Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रोजाना एक पुलिस वाले की ड्यूटी लगती है भैंसों की सेवा में....

रोजाना एक पुलिस वाले की ड्यूटी लगती है भैंसों की सेवा में....

TEENBATTI NEWS 
रायपुर,6 मार्च,2023 : छत्तीसगढ़ के एक जिले में  पुलिस द्वारा जब्त की गई 5 भैंसे पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई है। पुलिस चौकी में रखी इन भैंसों की देखभाल में पुलिस लगी है। दूसरी तरफ पुलिस भैंस मालिक की तलाश में जुटी है।  मामला  मनेंद्रगढ़ जिले का है।  यहां पुलिस थाने में भैंसों को पानी पिलाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक पुलिसकर्मी रोजाना थाने परिसर में रखी गई भैंसों को पानी पिलाता है।



भेंसो को तस्करी के दौरान पकड़ा था पुलिस ने 


नए बने जिला  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पोंडी थाना के नागपुर हाइवे पुलिस चौकी में भैंसों को बांधकर रखा गया है। छह दिन पहले अवैध तरीके से पशु तस्करों इन भैंसो की तस्करी करने के लिए बूचड़खाने लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन को जब्त किया और 5 भैंसों को मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।




पुलिस के लिए मुसीबत बनी भैंस

पुलिस ने भैंसों को तस्करों के पास से मुक्त को करा कर थाने में रख लिया और मालिक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन अब ये पुलिस के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई हैं। अब इन भंसो की देखभाल  के लिए रोजाना  एक पुलिस के जवान की ड्यूटी लगाई जा रही है। । ये पुलिसकर्मी भैंसों की देखरेख कर उन्हें पानी पिलाता है। पुलिस का एक जवान डिब्बों में पानी भरकर भैंसों को पिलाता है। पुलिसकर्मी भैंसों के लिए चारा की भी व्यवस्था करता है।


मालिक की तलाश जारी

जिले के एडिशनल एसपी निमेष बरैया ने बताया कि अभी सभी भैंसों को चौकी में ही रखा गया है।  भैंस के मालिकों की खोजबीन की जा रही है। जैसे ही जानकारी मिलेगी उनको सुपुर्द किया जाएगा। जब तक भैंसों के मालिक नहीं मिलते हैं तब तक के लिए भैंसों को पुलिस चौकी में रखा गया है।
 पुलिस की टीम भैंसों के मालिक की पतासाजी कर रही है। अगर इन भैसों के मालिक नहीं मिले तो भैसों को सरपंच को सुपुर्द कर गांव के गौठान में छोड़ा जाएगा। जहां उनकी देखभाल गौठान में की जाएगी। सभी भैंसों की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SATANA: बैंक के बाहर शराब कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या▪️ 2 बाइक में सवार होकर आए 5 बदमाश, 22 लाख रुपए लूटकर ले गए

SATANA: बैंक के बाहर शराब कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या

▪️ 2 बाइक में सवार होकर आए 5 बदमाश, 22 लाख रुपए लूटकर ले गए



सतना,6 मार्च 2023। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दिन दहाड़े  चार  पांच बदमाशो ने  बैंक में रुपए जमा करने जा रहे एक शराब कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी और 22 लाख रुपए लूटकर भाग निकले। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 



शुरुआती जानकारी के मुताबिक वारदात  सतना के  मुक्तियार गंज स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर की है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।भाटिया शराब कंपनी रोजवुड सप्लायर्स  का मुनीम संजय सिंह वैन से सेंट्रल बैंक में पैसे जमा करने आया था।  मुनीम जब कार से उतर रहा था उसी  दौरान दो बाइकों में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और 15 लाख रुपए से भरा लूटकर फरार हो गए।


 इस घटना में मुनीम की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक रोजाना बैंक में पैसे जमा करने जाता था।घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।


बीच बाजार  हुई वारदात 

जिस इलाके में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। उस क्षेत्र में गायत्री मंदिर, नगर निगम और कई कंपनियों के ऑफिस भी हैं। जिससे सड़क पर काफी भीड़ भाड़ रहती है लेकिन तमाशबीन लोग तमाशा देखते रह गए और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।


कारतूस के तीन खोखे बरामद

घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी महेंद्र सिंह, टीआई कोलगवां सुदीप सोनी, कोतवाली थाना प्रभारी आरपी त्रिपाठी और रिजर्व इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस को सड़क पर खाली कारतूस मिले हैं। फॉरेंसिक और पुलिस की साइबर टीम को भी बुलाया गया है। बैंक, उसके सामने लगे एटीएम और शहर में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई टीमों को आरोपियों की तलाश में रवाना कर दिया गया है।


 प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दो बाइकों पर सवार हो कर पांच बदमाश संजय सिंह के बैंक पहुंचने के पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे। काफी देर तक उन्होंने बैंक के बाहर इंतजार किया। पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है और लोगों से पूछताछ और कागजी खानापूर्ति करने में जुटी है। 
Share:

SAGAR: असली-नकली किन्नर का विवाद, किरण बुआ समेत अन्य किन्नरों ने किया प्रदर्शन

SAGAR:  असली-नकली किन्नर का विवाद, किरण बुआ समेत अन्य किन्नरों  ने किया प्रदर्शन

TEENBATTI NEWS 
सागर,6 मार्च ,2023। सागर जिले में बंडा और गढ़ाकोटा के बाद अब असली-नकली किन्नर का विवाद सागर में भी शुरू हो गया है। जिसे लेकर रविवार को किन्नर किरण बुआ ने अपने शिष्यों के साथ विजय टॉकीज चौराहे पर हंगामा किया। किन्नर किरण ने बताया कि शहर में किन्नर के भेष में लड़के घूम रहे हैं। इनमें एक पुलिस वाले का बेटा भी शामिल है। ये गलत तरीके से बधाई मांग कर न सिर्फ हमारा हक छीन रहे हैं, बल्कि लोगों को भी धोखा दे रहे हैं।


 नकली किन्नरों ने पैसों में गुंडे पाल रखे हैं, जो लगातार असली किन्नरों पर हमले कर रहे हैं। गढ़ाकोटा और बंडा के बाद सागर में भी मुझ पर हमला किया गया, बंदूक दिखाई और सोने की चैन छीन कर ले गए। मैंने मामले की शिकायत थाने में की है, लेकिन अब तक नकली किन्नरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। किन्नरों ने हंगामें के दौरान चेतावनी दी है कि यदि समय रहते नकली किन्नरों को नहीं पकड़ा गया तो वे चक्काजाम करेंगे। जिसकी जवाबदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

TEENBATTI NEWS 



कमला बुआ के जाने के बाद से सक्रिय है गिरोह, वेरीफिकेशन के लिए जारी किया नंबर


किन्नर रानी ने बताया कि हमारी गुरू कमला बुआ के देहांत के बाद से नकली किन्नरों का गिरोह सक्रिय है। हमारी असली गुरू किरण बुआ हैं जो कमला बुआ के बाद गद्दी की उत्तराधिकारी हैं। लेकिन नकली किन्नरों का गिरोह हमारी रोजी-रोटी छीन कर हमें जान से मारने पर उतारू है। नैना, आरती, सोनिया और कई लड़के गिरोह में शामिल हैं। हमारी लोगों से अपील है कि घरों में आने वाले किन्नरों को वेरीफाइ करने के लिए किरण बुआ के मोबाइल नंबर 9893546925 पर संपर्क करें और नकली किन्नरों से सावधान रहें, उन्हें बधाई स्वरूप पैसा आदि  न दें।



कुछ इस तरह किया किन्नरों ने प्रदर्शन





ऐसे हुआ शहर में नकली किन्नरों का खुलासा

होली के त्योहार को लेकर जब किरण बुआ के किन्नर शिष्य घरों में बधाई मांगने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनसे पहले ही कोई अन्य किन्नर बधाई लेकर जा चुके हैं। इतना ही नहीं ये किन्नर लोगों से दोगुने पैसे वसूल रहे हैं। मामले का खुलासा होने के बाद किन्नरों ने यह बात अपने गुरू को बताई और सभी ने विजय टॉकीज चौराहे पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन : हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के सामने फूहड़ प्रदर्शन▪️ हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने जताई आपत्ति▪️बीजेपी मेयर का आयोजन .

नेशनल  बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन : 
 हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के सामने फूहड़ प्रदर्शन

▪️ हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने जताई  आपत्ति

▪️बीजेपी मेयर का आयोजन 
 .

रतलाम,6 मार्च 2023। रतलाम जिले में 13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन को लेकर विवाद मचा है। इसमें महिला खिलाड़ियों द्वारा आपत्तिजनक कास्ट्यूम और सेंडिल पहनकर हनुमान जी प्रतिमा के सामने  वाक किया। इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। वही सोशल मीडिया पर भी मामला चल रहा है। 


         रतलाम में फूहड़ता




इस कॉम्पिटिशन का आयोजन प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर महिला प्रतिभागियों की ओर से किए अश्लील प्रदर्शन को लेकर बवाल मच गया है. प्रतियोगिता रविवार की रात 9  बजे तक चली। 


बताया जा रहा है कि महिला प्रतिभागियों ने हनुमानजी की मूर्ति के सामने अश्लील प्रदर्शन किया, इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जतााई तो वहीं कांग्रेस के नेता भी मैदान में आ गए और आक्रोश जताया.


हिन्दू संगठन और कांग्रेस ने खोला मोर्चा , आयोजन स्थल को धोएंगे गंगाजल से
राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंच पर हनुमानजी की मूर्ति रखी थी, उसी मंच पर महिला प्रतिभागियों की ओर से आपत्तिजनक कॉस्टयूम में मंच पर प्रदर्शन किया. फिलहाल हिन्दूवादी नेता ने इस आयोजन को लेकर मोर्च खोल दिया है.


       पूर्व विधायक पारस सकलेचा





मामले में कांग्रेस ने आयोजन समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रहलाद पटेल पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस आयोजन का खुल कर विरोध किया. रतलाम से  पूर्व विधायक कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा कि "भाजपा की ओर से भारतीय संस्कृति और महिलाओं का अपमान किया जा रहा है, अब कांग्रेस के अपने विरोध के स्वर और तय किए हैं. अब कांग्रेस कार्यक्रम स्थल पर सुन्दरकाण्ड कर गंगाजल से धो कर मंदिर को पवित्र करेगी.
Share:

खजुराहो की पहचान अव भारत के पहले FTO के रूप में▪️ युवाओं का पायलट बनने का सपना फ्लाई ओला करेंगी पूरा

खजुराहो की पहचान अव भारत के पहले FTO के रूप में
▪️ युवाओं का पायलट बनने का सपना फ्लाई ओला करेंगी पूरा

खजुराहो,5 मार्च,2023 .खजुराहो अब तक अपनी विरासत एवं प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता था लेकिन खजुराहो की पहचान अव भारत के पहले FTO(फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन) के रूप में भी होंगी क्योंकि खजुराहो एयरपोर्ट पर FTO फ्लाईओला एवियशन एकेडमी द्वारा C-98 सुपरकिंग्स B200 एयरक्राफ्ट जैसे विमानों से प्रशिक्षण दिया जाएगा, फ्लाई ओला के प्रबंध निदेशक एस राम ओला ने बताया कि आज की तारीख में पूरे एशिया में ऐसा कोई संगठन नहीं है जो इन विमानों का प्रशिक्षण प्रदान करता है,

भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और भारत के लिय प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई' आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि के अनुरूप, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने विभिन्न हवाई अड्डों पर उड़ान प्रशिक्षण संगठनों की स्थापना करने का निर्णय लिया साथ ही अब तक भारत के सभी छात्रों को जिन्हें हाई परफॉरमेंस एयरक्राफ्ट पर प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता होती थी, उन्हें देश से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब वह अब फ्लाई ओला एविएशन एकेडमी में छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा जिन्हें इन विमानों में प्रशिक्षण की आवश्यकता है। यह देश के लिए विदेशी मुद्रा के मामले में भी फायदेमंद होगा।

अगर आप भी बनना चाहते पायलट तो ये हैं मापदंड -

पायलट के रूप में अपना करियर बनाने के लिय आपको 12वीं कक्षा को फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण करना होगा इसके बाद आपको एलियंस कोर्सेज में एडमिशन मिल जायगा,जब छात्र Student pilot license प्राप्त कर रहा है तब उस की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और कमर्शियल लाइसेंस के लिए आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है।, साथ ही वह फिजिकल और मेंटल रूप से स्वस्थ होना चाहिए


एशिया का पहला हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर बनेगा खजुराहो में-

फ्लाई ओला के प्रबंध निदेशक एस राम ओला ने बताया कि खजुराहो में जल्दी आने वाले 1 या 2 महीने में एशिया का पहला हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर भी शुरु किया जा रहा हैं यह समूचे बुंदेलखंड और खजुराहो वासियों के लिए गौरव की बात है


आज के कार्यक्रम में ये रहे मुख्य रुप से मौजूद डायरेक्टर मोनिका तिवारी ,कैप्टन बुद्धि राजा,विवेक यादव टेक्निकल इंजीनियर, राकेश मिश्रा  मोजूद रहे। 




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भारत में एक साथ सभी चुनाव कराने में‌ निहित‌ स्वार्थ बाधक: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ▪️ स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति पुरस्कार मिला रजनीश जैन को

भारत में एक साथ सभी चुनाव कराने में‌ निहित‌ स्वार्थ बाधक:  पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत 

▪️ स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति पुरस्कार  मिला रजनीश जैन को


भोपाल 5 मार्च,2023 . देश के पूर्व‌ मुख्य चुनाव‌ आयुक्त‌ ओपी रावत ने कहा है कि देश में एक साथ चुनाव होने से काफी‌ धन और‌ समय‌ की बचत होगी।‌ लेकिन राजनीतिक क्षेत्र के कुछ निहित स्वार्थ इसे रोकना चाहते हैं।‌ यही वजह है कि आजकल इसकी चर्चा ही बंद हो गई है। जनता को इसके लिए दबाव बनाना चाहिए। 
श्री रावत आज माधवराव स्प्रे समाचार पत्र संग्रहालय में 'एक देश एक चुनाव' विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। इसका आयोजन श्री भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्याख्यानमाला समिति ने किया था। समिति ने इस अवसर पर सागर के पत्रकार डॉ. रजनीश जैन को राज्य स्तरीय भुवन भूषण देवलिया पुरस्कार से सम्मानित  किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता सप्रे संग्रहालय के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त श्रीधर ने की। 

पूर्व चुनाव आयुक्त श्री रावत ने कहा कि देश का मतदाता  बहुत समझदार है। वह एक साथ चुनाव की सोच के लिए  तैयार है ।लेकिन नेता इसके लिए तैयार नहीं है। इस दिशा में सभी दलों को एक मंच पर आना होगा। एक साथ चुनाव कराने से खर्चा कम आएगा। 


वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव  ने हाल में आए सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले के बारे में टिप्पणी की जिसमें चुनाव‌आयुक्त की नियुक्ति के लिए तीन‌ सदस्यीय समिति बनाने की बात कही गई है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इससे एक चुनाव‌ का‌ मामला‌ अब और दूर की कौड़ी‌ हो गया है ।  एक देश एक चुनाव भी एक देश एक कानून की तरह बुखार है।  बुखार शारीर का विकार दूर करने की प्रक्रिया है। निर्वाचन आयोग समाजवाद की उस टोपी की तरह जिसे हर दल अपनी तरह से लगाना चाहता हो। सुप्रीम  कोर्ट उसे आयोग को अपनी तरह चलाना चाहता है। कोर्ट ने आयोग में आयुक्त नियुक्ति केलिए पीएम नेता प्रतिपक्ष सीजेआई रहे।

पद्म श्री विजयदत्त  श्रीधर ने चुनाव सुधार‌के लिए कई‌ मौलिक सुझाव‌ दिए और कहा‌ कि चुनाव‌ कोई भी‌ कराए, उसकी व्यक्तिगत ईमानदारी पर इनकी तटस्थता और सर्वग्राह्यिता निर्भर‌ करती है। विषय की भूमिका रखते हुए पत्रकार शिवकुमार विवेक ने कहा‌ कि श्री देवलिया की स्मृति आंचलिक पत्रकारिता की प्रतिष्ठा का अनुष्ठान‌ है। वे व्यावहारिक पत्रकारिता की एक संस्था थे।‌आजादी‌ के‌ अमृतकाल और‌ पत्रकारिता के पतनकाल में ऐसी संस्थाओं की खोज कर उन्हें प्रतिष्ठित करना चाहिए। 


कार्यक्रम में पत्रकार श्री सतीश एलिया की पुस्तक 'पत्रकारिता का धर्म' और व्याख्यानमाला की स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य श्रीवास्तव ने किया। डा अर्पणा एलिया ने अतिथियों का स्वागत किया।


ये रहे मोजूद

इस मौके पर  शिवकुमार विवेक,पुष्पेंद्र पाल सिंह,अशोक मनवानी, पवन देवलिया,डॉक्टर रविंद्र सिलाकारी,मनोज दिवेदी,देवदत्त दुबे,प्रदीप भाटिया,विशंभर शुक्ला,डॉक्टर अपर्णा एलिया,श्रीमती कीर्ति देवलिया,अरुणा दुबे, शैलेंद्र ठाकुर, सहित भोपाल एवम सागर के गणमान्य नागरिक,पत्रकार साथी उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: शिव वाटिका में लाडली बहनों ने मांगलिक गीतों के साथ वृक्षारोपण

Sagar: शिव वाटिका में लाडली बहनों ने मांगलिक गीतों के साथ वृक्षारोपण



सागर 05 मार्च 2023:  
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर शासन के नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में आज मध्यप्रदेश की 413 नगरीय निकायों में लाडली बहनों एवं अन्य के द्वारा शिव वाटिका तैयार कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, इसी परिपेक्ष में सागर के अटल पार्क में एक हेक्टेयर भूमि में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा शिव वाटिका तैयार कराई गई। जहां लाडली बहन और जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।        सागर नगर निगम महापौर एवं सागर के प्रथम लाडली बहन श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज परम सौभाग्य का दिन है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल मनुष्यों को बल्कि समस्त पशु पक्षियों को भी लाभ प्राप्त होता है ।


      सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि हम सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार दो वर्ष तक एक-एक पौधा लगाकर नया कीर्तिमान रचा है।
     विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर जो वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह अद्भुत है हमें अपने जन्मदिन एवं पूर्वजों की याद में हमेशा वृक्षारोपण करना चाहिए इससे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है।
    महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि नगरी प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा जो समस्त नगरी निकायों में शिव वाटिका तैयार कर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया। इसके माध्यम से आज नगर निगम के अटल पार्क में एक हेक्टेयर भूमि में शिव वाटिका तैयार की गई और बड़े स्तर पर फलदार एवं छायादार वृक्ष का रोपण किया गया ।
     नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि हमें सबको प्रकृति को संतुलन करने के लिए पौधा अवश्य लगाना चाहिए यह हमारी जीवनदायिनी होती है।
     नगर निगम कमिष्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पौधे कभी नुकसान नहीं करते जिससे हमें एवं हमारे प्रकृति को फायदा होता है वृक्ष हमेशा छाया एवं फल देते हैं साथ में ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं।


      अटल पार्क में प्रथक स्थान पर शिव वाटिका के नाम से पार्क विकसित किया गया है जिसका उद्घाटन लाडली बहनों द्वारा विभिन्न प्रजाति के फलदार वृक्षारोपण कर किया गया।
      इस अवसर पर श्रीमती संध्या भार्गव, रानी दुर्गेश अहिरवार, महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, उपायुक्त श्री राजेश ठाकुर, श्री सचिन एवं नगर निगम के पार्षद जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
                           
    
लाडली लक्ष्मी पार्क में लाडली बहनों ने किया वृक्षारोपण

     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में प्रदेश की समस्त नगरी निकायों में शिव वाटिका तैयार करने एवं उनमें वृक्षारोपण करने के निर्देश प्राप्त हुए थे ,इसी परिपेक्ष में जिला प्रशासन के महिला बाल विकास विभाग, निगम नगर निगम की महापौर, पार्षद, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाडली लक्ष्मी पार्क राजघाट रोड में लाडली बहनों द्वारा बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
       इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री वीरेंद्र पाठक, श्रीमती रानी अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, सीडीपीओ सोनम नामदेव, श्री राजेश ठाकुर, श्री सचिन मशीह, श्री आनंद मंगल गुरु सहित अनेक जनप्रतिनिधि महिला बाल विकास विभाग की समस्त बहने एवं अधिकारी मौजूद थे।
                                  
Share:

लाडली बहना योजना में आय जाति निवास प्रमाण पत्र जरूरी नहीं : मंत्री गोपाल भार्गव▪️चार दिनी रहस मेला का समापन

लाडली बहना योजना में आय जाति निवास प्रमाण पत्र जरूरी नहीं : मंत्री गोपाल भार्गव
▪️चार दिनी रहस मेला का समापन

सागर 05 मार्च 2023 .लाडली बहना योजना में बहनों के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं रहेगी, साथ में मध्यप्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा, प्यासा एवं बगैर मकान का नहीं रहेगा। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने 4 दिनों से चल रहा गढ़ाकोटा में रहस्य मेला के समापन अवसर पर लाडली बहना सम्मेलन में व्यक्त किए ।
      इस अवसर पर श्री गौरव सीरोठिया, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, रहस मेला के अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि हजारों की संख्या में बहने एवं अधिकारी मौजूद थे।          
 गढ़ाकोटा में आयोजित लाडली बहना योजना सम्मेलन में मुख्य कार्यक्रम जंबूरी मैदान भोपाल का प्रसारण देखा एवं सुना भी गया।
       रहस मेला के समापन अवसर पर आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि लाडली योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रारंभ की जा रही है ।
      उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 25 मार्च से 30 अप्रैल के बीच आवेदन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए समस्त बहनों के लिए ग्राम पंचायतों में प्रशासन के द्वारा शिविर आयोजित किए जाएंगे। समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक आधार कार्ड से लिंक उपलब्ध करानी होगी।
   मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा, प्यासा एवं बगैर घर का नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनेक लोक हितकारी योजना के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।


      उन्होंने कहा कि प्रदेश के निवासियों के लिए हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए नल जल योजना केंद्र सरकार ने प्रारंभ की है और आने वाले 2024 तक हमारी माताआें बहनों को घर के बाहर पानी लेने नहीं जाना होगा उनको घर पर ही शुद्ध टोटी के माध्यम से पानी उपलब्ध होगा ।
        उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा समस्त पात्र व्यक्तियों के लिए निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मकान उपलब्ध कराया जा रहा है।
       मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज लाडली रहना योजना का शुभारंभ हुआ है समस्त बहने जो फार्म आज सम्मेलन में प्रदान किए जा रहे हैं उनको अच्छे से पूरा भर कर शिविर में उपस्थित रहे ।
       उन्होंने कहा कि फार्म में महत्वपूर्ण आप की समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक रहेगी। इसके साथ आपको आपका मोबाइल नंबर जिस पर आपको राशि आने की सूचना प्राप्त हो सके और वह मोबाइल नंबर बैंक में दर्ज हो अभी से समस्त तैयारियां पूर्ण करें। जिससे कि आपको 10 जून से लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1000 रू. की राशि प्रदान की जाना है जो समय पर मिल सके।


 मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की योजना देश की ज्योति योजना होगी जिसके माध्यम से अब हमारी बहन है सशक्त के साथ-साथ आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकेगी ।उन्होंने कहा कि अगले वर्ष  आयोजित होने वाली रहस मेला में हमारी बहने आर्थिक रूप से समृद्ध होकर मेला में आएंगे जैसे मेला और भव्य आकर्षक एवं आर्थिक रूप से समृद्ध होगा।
        मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कोई भी बहन एवं माताएं इस योजना से पंचक बना रहे उन्होंने कहा कि आज इस सम्मेलन में जो हजारों की संख्या में हमारी माताओं बहनों ने उपस्थिति दर्ज कराई है । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश वासियों के लिए लगातार योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें अब हमारी बहनों को 1000 रू. की राशि दी जा रही है ।
       उन्होंने कहा कि यदि किसी घर में चार बहने महिलाएं हैं तो उनको माह के 4000 रू. इस प्रकार साल के 48000 रू. प्राप्त होगे। इसी प्रकार यदि उनके पति कृषि का कार्य करते हैं तो उनको साल के 10000 रू. और यदि वह चार भाई हैं तो उनको 40000 रू. रुपए साल के प्राप्त होंगे। इस प्रकार एक परिवार में 88000 रू. की राशि बगैर मांगे घर पर प्राप्त होगी।
     मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जन्म से लेकर अंत तक आपके साथ खड़ी है। इस अवसर पर  अनिता कुशवाहा, श्रीमती सविता भरत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया जबकि आभार रश्मि कपस्या ने माना ।इस अवसर पर श्रीमती रश्मि सुरेश कपासिया, श्री गीता दिनेश लहरिया, श्री मनोज तिवारी, श्री संजय दुबे, श्री संतोष पटेल, श्री माहेश्वरी, श्री बसंत यादव, श्री सुधीर यादव, जितेंद्र चौहान, श्री भरत पंडा, श्री देवराज सोनी, श्री देवराज लोधी, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, श्री राजेश पटेरिया, श्री धनंजय गुमास्ता, श्रीमती ज्योति शिवहरे, श्री दिनेश शर्मा, श्रीमती शीतल पटेल, श्रीमती श्रीमती राजेश्वरी चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

रहस मेला मेंकरोड़ों के हितलाभ वितरित किए गए

       मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अनेक स्व सहायता समूह एवं हितग्राहियों को करोड़ों रुपए के हित लाभ प्रदान किए गए। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहस मेला के समापन अवसर पर स्व सहायता समूह एवं अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे सहित अनेक हितग्राही एवं अधिकारी मौजूद थे।


       मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि लाड़ली बहना के शुभारंभ अवसर पर आज उद्योग विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 66 लाख 20 हजार रू. की राशि का चेक प्रदान किया गया, जबकि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर पालिका की ओर से 3 हितग्राहियों को 6 लाख रू. के ऋण का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला स्व सहायता समूह को 14 करोड़ 50 लाख रू. की राशि का चेक प्रदान किया गया। मंत्री श्री भार्गव द्वारा कुल 15 करोड़ 20 लाख 50 हजार  रू. के हितलाभ वितरित किए गए।  
                                   
मंत्री श्री भार्गव ने शिक्षक बनकर लाड़ली बहनों के पूर्ण कराए आवेदन



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी  लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र लाड़ली बहना को जून माह से 1000 रू. की राशि प्रदान की जाना है, जिसकी लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों के साथ  आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाड़ली बहनों के आवेदन पत्र लेने का कार्य किया जाएगा ।
      मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज रहस मेला के समापन अवसर पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शिक्षक बनकर मंच से ही आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया न केवल विस्तार से समझाई बल्कि एक एक एक पॉइंट की बहनों को जानकारी प्रदान भी दी।
       मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कोचई भी बहन किसी के बहकावे में न आए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा  आवेदन में जो जानकारी चाही गई है, उसके लिए आपके वार्डों , ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे और आपको आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आपको केवल अपना आधार कार्ड, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर एवं बैंक पासबुक की आवश्यकता है।
      उन्होंने कहा कि बैंक पासबुक में अपना आधार कार्ड लिंक कराएं एवं मोबाइल नंबर भी दर्ज करें ,जिससे कि आपको जो राशि 1000 रू. की प्रदान की जाएगी, ऊसकी जानकारी आपके मोबाइल पर आ सकेगी।
     मंत्री श्री भार्गव ने आज रहस मेला में कहा कि मैं शिक्षक अवश्य नहीं हूं किंतु शासन की योजनाओं को अच्छे से समझाने का अधिकार रखता हूं ।आपको इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए मैं संकल्पित हूं।
                        


Share:

Archive