Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: बिगड़ती कानून व्यवस्था, फर्जी प्रकरणों के खिलाफ़ युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

       

Sagar: बिगड़ती कानून व्यवस्था, फर्जी प्रकरणों  के खिलाफ़ युवक कांग्रेस का प्रदर्शन


सागर,5 मार्च ,2023 .भाजपा सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराध,सत्ता पक्ष के इशारे पर ज़िले में कांग्रेसजनों व उनके परिजनों  पर दर्ज किए जा रहे झूठे प्रकरणो, देश व प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई के साथ - साथ शासकीय योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया हैं।  सैकड़ों युवा कांग्रेसियो ने भगवानगंज स्थित बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर पैदल मार्च निकाला जो भगवान गंज से अप्सरा टॉकीज होकर पुनःडॉ.अम्बेडकर साहब की प्रतिमा के समक्ष पहुंचा ।
जहां युवा कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए झूठे प्रकरणों, महंगाई,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का पुतला दहन किया।

 प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल के तैनात होने के बावजूद भी आक्रोशित युवा कांग्रेसियों को पुतला दहन करने से पुलिस बल रोकने में नाकाम साबित हुआ। विरोध प्रदर्शन के आयोजक युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने मांग करते हुए देते हुए कहा है कि जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के साथ- साथ पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के परिजनों व जिले के कांग्रेसियों पर दर्ज किए गए झूठे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही की मांग की।

ये रहे शामिल
 प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पप्पू गुप्ता,पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष चक्रेश सिंघई एवं महेश जाटव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे आदि कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार किया।विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जितेंद्र चावला, राकेश राय, बब्बू यादव, विजय साहू, राजा सेन ,महजबीन अली,शैलेंद्र तोमर , महेश जाटव, अभिषेक गौर, ऋषभ जैन,मोती पटेल ,सिंटू कटारे, अशरफ खान,जितेन्द्र चौधरी, आनंद हेला, पप्पू गोस्वामी,सुनील ठाकुर,रीतेश रोहित, बंटी कोरी, तरुण कोरी,शहजाद निहारिया,पवन जाटव, आदित्य चौधरी,ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, सागर साहू,मोनू भाईजान नीलेश अहिरवार, सुभाष यादव ,ऐड सुनील सिन्हा,बसीम नेता ,संजय रोहिताश,जितेंद्र खटीक, देवेंद्र कुर्मी,उमेश ठेकेदार, अभिषेक तिवारी, अंकित जैन, आमिर खान, दिव्यांक सिंह मोहसा,  अंकुर यादव   मानसिंह चौधरी सुनील पांवा,अभिषेक पाठक,फिरदौस कुरेशी रवि उमाहियान, पवन जाटव, आदिल राईन,शनि चौधरी,रोहित चौधरी ,अरमान चौधरी, पंकज बंसल,सूर्य शुक्ला ,नौशाद अब्बासी, अमर सिंह ठाकुर, समीर खान, पप्पू सिंह,धर्मेन्द्र नेता,दुर्गेश,प्रत्युश जैन,प्रकाश पेंटर,स्वेतांक जैन  चंदन रोहिताश,योगराज कोरी, सौरभ खटीक, जगदीश सिंह, आर्यन यादव, रीतेश यादव,कौशल यादव, सत्यम राजपूत, शुभम चौबे, साजिद खान,सोहेल खान, हर्षित तिवारी, दीपक कुर्मी,राजेश श्रीवास,पंचम लाल,समीर मकरानी, शाहिद खान,मनोज, शहबाज खान,आमिर खान ,नदीम खान, संजय साहू, स्वप्निल साहू, राकेश राठौर, अनिकेत चौबे ,सौरभ चौधरी, मनीष नगेले,  शैलेंद्र खटीक, आशीष मुखिया,आदिल राइन, हिमांशु  नगेंले, रानू चौधरी, राहुल रजक, मोशिन खान ,धीरज बाल्मिकी, ओवैस खान, गुफरान खान, जावेद खान, सिराज खान,शरद पटेल ,प्रमोद पटेल,वीरू नेता, बिट्टू बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
भवदीय
राहुल चौबे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष
Share:

साहित्याचार्य पंडित पन्नालाल जैन को को मिले पदमश्री : विधायक शैलेंद्र जैन

साहित्याचार्य  पंडित पन्नालाल जैन को को मिले पदमश्री : विधायक शैलेंद्र जैन


सागर 5 मार्च,2023 . साहित्याचार्य डॉ पंडित पन्नालाल जैन की 112 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जैन भ्रात संघ द्वारा कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि  साहित्य साधना के साधक साहित्याचार्य को मरणोपरांत पदमश्री मिलना चाहिए. इसके लिए समिति को आगे आकर मदद करना होगी. 
जयंती पर कीर्ति स्तंभ स्थित प्रतिमा पर गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्प अर्पण किए गए. इस अवसर पर डॉ किरण आर्या और डॉ सुखदेव वाजपेई द्वारा पंडित जी के जीवन चरित्र पर केंद्रित पुस्तक पन्नालालीयम का विमोचन समारोह पूर्वक किया गया.


 कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन भ्रात संघ के अध्यक्ष अजित मलैया ने की. मंचासीन अतिथि विधायक श्री जैन, श्रीमंत सेठ सुरेशचंद जैन, संतोष जैन घड़ी, कैलाश सिंघई, पार्षद राकेश राय, पूर्व पार्षद द्वय चक्रेश सिंघई, राजेश केशरवानी, अनिल नैनधरा, पुस्तक के लेखक डॉ आर्या और डॉ वाजपेई का समिति की ओर से अशोक शाह, अशोक जैन, इंजी पवन जैन जामनगर गुजरात, राकेश जैन, डॉ राजेश जैन ने शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया. 


इस अवसर पर ही दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना के साथ मनोल लॉलो, मुकेश सराफ का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन अशोक पिडरूआ ने किया. इस अवसर पर विधायक श्री जैन ने कहा कि पंडित जी ने न केवल सागर शहर वरन् बुंदेलखंड क्षेत्र में शिक्षा के अंधकार को मिटाने प्रकाश पुंज के रूप में कार्य किया.

 इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ अमर कुमार जैन ने कहा कि पंडित जी के पास चरित्र का पारस पत्थर था लोहे जैसी विद्यार्थियों को भी सोना बना देता था. आस्था के प्रति दृढ़ निश्चियी थे. पंडित जी जीती जागती सरलता और निर्मलता की मूर्ति थे. इस अवसर पर डॉ वाजपेई और डॉ आर्या ने पंडित जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विनम्रता उनके जीवन में झलकता था. पंडित राजकुमार शास्त्री और डॉ हरीशचंद जैन ने भी अपने संस्मरण सुनाए. 


कार्यक्रम में श्रेणिक मलैया, हेमचंद जैन, दिलीप रांधेलिया, डॉ महेंद्र जैन, डॉ दिलीप जैन, प्रमोद जैन वारदाना, डॉ राजकुमार जैन बरा, सुरेश जैन कोर्ट, डॉ अरूण सिंघई, राजीव चौधरी, राकेश चच्चाजी, अजय सराफ, अजित समैया, आशीष ज्योतिषी, डॉ आशीष शास्त्री, आलोक जैन, राजकुमार पड़ेले, संजय शास्त्री, वद्र्धमान मलैया, क्रांतेश जैन, रजनीश संघी, अरविंद जैन,नलिन जैन, डॉ राजेश जैन, संजीव जैन, डॉ आशा जैन सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. समिति की ओर से डॉ राजेश जैन ने आभार व्यक्त किया.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आधा क्विंटल घटिया पकड़ा, देवास से आया था सागर

आधा क्विंटल घटिया  पकड़ा, देवास से आया था सागर


सागर 05 मार्च 2023 ।मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं डेजिग्नेटिड ऑफिसर डॉ. ममता तिमोरे के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड पर संदिग्ध पनीर आधा किवंटल पकड़ा गया।


 पूछताछ करने पर पनीर हरीश ट्रेडर्स का होना पाया गया। मोबाइल लैब से प्राथमिक परीक्षण करने पर अमानक पाया गया। पनीर का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान संचालक हरीश कुमार द्वारा बताया गया की पनीर देवास की  कान्हा डेरी से बस द्वारा बुलाकर सप्लाई का काम किया जाता है।
Share:

अशोकनगर जिला कांग्रेस के प्रभारी बने सुरेंद्र सुहाने

अशोकनगर जिला कांग्रेस के प्रभारी बने सुरेंद्र सुहाने 

          
सागर,5 मार्च ,2023. पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सुहाने जी को अशोकनगर जिले का प्रभारी नियुक्त किया। श्री सुहाने ने कहा कि संगठन ने मुज्ञे जो जबाब दारी दी है। उसे बहुत ही अच्छे से निर्वाहन करते हुए संगठन को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने का सम्पूर्ण प्रयास करूंगा। मैं शीघ्र अतिशीघ्र अपने कार्य क्षेत्र मे कमलनाथ जी के निर्देशानुसार उपस्थित होकर संगठन द्वारा सौपा गई जवाबदारी का निर्वाहन करूंगा। 

श्री सुहाने की नियुक्त पर मकरोनिया एवं भगवानगंज में  सागर जिले के काग्रेस नेताओ ने स्वागत कर बधाई दी बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से कायॆकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी संगठन मंत्री चक्रेश सिधई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर चौबे युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे विजय साहू देवेन्द्र कुर्मी राकेश राय शरद सेन  रितेश तिवारी नितिन रठौर कार्तिक रोहण ,जितेंद्र सिंह, चावला, राकेश राय,बब्बू यादव, विजय साहू,अशरफ खान, राहुल चौबे,शरद राजा सेन,सिंटू कटारे, महजबीन अली,महेश भट्ट जाटव,फिरदोस कुरेशी,देवेंद्र कुर्मी, मोतीलाल पटैल, जितेंद्र चौधरी,कार्तिकेय रोहण, सागर साहू, अभिषेक पाठक,रवि उमाहिया, चन्दन सुहाने,इम्तियाज हुसैन,अबरार सौदागर, शैलेंद्र तोमर, जैद खान,धर्मेंद्र चौधरी, आनंद हेला, चक्रेश रोहित, हर्षित तिवारी, शहजाद निहारिया, रितेश रोहित, नीलेश अहिरवार, जयदीप तिवारी, दीपक कुर्मी,सलमान खान, आदित्य चौधरी, साजिद राइन,आदिल राय,राजेश श्रीवास, पंचम लाल, समीर मकरानी,संजय रोहिताश,दुर्गेश अहिरवार,सुभाष यादव, सौरभ खटीक,पवन कुमार पटैल,वीरू चौधरी,मनीष नगेले, अजय बमदेके, राजा खान,नोशाद अब्बासी, प्रत्यूष जैन, अमर सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।     


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
            
Share:

सागर शहर की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार : मुकुल पुरोहित

सागर शहर की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार : मुकुल पुरोहित


सागर,5 मार्च ,2023.भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ  के द्वारा चलाए जा रहे  हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम मैं आज इतवारी वार्ड एवं चंद शेखरवार्ड में कांग्रेस जनों ने आमजन के बीच में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से एवं महंगाई भ्रष्टाचार से लोगों को अवगत कराया गया। 
 इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने कहा कि आगामी आने वाले चुनाव में कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तभी लोगों को महंगाई से मुक्ति मिलेगी आज युवा बेरोजगार हैं लोग महंगाई से परेशान हैं और बिजली के महंगे बलों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है जब प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व की सरकार काम कर रही थी तब ₹100 लोगों के बिजली के बिल आते थे आज बिजली के बिल लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि सागर की दुर्दशा के लिए भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता जिम्मेदार हैं आज पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है। शहर में गड्ढे हैं धूल ही धूल उड़ रही है लोग बीमार पड़ रहे हैं स्मार्ट सिटी के नाम पर लगभग 1200 सौ करोड़ रुपए पिछले वर्ष में कर चुके हैं ।लेकिन विकास के मामले में शहर के 40 वार्ड अभी भी पिछड़े हुए हैं इन सब जिम्मेदारियों से भाजपा के नेता नहीं बच सकते हैं अब लोग जान गए हैं कि सागर के विकास के नाम पर चंद नेताओं का विकास हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब जनता शिवराज सिंह चौहान के कुशासन से ऊब गई है जिसका सीधा लाभ 2023 के चुनाव में मिलेगा शहर की समस्याओं के लिए शीघ्र ही एक आंदोलन  किया जाएग पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो जोड़े अभियान को को घर घर तक ले जाने का काम प्रत्येक कार्यकर्ता को करना है आज सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं भाजपा सरकार लोगों के जेब से डाका डालने का काम कर रही है ।
इस अवसर पर सुरेंद्र सुहाने चक्रेश सिंघाईविजय साहू अभिषेक गौर राकेश राय बाबू सिंह यादव श्रीमती किरण मिश्रा माधवी चौधरी समीर खान, सिंटू कटारे जगदिश दुबे भैयन पटेल  राहुल चौबे पप्पू गुप्ता सागर साहू महजबीन अली महेस जाटव रजिया खान ताहिर पार्षद चमन अंसारीपवन पटेल आदिल खान युवराज कोरी  राजा सेन शैलेंद्र तोमर रोशनी वसीम खान हामिद अंसारी रंजीता राना राहुल रजक कलीम अलीम खान प्रभात जैन नरेश संकट लीलाधर सूर्यवंशी जय रैकवार शाहरुख खान चंचल तिवारी आनंद हिला राजा खान इमरान साहिल दानेश रज्जू अकरम पठान सतीश नीचे अवधेश अनुराग राहुल आदित्य साकिर अफसर सुल्तान अकबर आदि मोजूद रहे। 

Share:

आ अब लौट चलें महिला वोटर की ओर....नारी तुम वोट हो चुनावी साल में.. ▪️ ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज

आ अब लौट चलें महिला वोटर की ओर....
नारी तुम वोट हो चुनावी साल में.. 


 ▪️ ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज

भोपाल में सज गया है जंबूरी मैदान, इस विशाल मैदान पर तन गया है विशाल तंबू जहां रविवार को आनी हैं प्रदेश भर से हजारों बहनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जन्मदिन मनाने और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिये धन्यवाद देने, दिखने लगे हैं भोपाल के चौराहों पर टंगे हुये होर्डिंग्स लाडली बहना योजना के, अखबारों में होने लगा है गुणगान महिलाओं को हर महीने दिये जाने वाले हजार रूपये वाली इस खास योजना के।


 कोई इसे चुनावी साल में शिवराज सरकार में सत्ता में वापसी के लिये मास्टर स्टोक बता रहा है तो कोई इसे लाडली लक्ष्मी योजना जैसी सुपर हिट योजना बता रहा है। मगर इस योजना की चर्चा एक मार्च से हो रही है जब मध्यप्रदेश विधानसभा में शिवराज सरकार का बजट आया। दरअसल बजट में ही इस महत्वाकांक्षी योजना के लिये सरकार ने आठ हजार करोड का प्रावधान रखा गया है। 


वित्त मंत्री के बजट भाषण में नारी शक्ति नाम पर रखे गये खंड में लाडली बहना योजना के आठ हजार करोड रूपये के साथ हुये मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, प्रसूति सहायता योजना, कन्या विवाह और निकाह योजना के साथ ही विभिन्न सामाजिक पेंशन योजना में कुल एक लाख दो हजार नौ सौ छियत्तर करोड के प्रावधान हैं। महिलाओं के रखे गये ये पैसे पिछले बजट में रखे गये पैसों के मुकाबले बाइस प्रतिशत अधिक हैं। अंदाजा लगाइये कि तीन लाख चौदह हजार पच्चीस करोड रूपये के कुल बजट में एक लाख करोड से ज्यादा की राशि महिला और उनसे जुडी योजनाओं पर सरकार खर्च करने जा रही है। यानिकी आने वाले साल में कुल बजट का एक तिहाई हिस्सा महिलाओं से जुडी योजनाओं पर खर्च करने की सोची है शिवराज सरकार ने। 

सरकार महिलाओं के लिये सोचे अच्छी बात है महिलाएं समाज की आधी आबादी हैं उनके उत्थान के लिये प्रयास होते रहने चाहिये। मगर चुनावी साल में शिवराज सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं में खर्च होने वाली ये बडी रकम इशारा कर रही है कि शिवराज का आने वाले चुनाव में फोकस अब महिला वोटर ही होगा। प्रदेश के कुल पांच करोड 39 लाख वोटरों में दो करोड साठ लाख वोटर महिलाएं ही हैं। महिलाओं में शिवराज की लोकप्रियता हमेशा से रही है। फिर चाहे वो अल्पसंख्यक वर्ग की महिला वोटर ही क्यों ना हों। हर चुनाव में महिला वोटरों का प्रतिशत बीजेपी को बढकर मिला है और इसकी वजह शिवराज सिहं का चेहरा ही है। 



जानकारों का मानना है कि इस बार मध्यप्रदेश में चुनाव बीजेपी के लिये कठिन है। 2018 के चुनाव में बीजेपी और कांगेस के वोट प्रतिशत में सिर्फ आधे फीसदी का ही अंतर था। इस अंतर को बीजेपी के पक्ष में बढाने के लिये बीजेपी संगठन के नेता आने वाले चुनाव में 51 फीसदी वोट का लक्ष्य तय कर बैठे तो है मगर उनको भी मालुम है जिस राज्य में अल्पसंख्यक, आदिवासी और दलित वोटरों का बडा वर्ग हो वहां बीजेपी आरामदायक हालत में नहीं रह सकती। वैसे भी दो पार्टी वाले राज्य में बीजेपी कांग्रेस का मुकाबला हमेशा करीबी होता है। इन सारे समीकरणों को ध्यान में रखकर शिवराज सरकार ने पहले ओबीसी वोटरों को साधना चाहा, नगरीय चुनावो में ओबीसी आरक्षण के साथ किसी तरह चुनाव कराये मगर ओबीसी के सत्ताईस फीसदी आरक्षण की मांग पर मामला फंसा हैं। 


ओबीसी के बाद आदिवासी वोटर में पैठ बढाने शिवराज सरकार ने पेसा कानून को जमीन पर उतारने के लिये जी जान लगा दी इसके अलावा आदिवासी नेताओं का महिमामंडन कर उनके नाम की जयंती मनाने के अभियान चलाये और धर्मांतरण वाले आदिवासी आरक्षण का फायदा क्यों उठाये इस पुरानी मांग को हवा दी है। शिवराज के लिये दलित वोटरों को साधना भी आसान नही है पिछली बार ग्वालियर चंबल के दलित कांग्रेस के पक्ष में आये ओर उनकी सीटें बढा दी इस बार बीजेपी दलितों में पकड बनाने संत रविदास का सहारा ले रही है रविदास की जयंती बडे स्तर पर मनायी और सागर में उनका विशाल स्मारक बनाने का वायदा कर दिया।  मगर इतना सब करने के बाद भी सोलह साल के मुख्यमंत्री और अठारह साल वाली बीजेपी की सरकार जीत के प्रति आश्वस्त नहीं दिख रही। इसलिये शिवराज बेक टू बेसिक्स यानिकी अपनी पिच पर वापस लौटे हैं। इस चुनावी साल में अब शिवराज अपनी सारी ताकत अपने परंपरागत वोट बैंक यानी कि महिलाओं पर लगा रहे हैं। 



राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई भी मानते हैं कि महिलाओं की उत्थान की योजनाएं सरकारों को चलाना चाहिये मगर ये योजनाएं सिर्फ खातों में पैसा डालने की जगह उनकी आत्मनिर्भरता से जुडी हो तो बेहतर होता। वैसे भी प्रीवी या लोकलुभावन योजनाओं से हर बार वोट नहीं मिलते। दक्षिण के राज्यों में हमेशा से चुनावी साल में वोटरों के घर भरने की योजनाएं चलती हैं मगर इसके बाद भी वहां लगातार सरकारें बदलती हैं। यही बात वर्तमान सरकार की भी िंचता का विषय है। चुनावी साल में शुरू की गयी योजनाओं को वोटो में बदलने का प्रतिशत कम ही रहता है ये चुनावी इतिहास बताता है। अब देखना ये है कि आठ मार्च यानिकी महिला दिवस से शुरू की जाने वाली लाडली बहना योजना बीजेपी की सरकार में पांचवी बार वापसी का कारण बनेगी या फिर सिर्फ चुनावी झुनझुना साबित हो कर रह जायेगी पिछले चुनाव के पहले शुरू की गयी संबल योजना की तरह। 



▪️ब्रजेश राजपूत,  एबीपी न्यूज़ 
भोपाल




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: ट्रक और कार की भीषण टक्कर, पांच घायल▪️सागर से कुंडलपुर जा रहा था जैन परिवार

Sagar:  ट्रक और कार की भीषण टक्कर, पांच घायल

▪️सागर से कुंडलपुर जा रहा था जैन परिवार


सागर,5 मार्च ,2023. सागर जिले के सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के पास मोड़ पर ट्रक और कार की भिंडत में पांच लोग घायल हो गए। ट्रक नाले में जा गिरा। मौके पर घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। 




बताया जाता है कि  सागर के मकरोनिया के  अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुण्डलपुर जाते समय हादसे का शिकार हो गया।  आज  रविवार की सुबह जैन परिवार अपनी आईटेन गाड़ी से कुण्डलपुर जा रहे थे । चौधरी पम्प के पास मोड़ में ट्रक और कार की आमने सामने भिड़त हो गई।वही ट्रक चालीस फुट गहरे नाले में गिरा वही कार दूसरी तरफ पलट गई।



कार में सवार पाँच पुरुष महिलाये गभींर रूप से घायल हो गई।जिनको पम्प के कर्मचारियो एवं मौके पर पहुँची डायल 100 के पायलेट दिवाकर सेन,प्रधान आरक्षक रामचंद्र दुबे,कमलेश देवलिया ने तत्काल गाड़ी के बाहर निकाला।वही ड्राईवर गाड़ी में ही फसा रहा जिसे जेसीबी की मद्द ली गई।घायलो को डायल 100 एवं 108 और प्रायवेट वाहनो से जिला चिकित्सालय भेजा गया। ट्रक जबलपुर तरफ से आ रहा था।


ये हुए घायल

शांतिपुरम अंकुर कॉलोनी मकरोनिया निवासी एमपीईबी के रिटायर्ड इंजीनियर पीसी जैन अपने परिवार के साथ कुंडलपुर जा रहे थे सानौधा के पास एक मोड़ पर ट्रक से सीधी टक्कर में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई उसमें बैठे इंजीनियर पीसी जैन, श्रीमती मीना जैन, डॉ नम्रता जैन (ब्रह्मचारिणी), डॉक्टर अभिषेक जैन, डॉ अक्षय जैन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सुयश हॉस्पिटल मकरोनिया लाया गया है सभी को फैक्चर है।

 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 6 मार्च से 12 मार्च 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक  राशिफल : 6 मार्च से 12 मार्च 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय

जय श्री राम।
अपना  भविष्य जानने की इच्छा सभी को होती है । चाहे वह गरीब हो या अमीर । निश्चित रूप से आपके अंदर भी भविष्य को जानने की इच्छा है । अगर आपके अंदर अपने बारे में कुछ विशेष बात जानना इच्छा  हैं तो आप मुझ से सीधा संपर्क कर सकते हैं । अन्यथा 6 मार्च से 12 मार्च 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह का आपके लग्न राशि का साप्ताहिक भविष्यफल मैं आपको बताने जा रहा हूं  ।  
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा ।उसके उपरांत कन्या और तुला राशि से गोचर करता हुआ 12 मार्च को 12:12 रात से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा । 
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे , मंगल वृष राशि में ,गुरु मीन राशि में , और राहु मेष राशि में गोचर करेंगे । बुद्ध प्रारंभ में वृष राशि में रहेंगे तथा 12 तारीख को 1:00 बजे रात से मिथुन राशि में चले जाएंगे । शुक्र प्रारंभ में मीन राशि में रहेंगे तथा 12 तारीख को 9:39 प्रातः से मेष राशि में प्रवेश करेंगे।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आ सकता है । उसकी मात्रा संभवत कम होगी । भाई बहनों से सामान्य संबंध रहेगा । आपके  कार्य आपके परिश्रम की वजह से होंगे । भाग्य से आप कोई विशेष आशा ना रखें । आपके  स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । संतान की उन्नति में भी बाधा आ सकती है । संतान का संबंध आपसे खराब हो सकता है ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । ऋण की मात्रा में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च उत्तम तथा उपयुक्त है । 8 ,9 और 10 मार्च को आपको सचेत होकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की संभावना है । कार्यालय में आपके कार्य में बहुत सारी बाधाएं आएंगी । कार्यालय में आपको सदैव सतर्क रहना चाहिए । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।। भाग्य सामान्य है । पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च अनुकूल है । 11 और 12 मार्च को आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है । आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत नियमों का पालन करते हुए सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
आपको अपने कार्यालय में इस सप्ताह  सहयोग प्राप्त होगा । आपका अपने अधिकारी से संबंध उत्तम रहेगा । भाग्य ठीक है परंतु बहुत ज्यादा मदद नहीं करेगा । संतान से संबंध उत्तम रहेगा  ।भाई बहनों के साथ संबंध में गिरावट आएगी । कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च उत्तम और अनुकूल है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । भाग्य के कारण उनके कई कार्य हो सकते हैं ।  भाग्य से उनको अच्छी मदद मिल सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।  धन की आवक में कमी रहेगी  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 मार्च लाभदायक हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में इस सप्ताह परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके पास धन कम आने की उम्मीद है ।आपको अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह भाग्य आप की मदद नहीं कर पाएगा । कार्यालय में आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च लाभकारी हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी सामान्य है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए यह सप्ताह  उत्तम है । विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी आपको सफलता मिल सकती है । भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । शत्रुओं से डरने की आवश्यकता नहीं है  ।परंतु आपके शत्रु इस सप्ताह समाप्त नहीं होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च अनुकूल है । 6 और 7 मार्च को आपको कई कार्यो में सफलता  प्राप्त नहीं होगी । अतः 6 और 7 मार्च को कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला प्रभाव लेकर आ रहा है ।  इस सप्ताह शत्रुओं पर आपका दबाव लगातार बढ़ता जाएगा ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है ।  उसके लिए आपको सावधान रहना अत्यंत आवश्यक है ।धन आने का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपका भाग्य पहले जैसा ही कार्य करेगा । आपको कोई भी कार्य करवाने के लिए परिश्रम करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च उत्तम और फलदायक है ।  8 ,9 और 10 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए  ।असावधानी के कारण आपको असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च उत्तम फलदायक है ।  11 और 12 मार्च को आपको सचेत रहकर कार्य करना है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आप कोई नई चीज खरीद सकते हैं । कोई अच्छा समाचार मिल सकता है । धन आने की भी उम्मीद है । आपका अपने भाई बहनों से तनाव हो सकता है ।  इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  मगर इसके लिए आपको प्रयास करने होंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 8  ,9 और 10 मार्च उत्तम और लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला असर वाला है । धन आने का योग है ।संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । भाग्य साथ नहीं देगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मार्च  अनुकूल है ।  6  और 7 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको   प्रतिदिन हनुमान चालीसा के 3 बार पाठ करना चाहिए । मंगलवार और शनिवार को यही कार्य हनुमान जी के मंदिर में जाकर करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला असर वाला है । धन आने का अच्छा योग है ।  भाई बहनों के साथ  संबंधों में परेशानी आएगी । माताजी का स्वास्थ्य स्थिर रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य आपके पक्ष में कार्य करेगा । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 मार्च उत्तम फलदायक है ।   8 ,9 और 10 मार्च को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा  ।  कई परेशानियों से आप इस सप्ताह बचेंगे ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेगा ।  भाग्य आपका उत्तम रूप से साथ देगा  ।  भाग्य के कारण अटके हुए कार्यों को करने का प्रयास करें । आपके लिए 8 ,9 और 10 मार्च उत्तम फलदायक है   ।   6 और 7 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Archive