Sagar: पाकिस्तान से विस्थापित हुये सिंधी परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक, लगाए जाएंगे शिविर

Sagar: पाकिस्तान से विस्थापित हुये सिंधी परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक, लगाए जाएंगे शिविर


                                                   

सागर 28 फरवरी 2023
     पाकिस्तान से विस्थापित किए गए सिंधी समाज की परिजनों को उनके मकान का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए सिविल लाइन सिंधी कॉलोनी एवं संतकवीर वार्ड सुभाष नगर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
       उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनसुनवाई में आए सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के पश्चात संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर में पाकिस्तान से विस्थापित सिंधी समाज के परिजन निवासरत है जिनको उनके मकान का मालिकाना हक दिलाने के लिए शिविर आयोजित किए जायेगे। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में आज सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नजूल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, एसएलआर श्री आदित्य सोनकिया एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंधी समाज के परिवार जहां निवास करते हैं वहां तत्काल शिविर आयोजित किए जाएं जिससे उनको उनके मकान का मालिकाना हक प्रदान किया जा सके .नजूल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार श्री रोहित बर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सिविल लाइन सिंधी कॉलोनी धर्मशाला में 1 मार्च को दोपहर 12ः00 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें सिंधी समाज के व्यक्ति अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना मालिकाना हक के लिए आवेदन करें।
        उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 3 मार्च को संत कुमार वार्ड सुभाष नगर में झूलेलाल मंदिर में दोपहर 12ः00 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सिंधी समाज के परिजन अपने अपने मूल दस्तावेज लेकर शिविर में उपस्थित हो एवं प्रशासन का सहयोग करें जिससे कि उन सभी को उनके मकान का मालिकाना हक प्रदान किया जा सके।
                                                      
Share:

Sagar: बोर्ड परीक्षाओं का 30 दिनी महाकुंभ 1 मार्च सेकलेक्टर ने दी सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं

Sagar:  बोर्ड परीक्षाओं का 30 दिनी महाकुंभ 1 मार्च से

कलेक्टर ने दी सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं



सागर 28 फरवरी 2023
       माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ 1 मार्च से प्रारंभ होगा, जिसमें सागर जिले के 65 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे ।महाकुंभ में परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए जिले में 139 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले लगभग 65000 परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित की है ।और कहा कि सभी परीक्षार्थी पूरे संयम धैर्य के साथ परीक्षा दें उन्होंने कहा कि परीक्षा देते समय किसी भी स्थिति में नाराज होने की आवश्यकता नहीं है आप सभी बोर्ड परीक्षाओं के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा एक उत्तर दें।
 जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार समस्त परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसमें कक्षा दसवीं के 34770 परीक्षार्थी शामिल होंगे इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के 31000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे ।
 श्री पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। 139 परीक्षा केंद्रों पर 8 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील एवं तीन परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है, जहां पर पुलिस व्यवस्था मौजूद होगी ।
       समन्वय संस्था के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक के निर्देश पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। श्री तिवारी के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में गोपनीय सामग्री रखने के लिए सशस्त्र पुलिस की चौकसी में स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा की  जाएगी ।
           उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक 139 परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष से परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये । पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्रदान की।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसोरिया ,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलपतपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ पुराना भवन ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरायठा ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदरी ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरधा परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर स्वाध्याय परीक्षार्थियों एमएलबी कन्या विद्यालय क्रमांक 1 स्वाध्याय परीक्षार्थियों के लिए एवं शासकीय हाई स्कूल गोपालगंज सागर को बनाए गए हैं ।
      श्री पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला एवं विकासखंड स्तर पर उड़न दस्ता तैयार किये गए  जो  लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की वीडियो कैमरा के माध्यम से रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।                                  


परीक्षा हेतु छात्र छात्राओं से कलेक्टर की अपील


 प्रिय छात्र-छात्राओं
 प्यारे बच्चों मुझे विश्वास है कि आप ने परीक्षा के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली होगी और आप अपनी परीक्षा के लिए उत्सुक भी होंगे, यह परीक्षा अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही अवसर है मुझे आपकी काबिलियत पर पूरा विश्वास है आप अपनी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे।  


      जिले में 138 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं कर ली गई है। आप की प्रतिभा को परीक्षा से नहीं मापा जा सकता हालांकि परीक्षा में  प्राप्त अंक आपके समर्पण को प्रदर्शित करते हैं यदि किसी कारण से परीक्षा में कम अंक आते हैं तो आपके भविष्य पर कोई खतरा नहीं होगा, वर्तमान समय में इसके लिए प्लेसमेंट डेवलपमेंट, आईटीआई, व्यवसाय पाठ्यक्रम के स्वरोजगार मूलक अनेक विकल्प खुले।
      मेरी अभिभावकों से भी अपेक्षा है कि आप अपने बच्चों पर पढ़ाई का अत्याधिक दबाव ना डालें, उनसे निरंतर संवाद करते रहें, बच्चों को पौष्टिक भोजन दें, वह पर्याप्त नींद लें, इसका विशेष ध्यान रखें, मोबाइल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बच्चों को दूर रखें।
      मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी की मेहनत से सागर जिले का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम प्रदेश में उत्कृष्ट रहेगा।                     

Share:

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी युवा कांग्रेस▪️युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह ने दी पदाधिकारियों जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी युवा कांग्रेस

▪️युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह ने दी पदाधिकारियों  जिम्मेदारी


नेपनागर,28 फरवरी,2023 | युवा कांग्रेस नेपनागर की विधानसभा समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर ने सोमवार को ली इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए युवा पदाधिकारियों को कांग्रेस के लिए नेपनागर विधानसभा के 305 बूथों पर कमेटी बनाने का लक्ष्य दिया गया, नेपनागर विधानसभा में मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष बनने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को फ्री हैंड देते हुए राष्ट्रीय सचिव ने संगठन विस्तार की ज़िम्मेदारी  युकां अध्यक्ष को दी। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे 'यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान की समीक्षा कर नेपनागर विधानसभा में जल्द ही हर बूथ पर पांच युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया, ब्लॉक अध्यक्ष 25 बूथ, विधानसभा कमेटी पद अधिकारी 20 बूथ, जिला कमेटी पदाधिकारी 30 बूथ इस तरह सभी पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित हुई।

बुरहानपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं युकां पदाधिकारियों को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में बताया और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की जानकारी जुटाने के लिए कहा।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आरती लांडे ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया महिला कांग्रेस ने प्रियदर्शनी अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत महिला कांग्रेस युवतियों छात्राओं को जोड़ेगी, यह एक गैर राजनीतिक अभियान है, जिसमें छात्राओं को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में बहुत से वक्ताओं ने युवाओं के समक्ष अपनी अपनी बात रखी और सभा को संबोधित किया।

बूथ जोड़ो युथ जोड़ो की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया एप्प के माध्यम से जुड़ते से युवाओं का नाम मोबाइल नंबर सब दिल्ली पहुच जाएंगे और युवा कार्यकर्ताओ का सीधा संपर्क दिल्ली से स्थापित होंगा हर कार्यकर्ता को राष्ट्रीय पहचान मिलेंगी नेपनागर के छोटे से छोटे गांव के कार्यकर्ता की जानकारी भी सीनियर लीडरशिप के पास रहेंगी।
ये रहे मोजूद
नेपानगर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अरशद खान के नेतृत्व में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो समीक्षा बैठक खकनार में संपन्न हुई इस दौरान उपस्थित हुए युवा कांग्रेस  राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश सहायक प्रभारी आदरणीय श्री मान सिंह राठौड़ एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती लांडे, खकनार ब्लाक अध्यक्ष अजय महाजन, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री ओबेदुल्ला जी, कांग्रेस IT Cell जिला अध्यक्ष प्रवीण पाटिल, भास्कर महाजन, अंतरसिंह बर्डे, कमल अलावे, वसु कसडेकर, निर्मला जवारकर, राकेश सोलंकी, नीलेश पासे, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, डॉ शैलेश पाटील, विनोद महाजन, स्नेही चौधरी, स्वप्निल भाई, शुभम पाठक, स्माइल अली, डॉ इमरान, राम सिंह, अनिल बामनिया, बबिता वास्कले, सुभाष जमुंकर, कविता धीरज किशोरिया, नवरा से जनपद सदस्य श्रीमती शारदा चौहान, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष रोहिणी देशमुख निर्मला सावरकर, शारदा चौहान, खकनार ब्लाक अध्यक्ष ताराबाई, गणपति कास्टेकर, मंगला देशमुख वरिष्ठ कांग्रेस महिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं युवा कांग्रेस जिला महासचिव हारून शेख, श्रीराम, फहीम खान, विधानसभा महामंत्री पंकज महाजन, आरिफ बेग, अनिल बामनिया, योगेश महाजन, राहुल राठौर, उज्ज्वल पाटिल, गणेश पाटिल, मनीष कोल्हे, सय्यद सद्दाम, विधानसभा सचिव मयूर चौधरी, कुंदन लोखंडे, नीलेश चौधरी, सौरभ पाटिल, गोपाल पवार, अनवर शेख, विजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मवास्कर, परसराम पवार, हेमन्त चीडमारे, लाल सिंह, धीरज करोसिया, राजेन्द्र मसाने, नीरज करोसिया, राजा सैय्यद, विपुल नामदेव, जयराज प्रधान, विजय पाटिल, सुरेश चौहान, हर्षल महाजन, युवा कांग्रेस पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित हुए।
Share:

डा गौर विवि सागर: दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक

डा गौर विवि सागर: दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक 


सागार.28 फरवरी,2023. डॉक्टर हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के 31वें दीक्षांत समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में दीक्षांत सलाहकार समिति और विभिन्न समितियों समन्वयक और उपसमन्वयकों की बैठक प्रशासनिक भवन के गौर समिति कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में कुलपति ने विभिन्न समितियों से आयोजन की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 


1053 हुए  रजिस्ट्रेशन

दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि 14 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह के लिए 1053 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. जो छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उनके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किये जायेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें. बैठक में विश्वविद्यालय के संकाय मामले के निदेशक प्रो. पी. के. कठल निदेशक-शोध एवं विकास प्रो. हेरेल थॉमस, प्रो. संजय जैन, प्रो. सुबोध जैन, कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, प्रो. जी एल पुणताम्बेकर, प्रो. उमेश पाटिल, डॉ. ललित मोहन, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रो. वंदना सोनी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. पी. गादेवार तथा विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयक उपस्थित थे.
Share:

Sagar: भाजपा सरकार से हर वर्ग त्रस्त : सुरेंद्र चौबे ▪️जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Sagar: भाजपा सरकार से हर वर्ग त्रस्त : सुरेंद्र चौबे 

▪️जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

सागर,28 फरवरी,2023. भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भोपाल प्रभारी सुरेन्द्र चौबे, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी के आव्हान पर मंगलवार को सागर में तीन मढ़िया पर विशाल धरना प्रदर्शन किया, कार्यक्रम के आयोजक एवं भोपाल के प्रभारी सुरेन्द्र चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जन का हर वर्ग त्रस्त हो चुका है मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है कांग्रेसजनों पर झूठे मामले लादे जा रहे हैं यह ज्यादा समय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सागर जिले में कांग्रेस जनों पर झूठे मुकदमें लादे जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। पूर्व विधायक सुनील जैन ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि जन विरोधी नीतियों का डटकर विरोध किया जायेगा  जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि कांग्रेस जन जेल जाने से नहीं डरते। प्रदेश कांग्रेस महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां पिछड़ा वर्ग विरोधी हैं, सागर की जन समस्याओं के बारे में पूछता है सागर कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि मंहगाई से त्रस्त जनता सरकार बदलने का मन बना चुकी है। धरने का संचालन शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने किया।

ये रहे मोजूद

 धरना प्रदर्शन में शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबी अली, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, गोर्वधन रैकवार, आशीष ज्योतिषी, निखिल चौकसे, सुधा रजक, रवि सोनी, रजिया खान, प्रदीप पांडे, रोहित मांडले, सुनील ठाकुर, चक्रेश सिंघई, राकेश राय, शिवराज लड़िया, जितेन्द्र चावला, इम्तयाज हुसैन, जतिन चौकसे, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, रंजीता राणा, हेम कुमारी कुर्मी, महेश जाटव, राजकुमार कोरी, पवन जाटव, नीलेश अहिरवार, नितिन पचौरी, चैतन्य पांडे, उत्तम तायडे, कमलेश तिवारी, प्रभात भंडारी, ब्रजेन्द्र नगरिया, राजेश उपाध्याय, मार्शल खान, जैद खान, आशीष चौबे, अभिषेक तिवारी, श्रीदास रैकवार, आनंद हैला, लल्ला यादव, अशरफ खान, ताहिर खान, चमन अंसारी, पवन पटेल, सुनील पावा, प्रीतम यादव, भैय्यन पटैल, योगराज कोरी, अशोक वासवानी, अकरम खान, विपिन सैनी, निखिल जैन, कलू पटैल, महेश अहिरवार, राहुल रजक, सोनू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Share:

प्रो जी एस वाजपेई बने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली NLU के कुलपति▪️सागर का बड़ा गौरव

प्रो जी एस वाजपेई बने  राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली  NLU के कुलपति

▪️सागर का बड़ा गौरव


नई दिल्ली,28 फरवरी,2023.राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली के  कुलपति के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) जीएस बाजपेयी  ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पहले प्रो वाजपेई राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ आरजीएनयूएल), पंजाब के कुलपति थे।  प्रोफेसर बाजपेयी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रणबीर सिंह के बाद प्रोफेसर (डॉ.) श्रीकृष्ण देव राव के बाद तीसरे कुलपति बन गए हैं। प्रो वाजपेई मध्यप्रदेश के सागर के मूल निवासी है और डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में पढ़ाई की । 

अनेक संस्थानों से जुड़े रहे है प्रो वाजपेई

वे देश के अनेक अकादमिक संस्थानों से जुड़े रहे है। प्रोफेसर बाजपेयी ने पहले एनएलयू दिल्ली में रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया है। उन्होंने अपराध विज्ञान और आपराधिक न्याय (कानून) के प्रोफेसर के रूप में भी काम किया है। के.एल. में चेयर प्रोफेसर आपराधिक कानून में अरोड़ा चेयर; साथ ही एनएलयू दिल्ली में सेंटर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड विक्टिमोलॉजी के अध्यक्ष हैं।

कुशल प्रशासक और  शोधपरक लेखक 

प्रोफेसर बाजपेई के पास एक शोधकर्ता और प्रशासक के रूप में तीस से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह एक विपुल लेखक हैं और हाल ही में प्रकाशित हैंडबुक ऑफ़ लॉज़ एंड केस लॉज़ फ़ॉर विक्टिम्स ऑफ़ क्राइम (थॉमसन रॉयटर्स, 2022) और फास्ट ट्रैक कोर्ट्स इन इंडिया प्रॉमिस एंड परफॉर्मेंस (सत्यम लॉ इंटरनेशनल, 2022) सहित बीस से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। उनके पास शोध कार्य का एक व्यापक निकाय है और नियमित रूप से द इंडियन एक्सप्रेस, द हिंदू एंड द ट्रिब्यून जैसे प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में राय प्रकाशित करता है। वह दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं के संपादक हैं: जर्नल ऑफ विक्टिमोलॉजी एंड विक्टिम जस्टिस (सेज पब्लिकेशंस) और इंडियन जर्नल ऑफ क्रिमिनोलॉजी (इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिमिनोलॉजी)।
उन्होंने कई सरकारी परियोजनाओं पर काम किया है और विभिन्न केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पैनल में सदस्य और संयोजक के रूप में काम किया है। उन्होंने नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट, पंजाब पुलिस एकेडमी, पंजाब और क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस विभाग में विभिन्न पदों पर भी काम किया है।


उन्होंने गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियुक्त आपराधिक कानूनों में सुधार के लिए समिति में सदस्य सचिव के रूप में भी कार्य किया है। भारत की।
कानूनी शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में 700 से अधिक ई-टेक्स्ट और वीडियो बनाने में प्रधान अन्वेषक के रूप में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
प्रोफेसर बाजपेयी ने विक्टिमोलॉजी में डॉक्टरेट और लीसेस्टर विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से आपराधिक न्याय में पोस्ट-डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है, जहां वे अपराध विज्ञान विभाग, लीसेस्टर विश्वविद्यालय, यूके में कॉमनवेल्थ फेलो थे। उनकी एलएलएम विशेषज्ञता अपराध विज्ञान और आपराधिक न्याय में थी।
आज पदभार ग्रहण के अवसर पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के फैकल्टी, छात्रों और कर्मचारियों ने प्रोफेसर बाजपेयी का स्वागत किया।  आशा जताई कि विश्वविद्यालय निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में नई शैक्षणिक ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और उत्कृष्टता हासिल करेगा।


सागर में खुशियां 
 प्रो जी एस वाजपेई के कुलपति बनने की खबर मिलते ही सागर में उनके बड़े भाई दुर्गाशंकर वाजपेई और परिजनों शुभचिंतकों ने खुशियां मनाई। सोशल मीडिया पर भी लोगो ने साग्रका गौरव का क्षण बताया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

दमोह में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते

दमोह में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते



दमोह,28 फरवरी 2023। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में जमीनी विवाद को लेकर पांच लोगों ने घर में घुसकर दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 


घटना पथरिया थाना क्षेत्र के हिनोता घाट की है। जहां जमीनी विवाद के चलते गांव के ही लोगों ने 65 वर्षीय रामसेवक शुक्ला और बद्री रामनाथ को गोली मार दी। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पथरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।




घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, रामसेवक और बद्रीनाथ का विवाद जमीन को लेकर गांव के ही उम्मेद ठाकुर, जाहर ठाकुर, अर्जुन सिंह ठाकुर आदि के साथ चल रहा था.जमीन को लेकर हुआ था विवाद: मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर फिर से ग्रामीणों से दोनों भाइयों का विवाद हो गया. इस पर आरोपियों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तत्काल फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी पथरिया रजनी शुक्ला सहित पुलिस बल पहंचा. घटना के चंद घंटे बाद ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है.

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों का कहना है कि, मृतकों ने अपने बचाव के लिए हवाई फायर किए थे. जिसके बाद आरोपियों ने बंदूक छुड़ाकर उन्हीं को गोली मार दी.  6 माह के अंदर पथरिया विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा गोलीकांड है. इसके पूर्व भी किसी विवाद को लेकर दीपावली के दूसरे दिन देवरान में एक ही परिवार के 3 दलितों की हत्या कर दी गई थी.


Share:

दुर्दांत एवं तीस हजार रूपये का ईनामी आरोपी चैनसिंह दस माह बाद गिरफ्तार▪️सागर एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में

दुर्दांत एवं तीस हजार रूपये का ईनामी आरोपी चैनसिंह  दस माह बाद गिरफ्तार

▪️सागर एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 


सागर,28 फरवरी,2023. सागर के जेसीनगर थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी और 30 हजार के इनामी आरोपी चेनसिंह को सागर और रायसेन जिले की पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। चेनसिंह पर जेसीनगर में एक गैंगरेप का मुख्यारोपी था। पिछले उस पर अनेक मामले दर्ज है। करीब दस महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।  उपपुलिस महानिरीक्षक और एसपी तरुण नायक ने आज मिडिया के सामने गिरफ्तारी का खुलासा किया। इस मौके पर एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा और ज्योतिसिंह मोजूद रहे। 



 पिछले साल 5 मई को थाना जैसीनगर क्षेत्र के ग्राम रमपुरा में अन्य आरोपियों के साथ आरोपी चैनसिंह द्वारा सामूहिक रेप किया था। इसके तीन आरोपी पकड़े जा चुके थे। मुख्य आरोपी चैनसिंह फरार था।  पुलिस की हरसंभव प्रयास के बावजूद भी  आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त कुख्यात शातिर अपराधी चेन सिंह की माननीय न्यायालय द्वारा बहुसंख्यक स्थाई वारंटों एवं थाना सुरखी, जैसीनगर क्षेत्रांतर्गत में संपत्ति संबंधी/चोरी, लूट, हत्या के प्रयास एवं बलात्संग संबंधी पंजीबद्ध मामलों में भी उक्त आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी वांछित रही। अतः फरार आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी हेतु तीस हजार रूपये का ईनाम पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा उद्घोषित किया गया था।


पिछले कुछ समय से पुलिस थी सक्रिय,कई दफा छकाया पुलिस को

आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी हेतु पिछले कुछ समय से सागर पुलिस के द्वारा भारी सख्या में पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जंगल सर्चिंग करके आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे ।किन्तु उक्त आरोपी हरसंभव प्रयास से दस्तयाब न होकर फरार चल रहा था। सागर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना जैसीनगर, केसली, थाना सिलवानी, सुल्तानगंज जिला रायसेन क्षेत्र में भी फरार आरोपी की गतिविधियों पर आसूचना तंत्र के माध्यम से लगातार सूचनायें संकलित कर प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही कर गिरफ्तारी के प्रयासों के परिणामस्वरूप कई बार ऐसे अवसर भी आये कि आरोपी चैनसिंह दबिश के कुछ ही अंतराल पूर्व ठिकाने से बचकर निकल गया। कई अवसरों पर पुलिस को सूचना विलंब से मिलती जिससे आरोपी चैनसिंह अपने ठिकाने को छोड़कर फरार हुआ। 


आरोपी चैनसिंह को उसकी फरारी के दौरान क्षेत्र से सहयोग प्राप्त होना ज्ञात हुआ। इस अनुक्रम में सागर पुलिस द्वारा योजना बनाई गई कि आरोपी चैनसिंह को मदद करने वाले लोगों से आरोपी को पहॅुचाई जा रही मदद बंद की जाकर उसके कथित ठिकानों पर घेराबंदी की जाए। इस प्रकार सागर पुलिस द्वारा आरोपी चैनसिंह को गिरफ्तार करने हेतु आम जनता की सहभागिता प्राप्त कर जनता को विश्वास में लेकर आरोपी चैनसिंह से संबंधित सूचनायें देने के लिए विगत कई माहों से निरंतर प्रोत्साहित किया गया। इसके परिणामस्वरूप पूर्व में जनता द्वारा पूर्ण आत्मविश्वासपूर्वक आरोपी चैनसिंह से संबंधित प्राप्त सूचनाओं को पुलिस तक पहॅुचाया गया एवं पुलिस के प्रोत्साहन के फलस्वरूप जनता द्वारा बिना डर के आरोपी चैनसिंह को धरदबोचने हेतु पुलिस को आश्वस्त किया गया। पूर्व में आम जनता द्वारा ऐसे प्रयास किये गये वस्तुतः उक्त प्रयास तत्समय सफल नहीं हुए।
विगत कुछ दिनों से मुखबिरों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हुई जिनसे आरोपी चैनसिंह के जंगल में ठहरने के ठिकाने की जानकारी ज्ञात हुई। इसी योजना के तहत आरोपी चैनसिंह को पहॅुचाई जा रही सूचना एवं खानपान संबंधी सामग्री/रसद की पूर्ति बंद कराई गई एवं लगातार उसके ठिकानों की घेराबंदी पुलिस द्वारा रखी गई। परिणामस्वरूप आरोपी चैनसिंह को पुलिस की गतिविधियों की सूचना बंद होने एवं खानपान संबंधी रसद/सामग्री आदि की मदद बंद होने से, आरोपी चैनसिंह जंगल के बाहर अपनी जरूरतों की पूर्ति हेतु निकटवर्ती कस्वे में आने की प्राप्त सूचना पर दो विशेष टीम बनाई गई। जिनमें एक टीम मुखबिर सूचना एवं मुखबिर की निशादेही पर आरोपी के ठिकानों पर दबिश देने हेतु तथा दूसरी टीम दबिश कार्यवाही के दौरान आरोपी को भगाने से रोकने एवं पकड़ने तथा आसपास घेराबंदी करने हेतु तैनात की गई। 
कल दी पुलिस ने दबिश

पुलिस की उक्त टीमों द्वारा दिनांक 27.02.23 को आरोपी चैनसिंह के जंगल स्थित ज्ञात ठिकाने पर दबिश दिये जाने पर वहा एक गुडडा ठाकुर उर्फ गुडडू नाम का व्यक्ति दस्तयाब हुआ जिसके पास आम जरूरत की सामग्री/रसद एवं अन्य सामग्री आदि बरामद हुई। इस व्यक्ति से जप्त बरामदशुदा सामग्री के दृष्टिगत एवं मामलों में संलिप्तता की पूछताछ कर अग्रिम विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच पुलिस को यह भी सूचना मिली कि सिलवानी जिला रायसेन के हास्टल से एक व्यक्ति को लोगों ने घेराबंदी की हुई है। इस सूचना पर सागर की क्षेत्र में कार्यरत् टीम एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त टीम उक्त मौके पर पहॅुची एवं  आम जनता के सहयोग से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त पकड़ा गया व्यक्ति सागर पुलिस के कई मामलों में वांछित एवं तीस हजार रूपये के उद्घोषित फरार अपराधी चैनसिंह है। तदोपरांत उक्त फरार उद्घोषित आरोपी चैनसिंह को सागर एवं रायसेन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों की संयुक्त कार्यवाही के दौरान गिरफ्तारी की गई।  

इस प्रकार सागर पुलिस द्वारा फरार उद्घोषित आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में दिये गये प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप आरोपी चैनसिंह को आम जनता के बिना किसी डर के दबोचकर पुलिस को सुपुर्द किये जाने पर सागर एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकी। 
इनकी भूमिका रही सराहनीय
उपरोक्त फरार उद्घोषित एवं तीस हजार रूपये के ईनामी आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी में स्थानीय आम जनता की सक्रिय एवं मुख्य भूमिका के अतिरिक्त सागर जिला अंतर्गत निरीक्षक आनंद राज, उपनिरीक्षक शशिकांत गुर्जर, उपनिरीक्षक शिवम दुबे, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र लोधी, प्र.आर. अश्विनी भल्ला, आर. हिमान, आर. अंकित, आर. वीरेन्द्र, आर. प्रदीप, आर. विजय, आर. अमर, आर. काजी सईदउद्दीन तथा थाना जिला रायसेन के थाना प्रभारी उनि. भारत सिंह एवं उनकी हमराह टीम के सदस्यों की  सराहनीय भूमिका रही है।

Share:

Archive