Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीमती पुष्पलता तिवारी को जिला कोषालय कार्यालय ने दी विदाई


श्रीमती पुष्पलता तिवारी को जिला कोषालय कार्यालय ने दी विदाई

सागर,28 फरवरी ,2023.जिला कोषालय सागर कार्यालय में पदस्थ श्रीमती पुष्पलता तिवारी को आज उनके 62 वर्ष पूर्ण करने पर कोषालय परिवार द्वारा समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।


इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन, सहायक कोषालय अधिकारी श्री आशीष नेमा, श्री कमल चंदेरिया एवं संजय सोनी समेत समस्त कार्यालय परिवार के सदस्यों ने शाल श्रीफल भेंट कर श्रीमती तिवारी को भावभीनी विदाई दी और कार्यक्रम में श्रीमती तिवारी के कार्यों को सराहा। कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद ठाकुर ने किया। विदाई समारोह में पुष्पलता तिवारी के परिजन भी उपस्थित थे।
Share:

आत्मा ईश्वर की दी हुई ऊर्जा है : देवदास जी▪️श्री महालक्ष्मी यज्ञ की हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की▪️पूर्णाहुति, भंडारा एवं होलिकोत्सव 1 मार्च को

आत्मा ईश्वर की दी हुई ऊर्जा है : देवदास जी

▪️श्री महालक्ष्मी यज्ञ की हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की

▪️पूर्णाहुति, भंडारा एवं होलिकोत्सव 1 मार्च को

सागर ,28 फरवरी,2023. बमोरी रेंगुवा में पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर आयोजित श्री महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के आठवें दिवस देवदास जी बड़े महाराज ने श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए आत्मा के संबंध में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि आत्मा शरीर के कण-कण में निहित है । इसको ना जलाया जा सकता है, और ना ही काटा जा सकता है । आत्मा के साथ ही प्राण भी रहते है । हमारे शरीर , मन , बुद्धि , जीव , अहंकार और आखिर में आत्मा को प्राण की जरूरत होती है । यह प्राण बाहर से संचालित होते हैं । उसे बनाए रखने का माध्यम  सिर्फ श्वास है । प्राण हमारे बाहर ही है , जो हमें वायु तत्व से प्राप्त होते हैं । आत्मा सभी जगह विद्यमान है । यह कहना मुश्किल है कि यहां नहीं है, वहां नहीं है। आत्मा सर्वत्र है ।  आत्मा ईश्वर की दी हुई उर्जा है।


श्री देव दास जी महाराज ने कहा कि ईश्वर का अंश जीव है और जीव अविनाशी है । इसका कभी नाश नहीं होता । यह शरीर छोड़कर  दूसरे शरीर में प्रवेश करता है  । लेकिन सर्वदा कायम रहता है  । उन्होंने कहा कि हमारे अंदर जो आत्मा है जब तक वह ईश्वर की अपने मुख्य बिंदु तक नहीं पहुंचती तब तक शरीर बदलती रहती है।

प्रत्येक जीव में ईश्वर का बास:-
 देवदास जी महाराज ने कहा कि जीव अनंत कोटि सूक्ष्म कणों से बना है और प्रत्येक जीव में ईश्वर व्याप्त है ।  ईश्वर शिख से लेकर नख तक और ब्रह्मांड के हर कण में व्याप्त है ।  जब हम अपने अंदर के जीव के समक्ष जाएंगे तो हमें आत्मज्ञान प्राप्त हो जाएगा और आत्मज्ञान से ही  ईश्वर तक पहुंचने का सबसे सरल मार्ग मिल जाएगा । साधना से साधक तक जब आंतरिक ऊर्जा प्राप्त कर लेता है वह ईश्वर की प्राप्त कर लेता है । 

शरीर नहीं भगवत प्रेम को सुरक्षित रखो:-

 देव दास जी महाराज ने कहा कि एक एक बूंद बारिश होती है और वह पानी विभिन्न नालो , नदियों से होकर समुद्र में पहुंच जाता है । ऐसा ही हमारा शरीर है यदि इसे सदकर्म में लगाओगे तो यह विभिन्न मार्गो से होकर ईश्वर के समीप तक अवश्य पहुंचेगा ।  हम हमेशा शरीर को सुरक्षित करने में लगे रहते हैं , लेकिन कभी इसे सुरक्षित नहीं कर पाए और अवस्था पूर्ण कर यह मिट्टी में मिल गया ।  मनुष्य यदि अपने आप को पहचान जाए अपने मन को भगवत कर्म,भजन में लगा ले तो वह सर्वदा सुरक्षित है । ईश्वर है कि नहीं इस चक्कर में पड़ने के बजाए भजन, कीर्तन, तप, कर्म में ध्यान लगाओगे तो मन को ईश्वर की अनुभूति अपने आप होने लगेगी । 

घर का दीपक बुझ सकता है ज्ञान का दीपक नहीं:-

देव दास जी महाराज ने कहा जब हमारी अंतर चेतना ईश्वर रूपी ऊर्जा में समाहित होती है तो वह प्रकाश बन जाती है । जिस प्रकार आप अपने घर में प्रकाश करते हैं उसी प्रकार से अपने अंतर्मन को भी प्रकाशित करें । आपके घर में जलाया गया दीपक धीमा पड़ सकता है, बुझ सकता है लेकिन गुरु के द्वारा मन में जलाया गया ज्ञान रूपी दीपक कभी धीमा नहीं पढ़ सकता ।  जब आत्मा रूपी मन जाग जाता है तो जीवन प्रकाशमय में हो जाता है ।


मन आत्म बल से युक्त होना चाहिए :-

देवदास जी महाराज ने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति के लिए मन में लगन और आत्मबल होना जरूरी है । आत्मबल ऐसा होना चाहिए कि तमाम व्याधि बाधाएं आए लेकिन मन भटके ना । महाराज श्री ने कहा कि जिस प्रकार  हम दीपक जलाते हैं तो वह प्रकाश देता है ।  कई कीट , पतंगे उसके पास आते हैं और जलकर नष्ट हो जाते हैं । उसी प्रकार जब आप मन ईश्वर में लगाएंगे तो तमाम विकार रूपी विचार आएंगे , लेकिन उन से हटकर जब हम आगे बढ़ेंगे तो प्रभु के समीप पहुंचने का मार्ग अपने आप प्रकाशमान होने लगेगा ।  हमेशा याद रखें जो आत्मज्ञानी, सिद्ध, गुरु, भगवान होते हैं वही ईश्वर हैं । 
कथा श्रवण अवसर पर राजेंद्र जारोलिया, पप्पू गुप्ता, गुंजन शुक्ला, लक्ष्मी नारायण पाठक, शिव प्रसाद तिवारी, रामचंद्र शर्मा, रमेश पांडे,  राघवेंद्र नायक, कमलेश बघेल, अंकुर दुबे आदि उपस्थित थे ।

महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा, होलीका उत्सव 1 मार्च को

बम्होरी रेंगुवा में पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म पर चल रहे श्री महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति 1 मार्च बुधवार को होगी । दोपहर में देव दास जी महाराज की कथा तथा होलीका उत्सव के तहत फूलों की होली खेली जाएगी । इसके अलावा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है ।
नौ दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ में आठवें दिन  लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा आहुति डाली गई । यज्ञाचार्य पं.केशव जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन ने बताया कि 21फरवरी को गणेश पूजन पंचांग पूजन के साथ मंडप प्रवेश हुआ था । पूरे यज्ञ में सवा लाख आहुति का संकल्प किया गया था । दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई और अधिक संख्या में आहुति के साथ आज यज्ञ संपन्न हो रहा है ।  22 मार्च से आहुति प्रारंभ हुई थी ।  मंगलवार को 23 हजार आहुति के साथ कुल 1 लाख 66 हजार 105 आहुति डाली जा चुकी है । बुधवार को सुबह 7बजे से पूजन होगा । इसके पश्चात पूर्णाहूति की जायेगी।



महालक्ष्मी यज्ञ में आज साधना अजय दुबे , शिवानी संजय  चौबे , रितु श्याम तिवारी ,  रजनी सुशील तिवारी , सीमा भरत तिवारी , अपूर्वा राहुल मिश्रा , पारुल विशाल अग्रवाल , अंकित दुबे , सोनम पप्पू तिवारी ,संतोषी शिवप्रसाद तिवारी,सुनीता रामचंद्र शर्मा , रश्मि हरिशंकर पाठक , सुनीता श्याम पचौरी , राघवेंद्र नायक के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति दी।
Share:

Sagar: गांजा बेचने वाले आरोपी को दस साल की सजा,एक लाख का अर्थदंड

Sagar: गांजा बेचने वाले आरोपी को दस साल की सजा,एक लाख  का अर्थदंड 

सागर । न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने पान की गुमठी से गांजे का विक्रय करने वाले आरोपी केदार मिश्रा को स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा- 8 सहपठित धारा- 20(इ)(पप)(ब) के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं एक लाख रूपये अर्थदण्ड एवं गांजे विक्रय के सह-आरोपीगण शंभू सोनी एवं भरतलाल तिवारी को स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा- 8 सहपठित धारा- 20(इ)(पप)(ठ) के तहत 01-01 वर्ष का कठोर कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री संजय कुमार पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 25.10.17 को थाना गौरझामर में पदस्थ निरीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी केदार मिश्रा बस स्टेण्ड रोड के बाजू में स्थित पान की गुमटी से मादक पदार्थ गांजे का विक्रय कर रहा है मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी हमराह स्टाफ सहित आरोपी केदार मिश्रा निवासी-गौरझामर हनुमान मंदिर बस स्टेण्ड के बाजू में उसकी पान की गुमटी पर पहुंचे । जहॉ आरोपी केदार मिश्रा उपस्थित मिला जिससे साक्षियों के समक्ष नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता बताया। विधिकि कार्यवाही उपरांत आरोपी केदार मिश्रा की गुमटी की तलाषी लेने पर पान की गुमटी के अंदर दो प्लास्टिक की बोरियॉ रखी मिली जिसमें मादक पदार्थ गांजा था जिसे समक्ष गवाहान तलाषी पंचनामा तैयार किया गया । आरोपी केदार मिश्रा को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि गांजा विक्रय करने के लिये भरतलाल तिवारी और शंभूदयाल सोनी द्वारा दिया जाता था फिर अभियुक्त शंभूदयाल सोनी के घर स्थित षिवानी जनरल स्टोर से विधिक कार्यवाही उपरांत गांजा जब्त किया गया तथा अभियुक्त भरतलाल तिवारी के मकान की तलाषी लेने पर उसके घर से एक थैले में हरे मटमैले रंग का पत्तीदार गांजे जैसा पदार्थ जब्त किया गया एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही संपन्न की गई। अभियुक्तगण का कृत्य 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पाये जाने से उनको गिरफ्तार किया गया। थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-गौरझामर में धारा-8 सहपठित धारा-20(बी)(पप)(आ) एवं धारा-8 सहपठित धारा-20(बी)(पप)(ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया।जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये  आरोपीगण को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।
मीडियाप्रभारी
जिलालोकअभियोजन
जिला-सागर

Share:

Sagar: पुलिस आरक्षको के 14 वे बैच का शुभारंभ

Sagar: पुलिस आरक्षको के 14 वे बैच का शुभारंभ



 सागर 28 फरवरी 2023 : पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में 14वाँ नव आरक्षक बैच का शुभारंम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  उप पुलिस महानिरीक्षक श्री तरूण नायक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
     14वाँ बैच के शुभारंभ कार्यक्रम में म.प्र. पुलिस भर्ती परीक्षा से चयनित म.प्र. के विभिन्न जिलों से 275 नव आरक्षकों का नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण  27 फरवरी से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा के दौरान पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस, श्री गोपाल खाण्डेल ने नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को सर्वेदनशील होने की जानकारी दी एवं प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षुओं को मानव व्यवहार, थाना प्रबंधन, अनुसंधान, कानून व्यवस्था सुरक्षा विधी विज्ञान एवं चिकित्सा विज्ञान कम्प्यूटर आदि विषयों के आंतरिक प्रशिक्षण के साथ बाह्य प्रशिक्षण पी.टी. परेड, योगा, वेपन चालन, आपदा प्रबंधन, आदि गतिविधियां कराये जाने की जानकारी दी।



      उप पुलिस महानिरीक्षक श्री तरूण नायक  ने अपने नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को अपने उदबोधन में सभी को बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामना दी साथ ही बताया कि जो खाकी आप लोगों ने धारण की आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं, खाकी जिस दिन से धारण कर ली है उसी दिन से खाकी के हो गये हैं, फिर हमारी जाति एवं धर्म खाकी है और हमारा रंग भी खाकी है। यह मूलमंत्र हमें कभी नही भूलना है। पुलिस विभाग में समस्त पदाधिकारी खाकी वर्दी धारण करते हैं यह हमारी एकता, सगंठन एवं अनुशासन का प्रतीक हैं, खाकी ही हमारा धर्म हैं और कर्म हैं, इसकी शान उत्कृष्ट कार्य करके बनाये रखना हैं।



      इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) रितु उपाध्याय, एडीपीओ श्री कुलदीप रावत, निरीक्षक जे.पी. द्विवेदी (सी. एल.आई), कल्पना राजपूत ( लाईन ऑफीसर), मनीषा सिंह राठौर, रविन्द्र व्यास, उप निरीक्षक प्रणेन्द्र तिवारी (सी.डी.आई.) एवं पी.टी.एस के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे ।            
Share:

Sagar: पाकिस्तान से विस्थापित हुये सिंधी परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक, लगाए जाएंगे शिविर

Sagar: पाकिस्तान से विस्थापित हुये सिंधी परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक, लगाए जाएंगे शिविर


                                                   

सागर 28 फरवरी 2023
     पाकिस्तान से विस्थापित किए गए सिंधी समाज की परिजनों को उनके मकान का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए सिविल लाइन सिंधी कॉलोनी एवं संतकवीर वार्ड सुभाष नगर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
       उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनसुनवाई में आए सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के पश्चात संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर में पाकिस्तान से विस्थापित सिंधी समाज के परिजन निवासरत है जिनको उनके मकान का मालिकाना हक दिलाने के लिए शिविर आयोजित किए जायेगे। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में आज सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नजूल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, एसएलआर श्री आदित्य सोनकिया एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंधी समाज के परिवार जहां निवास करते हैं वहां तत्काल शिविर आयोजित किए जाएं जिससे उनको उनके मकान का मालिकाना हक प्रदान किया जा सके .नजूल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार श्री रोहित बर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सिविल लाइन सिंधी कॉलोनी धर्मशाला में 1 मार्च को दोपहर 12ः00 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें सिंधी समाज के व्यक्ति अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना मालिकाना हक के लिए आवेदन करें।
        उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 3 मार्च को संत कुमार वार्ड सुभाष नगर में झूलेलाल मंदिर में दोपहर 12ः00 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सिंधी समाज के परिजन अपने अपने मूल दस्तावेज लेकर शिविर में उपस्थित हो एवं प्रशासन का सहयोग करें जिससे कि उन सभी को उनके मकान का मालिकाना हक प्रदान किया जा सके।
                                                      
Share:

Sagar: बोर्ड परीक्षाओं का 30 दिनी महाकुंभ 1 मार्च सेकलेक्टर ने दी सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं

Sagar:  बोर्ड परीक्षाओं का 30 दिनी महाकुंभ 1 मार्च से

कलेक्टर ने दी सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं



सागर 28 फरवरी 2023
       माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ 1 मार्च से प्रारंभ होगा, जिसमें सागर जिले के 65 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे ।महाकुंभ में परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए जिले में 139 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले लगभग 65000 परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित की है ।और कहा कि सभी परीक्षार्थी पूरे संयम धैर्य के साथ परीक्षा दें उन्होंने कहा कि परीक्षा देते समय किसी भी स्थिति में नाराज होने की आवश्यकता नहीं है आप सभी बोर्ड परीक्षाओं के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा एक उत्तर दें।
 जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार समस्त परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसमें कक्षा दसवीं के 34770 परीक्षार्थी शामिल होंगे इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के 31000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे ।
 श्री पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। 139 परीक्षा केंद्रों पर 8 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील एवं तीन परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है, जहां पर पुलिस व्यवस्था मौजूद होगी ।
       समन्वय संस्था के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक के निर्देश पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। श्री तिवारी के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में गोपनीय सामग्री रखने के लिए सशस्त्र पुलिस की चौकसी में स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा की  जाएगी ।
           उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक 139 परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष से परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये । पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्रदान की।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसोरिया ,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलपतपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ पुराना भवन ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरायठा ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदरी ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरधा परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर स्वाध्याय परीक्षार्थियों एमएलबी कन्या विद्यालय क्रमांक 1 स्वाध्याय परीक्षार्थियों के लिए एवं शासकीय हाई स्कूल गोपालगंज सागर को बनाए गए हैं ।
      श्री पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला एवं विकासखंड स्तर पर उड़न दस्ता तैयार किये गए  जो  लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की वीडियो कैमरा के माध्यम से रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।                                  


परीक्षा हेतु छात्र छात्राओं से कलेक्टर की अपील


 प्रिय छात्र-छात्राओं
 प्यारे बच्चों मुझे विश्वास है कि आप ने परीक्षा के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली होगी और आप अपनी परीक्षा के लिए उत्सुक भी होंगे, यह परीक्षा अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही अवसर है मुझे आपकी काबिलियत पर पूरा विश्वास है आप अपनी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे।  


      जिले में 138 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं कर ली गई है। आप की प्रतिभा को परीक्षा से नहीं मापा जा सकता हालांकि परीक्षा में  प्राप्त अंक आपके समर्पण को प्रदर्शित करते हैं यदि किसी कारण से परीक्षा में कम अंक आते हैं तो आपके भविष्य पर कोई खतरा नहीं होगा, वर्तमान समय में इसके लिए प्लेसमेंट डेवलपमेंट, आईटीआई, व्यवसाय पाठ्यक्रम के स्वरोजगार मूलक अनेक विकल्प खुले।
      मेरी अभिभावकों से भी अपेक्षा है कि आप अपने बच्चों पर पढ़ाई का अत्याधिक दबाव ना डालें, उनसे निरंतर संवाद करते रहें, बच्चों को पौष्टिक भोजन दें, वह पर्याप्त नींद लें, इसका विशेष ध्यान रखें, मोबाइल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बच्चों को दूर रखें।
      मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी की मेहनत से सागर जिले का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम प्रदेश में उत्कृष्ट रहेगा।                     

Share:

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी युवा कांग्रेस▪️युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह ने दी पदाधिकारियों जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी युवा कांग्रेस

▪️युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह ने दी पदाधिकारियों  जिम्मेदारी


नेपनागर,28 फरवरी,2023 | युवा कांग्रेस नेपनागर की विधानसभा समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर ने सोमवार को ली इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए युवा पदाधिकारियों को कांग्रेस के लिए नेपनागर विधानसभा के 305 बूथों पर कमेटी बनाने का लक्ष्य दिया गया, नेपनागर विधानसभा में मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष बनने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को फ्री हैंड देते हुए राष्ट्रीय सचिव ने संगठन विस्तार की ज़िम्मेदारी  युकां अध्यक्ष को दी। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे 'यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान की समीक्षा कर नेपनागर विधानसभा में जल्द ही हर बूथ पर पांच युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया, ब्लॉक अध्यक्ष 25 बूथ, विधानसभा कमेटी पद अधिकारी 20 बूथ, जिला कमेटी पदाधिकारी 30 बूथ इस तरह सभी पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित हुई।

बुरहानपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं युकां पदाधिकारियों को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में बताया और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की जानकारी जुटाने के लिए कहा।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आरती लांडे ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया महिला कांग्रेस ने प्रियदर्शनी अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत महिला कांग्रेस युवतियों छात्राओं को जोड़ेगी, यह एक गैर राजनीतिक अभियान है, जिसमें छात्राओं को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में बहुत से वक्ताओं ने युवाओं के समक्ष अपनी अपनी बात रखी और सभा को संबोधित किया।

बूथ जोड़ो युथ जोड़ो की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया एप्प के माध्यम से जुड़ते से युवाओं का नाम मोबाइल नंबर सब दिल्ली पहुच जाएंगे और युवा कार्यकर्ताओ का सीधा संपर्क दिल्ली से स्थापित होंगा हर कार्यकर्ता को राष्ट्रीय पहचान मिलेंगी नेपनागर के छोटे से छोटे गांव के कार्यकर्ता की जानकारी भी सीनियर लीडरशिप के पास रहेंगी।
ये रहे मोजूद
नेपानगर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अरशद खान के नेतृत्व में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो समीक्षा बैठक खकनार में संपन्न हुई इस दौरान उपस्थित हुए युवा कांग्रेस  राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश सहायक प्रभारी आदरणीय श्री मान सिंह राठौड़ एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती लांडे, खकनार ब्लाक अध्यक्ष अजय महाजन, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री ओबेदुल्ला जी, कांग्रेस IT Cell जिला अध्यक्ष प्रवीण पाटिल, भास्कर महाजन, अंतरसिंह बर्डे, कमल अलावे, वसु कसडेकर, निर्मला जवारकर, राकेश सोलंकी, नीलेश पासे, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, डॉ शैलेश पाटील, विनोद महाजन, स्नेही चौधरी, स्वप्निल भाई, शुभम पाठक, स्माइल अली, डॉ इमरान, राम सिंह, अनिल बामनिया, बबिता वास्कले, सुभाष जमुंकर, कविता धीरज किशोरिया, नवरा से जनपद सदस्य श्रीमती शारदा चौहान, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष रोहिणी देशमुख निर्मला सावरकर, शारदा चौहान, खकनार ब्लाक अध्यक्ष ताराबाई, गणपति कास्टेकर, मंगला देशमुख वरिष्ठ कांग्रेस महिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं युवा कांग्रेस जिला महासचिव हारून शेख, श्रीराम, फहीम खान, विधानसभा महामंत्री पंकज महाजन, आरिफ बेग, अनिल बामनिया, योगेश महाजन, राहुल राठौर, उज्ज्वल पाटिल, गणेश पाटिल, मनीष कोल्हे, सय्यद सद्दाम, विधानसभा सचिव मयूर चौधरी, कुंदन लोखंडे, नीलेश चौधरी, सौरभ पाटिल, गोपाल पवार, अनवर शेख, विजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मवास्कर, परसराम पवार, हेमन्त चीडमारे, लाल सिंह, धीरज करोसिया, राजेन्द्र मसाने, नीरज करोसिया, राजा सैय्यद, विपुल नामदेव, जयराज प्रधान, विजय पाटिल, सुरेश चौहान, हर्षल महाजन, युवा कांग्रेस पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित हुए।
Share:

डा गौर विवि सागर: दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक

डा गौर विवि सागर: दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक 


सागार.28 फरवरी,2023. डॉक्टर हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के 31वें दीक्षांत समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में दीक्षांत सलाहकार समिति और विभिन्न समितियों समन्वयक और उपसमन्वयकों की बैठक प्रशासनिक भवन के गौर समिति कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में कुलपति ने विभिन्न समितियों से आयोजन की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 


1053 हुए  रजिस्ट्रेशन

दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि 14 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह के लिए 1053 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. जो छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उनके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किये जायेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें. बैठक में विश्वविद्यालय के संकाय मामले के निदेशक प्रो. पी. के. कठल निदेशक-शोध एवं विकास प्रो. हेरेल थॉमस, प्रो. संजय जैन, प्रो. सुबोध जैन, कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, प्रो. जी एल पुणताम्बेकर, प्रो. उमेश पाटिल, डॉ. ललित मोहन, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रो. वंदना सोनी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. पी. गादेवार तथा विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयक उपस्थित थे.
Share:

Archive