पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व उनके परिवार पर दर्ज मामलो लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व उनके परिवार पर दर्ज मामलो लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की

TEENBATTI NEWS.COM
भोपाल , 2 मार्च ,2023 .मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने पर भाजपा सरकार के इशारे पर द्वेष पूर्ण श्री सुरेन्द्र चौधरी व उनके परिवार पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं जिसे गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ  ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।
TEENBATTI NEWS.COM
जांच कमेटी में मध्य प्रदेश कांग्रेस की अत्याचार निवारण समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर,श्री महेन्द्र सिंह कुर्मी पूर्व डिप्टी कलेक्टर एवं महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी,श्री सुनील जैन पूर्व विधायक एवं महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट श्री अंकलेश्वर दुबे ( अन्नी )  को शामिल किया जाकर जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए।
Share:

बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को मिली जमानत, 25 हजार के मुचलके पर छोड़ा

बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को मिली जमानत, 25 हजार के मुचलके पर छोड़ा


TEENBATTI NEWS.COM,
छतरपुर 2 मार्च ,2023 : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को छतरपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। छतरपुर पुलिस ने गर्ग को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी को जमानत दे दी। शालिग्राम गर्ग को जमानत मिलने से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार को बड़ी राहत मिल गई है।
 न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह (विशेष न्यायाधीश, SC,ST एक्ट) ने शालिग्राम को जमानत दी है. धीरेंद्र शास्त्री के भाई और उसके साथी राजाराम तिवारी को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर बेल दी गई है. शालिग्राम पर दलित परिवार को धमकाने के साथ-साथ मारपीट करने का आरोप है. 
4 घंटे में मिली जमानत
इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज शालिग्राम और साथी राजाराम तिवारी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसके 4 घंटे के बाद धीरेंद्र शास्त्री के भाई को जमानत मिल गई. शालिग्राम के वकील शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427, 336, 25- 27 आर्म्स एक्ट, एवं 3(1) द, 3(1) ध,  3(2), में बेल दी गई है. प्रताप सिंह ने बताया कि शालिग्राम और राजाराम तिवारी अपने घर जाएंगे. 
वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को बमीठा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. आज विशेष न्यायाधीश उपेंद्र सिंह बघेल की अदालत से उन्हें जमानत मिल गई. धीरेंद्र कृष्ण के भाई पर 11 फरवरी को दलित परिवार को धमकाने और मारने का आरोप है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उनके भाई को गिरफ्तार किया था. 
TEENBATTI NEWS.COM
इन धाराओं में केस दर्ज
वहीं धीरेंद्र कृष्ण के भाई की वायरल वीडियो में देखा गया कि एक शख्स पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम है, जिसके हाथ में पिस्टल या कट्टा है और वह लोगों को धमकाते हुए दिख रहा है. वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसके बाद फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया. इसके बाद महाराज धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. वहीं आज शालिग्राम को कोर्ट में पेश किया गया
Share:

Sagar: नगर निगम के कर संग्राहको द्वारा कम वसूली▪️46 संग्राहको को मिली चेतावनी, दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी,सिर्फ तीन का काम सही

Sagar: नगर निगम के कर संग्राहको द्वारा कम वसूली
▪️46 संग्राहको को मिली चेतावनी, दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी,सिर्फ तीन का काम सही 


सागर,2 मार्च,2023. नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा राजस्व विभाग के अंतर्गत बकाया करों की वसूली कार्य की समीक्षा लेकर बैठक  50 प्रतिषत से कम वसूली लाने वाले कर संग्राहकों और राजस्व निरीक्षकों को करों की कम वसूली करने पर चेतावनी दी गई कि अगर उनके द्वारा 10 मार्च तक 50 प्रतिषत से कम वसूली की गई तो संबंधित कर संग्राहक सहित संबंधित वार्डो के राजस्व निरीक्षको की दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी।
वित्तीय वर्श समाप्ति को देखते हुये निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा बकाया निगम करों जिनमें बाजार विभाग, दुकान किराया व प्रीमियम, जलकर , संपत्तिकर एवं अन्य सभी कर जो निगम के बकाया है उनको वसूलने हेतु विगत माह से लगातार प्रयास तेज कर दिये है इसके लिये निगम के बड़े बकायादारों को कुर्की के नोटिस दिये गये है, और अगर उसके बाबजूद भी उनके द्वारा बकाया राषि को जमा नहीं किया जाता है तो उन बकाया दारों के नाम भी समाचार पत्रों में प्रकाषित कराये जायेंगे, क्योंकि बकाया निगम करों को जमा ना करने से उसका सीधा असर नगर के होने वाले विकास कार्यो पर पड़ता है जिनसे पूरी जनता प्रभावित होती है।
निगम आयुक्त द्वारा ली गई समस्त कर संग्राहकों की बैठक में वार्डवार वसूली कार्य की समीक्षा के दौरान केवल 3 कर संग्राहकों जिनमें श्री रमाकांत मिश्रा, विकास उपाध्याय और ओमप्रकाष चैरसिया को छोड़कर बाकी कर संग्राहकों की वसूली 50 प्रतिषत से कम पाये जाने पर उन्हें 10 मार्च तक 50 प्रतिषत से अधिक वसूली लाने के निर्देष दिये, अन्यथा की स्थिति में संबंधित वार्ड के कर संग्राहकों के साथ-साथ राजस्व निरीक्षकों की दो वेतन वृद्वि रोक दी जायेगी।

इन्हें दिये गये वेतन वृद्वि रोकने के दिये नोटिस

राजस्व निरीक्षक डी.पी.मिश्रा, सुरेष लारिया सहित करसंग्राहक षैलेन्द्र जड़िया, दुश्यंत राय, कमलेष यादव, संतोश ठाकुर, जुझारसिंह ठाकुर, मो.सादिक, सुभाश साहू, षिवकुमार प्यासी, राजेष जाटव, भूपेन्द्र साहू, सुरेष नामदेव, विक्रम साहू, प्रदीप तिवारी, राजेन्द्र मलैया, प्रहलाद साहू, प्रमोद हजारी, अखिलेष्वर नाथ षुक्ला, चंद्रकांत तिवारी, राकेष यादव, अख्तर अली, दीपक साहू, माधव चढार, प्रदीप द्विवेदी, हरीनारायण श्रीवास्तव, चंद्रषेखर गुरू, रविषंकर पटैल, मकबूल मकरानी, परशौत्तम मिश्रा, सरनाम बघेल, लच्छू पटैल, गोपाल तोमर, चंद्रभान चैबे, राजेन्द्र दुबे, आनंद केषरवानी, संजय पाठक, बृजेष प्यासी, अभय सेन, रघुवीर जाटव, अनुराग दुबे, मूरत रजक, राकेष तिवारी, चंद्रषेखर साहू, प्रमोद पांडेय, श्रीराम चैरसिया एवं राकेष / प्रभुदयाल तिवारी षामिल है।


Share:

MP : पहले परीक्षा दी फिर अपने पिता को मुखाग्नि▪️रात में हुई थी पिता की मौत, सुबह बेटे ने 12वीं का दिया एग्जाम

MP : पहले परीक्षा दी फिर अपने पिता को मुखाग्नि

▪️रात में  हुई थी पिता की मौत, सुबह  बेटे ने 12वीं का दिया एग्जाम

देवास,2 मार्च ,2023. मध्यप्रदेश के देवास से  पढ़ाई के प्रति समर्पण और पिता की भावनाओ को पूरा करने का जज्बा सामने आया है।  कक्षा 12वीं का छात्र पिता की मौत हो जाने पर भी परीक्षा देने पहुंचा। बाद में पिता की अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। घर में परिजनों ने अंतिम विदाई की तैयारी की, उधर बेटा परीक्षा देकर लौटा फिर मुखाग्नि दी। 


मामला देवास शहर के आवास नगर का है। बताया गया कि आवासनगर में रहने वाले नगर निगम कर्मचारी जगदीश सोलंकी का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार करने से पहले उनके बेटे देवेंद्र सोलंकी ने शिक्षा के महत्व को प्राथमिकता देते हुए पहले बारहवीं की परीक्षा दी। देवेंद्र का हिंदी का पेपर बरोठा रोड स्थित बीसीएम स्कूल में था। वहां से लौटकर अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू की गईं।


पहले परीक्षा दी फिर मुखाग्नि दी बेटे ने

परीक्षा सेंटर पर बात करते हुए बेटे देवेंद्र का कहना है कि मैं पेपर देने आया हूं, कल रात मेरे पिता का हार्टअटैक से देहांत हो गया है। पर मैंने शिक्षा धर्म को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा देने पहुंचा हूं। फिर जाकर मुखाग्नि दूंगा। देवेंद्र के परिवार से जुड़े सदस्य ने बताया कि बेटे ने कहीं न कहीं पिता का सपना पूरा करने के लिए ऐसा कदम उठाया है। पिता हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर अच्छे मुकाम पर पहुंचे।


घर में मातम, नहीं तोड़ी हिम्मत


घर में मातम के बावजूद देवेंद्र ने निर्णय लिया कि पहले वह पेपर देगा. उसके बाद पिता का अंतिम संस्कार करेगा. पिता की देह घर में रखी रही और बेटा देवेंद्र हायर सेकेंड्री स्कूल देवास में पेपर देने पहुंचा. 12 बजे पेपर समाप्ति के बाद वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचा. देवेंद्र के जज्बे को देखकर हर कोई हैरान है. सब उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. इतनी कम उम्र में इतना बड़ा दुख लेकर एग्जाम देना बहुत जिगर वाला ही कर सकता है. हर कोई देवेंद्र के जज्बे को सलाम कर रहा है



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: बोर्ड परीक्षा में दस मिनिट लेट पहुंची छात्राएं, परीक्षा से किया वंचित▪️कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

SAGAR: बोर्ड परीक्षा में दस मिनिट लेट पहुंची छात्राएं, परीक्षा से किया वंचित

▪️कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

TEENBATTI NEWS.COM
सागर,2 मार्च ,2023। एमपी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। पीएम से लेकर सीएम तक ने स्कूली बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा देने की अपील की है। लेकिन सागर जिले में परीक्षा में लेट होने पर दो छात्राओं को रोक दिया गया।  इस मामले में कलेक्टर ने वास्तविकता पता करने जांच कमेटी बना दी है। 





परसोरिया केंद्र का मामला

TEENBATTI NEWS.COM
सागर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला  परसोरिया हाई में आज कक्षा बारहबी के पेपर देने से दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष /प्राचार्य श्री मती  अंजना पाठक ने नियम का हवाला देकर किया वचिंत।छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना है कि वह 9.10AM. पर पहुँची थी।वही छातायें पुष्पा लोधी एलुर मानसी लोधी  रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचदं ग्राम की रहने वाली है और यह ग्राम परसोरिया से पन्द्रह किलोमीटर दूर है।छात्राओ को वाहन न मिलने के कारण वह दस मिनिट लेट हो गई।


वही छात्राओ का रो रो कर बुरा हाल है।वही परसोरिया स्टेण्ड पर बने पतीक्षालय में यह दोनो छात्राओ पर ग्रामीणों की नजर पड़ी कि आज पेपर है और यह छात्रायें यहाँ बैठी है तब ग्रामीणों ने पूछा तब छात्राओ ने आप बीती सुनाई।


कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी




यह मामला सोशल मीडिया पर आते ही हड़कंप मच गया।   कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं को 10 मिनट लेट होने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य तत्काल  कार्रवाई की कलेक्टर में तीन सदस्यीय  जांच कमेटी बना दी। कमेटी में  जजमेंट डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा , संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक  बनाए गए है। यह कमेटी आज शाम  बजे तक  रिपोर्ट  देगी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही  होगी।
TEENBATTI NEWS.COM



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : गांजा तस्करी कर रहे वाहन को बिना कार्यवाई के छोड़ा▪️शाहपुर पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ सस्पेंड, एस आई समेत 5 पर गिरी गाज

SAGAR : गांजा तस्करी कर रहे वाहन को बिना कार्यवाई के छोड़ा

▪️शाहपुर पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ सस्पेंड, एस आई समेत 5 पर गिरी गाज

             ▪️ एसपी तरुण नायक

सागर 2 मार्च,2023 . सूचना के बाद गांजा पकड़ कर न्यायोचित कार्रवाई न करने पर पुलिस अधीक्षक सागर ने पुलिस चौकी प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है. इस घटना ने कुछ महीने पहले चांदी तस्करी को लेकर हुई पुलिस कार्रवाई की याद ताजा कर दी। 



मिली जानकारी के अनुसार सानोधा थाना क्षेत्र की शाहपुर पुलिस चौकी में पिछले दिनों मुखबिर ने सूचना दी कि तस्करों द्वारा बड़ी तादाद में चौकी क्षेत्र से गांजा की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने सूचना तंत्र के बताए अनुसार चेकिंग की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक शख्स से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया लेकिन उस न तो जब्ती की कार्रवाई की गई और न ही तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सूचना देने वाले ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित सीएम हेल्पलाइन में की. 


______________


मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी / पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को पूरे मामले की जांच सौपी ।जिसमें एसडीओपी बंडा ने तस्करी के मामले में उपलब्ध कराए गए साक्ष्य, सीसीटीबी फुटेज और बयानों के बाद शिकायत को सही पाते हुए दूसरे दिन ही जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी.



जांच में घटना सही पाई गई

जांच में  एसडीओपी ने चौकी पुलिस द्वारा गांजा तस्करी पर वैधानिक कार्रवाई न करते हुए पूरी प्रक्रिया को संदिग्ध माना. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शाहपुर चौकी प्रभारी एसआई नीरज जैन, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक राज कुमार और आरक्षक जगदीश सिंह व पुष्पेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. 



एसपी डीआईजी तरुण नायक का कहना है कि शाहपुर पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा गांजा तस्करी पर कार्रवाई न करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद एसडीओपी बंडा को जांच सौपी गई थी. मामले में पुलिस की कार्रवाई संतोष जनक नहीं पाई गई, जिसके बाद प्रभारी सहित चौकी स्टाफ को निलंबित कर दिया गया.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: अवैध रूप से संचालित गैस रिफिलिंग सेंटर की जांच , सिलेडंर व अन्य सामग्री जब्त

Sagar:  अवैध रूप से संचालित गैस रिफिलिंग सेंटर की जांच , सिलेडंर व अन्य सामग्री जब्त


सागर, 01 मार्च 2023
      कलेक्टेर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में गठित संयुक्त् दल द्वारा ग्राम अमाउनी भोपाल वायपास रोड में अवैध रूप से संचालित एल.पी.जी. गैस रिफिलिंग सेंटर की जॉंच की गई। जांच में मौके पर अवैध रूप से 14.2 किलोग्राम क्षमता वाले घरेलू एच.पी. कंपनी के 20 भरे सिलेंडर एवं 34 खाली सिलेंडर, एप.पी. 15 एल.ए. 4235 आपे , 2 रिफिंलिंग मशीन , 1बैटरी से संचालित होने वाली रिफिलिंग मशीन, 1 तौल कांटा, रखा पाया गया। जिनसे अवैध रूप से वाहनो में रिफिंलिंग की जाती थी। उक्त सामग्री को जिसे मौके से मोहम्मवद शाहिद खांन पिता हनीफ खांन निवासी भगत सिंह वार्ड सागर से जप्त किया गया। मोहम्ममद शाहिद खांन द्वारा बताया गया कि, उक्तभ वाहन एम.पी. 15 एल.ए. 4235 आपे सीहोरा में संचालित एच.पी. गैस एजेंसी का है जिसे जप्तद कर पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है।
    इस प्रकार मोहम्मद शाहिद खांन पिता हनीफ खांन निवासी भगत सिंह वार्ड सागर एवं प्रोप्राईटर एच.पी.गैस एजेंसी सीहोरा के द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम ) आदेश उल्लंघन्न  किया जाना पाया गया । जो कि, आवश्य2क वस्तु2 अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय है । कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू द्वारा थाना मोतीनगर तहसील सागर में आवश्यरक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7  के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिले में इस प्रकार द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम ) में अनियमितता होने पर लगातार सघन जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिले में उक्त  कार्यवाही का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Share:

अमृत वर्षा के साथ श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति,▪️भजन, कीर्तन, नृत्य के साथ खेली गई फूलों की होली

अमृत वर्षा के साथ श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति,

▪️भजन, कीर्तन, नृत्य के साथ खेली गई फूलों की होली 


सागर ,1 मार्च 2023। यज्ञ के हवन से धुआं, धुआं से बादल और बादल से बारिश होती है । बमोरी रेंगुवा में पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर  आयोजित नौ दिवसीय नौ कुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर इंद्र देवता भी प्रसन्न नजर आए और अमृत वर्षा कर यज्ञ वेदिकाओं में बारिश रूपी आहुति देकर वातावरण को शीतल एवं मिट्टी की सोंधी खुशबू से महका दिया। महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात श्री देवदास जी बड़े महाराज के दिव्य सत्संग का आयोजन किया जिसमे उन्होंने अपनी अमृतमई बाणी से श्रोता श्रद्धालुओ को कृतार्थ किया।


महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति का जैसे ही समय आया तेज हवाओं के साथ पतझड़ के बीच इंद्रदेव ने अमृत वर्षा कर वातावरण को और ही धार्मिक और मार्मिक बना दिया । महालक्ष्मी यज्ञ के यज्ञाचार्य श्री केशव महाराज वृंदावन धाम एवं श्री देव दास जी महाराज बड़े बाबा के सानिध्य में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पूजन का कार्यक्रम हुआ । हवन यज्ञ मंडप में बने 9 कुंडों क्षेत्रपाल, 64 योगिनी, नारायण पीठ, रुद्रपीठ एवं यज्ञ की मुख्य महालक्ष्मी पीठ का यजमानों द्वारा विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया गया ।

 इसी के साथ षोडष पत्रिका,  नवग्रह मंडल,  सर्वतो भद्र मंडल आदि पीठों का वैदिक रीति के साथ यजमानों द्वारा पूजन किया गया।  दोपहर 12:00 बजे महालक्ष्मी यज्ञ में पूर्णाहुति हवन प्रारंभ हुआ । इस दौरान पंच लोकपाल बलि,  दस दिगपाल बलि,  क्षेत्रपाल बली अनुष्ठान कार्य हुए और शाम 4:00 बजे महालक्ष्मी जी के जाप एवं उद्घोष के बीच पूर्णाहुति डाली गई । यज्ञ उपरांत महालक्ष्मी जी की महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।


 पंडित शिव प्रसाद तिवारी ने बताया कि किसी भी यज्ञ की समाप्ती कर पूर्णाहुति  होती है।  हवन के बाद सूखे नारियल के गोले,  पान का पत्ता और लाल कपड़ा लपेटकर हवन कुंड के बीच रखकर पूर्णाहुति का मंत्र बोला जाता है, तब यज्ञ पूर्ण होता है। पूर्णाहुति हवन यज्ञ में मुख्य यजमान साधना पं अजय दुबे,  डॉ प्रतिभा अनिल तिवारी, शिवानी संजय चौबे, मनीष सोनी, गोलू अग्रवाल,  रामचंद्र शर्मा,  भरत तिवारी,  लक्ष्मीनारायण पचौरी,  श्याम मनोहर पचौरी,  निर्भय सिंह,  अंकित दुबे,  सुशील रामकृष्ण तिवारी, शिव नारायण शास्त्री आदि ने पूर्णाहुति दी।


फूलों की होली खेली गई:-
 फाल्गुन मास को फाग होली, रंगो के  त्यौहार का प्रतीक माना जाता है । इस रंगों के पर्व को महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद फूलों को रंगों का स्वरूप मानकर दिव्य सत्संग पंडाल में श्री देव दास जी बड़े महाराज की मधुर वाणी में गाये जा  रहे भजनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से आए साधु, संतों, यज्ञ में शामिल पुजारी, पंडितों और यजमान परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर वातावरण को रंगीन बना दिया । इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु पुष्प उड़ाते हुए घंटो नृत्य गान करते रहे।



संतों का किया सम्मान:-  
 महालक्ष्मी यज्ञ अनुष्ठान एवं श्री देव दास जी महाराज के दिव्य सत्संग के समापन पर अनेक स्थानों से आए साधु
, संतों,  पुरोहित पंडितों का यजमान पंडित अजय दुबे एवं उनके परिजनों ने मंच पर बैठाकर पुष्पमाला,  गमछा उड़ाकर एवं दक्षिणा भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री श्रीमती रेखा भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिसोदिया, कपिल मलैया, स्वदेश जैन,पूर्व विधायक सुनील जैन ने बड़े महाराज जी से आशीर्वाद लिया।  



हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की


 यज्ञ की पूर्णाहुति एवं दिव्य सत्संग के समापन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर यज्ञ भगवान की परिक्रमा की।  तत्पश्चात श्रद्धालु महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने प्रसादी ग्रहण की । भंडारे में लगभग 1लाख  श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था यजमान पंडित अजय दुबे द्वारा की गई थी । श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में परेशानी ना हो इसके लिए कार्यकर्ता सेवक तन मन से जुटे रहे । यज्ञ स्थल पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को आसानी से प्रसादी मिली जिसे पाकर वह धन्य हुए।


पूर्णाहुति अवसर पर यह रहे उपस्थित:

 महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति एवं दिव्य सत्संग के अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, श्रीमती निधि जैन,  पूर्व सांसद आनंद अहिरवार,  आशीष ज्योतिषी,  रामकृष्ण तिवारी, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर,  पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, राजेश श्रीवास्तव, मुकेश जैन ढाना, राहुल राजा साहू, नरेश यादव,  सुशील पांडे, कमलेश साहू,  उमाकांत मिश्र,  शिव शंकर तिवारी, अमित मिश्रा, राघवेंद्र नायक,  विपिन बिहारी, संजय पाराशर,  सौरभ भार्गव, संदीप तिवारी,  बुंदेल सिंह बुंदेला, पप्पू गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive