Sagar: ट्रक और कार की भीषण टक्कर, पांच घायल▪️सागर से कुंडलपुर जा रहा था जैन परिवार

Sagar:  ट्रक और कार की भीषण टक्कर, पांच घायल

▪️सागर से कुंडलपुर जा रहा था जैन परिवार


सागर,5 मार्च ,2023. सागर जिले के सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के पास मोड़ पर ट्रक और कार की भिंडत में पांच लोग घायल हो गए। ट्रक नाले में जा गिरा। मौके पर घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। 




बताया जाता है कि  सागर के मकरोनिया के  अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुण्डलपुर जाते समय हादसे का शिकार हो गया।  आज  रविवार की सुबह जैन परिवार अपनी आईटेन गाड़ी से कुण्डलपुर जा रहे थे । चौधरी पम्प के पास मोड़ में ट्रक और कार की आमने सामने भिड़त हो गई।वही ट्रक चालीस फुट गहरे नाले में गिरा वही कार दूसरी तरफ पलट गई।



कार में सवार पाँच पुरुष महिलाये गभींर रूप से घायल हो गई।जिनको पम्प के कर्मचारियो एवं मौके पर पहुँची डायल 100 के पायलेट दिवाकर सेन,प्रधान आरक्षक रामचंद्र दुबे,कमलेश देवलिया ने तत्काल गाड़ी के बाहर निकाला।वही ड्राईवर गाड़ी में ही फसा रहा जिसे जेसीबी की मद्द ली गई।घायलो को डायल 100 एवं 108 और प्रायवेट वाहनो से जिला चिकित्सालय भेजा गया। ट्रक जबलपुर तरफ से आ रहा था।


ये हुए घायल

शांतिपुरम अंकुर कॉलोनी मकरोनिया निवासी एमपीईबी के रिटायर्ड इंजीनियर पीसी जैन अपने परिवार के साथ कुंडलपुर जा रहे थे सानौधा के पास एक मोड़ पर ट्रक से सीधी टक्कर में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई उसमें बैठे इंजीनियर पीसी जैन, श्रीमती मीना जैन, डॉ नम्रता जैन (ब्रह्मचारिणी), डॉक्टर अभिषेक जैन, डॉ अक्षय जैन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सुयश हॉस्पिटल मकरोनिया लाया गया है सभी को फैक्चर है।

 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 6 मार्च से 12 मार्च 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक  राशिफल : 6 मार्च से 12 मार्च 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय

जय श्री राम।
अपना  भविष्य जानने की इच्छा सभी को होती है । चाहे वह गरीब हो या अमीर । निश्चित रूप से आपके अंदर भी भविष्य को जानने की इच्छा है । अगर आपके अंदर अपने बारे में कुछ विशेष बात जानना इच्छा  हैं तो आप मुझ से सीधा संपर्क कर सकते हैं । अन्यथा 6 मार्च से 12 मार्च 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह का आपके लग्न राशि का साप्ताहिक भविष्यफल मैं आपको बताने जा रहा हूं  ।  
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा ।उसके उपरांत कन्या और तुला राशि से गोचर करता हुआ 12 मार्च को 12:12 रात से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा । 
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे , मंगल वृष राशि में ,गुरु मीन राशि में , और राहु मेष राशि में गोचर करेंगे । बुद्ध प्रारंभ में वृष राशि में रहेंगे तथा 12 तारीख को 1:00 बजे रात से मिथुन राशि में चले जाएंगे । शुक्र प्रारंभ में मीन राशि में रहेंगे तथा 12 तारीख को 9:39 प्रातः से मेष राशि में प्रवेश करेंगे।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आ सकता है । उसकी मात्रा संभवत कम होगी । भाई बहनों से सामान्य संबंध रहेगा । आपके  कार्य आपके परिश्रम की वजह से होंगे । भाग्य से आप कोई विशेष आशा ना रखें । आपके  स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । संतान की उन्नति में भी बाधा आ सकती है । संतान का संबंध आपसे खराब हो सकता है ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । ऋण की मात्रा में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च उत्तम तथा उपयुक्त है । 8 ,9 और 10 मार्च को आपको सचेत होकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की संभावना है । कार्यालय में आपके कार्य में बहुत सारी बाधाएं आएंगी । कार्यालय में आपको सदैव सतर्क रहना चाहिए । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।। भाग्य सामान्य है । पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च अनुकूल है । 11 और 12 मार्च को आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है । आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत नियमों का पालन करते हुए सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
आपको अपने कार्यालय में इस सप्ताह  सहयोग प्राप्त होगा । आपका अपने अधिकारी से संबंध उत्तम रहेगा । भाग्य ठीक है परंतु बहुत ज्यादा मदद नहीं करेगा । संतान से संबंध उत्तम रहेगा  ।भाई बहनों के साथ संबंध में गिरावट आएगी । कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च उत्तम और अनुकूल है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । भाग्य के कारण उनके कई कार्य हो सकते हैं ।  भाग्य से उनको अच्छी मदद मिल सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।  धन की आवक में कमी रहेगी  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 मार्च लाभदायक हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में इस सप्ताह परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके पास धन कम आने की उम्मीद है ।आपको अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह भाग्य आप की मदद नहीं कर पाएगा । कार्यालय में आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च लाभकारी हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी सामान्य है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए यह सप्ताह  उत्तम है । विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी आपको सफलता मिल सकती है । भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । शत्रुओं से डरने की आवश्यकता नहीं है  ।परंतु आपके शत्रु इस सप्ताह समाप्त नहीं होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च अनुकूल है । 6 और 7 मार्च को आपको कई कार्यो में सफलता  प्राप्त नहीं होगी । अतः 6 और 7 मार्च को कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला प्रभाव लेकर आ रहा है ।  इस सप्ताह शत्रुओं पर आपका दबाव लगातार बढ़ता जाएगा ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है ।  उसके लिए आपको सावधान रहना अत्यंत आवश्यक है ।धन आने का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपका भाग्य पहले जैसा ही कार्य करेगा । आपको कोई भी कार्य करवाने के लिए परिश्रम करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च उत्तम और फलदायक है ।  8 ,9 और 10 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।असावधानी के कारण आपको असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च उत्तम फलदायक है ।  11 और 12 मार्च को आपको सचेत रहकर कार्य करना है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आप कोई नई चीज खरीद सकते हैं । कोई अच्छा समाचार मिल सकता है । धन आने की भी उम्मीद है । आपका अपने भाई बहनों से तनाव हो सकता है ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  मगर इसके लिए आपको प्रयास करने होंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 8  ,9 और 10 मार्च उत्तम और लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला असर वाला है । धन आने का योग है ।संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । भाग्य साथ नहीं देगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च  अनुकूल है ।  6  और 7 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको   प्रतिदिन हनुमान चालीसा के 3 बार पाठ करना चाहिए । मंगलवार और शनिवार को यही कार्य हनुमान जी के मंदिर में जाकर करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला असर वाला है । धन आने का अच्छा योग है ।  भाई बहनों के साथ  संबंधों में परेशानी आएगी । माताजी का स्वास्थ्य स्थिर रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपके पक्ष में कार्य करेगा । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च उत्तम फलदायक है ।   8 ,9 और 10 मार्च को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा  ।  कई परेशानियों से आप इस सप्ताह बचेंगे ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेगा ।  भाग्य आपका उत्तम रूप से साथ देगा  ।  भाग्य के कारण अटके हुए कार्यों को करने का प्रयास करें । आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च उत्तम फलदायक है   ।   6 और 7 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Sagar: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: महिला न्यायाधीश और अधिवक्ताओ का पर सम्मान

Sagar: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: महिला न्यायाधीश और अधिवक्ताओ का  पर सम्मान 

सागर,4 मार्च ,2023. जिला जिला अधिवक्ता संघ सागर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। प्रति वर्षानुसार इस साल भी  महिला न्यायाधीश एवं महिला अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह मुख्य अतिथि एवं समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहें एवं विशेष अतिथि श्रीमती सपना त्रिपाठी ए.डी.एम. उपस्थित रही।


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण सिंह  ने अपना उधवोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए यह समाजिक जीवन को नई उर्जा प्रदान करते हैं तदउपरान्त अध्यक्ष  अंकलेश्वर दुबे ने स्वागत भाषण पढा।कार्यक्रम में राजा बुंदेला भी अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। 


महिला न्यायाधीश जिनका सम्मान किया किया गया श्रीमती नीलम शुक्ला मैडम श्रीमति किरण कौल, श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे, श्रीमती रोहिणी तिवारी, श्रीमती मीनू पचौरी, सुश्री सोनम रघुवंशी, सुश्री प्रीति ठाकुर, सुश्री आयुषी उपाध्याय, श्रीमती ऐश्वर्या जैन उक्त सम्मान समारोह में नवीन न्यायाधीशगण का स्वागत किया गया एवं चयनित नवीन न्यायाधीश सृष्टि कुशवाहा, मानसी अग्निहोत्री पलख प्रजापति, का सम्मान किया गया एवं अधिवक्ताओं को राज्य न्यायिक अकादमी जबलपुर द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र दिये गये और साथ ही अधिवक्ता लिपिक (मुंशी) को परिचय पत्र वितरित किये गये।

सम्मान समारोह में अध्यक्ष एड. अंकलेश्वर दुबे, उपाध्यक्ष एड रामदास राज, कोषाध्यक्ष एड के.के. दुबे. पुस्तकालय अध्यक्ष एड गोपाल तिवारी, सह सचिव एड संदीप चौबे महिला कार्यकारिणी सदस्य एड किरणबाला पाठक पुरूष कार्यकारिणी सदस्य एड संजय सेन, एड शशांक शुक्ला, एड वीरेन्द्र तिवारी, एड राम रावत एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 
Share:

sagar : आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड में लगी आग ....और दूसरी फायर लारी आग बुझाते नजर आई....

sagar : आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड में लगी आग ....और दूसरी फायर लारी आग बुझाते नजर आई....

सागर,4 मार्च ,2023. आमतौर पर आग लगने पर फायर बिग्रेड आग पर काबू पाती है। लेकिन एक  मामला ऐसा भी सामने आया जब आग बुझाने गई फायर लारी में ही आग लगी और दूसरी गाड़ी को आग बुझानी पड़ी।

मामला सागर जिले के मालथौन वन परीक्षेत्र अंतर्गत नोनिया वीट प्लांटेशन का है। यहाँ पर आग बुझाने गई दमकल की गाड़ी जलकर खाक हो गई । दरसअल उत्तर वन मंडल परीक्षित के नोनिया बीट प्लांटेशन में अचानक भीषण आग लग गई, वन अमले ने अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी लगने पर वन अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

  देखे वीडियो फायर लारी में लगी आफ






 आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग की चपेट में आई फायर ब्रिगेड का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया, गाड़ी का गड्ढे में टायर फस जाने से दमकल की गाड़ी आग की चपेट में आ गई, बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, बरोदिया कला नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ी थी। लॉरी पर मौजूद अमला एक ओर गाड़ी को गड्ढे से निकालने का प्रयास करता रहा और दूसरी ओर एक कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करने लगा। इस बीच सुखी घास से आग लॉरी तक पहुंच गई और गाड़ी में आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर दूसरी फायर लॉरी बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि आग से फायर लॉरी को काफी नुकसान पहुंचा है। जंगल की आग भी ली गई है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेट कैमरों की मदद से पकड़ा गया लेपटॉप चोर ▪️300 से अधिक कैमरों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था

स्मार्ट सिटी के  इंटीग्रेट कैमरों की मदद से पकड़ा गया लेपटॉप चोर

 ▪️300 से अधिक कैमरों की मदद से  सुरक्षा व्यवस्था 


सागर , 4 मार्च 2023 ।विगत दिनों सागर आये एक व्यक्ति का 26 फ़रवरी 2023 को गोपालगंज स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने के दौरान लैपटॉप सहित बैग चोरी हो गया था दर्शन करने जाते समय उक्त व्यक्ति ने अपना लेपटॉप वाला बैग मंदिर के बाहर ही रख दिया जिसे मौकादेख कर अज्ञात चोर द्वारा उठा लिया गया। पुलिस रिपोर्ट आदि कार्यवाही पूर्णकर घटना की जानकारी स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में दी गई। उक्त सुचना मिलते ही स्मार्ट सिटी द्वारा गोपालगंज में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक करने पर बैग उठाने वाले चोर की पहचान कर घेराबंदी की गई और पुलिस विभाग को चोर को पकड़ने में मदद मिली व पीड़ित को उसका लेपटॉप बापस दिलाने में सफलता मिली।
उल्लेखनीय है की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की 24 घंटे निगरानी आईसीसीसी में इंटीग्रेट 300 से अधिक आधुनिक स्मार्ट कैमरों की मदद से की जा रही हैं इनकी मदद से अबतक चोरी, वाहन चोरी, लूट, गुमशुदा, किडनैपिंग, हत्या सहित कई अन्य अपराधों को हल करने में पुलिस विभाग को मदद मिली है। सागर शहर की सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत बनाने में आईटीएमएस एवं सीसीटीवी सर्विलेंस परियोजनाओं के तहत चौराहों एवं अन्य स्थलों पर लगाएं गए कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका साबित हो रही है। 


कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम परियोजना अंतर्गत सागर शहर के संवेदनशील एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों जैसे ग्यादीन तिगड्डा, कटरा बाजार, विजय टाकीज चौराहा, माता मढ़िया, गोपालगंज, यूनिवर्सिटी, चमेलीचौक, द्वारका विहार, कनेरादेव, संजय ड्राइव, नाव मंदिर पुरानी डफरिन, रेलवे स्टेशन, सब्ज़ीमंडी, खुरई बस स्टैण्ड सहित लगभग 40 लोकेशनों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस फिक्स्ड कैमरे लगाएं गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर पीटीजेड कैमरे भी लगाएं गए हैं। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट इन कैमरों को संचालित करने हेतु सोलर सिस्टम सहित विभिन्न स्थलों पर इंस्टॉल किया गया हैं। इन कैमरों से प्राप्त रिकॉर्डिंग से सागर शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया स्मरण



पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह  की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया  स्मरण

सागर,4 मार्च, 2023 . शहर कांग्रेस सेवादल परिवार  द्वारा शनिवार को पूर्व में मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का स्मरण करते हुये कहा कि दाऊ साहब एक उच्च प्रशासक, कुशल रणनीतिकार और सफल कूटनीतिज्ञ थे। जिन्होंने अपनी बौद्धिक कुशलता से पंजाब के आतंक वाद को समाप्त करने में अहम भूमिका अदा की और "राजीव-लोंगोवाल" समझौता कराया।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अर्जुन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि अर्जुन सिंह जी सामाजिक कार्यों से हमेशा जुड़े रहे, सागर शहर से उन्हें विशेष जुड़ाव था,डा.गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा उन्ही के मानव संसाधन विकास मंत्री होते हुये हासिल हुआ था।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,जितेन्द्र रोहण,रमाकांत यादव,लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटेल,रवि सोनी,नितिन पचौरी,तरूण ठाकुर, रामगोपाल यादव,पवन घोषी,युवराज रोहण,लक्की दुबे,अन्नू घोषी,महादेव गौर,फहीम अंसारी,संजय सहारा, रवि जैन आदि कांग्रेस सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम की शुरुआत में म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्व.अर्जुन सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुरेन्द्र चौबे, रामकुमार पचौरी, मुन्ना विश्वकर्मा, अशरफ खान आदि ने स्व.अर्जुन सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनका पुण्य स्मरण किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि उमाहिया, सौरभ चौकसे, जयदीप तिवारी, देवी यादव, नाथूराम चौधरी, एड. वीरेन्द्र चौधरी,हर्षित तिवारी, दीपक कुर्मी, सत्यम सिंह आदि मौजूद थे।

Share:

जनता महंगाई से त्रस्त है और भाजपा विकास यात्रा निकाल रही: राजकुमार पचौरी ▪️हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संपन्न

जनता महंगाई से त्रस्त है और भाजपा विकास यात्रा निकाल रही: राजकुमार पचौरी
 ▪️हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संपन्न

सागर,4 मार्च ,2023,  हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम जिला शहर कांग्रेस के ब्लॉक 3 के रविशंकर,एवं मोहन न्नगर वार्डो मे आयोजित किया गया।ब्लॉक प्रभारी विजय साहू,आशीष ज्योतिषी के साथ सहप्रभारी सिंटू कटारे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता, के नेतृत्व में रविशंकर और मोहननगर वार्ड में सघन जनसंपर्क कर आमजनता से भाजपा की जनविरोधी नीतियों की चर्चा की ।

 लगातार बढती मंहगाई और लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की चर्चा कर्  शिवराज सरकार की विफलता को जनता तक पहुंचाया। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई जिसमें अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि धिक्कार है ऐसी सरकार पर जिसे प्रदेश में लगातार राज करने के बाद भी प्रशासन को बैसाखी बनाके जनता के बीच विकास यात्रा लेकर जाना पड़ रहा है,वास्तव में भाजपाई जनता के महंगाई वाले जख्मों पर नमक रगड़ने जा रही है।

वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने कहा कि भाजापा भ्रष्टाचार का पर्याय बन है  रमाकांत यादव ने कहां की आज रसोई गैस का सिलेंडर लोगों की आंखों से आंसू निकाल रहा है । प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि गरीब खून के आंसू रो रहा है और भाजपा के नेता मस्त हो रहे हैं
 शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि भाजपा ने अडानी और अंबानी जैसे बड़े लोगों को और बड़ा करने का काम किया है ।प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि सागर में 30 साल से भाजपा विधायक काबिज हैं। एक भी उद्योग धंधा सागर में नहीं लगा लोग बेरोजगारी की समस्या से पीड़ित हैं । 

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अमित राम जी दुबे अवधेश तोमर,रामकुमार पचोरी, आनंद तोमर, जितेंद्र सिंह रोहन, राहुल चौबे प्रदीप पाण्डेय, महेश  जाटव ,पवन पटेल, पार्षद ताहिर खान ,नीलोफर चमन अंसारी,रिचा सिंह रोशनी वसीम खान, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, श्रीमती बबीता गुप्ता,  सागर साहू सुधा रजक, रेखा गुप्ता संध्या सोनी ,जानकी सेन रजिया खान, रंजीता राणा , संगीता ताम्रकार, मीना विश्वकर्मा ,महेश अहिरवार, लीलाधर सूर्यवंशी,आनंद हैला, अकरम खान ,राहुल रजकशैलेश अकेला,प्रदीप जैन कुल्फी,भैयन पटेल ,नितिन पचौरी, तरुण ठाकुर, लल्ला यादव, संजय सहाराअभिषेक पाठक  शाहबाज कुरेशी गुड्डू पठान ,जुनेद राइन ,शाहबाज कुरेशी ,गुड्डू पठान सहित सेकड़ो कांग्रेस जनो ने इस अभियान मे भागेदारी की।
Share:

SAGAR: कार-ट्रक-बाईक में टक्कर, दो युवकों की मौत

SAGAR: कार-ट्रक-बाईक में टक्कर, दो युवकों की मौत 
 
सागर,4 मार्च,2023. सागर जिले के राहतगढ़ में रफ़्तार ने ऐसा कहर बरपाया की दो युवकों जान चली गई है।घटना राहतगढ़ सागर रोड पर स्थित चौकी गांव के पास की है जहा पर मंदिर के सामने ट्राला, कार और मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गई है जिसमे बाइक सवार दोनो युवक ट्राले के नीचे आ गए।
 घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया, खबर लिखे जाने तक इनकी शिनाख्त नहीं पाई थी। लेकिन ये दोनों सतना जिले के निवासी बताये जा रहे है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 


बताया जा रहा है कि होंडा कंपनी की कार सागर तरफ से राहतगढ़ साइड आ रही थी।वही राहतगढ़ तरफ से अपाचे बाइक और ट्राला सागर तरफ जा रहे थे, तभी चौकी गांव के पास मंदिर के सामने बाइक की टक्कर होंडा कार की टक्कर हो गई।जिससे दोनों बाइक सवार पास में चल रहे ट्राले के नीचे आ गए, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई।पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई।
जिसके बाद मौके पर पहुचे थाना प्रभारी आनंद राज ने दोनों की डेडबॉडी को राहतगढ़ मरचुरी में रखबा दिया है। राहतगढ़ पुलिस ने ट्राले को जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive