
गुरु का नाम ही पावन, पवित्र है: देवदास जी▪️दिव्य सत्संग, महालक्ष्मी यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाराज से आशीर्वाद लिया
सागर ,25 फरवरी,2023।बम्होरी रेगुंवा स्थित पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर आयोजित नौ दिवसीय, नौ कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के चौथे दिवस देवदास जी बड़े महाराज ने श्रद्धालु श्रोताओं को दिव्य संत देवराहा बाबा के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि गुरु का नाम ही पावन...