डा गौर विवि सागर: दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक

डा गौर विवि सागर: दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक 


सागार.28 फरवरी,2023. डॉक्टर हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के 31वें दीक्षांत समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में दीक्षांत सलाहकार समिति और विभिन्न समितियों समन्वयक और उपसमन्वयकों की बैठक प्रशासनिक भवन के गौर समिति कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में कुलपति ने विभिन्न समितियों से आयोजन की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 


1053 हुए  रजिस्ट्रेशन

दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि 14 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह के लिए 1053 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. जो छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उनके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किये जायेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें. बैठक में विश्वविद्यालय के संकाय मामले के निदेशक प्रो. पी. के. कठल निदेशक-शोध एवं विकास प्रो. हेरेल थॉमस, प्रो. संजय जैन, प्रो. सुबोध जैन, कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, प्रो. जी एल पुणताम्बेकर, प्रो. उमेश पाटिल, डॉ. ललित मोहन, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रो. वंदना सोनी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. पी. गादेवार तथा विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयक उपस्थित थे.
Share:

Sagar: भाजपा सरकार से हर वर्ग त्रस्त : सुरेंद्र चौबे ▪️जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Sagar: भाजपा सरकार से हर वर्ग त्रस्त : सुरेंद्र चौबे 

▪️जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

सागर,28 फरवरी,2023. भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भोपाल प्रभारी सुरेन्द्र चौबे, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी के आव्हान पर मंगलवार को सागर में तीन मढ़िया पर विशाल धरना प्रदर्शन किया, कार्यक्रम के आयोजक एवं भोपाल के प्रभारी सुरेन्द्र चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जन का हर वर्ग त्रस्त हो चुका है मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है कांग्रेसजनों पर झूठे मामले लादे जा रहे हैं यह ज्यादा समय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सागर जिले में कांग्रेस जनों पर झूठे मुकदमें लादे जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। पूर्व विधायक सुनील जैन ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि जन विरोधी नीतियों का डटकर विरोध किया जायेगा  जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि कांग्रेस जन जेल जाने से नहीं डरते। प्रदेश कांग्रेस महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां पिछड़ा वर्ग विरोधी हैं, सागर की जन समस्याओं के बारे में पूछता है सागर कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि मंहगाई से त्रस्त जनता सरकार बदलने का मन बना चुकी है। धरने का संचालन शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने किया।

ये रहे मोजूद

 धरना प्रदर्शन में शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबी अली, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, गोर्वधन रैकवार, आशीष ज्योतिषी, निखिल चौकसे, सुधा रजक, रवि सोनी, रजिया खान, प्रदीप पांडे, रोहित मांडले, सुनील ठाकुर, चक्रेश सिंघई, राकेश राय, शिवराज लड़िया, जितेन्द्र चावला, इम्तयाज हुसैन, जतिन चौकसे, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, रंजीता राणा, हेम कुमारी कुर्मी, महेश जाटव, राजकुमार कोरी, पवन जाटव, नीलेश अहिरवार, नितिन पचौरी, चैतन्य पांडे, उत्तम तायडे, कमलेश तिवारी, प्रभात भंडारी, ब्रजेन्द्र नगरिया, राजेश उपाध्याय, मार्शल खान, जैद खान, आशीष चौबे, अभिषेक तिवारी, श्रीदास रैकवार, आनंद हैला, लल्ला यादव, अशरफ खान, ताहिर खान, चमन अंसारी, पवन पटेल, सुनील पावा, प्रीतम यादव, भैय्यन पटैल, योगराज कोरी, अशोक वासवानी, अकरम खान, विपिन सैनी, निखिल जैन, कलू पटैल, महेश अहिरवार, राहुल रजक, सोनू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Share:

प्रो जी एस वाजपेई बने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली NLU के कुलपति▪️सागर का बड़ा गौरव

प्रो जी एस वाजपेई बने  राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली  NLU के कुलपति

▪️सागर का बड़ा गौरव


नई दिल्ली,28 फरवरी,2023.राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली के  कुलपति के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) जीएस बाजपेयी  ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पहले प्रो वाजपेई राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ आरजीएनयूएल), पंजाब के कुलपति थे।  प्रोफेसर बाजपेयी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रणबीर सिंह के बाद प्रोफेसर (डॉ.) श्रीकृष्ण देव राव के बाद तीसरे कुलपति बन गए हैं। प्रो वाजपेई मध्यप्रदेश के सागर के मूल निवासी है और डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में पढ़ाई की । 

अनेक संस्थानों से जुड़े रहे है प्रो वाजपेई

वे देश के अनेक अकादमिक संस्थानों से जुड़े रहे है। प्रोफेसर बाजपेयी ने पहले एनएलयू दिल्ली में रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया है। उन्होंने अपराध विज्ञान और आपराधिक न्याय (कानून) के प्रोफेसर के रूप में भी काम किया है। के.एल. में चेयर प्रोफेसर आपराधिक कानून में अरोड़ा चेयर; साथ ही एनएलयू दिल्ली में सेंटर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड विक्टिमोलॉजी के अध्यक्ष हैं।

कुशल प्रशासक और  शोधपरक लेखक 

प्रोफेसर बाजपेई के पास एक शोधकर्ता और प्रशासक के रूप में तीस से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह एक विपुल लेखक हैं और हाल ही में प्रकाशित हैंडबुक ऑफ़ लॉज़ एंड केस लॉज़ फ़ॉर विक्टिम्स ऑफ़ क्राइम (थॉमसन रॉयटर्स, 2022) और फास्ट ट्रैक कोर्ट्स इन इंडिया प्रॉमिस एंड परफॉर्मेंस (सत्यम लॉ इंटरनेशनल, 2022) सहित बीस से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। उनके पास शोध कार्य का एक व्यापक निकाय है और नियमित रूप से द इंडियन एक्सप्रेस, द हिंदू एंड द ट्रिब्यून जैसे प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में राय प्रकाशित करता है। वह दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं के संपादक हैं: जर्नल ऑफ विक्टिमोलॉजी एंड विक्टिम जस्टिस (सेज पब्लिकेशंस) और इंडियन जर्नल ऑफ क्रिमिनोलॉजी (इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिमिनोलॉजी)।
उन्होंने कई सरकारी परियोजनाओं पर काम किया है और विभिन्न केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पैनल में सदस्य और संयोजक के रूप में काम किया है। उन्होंने नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट, पंजाब पुलिस एकेडमी, पंजाब और क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस विभाग में विभिन्न पदों पर भी काम किया है।


उन्होंने गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियुक्त आपराधिक कानूनों में सुधार के लिए समिति में सदस्य सचिव के रूप में भी कार्य किया है। भारत की।
कानूनी शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में 700 से अधिक ई-टेक्स्ट और वीडियो बनाने में प्रधान अन्वेषक के रूप में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
प्रोफेसर बाजपेयी ने विक्टिमोलॉजी में डॉक्टरेट और लीसेस्टर विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से आपराधिक न्याय में पोस्ट-डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है, जहां वे अपराध विज्ञान विभाग, लीसेस्टर विश्वविद्यालय, यूके में कॉमनवेल्थ फेलो थे। उनकी एलएलएम विशेषज्ञता अपराध विज्ञान और आपराधिक न्याय में थी।
आज पदभार ग्रहण के अवसर पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के फैकल्टी, छात्रों और कर्मचारियों ने प्रोफेसर बाजपेयी का स्वागत किया।  आशा जताई कि विश्वविद्यालय निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में नई शैक्षणिक ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और उत्कृष्टता हासिल करेगा।


सागर में खुशियां 
 प्रो जी एस वाजपेई के कुलपति बनने की खबर मिलते ही सागर में उनके बड़े भाई दुर्गाशंकर वाजपेई और परिजनों शुभचिंतकों ने खुशियां मनाई। सोशल मीडिया पर भी लोगो ने साग्रका गौरव का क्षण बताया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

दमोह में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते

दमोह में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते



दमोह,28 फरवरी 2023। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में जमीनी विवाद को लेकर पांच लोगों ने घर में घुसकर दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 


घटना पथरिया थाना क्षेत्र के हिनोता घाट की है। जहां जमीनी विवाद के चलते गांव के ही लोगों ने 65 वर्षीय रामसेवक शुक्ला और बद्री रामनाथ को गोली मार दी। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पथरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।




घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, रामसेवक और बद्रीनाथ का विवाद जमीन को लेकर गांव के ही उम्मेद ठाकुर, जाहर ठाकुर, अर्जुन सिंह ठाकुर आदि के साथ चल रहा था.जमीन को लेकर हुआ था विवाद: मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर फिर से ग्रामीणों से दोनों भाइयों का विवाद हो गया. इस पर आरोपियों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तत्काल फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी पथरिया रजनी शुक्ला सहित पुलिस बल पहंचा. घटना के चंद घंटे बाद ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है.

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों का कहना है कि, मृतकों ने अपने बचाव के लिए हवाई फायर किए थे. जिसके बाद आरोपियों ने बंदूक छुड़ाकर उन्हीं को गोली मार दी.  6 माह के अंदर पथरिया विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा गोलीकांड है. इसके पूर्व भी किसी विवाद को लेकर दीपावली के दूसरे दिन देवरान में एक ही परिवार के 3 दलितों की हत्या कर दी गई थी.


Share:

दुर्दांत एवं तीस हजार रूपये का ईनामी आरोपी चैनसिंह दस माह बाद गिरफ्तार▪️सागर एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में

दुर्दांत एवं तीस हजार रूपये का ईनामी आरोपी चैनसिंह  दस माह बाद गिरफ्तार

▪️सागर एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 


सागर,28 फरवरी,2023. सागर के जेसीनगर थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी और 30 हजार के इनामी आरोपी चेनसिंह को सागर और रायसेन जिले की पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। चेनसिंह पर जेसीनगर में एक गैंगरेप का मुख्यारोपी था। पिछले उस पर अनेक मामले दर्ज है। करीब दस महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।  उपपुलिस महानिरीक्षक और एसपी तरुण नायक ने आज मिडिया के सामने गिरफ्तारी का खुलासा किया। इस मौके पर एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा और ज्योतिसिंह मोजूद रहे। 



 पिछले साल 5 मई को थाना जैसीनगर क्षेत्र के ग्राम रमपुरा में अन्य आरोपियों के साथ आरोपी चैनसिंह द्वारा सामूहिक रेप किया था। इसके तीन आरोपी पकड़े जा चुके थे। मुख्य आरोपी चैनसिंह फरार था।  पुलिस की हरसंभव प्रयास के बावजूद भी  आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त कुख्यात शातिर अपराधी चेन सिंह की माननीय न्यायालय द्वारा बहुसंख्यक स्थाई वारंटों एवं थाना सुरखी, जैसीनगर क्षेत्रांतर्गत में संपत्ति संबंधी/चोरी, लूट, हत्या के प्रयास एवं बलात्संग संबंधी पंजीबद्ध मामलों में भी उक्त आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी वांछित रही। अतः फरार आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी हेतु तीस हजार रूपये का ईनाम पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा उद्घोषित किया गया था।


पिछले कुछ समय से पुलिस थी सक्रिय,कई दफा छकाया पुलिस को

आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी हेतु पिछले कुछ समय से सागर पुलिस के द्वारा भारी सख्या में पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जंगल सर्चिंग करके आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे ।किन्तु उक्त आरोपी हरसंभव प्रयास से दस्तयाब न होकर फरार चल रहा था। सागर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना जैसीनगर, केसली, थाना सिलवानी, सुल्तानगंज जिला रायसेन क्षेत्र में भी फरार आरोपी की गतिविधियों पर आसूचना तंत्र के माध्यम से लगातार सूचनायें संकलित कर प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही कर गिरफ्तारी के प्रयासों के परिणामस्वरूप कई बार ऐसे अवसर भी आये कि आरोपी चैनसिंह दबिश के कुछ ही अंतराल पूर्व ठिकाने से बचकर निकल गया। कई अवसरों पर पुलिस को सूचना विलंब से मिलती जिससे आरोपी चैनसिंह अपने ठिकाने को छोड़कर फरार हुआ। 


आरोपी चैनसिंह को उसकी फरारी के दौरान क्षेत्र से सहयोग प्राप्त होना ज्ञात हुआ। इस अनुक्रम में सागर पुलिस द्वारा योजना बनाई गई कि आरोपी चैनसिंह को मदद करने वाले लोगों से आरोपी को पहॅुचाई जा रही मदद बंद की जाकर उसके कथित ठिकानों पर घेराबंदी की जाए। इस प्रकार सागर पुलिस द्वारा आरोपी चैनसिंह को गिरफ्तार करने हेतु आम जनता की सहभागिता प्राप्त कर जनता को विश्वास में लेकर आरोपी चैनसिंह से संबंधित सूचनायें देने के लिए विगत कई माहों से निरंतर प्रोत्साहित किया गया। इसके परिणामस्वरूप पूर्व में जनता द्वारा पूर्ण आत्मविश्वासपूर्वक आरोपी चैनसिंह से संबंधित प्राप्त सूचनाओं को पुलिस तक पहॅुचाया गया एवं पुलिस के प्रोत्साहन के फलस्वरूप जनता द्वारा बिना डर के आरोपी चैनसिंह को धरदबोचने हेतु पुलिस को आश्वस्त किया गया। पूर्व में आम जनता द्वारा ऐसे प्रयास किये गये वस्तुतः उक्त प्रयास तत्समय सफल नहीं हुए।
विगत कुछ दिनों से मुखबिरों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हुई जिनसे आरोपी चैनसिंह के जंगल में ठहरने के ठिकाने की जानकारी ज्ञात हुई। इसी योजना के तहत आरोपी चैनसिंह को पहॅुचाई जा रही सूचना एवं खानपान संबंधी सामग्री/रसद की पूर्ति बंद कराई गई एवं लगातार उसके ठिकानों की घेराबंदी पुलिस द्वारा रखी गई। परिणामस्वरूप आरोपी चैनसिंह को पुलिस की गतिविधियों की सूचना बंद होने एवं खानपान संबंधी रसद/सामग्री आदि की मदद बंद होने से, आरोपी चैनसिंह जंगल के बाहर अपनी जरूरतों की पूर्ति हेतु निकटवर्ती कस्वे में आने की प्राप्त सूचना पर दो विशेष टीम बनाई गई। जिनमें एक टीम मुखबिर सूचना एवं मुखबिर की निशादेही पर आरोपी के ठिकानों पर दबिश देने हेतु तथा दूसरी टीम दबिश कार्यवाही के दौरान आरोपी को भगाने से रोकने एवं पकड़ने तथा आसपास घेराबंदी करने हेतु तैनात की गई। 
कल दी पुलिस ने दबिश

पुलिस की उक्त टीमों द्वारा दिनांक 27.02.23 को आरोपी चैनसिंह के जंगल स्थित ज्ञात ठिकाने पर दबिश दिये जाने पर वहा एक गुडडा ठाकुर उर्फ गुडडू नाम का व्यक्ति दस्तयाब हुआ जिसके पास आम जरूरत की सामग्री/रसद एवं अन्य सामग्री आदि बरामद हुई। इस व्यक्ति से जप्त बरामदशुदा सामग्री के दृष्टिगत एवं मामलों में संलिप्तता की पूछताछ कर अग्रिम विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच पुलिस को यह भी सूचना मिली कि सिलवानी जिला रायसेन के हास्टल से एक व्यक्ति को लोगों ने घेराबंदी की हुई है। इस सूचना पर सागर की क्षेत्र में कार्यरत् टीम एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त टीम उक्त मौके पर पहॅुची एवं  आम जनता के सहयोग से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त पकड़ा गया व्यक्ति सागर पुलिस के कई मामलों में वांछित एवं तीस हजार रूपये के उद्घोषित फरार अपराधी चैनसिंह है। तदोपरांत उक्त फरार उद्घोषित आरोपी चैनसिंह को सागर एवं रायसेन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों की संयुक्त कार्यवाही के दौरान गिरफ्तारी की गई।  

इस प्रकार सागर पुलिस द्वारा फरार उद्घोषित आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में दिये गये प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप आरोपी चैनसिंह को आम जनता के बिना किसी डर के दबोचकर पुलिस को सुपुर्द किये जाने पर सागर एवं रायसेन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकी। 
इनकी भूमिका रही सराहनीय
उपरोक्त फरार उद्घोषित एवं तीस हजार रूपये के ईनामी आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी में स्थानीय आम जनता की सक्रिय एवं मुख्य भूमिका के अतिरिक्त सागर जिला अंतर्गत निरीक्षक आनंद राज, उपनिरीक्षक शशिकांत गुर्जर, उपनिरीक्षक शिवम दुबे, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र लोधी, प्र.आर. अश्विनी भल्ला, आर. हिमान, आर. अंकित, आर. वीरेन्द्र, आर. प्रदीप, आर. विजय, आर. अमर, आर. काजी सईदउद्दीन तथा थाना जिला रायसेन के थाना प्रभारी उनि. भारत सिंह एवं उनकी हमराह टीम के सदस्यों की  सराहनीय भूमिका रही है।

Share:

भगवान का भजन हमेशा कृपा पाने के लिए करें:- देवदास जी▪️श्री महालक्ष्मी यज्ञ, दिव्य सत्संग का आयोजन▪️ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवदास महाराज से ली गुरू दीक्षा


भगवान का भजन हमेशा कृपा पाने के लिए करें:- देवदास जी
▪️श्री महालक्ष्मी यज्ञ,  दिव्य सत्संग का आयोजन
▪️ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवदास महाराज से ली गुरू दीक्षा


सागर,27 फरवरी,2023। भगवान का भजन हमेशा कृपा के लिए होना चाहिए तो वह फलीभूत होता है। भजन के बाद भी यदि कष्ट होता है तो यह सोचो कि हम चिंतन किसका कर रहे हैं?  हम भजन तो करते हैं लेकिन उसमें कामना, वासना यानी कि यह हो जाए, वह हो जाए की इच्छा समाहित होती है, तो वह कष्ट कारक हो जाता है।  हम भगवान के समक्ष शर्त रखकर उनका भजन,गुणगान करते हैं, तो यह कष्ट ही है।  जिस चीज का ध्यान करेंगे तो वह फलीभूत होगा।  संसारिक मोह, माया कष्टदाई है और प्रभु कृपा सुखदाई है । इसलिए भजन सिर्फ कृपा पाने के लिए करें। उक्त सरगर्मित वचन श्री देवदास जी बड़े महाराज ने पंडित अजय दुबे के फार्म हाउस पर आयोजित श्री महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के दौरान श्रोता श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए।

 दिव्य सत्संग में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान के भजन में कृपा मांगोगे तो उसी में सब कुछ आ जाएगा । जब हम बिना किसी कामना, वासना के भगवान के समक्ष समर्पण कर देंगे तो उसको हमारे कष्टों को हरना ही पड़ेगा।

राम का नाम वेद का सार है:=



श्री देव दास जी महाराज ने कहा कि राम का नाम ही सभी वेदों का सार है । राम नाम सर्वदा सुख देने वाला, कल्याणकारी, शुभ है । राम का नाम लेने से प्राणी जन्म, मरण,  संसार के सभी बंधनों से मुक्त हो जाता है । अंतर्मन से भगवान राम का जप करोगे तो वह भी तुम्हारे सारे कष्टों को हरने से पीछे नहीं हटेगा। भगवान शंकर ने खुद कहा है कि सहस्त्रनाम की तुलना में मनुष्य यदि राम नाम का जप करेगा तो वह मोक्ष का भागी होगा।

गुरु को हमेशा दंडवत करें :=

देवदास जी महाराज ने कहा कि आजकल गुरु को प्रणाम करने का तरीका बदल गया है ।लोग सिर को गुरु के पैर के अंगूठे में रगड़ते हैं कि ज्ञान मिल जाए । जबकि ऐसा नहीं है।  गुरु का आशीर्वाद पाने, उनकी कृपा पाने के लिए हमेशा उन्हें दंडवत होकर प्रणाम करना चाहिए । यह सभ्यता का भी प्रतीक है । चतुर शिष्य वह होता है जो गुरु के समक्ष हमेशा जय गुरुदेव, प्रभु जी, नारायण कहकर दंडवत प्रणाम करता है, तो गुरु की दृष्टि उस पर अपने आप पड़ जाती है । गुरु का आशीर्वाद चाहिए तो प्रार्थना करो । संत,  गुरु की प्रार्थना, अनुकंपा से भगवान तक पहुंचने का मार्ग सहज एवं सुगम बन जाता है।



आत्मसमर्पण ही गुरु दक्षिणा है:=
 संत श्री देव दास जी महाराज ने कहा कि गुरु मंत्र अनमोल है। उसका कोई मोल नहीं हो सकता। अपने गुरु के लिए जो फल, फूल, मिष्ठान ले जाते हैं वह व्यवहार कहलाता है । जब हम दीक्षा लेते हैं तो गुरु के समक्ष हमें आत्मसमर्पण कर देना चाहिए । गुरु मंत्र की तरह आत्मा भी अनमोल है और आत्मा का समर्पण ही गुरु दक्षिणा है । गुरु के प्रति यदि आप का समर्पण है तो वह भी तुम्हारी अंतर भावना को समझेगा और कृपा अवश्य करेगा।


दान हजम करना मुश्किल:==
 देवदास जी बड़े महाराज ने दान की महिमा का बखान करते हुए कहा कि दान का पैसा कोई हजम नहीं कर सकता। जो दान लेकर भजन नहीं करेगा उसका जीवन अत्यंत कष्टकारी होगा। पहले दान लेने वाले ब्राह्मण त्रिकाल संध्या करते थे । जिससे उन्हें दान फलीभूत होता था । अब ब्राह्मण दान चट कर जाते हैं और उनका जीवन कष्टदायक हो जाता है । दान अवश्य लें ,लेकिन उसे सदकर्म में लगाएं ।vदान हमेशा ऐसे व्यक्ति को देना चाहिए जो उसे भगवत सेवा में लगाए, धर्म में लगाए।

परिश्रम से कमाने धन से कुछ दान अवश्य करें :=

देवदास जी महाराज ने कहा कि मनुष्य परिश्रम तो करता है परंतु वह अध्यात्म को समय नहीं दे पाता है । ऐसे व्यक्ति को धर्म के लिए अपनी आय का दस पैसा धर्म में लगाना चाहिए । इससे उसका धर्म, सदकर्म का बैलेंस बना रहता है और जीवन कष्ट रहित मार्ग पर चलता है । यदि आकस्मिक धन मिले तो 50 प्रतिशत और चोरी करके कोई आपको धन दे तो मैं 95 प्रतिशत धन दान कर देना चाहिए । दान  हमेशा ऐसी जगह करें जहां भक्ति सदकर्म का प्रवाह हो ।
 
रेखा भार्गव ने लिया आशीर्वाद :=


भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती रेखा भार्गव ने आज महालक्ष्मी यज्ञ  स्थल पहुंचकर श्री देवराहा बाबा सहित नव प्रतिष्ठित श्री विग्रह के दर्शन किए एवं  देवदास जी बड़े महाराज से आशीर्वाद लिया। यज्ञ स्थल की परिक्रमा की ।



महालक्ष्मी यज्ञ में 21 हजार आहुति 

पंडित अजय दुबे के फार्म हाउस पर आयोजित नौ कुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ में यज्ञाचार्य श्री केशव जी महाराज के सानिध्य में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं। सोमवार को यजमानो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 21 हजार आहुतियां दी गई ।  पंडित शिव प्रसाद तिवारी ने कहा कि हवन में आहुति देने से वातावरण शुद्ध हो जाता है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है । सकारात्मक शक्तियों का उदय होता है। हवन से निकला धुआं वायुमंडल में समाहित होकर वायु को शुद्धता प्रदान करता है ।

श्री महालक्ष्मी यज्ञ के दौरान सुबह के समय सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री देवदास जी महाराज से गुरु दक्षिणा ली । यज्ञ के मुख्य यजमान साधना अजय दुबे, शिवानी संजय चौबे, प्रतिभा डॉ अनिल तिवारी, रजनी मनमोहन शर्मा, कोमल प्रसाद जोशी, कामना अभिषेक शर्मा, हितेश अग्रवाल ,सुनीता श्याम मनोहर पचोरी, लक्ष्मीबाई कडोरी लाल विश्वकर्मा, वंदना मनीष सोनी, रोहिणी निर्भय घोषी, साधना देवनारायण दुबे, गिरजा बाई रामदयाल प्रजापति, के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ में आहुति दे रहे हैं एवं परिक्रमा कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं ।  सत्संग के दौरान  पप्पू गुप्ता, विनोद गुरु,मुकेश गंगेले,धर्म सिंह राजपूत,राजेश दुबे, भरत तिवारी, गोलू अग्रवाल,रामचरण शास्त्री सुशील रामकृष्ण तिवारी, अमित कटारे , राम शर्मा,अरविंद दुबे,अंकित दुबे, देवव्रत शुक्ला, श्याम मनोहर पचौरी, कुलदीप दुबे, शिव नारायण शास्त्री, संतोष पांडे, राघवेंद्र नायक,  मुरारी नायक, सुरेंद्र शास्त्री, श्याम पचौरी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


Share:

Sagar: 2016 के बाद की अवैध कॉलोनियों को तोड़ने की कार्यवाई के निर्देश

Sagar: 2016 के बाद की अवैध कॉलोनियों को तोड़ने की कार्यवाई के निर्देश 



सागर,27 फरवरी 2023।  नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने भवन भूमि विभाग की समीक्षा बैठक लेकर निर्देष दिये हैं कि शहर में स्थित अवैध कालोनियों के खिलाफ नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अवैध कालोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्री ना करने हेतु जिला पंजीयक सागर को पत्र भेजने एवं निगम के अमले द्वारा वर्श 2016 के पष्चात् अस्तित्व में आईं अवैध कालोनियों को तोड़ने की कार्रवाई प्रांरभ करने के निर्देष दिये है।  उन्होने अवैध कालोनियों के संबंध में कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजूपत एवं श्री आनंद मंगल गुरू को निर्देषित किया है।


        बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 2016 के पश्चात , अस्तित्व में आई अवैध कालोनियों के कालोनाईजारों को अंतिम नोटिस देने की कार्रवाई की जा चुकी है। जिसके संबंध में नगर निगम आयुक्त ने षीघ्र ही ऐसे अवैध कालोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं इसके साथ ही उन्होंने वर्श 2016 के पूर्व अस्तित्व में आई, अवैध कालोनियों को वैद्य करने हेतु कालोनाईजरों से कहा है कि वे शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में अपनी कालोनी को वैध कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज निगम कार्यालय में प्रस्तुत कर नियमितीकरण की कार्यवाही पूर्ण करा लें।


बैठक में सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत आनंद मंगल गुरु, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, प्रभारी कार्यपालन यंत्री रमेश चौधरी, सहायक यंत्री संजय तिवारी ,सुधीर मिश्रा, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी , राजसिंह राजपूत,  महादेव सोनी, सृश्टि चौबे, आषमा तिर्की, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Sagar: स्वच्छता में लापरवाही ,दो सब इंजीनियर, दो जोन प्रभारी और सुलभ कांप्लेक्स की संचालन कंपनी को शो कॉज नोटिस


Sagar: स्वच्छता में लापरवाही ,दो सब इंजीनियर, दो जोन प्रभारी और  सुलभ कांप्लेक्स की संचालन कंपनी को शो कॉज नोटिस 




सागर,27 फरवरी,2023। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला के निर्देषानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण , 2023 में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों की लगातार निगरानी भी की जा रही है ताकि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे तुरंत ही ठीक किया जा सके।


      इसी क्रम में नगर निगम के सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत ने भ्रमण के दौरान स्वच्छता संबंधी कार्यों में कभी पाए जाने पर दो उपयंत्री और  सुलभ षौचालयों का संचालन एवं संधारण करने वाली आध्या कंट्रक्शन सागर को स्पष्टीकरण दिया गया है। जिसका जवाब 3 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।


 स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों को दुरुस्त बनाए रखने हेतु सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने चेक लिस्ट अनुसार उपयंत्री द्वारा रंगाई पुताई एवं रिपेयरिंग के कार्य कराए जाने थे परंतु जो कार्य कराए गए हैं उनको उन्होंने संतोषप्रद ना पाते हुए उपयंत्री श्री राजकुमार साहू एवं महादेव सोनी को , षोकाज नोटिस देकर जवाब मांगा है इसी प्रकार निगम क्षेत्र में स्थित नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के शौचालयों का संचालन एवं संधारण का कार्य देख रही आध्या कंस्ट्रक्शन को भी षोकाज नोटिस दिया गया है क्योंकि शौचालयों के निरीक्षण के दौरान कुछ  शौचालय में कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।


जिसको उन्होंने कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने स्पष्टीकरण मांगा है जबकि समस्त जोन प्रभारियों द्वारा स्वच्छता संबंधी फीडबैक लेने में बरती गई उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए उन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लगे समस्त वार्डो के नोडल अधिकारी, जोन प्रभारी एवं कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वह इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive