सांसद ट्रॉफी : सागर सुपर वारियर्स व सदर वॉयज, शुक्रवारी इलेवन व यंगस्टार के बीच सेमीफाइनल

सांसद ट्रॉफी : सागर सुपर वारियर्स व सदर वॉयज, शुक्रवारी इलेवन व यंगस्टार के बीच सेमीफाइनल 


सागर। नगर निगम स्टेडियम में खेली जा रही सांसद ट्राफी के चारो क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले आज खेले गये। इन चारो मैचो में विजयी रही टीमें कल सेमीफायनल मे आपस में भिड़ेगी।
आज का पहला क्वार्टरफायनल मैच शुक्रवारी इलेवन और सागर वारीयर्स इलेवन के बीच हुआ जिसमें शुक्रवारी इलेवन के कप्तान अविनाश वाल्मिकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। और निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में सागर वारियर्स की टीम 125 रन ही बना सकी। रोमांचक मैच में शुक्रवारी इलेवन 8 रन से विजयी रही। किटी 61 रन बनाकर मैच ऑफ द मैच घोषित हुए।


आज के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में सदर वॉयज़ नरयावली ने डीसेन्ट इलेवन को 4 विकेट से शिकस्त दी। विजयी टीम के नासिर खान ने 24 रन एवं 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।आज खेले गए तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में सागर सुपर वारियर्स ने संदीप के 52 रन की पारी की बदौलत सूर्योदय क्रिकेट क्लब को 20 रन से हराया।



आज का अंतिम क्वार्टर फायनल मुकाबला यंग स्टार मकरोनिया और वामोरा इलेवन के बीच हुआ जिसमें बामोरा इलेवन को हार का सामना करना पड़ा। वामोरा इलेवन मात्र 56 रन बनाकर आलआऊट हुई। यंग स्टार ने 5 ओवर में लक्ष हासिल कर जीत के साथ सेमीफायनल में प्रवेश किया।

आज क्वार्टर फाइनल मैचो में अतिथि के रूप में सुनील श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, राजेश सिह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, डा लक्ष्मी ठाकुर, सतीष पाठक की उपस्थिति रही।

मीडिया प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि कल शनिवार को सांसद ट्रॉफी के दोनो सेमीफाइनल मैच खेले जायेगे |
पहला सेमीफायनल सागर सुपर वॉरियर्स एवं सदर बॉयज नरयावली के बीच शाम 5 बजे एवं दूसरा सेमीफाइनल शुकवारी इलेवन एवं यंग स्टार मकरोनिया के बीच रात 7 बजे से प्रारंभ होगा।
सांसद ट्रॉफी में आज सांसद राजबहादुर सिंह, लखन सिंह. बामौरा, डा. पी. एस. ठाकूर, लक्ष्मण सिंह, राजेश सैनी, नईम खान, नीकेश गुप्ता राजेश पंडित, सचिन दुबे, राजाराम सैनी, संजय दुबे, जोंटी,अंकित विश्वकर्मा, नरेश यादव, आदेश जैन, रमन दुबे, आकाश शुक्ला, सुनील केशरवानी, शैलेष जैन, देवस्कर मासाब, आकाश श्रीवास्तव अनिल दुबे, बाबा चन्नी, मोटी यादव, आदि की उपस्थिति रही।


Share:

Sagar: मांगो को लेकर परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास विभाग ने रखा सामूहिक अवकाश

Sagar: मांगो को लेकर परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास विभाग  ने रखा सामूहिक अवकाश

सागर,3 मार्च 2023। परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय सभी के द्वारा सामूहिक अवकाश लिया गया । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा  मुख्यमंत्री जी को मांगों के संबंध में डाक से पोस्ट कार्ड भी भेजे गए । जिसमें निवेदन किया गया की आप प्रदेश की मुखिया होने के साथ ही हमारे विभाग के भी मुखिया हैं,आपके 18 वर्ष के शासनकाल में हमलोगों ने जीजान से आपकी इच्छा अनुसार महिला एवम बच्चों के कल्याण के लिए काम किया है, जिसकी जीवंत उदाहरण "लाड़ली लक्ष्मी योजना" है।


 आपके विभाग के cdpo एवं पर्यवेक्षकों की ग्रेडपे देश में सबसे कम है, जबकि हम लोगों के अथक प्रयासों से "प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना',  एवम  " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'अभियान में हमारा प्रदेश 6 सालों से देश में प्रथम स्थान पर रहा है। सीडीपीओ ग्रेड पे ₹3600से बढ़ाकर 4800 करने एवं पर्यवेक्षक की ग्रेड पे ₹2400 से बढ़ाकर 3600 करने की फाइल विभाग में 2018 से लंबित है। पर्यवेक्षको के 35 साल से परियोजना अधिकारी पद पर एवं  25 साल से परियोजना अधिकारी एक ही पद पर है, प्रमोशन नहीं हो रहे हैं,अतः पदोन्नति देने की कृपा करें।

ज्ञापन  में लिखा कि हमारे 350 संविदा पर्यवेक्षक पूर्व से ही व्यापम परीक्षा उत्तीर्ण हैं ,उन्हें फिर से व्यापम परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है ,कृपया उन्हें नियमित करें। BWE0 को CDP0 के पद पर मर्ज करवा कर सीडीपीओ से वापस लिए गए आहरण संबंधित अधिकार तत्काल देने की कृपा करें। आपकी अति महत्वकांक्षी  'लाडली बहना योजना"को भी हम लोग अपनी जीजान लगाकर जमीन पर सफल बनाने के लिए वचनबद्ध हैं, लाडली बहना के लिए आपने 8000 करोड़ का बजट रखा हुआ है इसके मात्र 0.001 परसेंट से ही हम लोग की ग्रेडपे की 30 साल पुरानी मांग पूरी हो सकती है, उपरोक्त मांगों को पूरी करने आग्रह किया गया। 


इसके पूर्व कमिश्नर, कलेक्टर  संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गए। वर्तमान में संघ दिनांक 2 मार्च से 15 मार्च तक क्रमबद्ध तरीके से आंदोलनरत है। इसी क्रम में 5 मार्च को जनप्रतिनिधियों को रक्षा सूत्र बांधकर मांगे पूरी कराने का निवेदन करेंगे।
Share:

जिला कोषालय अधिकारी सागर के खिलाफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

 जिला कोषालय अधिकारी सागर  के खिलाफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

 सागर, 3 मार्च 2023 . संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा  कमिश्नर  को ज्ञापन सौंपा गया . जिसमें कोषालय कर्मचारी श्री मदन मोहन पाठक सहायक ग्रेड 2  को जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन की कथित मनमानी एवं प्रताड़ना के द्वारा निलंबन किए जाने के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाई गयी ।
 इस संबंध में मोर्चा अध्यक्ष श्री चुरामन रैकवार एवं संयोजक श्री आलोक गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि जिला कोषालय अधिकारी दीपक जैन वर्तमान समय में सबसे भ्रष्ट एवं तानाशाही अधिकारी बनकर कर्मचारियों पर जुल्म कर रहे हैं। इसी संबंध में ध्यातव्य है की सहायक ग्रेड 2 श्री मदन मोहन पाठक जिनके प्रति झूठी जानकारी और झूठी शिकायत के द्वारा  कलेक्टर  को गुमराह किया जाकर निलंबन की कार्यवाही की गई जो कि मानवीय न्याय के विरुद्ध एवं कर्मचारियों के हक के खिलाफ है।


 इसलिए मोर्चा पुरजोर तरीके से यह मांग करता है कि सर्वप्रथम श्री मदन मोहन पाठक का निलंबन आदेश निरस्त  किया जा कर  कोषालय अधिकारी दीपक जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये एवं यहां से हटाया जाए। इस संबंध में गौरतलब बात यह है कि तत्संबंध में श्री पाठक के द्वारा अपना पक्ष रखते हुए अपने निर्दोष होने एवं श्री दीपक जैन के  भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए विधिवत शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया है जिसके तारतम्य में  तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को इस संबंध में 21 फरवरी 2023 को ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है और आज दिनांक 3 मार्च 2023 को संयुक्त मोर्चा द्वारा  कमिश्नर  को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गयी है ।
 ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती गंधारी कदम लिपिक कर्मचारी संघ से प्रमोद चंदेल नरेंद्र सिंह रैकवार,
 नगर निगम सागर से पंडित माधव कटारे  लघु वेतन कर्मचारी संभागीय अध्यक्ष थान सिंह मंडल अजाक्स संघ जिला अध्यक्ष गजेंद्र बोहत शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता तकनीकी शिक्षा से परमानंद सेन इंजीनियरिंग कॉलेज से जी एस भास्कर राकेश भाई स्वास्थ्य विभाग से राकेश भारद्वाज जिला कोषालय से लवी रोहन ठाकुर अमित मिश्रा सोनी राजन कुशवाहा वाहन चालक संघ से सफीक खान स्वास्थ्य विभाग से पंडित राम कुमार तिवारी अपाक्स  से एचपी साहू संयुक्त मोर्चा से रामेश्वर चौबे वन विभाग से राजू यादव गणेश श्रीवास्तव
श्रीमती  बतीबाई शिव पहलवान रेनू रजक सूरज रैकवार शिवम पचौरी लखन सोनी आदि अनेक संगठनों  के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।


Share:

नरयावली: जानबूझकर बिजली गुल, दोषी बिजली कर्मचारियों पर बीजेपी विधायक ने कार्यवाई की मांग की

नरयावली:  जानबूझकर बिजली गुल,  दोषी बिजली कर्मचारियों  पर बीजेपी विधायक ने कार्यवाई की मांग की



सागर,3 मार्च ,2023  सागर जिले में  परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने की खूब शिकायते मिल रही है। कई जगह ट्रांसफार्मर नही  बदले गए।

बिजली संबंधी समस्याओं की जानकारी मिलने पर नरयावली से बीजेपी  विधायक प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सप्लाई बंद करने एवं ट्रांसफार्मर समय से न बदलने की जांच कराये जाने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

कलेक्टर को लिखा पत्र

नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया कि विगत माह में विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के दौरान जानबूझकर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विद्युत सप्लाई अवरूद्ध/बंद करने की षिकायतें प्राप्त हुई है। विगत दिनों नगर परिषद् कर्रापुर के वार्ड क्र. 07 कर्रापुर तिगड्डा एवं वार्ड क्र. 03 में स्थापित ट्रांसफार्मर के खराब होने के एक सप्ताह बाद ट्रांसफार्मर स्थापित/सुधार कार्य किया गया।  जिससे कर्रापुर के नगर वासियों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ा एवं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को भी अध्यापन कार्य में काफी परेषानी का सामना करना पड़ा। 

कर्मचारी कर रहे है जानबूझकर बिजली गुल

नरयावली क्षेत्र में बिजली की बिगड़ी व्यवस्था के लिए एमएलए ने बिजली विभाग को दोषी ठहराया है।  विधायक  प्रदीप  लारिया ने अपने पत्र में कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर की जा रही लापरवाही की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस ने सागर, गुना, अशोकनगर, बैतूल और शिवपुरी में जिला संगठन मंत्री मनोनीत किए▪️ सागर में चक्रेश सिंघई होंगे

कांग्रेस ने सागर, गुना, अशोकनगर, बैतूल और शिवपुरी में जिला संगठन मंत्री मनोनीत किए
▪️ सागर में चक्रेश सिंघई होंगे 


भोपाल,3 मार्च 2023.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ के निर्देश पर सागर, गुना,अशोकनगर,बैतूल और शिवपुरी
जिलों में संगठन मंत्री मनोनीत किए गए है।  
कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किए है।  इनमे गुना में विश्वनाथ तिवारी,,शिवपुरी में  राजू बंसल,  मेंसागर शहर  चकेश सिंघई , बैतूल में स्पेंसर लाल पाढर और अशोकनगर में मलकीत सिंह मनोनित किए गए है। 


यह होगा दायित्व 

कांग्रेस की  नई व्यवस्था के तहत संगठन मंत्री का यह दायित्व होगा कि वह प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनीत जिला प्रभारी के साथ संगठन एवं जिला कांग्रेस की गतिविधियों के संबंध में समन्वय स्थापित करेंगे तथा जिले की सभी मण्डलम / सेक्टर समितियों की बैठकें एवं उनके दायित्वों के निर्वहन के संबंध में निर्देशों का उचित रूप से पालन कराएंगे।


श्री चक्रेश सिंघई को नियुक्ति पर दी बधाई 

नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चक्रेश सिंघई को संगठन मंत्री नियुक्त किया है।जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष डा  आनंद अहिरवार  सहित सभी कांग्रेस जनों ने श्री चक्रेश सिंघाई को बधाई दी है। एवं उनकी नियुक्ति पर माननीय कमलनाथ जी का आभार प्रकट किया है। उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी।
_________


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान रजनीश जैन को ▪️ 5 मार्च को भोपाल में होगा आयोजन

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया  पत्रकारिता सम्मान  रजनीश जैन को  
▪️ 5 मार्च को भोपाल में होगा आयोजन



भोपाल, 3 मार्च 2023 ।  इस वर्ष का राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान सागर के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश जैन को प्रदान किया जाएगा।  अलंकरण समारोह एवं भुवनभूषण देवलिया स्म्रति म व्याख्यान का आयोजन रविवार 5 मार्च को माधवराव सप्रे समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में होगा। सुबह 11 बजे से आयोजित व्याख्यान का विषय है ' एक देश एक चुनाव'। मुख्य वक्ता होंगे भारत के पूर्व मुख्य चुनाव  श्री ओ.पी. रावत। मुख्य अतिथि होंगे मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सामयिक अध्यक्ष एवं हुजूर भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा । विशिष्ट अतिथि होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता  एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो. के.जी. सुरेश। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं माधवराव  सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक  पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर करेंगे। इस अवसर पर समसामयिक मुद्दों पर केंद्रित पुस्तक ' पत्रकारिता का धर्म ' का विमोचन भी होगा। 

          पत्रकार रजनीश जैन

प्रदेश के जाने माने पत्रकार भुवन भूषण देवलिया की स्मृति में व्याख्यान का यह  ग्यारहवा वर्ष है। भुवन भूषण  देवलिया स्मृति व्याख्यानमाला समिति के  श्री अशोक मनवानी ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि यह आयोजन पहले शनिवार 4 मार्च को होना था, अपरिहार्य कारणों से तिथि में  परिवर्तन किया गया है। आयोजन के आरंभ में  मुस्कान म्यूजिकल समूह की सांगितिक प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम संचालन युवा पत्रकार एवं मध्यप्रदेश दूरदर्शन के एंकर आदित्य श्रीवास्तव करेंगे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

परीक्षा पर्यवेक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️नकल कराकर अच्छे नंबरों से पास कराने के एवज में शिक्षक में मांग रहा था रिश्वत

परीक्षा पर्यवेक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने 

▪️नकल कराकर अच्छे नंबरों से पास कराने के एवज में  शिक्षक में मांग रहा था रिश्वत

TEENBATTI NEWS.COM
दमोह,3 मार्च,2023. मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। प्रशासन नकल रोकने  को लेकर सख्त रवैया अपनाए है। लेकिन दमोह का ऐसा मामला सामने आया है । जिसमे एक शिक्षक ने अच्छे नंबरों से पास कराने के एवज में दस दस हजार रुपए मांग रहा है। यानी  परीक्षा के दौरान नकल कराकर अच्छे नंबर दिलाएगा। सागर लोकायुक्त पुलिस ने दमोह में इस शिक्षक को 5 हजार की रिश्वत  लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। 


लोकायुक्त पुलिस ने किया शिक्षक को  ट्रैप 

सागर लोकायुक्त ने दमोह जिले के नरसिंहगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात एक शिक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह शिक्षक बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के एवज छात्रों से 8-8 हजार रुपए मांग रहा था। इस बात की शिकायत एक छात्रा के पिता रामू रैकवार  ने सागर लोकायुक्त से कर दी, जिसके बाद आज  शुक्रवार की  दोपहर  में लोकायुक्त पुलिस ने  आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया।


बेटी को पास कराने नही थे पैसे, लोकायुक्त में कर दी शिकायत

लोकायुक्त ASP राजेश खेड़े के मुताबिक पथरिया ब्लाक के देवलाई गांव में रहने वाली छात्रा के पिता रामू रैकवार  की शिकायत के बाद टीम नरसिंहगढ़ पहुंची थी। यहां पर शिक्षक घनश्याम पिता पन्नालाल अहिरवाल छात्रों से परीक्षा में पास कराने के एवज में 8 हजार रुपए मांग रहे थे। एक छात्रा पैसे देने में असमर्थ थी, लेकिन इसके बाद भी शिक्षक के द्वारा उस पर रुपए देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। छात्रा के पिता ने शिक्षक को 2 हजार रुपए एडवांस दिए और इसके बाद उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत कर दी।


 शिकायत के बाद टीम सीता नगर जाने वाले मार्ग पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के पिता रामू रैकवार  का कहना है कि उनसे शिक्षक ने पहले 2 हजार रुपए लिए और फिर 5 हजार और लिए। शिक्षक का कहना था कि उनकी बेटी को नकल कराकर अच्छे नंबरों से पास करा देगा।  मेरे पास पैसे नहीं थे, इसलिए मैंने लोकायुक्त में शिकायत कर दी।

TEENBATTI NEWS.COM
टीम में ये रहे शामिल

शिक्षक को रंगे हाथो पकड़ने वाली  टीम में लोकायुक्त डीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, टीआई बीएम द्विवेदी, हवलदार अजय क्षेत्रीय, आशुतोष व्यास, सुरेंद्र सिंह, संजीव अग्निहोत्री और संतोष गोस्वामी शामिल रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: दो छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने के मामले में परीक्षा केंद्राध्यक्ष को हटाया, प्रतिवेदन कमिश्नर को भेजा

Sagar: दो छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने के मामले में परीक्षा केंद्राध्यक्ष को हटाया,  प्रतिवेदन कमिश्नर को भेजा 


   केंद्राध्यक्ष श्रीमती अंजना पाठक
   
सागर 02 मार्च 2023 :  TEENBATTI NEWS.COM
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की 2 मार्च को हुई हिंदी विषय की परीक्षा में दो छात्राओं को 10 मिनट लेट आने पर परीक्षा केंद्र पर न बैठाने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में शिकायत की जांच कलेक्टर श्री दीपक आर्य  द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी बनाकर करवाई गई।


जांच कमेटी के प्रतिवेदन के उपरांत कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने केंद्राध्यक्ष श्रीमती अंजना पाठक को तत्काल प्रभाव से परसोरिया केंद्राध्यक्ष पद से हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल नया केंद्राध्यक्ष बनाने को कहा है । डीइओ  को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए है। मामले का संपूर्ण जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई हेतु संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला भेजा गया है।

ये है मामला
सागर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला  परसोरिया हाई में आज कक्षा बारहबी के पेपर देने से दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष /प्राचार्य श्री मती  अंजना पाठक ने नियम का हवाला देकर किया वचिंत।छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना है कि वह 9.10AM. पर पहुँची थी।वही छातायें पुष्पा लोधी एलुर मानसी लोधी  रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचदं ग्राम की रहने वाली है और यह ग्राम परसोरिया से पन्द्रह किलोमीटर दूर है।छात्राओ को वाहन न मिलने के कारण वह दस मिनिट लेट हो गई।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                               

Share:

Archive