जो समयानूकूल स्वयं को अपडेट नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है : हितानंद शर्मा▪️सागर में बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना पर कार्यशाला

जो समयानूकूल स्वयं को अपडेट नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है : हितानंद शर्मा

▪️सागर में बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना पर  कार्यशाला 

सागर,1 मार्च,2023 । भारतीय जनता पार्टी धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में  बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रभुदयाल पटेल,लता वानखेड़े,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पं.दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की।
कार्यशाला के प्रारंभ में आईटी संयोजक श्री बाल किशन सोनी ने संगठन एप के विभिन्न अनुप्रयोगों के संबंध में जानकारी दी।

कार्यशाला में संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की* बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 के सभी कार्य हमें समय के पूर्व पूर्ण करते हुए गत वर्ष की तरह हमें आगे रहना है जिसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष आज से कार्य योजना तैयार करें साथ ही समर्पण निधि संग्रहण भी 10 मार्च के पूर्व करें।

प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की* बूथ सशक्तीकरण अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना-02 जो हमने गत वर्ष अभियान चलाया गया था, उसमें हम 95 प्रतिशत बूथों तक पहुंचे थे और 60400 बूथों में त्रिदेव की रचना की थी। इस वर्ष फिर से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपरांत आज जिला स्तर की कार्यशाला आयोजित की गई है,इसी तरह मंडल स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित की जायेंगी। तत्पश्चात 14 मार्च से अभियान शुरू हो जाएगा जो की 21 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 23-24 मार्च को मंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। 25 मार्च को शक्ति केंद्र की समीक्षा बैठक होगी। 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा। इसके उपरांत 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, जो बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। श्री रजनीश अग्रवाल जी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बूथों को सक्रिय तथा मजबूत बनाना है और हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां हम कमजोर हैं।

संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की* हर घर भाजपा के लक्ष्य के बूथ सशक्तिकरण विस्तारक बूथ विस्तारक अभियान–2 14 मार्च से प्रारंभ होगा जिसमें हम पन्ना समितियों को डिजिटलाइज करेंगे गत वर्ष  कार्यकर्ताओं ने   परिपक्ता,मेहनत,ईमानदारी से कार्य करते हुए लगभग 95 प्रतिशत बूथों को डिजिटिलाइज किया था इसी प्रकार हमें पुनः कार्य करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर हर घर भाजपा के संकल्प को सिद्ध करना हैं 

भारतीय जनता पार्टी संगठन की रचना लोकतांत्रिक है हम प्रारंभ से ही बूथ इकाई पर कार्य करते है और उसमें समाज की आवश्यकता एवं युगानुकूल परिवर्तन करते है क्योंकि जो समय के साथ स्वयं को अपग्रेड नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है और समाज से चला जाता है आज का युग डिजिटल युग जिसके अनुरूप हम संगठन को डिजिटल कर रहें हैं साथ ही श्री शर्मा ने कहा की इस अभियान के माध्यम से हम समितियों में सभी वर्गो का समावेश करते हुए युवाओं को महिलाओं जोड़कर प्रत्येक बूथ को अपग्रेड करेंगे।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह  ने किया।कार्यशाला में मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रबंधन प्रभारी महामंत्री, आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

आकांक्षी विधानसभा की संचालन समिति के साथ चर्चा की

सागर प्रवास के दौरान संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने आकांक्षी विधानसभा बंडा,देवरी की संचालन समिति सदस्यों के साथ क्रमशः बैठक कर संगठनात्मक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं संचालन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

झील किनारे पाथ-वे पर सुंदर मल्टीकलर फ्लेग स्टोन लगाएं व थीम बेस्ड लाइटिंग डिजाइन करें: कलेक्टर

झील किनारे पाथ-वे पर सुंदर मल्टीकलर फ्लेग स्टोन लगाएं व थीम बेस्ड लाइटिंग डिजाइन करें: कलेक्टर

सागर दिनांक 1 मार्च 2023 : लाखा बंजारा झील में सौंदर्यीकरण  कार्य अंतर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए तैयार किए गए लगभग साढ़े पांच किलोमीटर बहुपयोगी पाथ-वे पर मल्टीकलर पैटर्न वाले फ्लेग स्टोन सुंदरता के साथ लगाएं, इसके साथ ही झील की सम्पूर्ण थीम बेस्ड लाइटिंग हेतु इलेक्ट्रिक डिजाइन पूरे प्लान के साथ प्रस्तुत करें क्योंकि इसकी सुंदरता में व्यवस्थित लाइटिंग महत्वपूर्ण है। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए। वे कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने झील के चारों ओर शेष बची आंतरिक व बाह्य बाउंड्री वॉल, म्यूजिकल फाउंटेन, पाथ-वे पर फ्लेग स्टोन, झील साइड पार्क, प्लांटेशन आदि सहित झील के सौंदर्यीकरण के साथ छोटे-मोटे बचे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं शीघ्रता से शेष कार्य पूरे करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए। उन्होंने कहा की शेष बचे कार्यों को अलग-अलग फ्रंट पर एक साथ टीमें लगाकर कार्य गति के साथ पूरे करें। झील के एंट्रेंस गेट के पास दिव्यांग जन हेतु रेम्प भी बनाएं। लैंडस्कैपिंग व प्लांटेशन हेतु हॉर्टिकल्चर एक्सपर्ट परियोजना स्थल पर तैनात करें। बैठक में बताया गया की झील किनारे लगभग 700 मीटर बाउंड्री वॉल निर्माण शेष हैं जल्दी ही पूरा किया जायेगा, झील के चारों ओर लाइटिंग हेतु केविल बिछाने का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक पोल लगाने हेतु बेस व फाउंडेशन बनाने का कार्य किया जा रहा है। 60 मीटर ओपन एयर थिएटर, फ़ूड कोर्ट, म्यूजिकल फाउंटेन हेतु फाउंडेशन निर्माण आदि का कार्य प्रगति पर है।
कलेक्टर श्री आर्य ने एलीवेटेड कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा की एलीवेटेड कॉरिडोर के गर्डर व पिलर बनाने का कार्य पूर्ण हो गया है पिलर पर शेष बचे गर्डर भी जल्दी लांच करें और सुपर स्ट्रक्चर बनाने के साथ ही दीनदयाल चौक से चकराघाट तक लगभग दोनों छोरों पर यातायात दबाव का मूल्यांकन कर व्यवस्थित जंक्शन डिजाइन के साथ रोटरी तैयार करें। स्मार्ट रोड कॉरिडोर फेस-1 की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की स्मार्ट रोड में डामरीकरण के बाद सड़क किनारे बिल्डिंग लाइन तक पेबर ब्लॉक लगाएं ताकि पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थल उपलब्ध रहे और रहवासियों को पार्किंग की बेहतर सुविधा मिले। स्मार्ट रोडों के सभी एप्रोच रोडो को जोड़ने सहित सभी जंक्शनों को व्यवस्थित निर्माण हेतु जंक्शन डिजाइन प्रस्तुत करें।
जिला अस्पताल की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की ओपीडी प्रत्येक हॉस्पिटल का फेस व मुख्य स्थल होता है जिसे प्रत्येक रूप से सुव्यवस्थित व सुंदर होना चाहिए। जिला अस्पताल के कायाकल्प कार्य अंतर्गत ओपीडी का बेहतर रिनोवेशन करें। इसके साथ ही उन्होने ओल्ड एज होम, न्यू आरटीओ बस स्टैंड, खेल परिसर, स्मार्ट रोड फेस-2 एवं 3, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम, पार्क एंड प्ले एरिया, नगर निगम बिल्डिंग निर्माण, कनेरादेव फीडर कैनाल, स्मार्ट स्ट्रीट लाईट, फायर स्टेशन बिल्डिंग आदि परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं कार्यों को गति के साथ पूरे करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी के टीमलीडर एवं एक्सपर्ट सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

छतरपुर: रिश्वतखोर पटवारी को 5 साल की सजा

छतरपुर: रिश्वतखोर पटवारी को 5 साल की सजा


छतरपुर: विशेष न्यायाधीश सुधांशु सिन्हा की कोर्ट ने रिश्वतखोर पटवारी गौरीशंकर पाठक को पांच वर्ष के कठोर कैद की सजा से दंडित किया है।
बताया गया है कि प्लॉट के सीमांकन के एवज में पटवारी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत ली थी जिसके लिए उन्हें पांच वर्ष का कठोर कैद तथा 20 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि फरियादी विजय कुमार अवस्थी ने 6 जून 2015 लोकायुक्त पुलिस सागर को इस आशय की शिकायत की थी कि राजनगर में स्थित प्लाट के सीमांकन करने के एवज में पटवारी गौरीशंकर पाठक उससे 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है। लोकायुक्त पुलिस ने विजय अवस्थी को वॉयस रिकार्डर देकर पटवारी की रिश्वत मांग संबंधी बातों का रिकॉर्ड कराया, बातचीत के दौरान आरोपी गौरीशंकर पाठक ने 5 हजार रूपये रिश्वत लेने की बात की। 12 जून को ट्रेप दल लोकायुक्त सागर से रवाना होकर राजनगर पहुंचा, जहा पर फरियादी ने आरोपी से फोन पर संपर्क किया तो आरोपी ने फरियादी को राजस्व निरीक्षक कार्यालय राजनगर में बुलाया, फरियादी राजस्व निरीक्षक कार्यालय के अंदर गया और आरोपी को पांच हजार रूपये रिश्वत देकर ट्रेप दल को इशारा किया। ट्रेप दल ने अंदर जाकर आरोपी पटवारी गौरीशंकर पाठक को रंगे हाथो पकड़ा। संपूर्ण विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।

Share:

SAGAR: पुलिस की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

SAGAR: पुलिस की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 



सागर,1 मार्च ,2023.सागर जिले के साणोध थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। 

सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र के परसोरिया गांव का है जहां 22 साल के आकाश प्रजापति ने आंवले के पेड़ पर जान दी है ।सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची मिली जानकारी के मुताबिक आकाश फार्मेसी की पढ़ाई की है।  उसका पुलिस में सिलेक्शन भी हो गया था। फिजिकल क्लियर होने के बाद लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो पता चला कि वह रात करीब 1:30 बजे तक किसी दूसरे नंबर पर बात कर रहा था पुलिस अब कॉल डिटेल निकलवा रही है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है
Share:

MP : बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान आया शिक्षक को हार्ट अटैक▪️जिस स्कूल में 15 साल पढ़ाया,वही हुई। मौत

MP : बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान आया शिक्षक को  हार्ट अटैक

▪️जिस स्कूल में 15 साल पढ़ाया,वही हुई। मौत


नर्मदापुरम,1 मार्च ,2023.  मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में  में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की मौत (Teacher Death) हो गई। बताया गया की टीचर को दिल का दौरा (heart attack) पड़ा, जिससे वे बेहोश होकर गिर गए। स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई है। 

 पिपरिया  के कन्या शासकीय सेकेंडरी स्कूल का है। जहां पदस्थ शिक्षक मुकेश स्थापक बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam) के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।  मुकेश ने इसके पहले स्कूल के प्राचार्य को फोन लगाया। सिर्फ हेलो ही बोल पाए। 

जिस स्कूल में 15 साल पढ़ाया, वहीं हुई मौत

शिक्षक मुकेश कुमार स्थापक पिछले 15 साल से शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सहायक प्राध्यापक के पद पर काम कर रहे थे। वे बच्चों को पढ़ाने के साथ स्कूल का लिपिकीय कार्य भी संभालते थे। शिक्षक की एक बेटी इंदौर में कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही है। जबकि 9 साल का एक बेटा उनके साथ रहकर पिपरिया में पढ़ रहा है। पत्नी गृहिणी है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्रीमती पुष्पलता तिवारी को जिला कोषालय कार्यालय ने दी विदाई


श्रीमती पुष्पलता तिवारी को जिला कोषालय कार्यालय ने दी विदाई

सागर,28 फरवरी ,2023.जिला कोषालय सागर कार्यालय में पदस्थ श्रीमती पुष्पलता तिवारी को आज उनके 62 वर्ष पूर्ण करने पर कोषालय परिवार द्वारा समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।


इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन, सहायक कोषालय अधिकारी श्री आशीष नेमा, श्री कमल चंदेरिया एवं संजय सोनी समेत समस्त कार्यालय परिवार के सदस्यों ने शाल श्रीफल भेंट कर श्रीमती तिवारी को भावभीनी विदाई दी और कार्यक्रम में श्रीमती तिवारी के कार्यों को सराहा। कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद ठाकुर ने किया। विदाई समारोह में पुष्पलता तिवारी के परिजन भी उपस्थित थे।
Share:

आत्मा ईश्वर की दी हुई ऊर्जा है : देवदास जी▪️श्री महालक्ष्मी यज्ञ की हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की▪️पूर्णाहुति, भंडारा एवं होलिकोत्सव 1 मार्च को

आत्मा ईश्वर की दी हुई ऊर्जा है : देवदास जी

▪️श्री महालक्ष्मी यज्ञ की हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की

▪️पूर्णाहुति, भंडारा एवं होलिकोत्सव 1 मार्च को

सागर ,28 फरवरी,2023. बमोरी रेंगुवा में पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर आयोजित श्री महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के आठवें दिवस देवदास जी बड़े महाराज ने श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए आत्मा के संबंध में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि आत्मा शरीर के कण-कण में निहित है । इसको ना जलाया जा सकता है, और ना ही काटा जा सकता है । आत्मा के साथ ही प्राण भी रहते है । हमारे शरीर , मन , बुद्धि , जीव , अहंकार और आखिर में आत्मा को प्राण की जरूरत होती है । यह प्राण बाहर से संचालित होते हैं । उसे बनाए रखने का माध्यम  सिर्फ श्वास है । प्राण हमारे बाहर ही है , जो हमें वायु तत्व से प्राप्त होते हैं । आत्मा सभी जगह विद्यमान है । यह कहना मुश्किल है कि यहां नहीं है, वहां नहीं है। आत्मा सर्वत्र है ।  आत्मा ईश्वर की दी हुई उर्जा है।


श्री देव दास जी महाराज ने कहा कि ईश्वर का अंश जीव है और जीव अविनाशी है । इसका कभी नाश नहीं होता । यह शरीर छोड़कर  दूसरे शरीर में प्रवेश करता है  । लेकिन सर्वदा कायम रहता है  । उन्होंने कहा कि हमारे अंदर जो आत्मा है जब तक वह ईश्वर की अपने मुख्य बिंदु तक नहीं पहुंचती तब तक शरीर बदलती रहती है।

प्रत्येक जीव में ईश्वर का बास:-
 देवदास जी महाराज ने कहा कि जीव अनंत कोटि सूक्ष्म कणों से बना है और प्रत्येक जीव में ईश्वर व्याप्त है ।  ईश्वर शिख से लेकर नख तक और ब्रह्मांड के हर कण में व्याप्त है ।  जब हम अपने अंदर के जीव के समक्ष जाएंगे तो हमें आत्मज्ञान प्राप्त हो जाएगा और आत्मज्ञान से ही  ईश्वर तक पहुंचने का सबसे सरल मार्ग मिल जाएगा । साधना से साधक तक जब आंतरिक ऊर्जा प्राप्त कर लेता है वह ईश्वर की प्राप्त कर लेता है । 

शरीर नहीं भगवत प्रेम को सुरक्षित रखो:-

 देव दास जी महाराज ने कहा कि एक एक बूंद बारिश होती है और वह पानी विभिन्न नालो , नदियों से होकर समुद्र में पहुंच जाता है । ऐसा ही हमारा शरीर है यदि इसे सदकर्म में लगाओगे तो यह विभिन्न मार्गो से होकर ईश्वर के समीप तक अवश्य पहुंचेगा ।  हम हमेशा शरीर को सुरक्षित करने में लगे रहते हैं , लेकिन कभी इसे सुरक्षित नहीं कर पाए और अवस्था पूर्ण कर यह मिट्टी में मिल गया ।  मनुष्य यदि अपने आप को पहचान जाए अपने मन को भगवत कर्म,भजन में लगा ले तो वह सर्वदा सुरक्षित है । ईश्वर है कि नहीं इस चक्कर में पड़ने के बजाए भजन, कीर्तन, तप, कर्म में ध्यान लगाओगे तो मन को ईश्वर की अनुभूति अपने आप होने लगेगी । 

घर का दीपक बुझ सकता है ज्ञान का दीपक नहीं:-

देव दास जी महाराज ने कहा जब हमारी अंतर चेतना ईश्वर रूपी ऊर्जा में समाहित होती है तो वह प्रकाश बन जाती है । जिस प्रकार आप अपने घर में प्रकाश करते हैं उसी प्रकार से अपने अंतर्मन को भी प्रकाशित करें । आपके घर में जलाया गया दीपक धीमा पड़ सकता है, बुझ सकता है लेकिन गुरु के द्वारा मन में जलाया गया ज्ञान रूपी दीपक कभी धीमा नहीं पढ़ सकता ।  जब आत्मा रूपी मन जाग जाता है तो जीवन प्रकाशमय में हो जाता है ।


मन आत्म बल से युक्त होना चाहिए :-

देवदास जी महाराज ने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति के लिए मन में लगन और आत्मबल होना जरूरी है । आत्मबल ऐसा होना चाहिए कि तमाम व्याधि बाधाएं आए लेकिन मन भटके ना । महाराज श्री ने कहा कि जिस प्रकार  हम दीपक जलाते हैं तो वह प्रकाश देता है ।  कई कीट , पतंगे उसके पास आते हैं और जलकर नष्ट हो जाते हैं । उसी प्रकार जब आप मन ईश्वर में लगाएंगे तो तमाम विकार रूपी विचार आएंगे , लेकिन उन से हटकर जब हम आगे बढ़ेंगे तो प्रभु के समीप पहुंचने का मार्ग अपने आप प्रकाशमान होने लगेगा ।  हमेशा याद रखें जो आत्मज्ञानी, सिद्ध, गुरु, भगवान होते हैं वही ईश्वर हैं । 
कथा श्रवण अवसर पर राजेंद्र जारोलिया, पप्पू गुप्ता, गुंजन शुक्ला, लक्ष्मी नारायण पाठक, शिव प्रसाद तिवारी, रामचंद्र शर्मा, रमेश पांडे,  राघवेंद्र नायक, कमलेश बघेल, अंकुर दुबे आदि उपस्थित थे ।

महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा, होलीका उत्सव 1 मार्च को

बम्होरी रेंगुवा में पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म पर चल रहे श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति 1 मार्च बुधवार को होगी । दोपहर में देव दास जी महाराज की कथा तथा होलीका उत्सव के तहत फूलों की होली खेली जाएगी । इसके अलावा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है ।
नौ दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ में आठवें दिन  लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा आहुति डाली गई । यज्ञाचार्य पं.केशव जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन ने बताया कि 21फरवरी को गणेश पूजन पंचांग पूजन के साथ मंडप प्रवेश हुआ था । पूरे यज्ञ में सवा लाख आहुति का संकल्प किया गया था । दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई और अधिक संख्या में आहुति के साथ आज यज्ञ संपन्न हो रहा है ।  22 मार्च से आहुति प्रारंभ हुई थी ।  मंगलवार को 23 हजार आहुति के साथ कुल 1 लाख 66 हजार 105 आहुति डाली जा चुकी है । बुधवार को सुबह 7बजे से पूजन होगा । इसके पश्चात पूर्णाहूति की जायेगी।



महालक्ष्मी यज्ञ में आज साधना अजय दुबे , शिवानी संजय  चौबे , रितु श्याम तिवारी ,  रजनी सुशील तिवारी , सीमा भरत तिवारी , अपूर्वा राहुल मिश्रा , पारुल विशाल अग्रवाल , अंकित दुबे , सोनम पप्पू तिवारी ,संतोषी शिवप्रसाद तिवारी,सुनीता रामचंद्र शर्मा , रश्मि हरिशंकर पाठक , सुनीता श्याम पचौरी , राघवेंद्र नायक के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति दी।
Share:

Sagar: गांजा बेचने वाले आरोपी को दस साल की सजा,एक लाख का अर्थदंड

Sagar: गांजा बेचने वाले आरोपी को दस साल की सजा,एक लाख  का अर्थदंड 

सागर । न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने पान की गुमठी से गांजे का विक्रय करने वाले आरोपी केदार मिश्रा को स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा- 8 सहपठित धारा- 20(इ)(पप)(ब) के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं एक लाख रूपये अर्थदण्ड एवं गांजे विक्रय के सह-आरोपीगण शंभू सोनी एवं भरतलाल तिवारी को स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा- 8 सहपठित धारा- 20(इ)(पप)(ठ) के तहत 01-01 वर्ष का कठोर कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री संजय कुमार पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 25.10.17 को थाना गौरझामर में पदस्थ निरीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी केदार मिश्रा बस स्टेण्ड रोड के बाजू में स्थित पान की गुमटी से मादक पदार्थ गांजे का विक्रय कर रहा है मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी हमराह स्टाफ सहित आरोपी केदार मिश्रा निवासी-गौरझामर हनुमान मंदिर बस स्टेण्ड के बाजू में उसकी पान की गुमटी पर पहुंचे । जहॉ आरोपी केदार मिश्रा उपस्थित मिला जिससे साक्षियों के समक्ष नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता बताया। विधिकि कार्यवाही उपरांत आरोपी केदार मिश्रा की गुमटी की तलाषी लेने पर पान की गुमटी के अंदर दो प्लास्टिक की बोरियॉ रखी मिली जिसमें मादक पदार्थ गांजा था जिसे समक्ष गवाहान तलाषी पंचनामा तैयार किया गया । आरोपी केदार मिश्रा को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि गांजा विक्रय करने के लिये भरतलाल तिवारी और शंभूदयाल सोनी द्वारा दिया जाता था फिर अभियुक्त शंभूदयाल सोनी के घर स्थित षिवानी जनरल स्टोर से विधिक कार्यवाही उपरांत गांजा जब्त किया गया तथा अभियुक्त भरतलाल तिवारी के मकान की तलाषी लेने पर उसके घर से एक थैले में हरे मटमैले रंग का पत्तीदार गांजे जैसा पदार्थ जब्त किया गया एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही संपन्न की गई। अभियुक्तगण का कृत्य 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पाये जाने से उनको गिरफ्तार किया गया। थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-गौरझामर में धारा-8 सहपठित धारा-20(बी)(पप)(आ) एवं धारा-8 सहपठित धारा-20(बी)(पप)(ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया।जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये  आरोपीगण को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।
मीडियाप्रभारी
जिलालोकअभियोजन
जिला-सागर

Share:

Archive