Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सभी जरूरतों को पूरा कर रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️विकास यात्रा में 1.16 करोड़ की सौगात दीं

सभी जरूरतों को पूरा कर रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️विकास यात्रा  में 1.16 करोड़ की सौगात दीं


 खुरई।भाजपा की सरकार आपकी अपनी सरकार है जिसने आपके जीवन की सारी आवश्यकताओं को आसान बना दिया है। दुनिया की  ऐसी कौन सी सरकार होगी जो साल भर में गांव के दो लोगों के परिवार के बैंक खाते में 22 हजार रुपए अपनी तरफ से भेजती हो।  मुफ्त अनाज,आवास, शिक्षा, पेयजल, इलाज और सिंचाई के इंतजाम करती हो। ’अपनी सरकार’ का यह मायना नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम धनौरा व उजनेट में विकास यात्रा के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए रेखांकित किया है। ग्राम धनौरा व उजनेट में उन्होंने 116.34 लाख के विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण किए और मौके पर ही उजनेट के शबरी  माता मंदिर निर्माण और धनौरा के धनेश्वर नाम मंदिर के लिए 5-5 लाख रुपए की राशि तथा इमलिया से चंद्रापुर का सड़क निर्माण स्वीकृत कर दिया।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जनसभा में कहा कि पिछले दिनों अपनी भाजपा सरकार ने जनसेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न योजनाओं के जो आवेदन एकत्रित किए थे उनकी स्वीकृतियां विकास यात्रा में गांव-गांव हितग्राहियों तक पहुंच कर सरकार दे रही है। सरकार खुद चल कर आपके पास आपके समाधान लेकर आ रही है इसे ही सच्ची लोकतांत्रिक और जवाबदेही वाली अपनी सरकार कहा जाता है। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने विकास यात्रा के उजनेट पहुंचने पर यहां की पांच ग्राम पंचायतों के 990 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भूस्वामित्व अधिकार के तहत मालिकाना हक के पट्टे वितरित किए। इनमें उजनेट ग्राम पंचायत के 250, चकेरी के 250, पथरिया चिंताई के 140, ललोई के 210 और गंगऊआ ग्राम पंचायत के 140 आवासीय भू अधिकार पत्र शामिल हैं।  उन्होंने बताया कि लगातार परिवार बढ़ रहे हैं और बच्चों की शादियां हो कर पारिवारिक इकाईयां बढ़ रही हैं। अपनी भाजपा की सरकार इसको ध्यान में रखते हुए हरेक परिवार को आवासीय भूखंड आवंटित कर रही है।  आज दिए जा रहे आवासीय भूखंडों के मालिक आज से आप हुए। पटवारी रिकार्ड में आबादी के रूप में आपका नाम इस भूखंड के मालिक के रुप में दर्ज हो गया है। इस भूखंड पर आप बैंक ऋण ,जमानत ,पीएम आवास की वैसी ही सुविधाएं दे सकते हैं जैसी कि जमीन के मालिकों को मिलती हैं। उन्होंने बताया कि विकास यात्राओं में खुरई  ब्लाक में कुल 32 हजार हितग्राहियों को आवासीय भूखण्ड के अधिकार पत्र तथा मालथौन ब्लाक में 20 हजार लोगों को आवासीय भूखण्ड अधिकार पत्र वितरित किए जा रहे हैं। 


     मंत्री श्री सिंह ने उजनेट में 309 पीएम आवास तथा 335 आवास प्लस सूची के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र सौंपते हुए बताया कि यह खुरई विधानसभा क्षेत्र के चार नगरीय निकायों में 30 हजार पीएम आवास हितग्राहियों को 2.5 लाख,मालथौन ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में 13865 परिवारों को पीएम आवास तथा खुरई ब्लाक के 8372 हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। कांग्रेस की सरकारों ने किसी का एक पक्का मकान नहीं बनाया। मुझे सिर्फ साढ़े छह साल काम करने को मिले हैं जिसमें इतने मकान बन गये। विकास की यही रफ्तार  अगले पांच साल में रहेगी और यह संकल्प है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र को  विकास में मध्यप्रदेश का नंबर एक विधानसभा क्षेत्र बना देंगे।

     मंत्री श्री सिंह ने महिलाओं को लाडली बहिना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ढाई लाख रुपए सालाना आय से कम और 5 एकड़ भूमि के स्वामित्व से कम वाली सभी महिलाएं बहिनें इस योजना की पात्र हैं। 5 मार्च से इसका एक फार्म ग्राम स्तर पर ही जमा होंगे और भी माह से इन सभी बहिनों को उनके खाते में एक हजार रुपए महीना भाजपा सरकार की ओर से डाला जाना शुरू हो जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक ग्रामीण पारिवारिक इकाई में कम से कम एक लाडली बहना और एक किसान सम्मान निधि का पात्र होता ही है। इस तरह देखें तो कुल 22 हजार रुपए साल भर में मप्र की अपनी सरकार ही खाते में नगद डाल रही है। इसके अलावा आवास, राशन, उपचार, पढाईकी फीस, घर में नल की टोंटी से पानी, किसान के खेत में पानी की व्यवस्था तो भाजपा सरकार ही कर रही है। आपका दायित्व यह है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का काम करें। 


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने धनौरा की जनसभा में बताया कि बीना नदी परियोजना के बांधों का काम लगभग पूरा हो चुका है, पाइपलाइन डालने का काम शुरू हो रहा है। उल्दन बांध का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया यहां पाइपलाइन डाले जाने का काम जारी है। अगले सवा डेढ़ साल में इन परियोजनाओं से सिंचाई का पानी क्षेत्र के खेतों तक पहुंच जाएगा। इसी के साथ तीन फसलों की सुविधा के साथ सौ प्रतिशत सिंचाई का लक्ष्य पूरा होगा। खुरई आर्थिक प्रगति में जल्दी ही पंजाब को पीछे छोड़ देगा। एक हजार करोड़ की लागत से शुरू हुई खुरई और मालथौन ब्लाकों की समूह जल योजनाओं से प्रत्येक गांव के हरेक घर में नल की टोंटी द्वारा फिल्टर प्लांटों से निकला शुद्ध पेयजल पहुंचेगा तो क्षेत्र में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों में आधी कमी हो जाएगी। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उजनेट विकास यात्रा कार्यक्रम में संबल योजना के 58 हितग्राहियों को राशि स्वीकृत हुई हैं जिनमें से तीन को दो लाख के मान से 6 लाख की राशि मौके पर ही उन्होंने दी। स्वच्छ भारत योजना के तहत 280 हितग्राहियों को, मनरेगा की की कपिल धारा कूप और शेड योजनाओं के 106 हितग्राहियों को, 205 पेंशन हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। 

     धनौरा में विकास यात्रा के दौरान 207 आवासीय पट्टे और धनौरी में 23 आवासीय पट्टे वितरित किए गए। धनौरा में 44 पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे आवंटित करने के लिए तीन हेक्टेयर शासकीय भूमि को आबादी घोषित किया गया है ताकि उन्हें पट्टे दिए जा सकें। इसी प्रकार धनौरी ग्राम में 39 हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु दो हेक्टेयर भूमि को आबादी घोषित किया गया है। धनौरा में 131 हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। संबल योजना के 4 हितग्राहियों को मंत्रीश्री सिंह ने राशि वितरित करते हुए बताया कि खुरई ब्लाक में संबल योजना के 417 हितग्राहियों को 9.36 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं जिनका वितरण अगले माह किया जाएगा। धनौरा में 463 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जानकारी उन्होंने दी। 

     उजनेट की विकास यात्रा जनसभा में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी पं विनोद गुरु सागर, रामनाथ सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, जंगबहादुर सिंह, रामकुमार बघेल, विश्वनाथ सिंह लोधी, नारायण सिंह लोधी, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रणवीर सिंह गब्बर, गोविंद सिंह खिरिया, राहुल चौधरी, राजेश राय, संदीप वैद्य रजवांस, रमेश कुशवाहा, वीर सिंह, राजेंद्र सिंह बघेला, टिम्मा आदिवासी, मुन्ना प्रजापति, उमेश साहू, संजय मोदी, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, राजकुमार यादव, सिरनाम सिंह, महेश सिंह लोधी खैरा, सुरेश अहिरवार, आसौली सरपंच, एसडीएम मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्याम श्रीवास्तव, सीओ जनपद संजय सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

उजनेट में भाजपा ज्वाइन की


     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों और प्रखर व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उजनेट में लगभग 60 लोगों ने उनके समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनमें ग्राम उजनेट से विश्वनाथ घोषी, उनके समर्थक हपले अहिरवार, चित्तर अहिरवार, मनोहर अहिरवार, विशाल अहिरवार, कोमल आदिवासी, बट्टू आदिवासी, रगवीर आदिवासी, वीर सिंह आदिवासी, पिम्मा, रसाल, ऊदल, रामदास, मुकेश, बंटी, रामलाल घोरट वारे, गोवर्धन, डेलन, रोहित, छोटू, कन्छेदी, रामसींग, पल्टू, ग्राम पठारपुरा से ऊदल सिंह आदिवासी, फूलसिंह आदिवासी, तखत सिंह आदिवासी, हनमत सिंह आदिवासी, माखन सिंह आदिवासी, ग्राम इमलिया से अंकित चौबे शामिल हैं।

धनौरा में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से भाजपा की सदस्यता ली

     विकास यात्रा से प्रभावित होकर धनौरा जनसभा में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष अनेक नागरिकों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। मंत्री श्री सिंह ने उन्हें भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में उनका स्वागत किया। धनौरा में भाजपा की सदस्यता लेने वालों में फेरन बड़रिया, किशोरी अहिरवार, बलराम ठाकुर, हरीराम पटैल, सुरेन्द्र पटैल, रामसींग अहिरवार, नीरज अहिरवार, प्रेम अहिरवार, हरप्रसाद पटैल, उधम पटैल, पप्पू धानक, ब्रजेश धानक, मानसींग राय, सुमेर पटैल, राम, बढ़ोली से सोभाराम पटैलरिया, शिवदयाल कुश्वाहा, गोलनी से प्रदीप सिंह दांगी, नीलेश रजक, अखलेश अहिरवार, राजकुमार रजक, दुर्गा प्रसाद पटैल, धनीराम रैकवार, लीलाधर पटैल, परम पटैल, ग्राम पाली से युवराज श्रीवासतव, मनीष श्रीवासतव, मनोज श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, धुर्व श्रीवास्तव, धुर्व, अमरे अहिरवार, मोहन अहिरवार, भारत सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, हरिराम विश्वकर्मा, सुदामा पटैल, घनश्याम विश्वकर्मा, नगदा से सौरभ सिंह राजपूत, हाकम सिंह, लाखन सिंह, सुमित सिंह, रामविलास सेन, युवराज सिंह, रितुराज सिंह, अभय ठाकुर, शामिल रहे। 

*धनौरा जनसभा में ये रहे उपस्थित*

     धनौरा जनसभा में मुख्य रूप से अपर कलेक्टर सपना श्रीमती सपना त्रिपाठी, पं विनोद गुरु, दीवान विजय सिंह धनौरा, सौभाग्य सिंह, जमना प्रसाद अहिरवार, रविंद्र सिंह, मूरत सिंह, प्रीतम सिंह रारौन, प्रवीण जैन मंडल अध्यक्ष, कलंक सिंह, कुंवर सिंह रारौन, ओमप्रकाश घोरट, जितेंद्र सिंह धनौरा, महेश सिंह नगदा, उपेंद्र सिंह राजपूत, बलराम सिंह राजपूत, रघुराज सिंह बाहरपुर, बलवीर सिंह, सुंदर अहिरवार, नीतिराज पटेल, भगवत सिंह सेमरा, अजय चौबे चौका पठार, ऊषा ठाकुर, काशीराम, नारायण सिंह परिहार, हरिशंकर चौबे, शत्रुघ्न सिंह, लल्लू राय, भरत सिंह, सुमंत सिंह, केंद्र सिंह नगदा, खुरई ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राजेश मिश्रा वह संयोजक संतोष जोशी , एसडीएम मनोज चौरसिया, सीओ मीना कश्यप, तहसीलदार खान उपस्थित रहे।


Share:

MP : प्राईवेट स्कूल भी RTI के दायरे में, राज्य सूचना आयुक्त का फैसला▪️संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया दस–दस हजार का जुर्माना

MP : प्राईवेट स्कूल भी RTI के दायरे में, राज्य सूचना आयुक्त का फैसला

▪️संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया दस–दस हजार का जुर्माना

भोपाल,23 फरवरी 2023. ( तीनबत्ती न्यूज .कॉम ) मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त राहुल सिंह  के एक अहम आदेश के मुताबिक सभी प्राइवेट स्कूल की मान्यता संबंधित जानकारी को आरटीआई अधिनियम के अधीन माना गया है. आयुक्त ने आदेश जारी कर ये भी स्पष्ट किया है कि सरकार से अनुदान या रियायती दर पर जमीन लेने वाले स्कूलों पर आरटीआई अधिनियम पूरी तरह से लागू होगा. सूचना आयुक्त नेएक मामले में सुनवाई करते हुए यह अहम अहम फैसला दिया है.उन्होंने रीवा के मामले में तत्कालीन संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा  और विकासखंड शिक्षा अधिकारी त्योथर जिला रीवा  पर 10 –10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। आरटीआई आवेदक ने निजी स्कूल की मान्यता संबंधी जानकारी मांगी थी। लेकिन उसे उपलब्ध नहीं कराई गई। मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने निजी स्कूलों की मान्यता संबंधी जानकारी को आरटीआई (RTI) के मातहत बताया है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों पर आरटीआई अधिनियम पूरी तरह से लागू है।

SAGAR:: 56 अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर को कलेक्टर ने दिए नोटिस,कई बड़े नाम




RTI के दायरे में निजी स्कूल

सूचना आयुक्त के निर्णय के मुताबिक आरटीआई  के दायरे में प्राइवेट स्कूल भी आएंगे. वे अपने निजी या तीसरे पक्ष होने का हवाला देकर जानकारी देने से बच नहीं सकते हैं. सभी प्राइवेट स्कूल की मान्यता संबंधित जानकारी को आरटीआई अधिनियम के अधीन माना गया है. आयुक्त ने आदेश जारी कर ये भी स्पष्ट किया है कि सरकार से अनुदान या रियायती दर पर जमीन लेने वाले स्कूलों पर आरटीआई अधिनियम पूरी तरह से लागू होगा. 


निजी स्कूलों के बारे में जानकारी लेना लोगो का हक 

राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह के मुताबिक प्राइवेट स्कूल की जानकारी आम जनता की पहुंच में आने से अवैध तरीके से चल रहे प्राइवेट स्कूलों पर अंकुश लगेगा. यही नहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी. सिंह ने कहा कि “आम नागरिकों और अभिभावकों को यह जानने का हक है कि उनके बच्चे जिस प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं वे शासन द्वारा निर्धारित कानून के तहत संचालित हो रहे हैं या नहीं. शासन-प्रशासन में उपलब्ध प्राइवेट स्कूलों के मान्यता संबंधी दस्तावेजों की पारदर्शिता के मापदंड के अनुरूप आम आदमी को उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि  प्राइवेट स्कूल को संचालित करने वाली प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट सुनिश्चित हो सके.”

सूचना आयुक्त ने कहा कि जानकारी आम जनता तक पहुंचने से शिक्षा विभाग का ही काम आसान होगा. यदि कोई स्कूल नियम अनुरूप नहीं चल रहा है और उसकी जानकारी आरटीआई के तहत आम जनता तक पहुंचती है तो ऐसी स्थिति में गलत तरीकों से चल रहे प्राइवेट स्कूलों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी.प्राइवेट स्कूल के लिए रेगुलेटर है शिक्षा विभाग

मान्यता संबंधी जानकारी शिक्षा विभाग के दायरे में

स्कूलों की मान्यता संबंधी जानकारी सरल एवं सुलभ स्वरूप में शिक्षा विभाग के पहुंच में हैं. इसलिए, कोई भी आम आदमी अगर आरटीआई दायर करके निजी स्कूलों की मान्यता संबंधी जानकारी मांगता है तो धारा 7 (1) के तहत 30 दिन के अंदर आरटीआई आवेदक को की जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए. सूचना आयुक्त ने साफ़ किया कि अगर मान्यता की जानकारी किसी कारण से विभाग मे उपलब्ध नहीं है तो शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों से जानकारी लें. यदि जानकारी देने में कोई भी प्राइवेट स्कूल मना करें तो विभाग स्कूल के RTE Act 2009 एवं RTE rules 2011 के तहत प्राइवेट स्कूलों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर सकते हैं.इस प्रकरण में हुई थी आयोग में सुनवाई


रीवा का है मामला

रीवा  जिले की त्योथार तहसील के एक RTI आवेदक महेंद्र  कुमार तिवारी  ने शिक्षा विभाग से  जानकारी मांगी थी। जिसमे  वहां के निजी स्कूल की मान्यता संबंधी जानकारी मांगी थी. इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया. लेकिन विकास खंड अधिकारी ने यह कहते हुए जानकारी उपलब्ध नहीं कराई की निजी स्कूल ने आरटीआई अधिनियम के अधीन ना होने से जानकारी देने से मना कर दिया है. राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने सुनवाई के बाद जानकारी को उपलब्ध न कराने के लिए संयुक्त संचालक लोकशिक्ष्ण रीवा संभाग  केपी तिवारी और विकास खंड प्रारंभिक शिक्षा t अधिकारी त्यौंथर  नीरज नयन तिवारी  पर 10000 – 10000 रुपए का जुर्माना लगा दिया.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

ट्रक और कार में भिड़ंत, हादसे में चार की मौत▪️मरने वालों में जैन परिवार के तीन सगे भाई

ट्रक और कार में भिड़ंत, हादसे में चार की मौत
▪️मरने वालों में जैन परिवार के तीन सगे भाई 

मुरैना,23 फरवरी ,2023. मध्यप्रदेश के मुरैना में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत हुई, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन सगे भाई शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मृतक ग्वालियर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे 


इसी दौरान जोरा थाना इलाके के नेशनल हाईवे 552 पर हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और जांच की कार्रवाई शुरू की।


शादी समारोह से कार से लौट रहे थे

जौरा तहसील निवासी ऋषभ जैन अपने छोटे भाई धीरज जैन, बहन नेहा जैन और दोस्त प्रियांशु यादव को साथ में लेकर बीती रात कार से मुरैना आये हुए थे. मुरैना में ऋषभ के किसी रिश्तेदार का यहां शादी-समारोह का कार्यक्रम था. शादी में शामिल होने के बाद आज सुबह तड़के ऋषभ अपने भाई-बहन तथा दोस्त के साथ कार से वापस जौरा के लिए रवाना हो गया. जौरा शहर में प्रवेश करते हुए वे एमएस रोड पर रजौधा हाउस के सामने से गुजर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से कार दूसरी तरफ पहुंच गई, और ट्रक में उलझ गए. ट्रक करीब 200 मीटर दूर तक कार को घसीटने हुए अपने साथ ले गया, इसके बाद सड़क पर लहराते हुए पलट गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया.


तीन भाइयों की मौत

 इस हादसे में कार में सवार तीन भाई बहनों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. घटना: जौरा थाना क्षेत्र की एमएस रोड पर रजौधा हाउस के पास की बताई गई है. कार में कुल 4 लोग ही सवार थे. वे देर रात को मुरैना में आयोजित एक शादी-समारोह में शामिल होने के बाद सुबह तड़के अपने घर वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. जौरा थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Share:

Sagar: धान खरीदी में गड़बड़िया मिलने पर सहायक समिति प्रबंधक सेवा से पृथक

Sagar: धान खरीदी में गड़बड़िया मिलने पर सहायक समिति प्रबंधक सेवा से पृथक

सागर  22 फरवरी 2023 : जांच के उपरांत सहायक समिति प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. ढाना  को सेवा से पृथक किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री दुबे के द्वारा सहकारी समिति द्वारा सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरती जाने  के फलस्वरूप समग्र तथ्यों पर विचारोपरांत एवं आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें म.प्र. के आदेश अनुसार संस्था में नियुक्त प्रशासक को कर्मचारियों द्वारा गबन, धोखाधड़ी या अन्य किसी आर्थिक अनियमितताओं में संलिप्त पाये जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक / वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सूर्यकान्त दुबे, सहायक समिति प्रबंधक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. ढाना के विरुद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के लिए लागू सेवा नियम के नियम 25 के उपनियम 5 के तहत् सेवा से पृथक करने का दण्ड अधिरोपित किया गया है।
 श्री सूर्यकांत दुबे के द्वारा  धान उपार्जन केन्द्र ढाना के केन्द्र प्रभारी रहते हुए, बिना धान जमा किये 5999.74 क्विंटल के ट्रक चालान काटे गये। 551.60 क्विंटल धान की अमानक खरीदी की गई।  उपार्जन केन्द्र स्थल पर 11021.56 क्विंटल की कमी पाई गई एवं पूर्व में वेयर हाऊस में जमा धान की मात्रा में 153.08 क्विंटल की कमी है। इस प्रकार उपार्जन केन्द्र पर 17725.985 क्विंटल की कमी पाई गई।
      प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में लागू कर्मचारी सेवा नियम के अनुसार व्यापार संबंधी जारी निर्देशों का पालन करना श्री दुबे का उत्तरदायित्व था, उनके द्वारा इसका पालन न करना गम्भीर दुराचरण की श्रेणी में आता है।
     श्री दुबे के द्वारा कृषकों के धान भुगतान के समय 03 कृषकों की ऋण राशि नहीं काटी गई। इस राशि को न काटना भी गम्भीर दुराचरण की श्रेणी में आता है।
      श्री दुबे के द्वारा संस्था का वर्ष 2020-21 का अंकेक्षण नहीं कराया गया , जबकि संस्था के समिति प्रबंधक का प्रभार उनके पास है और संस्था का अंकेक्षण कराना उनका दायित्व था। इस प्रकार  अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं करते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में लागू सेवा नियम के अनुसार गम्भीर दुराचरण की श्रेणी में पाया गया है।उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए श्री सूर्यकांत दुबे को सेवा से पृथक किया गया है।
Share:

लोक अदालत ने नगर निगम को 3 माह में नाली निर्माण के दिए आदेश

लोक अदालत ने  नगर निगम को 3 माह में  नाली निर्माण के दिए आदेश


सागर 22 फरवरी 2023: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंतर्गत संचालित लोकोपयोगी लोक अदालत में आवेदक श्री अरविन्द जैन एवं श्री सुधीर तिवारी द्वारा सत्यम नगर कालोनी में पक्की नाली निर्माण किये जाने हेतु आयुक्त, नगर निगम, सागर के विरूद्ध एक प्रकरण दायर किया गया ।जिसमें श्री मनीष भट्ट, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं श्री एच.एस. जायसवाल, कार्यपालन यंत्री की खण्डपीठ द्वारा अनावेदक आयुक्त, नगर निगम, को प्रस्तुत प्राक्कलन अनुसार नाली का निर्माण कार्य 03 माह की अवधि में पूर्ण करवाये जाने हेतु एवं उक्त स्थान पर गंदे पानी की सुनियोजित निकासी सुनिश्चित् किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
                                
Share:

Sagar: पंजाब डेयरी पर छापा, घटिया मिला पनीर

Sagar: पंजाब डेयरी पर छापा, घटिया मिला पनीर


सागर 22 फ़रवरी 2023 : मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर पनीर की जांच हेतु विशेष अभियान आरंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सिविल लाइन स्थित पंजाब डेयरी संचालक महेंद्र यादव द्वारा छोटी सी दुकान खोल कर रखी गई है जिसमें आर्डर लेने का काम करता है एवं पनीर का छोटा-मोटा स्टॉक रखता है।


 परंतु शादियों में आर्डर लेकर बड़े स्तर पर झांसी ललितपुर के आदि क्षेत्रों से संदेहास्पद पनीर बुलाकर सप्लाई करता है। छापामार कार्यवाही के दौरान पंजाब डेयरी में लगभग 11.30 किलो पनीर पाया गया जिसे मोबाइल लैब से जांच करने पर मिलावट पाई गई। मौके पर समस्त पनीर जप्त कर लिया गया है एवं नमूना वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टेट लैब भेजा गया। रिपोर्ट के आधार पर संचालक महेंद्र यादव के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। विवाह समारोह में कैटरिंग व्यवसायियों द्वारा सस्ता पनीर की मांग आने से कुछ व्यवसायियों द्वारा संदेहास्पद पनीर बाहर से मंगाया जा रहा है जिसके अवमानक एवं सिंथेटिक होने की संभावना हो सकती है। पनीर की जांच हेतु विशेष अभियान जारी रहेगा।                
Share:

खजुराहो : जी 20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक ,मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांस्कृतिक गांव आदिवर्त का लोकार्पण किया

खजुराहो :  जी 20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक ,मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांस्कृतिक गांव आदिवर्त का लोकार्पण किया

सागर, 22 फरवरी 2023।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छतरपुर जिले खजुराहो में आयोजित जी 20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक के आयोजन के अवसर पर मध्य प्रदेश के जनजातीय एवं लोककला राज्य संग्रहालय सांस्कृतिक गांव आदिवर्त का लोकार्पण किया। मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आदिवर्त को मध्यप्रदेश जनजातीय एवं लोककला राज्य संग्रहालय के रूप में परिकल्पित किया गया है। लोकार्पण के अवसर पर   केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे। सांस्कृतिक गांव आदिवर्त के पहले चरण में 7 जनजातियों के गांवों के परिदृश्य को शामिल किया गया है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवर्त पहुंचकर सर्वप्रथम बड़ादेव और बूढ़ी दाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। मुख्यमंत्री ने आदिवर्त गांव की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया। उन्होंने लिखंदरा प्रदर्शनी, संग्रहालय और संगीत नृत्य दीर्घा का अवलोकन भी किया। जनजातीय वर्ग के आवासों में पहुंचकर उनके रहन सहन और संस्कृति का अवलोकन भी किया।

उन्होंने  चित्रकला दीर्घा का अवलोकन भी किया, जिसमें  जनजातीय वर्ग की लोक कला को चित्रांकन के जरिए प्रदर्शित किया गया है। श्री चौहान ने अगरिया जनजाति द्वारा लोहे से पत्थर बनाने की प्रक्रिया को भी देखा। मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने सांस्कृतिक गांव आदिवर्त की सराहना की। जनजातीय एवं लोक कला के संग्रहालय आदिवर्त में प्रदेश की प्रमुख जनजातियों, क्रमशः गोंड, बैगा, भील, भारिया, कोरकू, कोल एवं सहरिया के साथ साथ पांचों सांस्कृतिक जनपदों क्रमशः बघेलखंड, बुंदेलखंड, मालवा, निमाड़ एवं चंबल जनपद के प्रतिनिधिक आवासों और जीवनउपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर  प्रदर्शित किया गया है।   
  
खजुराहो विमानतल पर विदेशी मेहमानों का हुआ भव्य स्वागत

  जी-20 समिट के लिए खजुराहो के एअरपोर्ट पर आज विदेशी मेहमानों का रमतूला की धुन, ढोल की थाप, बुन्देली नृत्य राई और संगीत की लय और ताल पर  स्वागत किया गया।  बुन्देली परंपरा से हुए स्वागत से विदेशी मेहमान भी अभिभूत हुए बिना न रह सके।


     विदेशी मेहमान  स्वागत दल के सदस्यों से आत्मीयता से मिले तथा हाथो में हाथ लेकर आनंद से झूमे और नाचे भी। खजुराहो की धरा पर वसुंधरा कुटुम्बकम अतिथि देवो भवः के भाव से बुन्देली परंपरा, संस्कार, संस्कृति, लोकगीत और रंगीन परिधान पहने दल द्वारा विदेशी मेहमानों का हुआ रंगारंग स्वागत किया  गया था।


केंद्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद ने किया विदेशी मेहमानों का स्वागत

खजुराहो में जी 20 समिट में भाग लेने आए विदेशी मेहमानों का केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, म.प्र. के लघु एवं सूक्ष्म तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद खजुराहो श्री वी. डी . शर्मा ने पुष्प एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
                                       
        

Share:

Sagar: भाजपा की कामकाजी बैठक ली महाराजपुर में जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने


Sagar: भाजपा की कामकाजी बैठक ली महाराजपुर में  जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने

सागर।  भारतीय जनता पार्टी जिला सागर के अध्यक्ष  श्री गौरव सिरोठिया के निर्देश अनुसार जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने  देवरी विधानसभा क्षेत्र के मंडल महाराजपुर में आज कामकाजी बैठक ली। बैठक  में 23 और 24 तारीख को शक्ति केंद्र पर बूत विस्तार बैठक एवं 26 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात एवं बूथ स्तर पर बैठक सुनिश्चित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

 बैठक के अंत में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री महेश पाठक जी की भाभी मां के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे , मंडल अध्यक्ष महेश सर्विया, युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु व्यास, मुन्ना राव साहब राजदार यादव विजय सिंह राजपूत सहित भाजपा  कार्यकर्ता की उपस्थिति  रही।
Share:

Archive