरी की सुविधा आरंभ की है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

रोजाना एक पुलिस वाले की ड्यूटी लगती है भैंसों की सेवा में....

रोजाना एक पुलिस वाले की ड्यूटी लगती है भैंसों की सेवा में....

TEENBATTI NEWS 
रायपुर,6 मार्च,2023 : छत्तीसगढ़ के एक जिले में  पुलिस द्वारा जब्त की गई 5 भैंसे पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई है। पुलिस चौकी में रखी इन भैंसों की देखभाल में पुलिस लगी है। दूसरी तरफ पुलिस भैंस मालिक की तलाश में जुटी है।  मामला  मनेंद्रगढ़ जिले का है।  यहां पुलिस थाने में भैंसों को पानी पिलाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक पुलिसकर्मी रोजाना थाने परिसर में रखी गई भैंसों को पानी पिलाता है।



भेंसो को तस्करी के दौरान पकड़ा था पुलिस ने 


नए बने जिला  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पोंडी थाना के नागपुर हाइवे पुलिस चौकी में भैंसों को बांधकर रखा गया है। छह दिन पहले अवैध तरीके से पशु तस्करों इन भैंसो की तस्करी करने के लिए बूचड़खाने लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन को जब्त किया और 5 भैंसों को मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।




पुलिस के लिए मुसीबत बनी भैंस

पुलिस ने भैंसों को तस्करों के पास से मुक्त को करा कर थाने में रख लिया और मालिक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन अब ये पुलिस के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई हैं। अब इन भंसो की देखभाल  के लिए रोजाना  एक पुलिस के जवान की ड्यूटी लगाई जा रही है। । ये पुलिसकर्मी भैंसों की देखरेख कर उन्हें पानी पिलाता है। पुलिस का एक जवान डिब्बों में पानी भरकर भैंसों को पिलाता है। पुलिसकर्मी भैंसों के लिए चारा की भी व्यवस्था करता है।


मालिक की तलाश जारी

जिले के एडिशनल एसपी निमेष बरैया ने बताया कि अभी सभी भैंसों को चौकी में ही रखा गया है।  भैंस के मालिकों की खोजबीन की जा रही है। जैसे ही जानकारी मिलेगी उनको सुपुर्द किया जाएगा। जब तक भैंसों के मालिक नहीं मिलते हैं तब तक के लिए भैंसों को पुलिस चौकी में रखा गया है।
 पुलिस की टीम भैंसों के मालिक की पतासाजी कर रही है। अगर इन भैसों के मालिक नहीं मिले तो भैसों को सरपंच को सुपुर्द कर गांव के गौठान में छोड़ा जाएगा। जहां उनकी देखभाल गौठान में की जाएगी। सभी भैंसों की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SATANA: बैंक के बाहर शराब कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या▪️ 2 बाइक में सवार होकर आए 5 बदमाश, 22 लाख रुपए लूटकर ले गए

SATANA: बैंक के बाहर शराब कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या

▪️ 2 बाइक में सवार होकर आए 5 बदमाश, 22 लाख रुपए लूटकर ले गए



सतना,6 मार्च 2023। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दिन दहाड़े  चार  पांच बदमाशो ने  बैंक में रुपए जमा करने जा रहे एक शराब कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी और 22 लाख रुपए लूटकर भाग निकले। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 



शुरुआती जानकारी के मुताबिक वारदात  सतना के  मुक्तियार गंज स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर की है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।भाटिया शराब कंपनी रोजवुड सप्लायर्स  का मुनीम संजय सिंह वैन से सेंट्रल बैंक में पैसे जमा करने आया था।  मुनीम जब कार से उतर रहा था उसी  दौरान दो बाइकों में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और 15 लाख रुपए से भरा लूटकर फरार हो गए।


 इस घटना में मुनीम की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक रोजाना बैंक में पैसे जमा करने जाता था।घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।


बीच बाजार  हुई वारदात 

जिस इलाके में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। उस क्षेत्र में गायत्री मंदिर, नगर निगम और कई कंपनियों के ऑफिस भी हैं। जिससे सड़क पर काफी भीड़ भाड़ रहती है लेकिन तमाशबीन लोग तमाशा देखते रह गए और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।


कारतूस के तीन खोखे बरामद

घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी महेंद्र सिंह, टीआई कोलगवां सुदीप सोनी, कोतवाली थाना प्रभारी आरपी त्रिपाठी और रिजर्व इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस को सड़क पर खाली कारतूस मिले हैं। फॉरेंसिक और पुलिस की साइबर टीम को भी बुलाया गया है। बैंक, उसके सामने लगे एटीएम और शहर में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई टीमों को आरोपियों की तलाश में रवाना कर दिया गया है।


 प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दो बाइकों पर सवार हो कर पांच बदमाश संजय सिंह के बैंक पहुंचने के पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे। काफी देर तक उन्होंने बैंक के बाहर इंतजार किया। पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है और लोगों से पूछताछ और कागजी खानापूर्ति करने में जुटी है। 
Share:

SAGAR: असली-नकली किन्नर का विवाद, किरण बुआ समेत अन्य किन्नरों ने किया प्रदर्शन

SAGAR:  असली-नकली किन्नर का विवाद, किरण बुआ समेत अन्य किन्नरों  ने किया प्रदर्शन

TEENBATTI NEWS 
सागर,6 मार्च ,2023। सागर जिले में बंडा और गढ़ाकोटा के बाद अब असली-नकली किन्नर का विवाद सागर में भी शुरू हो गया है। जिसे लेकर रविवार को किन्नर किरण बुआ ने अपने शिष्यों के साथ विजय टॉकीज चौराहे पर हंगामा किया। किन्नर किरण ने बताया कि शहर में किन्नर के भेष में लड़के घूम रहे हैं। इनमें एक पुलिस वाले का बेटा भी शामिल है। ये गलत तरीके से बधाई मांग कर न सिर्फ हमारा हक छीन रहे हैं, बल्कि लोगों को भी धोखा दे रहे हैं।


 नकली किन्नरों ने पैसों में गुंडे पाल रखे हैं, जो लगातार असली किन्नरों पर हमले कर रहे हैं। गढ़ाकोटा और बंडा के बाद सागर में भी मुझ पर हमला किया गया, बंदूक दिखाई और सोने की चैन छीन कर ले गए। मैंने मामले की शिकायत थाने में की है, लेकिन अब तक नकली किन्नरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। किन्नरों ने हंगामें के दौरान चेतावनी दी है कि यदि समय रहते नकली किन्नरों को नहीं पकड़ा गया तो वे चक्काजाम करेंगे। जिसकी जवाबदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

TEENBATTI NEWS 



कमला बुआ के जाने के बाद से सक्रिय है गिरोह, वेरीफिकेशन के लिए जारी किया नंबर


किन्नर रानी ने बताया कि हमारी गुरू कमला बुआ के देहांत के बाद से नकली किन्नरों का गिरोह सक्रिय है। हमारी असली गुरू किरण बुआ हैं जो कमला बुआ के बाद गद्दी की उत्तराधिकारी हैं। लेकिन नकली किन्नरों का गिरोह हमारी रोजी-रोटी छीन कर हमें जान से मारने पर उतारू है। नैना, आरती, सोनिया और कई लड़के गिरोह में शामिल हैं। हमारी लोगों से अपील है कि घरों में आने वाले किन्नरों को वेरीफाइ करने के लिए किरण बुआ के मोबाइल नंबर 9893546925 पर संपर्क करें और नकली किन्नरों से सावधान रहें, उन्हें बधाई स्वरूप पैसा आदि  न दें।



कुछ इस तरह किया किन्नरों ने प्रदर्शन





ऐसे हुआ शहर में नकली किन्नरों का खुलासा

होली के त्योहार को लेकर जब किरण बुआ के किन्नर शिष्य घरों में बधाई मांगने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनसे पहले ही कोई अन्य किन्नर बधाई लेकर जा चुके हैं। इतना ही नहीं ये किन्नर लोगों से दोगुने पैसे वसूल रहे हैं। मामले का खुलासा होने के बाद किन्नरों ने यह बात अपने गुरू को बताई और सभी ने विजय टॉकीज चौराहे पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन : हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के सामने फूहड़ प्रदर्शन▪️ हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने जताई आपत्ति▪️बीजेपी मेयर का आयोजन .

नेशनल  बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन : 
 हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के सामने फूहड़ प्रदर्शन

▪️ हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने जताई  आपत्ति

▪️बीजेपी मेयर का आयोजन 
 .

रतलाम,6 मार्च 2023। रतलाम जिले में 13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन को लेकर विवाद मचा है। इसमें महिला खिलाड़ियों द्वारा आपत्तिजनक कास्ट्यूम और सेंडिल पहनकर हनुमान जी प्रतिमा के सामने  वाक किया। इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। वही सोशल मीडिया पर भी मामला चल रहा है। 


         रतलाम में फूहड़ता




इस कॉम्पिटिशन का आयोजन प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर महिला प्रतिभागियों की ओर से किए अश्लील प्रदर्शन को लेकर बवाल मच गया है. प्रतियोगिता रविवार की रात 9  बजे तक चली। 


बताया जा रहा है कि महिला प्रतिभागियों ने हनुमानजी की मूर्ति के सामने अश्लील प्रदर्शन किया, इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जतााई तो वहीं कांग्रेस के नेता भी मैदान में आ गए और आक्रोश जताया.


हिन्दू संगठन और कांग्रेस ने खोला मोर्चा , आयोजन स्थल को धोएंगे गंगाजल से
राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंच पर हनुमानजी की मूर्ति रखी थी, उसी मंच पर महिला प्रतिभागियों की ओर से आपत्तिजनक कॉस्टयूम में मंच पर प्रदर्शन किया. फिलहाल हिन्दूवादी नेता ने इस आयोजन को लेकर मोर्च खोल दिया है.


       पूर्व विधायक पारस सकलेचा





मामले में कांग्रेस ने आयोजन समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रहलाद पटेल पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस आयोजन का खुल कर विरोध किया. रतलाम से  पूर्व विधायक कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा कि "भाजपा की ओर से भारतीय संस्कृति और महिलाओं का अपमान किया जा रहा है, अब कांग्रेस के अपने विरोध के स्वर और तय किए हैं. अब कांग्रेस कार्यक्रम स्थल पर सुन्दरकाण्ड कर गंगाजल से धो कर मंदिर को पवित्र करेगी.
Share:

Archive