भगवान का भजन हमेशा कृपा पाने के लिए करें:- देवदास जी▪️श्री महालक्ष्मी यज्ञ, दिव्य सत्संग का आयोजन▪️ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवदास महाराज से ली गुरू दीक्षा


भगवान का भजन हमेशा कृपा पाने के लिए करें:- देवदास जी
▪️श्री महालक्ष्मी यज्ञ,  दिव्य सत्संग का आयोजन
▪️ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवदास महाराज से ली गुरू दीक्षा


सागर,27 फरवरी,2023। भगवान का भजन हमेशा कृपा के लिए होना चाहिए तो वह फलीभूत होता है। भजन के बाद भी यदि कष्ट होता है तो यह सोचो कि हम चिंतन किसका कर रहे हैं?  हम भजन तो करते हैं लेकिन उसमें कामना, वासना यानी कि यह हो जाए, वह हो जाए की इच्छा समाहित होती है, तो वह कष्ट कारक हो जाता है।  हम भगवान के समक्ष शर्त रखकर उनका भजन,गुणगान करते हैं, तो यह कष्ट ही है।  जिस चीज का ध्यान करेंगे तो वह फलीभूत होगा।  संसारिक मोह, माया कष्टदाई है और प्रभु कृपा सुखदाई है । इसलिए भजन सिर्फ कृपा पाने के लिए करें। उक्त सरगर्मित वचन श्री देवदास जी बड़े महाराज ने पंडित अजय दुबे के फार्म हाउस पर आयोजित श्री महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के दौरान श्रोता श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए।

 दिव्य सत्संग में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान के भजन में कृपा मांगोगे तो उसी में सब कुछ आ जाएगा । जब हम बिना किसी कामना, वासना के भगवान के समक्ष समर्पण कर देंगे तो उसको हमारे कष्टों को हरना ही पड़ेगा।

राम का नाम वेद का सार है:=



श्री देव दास जी महाराज ने कहा कि राम का नाम ही सभी वेदों का सार है । राम नाम सर्वदा सुख देने वाला, कल्याणकारी, शुभ है । राम का नाम लेने से प्राणी जन्म, मरण,  संसार के सभी बंधनों से मुक्त हो जाता है । अंतर्मन से भगवान राम का जप करोगे तो वह भी तुम्हारे सारे कष्टों को हरने से पीछे नहीं हटेगा। भगवान शंकर ने खुद कहा है कि सहस्त्रनाम की तुलना में मनुष्य यदि राम नाम का जप करेगा तो वह मोक्ष का भागी होगा।

गुरु को हमेशा दंडवत करें :=

देवदास जी महाराज ने कहा कि आजकल गुरु को प्रणाम करने का तरीका बदल गया है ।लोग सिर को गुरु के पैर के अंगूठे में रगड़ते हैं कि ज्ञान मिल जाए । जबकि ऐसा नहीं है।  गुरु का आशीर्वाद पाने, उनकी कृपा पाने के लिए हमेशा उन्हें दंडवत होकर प्रणाम करना चाहिए । यह सभ्यता का भी प्रतीक है । चतुर शिष्य वह होता है जो गुरु के समक्ष हमेशा जय गुरुदेव, प्रभु जी, नारायण कहकर दंडवत प्रणाम करता है, तो गुरु की दृष्टि उस पर अपने आप पड़ जाती है । गुरु का आशीर्वाद चाहिए तो प्रार्थना करो । संत,  गुरु की प्रार्थना, अनुकंपा से भगवान तक पहुंचने का मार्ग सहज एवं सुगम बन जाता है।



आत्मसमर्पण ही गुरु दक्षिणा है:=
 संत श्री देव दास जी महाराज ने कहा कि गुरु मंत्र अनमोल है। उसका कोई मोल नहीं हो सकता। अपने गुरु के लिए जो फल, फूल, मिष्ठान ले जाते हैं वह व्यवहार कहलाता है । जब हम दीक्षा लेते हैं तो गुरु के समक्ष हमें आत्मसमर्पण कर देना चाहिए । गुरु मंत्र की तरह आत्मा भी अनमोल है और आत्मा का समर्पण ही गुरु दक्षिणा है । गुरु के प्रति यदि आप का समर्पण है तो वह भी तुम्हारी अंतर भावना को समझेगा और कृपा अवश्य करेगा।


दान हजम करना मुश्किल:==
 देवदास जी बड़े महाराज ने दान की महिमा का बखान करते हुए कहा कि दान का पैसा कोई हजम नहीं कर सकता। जो दान लेकर भजन नहीं करेगा उसका जीवन अत्यंत कष्टकारी होगा। पहले दान लेने वाले ब्राह्मण त्रिकाल संध्या करते थे । जिससे उन्हें दान फलीभूत होता था । अब ब्राह्मण दान चट कर जाते हैं और उनका जीवन कष्टदायक हो जाता है । दान अवश्य लें ,लेकिन उसे सदकर्म में लगाएं ।vदान हमेशा ऐसे व्यक्ति को देना चाहिए जो उसे भगवत सेवा में लगाए, धर्म में लगाए।

परिश्रम से कमाने धन से कुछ दान अवश्य करें :=

देवदास जी महाराज ने कहा कि मनुष्य परिश्रम तो करता है परंतु वह अध्यात्म को समय नहीं दे पाता है । ऐसे व्यक्ति को धर्म के लिए अपनी आय का दस पैसा धर्म में लगाना चाहिए । इससे उसका धर्म, सदकर्म का बैलेंस बना रहता है और जीवन कष्ट रहित मार्ग पर चलता है । यदि आकस्मिक धन मिले तो 50 प्रतिशत और चोरी करके कोई आपको धन दे तो मैं 95 प्रतिशत धन दान कर देना चाहिए । दान  हमेशा ऐसी जगह करें जहां भक्ति सदकर्म का प्रवाह हो ।
 
रेखा भार्गव ने लिया आशीर्वाद :=


भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती रेखा भार्गव ने आज महालक्ष्मी यज्ञ  स्थल पहुंचकर श्री देवराहा बाबा सहित नव प्रतिष्ठित श्री विग्रह के दर्शन किए एवं  देवदास जी बड़े महाराज से आशीर्वाद लिया। यज्ञ स्थल की परिक्रमा की ।



महालक्ष्मी यज्ञ में 21 हजार आहुति 

पंडित अजय दुबे के फार्म हाउस पर आयोजित नौ कुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ में यज्ञाचार्य श्री केशव जी महाराज के सानिध्य में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं। सोमवार को यजमानो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 21 हजार आहुतियां दी गई ।  पंडित शिव प्रसाद तिवारी ने कहा कि हवन में आहुति देने से वातावरण शुद्ध हो जाता है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है । सकारात्मक शक्तियों का उदय होता है। हवन से निकला धुआं वायुमंडल में समाहित होकर वायु को शुद्धता प्रदान करता है ।

श्री महालक्ष्मी यज्ञ के दौरान सुबह के समय सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री देवदास जी महाराज से गुरु दक्षिणा ली । यज्ञ के मुख्य यजमान साधना अजय दुबे, शिवानी संजय चौबे, प्रतिभा डॉ अनिल तिवारी, रजनी मनमोहन शर्मा, कोमल प्रसाद जोशी, कामना अभिषेक शर्मा, हितेश अग्रवाल ,सुनीता श्याम मनोहर पचोरी, लक्ष्मीबाई कडोरी लाल विश्वकर्मा, वंदना मनीष सोनी, रोहिणी निर्भय घोषी, साधना देवनारायण दुबे, गिरजा बाई रामदयाल प्रजापति, के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ में आहुति दे रहे हैं एवं परिक्रमा कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं ।  सत्संग के दौरान  पप्पू गुप्ता, विनोद गुरु,मुकेश गंगेले,धर्म सिंह राजपूत,राजेश दुबे, भरत तिवारी, गोलू अग्रवाल,रामचरण शास्त्री सुशील रामकृष्ण तिवारी, अमित कटारे , राम शर्मा,अरविंद दुबे,अंकित दुबे, देवव्रत शुक्ला, श्याम मनोहर पचौरी, कुलदीप दुबे, शिव नारायण शास्त्री, संतोष पांडे, राघवेंद्र नायक,  मुरारी नायक, सुरेंद्र शास्त्री, श्याम पचौरी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


Share:

Sagar: 2016 के बाद की अवैध कॉलोनियों को तोड़ने की कार्यवाई के निर्देश

Sagar: 2016 के बाद की अवैध कॉलोनियों को तोड़ने की कार्यवाई के निर्देश 



सागर,27 फरवरी 2023।  नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने भवन भूमि विभाग की समीक्षा बैठक लेकर निर्देष दिये हैं कि शहर में स्थित अवैध कालोनियों के खिलाफ नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अवैध कालोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्री ना करने हेतु जिला पंजीयक सागर को पत्र भेजने एवं निगम के अमले द्वारा वर्श 2016 के पष्चात् अस्तित्व में आईं अवैध कालोनियों को तोड़ने की कार्रवाई प्रांरभ करने के निर्देष दिये है।  उन्होने अवैध कालोनियों के संबंध में कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजूपत एवं श्री आनंद मंगल गुरू को निर्देषित किया है।


        बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 2016 के पश्चात , अस्तित्व में आई अवैध कालोनियों के कालोनाईजारों को अंतिम नोटिस देने की कार्रवाई की जा चुकी है। जिसके संबंध में नगर निगम आयुक्त ने षीघ्र ही ऐसे अवैध कालोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं इसके साथ ही उन्होंने वर्श 2016 के पूर्व अस्तित्व में आई, अवैध कालोनियों को वैद्य करने हेतु कालोनाईजरों से कहा है कि वे शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में अपनी कालोनी को वैध कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज निगम कार्यालय में प्रस्तुत कर नियमितीकरण की कार्यवाही पूर्ण करा लें।


बैठक में सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत आनंद मंगल गुरु, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, प्रभारी कार्यपालन यंत्री रमेश चौधरी, सहायक यंत्री संजय तिवारी ,सुधीर मिश्रा, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी , राजसिंह राजपूत,  महादेव सोनी, सृश्टि चौबे, आषमा तिर्की, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Sagar: स्वच्छता में लापरवाही ,दो सब इंजीनियर, दो जोन प्रभारी और सुलभ कांप्लेक्स की संचालन कंपनी को शो कॉज नोटिस


Sagar: स्वच्छता में लापरवाही ,दो सब इंजीनियर, दो जोन प्रभारी और  सुलभ कांप्लेक्स की संचालन कंपनी को शो कॉज नोटिस 




सागर,27 फरवरी,2023। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला के निर्देषानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण , 2023 में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों की लगातार निगरानी भी की जा रही है ताकि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे तुरंत ही ठीक किया जा सके।


      इसी क्रम में नगर निगम के सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत ने भ्रमण के दौरान स्वच्छता संबंधी कार्यों में कभी पाए जाने पर दो उपयंत्री और  सुलभ षौचालयों का संचालन एवं संधारण करने वाली आध्या कंट्रक्शन सागर को स्पष्टीकरण दिया गया है। जिसका जवाब 3 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।


 स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों को दुरुस्त बनाए रखने हेतु सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने चेक लिस्ट अनुसार उपयंत्री द्वारा रंगाई पुताई एवं रिपेयरिंग के कार्य कराए जाने थे परंतु जो कार्य कराए गए हैं उनको उन्होंने संतोषप्रद ना पाते हुए उपयंत्री श्री राजकुमार साहू एवं महादेव सोनी को , षोकाज नोटिस देकर जवाब मांगा है इसी प्रकार निगम क्षेत्र में स्थित नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के शौचालयों का संचालन एवं संधारण का कार्य देख रही आध्या कंस्ट्रक्शन को भी षोकाज नोटिस दिया गया है क्योंकि शौचालयों के निरीक्षण के दौरान कुछ  शौचालय में कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।


जिसको उन्होंने कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने स्पष्टीकरण मांगा है जबकि समस्त जोन प्रभारियों द्वारा स्वच्छता संबंधी फीडबैक लेने में बरती गई उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए उन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लगे समस्त वार्डो के नोडल अधिकारी, जोन प्रभारी एवं कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वह इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नगर निगम के 166 दुकानों का किराया बाकी▪️ 3 दिन में जमा करे अन्यथा दुकानों पर कब्जा की कार्यवाही : निगमायुक्त

नगर निगम के 166 दुकानों का किराया बाकी
▪️ 3 दिन में जमा करे अन्यथा दुकानों पर कब्जा की कार्यवाही : निगमायुक्त 


सागर,27 फरवरी,2023. नगर निगम स्वामित्व की 166 दुकानों का बकाया किराया एवं प्रीमियम की राषि बकायादारों द्वारा अगर 3 दिवस में नगर निगम में जमा नहीं की जाती है तो उक्त दुकानों पर कब्जा लेने की का दिखर्यने पर वाही प्रारंभ की जाय यह निर्देष नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू को दिये है।
सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल ने बताया कि नगर निगम स्वामित्व की दुकानों के बकायादारों को बार-बार ताकीद देने के बाद भी उनके द्वारा आवंटित दुकान का किराया एवं प्रीमियम राषि जमा नहीं की जा रही है इसलिये 3 दिवस में यदि राषि जमा नहीं की जाती है तो नगर निगम द्वारा ऐसी दुकानों को कब्जें में लेने की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी .।


ये है बकायादार 
उन्होने बताया कि मकरोनियॉ स्थित अवंतीबाई काम्पलेक्स - के जंयत बिलानी से राषि 4 लाख 31 हजार 716 रूपये, श्री मुकेष जैन 4 लाख 6 हजार 937 रूपये, अमित सोनी 3 लाख 45 हजार 349, पार्वती सोनी 3 लाख 18 हजार 256 रूपये, अरविंद चौबे 2 लाख 43 हजार 768 रूपये, राजेन्द्र नायक 2 लाख 27 हजार 341 रूपये, नरेन्द्र तिवारी 2 लाख 20 हजार 872 रूपये, स्मिता जैन 2 लाख 9 हजार 712 रूपये, श्रीराम यादव 2 लाख 4 हजार 898 रूपये, गायत्री बड़ोन्या 1 लाख 98 हजार 828 रूपये, राजेष चिंतामन 1 लाख 43 हजार 369 रूपये, हरिचरण चौरसिया प्रायवेट बसस्टेण्ड 3 लाख 44 हजार 201 रूपये, षंकरलाल माते षहीद साबूलाल मार्केट 2 लाख 60 हजार 967 रूपये, राजेन्द्र कुमार कन्हैयालाल सेन 1 लाख 58 हजार 874 रूपये, छोटेलाल साहू प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 54 हजार 175 रूपये, संतोश कुमार बाबूलाल जैन 1 लाख 54 हजार 26 रूपये, मोहम्मद हुसैन पिता स्व.अब्दुल गफूर सुभाश बाजार टपरा 1 लाख 52 हजार 631 रूपये, फारूख खान 1 लाख 40 हजार 626 रूपये, संजय मिश्रा गुमठी बाजार 1 लाख 36 हजार 856 रूपये, मनोहरलाल तिवारी गुमठी बाजार 1 लाख 31 हजार 734 रूपये, राजेन्द्र सेन प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 31 हजार 118 रूपये, रमेष रावत गुमठी बाजार 1 लाख 22 हजार 409 रूपये, समीर प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 20 हजार 844 रूपये, श्रीमति प्रेमलता रिछारिया प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 18 हजार 794 रूपये, नरेन्द्र कुमार सक्सेना प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 15 हजार 225 रूपये,  चंद्रभान बुधवानी महाराण प्रतापनगर काम्पलेक्स 1 लाख 14 हजार 263 रूपये, रामस्वरूप श्रीवास्तव प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 12 हजार 415 रूपये, श्रीमति गायत्री देवी श्रीवास्तव 1 लाख 12 हजार 415 रूपये 1 लाख 12 हजार 415, संजय मौर्य सुभाश बाजार टपरा 1 लाख 11 हजार 930 रूपये, ऋशि चौरसिया गुमठी बाजार 1 लाख 11 हजार 396 रूपये, नरेन्द्र कुमार सक्सेना प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 8 हजार 25 रूपये, श्री रामसंजीवन तिवारी गुमठी बाजार 1 लाख 5 हजार 836 रूपये, भरत कुमार विष्वकर्मा सुभाश बाजार टपरा 1 लाख 5 हजार 11 रूपये, हितेन्द्र सिंह ठाकुर तहसीली मार्केट 1 लाख 2 हजार 169 रूपये, संजय यादव 1 लाख 2 हजार 169 रूपये, गजेन्द्र ठाकुर 1 लाख 2 हजार 169 रूपये, अरविंद श्रीवास्तव प्रायवेट बसस्टेण्ड 1 लाख 1 हजार 879 रूपये बकाया राषि है। इसके अलावा जिन दुकानदारों का बकाया किराया एवं प्रीमियम की राषि 1 लाख रूपये से कम है उनके नाम भी प्रकाषित किये जायेंगे।
सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरू ने सभी बकायादारों से अनुरोध किया है कि 3 दिवस में अपनी बकाया राषि नगर निगम कार्यालय में जमा कर देवंे और अप्रिय कार्यवाही से बचें।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: 80 बकायादारों की संपत्ति कुर्की के नोटिस जारी , सम्पत्ति कर के कई बड़े बकायादार शामिल


Sagar:  80 बकायादारों की संपत्ति कुर्की के नोटिस जारी , सम्पत्ति कर के कई बड़े बकायादार शामिल


सागर,27 फरवरी,2023.नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टरों को संपत्तिकर की बकाया राशि जमा कराने के सख्त निर्देश दिए। वे स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम के टैक्स कलेक्टरों की आयोजित समीक्षा बैठक में सभी 48 वार्डों में बकाया संपत्तिकर राशि की वार्ड वार समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान वार्डवार कुल बकाया राशि के 50 प्रतिशत से कम संपत्तिकर वसूली करने वाले टैक्स कलेक्टरों को मार्च माह के प्रथम सप्ताह तक 50 प्रतिशत बसूली करने के सख्त निर्देश दिए। विभिन्न वार्डों के टैक्स कलेक्टरों द्वारा बैठक में बताए अनुसार बार-बार नोटिस देने के बाद भी कुछ संपत्तिकर बकायादार टैक्स नहीं भर रहे हैं ऐसे बकायादारों पर कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 

इन बकाया दारों में बाघराज वार्ड के रामशरण रावत (शारदाजी पेट्रोल पंप), रामपुरा वार्ड में प्रदीप कुमारध्ओमकुमार प्रसाद, श्याम बिहारी, भागचंद रतनचंद जैन, कटरा वार्ड में आर्य समाज स्कूल, केशरवानी धर्मशाला, वक्फ बोर्ड, प्रेमप्रकाश साहू, प्रदीपध्किशन चंद चौरसिया, जवाहर गंज वार्ड में तारणतरण जैन मंदिर ट्रस्ट, सरस्वती वाचनाल, रामानुजध्बाबूलाल साहू, राजीवनगर वार्ड में सचिन जैन (देवेंद्र कुमार पेट्रोल पंप), सेठ भगवानदास शोभालाल जैन, गणेशी बाईध्रामप्रसाद ब्राम्हण, कृष्णबाई शंकरलाल शुक्ला, रूपनारायण प्रेमलाल महेश पूरनलाल रामगोपाल साहू, अंविकाध्सीताराम तिवारी, मे. मोहनलाल गुप्ता, गुरु गोविन्द सिंह वार्ड में राजीव रामेश्वर प्रसाद दुबे, संजीव रामेश्वर प्रसाद दुबे, मो जलील मो खलील मो अनीशध्अव्वास खां, नीलोफरध्शफीक, बलविंदर सिंह कुलदीप सिंह,  सतलाबीध्अमीन ठेकेदार, बदरूनिशाध्अहजर हुसैन, बहाव उद्दीन रिवास उद्दीन,सुभाषनगर वार्ड में लीना हेमचंदध् सपना जितेंद्र जैन, शस्त्री वार्ड में राजेशध्रतन लाल साहू, चंद्रेश कुमारध्खेमचंद जैन, जयंतीबाई विमल कुमार जैन, वीएस विस्वकर्माध् बीएल विस्वकर्मा, अनुज कुमारध्कपूरचंद जैन, ज्योतिध्राजेश सोनी, प्रदीप कुमार कोमल चंद जैन आशु प्रमोद कुमार जैन, अनुज कुमार चक्रेश जैन , बाबूलालध्हजारीलाल साहू, अर्चना हेमंकुमार जैन, वृंदावन वार्ड में वृंदावन ट्रस्ट मंदिर, भगतसिंह वार्ड में बोस्कीमिश्रा ध्अमित मिश्रा, नारायण बुद्धेलाल सेन, विनीता विजय कुमार केशरवनी, अनिल कुमार लक्ष्मीचंद केशरवानी, रामनरेश रामरतन बड़ोनिया, संत कबीर वार्ड में कबीरपंथी धर्मशाला, सूबेदार वार्ड में आशीष डालचंद साहू, सिविललाइन वार्ड में रसिक बिहारी गंगाप्रसाद सुनार, संत रविदास वार्ड में डीआईसी, चकराघाट वार्ड में अब्दुल रज्जाकध्अब्दुल समत, नंदकिशोर राजेकुमारध्लख्मीचंद जैन, ताराचंद कुंदनलाल, कपूरचंद पुरनचंद(तलावाले), कपूरीबाई शिखर चंद जैन, आलमदार इकबाल, इतवारी वार्ड में नन्हीबाई वेवा पूरन विनय सैनी, जमना रामप्रसाद, मीना महेश, सुधा अरविन्द, जगमोहनध्परषोत्तम सिंह, अली मु ध्नूर मुहम्मद, सम्पत बाईध्उदय चंद जैन,मदरचल्ला सितारा, धर्मचंद कुंदनलाला जैन, विवेकानंद वार्ड में दशरथ लाल सुरेश कुमार राजेश कुमार बालमुकुंद एवं मीराबाई पुत्री बालमुकुंद नामदेव, दीपककुमार दीपेशकुमार कमलेश नीलेश विष्णुप्रसाद विश्वनाथ राजोरिया, हल्के प्रसादध्कन्हैया लाल साहू, नारायणदास लक्ष्मण दास सोनी, जी पी सोनी ध्रामनाथ सोनी, ममताध्राधेश्याम सोनी, मधुकर शाह वार्ड में तख्त सिंह हरीसिंह, हाजरावीध्फैज मुहम्मद, सुमन मशीह, राकेश कुमार जैन, गीता लक्ष्मी गोस्वामी, भगवान गंज वार्ड में राधेलाल माहेश्वरि, संतोष कुमार दुलीचंद जैन नजूल प्लाट रेल्वेस्टेशन, निर्मला देवी स्व किशन राठौर, शीलचंद ध्रूप चंद जैन, रूप चंद जैन ध् कुंदन लाल जैन, राजेंद्र कुमार राजकुमार  जैन, विकास ध्वीरसिंह राठौर, लक्ष्मीपुरा वार्ड में दिगंबर जैन महिला आश्रम ट्रस्ट,  केशवगंज वार्ड में प्रकाश चंद मोतीलाल जैन शामिल हैं।


उक्त सभी से बकाया संपत्ति कर की बसूली हेतु कुर्की के नोटिस जारी किए गए हैं एक सप्ताह के भीतर उक्त सभी बकायादारों द्वारा टैक्स जमा न कराने की स्थिति में इनकी सम्पत्तियों की कुर्की की जावेगी और बकाया संपत्ति कर की बसूली की जावेगी।बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी श्री ब्रजेश तिवारी सहित जोन प्रभारी एवं सभी वार्डों के टैक्स कलेक्टर उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के साथ ही सेवादल की बैठक

SAGAR: हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के साथ ही सेवादल की बैठक

सागर, 27 फरवरी 2023। शहर कांग्रेस सेवा दल की बैठक और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आयोजन आज पंत नगर वार्ड में किया गया। इसके मुख्यअतिथि  सेवादल के सागर जिला प्रभारी  मुख्य अतिथि  डॉ दिलीप शुक्ला विशिष्ट अतिथि  पूर्व विधायक सुनील जैन , शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ,प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित प्रदीप गुप्ता पुरषोत्तम चौबे, राहुल चौबे ,शरद राजा सेन थे।इसका आयोजन सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ,महिला विंग अध्यक्ष रजिया खान यंग ब्रिगेड अध्यक्ष सागर साहू ने किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने भारतीय जनता पार्टी की कार्य प्रणाली को कोसते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ भृष्टाचार में लिप्त है और शासन प्रशासन के सभी नेता मंत्री एवं प्रशासनिक अमला भृष्टाचार में लिप्त है।  सड़कें उखड़ी पड़ी है , तालाब सढ़ रहा है । लोगों में महंगाई का हाहाकार मचा है। परंतु सरकार के  कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। ।जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने भाजपा के अत्याचारों को बताते हुए आगामी वर्षों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया कि भाजपा शासन काल में प्रताड़ितो को न्याय दिलवाने की बात कही और कहा कि सागर में कांग्रेस सेवादल का कार्य बहुत ही सराहनीय है और में प्रभारी जी के सामने इसकी प्रशंसा करता हूं।


 प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा भाजपा सरकार में आम जनमानस काफी त्रस्त है मंहगाई भय भूख और भाजपा के अत्याचारों से लोग परेशान हो चुके हैं ।आने वाले दिनों में कांग्रेस की ओर देख रहे हैं ।गली गली गड्डे खुले हैं गली गली शराब बिक रही है।  तालाब में लगातार भृष्टाचार हो रहा है।प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने अपने संबोधन में भाजपा की नाकामियों को गिनाते हुए हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में जनता द्बारा मिल रहे जन आशीर्वाद को बताया लोग अब खुद भाजपा की बुराई चिल्ला चिल्ला कर बता रहे हैं।
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने स्वागत भाषण में  प्रभारी दिलीप शुक्ला   को कांग्रेस सेवादल द्बारा किये गये कार्यक्रमो से अवगत कराया।  महेश जाटव पार्षद प्रतिनिधि ने भाजपा को जमकर कोसा ओर कमलनाथ  सरकार  की 15 माह की उपलब्धियो को गिनाया साथ ही कांग्रेस सेवादल की  सराहना की।
कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे ,प्रदीप गुप्ता ,शरद राजा सेन युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ज़ैद खान  रजिया खान ब्लॉक क्रमांक 3 के अध्यक्ष ओंकार साहू ,सागर साहू संध्या राजपूत राजाराम सरवैया, पवन पटेल, चमन अंसारी नीलू दीवान विल्ली रजक रामनाथ यादव ,जमना सोनी संध्या राजपूत  मीरा बाई अहिरवार ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस महासचिव विजय साहू ने किया एवं आभार द्बारका चौधरी ने माना ।
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम
इसके उपरांत समस्त कांग्रेस जनों ने ब्लॉक क्रमांक 3 के प्रभारी विजय साहू, आशीष ज्योतिषी, ब्लॉक ओंकार साहू सह प्रभारी सिन्टू कटारे चमन अंसारी विल्ली रजक कुंजी लढ़िया राजाराम सरवैया द्बारका चौधरी ने समूचे पंतनगर वार्ड का घर घर जाकर संपर्क किया एवं लोगों की परेशानी जानी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन पटेल शिवनारायण सोनी आनंद हैला प्रीतम यादव सागर साहू प्रदीप कुल्फी  नरेश सनकत चमन अंसारी नीलू दीवान संध्या राजपूत मीरां बाई आशीष सेन नादिर खान राजा केसरवानी शाहरुख खान आशू मुखिया  अभी साहू चक्रेश आनंद स्वप्निल साहू  मुकेश जैन जगदीश साहू सहित अनेक वार्ड वासी एवं कांग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद थे अंत सभी कार्यक्रमों का आभार ब्लॉक क्रमांक 3 के अध्यक्ष ओंकार साहू ने माना।

Share:

मनुष्य कभी दायित्वों से मुक्त नहीं होता▪️शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह

मनुष्य कभी दायित्वों से मुक्त नहीं होता

▪️शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर बोले मंत्री  भूपेंद्र सिंह


किशनपुरा, (नरयावली)। मनुष्य जीवन में कभी दायित्वों से मुक्त नहीं होता। होना भी नहीं चाहिए, जीवन में सदैव काम करते रहना चाहिए। यह प्रेरक बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां शासकीय उमा विद्यालय ईशुरवारा के प्रभारी प्राचार्य श्री कोमल यादव की सेवानिवृत्ति पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कही। 


 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैंने ऐसे कम ही आयोजन देखें हैं जब किसी की सेवानिवृत्ति पर उनकी सेवाओं का धन्यवाद ज्ञापित करने इतना बड़ा आयोजन हो और इतने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हों। श्री सिंह ने कहा कि यह श्री कोमल यादव का सेवानिवृत्ति समारोह नहीं है बल्कि सम्मान समारोह है। उन्होंने बहुत श्रेष्ठ सेवाएं दीं और लोगों के हृदय में जगह बनाई। इस क्षेत्र में 41वर्ष रहते हुए उन्होंने समाज निर्माण का पुण्य कार्य किया है। ऐसे आयोजनों से सभी शासकीय सेवकों और नागरिकों को अच्छे काम करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है।


यह भी पढ़े : निलंबित शिक्षक की बहाली के एवज में 40 हजार की रिश्वत लेते ब्लाक शिक्षा अधिकारी और आडिटर गिरफ्तार▪️लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन वही है जो दूसरों के हितार्थ जिया जाए। जीवन में कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे मन और आत्मा को संतुष्टि मिले। अपनी क्षमता अनुसार कोई सेवा का कार्य सदैव करते रहना चाहिए। जीवन को एक वृक्ष की तरह परोपकारी होना चाहिए जो नष्ट होने तक वातावरण को पोषित करता और सब कुछ देता रहता है। मंत्री श्री सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री यादव गौसेवा, वृक्षारोपण और शिक्षण जैसे सेवा कार्य करते हुए अपना योगदान समाज को देते रहें। 



     कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह, एडव्होकेट श्वेता यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी यादव, रामसिंह यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह भआपएव, नेक सिंह, नंदकिशोर यादव, कैलाश यादव, भगवती सिंह, शिवराजसिंह किशनपुरा, दिलीप जैन, देवेंद्र जैन, एमडी त्रिपाठी, अनिल सैनी, बलराम साहू ,द्वारका प्रसाद तिवारी,  ओमकार सिंह यादव, रवि यादव बेरखेरी, बुंदेल यादव,प्रशांत पाठक, जयप्रकाश दुबे दिनेश गौतम, रामजी राजपूत, रामगोपाल सोनी कांचरी, सोनू यादव खेलाई, लखन चढ़ार सरपंच जरुआखेड़ा सहित आसपास के कई ग्रामों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मिली जमानत

पीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मिली जमानत


भोपाल,27 फरवरी 2023.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को हाईकोर्ट (जबलपुर) ने जमानत दे दी है। जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। पटेरिया का एक VIDEO सामने आया था। इसमें वह यह कहते हुए सुने गए कि संविधान को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहना चाहिए। पन्ना पुलिस ने उन्हें 13 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वे पन्ना जिले की पवई जेल में बंद थे।

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान अलंकरण समारोह एवं व्याख्यान 4 मार्च को

 ढाई महीने  महीने बाद मिली जमानत

मामला 11 दिसंबर 2022 का है जब पटेरिया पन्ना जिले के मंडलम में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस... हराने के लिए तैयार रहो। दूसरे दिन पटेरिया का बयान सामने आया था। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था- मैं गांधी को मानने वाले हूं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता। मेरा VIDEO गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।


काग्रेस नेता राजा पटेरिया दमोह जिले की हटा सीट से 1992  और 1998 में चुनाव जीते थे। और दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2009 और 2014 में खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लडे और पराजित हुए। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive