कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक झंडावादन संपन्न

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक झंडावादन संपन्न


सागर.26 फरवरी 2023 . कांग्रेस सेवादल की परंपरा अनुसार माह के अंतिम रविवार को झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है, इसी कड़ी में फरवरी माह के इस अंतिम रविवार को महर्षि वाल्मिकी मंदिर, गुरू गोविंद सिंह वार्ड,झांसी रोड पर श्रीमति शशि महेश जाटव के करकमलों से झंडारोहण करा के इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश जाटव ने बीजेपी सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा जाति के नाम पर वोट बैंक के लिए हम सब को आपस में लड़ा रही है,जबकि कांग्रेस सबको आपस में जोड़ें रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा इस देश में चला रही है।


महेश जाटव ने सभी कांग्रेस जन और स्थानीय जनो को आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का साथ देने संकल्पित किया।
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज लडिया के पिताजी,आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई के पिताजी संभागीय प्रवक्ता संदीप सबलोक के चाचाजी के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम के संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सेवादल के महासचिव विजय साहू,जितेंद्र सिंह चावला,राहुल चौबे,राकेश राय,प्रदीप गुप्ता, राजा सेन,जितेंद्र चौधरी,पार्षदजन रिचा सिंह,तारिक खान,नीलोफर चमन अंसारी, राजिया खान, खुशबू जाटव, भैय्यन पटेल,सागर साहू,नितिन पचौरी,आनंद हेला,कल्लू पटेल,रंजना झा,आदिल राइन,नीलेश अहिरवार, गंगाराम जाटव,देवेंद्र  महावते,हेमराज बंसल,साजिद राइन,शीनू बाल्मिकी,राहुल जाटव,शान मोहब्बत,कोमलचंद पालीवाल ,सुनील रोहित,रोहित कन्नौजिया, विजेंद्र यादव,कुलदीप वाल्मिकी, शुभम जाटव,निशांत नामदेव, अब्बास खान,अनिल जाटव, रोहित मांडले, रोहित बाल्मिकी,लल्ला यादव, अंकुर यादव,वीरू चौधरी,मजहर हासमी, अनिल जाटव,शुभम जाटव, रामा जाटव आदि उपस्थित रहे।

Share:

मध्यप्रदेश के 16 नगरीय निकायों में ग्रीनसिटी इंडेक्स प्रारंभ होगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️’स्वच्छता की पाठशाला’ में क्षमता वर्धन कार्यशाला हुई

मध्यप्रदेश के 16 नगरीय निकायों में ग्रीनसिटी इंडेक्स प्रारंभ होगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️’स्वच्छता की पाठशाला’ में क्षमता वर्धन कार्यशाला हुई


सागर,26 फरवरी ,2023। स्वच्छता मिशन मात्र अभियान ही नहीं है बल्कि यह जनांदोलन बन गया है। इसकी सफलता तभी है जब स्वच्छता हमारे आचरण का अनिवार्य हिस्सा बन जाए। यह विचार मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज सागर में नगरीय निकायों की संभागीय स्वच्छता पाठशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने जानकारी दी कि अगले वर्ष से 16 नगरीय निकायों में ग्रीन सिटी इंडेक्स कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
नगरीय विकास विभाग द्वारा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत आयोजित की गई इस संभाग स्तरीय क्षमता संवर्धन कार्यालय स्वच्छता की पाठशाला में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही देश की प्रगति के द्वार खोलती है जिसमें देश की आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्यगत और व्यक्तिगत सभी प्रकार की प्रगति स्वच्छता के माध्यम से होती है। बिना जनजागरण के स्वच्छता मिशन सफल नहीं हो सकता था। स्वच्छता की भावना को नियमित और निरंतर बनाए रखने के लिए इसका समाज के आचरण में उतरना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया जैसे सशक्त माध्यम से हम यह संकल्प पूरा कर सकते हैं। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में स्वच्छता मिशन स्वच्छता अभियान आरंभ किया था। आज हमारा मध्यप्रदेश देश में स्वच्छता के रूप में पहले नंबर पर है। कई विकसित राज्यों की तुलना में आज मध्यप्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में उनसे आगे है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में लगातार नंबर वन रहने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय निकायों के अधिकारी कर्मचारी, सफाई मित्र और इन सबसे बढ़कर प्रदेश की जनता अभिनंदन और बधाई की पात्र है। 

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसी भी सामाजिक संदेश की सार्थकता तब फलीभूत होती है जब संदेश देने वाला उस संदेश को स्वयं के आचरण में उतार लेता है। मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन एक वृक्ष के संकल्प का उदाहरण दिया और बताया कि मुख्यमंत्री जी ने बिना नागा प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प सारी व्यस्तताओं के बावजूद पूरा किया। उन्होंने 2 वर्ष में 2140 पौधों को रोपा और उन्हें ऐसा करते देख सैकड़ों संस्थाओं और लोगों ने वृक्षारोपण को नियमित अभियान के रूप में स्वीकार किया।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यहां पूरे देश में 11.7करोड़ शौचालय तैयार किए गए। मध्यप्रदेश में नगरी प्रशासन विभाग द्वारा भी पूरे मध्य प्रदेश एवम जिलों में शौचालय तैयार कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओडीएफ की संकल्प को पूरा किया गया।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही ग्रीनसिटी इंडेक्स योजना शुरू की जाएगी। हरित पटल सूचकांक से मध्यप्रदेश के शहरों में स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित होगी। उन्होंने बताया कि हमारे सफाई मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनकी सुविधा के लिए स्वच्छता मिशन में आधुनिक तकनीक की मशीनरी वह उपकरणों का उपयोग किया गया। परिणाम यह हुआ कि एक ओर स्वच्छता मित्रों को अमानवीय तरीकों से बचाया जा सका और स्वच्छता मशीनों के निर्माण व तकनीकी ने देश में एक नये तरह के उद्योग का रूप ले लिया।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति ईश्वर का ही रूप है। प्रकृति मुस्कुराए और हमें आशीर्वाद दे यही हमारा संकल्प होना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता कोई सरकारी कार्य नहीं है इसे हमारे द्वारा व्यक्तिगत पुण्य अर्जित करने हेतु किए जाने वाले कार्य की तरह लेते हुए ईश्वर का धन्यवाद देना चाहिए जिसने यह कार्य करने का निमित्त बनाकर प्रकृति की सेवा का अवसर दिया।

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमें सागर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश को स्वच्छ शहर ग्रीन शहर ग्रीन मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। मंत्री श्री सिंह ने सभी निकायों के अधिकारियों से कहा कि आप सभी अपने निकाय क्षेत्रों में एक ग्रीन एरिया विकसित करें जिसमें इंदौर के पितृछाया पार्क की तरह सभी नागरिक अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण कर सकें और उन वृक्षों की देखभाल कर सकें। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में भविष्य को देखते हुए डेयरी विस्थापन हेतु भूमि चिन्हित व आवंटित करा कर रखें और उस भूमि को धीरे धीरे विकसित भी करते रहें।  
     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश गोवर्धन प्लांट के तहत सौर चूल्हों की ओर बढ़ रहा है। 101 नगरीय निकायों में जलप्रदाय योजना का कायाकल्प होने है। मां नर्मदा जी के किनारे बड़ी संख्या में वन क्षेत्र तैयार किए जा रहे हैं। नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन हब की दिशा में कार्य हो रहा है। भवन निर्माण की अनुमति के साथ जलसंरक्षण और वृक्षारोपण को जोड़ा जा रहा है। ग्रीन एनर्जी के विकल्प पर बहुत काम आगे बढ़ा है। जलाशयों वह वन क्षेत्र को कचरे और पालीथिन से मुक्त किया जा रहा है। 

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी व नगरनिगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के द्वारा सागर नगर निगम का स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 का वीडियो थीम सांग यानि प्रतीक गीत को लांच कराया। कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह, केटीएमजी सलाहकार समिति के टीम लीडर ओम जी दांगी, नगरनिगम की स्वच्छता समिति के सभापति शैलेष केशरवानी ने भी संबोधित किया। नगरनिगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। कार्यशाला में सागर संभाग के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ व सब इंजीनियर सम्मिलित हुए। आभार नगर निगम सागर के स्वच्छता अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश सिंह ठाकुर ने माना।
 


Share:

SAGAR: 30 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला 27 फरवरी से, जाने माने रंगकर्मी देंगे प्रशिक्षण


SAGAR: 30 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला 27 फरवरी से, जाने माने रंगकर्मी देंगे प्रशिक्षण



सागर,26 फरवरी ,2023 . मध्यप्रदेश के3   बुंदेलखंड अंचल के मुख्यालय सागर में  लंबे  अरसे बाद  रंग थिएटर फोरम सागर एवम् राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली (  National School of Drama ) NSD के सयुक्त तत्वाधान में 30 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। कार्यशाला का  शुभारंभ 27 फरवरी  2023 को होने जा रहा है जो 27 मार्च तक निरंतर जारी रहेगा ।  यह जानकारी कैंप डायरेक्टर  और एनएसडी से निकले रंगकर्मी संगीत श्रीवास्तव ने मीडिया को दी। इस मौके पर कार्यशाला के प्रशिक्षक मशहूर रंगकर्मी  गुरिंदर सिंह और छाऊ के ट्रेनर गोविंद महतो , डा मनीष बोहरे और राघवेंद्र लोधी आदि मोजूद थे।


20 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा कार्यशाला में

उन्होंने बताया कि   रंग कार्यशाला के लिए पूरे देश से 380 प्रतिभागियों ने आवेदन किया जिसमे से 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया, ये प्रतिभागी अगले 30 दिनों तक भारतीय रंगमंच के  प्रतिष्ठित रंगक6र्मियों से साथ रंगमंच की बारीकियों को बहुत ही अनुशासित वातावरण में समझेंगे और सीखेंगे। इस कार्यशाला में प्रतिभागी भारतीय नाट्य परंपरा के अनुसार चारो तरह के अभिनय आंगिक, बाचिक, सात्विक व आहारिक अभिनय के साथ ही  आधुनिक रंग परंपराओं को भी समझेंगे। कार्यशाला का प्रशिक्षण एक संपूर्ण, व्यापक नियोजित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। जिसमें रंगमंच के हर पहलू को शामिल किया गया है प्रशिक्षण के दौरान एक नाटक भी तैयार किया जाएगा। जिसका प्रदर्शन दर्शकों के समक्ष कार्यशाला के अंत में होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में  रंगमंच से जुड़ी अनेक दिग्गज कलाकार बारिकिया सिखाएंगे। इनमे  गुंदेचा घराने की ध्यानी और अनंत गुंदेचा,  फिल्म कलाकार गोविंद नामदेव, अर्पिता धगट, राम तिलक कोरी आदि शामिल है। 

एनएसडी दुनिया का डा संस्थान रंगकर्म का


राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली दुनिया में अग्रणी रंगमंच प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है  इसकी स्थापना 1959 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा गई थी। 1975 में, यह एक स्वतंत्र संस्था बन गई। जिसे पूरी तरह से संस्कृति मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित किया जाता है। इस संस्थान ने देश दुनिया को जाने माने अभिनेता और रंगमंच के गुरु दिए है जिनमे ओमपुरी, नसरुद्दीन शाह, गोविंद नामदेव, , बंसी कॉल, रतन थियम,नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पंकज त्रिपाठी और अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल है, इस संस्थान का अभिनय के साथ साथ  रंगमंच के प्रशिक्षण में अतुलनीय योगदान है|


आयोजक संस्था - रंग थिएटर फोरम सागर:   कला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगतिशील कलाकारों का समूह हैं। रंग थिएटर फोरम की स्थापना 2010 में की गई। 2016 में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  इसे रिपर्टरी घोषित किया गया। स्थापना के बाद से संस्था ने विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक हितों के नाटकों का मंचन करके क्षेत्रीय रंगमंच में खुद के लिए एक जगह बनाई है, रंग थिएटर फोरम सौंदर्य की दृष्टि से नवीन और सामाजिक रूप से प्रासंगिक रंगमंच के लिए प्रतिबद्ध संस्था है।


 संस्था के लिए रंगमंच का उद्देश्य दर्शकों को समकालीन मुद्दों के प्रति जागृत करना और प्रचलित सामाजिक समस्याओं पर संवाद बनाना है।
इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन का मुख्य अभिप्राय दिल्ली से दूर देश के छोटे बड़े शहरों की प्रतिभाओं को रंगमंच के बहुत ही सजग और गंभीर प्रशिक्षण से अवगत कराना है जिससे प्रतिभावान युवा रंगमंच की व्यापक प्रशिक्षण को समझ सकें। 
रंग थिएटर फोरम की पूर्वी प्रस्तुतियां - ए क्लाक-वर्क ऑरेंज , होरी, डाकघर, डेढ़ इंच ऊपर ,गिद्ध,अंजी, इनोसेंट एरिन्द्र, राग दरवारी आदि है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 27 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल :  27 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय

जय श्री राम
भाग्य के बारे में किसी ने कहा है :-
भाग्य पर इतरा न जाने, कब ये पलटी खाएगा।
सोचने  से  ना  मिलेगा, राम  मन  रम  माधवम्।
27 फरवरी से 5 मार्च 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल में मैं आपको इसी भाग्य के बारे में बताने जा रहा हूं ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में  वृष राशि का रहेगा । उसके उपरांत मिथुन और कर्क राशि से होता हुआ 5 मार्च को रात 9:56 से सिंह राशि में गोचर करेगा  ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में तथा गुरु और  शुक्र मीन राशि में रहेंगे । मंगल वृष राशि में तथा राहु मेष राशि में रहेंगे। इस सप्ताह बुद्ध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा तथा 27 तारीख को सायंकाल 5:26 से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में अच्छी सफलता मिल सकती है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । संतान के साथ आपके संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । थोड़ा बहुत धन आ सकता है । भाग्य अच्छा कार्य करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 3 ,4 और 5 मार्च उत्तम और फलदायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । धन आने का उत्तम योग है । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी । पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा  । इस सप्ताह  आपकी संतान आपका सहयोग कम करेगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी उत्तम और लाभदायक है । 27 और 28 फरवरी को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
राज्य से आपको इस सप्ताह काफी मदद मिलेगी । अगर आप कहीं अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सफलताएं मिलेंगी ।मित्रों का साथ मिलेगा । भाग्य भी आपका साथ देगा ।  धन आने का योग कम है । कचहरी के कार्यों में असफलता हो सकती है । भाइयों और बहनों से मनमुटाव होगा । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 मार्च उत्तम और लाभदायक है । 27 और 28 मार्च को आपको कई असफलताएं मिल सकती हैं । सावधान रहकर कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लालपुष्प डालकर सूर्य देव को सूर्य मंत्रों के साथ में जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य अत्यंत तेजी से कार्य करेगा । आपको चाहिए कि आप भाग्य के कारण रुके हुए समस्त कार्यों को करने का प्रयास करें । सफलताएं मिलेंगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है  ।  कार्यालय में आपकी अपने बॉस से लड़ाई हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 ,4 और 5 मार्च अत्यंत उपयुक्त हैं । इन तारीखों में आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी । 1 और 2 मार्च को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा  । जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती  है । आपके पिताजी का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब रहेगा । आपका धन व्यय होगा जिससे आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी  फलदायक है । 27 और 28 फरवरी को आपके सभी कार्य संपन्न होंगे । 3 ,4 और 5 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें तथा रुद्राष्टक का पाठ भी करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।i

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह  उत्तम है । भाग्य कम साथ देगा । आपके शत्रु दबे रहेंगे । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 मार्च लाभदायक है । आपके कई काम एक और 2 मार्च को संपन्न हो जाएंगे । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी मंदिर में जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा । आपको अपने बच्चों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  आपके शत्रु दबे रहेंगे ।  छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत रहेगी ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 ,4 और 5 मार्च बहुत अच्छे हैं । आपको 3, 4 और 5 मार्च को कई सफलताएं मिल सकती हैं । आपको 27 और 28 फरवरी को सतर्क रह कर कोई कार्य करना चाहिए  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । शत्रुओं से किसी प्रकार की डरने की आवश्यकता नहीं है । आपके संतान को लाभ होगा । संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  आपके सुख में भी कमी आएगी ।  माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी उत्तम और लाभदायक हैं ।  1 और 2 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 3 ,4 और 5 मार्च को आपका भाग्य आपके साथ अच्छा सहयोग करेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह निश्चित रूप से आपके सुख में वृद्धि होगी । आप सुखदायक कोई अच्छी वस्तु खरीद सकते हैं । भाई बहनों के साथ ठीक-ठाक सहयोग रहेगा । एक भाई से थोड़ी अनबन  हो सकती है ।भाग्य आपका साथ देगा । मगर थोड़ा कम ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 मार्च उत्तम और लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे ।  आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है  । छात्रों को पढ़ाई में बाधा आएगी ।  आपके पास धन आने का योग है ।  परंतु आपको परिश्रम करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 मार्च उत्तम है  । 1 और 2 मार्च को  आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । अतः आपको कार्य करने के पहले और कार्य के दौरान पूरी सावधानी रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का  प्रतिदिन पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । आपको इस सप्ताह थोड़ा बहुत  शारीरिक कष्ट हो सकता है ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा ।  माताजी को शारीरिक कष्ट होने की संभावना है  ।  व्यापार में उन्नति होगी । 27 और 28 फरवरी को अगर आप प्रयास करेंगे तो आप सभी कार्यों को उचित ढंग से सफलतापूर्वक कर सकते हैं ।  3  ,4 और 5 मार्च को आपको कार्यों को करने में काफी सावधानी रखना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके वैवाहिक संबंधों में कोई व्यक्ति बाधा खड़ी कर सकता है । इस सप्ताह भाग्य आपका उत्तम रूप से साथ देगा । कार्यालय में आपका टकराव हो सकता है । माता और पिता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए एक और 2 मार्च लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार सागर में दुर्घटनाग्रस्त

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार  सागर में दुर्घटनाग्रस्त


सागर,26 फरवरी,2023: मध्यप्रदेश  के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार सागर - मालथौन के बीच दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इसमें वह बाल-बाल बच गए। विश्वास सारंग टीकमगढ़ से भोपाल आ रहे थे। वे टीकमगढ़ के बड़ागांव में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के समय मंत्री सारंग का परिवार भी साथ था।

  टीकमगढ़ के कार्यक्रम में मंत्री सारंग

विश्वास सारंग ने बताया कि वे टीकमगढ़ में विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर भोपाल आ रहे थे। मालथौन के आगे अचानक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया। करीब दो सौ मीटर तक गाड़ी घिसटती चली गई। इस घटना में मामूली चोट आई है। सुबह क्रेन से कार को हटाया गया। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

भाजपा आज विपरीत परिस्थितियों से होकर पहुंची सर्वोच्च स्थान पर, इस यात्रा में भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी : अजय जामवाल

भाजपा आज विपरीत परिस्थितियों से होकर पहुंची सर्वोच्च स्थान पर, इस यात्रा में भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी :  अजय जामवाल


 सागर,25 फरवरी,2023 ।निष्ठावान कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बनी है। देशभर में 18 करोड़ से अधिक पार्टी के सदस्य है। देश में सबसे ज्यादा सासंद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जैसे जनप्रतिनिधि हमारे पार्टी के है। आमजन से सतत संपर्क ही पार्टी के जीत का मूल मंत्र है। आप सभी ने प्राथमिक इकाई बूथ पर जाकर कार्य किया है । जिसके कारण हम लगातार सत्ता में बने हुए है। जो भी कार्य बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल के अधीन करणीय कार्य है उन्हें शीघ्रता से करते हुये निरंतर संगठन को सक्रिय बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने सागर में संगठनात्मक जिला बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, लता वानखेड़े, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता डाॅ. सुशील तिवारी, जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार उपस्थित थे।

श्री जामवाल ने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे हमारा सतत संपर्क न हो। बूथ समिति संपूर्ण समाज के संपर्क से निर्मित होती है। यदि बूथ समिति सक्रिय होगी तो पार्टी की जीत सुनश्चित है। हमें पार्टी की विचारधारा एवं केन्द्र और राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं की जानकारी टोली के माध्यम से आमजन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जनता से सम्पर्क और संवाद कर आगामी चुनाव में विजय सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमारा दल विपरीत परिस्थितियों से होकर आज सर्वोच्च स्थान पर पहुंचा है। इस गौरवशाली यात्रा में महती भूमिका निभाने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। 

बैठक में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जिले की संगठन की गतिविधियाें की जानकारी दी। जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने पूर्व में किये गये करणीय कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे ने व्यक्त किया। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम श्यामा प्रसाद मुखर्जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

बैठक से पूर्व श्री अजय जामवाल  ने भाजपा संभागीय कार्यालय का अवलोकन किया साथ ही जिला स्तरीय बैठक में केन्द्र व प्रदेश संगठन के बाद नवाचार करते हुये सभागार में बैठक के दौरान मोबाईल लेकर जाना वर्जित रखा गया। 
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठो के प्रदेश एवं जिला संयोजक, सह संयोजक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

 महिला मोर्चा जिला स्तरीय बैठक को संबोधित


भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल जी ने उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ता बहनों को संबोधित कर सभी से वन टू वन चर्चा की। बैठक में सागर संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महिला मोर्चा  प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति दुबे, महिला मोर्चा जिला प्रभारी कमलेश बघेल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव उपस्थित रही। 
बैठक का संचालन जिला महामंत्री नेहा जैन एवं आभार प्रतिभा चौबे ने व्यक्त किया। बैठक में आपेक्षित महिला मोर्चा की पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पुलिस को श्वास रुकने पर सीपीआर देने का दिया प्रशिक्षण

पुलिस को श्वास रुकने पर सीपीआर देने का दिया प्रशिक्षण



सागर,25 फरवरी ,2023. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में स्वांस बंद होने की स्थिति  में  मरीजों के लिए सीपीआर देने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम उप पुलिस महानिरिक्षक/पुलिस अधीक्षक सागर  तरुण नायक के मार्गदर्शन  में आयोजित किया गया, जिसमे बुंदेल खंड मेडिकल कालेज से डॉक्टर डॉक्टर प्रोफेसर आर एस वर्मा डॉक्टर अरुण दवे प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन प्रोफेसर डॉ सतेंद्र उईके  डॉक्टर मोहम्मद इलियास डॉक्टर मनोज साहू डॉक्टर अजय सिंह डॉक्टर उमेश पटेल एवं प्रमोद साहू टेक्नीशियन की विशेष टीम द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सीपीआर देने संबंधी डेमो एवम व्याख्यान देकर प्रशिक्षण दिया गया।


उक्त प्रशिक्षण का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया गया जिसको पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों, द्वारा भी देखकर प्रशिक्षण लाभ लिया गया  जिले में मेडिकल कालेज में उप पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक के साथ लगभग 400 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया इसके साथ ही जिले के सभी थानों में स्थानीय डॉक्टर की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है । जिले में लगभग 1000 एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

रिश्वतखोर सहायक राजस्व निरीक्षक को 4 वर्ष की सजा

रिश्वतखोर सहायक राजस्व निरीक्षक को 4 वर्ष की सजा

शाजापुर। विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जिला शाजापुर (श्रीमती नीतूकांता वर्मा) के द्वारा आरोपी कांताप्रसाद शर्मा पिता लालजीराम शर्मा,  सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद शाजापुर, निवासी-79 महात्मा गांधी मार्ग शाजापुर (म.प्र.) को दोषी पाते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 में तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 10,000/- रू के जुर्मानें तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)बी सहपठित धारा 13(2) में चार वर्ष के सश्रम कारावास और 10,000/- रू के जुर्मानें से दण्डित किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, आरोपी कांताप्रसाद शर्मा ने दिनांक- 03.08.2016 तथा इसके पूर्व कार्यालय नगर पालिका परिषद् शाजापुर में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ रहते हुए आवेदक चन्द्रनाथ सिंह से हाट मैदान स्थित नीलाम दुकान की शेष राशि व उक्त दुकान का आधिपत्य दिलवाने के ऐवज में 50,000/- रू. रिश्वत की मांग की एवं दिनांक 06.08.2016 को 12:50 से 13:00 बजे के मध्य कार्यालय-नगर पालिका परिषद् शाजापुर में आवेदक चन्द्रनाथ सिंह से 10,000/- (दस हजार) रूपये रिश्वत राशि प्राप्त की। 
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान विशेष न्या‍यालय शाजापुर में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी सचिन रायकवार, विशेष लोक अभियोजक जिला शाजापुर द्वारा की गई। 
माननीय न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजक सचिन रायकवार के द्वारा लिखित में अंतिम तर्क भी प्रस्तुत किये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया । प्रकरण में ट्रेप कार्यवाही निरीक्षक ईदल सिंह रावत विपुस्था  लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन के द्वारा की गई थी।


Share:

Archive