Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मनुष्य कभी दायित्वों से मुक्त नहीं होता▪️शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह

मनुष्य कभी दायित्वों से मुक्त नहीं होता

▪️शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर बोले मंत्री  भूपेंद्र सिंह


किशनपुरा, (नरयावली)। मनुष्य जीवन में कभी दायित्वों से मुक्त नहीं होता। होना भी नहीं चाहिए, जीवन में सदैव काम करते रहना चाहिए। यह प्रेरक बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां शासकीय उमा विद्यालय ईशुरवारा के प्रभारी प्राचार्य श्री कोमल यादव की सेवानिवृत्ति पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कही। 


 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैंने ऐसे कम ही आयोजन देखें हैं जब किसी की सेवानिवृत्ति पर उनकी सेवाओं का धन्यवाद ज्ञापित करने इतना बड़ा आयोजन हो और इतने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हों। श्री सिंह ने कहा कि यह श्री कोमल यादव का सेवानिवृत्ति समारोह नहीं है बल्कि सम्मान समारोह है। उन्होंने बहुत श्रेष्ठ सेवाएं दीं और लोगों के हृदय में जगह बनाई। इस क्षेत्र में 41वर्ष रहते हुए उन्होंने समाज निर्माण का पुण्य कार्य किया है। ऐसे आयोजनों से सभी शासकीय सेवकों और नागरिकों को अच्छे काम करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है।


यह भी पढ़े : निलंबित शिक्षक की बहाली के एवज में 40 हजार की रिश्वत लेते ब्लाक शिक्षा अधिकारी और आडिटर गिरफ्तार▪️लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन वही है जो दूसरों के हितार्थ जिया जाए। जीवन में कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे मन और आत्मा को संतुष्टि मिले। अपनी क्षमता अनुसार कोई सेवा का कार्य सदैव करते रहना चाहिए। जीवन को एक वृक्ष की तरह परोपकारी होना चाहिए जो नष्ट होने तक वातावरण को पोषित करता और सब कुछ देता रहता है। मंत्री श्री सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री यादव गौसेवा, वृक्षारोपण और शिक्षण जैसे सेवा कार्य करते हुए अपना योगदान समाज को देते रहें। 



     कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह, एडव्होकेट श्वेता यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी यादव, रामसिंह यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह भआपएव, नेक सिंह, नंदकिशोर यादव, कैलाश यादव, भगवती सिंह, शिवराजसिंह किशनपुरा, दिलीप जैन, देवेंद्र जैन, एमडी त्रिपाठी, अनिल सैनी, बलराम साहू ,द्वारका प्रसाद तिवारी,  ओमकार सिंह यादव, रवि यादव बेरखेरी, बुंदेल यादव,प्रशांत पाठक, जयप्रकाश दुबे दिनेश गौतम, रामजी राजपूत, रामगोपाल सोनी कांचरी, सोनू यादव खेलाई, लखन चढ़ार सरपंच जरुआखेड़ा सहित आसपास के कई ग्रामों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मिली जमानत

पीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मिली जमानत


भोपाल,27 फरवरी 2023.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को हाईकोर्ट (जबलपुर) ने जमानत दे दी है। जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। पटेरिया का एक VIDEO सामने आया था। इसमें वह यह कहते हुए सुने गए कि संविधान को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहना चाहिए। पन्ना पुलिस ने उन्हें 13 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वे पन्ना जिले की पवई जेल में बंद थे।

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान अलंकरण समारोह एवं व्याख्यान 4 मार्च को

 ढाई महीने  महीने बाद मिली जमानत

मामला 11 दिसंबर 2022 का है जब पटेरिया पन्ना जिले के मंडलम में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस... हराने के लिए तैयार रहो। दूसरे दिन पटेरिया का बयान सामने आया था। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था- मैं गांधी को मानने वाले हूं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता। मेरा VIDEO गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।


काग्रेस नेता राजा पटेरिया दमोह जिले की हटा सीट से 1992  और 1998 में चुनाव जीते थे। और दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2009 और 2014 में खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लडे और पराजित हुए। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान अलंकरण समारोह एवं व्याख्यान 4 मार्च को

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान अलंकरण समारोह एवं व्याख्यान  4 मार्च को




 भोपाल ।  राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान अलंकरण समारोह एवं व्याख्यान का आयोजन शनिवार 4 मार्च को माधवराव सप्रे समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में होगा। सुबह 11 बजे से आयोजित व्याख्यान का विषय है ' एक देश एक चुनाव'। मुख्य वक्ता होंगे भारत के पूर्व मुख्य चुनाव  श्री ओ.पी. रावत। विशिष्ट अतिथि होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता  एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो. के.जी. सुरेश। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर करेंगे। इस अवसर पर समसामयिक मुद्दों पर केंद्रित पुस्तक ' पत्रकारिता का धर्म ' का विमोचन भी होगा। प्रदेश के जाने माने पत्रकार भुवन भूषण देवलिया की स्मृति में व्याख्यान का यह  ग्यारहवा वर्ष है। भुवन भूषण  देवलिया स्मृति व्याख्यानमाला समिति के  श्री अशोक मनवानी ने यह जानकारी दी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

निलंबित शिक्षक की बहाली के एवज में 40 हजार की रिश्वत लेते ब्लाक शिक्षा अधिकारी और आडिटर गिरफ्तार▪️लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

निलंबित शिक्षक की बहाली के एवज में 40 हजार की रिश्वत लेते ब्लाक शिक्षा अधिकारी और आडिटर गिरफ्तार

▪️लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई


सतना,27 फरवरी 2023।  लोकायुक्त पुलिस रीवा ने एक निलंबित  शिक्षक को बहाल करने के एवज में  रिश्वत  मांगने  सतना जिले के  अमरपाटन के विकास खंड शिक्षा अधिकारी और जूनियर एडिटर को  को  40000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है। इस कार्यवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। 


बताया गया है कि  प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 के शिक्षक  मोहम्मद नसीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी लखावली बाग थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा ने लोकायुक्त संगठन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके निलंबन को बहाल करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन राजेश कुमार निगम तथा जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अशोक कुमार गुप्ता 40,000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं । उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने सोमवार को कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन में दबिश देकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथ ट्रैप किया है। करवाई पूरी हो जाने पर दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई है। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।



निम्लबन की  बहाली के एवज में ली रिश्वत

फरियादी मोहम्मद नसीर खान किसी कारण से पिछले कुछ समय से निलंबित है। निलंबन बहाली के लिए वह काफी समय से प्रयास कर रहा था। इसी कड़ी में उक्त दोनों अधिकारी उसके संपर्क में आए। संबंधित आरोपियां ने फरियादी को निलंबन बहाली का आश्वासन देते हुए 40 हजार रिश्वत की मांग की थी।



इनकी रही अहम भूमिका
यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, सुरेश कुमार, पवन पाण्डेय, आरक्षक विजय पाण्डेय, शिवेन्द्र मिश्रा, सुभाष पाण्डेय, शाहिद खान सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर का शपथग्रहण समारोह संपन्न

श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर  का शपथग्रहण समारोह संपन्न

सागर 26 फरवरी,2023. श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भाग्योदय तीर्थ में संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोहर ममतानी और अध्यक्षता अरविंद जैन एडीजे उज्जैन ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में अनूप जैन आईआरएस उपस्थित रहे. 
  समारोह के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों को सम्मान स्वरूप बीटी ग्रुप के चैयरमने संतोष जैन घड़ी, सौरभ सिंघई, इंजी सतेंद्र जैन, संदीप जैन ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया. इसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी पीसी नायक, केसी जैन, महेंद्र जैन, असरफीलाल जैन, राजेश सिंघई द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मालथौन, श्रीमती रश्मि ऋतु जैन, महामंत्री कपिल मलैया और कोषाध्यक्ष दिनेश बिलहरा को प्रमाण पत्र प्रदान किए. साथ ही कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और निदेशक मंडल महेश बिलहरा, संतोष घड़ी को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई. न्यायमूर्ति श्री ममतानी ने कहा कि समाज के लोगों के साथ कार्य कर जैन समाज उत्कृष्टता के ओर बढ़ते हुए सभी समाजों के लिए उदाहरण के रूप में सामने आए. नवीन कार्यकारिणी भाग्योदय में शपथ के साथ भाग्य के उदय करने में कोई कमी नहीं रखे. आईआरएस श्री जैन ने कहा कि मंदिरों में पुजारी और माली के वेतन भी तय किए जाएं. साथ ही समाज के लोग पर्व विशेष के अलावा 2-3 माह के अंदर ग्राम मंदिरों के दर्शन भी अवश्य करें. एडीजे श्री जैन ने कहा कि तीर्थ क्षेत्रों की रक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे आने के लिए संगठन समय की आवश्यकता है, संगठन में ही शक्ति है. भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है.


 नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने समाज के हित में कार्य करने की बात करते हुए कहा कि सभा के एजेंडे में जैन समाज का मैरिज गार्डन बनाए जाने का प्रयास किया जायेगा, दिन में शादी, दिन में भोज हो, समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले सके, साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जायेगें.कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद जैन प्राचार्य ने किया. आभार महामंत्री कपिल मलैया ने माना. अतिथियों का परिचय सुरेंद्र जैन मालथौन एवं श्रीमती रश्मि ऋतु जैन ने दिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन का सम्मान किया. समारोह में सभा के पदाधिकारी गुरझारीलाल जैन, कैलाश सिंघई, डॉ राजेश जैन,  डॉ महेंद्र जैन, प्रदीप रांधेलिया, राकेश जैन चच्चाजी, सुरेंद्र डबडेरा, डीके जैन, तरूण कोयला, डॉ मुकेश जैन, देवेंद्र जैना, डॉ राजकुमार जैन, प्रदीप समैया, सुभाष खाद, नीलेश जैन, अजय सराफ, प्रदीप जैन, मुकेश सराफ, अशोक वर्धमान, मनीष नायक के साथ ही दुलीचंद चंदेरिया, प्रो. केके सराफ, चक्रेश सिंघई, रसीद भाई, राजकुमार पड़ेले, संजय शास्त्री, अजय पारस, अंकित नेता, आलोक चितचोर, मुकेश खमकुंआ, अनिल चंदेरिया, सुकमाल नैनधरा, नीरज सेमरा, डॉ अमित जैन, आकाश सेठ, सुनील जैन, संजय टड़ा, इंद्रकुमार नायक, आलोक जैन, नीटू आनंद स्टील, शरद जैन बंटी, सौरभ जैन उपकार उपस्थित रहे.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गजल एल्बम जुस्तजू का विमोचन,श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

गजल एल्बम जुस्तजू का विमोचन,श्रोता हुए मंत्रमुग्ध 

सागर,26 फरवरी,2023 .शांभवी क्रिएटिव फाउंडेशन दिल्ली और श्यामलम सागर के संयुक्त तत्वाधान में गजल एल्बम जुस्तजू का विमोचन किया गया। नगर के इतिहास में पहली बार किसी ग़ज़ल एलबम के विमोचन और उस पर चर्चा का यह सर्वथा प्रथम अवसर था।

प्रोडक्शन मेनेजर सिद्धार्थ शंकर शुक्ला की राय






इस एलबम की 6 गजलों को शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ मनीष झा ने लिखा है और इसे संगीत बद्ध कर इसका गायन किया है देश‌ के मशहूर गायक कलाकार बृजेश मिश्रा दिल्ली ने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संगीतज्ञ अरुण पलनीटकर  ने बताया की प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती ।बृजेश जी का गायन हृदय को छू जाता है ।गायन में सुर का महत्व है। बनारस घराने का देश में नाम है ,बृजेश जी बनारस घराने से संबंधित है ।गजल, साहित्य का संगीत  स्वरूप है ।गजल में सुर संगीत का साथ जोड़ने से वह व्यापक हो जाती है ।साहित्य संगीत का असर समाज पर सकारात्मक रूप से पड़ता है ।



इस बीच कार्यक्रम के लेखक और गायक से प्रश्न उत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिसमें संगीत संयोजक और गायक बृजेश मिश्रा ने शास्त्रीय संगीत, भजन,ठुमरी,पर अपने अनुभव साझा किए ।दर्शकों की डिमांड  पर उन्होंने जॉन एलिया की एक ग़ज़ल को स्बवरबद्ध कर गाकर सुनाया। एल्बम के लेखक डॉक्टर मनीष झा जी ने गजल लेखन से जुड़े रोचक किस्से साझा किए। इसके अलावा इन गजलों के निर्माण में वालमंड प्रोडक्शन की भूमिका श्री हंसराज के अप्रत्यक्ष सहयोग से रही।


 वीडियो प्रोडक्शन मैनेजर सिद्धार्थ शंकर शुक्ला ने एल्बम की प्रमुख गजलों की शॉर्ट वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया। जिन्हें सुनकर पूरा हॉल संगीतमय हो गया।मंच संचालन शुभम उपाध्याय और अमित मिश्रा ने किया ।आभार रमाकांत मिश्रा ने माना।

अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन पत्र वाचन श्रीमति नम्रता पिंपलापुरे,हरि शुक्ला, संतोष पाठक, और कपिल बैसाखिया ने किया ।अतिथियों को स्मृति चिन्ह श्यामलम अध्यक्ष उमाकांत मिश्र और शांभवी क्रिएटिव फाउंडेशन की अध्यक्ष शांभवी शुक्ला मिश्रा ने भेंट किए।

            चर्चा.....




इस बीच गजल एल्बम के रिलीज के दौरान सुदेश तिवारी, गोविंद सरवैया, शैलेंद्र ठाकुर, विनोद आर्य, राजेश श्रीवास्तव ब्रह्म दत्त दुबे ,श्रीकांत त्रिपाठी ,डॉ योगेश दत्त तिवारी सहित नगर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे।


कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों और गजल प्रेमियों में मुन्ना शुक्ला, डॉक्टर कविता शुक्ला, शैलेंद्र खटीक(अध्यक्ष,नगरपालिका हटा),नीलू पाठक (उपाध्यक्ष,नपा,हटा),राजू खरे (हटा),डॉ सुश्री शरद सिंह ,मनोज तिवारी, डॉक्टर चंचला दुबे, डॉ आराधना झा,  डॉ अलका शुक्ला,डॉ मनीष जैन ,डॉक्टर के एस  पित्रे,डॉक्टर नवीन कांगो, आर के तिवारी, डॉक्टर अनिल- निरंजना जैन ,आशीष ज्योत्षी, हरि शुक्ला ,माधव चंद्रा ,नीरज तिवारी, असरार अहमद, पुष्पेंद्र दुबे ,संतोष श्रीवास्तव, गुंजन शुक्ला ,डॉक्टर अमर जैन ,प्रफुल्ल हलवे, टीकाराम त्रिपाठी, अरुण दुबे, वृंदावन राय सरल, आनंद मिश्रा ,पूरन सिंह राजपूत , मितेंद्र सिंह सेंगर ,डॉक्टर सुजाता मिश्रा, डॉ दिनेश अत्री आदि शामिल रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

हथकरघा केंद्र ऐसा लगता है कि जेल नहीं बल्कि सुधार गृह है: शैलेंद्र जैन

हथकरघा केंद्र  ऐसा लगता है कि जेल नहीं बल्कि सुधार गृह है: शैलेंद्र जैन


सागर। केंद्रीय जेल सागर में सकल दिगंबर जैन समाज सागर के द्वारा श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन आज से किया जा रहा है जो 3 मार्च तक चलेगा। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे न्यायमूर्ति मनोहर ममतानी अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग मध्यप्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा केंद्रीय जेल सागर में जैन समाज के द्वारा आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से जो हथकरघा उद्योग स्थापित किया गया है निश्चित रूप से मानवता के लिए बहुत बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा हमें अपराधी से नहीं अपराध से घृणा करना चाहिए। जेल में भी मानवता होती है अतः हथकरघा उद्योग के माध्यम से बंदियो को जेल से छूटने के बाद अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने का अवसर मिलेगा एवं समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठानों से उनके भावो में निर्मलता आएगी, अपने द्वारा किए हुए अपराधों को पश्चाताप करने का उन्हें अवसर मिलेगा। और भविष्य में दोबारा गलती ना करें इन धार्मिक संस्कारों से उनको ऊर्जा मिलती रहेगी।

विशिष्ट अतिथि  विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा जब भी जेल के कार्यक्रम में आता हूं तो हथकरघा केंद्र में कैदियों से मिलता हूं तो भाव विभोर हो जाता हूं। हथकरघा केंद्र को देख कर ऐसा लगता है की यह  जेल नहीं बल्कि सुधार ग्रह है। नगर विधायक  शैलेंद्र जैन ने केंद्रीय जेल सागर में टीन शेड के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की ।
 इस अवसर पर  जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन अरविंद जैन ने कहा कि विगत 5 वर्ष पूर्व आचार्य भगवन  जब जेल में पधारे थे तब उन्होंने बंदी भाइयों के बारे में सोचा और कहा कुछ ऐसे भी बंदी भाई होंगे जिनके परिवार में इनके अलावा दूसरे भाई ना हो और उनकी मां बहन बेटियां  रोजगार के अभाव में आजीविका के लिए परेशान होती होगी। ऐसे में इन बंदियों के लिए कुछ किया जाना चाहिए तभी हथकरघा उद्योग स्थापित करने का आचार्य भगवान ने आशीर्वाद दिया और ब्रह्मचारिणी रेखा दीदी नीलम दीदी एवं समाज के सहयोग से इस हथकरघा उद्योग को स्थापित किया गया आज जेल में 54 हथकरघा लगे हुए हैं। जिससे सैकड़ों बंदियो को रोजगार सीखने का,भविष्य में रोजगार करने का अवसर प्राप्त होगा है।

अनिल जैन  नैनधरा ने बताया कि आज 1008 सिद्धचक्र महामंडल महामंडल विधान के मंगलाचरण पर ध्वजारोहण  रमेश कुमार जी महेश कुमार जी संतोष कुमार जी बिलहरा परिवार ने किया ।इस विधान में मुख्य पात्र सौधर्म इंद्र अरुण जैन आरोही, कुबेर श्री संतोष बिलहरा ,महायज्ञ नायक मनीष जैन नेहा नगर ,श्रीपाल मनोज जैन ऑटोमोबाइल, सनत इंद्र प्रियेश जैन सी ए, ईशान इंद्र अखिल जैन सी ए, भरत चक्रवर्ती पवन जैन, बाहुबली अनिल जैन नैनधरा, महेंद्र दीपांशु जैन ,मल्लप्पा चंद्र कुमार जैन , ब्रह्म इंद्र चक्रेश जैन ,लांतव इंद्र धर्म चंद जैन रहे ।आज की शांति धारा श्री महेश जी बेलहरा संजीव दिवाकर मनीष जैन यह नगर शैलेंद्र जैन गौरझामर डॉ महेंद्र जैन द्वारा की गई। बंदियों के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई बजे जी नृत्य गायन एवं दिल्ली से पधारे कंठ कला नाटक मंडली के द्वारा अपराध मुक्त होने हेतु नाटिका का प्रदर्शन किया गया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गुरु दीक्षा मनुष्य को सदमार्ग पर ले जाती है: देवदास जी▪️ श्री महालक्ष्मी यज्ञ में मंत्री गोपाल भार्गव ने लिया आशीर्वाद▪️ श्री रामरूद्राचार्य, मौनी बाबा शामिल हुए

गुरु दीक्षा मनुष्य को सदमार्ग पर ले जाती है:  देवदास जी

▪️ श्री महालक्ष्मी यज्ञ में  मंत्री गोपाल भार्गव ने लिया आशीर्वाद

▪️फतेहपुर से आए  रामरूद्राचार्य, मौनी बाबा भी सत्संग में शामिल हुए  

उपi

सागर,26 फरवरी ,2023. सनातन धर्म में सोलह संस्कारों का विधान है। इनमें से दीक्षा भी एक संस्कार है। बचपन में ही बच्चों को दीक्षा एवं गुरु मंत्र दिला दिया जाता था, लेकिन अब हम इससे विमुख हो रहे हैं। दीक्षा मनुष्य को सदमार्ग दिखाती है । दीक्षा हमें गुरु देती है, मंत्र देती है और आदमी को मनुष्य बनाती है। दीक्षा, मंत्र हमें भगवान से मिलने, सत्संग करने, सदकर्म करने के योग्य बनाती है। इसलिए जीवन में गुरु मंत्र, गुरु दीक्षा अवश्य ले।  यह हमारे जीवन का उद्धारक है। उक्त अमृतमयी वचन श्री देव दास जी बड़े महाराज ने बम्होरी रेगुंवा में पंडित अजय दुबे के फार्म हाउस पर आयोजित नौ कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं के समक्ष व्यक्त किए।


श्री देव दास जी बड़े महाराज ने दिव्य सत्संग में दीक्षा लेने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जब हमारे जीवन में  बड़े,  बुजुर्ग होते हैं तो हमें उनका सहयोग संरक्षण मिलता है।  बच्चा अपने मां-बाप के बल पर सब कुछ करने को तैयार हो जाता है।  वह बल, वह शक्ति खत्म ना हो इसलिए गुरु मंत्र, गुरु दीक्षा दी जाती है। जो उस बल को बनाए रखती है और गुरु, जप, तप, सदकर्म से मनुष्य को जोड़े रखती है।



गुरु मंत्र का हमेशा जाप करें:-
 देव दास जी महाराज ने गुरु मंत्र, गुरु दीक्षा का प्रभाव बताते हुए कहा कि इन्हें पाने से मनुष्य अपने आप को गुरु,भगवान के समीप पाता है। मंत्र में वह शक्ति होती है कि ईश्वर भक्त के अधीन हो जाता है, लेकिन मंत्र जाप के अधीन होता है।  मंत्र का जितना अधिक जाप करोगे उतना ही अधिक ईश्वरत्व प्राप्त करोगे।  जिस तरह किसान खेत में बीज डालने के बाद भी अच्छी फसल की आस में खाद, सिंचाई, नींदाई करता है, उसी तरह मंत्र जाप है जिसमें अर्पण, समर्पण होना चाहिए। तभी आप ईश्वर रूपी अच्छी फसल की उम्मीद कर सकते हैं।





सत्संग में मुख, नेत्र और श्रवण की प्रधानता:-
 श्री देव दास जी महाराज ने कहा कि सत्संग में हमेशा शामिल हो। इसमें साधु संत के दर्शन के साथ ही भगवत भक्ति भी प्राप्त होती है।  उन्होंने कहा कि सत्संग में भक्ति का प्रभाव होता है और साधक इस में रम जाए तो सब अच्छा होता है। सत्संग में तीन चीजें मुख, नेत्र और श्रवण की प्रधानता होती है।  मुख से मनुष्य सत्संग में भगवत स्मरण करता है, नेत्र से संत दर्शन करता है और कर्ण से भगवत नाम सुनने का सुख प्राप्त होता है।  इन तीनों चीजों में यदि एकाग्रता है तो आप समझो भक्ति और भगवान के निकट हो इसलिए सत्संग हमेशा मनोभाव से करें।



भक्ति और प्रेम में ही भगवान का समर्पण:-
 देव दास जी महाराज ने कहा कि जहां सच्चे रूप से भक्ति होती है, भगवान के प्रति प्रेम होता है तो भगवान का वहां समर्पण होता है।  जब सच्चे मन से भक्ति और प्रेम की व्याकुलता आती है तो मनुष्य को अच्छा बुरा नहीं दिखता। उसे हर कार्य करने में भक्ति और प्रेम नजर आता है। कर्मा बाई की भगवान के प्रति भक्ति और समर्पण अद्वितीय था।  कर्मा बाई नित्य प्रति खिचड़ी बनाती और भगवान को भोग लगाती थी। वह खिचड़ी उनके दातौंन की झूठी होती थी,लेकिन भगवान खिचड़ी चट कर जाते थे।  भगवान को कभी इससे मतलब नहीं रहता है कि भक्त कैसे और क्या बना रहा है। उन्हें सिर्फ भक्तों का भाव दिखता है।  भगवान जगन्नाथ ने मां कर्मा बाई के भाव को देखा और दर्शन दिए। भाव और भक्ति देखकर ही भगवान ने विदुर के घर केले के छिलके, शबरी के बेर खाए। द्रौपदी के चीरहरण, मगर से गज को बचाया। यह भक्ति का ही प्रभाव था। महाराज श्री ने कर्मा बाई की भक्ति,भगवत स्मरण एवं भगवान द्वारा दिए गए दर्शन की कथा का विस्तार से वर्णन किया।

 लोनिवि मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने लिया आशीर्वाद:-


प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने महालक्ष्मी  यज्ञ स्थल पहुंचकर यज्ञ परिक्रमा की एवं मंदिर में प्रतिष्ठित देवराहा बाबा सहित श्री विग्रह प्रतिमाओ के दर्शन किए तथा दिव्य सत्संग में शामिल होकर देवदास जी महाराज, छोटे महाराज एवं मौनी बाबा से आशीर्वाद लिया। मंत्री श्री भार्गव का बडे महाराज एवं यजमान अजय दुबे ने सम्मान किया।
दिव्य सत्संग के दौरान फतेहपुर दमोह से आए संत श्री रामरुद्राचार्य एवं मोनी बाबा ने भी देव दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। कथा प्रारंभ में पंडित अजय दुबे, अतुल मिश्रा, सुशील पांडे,महेश पांडे, अक्षत पटेल, विहिप के जिला उपाध्यक्ष महेश नेमा, पूर्व महापौर मनोरमा गौर ,गोलुआ अग्रवाल, भरत तिवारी, राम शर्मा, सिद्धार्थ पचौरी ने देवदास जी महाराज का स्वागत किया।

नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 9 दिन में सवा लाख आहुति का संकल्प :


सागर के इतिहास में पहली बार संपन्न हो रहे गायत्री महायज्ञ में नौ  कुंड के नौ  प्रमुख यज्ञ के यजमानों  के अलावा अन्य लोग भी आहुति कर रहे हैं। अलग-अलग दिन अलग-अलग लोग यज्ञ मे बैठ रहे हैं । संख्या ज्यादा होने पर आचार्य  द्वारा प्रमुख यजमानों के अलावा अन्य के लिए दो पारियो मे आहूति कर रहे है। पंडित शिव चरण तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन 20 हजार आहुति यज्ञ में डाली जा रही है ।  9 दिन में सवा लाख से ज्यादा आहुति पड़ेगी ।  21 फरवरी  को मंडप प्रवेश हुआ था।  22 फरवरी से आहुति डल रही है।  1 मार्च को पूर्णाहुति होगी।


यज्ञ के मुख्य यजमान साधना अजय दुबे, शिवानी संजय चौबे, प्रतिभा डॉ अनिल तिवारी, रजनी मनमोहन शर्मा, कोमल प्रसाद जोशी, कामना अभिषेक शर्मा, हितेश अग्रवाल ,सुनीता श्याम मनोहर पचोरी, लक्ष्मीबाई कडोरी लाल विश्वकर्मा, वंदना मनीष सोनी, रोहिणी निर्भय घोषी, साधना देवनारायण दुबे, गिरजा बाई रामदयाल प्रजापति, के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ में आहुति दे रहे हैं एवं परिक्रमा कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं ।  सत्संग के दौरान पप्पू तिवारी, भरत तिवारी, गोलू अग्रवाल,रामचरण शास्त्री, हरि महाराज, पंडित कुंज बिहारी शुक्ला,शिव प्रसाद तिवारी,, सुशील रामकृष्ण तिवारी, अमित कटारे , राम शर्मा,अरविंद दुबे,अंकित दुबे, देवव्रत शुक्ला, श्याम मनोहर पचौरी, कुलदीप दुबे, शिव नारायण शास्त्री, संतोष पांडे, राघवेंद्र नायक,  मुरारी नायक, सुरेंद्र शास्त्री, श्याम पचौरी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive