सागर वासियों में सभी को समाहित करने की क्षमता:- किशोर दास जी▪️श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, संत समागम का आयोजन, बुंदेलखंड पंचाग का विमोचन

सागर वासियों में सभी को समाहित करने की क्षमता:- किशोर दास जी

▪️श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा,  संत समागम का आयोजन, बुंदेलखंड पंचाग का विमोचन



सागर,24 फरवरी,2023। सागर (समुद्र) में जिस तरह सभी वस्तुएं समाहित हो जाती है और वह ज्यों का त्यों बना रहता है उसी तरह सागर वासियों की भावनाएं है। यह संतों की भूमि है। यहां के लोगों में पवित्रता, आस्था, श्रद्धा अटूट है और सभी को समाहित करने की क्षमता है। ऐसी ही  सहृदयता के कारण ही सनातन धर्म मजबूती से खड़ा है और निरंतर मजबूत हो रहा है। उक्त वचन श्री किशोर दास जी महाराज वृंदावन धाम ने बम्होरी रेगुुंवा में पं अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर आयोजित श्री महालक्ष्मी यज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा, दिव्य सत्संग के दौरान बुंदेलखंडीय पंचाग विमोचन एवं संत समागम के अवसर पर व्यक्त किए।


श्री किशोर दास जी महाराज ने संत समागम में कहा कि हमारे सनातन की नींव ही ब्राह्मणत्त्व है।यदि ब्राह्मण में शक्ति, ब्रहमत्व,  तेज नहीं होगा तो हम विकासशील नहीं हो सकते। ब्राह्मण हमेशा पूजनीय है, लेकिन उसके जीवन में परासाधना जरूरी है ।  वर्तमान में सनातन धर्म के हित में सभी के अंतःकाण में एकता का भाव होना चाहिए ।  मन से वासना, तामसी प्रवृत्ति समाप्त होना जरूरी है । यदि हमने मनुष्य जन्म लिया है तो गुरु मंत्र, गायत्री मंत्र, संध्या, जप, तप अवश्य करें।

एक सूत्र में रहने की विचारधारा  अपनाएं:-

किशोर दास जी महाराज ने कहा कि बुंदेलखंडी में कहते हैं जुग (संगठन)। इसकी महिमा अपार है ।  हम एक सूत्र में, एक संगठन में बनकर रहेंगे तो जो भी कार्य करने की विचारधारा होगी वह पूर्ण होगी।  जुग बना रहेगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा और जुग टूट गया तो हम बिखर जाएंगे, शक्तिहीन हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि सागर वासियों में श्रद्धा, एकता का भाव है और सर्वदा सुकृत कार्य होते रहना चाहिए।



हमेशा अच्छी भावना से कार्य करें:- रावतपुरा सरकार

संत समागम को संबोधित करते हुए संत श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने कहा कि यह सागर वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है कि यहां देवराहा बाबा के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है । सागर हमेशा से संतो के समागम की स्थली रही है । यहां के लोगों में श्रद्धा, आस्था और समर्पण अविस्मरणीय है। मेरी प्रार्थना है कि लोगों में सदा ऐसी ही भावना बनी रहे। अच्छी भावना से किया गया कोई भी कार्य सफल अवश्य होता है। सागर के लोग  धीर, गंभीर है और उनकी आस्था की गहराई समुद्र से कम नहीं है।

प्रेम भक्ति से भय दूर होता है :-देवदास जी
बम्होरी रेगुंवा में संत समागम में श्री देव दास जी महाराज ने कहा कि हो सके तो जीवन में दुष्टों  को एक जगह बांधकर रखो और धर्म को चहूं ओर मार्ग देने का प्रयास करो ।  क्योंकि दुष्ट आपको कष्ट देगा और धर्म आपको सद  मार्ग दिखाएगा । इसलिए  धर्म का प्रचार प्रसार करे।  उन्होंने सागर वासियों की श्रद्धा, आस्था की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोगों में असीम प्रेम है, भक्ति है ।भक्ति एवं प्रेम हमेशा ऐसा होना चाहिए जिसमें भय ना हो ।  उन्होंने अगले वर्ष भी बुंदेलखंडीय पंचांग विमोचन कार्यक्रम में आने की भावना व्यक्त की।
 संत समागम में बृजेश जी महाराज ने कहा कि रामचरित मानस अपने आप में परिपूर्ण है, इसमें भगवान शंकर के हस्ताक्षर हैं और सत्यम ,शिवम, सुंदरम का इसमें वास है ।  उन्होंने रामचरित मानस का निरंतर पाठ करने की बात कही ।  राधारमण दास जी ने कहा कि हम अपने जीवन में जो भी कार्य करते हैं उसमें कोई ना कोई त्रुटि अवश्य हो जाती है ।  इन त्रुटियों को दूर करने का मात्र एक ही साधन है  भगवान नाम का स्मरण करना ।  संत सभा में रामाश्रय दास जी  केरबना, कुंज बिहारी दास जी खटोरा, हरिदास महाराज जी ने सारगर्मित भक्तिमय विचार व्यक्त किए।

मंत्रोचार के साथ श्री विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा
 बम्होरी रेगुंवा स्थित पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर नवनिर्मित मंदिर में भगवान गणेश जी ,मां दुर्गा  हनुमान जी के अलावा समाधिस्थ  सिद्ध संत देवराहा बाबा एवं धूनी वाले बाबा की  वैदिक मंत्रोचार  अभिषेक, पूजन के साथ  श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, श्री देव दास जी महाराज,श्री किशोर दास जी महाराज के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा कराई गई । प्राण प्रतिष्ठा की सभी क्रियाएं यजमान परिवार के अजय दुबे, श्रीमती साधना दुबे ,प्रताप नारायण दुबे, अंकित दुबे एवं परिजनों द्वारा पूर्ण की गई।

बुंदेलखंड पंचांग का विमोचन एवं सम्मान :


महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के दौरान भव्य कार्यक्रम में बुंदेलखंड पंचांग का विमोचन किशोर दास जी महाराज, राधारमण दास, कुंज बिहारी दास, हरिदास महाराज,मौनी बाबा की उपस्थिति में किया गया ।  पुजारी पुरोहित विद्वत संघ के अध्यक्ष प॔. शिव प्रसाद तिवारी  ने बताया कि यह पंचांग प्रकाशन का तीसरा वर्ष है । इस अवसर पर पंचांग निर्माण में सहयोग करने वाले  सात  सदस्यों राजेंद्र प्रसाद पांडे, पंडित बृजेश महाराज,  राम दयाल शास्त्री श्री हरी, पंडित पुरुषोत्तम गौतम, बालमुकुंद शास्त्री,  पंकज तिवारी,  विनय पांडे का शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुरोहित पुजारियों का पंचांग एवं दक्षिणा भेंट कर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन पप्पू तिवारी एवं भरत तिवारी ने किया। आभार डॉ अनिल तिवारी ने माना।

वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन, यज्ञ-

बम्होरी रेंगुवा  ग्राम में अजय दुबे के फार्म हाउस में चल रहे नव कुंडीय हवनातमक महालक्ष्मी यज्ञ के संबंध में पंडित सुरेंद्र शास्त्री एवं पंडित शिव नारायण व्यास ने बताया कि पर्व पर महालक्ष्मी की आराधना हेतु ब्राह्मण यजमान एवं वैदिक मंत्रोचार के बीच पंच तत्वो को साक्षी  मानकर  महालक्ष्मी  की आराधना  के साथ  हवन किया जा रहा है । शास्त्री द्वय ने बताया कि जो यथोचित  समय है इस  काल में यज्ञ ,अनुष्ठान ,यज्ञ की परिक्रमा, यज्ञ की परिचर्या, दान यज्ञ के श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है ।
यज्ञ के मुख्य यजमान साधना अजय दुबे, शिवानी संजय चौबे, प्रतिभा डॉ अनिल तिवारी, रजनी मनमोहन शर्मा, कोमल प्रसाद जोशी, कामना अभिषेक शर्मा, हितेश अग्रवाल ,सुनीता श्याम मनोहर पचोरी, लक्ष्मीबाई कडोरी लाल विश्वकर्मा, वंदना मनीष सोनी, रोहिणी निर्भय घोषी, साधना देवनारायण दुबे, गिरजा बाई रामदयाल प्रजापति, के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ में आहुति दे रहे हैं एवं परिक्रमा कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं ।

 इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने देवदास जी महाराज पूजा अर्चना की। सत्संग के दौरान पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, मुकेश जैन ढाना, पप्पू तिवारी, भरत तिवारी, गोलू अग्रवाल, रामचरण शास्त्री, हरि महाराज, पंडित कुंज बिहारी शुक्ला,शिव प्रसाद तिवारी,, सुशील रामकृष्ण तिवारी, अमित कटारे , राम शर्मा,अरविंद दुबे,अंकित दुबे, देवव्रत शुक्ला, श्याम मनोहर पचौरी, कुलदीप दुबे, शिव नारायण शास्त्री, संतोष पांडे, राघवेंद्र नायक,  मुरारी नायक, सुरेंद्र शास्त्री, श्याम पचौरी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

शनिवार के कार्यक्रम

आज शनिवार को सुबह से महालक्ष्मी महायज्ञ  के कार्यक्रम विधिवत होंगे आहुतियां दी जायेंगी। दोपहर 3बजे से भकमाल कथा होगी साथ ही कथा समय में ही दिल्ली से पधारे भारतीय सेना के विंग कमांडर रहे पं.सतीश शर्मा का सनातन धर्म पर व्याख्यान होगा।
Share:

भारतीय विश्वविद्यालय संघ AIU की गवर्निंग काउंसिल में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता नामित

भारतीय विश्वविद्यालय संघ AIU की गवर्निंग काउंसिल में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  नामित


सागर, 24 फरवरी,2023। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू)के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। प्रो. गुप्ता वर्ष 2023 से 2025 तक एआईयू के गवर्निंग काउंसिल सदस्य के रूप में सक्रिय भागीदारी एवं दिशा-निर्देशन प्रदान करेंगी। गौरतलब है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित भारतीय विश्वविद्यालय संघ में देश एवं विदेश के 500 से अधिक विश्वविद्यालय शामिल हैं। संघ के माध्यम से सदस्य संस्थाओं के बीच अकादमिक साझेदारी, युवा मामले, खेल गतिविधियां, दस्तावेजीकरण, उन्मुखीकरण कार्यक्रम, शोध, प्रशिक्षण एवं कार्यशाला सहित अनेक शैक्षणिक-सहशैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर विश्वविद्यालय परिवार हर्षित और गौरवान्वित है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बुन्देली संस्कृति के केन्द्र में हैं राम : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता▪️‘‘रामकाव्य परम्परा और बुन्देलखण्ड: साहित्य, संस्कृति और इतिहास’’ पर संगोष्ठी

बुन्देली संस्कृति के केन्द्र में हैं राम : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️‘‘रामकाव्य परम्परा और बुन्देलखण्ड: साहित्य, संस्कृति और इतिहास’’  पर संगोष्ठी


सागर,24 फरवरी ,2023. डाॅक्टर हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय, सागर के  हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘‘रामकाव्य परम्परा और बुन्देलखण्ड: साहित्य, संस्कृति और इतिहास’’ का कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. खेमसिंह डेहरिया जी के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता वरिष्ट साहित्यकार और संस्कृति चिंतक प्रो. श्यामसुन्दर दुबे थे। 


कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने कहा कि बुन्देली संस्कृति के केन्द्र में राम बसते हैं। बुन्देली लोक के कण-कण में राम ध्वनित होते हैं। जीवन के आदि से अंत तक सफर राममय है। राम के जीवन पर शोध और अध्ययन की अनंत सम्भावनाएँ हैं। बशर्ते हम उनको उस दृष्टिकोण से देखें, जिसमें सामाजिक-सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलू शामिल हों। 

बुंदेली लोक संस्कृति के वरिष्ठ साहित्यकार और चिंत प्रो. श्यामसुन्दर दुबे ने बुन्देली, अवधी, बघेली, भोजपुरी के लोक जीवन और संस्कृति में अपनी-अपनी क्षेत्रीय रामकथाओं का उल्लेख किया और उन्होंने इस बात पर दिया कि मातृभाषाओं में ही राम के चरित्र को सबसे पहला विस्तार प्राप्त होने के प्रमाण प्राप्त होते हैं। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अटल विहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. खेमसिंह डेहरिया जी ने बुन्देलखण्ड अंचल में रामकथाओं की परम्परा को विस्तार से प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अनेक ऐसी रामकथाओं के प्रमाण दिये, जिनके बारे में अकादमिक जगत अनभिग्य था। तुलसीदास कृत ‘श्रीरामचरितमानस’ एवं महाकवि केशवदास कृत ‘रामचन्द्रिका’ के पूर्व उन्होंने ग्वालियर में जन्में विष्णुदास कृत ‘रामायण कथा’ का उल्लेख किया। साथ ही राम से जुड़ी अनेकानेक बुन्देली रचनाओं का परिचय दिया। 
संगोष्ठी के प्रारम्भ में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी ने स्वागत वक्तव्य दिया। राष्ट्रीय संगोष्ठी की मुख्य संयोजक एवं भाषा अध्ययनशाला की अधिष्ठाता एवं विश्वविद्यालय की प्राॅक्टर प्रो. चन्दा बैन ने राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘रामकाव्य परम्परा और बुन्देलखण्ड: साहित्य, संस्कृति और इतिहास’ का आरम्भिक विषय प्रवर्तन किया, उन्होंने केशवदास कृत ‘रामचन्द्रिका’ के अंगद-रावण संवाद सहित अनेक उद्धरणों के माध्यम से विषय प्रवर्तन किया। 


संगोष्ठी में इस अवसर पर प्रो. ए.डी. शर्मा, प्रो. पदीप कठल, प्रो. नागेश दुबे, प्रो. श्रीभागवत, प्रो. अशोक अहिरवार, प्रो. बी.आइ. गुरू, प्रो. नरेन्द्र सिंह, प्रो. सरोज गुप्ता, डाॅ. सुश्री शरद सिंह, डाॅ. कालीनाथ झा, डा. रश्मि सिंह, डाॅ. टीकाराम त्रिपाठी रूद्र, उमाकांत मिश्र, डाॅ. अरविन्द कुमार, डाॅ. हिमांशु कुमार, डाॅ. अफरोज बेगम, डाॅ. किरण आर्या, डाॅ. शशिकुमार सिंह, डाॅ. लक्ष्मी पाण्डेय, डाॅ. सुजाता मिश्र, श्री प्रदीप कुमार एवं डाॅ. अवधेश कुमार के साथ हिन्दी विभाग के शोधछात्रों में विशेष रूप से ज्योति गिरि, आकांक्षा जैन, शैलेन्द्र यादव, सृष्टि सिंह, कृति कुमारी, हरिओम, सूर्यकांत, पंकज, रामधीरज, हरीशंकर, गव्वर, गोविन्द एवं विभिन्न प्रदेशों से आये शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।  
उद्घाटन सत्र में संगोष्ठी का संचालन डाॅ. आशुतोष मिश्र एवं आभार डाॅ. राजेन्द्र यादव ने व्यक्त किया। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नरयावली: 35 करोड़ 60 लाख की लागत से बनेगा सीएम राईज स्कूल▪️विधायक प्रदीप लारिया ने किया भूमिपूजन

नरयावली:  35 करोड़ 60 लाख की लागत से बनेगा सीएम राईज स्कूल

▪️विधायक प्रदीप लारिया ने किया भूमिपूजन


सागर 24 फरवरी 2023 नरयावली में 35 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीएम राईज हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने विकास यात्रा के दौरान शुक्रवार को भूमिपूजन किया। इसके साथ ही क्षेत्र के चांदामउ, खेराई, पाली, हनौता पारीक्षत एवं तोड़ा गौतमिया आदि ग्रामों में विकास यात्रा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। लारिया ने कहा कि नरयावली में सीएम राईज स्कूल भवन बन जाने का लाभ आने वाले समय में पूरे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

 सीएम राईज स्कूल में अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे शिक्षा का स्तर और बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वो अच्छी शिक्षा तो लेंगे। साथ ही साथ वो अनुशासन के हर क्षेत्र में पारंगत होंगे और ये पूरा का पूरा प्रयास सरकार का रहेगा। उन्होंने कहा कि नरयावली में तहसील कार्यालय, स्टेडियम, हाट बाजार सहित अन्य निर्माण कार्य कराये गए हैं।
     श्री लारिया ने कहा कि इस स्कूल का परिसर 23464 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा। सीएम राईज स्कूल में प्री-प्राईमरी, प्राईमरी ब्लॉक और मिडिल, हाई और हायर माध्यमिक ब्लॉक के लिए जी-प्लस-3 के भवन तैयार होंगे। उन्होंने बताया कि सीएम राईज स्कूल में प्री-प्राईमरी से हायर सेकेण्डरी स्कूल बिल्डिंग में 48 क्लास रूम, 400 सीटर का मल्टीपर्पस हाल, मॉड्यूलर फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, मैथामेटिक्स, वोकेशनल, साइंस लैब तैयार होंगे। इसके साथ ही कक्षा एक से 8 एवं कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए एक-एक लैब तैयार किया जाएगा। सीनियर और जूनियर छात्रों के लिए अलग से कम्प्यूटर लैब भी बनेंगे। आर्ट एण्ड क्राप्ट, म्यूजिक और डांस रूम, सीनियर और जूनियर लाईब्रेरी, स्टाफ रूम, प्रधानाचार्य, उप प्राचार्य, एचएम आदि कक्षों के निर्माण सहित अग्निशमन प्रणाली की सुविधा रहेगी।


        श्री लारिया ने भूमिपूजन के दौरान कहा कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए छात्रों के बैठने की व्यवस्था के साथ अलग डाईनिंग हाल भवन में माड्यूलर किचन की भी व्यवस्था रहेगी। स्कूल में 200 मीटर रनिंग ट्रैक, बास्केट बाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट मल्टीपर्पस हाल में एवं जूडो आदि की खेल सुविधाएं रहेंगी। स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, सोलर पॉवर सहित फर्नीचर की सुविधा रहेगी।
    विकास यात्रा के दौरान श्रीमती मीना राजू आदिवासी, जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह, प्रशासनिक अमला, पदाधिकारीगण, सरपंचगण, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
                                 
Share:

खुरई में लगेगी पं. चन्द्रशेखर आजाद और पं. केसी शर्मा की प्रतिमाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️विप्र समागम का आयोजन

खुरई में लगेगी पं. चन्द्रशेखर आजाद और पं. केसी शर्मा की प्रतिमाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️विप्र समागम का आयोजन


खुरई, 24 फरवरी,2023। खुरई के दीनदयाल पार्क में शहीद पं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा और पं केसी शर्मा स्कूल में स्व श्री कृष्णचंद्र शर्मा की प्रतिमाएं दो महीने के भीतर लगाई जाएंगी। खुरई में 53 वर्ष से मनाए जा रहे शहीद पं चंद्रशेखर आजाद के जयंती समारोह को अब प्रतिवर्ष नगर पालिका खुरई के व्यय पर भव्य रूप में मनाया जाएगा। यह घोषणाएं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित विशाल विप्र समागम और भगवान परशुराम जी के मंदिर का भूमिपूजन समारोह में की हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र से आए ब्राह्मण समाज ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का भव्य और आत्मीय स्वागत किया। 

विप्र समागम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति में ब्राह्मण का ऊंचा स्थान है, जो ब्राह्मण का अनादर करता है उसका कभी उद्धार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी ने अश्वमेध यज्ञ करके संपूर्ण विश्व जीता और जीत कर दान कर दिया। भगवान परशुराम न्याय करते थे इसीलिए उन्हें न्याय का देवता भी माना गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में निर्मित हो रहा भगवान परशुराम जी का मंदिर उनकी जन्मस्थली जानापाव के बाद मध्यप्रदेश में बनने वाला दूसरा भव्य मंदिर होगा। उन्होंने बताया कि मप्र सरकार ने भगवान परशुराम जी के जीवन वृत को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। ऐसे मंदिरों पुजारियों को जिनको जमीन नहीं मिली है भाजपा सरकार ने पांच हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने का निर्णय लिया है। गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की देन है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन की समृद्धि का आधार विकास है। जब से चुना गया मैंने एक एक क्षण क्षेत्र के विकास के लिए लगाया है। खुरई में धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि  जितने मंदिर बीते सात साल में हमने खुरई क्षेत्र में बनाए और जीर्णोद्धार कराए उतने पिछले 70 सालों में नहीं बन सके। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं नियम धर्म, पूजा पाठ वाला ईश्वरवादी व्यक्ति हूं। मेरे किसी से भी व्यक्तिगत मतभेद नहीं। राजनैतिक मतभेद चुनाव के बाद समाप्त हो जाते हैं और सभी को उसके बाद क्षेत्र के विकास में लग जाना होता है। मैं ब्राह्मणों से मुहूर्त निकलवा कर ही चुनाव का फार्म भरने जाता हूं। सबको साथ लेकर चलना राजनैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी को भी दुर्भावना नहीं पालना चाहिए क्योंकि जीवन के अगले क्षण तक का कोई भरोसा नहीं है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि फिर भी किसी को लगता है कि मेरे कारण उसे जाने अंजाने में दुख पहुंचा है तो मैं खुले मन से उनसे क्षमा मांगता हूं। मैं सबको विश्वास दिलाता हूं कि जीवन में जितना अवसर मिलेगा मैं खुरई विधानसभा क्षेत्र का विकास करता रहूंगा। 


मंत्री श्री सिंह ने ब्राह्मण समाज की ओर से रखे गए मांग पत्र के अनुसार खुरई में इस वर्ष के अंत तक आवासीय संस्कृत विद्यालय खोल दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने संस्कृत विद्यालयों में 119 भर्तियां कर दी हैं और लगातार यह प्रक्रिया चल रही है। मंत्री श्री सिंह ने तहसीलदार को मंच से ही आदेश दिया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों के सभी लंबित आवेदन एक सप्ताह में निराकृत हो जाना चाहिए और किसी को इसके लिए परेशानी नहीं होना चाहिए। विप्र समुदाय से उन्होंने कहा कि अगले महीने आवास और आवासीय पट्टों के लिए अभियान चलाया जाएगा जिसमें आपके भी प्राथमिकता से स्वीकृत होंगे। 
कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विंग कमांडर रिटायर्ड सतीष शर्मा, श्रीमती कमला नायक, युवा विप्र समाज अध्यक्ष मनोज चौबे, संयोजक संतोष जोशी और प्रफुल्ल दुबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के विप्र समुदाय से विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभावानों को शाल श्रीफल स्मृतिचिह्न और प्रशस्ति से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली हस्तियों में समाज सेवा में कार्यरत श्रीमती कमला नायक, पं. रामसहाय रिछारिया, पं. चंद्रिका पाराशर, पं. शंभूदयाल मिश्रा, पं. संतोष दुबे, पं. आशीष मिश्रा, संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा करने वाले पं. अशोक मुड़ोतिया, पं. हरिओम शर्मा, पं. श्री कृपाशंकर गोस्वामी, शिक्षा के क्षेत्र में पं. केडी गोस्वामी, पं. जगदीश त्रिपाठी, पं. महेश शर्मा, पं. हरिओम तिवारी, लोकगीत गायन में पं. विष्णु पटैरिया, चिकित्सा के क्षेत्र में पं. निशिकांत पाण्डेय, पं. मयंक भूषण पटैरिया, पत्रकारिता के क्षेत्र में पं. संदीप तिवारी, पं. वीरेन्द्र तिवारी, पं. मनोज तिवारी, धर्म के क्षेत्र में पं. प्रमोद व्यास सहित समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे वरिष्ठों का सम्मान किया गया।

ये रहे मोजूद

समारोह में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत विशंभर दास जी महाराज, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं. राजेश मिश्रा, पं. विनोद गुरू, विंग कमांडर पं. अशोक मुड़ोतिया, पं. प्रभुदयाल चौबे, पं. केडी गोस्वामी, पं. विष्णु पटैरिया, पं. चंद्रिका प्रसाद पाराशर, पं. ब्रजेश मिश्रा, पं. शंभूदयाल मिश्रा, पं. प्रदीप दुबे, पं. रजनीश दुबे, पं. जगदीश त्रिपाठी, पं. हरिओम शर्मा, पं. महेश शर्मा, पं. संतोष दुबे, पं. कृपाशंकर गोस्वामी, पं. रामसहाय रिछारिया, पं. प्रमोद व्यास, पं. मनोज तिवारी, पं. वीरेन्द्र तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, पं. हरिओम तिवारी, पं. निशिकांत पांडे, पं. मयंकभूषण पटैरिया, पं. आशीष मिश्रा, पं. लोकनारायण त्रिपाठी, पं. रामेश्वर प्रसाद चौबे, पं. रामस्वरूप समाधिया, पं. विकास पांडेय, समस्त मातृ शक्ति, युवा ब्राह्मण टीम सहित संपूर्ण खुरई विधानसभा क्षेत्र के गांवों और नगरों से पधारे विप्रवर और विप्र नारी शक्ति उपस्थित थे।
खुरई में बनेगा शबरी माता मंदिर और जनजातीय सामुदायिक भवनः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

  हमारे जनजातीय समुदाय का योगदान देश की सनातन संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में रहा है। त्रेता युग से हमें उनके योगदान के प्रसंग निरंतर मिलते रहे  हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह उद्गार यहां शबरी जयंती समारोह में आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में खुरई के आदिवासी समुदाय के लिए सामुदायिक भवन और शबरी माता मंदिर के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। मंत्री श्री सिंह ने शबरी जयंती समारोह में 264 पीएम आवास हितग्राहियों के खातों 2.64 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। 

     मंत्री श्री सिंह ने समस्त जनजाति समुदाय को शबरी माता जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शबरी प्रसंग से पता चलता है कि एक ओर भगवान राम ने समरसता का संदेश दिया दूसरी ओर जनजाति समुदाय नेधर्म और अधर्म की लड़ाई में धर्म का साथ देकर युद्ध में भगवान राम का साथ दिया। अधर्म रूपी रावण को पराजित कर जनजाति समुदाय ने धर्म की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में योगदान किया। इस अवसर मंत्री श्री सिंह ने खुरई क्षेत्र के जनजातीय समुदाय के गणमान्य नागरिकों का साल श्रीफल से सम्मान किया। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनजाति समुदाय सम्मान और विकास चाहता है जो कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासनकाल में उसे नहीं दिया। भाजपा की सरकार ने राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद पर जनजाति समुदाय की श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को विराजमान किया और जनजातीय कल्याण के लिए सार्थक योजनाओं का सटीक क्रियान्वयन किया। किसी ने नहीं सोचा था कि शहर,गांव और जंगलों में गरीब आदिवासी का पक्का मकान होना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें यह दिया है। 


     मंत्री श्री सिंह ने समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी महिलाओं को जानकारी दी कि 5 मार्च से वे लाडली बिना योजना के फार्म भरें। 10 जून तक उनके खातों में एक हजार रुपए प्रतिमाह मप्र की भाजपा सरकार डालना शुरू करेगी। उन्होंने आदिवासी समुदाय को मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा के लिए किताबें, पढ़ाई,फीस, साइकल जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आदिवासी समुदाय को प्रेरित किया। 

     शबरी जयंती के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार, भाजपा महिला मोर्चा रश्मि सोनी, अर्चना जैन, नीतिराज पटेल, फूल सिंह खुरई, धरमूलाल पथरियाचिंताई, रसाल आदिवासी, जगन आदिवासी, श्यामलाल तिगरा, पुनूलाल ललोई, दशरथ सिंह, कोमल सिंह, भुजबल सिंह, गुलाब सिंह, मोहन सिंह, परसराम, मुन्नालाल, बाबूलाल, छोटेलाल, सुमेर सिंह, रवि पंडा आदिवासी, कल्लू आदिवासी, हल्के सिंह, चंदन आदिवासी, गोविंद आदिवासी, जगदीश अदिवासी उपस्थित थे।





Share:

नरसिंहपुर: शादी समारोह से लौट रही बस पलटी, तीन की मौत, 24 यात्री घायल

नरसिंहपुर: शादी समारोह से लौट रही बस पलटी, तीन की मौत, 24 यात्री घायल

 
नरसिंहपुर ,24 फरवरी,2023.  
 नरसिंहपुर जिले में एक बस के पलट जाने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना बीती रात लिंगा गांव में हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘बस एक शादी समारोह से लौट रही थी लेकिन सड़क पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार्तिक गुर्जर (16), पहलवान सराठे (60) और उदयराम ठाकुर (55) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
थाना प्रभारी ने कहा कि हादसे में 24 यात्री घायल हो गए। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज करेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस को गलत दिशा में चलाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि पारुल ट्रेवल की 35 सीटर यात्री बस क्रमांक एमपी 17 पी 0286 बांसखेड़ा से वैवाहिक कार्यक्रम में जिले के सतधारा ले जाई गई थी। जहां से बस में सवार होकर सभी वापस बांसखेड़ा लौट रहे थे कि करेली लिंगा बाईपास प्रिंस ढाबा के पास बस के चालक ने बस को उल्टी दिशा में दौड़ा दी। बस आगे जाकर डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर बस पलट गई।
Share:

SAGAR : कमलनाथ का पुतला जलाने के दौरान बीजेपी और कांग्रेसियों में झड़प

SAGAR : कमलनाथ का पुतला जलाने के दौरान बीजेपी और कांग्रेसियों में झड़प


सागर,23 फरवरी ,2023.पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रदेश को मदिरा प्रदेश कहने के बयान के विरोध में भाजपा ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान  कमलनाथ का पुतला दहन करने जुलूस लेकर भाजपाई निकले। इस दौरान तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय के  सामने बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने  भिड़ गए। कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोटे भी आई। 


 दोनो ने जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दोनो में हाथापाई भी हुई। झंडो में लगे डंडों से उलझ पड़े। बाद में कांग्रेस कार्यालय से घूमते हुए भाजपाई निकल गए और फिर कमलनाथ का पुतला जलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात था। उपद्रव के दौरान पुलिस बीच बचाव करती नजर आई। 



कमलनाथ का जलाया पुतला

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुतला दहन का कार्यक्रम किया था। सैकड़ों की संख्या में तीन बत्ती पर एकत्रित हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पहले कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए और कमलनाथ का पुलता फूंका। 

 जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कमलनाथ के बयान से उनकी और पूरे कांग्रेस की मानसिकता अब सबके सामने आ गई है। उनके इस बयान से पूरे प्रदेश की जनता का अपमान हुआ है। हाल में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माताओं-बहनों के हित में फैसला लेते हुए प्रदेश से शराब अहातों को बंद करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके बाद माताएं और बहनें भाजपा और मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं। इसी से बैखलाएं कमलनाथ अब प्रदेश की जनता का अपमान करने में लगे हुए हैं। 

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति हमेशा से शराब को हतोत्सहित करने की रही है। जबकि कांग्रेस सरकार ने शराब को बढ़ावा देने का काम किया है। कांग्रेस सरकार महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकानों को खोलने की तैयारी कर रही थीं, जबकि भाजपा सरकार ने अहातों को बंद करने, मंदिर, शैक्षणिक संस्थाओं से शराब दुकानों को दूर करने का निर्णय लिया है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि  कमलनाथ सार्वजनिक रूप से जनता से माफी मांगना चाहिए। इस दौरान श्याम तिवारी, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, रितेश मिश्रा, मनीष चौबे, भानु प्रताप राजपूत, नितिन सोनी, राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार, नितिन साहू, प्रतीक चौकसे, हरिओम भट्ट, शुभम नामदेव, राजा शुक्ला, आदर्श मिश्रा, दीपक मिश्रा, अंकित सापट, विक्की जाटव, विजय प्रजापति, अंशुल गुप्ता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।



कांग्रेस ने धारा 144 का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज करने की मांग।

 गुरुवार शाम तीन बत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का पुतला जलाने आये भाजपा कार्यकर्ताओं को युवा कांग्रेस , सेवादल, एनएसयूआई , पार्षद गणों ने वरिष्ठ कांग्रेस जनों की अगुवाई में जमकर खदेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का पुतला कांग्रेस कार्यालय के सामने जलाने की मंसूबों पर पानी फेर दिया।


इस दौरान कांग्रेसजनों ने मांग करते हुए कहा कि न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला सागर के द्वारा घोषित प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने वालों पर
 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 का खुला उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया जा कर दंडात्मक कार्यवाही की जावे अन्यथा कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। इस दौरान मुकुल पुरोहित, सिंटू कटारे, राहुल चोबे, महेश जाटव सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद थे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

रिटायर्ड सब इंजीनियर स्व प्रकाश चंद सिंघई का बीएमसी में हुआ देहदान

रिटायर्ड सब इंजीनियर स्व प्रकाश चंद     सिंघई कॉ बीएमसी में हुआ देहदान


सागर। इतवारी निवासी श्री प्रकाश चंद्र सिंघई की पार्थिव देहदान  डॉक्टर सिद्धार्थ राय  शरीर रचना विभाग प्रमुख (एनोटॉमी ) के मार्गदर्शन में  बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में हुआ। इसके पहले उनके निवास पर अंतिम दर्शन लोगो ने किए । 

देहदान के समय स्वर्गीय प्रकाश सिंघई के बाल सखा समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर व वरिष्ठ नेता भोलेश्वर तिवारी  , गांधी वादी नेता हेमचन्द्र जैन ,पूर्व  विधायक सुनील जैन कमलेश बघेल राकेश मुखारया नरेश यादव,पप्पू गुप्ता,लक्ष्मण सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर  बब्बू यादव  रीतेश तिवारी राजेश केशरवानी राकेश राय शरद अग्रवाल मनोज डेंगरे राजकमल केशरवानी भरत तिवारी  विवेक तिवारी निरंजन पाठक नीरज मुखारया, संदीप सबलोक व उनके पुत्र पंकज अतुल आशीष बहन सयोगिता डॉक्टर जिनेश जैन रीवा मोजूद रहे। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive