Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : गांजा तस्करी कर रहे वाहन को बिना कार्यवाई के छोड़ा▪️शाहपुर पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ सस्पेंड, एस आई समेत 5 पर गिरी गाज

SAGAR : गांजा तस्करी कर रहे वाहन को बिना कार्यवाई के छोड़ा

▪️शाहपुर पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ सस्पेंड, एस आई समेत 5 पर गिरी गाज

             ▪️ एसपी तरुण नायक

सागर 2 मार्च,2023 . सूचना के बाद गांजा पकड़ कर न्यायोचित कार्रवाई न करने पर पुलिस अधीक्षक सागर ने पुलिस चौकी प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है. इस घटना ने कुछ महीने पहले चांदी तस्करी को लेकर हुई पुलिस कार्रवाई की याद ताजा कर दी। 



मिली जानकारी के अनुसार सानोधा थाना क्षेत्र की शाहपुर पुलिस चौकी में पिछले दिनों मुखबिर ने सूचना दी कि तस्करों द्वारा बड़ी तादाद में चौकी क्षेत्र से गांजा की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने सूचना तंत्र के बताए अनुसार चेकिंग की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक शख्स से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया लेकिन उस न तो जब्ती की कार्रवाई की गई और न ही तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सूचना देने वाले ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित सीएम हेल्पलाइन में की. 


______________


मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी / पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को पूरे मामले की जांच सौपी ।जिसमें एसडीओपी बंडा ने तस्करी के मामले में उपलब्ध कराए गए साक्ष्य, सीसीटीबी फुटेज और बयानों के बाद शिकायत को सही पाते हुए दूसरे दिन ही जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी.



जांच में घटना सही पाई गई

जांच में  एसडीओपी ने चौकी पुलिस द्वारा गांजा तस्करी पर वैधानिक कार्रवाई न करते हुए पूरी प्रक्रिया को संदिग्ध माना. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शाहपुर चौकी प्रभारी एसआई नीरज जैन, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक राज कुमार और आरक्षक जगदीश सिंह व पुष्पेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. 



एसपी डीआईजी तरुण नायक का कहना है कि शाहपुर पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा गांजा तस्करी पर कार्रवाई न करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद एसडीओपी बंडा को जांच सौपी गई थी. मामले में पुलिस की कार्रवाई संतोष जनक नहीं पाई गई, जिसके बाद प्रभारी सहित चौकी स्टाफ को निलंबित कर दिया गया.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: अवैध रूप से संचालित गैस रिफिलिंग सेंटर की जांच , सिलेडंर व अन्य सामग्री जब्त

Sagar:  अवैध रूप से संचालित गैस रिफिलिंग सेंटर की जांच , सिलेडंर व अन्य सामग्री जब्त


सागर, 01 मार्च 2023
      कलेक्टेर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में गठित संयुक्त् दल द्वारा ग्राम अमाउनी भोपाल वायपास रोड में अवैध रूप से संचालित एल.पी.जी. गैस रिफिलिंग सेंटर की जॉंच की गई। जांच में मौके पर अवैध रूप से 14.2 किलोग्राम क्षमता वाले घरेलू एच.पी. कंपनी के 20 भरे सिलेंडर एवं 34 खाली सिलेंडर, एप.पी. 15 एल.ए. 4235 आपे , 2 रिफिंलिंग मशीन , 1बैटरी से संचालित होने वाली रिफिलिंग मशीन, 1 तौल कांटा, रखा पाया गया। जिनसे अवैध रूप से वाहनो में रिफिंलिंग की जाती थी। उक्त सामग्री को जिसे मौके से मोहम्मवद शाहिद खांन पिता हनीफ खांन निवासी भगत सिंह वार्ड सागर से जप्त किया गया। मोहम्ममद शाहिद खांन द्वारा बताया गया कि, उक्तभ वाहन एम.पी. 15 एल.ए. 4235 आपे सीहोरा में संचालित एच.पी. गैस एजेंसी का है जिसे जप्तद कर पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है।
    इस प्रकार मोहम्मद शाहिद खांन पिता हनीफ खांन निवासी भगत सिंह वार्ड सागर एवं प्रोप्राईटर एच.पी.गैस एजेंसी सीहोरा के द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम ) आदेश उल्लंघन्न  किया जाना पाया गया । जो कि, आवश्य2क वस्तु2 अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय है । कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू द्वारा थाना मोतीनगर तहसील सागर में आवश्यरक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7  के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिले में इस प्रकार द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम ) में अनियमितता होने पर लगातार सघन जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिले में उक्त  कार्यवाही का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Share:

अमृत वर्षा के साथ श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति,▪️भजन, कीर्तन, नृत्य के साथ खेली गई फूलों की होली

अमृत वर्षा के साथ श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति,

▪️भजन, कीर्तन, नृत्य के साथ खेली गई फूलों की होली 


सागर ,1 मार्च 2023। यज्ञ के हवन से धुआं, धुआं से बादल और बादल से बारिश होती है । बमोरी रेंगुवा में पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर  आयोजित नौ दिवसीय नौ कुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर इंद्र देवता भी प्रसन्न नजर आए और अमृत वर्षा कर यज्ञ वेदिकाओं में बारिश रूपी आहुति देकर वातावरण को शीतल एवं मिट्टी की सोंधी खुशबू से महका दिया। महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात श्री देवदास जी बड़े महाराज के दिव्य सत्संग का आयोजन किया जिसमे उन्होंने अपनी अमृतमई बाणी से श्रोता श्रद्धालुओ को कृतार्थ किया।


महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति का जैसे ही समय आया तेज हवाओं के साथ पतझड़ के बीच इंद्रदेव ने अमृत वर्षा कर वातावरण को और ही धार्मिक और मार्मिक बना दिया । महालक्ष्मी यज्ञ के यज्ञाचार्य श्री केशव महाराज वृंदावन धाम एवं श्री देव दास जी महाराज बड़े बाबा के सानिध्य में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पूजन का कार्यक्रम हुआ । हवन यज्ञ मंडप में बने 9 कुंडों क्षेत्रपाल, 64 योगिनी, नारायण पीठ, रुद्रपीठ एवं यज्ञ की मुख्य महालक्ष्मी पीठ का यजमानों द्वारा विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया गया ।

 इसी के साथ षोडष पत्रिका,  नवग्रह मंडल,  सर्वतो भद्र मंडल आदि पीठों का वैदिक रीति के साथ यजमानों द्वारा पूजन किया गया।  दोपहर 12:00 बजे महालक्ष्मी यज्ञ में पूर्णाहुति हवन प्रारंभ हुआ । इस दौरान पंच लोकपाल बलि,  दस दिगपाल बलि,  क्षेत्रपाल बली अनुष्ठान कार्य हुए और शाम 4:00 बजे महालक्ष्मी जी के जाप एवं उद्घोष के बीच पूर्णाहुति डाली गई । यज्ञ उपरांत महालक्ष्मी जी की महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।


 पंडित शिव प्रसाद तिवारी ने बताया कि किसी भी यज्ञ की समाप्ती कर पूर्णाहुति  होती है।  हवन के बाद सूखे नारियल के गोले,  पान का पत्ता और लाल कपड़ा लपेटकर हवन कुंड के बीच रखकर पूर्णाहुति का मंत्र बोला जाता है, तब यज्ञ पूर्ण होता है। पूर्णाहुति हवन यज्ञ में मुख्य यजमान साधना पं अजय दुबे,  डॉ प्रतिभा अनिल तिवारी, शिवानी संजय चौबे, मनीष सोनी, गोलू अग्रवाल,  रामचंद्र शर्मा,  भरत तिवारी,  लक्ष्मीनारायण पचौरी,  श्याम मनोहर पचौरी,  निर्भय सिंह,  अंकित दुबे,  सुशील रामकृष्ण तिवारी, शिव नारायण शास्त्री आदि ने पूर्णाहुति दी।


फूलों की होली खेली गई:-
 फाल्गुन मास को फाग होली, रंगो के  त्यौहार का प्रतीक माना जाता है । इस रंगों के पर्व को महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद फूलों को रंगों का स्वरूप मानकर दिव्य सत्संग पंडाल में श्री देव दास जी बड़े महाराज की मधुर वाणी में गाये जा  रहे भजनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से आए साधु, संतों, यज्ञ में शामिल पुजारी, पंडितों और यजमान परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर वातावरण को रंगीन बना दिया । इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु पुष्प उड़ाते हुए घंटो नृत्य गान करते रहे।



संतों का किया सम्मान:-  
 महालक्ष्मी यज्ञ अनुष्ठान एवं श्री देव दास जी महाराज के दिव्य सत्संग के समापन पर अनेक स्थानों से आए साधु
, संतों,  पुरोहित पंडितों का यजमान पंडित अजय दुबे एवं उनके परिजनों ने मंच पर बैठाकर पुष्पमाला,  गमछा उड़ाकर एवं दक्षिणा भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री श्रीमती रेखा भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिसोदिया, कपिल मलैया, स्वदेश जैन,पूर्व विधायक सुनील जैन ने बड़े महाराज जी से आशीर्वाद लिया।  



हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की


 यज्ञ की पूर्णाहुति एवं दिव्य सत्संग के समापन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर यज्ञ भगवान की परिक्रमा की।  तत्पश्चात श्रद्धालु महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने प्रसादी ग्रहण की । भंडारे में लगभग 1लाख  श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था यजमान पंडित अजय दुबे द्वारा की गई थी । श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में परेशानी ना हो इसके लिए कार्यकर्ता सेवक तन मन से जुटे रहे । यज्ञ स्थल पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को आसानी से प्रसादी मिली जिसे पाकर वह धन्य हुए।


पूर्णाहुति अवसर पर यह रहे उपस्थित:

 महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति एवं दिव्य सत्संग के अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, श्रीमती निधि जैन,  पूर्व सांसद आनंद अहिरवार,  आशीष ज्योतिषी,  रामकृष्ण तिवारी, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर,  पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, राजेश श्रीवास्तव, मुकेश जैन ढाना, राहुल राजा साहू, नरेश यादव,  सुशील पांडे, कमलेश साहू,  उमाकांत मिश्र,  शिव शंकर तिवारी, अमित मिश्रा, राघवेंद्र नायक,  विपिन बिहारी, संजय पाराशर,  सौरभ भार्गव, संदीप तिवारी,  बुंदेल सिंह बुंदेला, पप्पू गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जो समयानूकूल स्वयं को अपडेट नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है : हितानंद शर्मा▪️सागर में बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना पर कार्यशाला

जो समयानूकूल स्वयं को अपडेट नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है : हितानंद शर्मा

▪️सागर में बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना पर  कार्यशाला 

सागर,1 मार्च,2023 । भारतीय जनता पार्टी धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में  बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रभुदयाल पटेल,लता वानखेड़े,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पं.दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की।
कार्यशाला के प्रारंभ में आईटी संयोजक श्री बाल किशन सोनी ने संगठन एप के विभिन्न अनुप्रयोगों के संबंध में जानकारी दी।

कार्यशाला में संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की* बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 के सभी कार्य हमें समय के पूर्व पूर्ण करते हुए गत वर्ष की तरह हमें आगे रहना है जिसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष आज से कार्य योजना तैयार करें साथ ही समर्पण निधि संग्रहण भी 10 मार्च के पूर्व करें।

प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की* बूथ सशक्तीकरण अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना-02 जो हमने गत वर्ष अभियान चलाया गया था, उसमें हम 95 प्रतिशत बूथों तक पहुंचे थे और 60400 बूथों में त्रिदेव की रचना की थी। इस वर्ष फिर से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपरांत आज जिला स्तर की कार्यशाला आयोजित की गई है,इसी तरह मंडल स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित की जायेंगी। तत्पश्चात 14 मार्च से अभियान शुरू हो जाएगा जो की 21 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 23-24 मार्च को मंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। 25 मार्च को शक्ति केंद्र की समीक्षा बैठक होगी। 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा। इसके उपरांत 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, जो बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। श्री रजनीश अग्रवाल जी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बूथों को सक्रिय तथा मजबूत बनाना है और हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां हम कमजोर हैं।

संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की* हर घर भाजपा के लक्ष्य के बूथ सशक्तिकरण विस्तारक बूथ विस्तारक अभियान–2 14 मार्च से प्रारंभ होगा जिसमें हम पन्ना समितियों को डिजिटलाइज करेंगे गत वर्ष  कार्यकर्ताओं ने   परिपक्ता,मेहनत,ईमानदारी से कार्य करते हुए लगभग 95 प्रतिशत बूथों को डिजिटिलाइज किया था इसी प्रकार हमें पुनः कार्य करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर हर घर भाजपा के संकल्प को सिद्ध करना हैं 

भारतीय जनता पार्टी संगठन की रचना लोकतांत्रिक है हम प्रारंभ से ही बूथ इकाई पर कार्य करते है और उसमें समाज की आवश्यकता एवं युगानुकूल परिवर्तन करते है क्योंकि जो समय के साथ स्वयं को अपग्रेड नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है और समाज से चला जाता है आज का युग डिजिटल युग जिसके अनुरूप हम संगठन को डिजिटल कर रहें हैं साथ ही श्री शर्मा ने कहा की इस अभियान के माध्यम से हम समितियों में सभी वर्गो का समावेश करते हुए युवाओं को महिलाओं जोड़कर प्रत्येक बूथ को अपग्रेड करेंगे।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह  ने किया।कार्यशाला में मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रबंधन प्रभारी महामंत्री, आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

आकांक्षी विधानसभा की संचालन समिति के साथ चर्चा की

सागर प्रवास के दौरान संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने आकांक्षी विधानसभा बंडा,देवरी की संचालन समिति सदस्यों के साथ क्रमशः बैठक कर संगठनात्मक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं संचालन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

झील किनारे पाथ-वे पर सुंदर मल्टीकलर फ्लेग स्टोन लगाएं व थीम बेस्ड लाइटिंग डिजाइन करें: कलेक्टर

झील किनारे पाथ-वे पर सुंदर मल्टीकलर फ्लेग स्टोन लगाएं व थीम बेस्ड लाइटिंग डिजाइन करें: कलेक्टर

सागर दिनांक 1 मार्च 2023 : लाखा बंजारा झील में सौंदर्यीकरण  कार्य अंतर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए तैयार किए गए लगभग साढ़े पांच किलोमीटर बहुपयोगी पाथ-वे पर मल्टीकलर पैटर्न वाले फ्लेग स्टोन सुंदरता के साथ लगाएं, इसके साथ ही झील की सम्पूर्ण थीम बेस्ड लाइटिंग हेतु इलेक्ट्रिक डिजाइन पूरे प्लान के साथ प्रस्तुत करें क्योंकि इसकी सुंदरता में व्यवस्थित लाइटिंग महत्वपूर्ण है। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए। वे कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने झील के चारों ओर शेष बची आंतरिक व बाह्य बाउंड्री वॉल, म्यूजिकल फाउंटेन, पाथ-वे पर फ्लेग स्टोन, झील साइड पार्क, प्लांटेशन आदि सहित झील के सौंदर्यीकरण के साथ छोटे-मोटे बचे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं शीघ्रता से शेष कार्य पूरे करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए। उन्होंने कहा की शेष बचे कार्यों को अलग-अलग फ्रंट पर एक साथ टीमें लगाकर कार्य गति के साथ पूरे करें। झील के एंट्रेंस गेट के पास दिव्यांग जन हेतु रेम्प भी बनाएं। लैंडस्कैपिंग व प्लांटेशन हेतु हॉर्टिकल्चर एक्सपर्ट परियोजना स्थल पर तैनात करें। बैठक में बताया गया की झील किनारे लगभग 700 मीटर बाउंड्री वॉल निर्माण शेष हैं जल्दी ही पूरा किया जायेगा, झील के चारों ओर लाइटिंग हेतु केविल बिछाने का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक पोल लगाने हेतु बेस व फाउंडेशन बनाने का कार्य किया जा रहा है। 60 मीटर ओपन एयर थिएटर, फ़ूड कोर्ट, म्यूजिकल फाउंटेन हेतु फाउंडेशन निर्माण आदि का कार्य प्रगति पर है।
कलेक्टर श्री आर्य ने एलीवेटेड कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा की एलीवेटेड कॉरिडोर के गर्डर व पिलर बनाने का कार्य पूर्ण हो गया है पिलर पर शेष बचे गर्डर भी जल्दी लांच करें और सुपर स्ट्रक्चर बनाने के साथ ही दीनदयाल चौक से चकराघाट तक लगभग दोनों छोरों पर यातायात दबाव का मूल्यांकन कर व्यवस्थित जंक्शन डिजाइन के साथ रोटरी तैयार करें। स्मार्ट रोड कॉरिडोर फेस-1 की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की स्मार्ट रोड में डामरीकरण के बाद सड़क किनारे बिल्डिंग लाइन तक पेबर ब्लॉक लगाएं ताकि पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थल उपलब्ध रहे और रहवासियों को पार्किंग की बेहतर सुविधा मिले। स्मार्ट रोडों के सभी एप्रोच रोडो को जोड़ने सहित सभी जंक्शनों को व्यवस्थित निर्माण हेतु जंक्शन डिजाइन प्रस्तुत करें।
जिला अस्पताल की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की ओपीडी प्रत्येक हॉस्पिटल का फेस व मुख्य स्थल होता है जिसे प्रत्येक रूप से सुव्यवस्थित व सुंदर होना चाहिए। जिला अस्पताल के कायाकल्प कार्य अंतर्गत ओपीडी का बेहतर रिनोवेशन करें। इसके साथ ही उन्होने ओल्ड एज होम, न्यू आरटीओ बस स्टैंड, खेल परिसर, स्मार्ट रोड फेस-2 एवं 3, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम, पार्क एंड प्ले एरिया, नगर निगम बिल्डिंग निर्माण, कनेरादेव फीडर कैनाल, स्मार्ट स्ट्रीट लाईट, फायर स्टेशन बिल्डिंग आदि परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं कार्यों को गति के साथ पूरे करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी के टीमलीडर एवं एक्सपर्ट सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

छतरपुर: रिश्वतखोर पटवारी को 5 साल की सजा

छतरपुर: रिश्वतखोर पटवारी को 5 साल की सजा


छतरपुर: विशेष न्यायाधीश सुधांशु सिन्हा की कोर्ट ने रिश्वतखोर पटवारी गौरीशंकर पाठक को पांच वर्ष के कठोर कैद की सजा से दंडित किया है।
बताया गया है कि प्लॉट के सीमांकन के एवज में पटवारी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत ली थी जिसके लिए उन्हें पांच वर्ष का कठोर कैद तथा 20 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि फरियादी विजय कुमार अवस्थी ने 6 जून 2015 लोकायुक्त पुलिस सागर को इस आशय की शिकायत की थी कि राजनगर में स्थित प्लाट के सीमांकन करने के एवज में पटवारी गौरीशंकर पाठक उससे 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है। लोकायुक्त पुलिस ने विजय अवस्थी को वॉयस रिकार्डर देकर पटवारी की रिश्वत मांग संबंधी बातों का रिकॉर्ड कराया, बातचीत के दौरान आरोपी गौरीशंकर पाठक ने 5 हजार रूपये रिश्वत लेने की बात की। 12 जून को ट्रेप दल लोकायुक्त सागर से रवाना होकर राजनगर पहुंचा, जहा पर फरियादी ने आरोपी से फोन पर संपर्क किया तो आरोपी ने फरियादी को राजस्व निरीक्षक कार्यालय राजनगर में बुलाया, फरियादी राजस्व निरीक्षक कार्यालय के अंदर गया और आरोपी को पांच हजार रूपये रिश्वत देकर ट्रेप दल को इशारा किया। ट्रेप दल ने अंदर जाकर आरोपी पटवारी गौरीशंकर पाठक को रंगे हाथो पकड़ा। संपूर्ण विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।

Share:

SAGAR: पुलिस की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

SAGAR: पुलिस की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 



सागर,1 मार्च ,2023.सागर जिले के साणोध थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। 

सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र के परसोरिया गांव का है जहां 22 साल के आकाश प्रजापति ने आंवले के पेड़ पर जान दी है ।सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची मिली जानकारी के मुताबिक आकाश फार्मेसी की पढ़ाई की है।  उसका पुलिस में सिलेक्शन भी हो गया था। फिजिकल क्लियर होने के बाद लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो पता चला कि वह रात करीब 1:30 बजे तक किसी दूसरे नंबर पर बात कर रहा था पुलिस अब कॉल डिटेल निकलवा रही है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है
Share:

MP : बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान आया शिक्षक को हार्ट अटैक▪️जिस स्कूल में 15 साल पढ़ाया,वही हुई। मौत

MP : बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान आया शिक्षक को  हार्ट अटैक

▪️जिस स्कूल में 15 साल पढ़ाया,वही हुई। मौत


नर्मदापुरम,1 मार्च ,2023.  मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में  में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की मौत (Teacher Death) हो गई। बताया गया की टीचर को दिल का दौरा (heart attack) पड़ा, जिससे वे बेहोश होकर गिर गए। स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई है। 

 पिपरिया  के कन्या शासकीय सेकेंडरी स्कूल का है। जहां पदस्थ शिक्षक मुकेश स्थापक बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam) के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।  मुकेश ने इसके पहले स्कूल के प्राचार्य को फोन लगाया। सिर्फ हेलो ही बोल पाए। 

जिस स्कूल में 15 साल पढ़ाया, वहीं हुई मौत

शिक्षक मुकेश कुमार स्थापक पिछले 15 साल से शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सहायक प्राध्यापक के पद पर काम कर रहे थे। वे बच्चों को पढ़ाने के साथ स्कूल का लिपिकीय कार्य भी संभालते थे। शिक्षक की एक बेटी इंदौर में कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही है। जबकि 9 साल का एक बेटा उनके साथ रहकर पिपरिया में पढ़ रहा है। पत्नी गृहिणी है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive