
रोजाना एक पुलिस वाले की ड्यूटी लगती है भैंसों की सेवा में....
TEENBATTI NEWS रायपुर,6 मार्च,2023 : छत्तीसगढ़ के एक जिले में पुलिस द्वारा जब्त की गई 5 भैंसे पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई है। पुलिस चौकी में रखी इन भैंसों की देखभाल में पुलिस लगी है। दूसरी तरफ पुलिस भैंस मालिक की तलाश में जुटी है। मामला मनेंद्रगढ़ जिले का है। यहां पुलिस थाने में भैंसों को पानी पिलाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।...