Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भक्ति ही भगवान तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करती है: देवदास जी ▪️श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं दिव्य सत्संग का आयोजन

भक्ति ही भगवान तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करती है:  देवदास जी 

▪️श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं दिव्य सत्संग का आयोजन

सागर,22 फरवरी ,2023.भगवान  भक्त भगवान से बड़ा कैसे हो सकता है, तो यह भजन का प्रभाव है।जब भक्त सुख,दुख,हानि,लाभ कष्ट और आनंद में भगवान राम का स्मरण करता है तो उसे हर हालत में आना ही पड़ता है। वह परमात्मा जिसे देवी,देवता, ऋषि,मुनि प्राप्त नहीं कर पाते उसे सच्ची भक्ति से भक्त प्राप्त कर लेते हैं। भगवान न  केवल भक्तों के पास आते हैं बल्कि उनकी इच्छा के अनुसार सुख भी देते हैं । उक्त सारगर्मित उदगार संत श्री देव दास जी बड़े महाराज ने बमोरी रेगवा स्थित और पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म  पर आयोजित श्री महालक्ष्मी महायज्ञ श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा एवं दिव्य सत्संग के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए।     

    
श्री देव दास जी महाराज ने भगवान राम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि राम के बिना कुछ नहीं है ।राम ही जीवन है।भगवान शंकर ने भी राम को ईस्ट माना है। राम पतित के पावन है,करुणानिधि है ।जितना भी हो सके भगवान राम का जाप करें। उन्होंने कहा कि राम सहज है,सरल है। जो राम का स्मरण करता है, ध्यान करता है राम उसके हृदय में रहते हैं। अगर तुम भजन कर रहे हो तो यह तुम्हारा मन ,बुद्धि नहीं बल्कि मन के अंदर बैठा राम करवा रहा है।

देवदास जी  महाराज ने कहा कि पृथ्वी पर जितने भी मार्ग बने है सभी सनातन धर्म से होकर गुजरते हैं।यह ऋषि,मुनियों की तपोभूमि है। उनकी महिमा को जितना गाया जाए उतना कम है ।सनातन की परंपरा ऐसी है कि जहां भगवान को भी कहना पड़ा है कि हमसे बड़े हमारे भक्त हैं।

भगवान से बड़ा भक्त होता है :--
देव दास जी महाराज ने कहा कि इस सृष्टि के पालनहार भगवान है।सर्वशक्तिमान भी वती है लेकिन भक्त की आगे वह नतमस्तक है ।भगवान के प्रति आप में यदि अटूट श्रद्धा और विश्वास है  तो वह आपके सदा समीप  है ।भाव हमेशा निष्क्षल होना चाहिए। कर्मा बाई भगवान को प्रतिदिन खिचड़ी बनाती थी। उसे झूठी दातोंन से चलाती थी फिर भी भगवान प्रतिदिन खाते थे। माता सबरी ने भगवान को झूठे बेर खिला दिए, तो विदुर के यहां से भगवान ने केला के छिलके ग्रहण कर लिए। यदि भक्त में भाव है तो भगवान भी भक्तों के अनुसार ही बदल जाता है।  भगवान जब भक्त के सामने होते हैं तो उनकी शक्ति एक तरफ हो जाती और भक्ति प्रबल हो जाती है।
पंडित देवदास जी महाराज ने कहा कि परमात्मा सृष्टि का पालन करने वाला है।


 प्रत्येक वस्तु का उसमें निवास है  जीवन से लेकर मरण तक सभी अवस्थाएं उस में विलीन हो जाती है।परमात्मा को समझ लेना, जान लेना और सम्मान देना ही श्रेष्ठ व्यक्ति का लक्षण होता है। वह लक्षण सत्संग से ही प्राप्त होता है। धर्म के स्वरूप को जानने के लिए ऋषि, संतों ने मार्ग प्रशस्त किए हैं।उसी मार्ग पर चलकर हम सहजता, सुगमता से ईश्वर के समक्ष पहुंच सकते हैं।

अरणी मंथन अग्नि स्थापना के साथ महालक्ष्मी यज्ञ प्रारंभ हुआ:-



बमौरी रेंगुवा में पंडित अजय दुबे के फार्म हाउस पर आयोजित नौ कुंडीय एवं नौ दिवसीय महायज्ञ के प्रथम दिवस मुख्यतः अरणी मंथ,न अग्नि स्थापना, ग्रह पूजन, मंडप पूजन, आचार्य ब्रह्मा, ब्राह्मण वरण के कार्य यज्ञाचार्य पंडित केशव महाराज वृंदावन धाम  के  सानिध्य में हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीमती साधना अजय दुबे ,शिवानी संजय दुबे, डॉक्टर प्रतिभा, डॉक्टर अनिल तिवारी, मनीष सोनी, सपत्नीक डॉ रामचंद्र शर्मा, गोलू अग्रवाल ने नौ कुंडों में अलग-अलग बैठकर महालक्ष्मी यज्ञ में मंत्रोच्चार के बीच आहुति दी। यज्ञ विधान की क्रियाएं श्री राम चरण शास्त्री, हरि महाराज, वृंदावन धाम से पधारे पंडित केशव महाराज,अमित शास्त्री, संतोष तिवारी, कुंज बिहारी शुक्ला, द्वारा कराई गई। महालक्ष्मी नौ कुंडीय यज्ञ का विधान महिमा के बारे में पंडित राम चरण शास्त्री ने बताया कि यज्ञ में प्रथम प्रधान कुंड सभी मनोकामना की पूर्ती के लिए होता है। द्वितीय कुंड पुत्र प्राप्ति के लिए है। इस योनि कुंड का पूजन जरूरी है। तृतीय कुंड आचार्य ज्ञान प्राप्ति के लिए होता है जड़ व्यक्ति भी कुंड पर बैठकर हवन करता है तो वह निश्चित ज्ञान प्राप्त कर लेता है।चतुर्थ त्रिकोण कुंड शत्रु पर विजय के लिए होता है।

 पंचम व्रत कुंड होता है ,जो व्यापार वृद्धि में सहायक है। छठवां कुंड अर्धचंद्र होता है जिसमें हवन करने से अशांत मन को शांती मिलती है।सातवा कुंड सम अष्टक, विषम अष्टक,षडाष्टक कुंड लक्ष्मी प्राप्ति के लिए होता है एवं नौंवा कुंड भी  लक्ष्मी प्राप्ति के लिए होता है। नव कुंडात्मक महालक्ष्मी यज्ञ का फल नित्य यज्ञ नारायण की परिक्रमा एवं भजन से सारी मनोकामना पूरी होती है। यज्ञ के प्रथम दिवस हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर नारियों ने यज्ञ परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

कथा के दौरान यजमान पं अजय दुबे, श्रीमती साधना दुबे,डॉ अनिल तिवारी, डॉ प्रतिभा तिवारी, पंडित संजय चौबे, शिवानी चौबे, मनीष सोनी, पप्पू तिवारी, भरत तिवारी, गोलू अग्रवाल, रामचरण शास्त्री, हरि महाराज, पंडित कुंज बिहारी शुक्ला,शिव प्रसाद तिवारी, अभिषेक शर्मा, निर्भय सिंह, सुशील रामकृष्ण तिवारी, अमित कटारे , राम शर्मा, सुखदेव मिश्रा, अरविंद दुबे,अंकित दुबे, देवव्रत शुक्ला, श्याम मनोहर पचौरी, कुलदीप दुबे, शिव नारायण शास्त्री, मुरारी नायक, अभिषेक शर्मा, श्याम पचौरी के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम:-
23 फरवरी गुरुवार को 9 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ के तहत सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक पूजन एवं 9:00 से 2:00 बजे तक हवन होगा ।2:30 बजे से श्री देव दास जी महाराज का दिव्य सत्संग होगा।
Share:

कर्ज ने बनाया अपराधी, यूट्यूब से सीखा एटीएम तोड़ना, तीन आरोपी गिरफ्तार▪️दमोह और सागर में एटीएम को बनाया था निशाना,आरोपी सागर के

कर्ज ने बनाया अपराधी, यूट्यूब से सीखा एटीएम तोड़ना, तीन आरोपी गिरफ्तार

▪️दमोह और सागर में एटीएम को बनाया था निशाना,आरोपी सागर के

दमोह, 22 फरवरी,2023.  दमोह (DAMOH) और सागर (SAGAR) जिले में एटीएम तोड़कर लूट करने का प्रयास करने वाले  तीन आरोपियों को दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कर्ज मे डूबे मुख्य आरोपी ने कर्ज से उबरने  यूट्यूब से एटीएम को तोड़ना सीखा फिर योजना बनाई। गिरफ्तार  तीनो आरोपी सागर जिले के है।  इन आरोपियों के पास से एटीएम में तोड़-फोड़ करने के औजार भी जब्त किए गए हैं। दमोह पुलिस ने अज्ञात आरोपियों  पर पांच पांच हजार रुपए का इनाम रखा था। 


दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने आज मीडिया के सामने पूरी वारदातो का खुलासा किया। एसपी के मुताबिक  11 दिसंबर 23 की रात  हिरदेपुर के पास एक एटीएम मशीन में तोड़फोड़ की गई थी। 19 जनवरी 23 को कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया था। दूसरी घटना पथरिया थाना क्षेत्र की है, जहां 7 फरवरी 23 को एक निजी बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर गैस कटर से काटकर रुपये निकालने का प्रयास किया गया था। आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। साइबर सेल की मदद ली गई।

साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने इस मामले में सबूत जुटाए और उसके आधार पर आरोपियों तक पहुंच गए, जिसके बाद सागर जिले के सानोधा गांव में रहने वाले भगवत पटेल (24), उमेश रजक (22), हरनाम पटेल (27) निवासी मकरोनिया को एक-एक कर गिरफ्तार किया। 
सागर में भी एटीएम तोड़ने की कोशिश

एसपी राकेश सिंह  ने बताया इन आरोपियों ने सागर जिले के सानोधा में 29 दिसंबर 2022 को, दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में 12 जनवरी 2022, सानोधा परसोरिया थाना में 12 जनवरी 2023 और पथरिया के संजय चौराहा पर 7 जनवरी 2023 में एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें कहीं पर भी सफलता नहीं मिली।

सरगना पर था कर्जा

पूछताछ में मुख्य आरोपी भगवत पटेल ने बताया कि उस पर काफी कर्ज था, इसलिए वह एटीएम तोड़कर रुपये निकालकर कर्ज चुकाना चाहता था। एटीएम तोड़कर रुपये निकालने की तरकीब उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सीखी थी। आरोपियों से एक बाइक, एक हाथ की घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक कटर और छेनी हथोड़ा जब्त किए गए हैं।

 
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण सागर के 
एटीएम तोड़ने वाले सभी आरोपी सागर जिले के है। जो सागर से लेकर दमोह तक वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहे। 
1. भगवत पटेल पिता कुन्दर पटेल उम्र 24 वर्ष नि0 वार्ड नंबर 4 शाहपुर थाना सानौधा जिला सागर ।
2. उमेश रजक पिता मूलचन्द्र रजक उम्र 22 वर्ष नि० ग्राम धुरा थाना सानौधा जिला सागर । 
3. हरनाम पिता हरजु पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी गम्भीरिया थाना मकरोनिया जिला सागर । 


आरोपियों से जब्त हुआ गैस कटर आदि

पुलिस ने इस  घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल काले रंग की बजाज पल्सर बाइक,  घड़ी, इलेक्ट्रानिक कटर  ,छेनी व हथोड़ी आदि जब्त किए है। 


इनका काम रहा सराहनीय
इनको पकड़ने में   सत्येन्द्र सिंह राजपूत, निरीक्षक प्रभारी सायवर सेल, विजय राजपूत,  निरी० थाना प्रभारी कोतवाली, उनि आलोक तिरपुडे प्र.आर. महेश, प्र0आर. पंकज, प्र०आर० राकेश अठ्या, प्र0आर सौरभ टंडन, प्र0आर0 मयूर बड़गैया थाना पथरिया, आर० रूप नारायण, आर.  कुलदीप आदि का काम सराहनीय रहा। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

विकास यात्रा में 50 लाख के मंगल भवन और स्मार्ट आगनवाड़ी केंद्र का भूमिपूजन

विकास यात्रा में 50 लाख के मंगल भवन और स्मार्ट आगनवाड़ी केंद्र का भूमिपूजन



सागर दिनांक 22 फ़रवरी 2023. विकास यात्रा के 12वे दिन डॉ हरिसिंह गौर वार्ड एवं इंदिरा नगर वार्ड की विकास यात्रा सिविल लाइन स्थित सिंधी कैंप धर्मशाला से हुई जहां विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, इंदिरा नगर वार्ड पार्षद रितेश तिवारी आदि ने भारतीय परंपरा अनुसार कन्या पूजन किया और वार्ड में 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन एवं 12 लाख की लागत से बनने वाली स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।



यात्रा के दौरान दोनों वार्डों में संबल योजना अंतर्गत 3 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत पेंशन योजना के 18, खाद्य राशन पर्ची के 16 आवास योजना के 4, स्वरोजगार योजना अंतर्गत 4,  स्वनिधि योजना की 26, स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज के 2 और ईएसआईपी प्लेसमेंट के 3 हितग्राहियो सहित कुल  76 हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया।
         

यात्रा के दौरान उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि  नगर का विकास भी स्मार्ट सिटी मिशन एवं अन्य विकास परियोजनाओं में शामिल कराने के परिणाम स्वरूप तेजी से हो रहा है। नगर में आधुनिक सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है।शहर के सड़क मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट के तहत अंडरग्राउंड केवलिंग के साथ पोल लगाकर सुंदर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रहीं हैं। इन स्ट्रीट लाइट्स के कारण आज सागर की चौड़ी स्मार्ट रोडों का रात का ड्रोन नजारा अद्भुत है। इन स्ट्रीट लाइट्स की मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जा रही है। अब इन स्ट्रीट लाईट के बंद होने या ख़राब होने की स्थिति में महिनों तक सड़कों पर अंधेरा नहीं रहेगा। आईसीसीसी से प्राप्त सुचना पर तत्काल उस बंद हुई स्ट्रीट लाईट को सुधारा जायेगा जिससे हमारे सड़क मार्ग सदैव प्रकाशमान रहेंगे और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा। सागर में विकास का प्रकाश फैलाने वाले ऐसे ही सैकड़ों विकास कार्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किए जा रहे हैं। खिलाडियों के जीवन में प्रकाश भरने वाले आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं सहित खेल मैदान सिटी स्टेडियम और खेल परिसर में तैयार किए गए हैं। खेल परिसर में बना हॉकी टर्फ़ मैदान हमारे खिलाड़ियों के लिए पहले कभी सपना हुआ करता था जिस पर चंद दिनों की प्रेक्टिस मात्र से ही हमारे खिलाड़ी हॉकी स्पर्धा में विजयश्री प्राप्त करने में सक्षम बने हैं। स्मार्ट सिटी के द्वारा बनाया गया इनक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप्स व रोजगार स्थापित करने में मार्गदर्शन देने के साथ हरसम्भव मदद देगा। अब हमारे युवा उद्यमियों और क्रियात्मक सोच वाले एक बेहतर आइडिया रखने वाले छात्र-छात्राओं को भटकना नहीं पड़ेगा उनके आइडिया को सफल बिजनिस में तब्दील करने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी का इनक्यूबेशन सेंटर निभाएगा। यह सेंटर नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सर्वसुविधायुक्त महिला सुविधागृह और वर्किंग वूमेन हॉस्टल जैसी परियोजनाए महिलाओं को सहायक होगीं और सागर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश के बड़े एलिवेटेड कॉरिडोरों में शामिल होने वाला सागर का 1.2 किलोमीटर का एलीवेटेड कॉरिडोर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के साथ शहर के मध्य झील का सुंदर नजारा प्रस्तुत करेगा। सागर की पहचान ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील आज पूर्णतः स्वच्छ है क्योंकि इसे प्रदूषित करने वाले 41 से अधिक नालों को टैप कर झील में मिलने से रोका गया है। तालाब में अब गंदा पानी सीवरेज आदि नहीं मिलता है। वर्तमान में एलिवेटेड कॉरिडोर का काम आसानी से पूरा करने के लिए तालाब को पूरी क्षमता से नहीं भरा जा सका है आगामी मानसून में झील को फुल टैंक क्षमता तक भरा जाएगा  और साफ और स्वच्छ जल से भरी सुंदर झील का नजारा हमसब को सुकून देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को संबल प्रदान करने हेतु लाडली बहना योजना जिसके फार्म 5 मार्च से भरना प्रारंभ होंगे और मई माह से इस योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें उन्होंने उपस्थित महिलाओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह बहनों के फार्म भरवाने में मदद करें ताकि कोई पात्र बहना इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे इसी प्रकार उन्होंने अपील की कि पट्टा हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं जिसमें जो नगर के पात्र नागरिक हैं वह ऑनलाइन आवेदन भरें ताकि भूमि का लाभ मिल सके।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लकड़ी जलाकर चूल्हे पर भोजन बनाने वाली गरीब महिलाओं को व उनके परिवार के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत असर की समस्या से निजात दिलाने के लिए उज्जवला योजना चलाकर निशुल्क गैस चूल्हा कनेक्शन प्रदान किया है। उन्होने महिलाओं के जीरो बैलेंस पर बैंकों में खाते खुलवाएं ताकि उनके लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में जाएं। लाडली लक्ष्मी योजना से बच्चियों को लखपति बनाने के बाद अब आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लाडली बहना योजना की शुरुआत की जा रही है जिसमें प्रत्येक बहन को ₹1000 प्रति माह प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बहुत बड़ा सहारा बनी है क्योंकि पहले जरूरतमंद परिजन अपनी बच्चियों का विवाह करने में आर्थिक परेशानी के कारण परेशान होते थे लेकिन इस योजना से अब उनके विवाह धूमधाम से होते हैं। माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने समाज की अंतिम पंक्ति पर खड़ी महिलाओं और बच्चियों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।
           

महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की दूरदर्शी सोच का नतीजा है की समाज की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को मौकादेकर विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए यह विकास यात्रा निकाली जा रही है सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे और उन्हें घर-घर जाकर लाभ देने का काम प्रत्येक सक्षम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा किया जाएं और नगर में चल रहे विकास कार्यों से भी आमजन को अवगत कराया जाएं। क्योंकि आज एक बहुत बड़ा नागरिक वर्ग ऐसा है जो रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्तताओं के चलते शहर घूम ही नहीं पाता और उसे नहीं पता चलता की आज हमारा सागर कितना बदल चुका है विकास की दौड़ में सागर कितना आगे निकल गया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के प्रयासों से स्मार्ट सिटी के रूप में सागर के विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है और आज स्मार्ट सिटी के माध्यम से करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं। शहर के हर वार्ड में मंगल भवन का निर्माण कराने हेतु 16 करोड़ 70 लाख की राशि से निर्माण कराया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कायाकल्प अभियान में राशि स्वीकृत की गई है जिससे शेष बची रोड और नालियों का निर्माण किया जाएगा। सागर के विकास कार्यों में धन की कमी न होने देने का आश्वासन शासन से हमें मिला है। 1 माह के भीतर डेरियों को नगर के बाहर विस्थापित कर दिया जाएगा जिससे शहर को गंदगी और जानवरों के कारण यातायात में होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी, ट्रांसपोर्ट नगर भी लगभग बनकर तैयार है, मैकेनिकों को भी ट्रांसपोर्ट नगर में भेजा जायेगा और शहर का यातायात सुविधाजनक होगा।
यात्रा का समापन तहसील परिसर के पास किया गया जहां गौर नगर वार्ड में बनने वाली 35 लाख की लागत से मंगल भवन एवं 12 लाख की लागत से बनने वाले स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।यात्रा के दौरान सिंधी कैंप रोड को बनाने की भी अतिथियों द्वारा घोषणा की गई।
निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि सागर के विकास के लिए स्मार्ट सिटी का बहुत बड़ा योगदान है जिसके माध्यम से शहर में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य हो रहे हैं नई सड़के बन रहीं है मार्ग चौड़े हो रहे हैं और जब यह काम पूरे हो जाएंगे तो हमारे सागर नगर की तस्वीर बदल जाएगी।
 यात्रा के दौरान निगम सहायक आयुक्त एवं सागर विकास यात्रा के नोडल अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पर ही जनता की शिकायतें व सूचनाएं प्राप्त होने पर उनका उचित निराकरण किया।

विकास यात्रा के दौरान पार्षद श्री रितेश तिवारी, श्री शिव शंकर यादव, पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, पार्षद श्री ठाकुर, श्री श्याम तिवारी, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, रितेश मिश्रा, सुखदेव मिश्रा, रविंद्र लारा, नंदलाल छबलानी, केके मिश्रा, रामकुमार साहू, निकेश गुप्ता, भरत बिल्थरे, मोहन शास्त्री, भरत तेजवानी, शंकर मोटवानी, सोनम नामदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

Share:

सांसद ट्रॉफी 2023 : सीनियर जय दुर्गा की जीत में प्रशांत के 5 विकेट

सांसद ट्रॉफी 2023 : सीनियर जय दुर्गा की जीत में प्रशांत के 5 विकेट


सागर। नगर निगम स्टेडियम में खेली जा रही सांसद ट्राफी 2023 में आज के मुकाबले में सीनियर जय दुर्गा क्लब ने मानकी स्टार इलेवन राहतगढ़ को नौ विकेट से हराया। इस जीत में प्रशांत ने 5 विकेट लिये। उन्हें मैन आफ द मैच का पुरुस्कार मिला। मैच में मुख्य अतिथि डा राजेन्द्र चौदा थे उन्होंने दोनो टीमो से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्साह वर्धन किया।



सांसद ट्रॉफी में अन्य खेले गए मैचों में संजम इलेवल ने बालाजी क्रिकेट क्लब को एक विकेट से हराया।
पी. सी. सी. सागर ने श्यामपुरा इलेवन को हराया। यंग स्टार क्लब मालथौन ने दैनिक प्रदेश टुडे की टीम को 24 रन से हराया।सर्व क्लब सदर और गोल्डन वरोदिया कला के बीच खेले गए मैच में बरोदिया कला ने 93 रन की विशाल जीत हासिल की।

पत्रकारों ने लिया खिलाड़ियों का परिचय

इस मैच में मुख्य अतिथि श्री सुदेश तिवारी, विनोद आर्य एवं राजेश श्रीवास्तव थे। अथितियो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया।
सांसद ट्रॉफी में सांसद राजबहादुर सिंह, कृष्णवीर सिंह ठाकुर, सुनील भाई पटेल, हरिराम सिंह, अवधेश बिलैया, प्रदीप अबिद्रा, श्रीमती संगीता सिंह एवं आयोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Share:

डाॅ गौर पीठ की कार्ययोजना पर चर्चा

डाॅ गौर पीठ की कार्ययोजना पर चर्चा

सागर,22 फरवरी,2023.डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर स्थित गौर पीठ के तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु ठोस कार्ययोजना को आधार बनाने हेतु विस्तृत विमर्श किया गया। बैठक में चर्चा के मुख्य बिन्दु-- डाॅ गौर की आवाज और वीडियो को प्राप्त करना, डाॅ गौर के स्मृति ग्रंथ का पुनर्प्रकाशन, डाॅ गौर के सूक्त वाक्यों को विभिन्न विभागों में डिस्प्ले करना, डाॅ गौर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संस्मरण के लिए व्यक्तियों की खोज और जानकारी जुटाना, भारत रत्न के लिए प्रयास, देश-विदेश में डाॅ हरीसिंह गौर की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन, डाॅ गौर पर केन्द्रित व्याख्यान मालाओं का आयोजन, डॉक्यूमेंट्री का निर्माण आदि प्रमुख हैं।
गौर पीठ समन्वयक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने बताया कि डॉ गौर के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर वर्गीकरण करते हुए कार्य योजनाओं को आकार दिया जाना है। जैसे डाॅ गौर समाज सुधारक के रूप में, विधि विशेषज्ञ, शिक्षा विद्, दार्शनिक, चिंतक, लेखक, प्रखर वक्ता, देश प्रेमी, भारतीय विचारक, संविधान सभा के सदस्य आदि स्वरूप में व्याख्यान और शोध को आधार देना है।


बैठक में प्रो सुरेश आचार्य, डाॅ प्रदीप चौहान, डाॅ ललित मोहन, डाॅ पंकज तिवारी, डॉ रितु यादव, डाॅ ज्योति चौहान, डॉ राकेश शर्मा, डाॅ संदीप रावत उपस्थित रहे। डाॅ गौर पीठ के तत्वावधान में प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। शीघ्र ही पुरस्कार योजना भी प्रारंभ होगी।
Share:

नशे के खिलाफ अभियान को मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विकास यात्रा का हिस्सा बनाया▪️रोंड़ा में 1.74 करोड़ के भूमिपूजन

नशे के खिलाफ अभियान को मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने विकास यात्रा का हिस्सा बनाया

▪️रोंड़ा में 1.74 करोड़ के भूमिपूजन



रोंड़ा (मालथौन),22 फरवरी 2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीण  जनों से नशे के खिलाफ जनजागरण करने का आह्वान करके विकास यात्रा को एक नया आयाम दिया है। उन्होंने ग्राम रोंड़ा में विकास यात्रा के दौरान हुई जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह से कहा कि नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू करें, गांवों में हो रही शिक्षा, आंगनबाड़ी, सड़क निर्माण की गतिविधियों में स्वयं भी निगरानी रखें। मंत्री श्री सिंह ने रोंड़ा में 1.74 करोड़ लागत के कार्यों के भूमिपूजन किए और सभी योजनाओं के एक हजार से अधिक लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और हितलाभ वितरण किया और हाईस्कूल भवन, स्टेडियम, बसस्टैंड, हाटबाजार हेतु दस दूकानों सहित कई कार्यों की स्वीकृति दी। 

     मंत्री श्री सिंह ने यहां जनसभा में कहा कि हमने सिर्फ साढ़े छह सालों में रोंड़ा ग्रामपंचायत में 40 करोड़ से ज्यादा राशि के काम कराए हैं जो यहां के लिए आजादी के बाद का एक रिकार्ड है, लेकिन आप को भी अपनी भूमिका के बारे में सोचना चाहिए।  ग्रामजनों, माताओं बहिनों को भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने आगे आना चाहिए। सब जानते हैं कि नशा परिवार और समाज को खराब करता है तो इसको रोकने के लिए जनजागरण करिए। आंगनबाड़ी खुलती हैं या नहीं वहां पोषण आहार और सभी सुविधाएं रही हैं या नहीं ? स्कूल में पढ़ाई, सफाई होती है या नहीं ? स्कूल में मध्याह्न भोजन कैसा बनता है यह सब  सिर्फ सरपंच के भरोसे मत छोड़ो दीजिए। आप भी निगरानी रखिए और यदि सामने नहीं आ सकते तो मुझ तक फोन करके जानकारी पहुंचाइए। निश्चिंत रहिए कि सूचना देने पर आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि घर के सामने सीसी रोड बन रही है तो आप भी देखिए कि उस पर ठेकेदार पानी डालता है या नहीं। और नहीं डाल रहा है तब एक बाल्टी पानी अपने घर के सामने आप भी डाल दीजिए। वृक्ष लगाइए, नहीं लगा पा रहे हैं तो जो वृक्ष हैं उन्हें बचाइए। हमारे द्वारा वृक्षों, जानवरों और मनुष्यों को दुख न पहुंचे यह ध्यान रखिए क्योंकि इन सभी में भी हमारी ही तरह आत्मा का वास होता है। 

राशन में हेराफेरी करने वाले चोदे नही जाएंगे

मंत्री श्री सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली और हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इनमें गड़बड़ी करना पाप कर्म है। गड़बड़ी करने वाला कोई भी हो उसे मैं छोड़ूंगा नहीं। धांधली करने वालों को दंड के अलावा भगवान से भी डरना चाहिए क्योंकि स्वर्ग नर्क सब यहीं है, और इसी जीवन में परिणाम भोगना पड़ेगा। 

मंत्री श्री सिंह ने सरकार की लाडली बहना, किसान सम्मान निधि और विभिन्न पेंशन योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आपकी अपनी भाजपा की यह सरकार देश की आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार है जो घर बैठे प्रति वर्ष और प्रति माह हजारों रुपया गरीबों, किसानों, महिलाओं, वृद्धों के बैंक खातों में डालती है। उन्होंने लाडली बहिना योजना की पात्रता, फार्म भरने की प्रक्रिया और तिथि के विषय में विस्तार से महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 मार्च से अप्रैल तक आपके गांव में ही फार्म भरे जाएंगे। मई से सभी माताओं बहिनों के खातों में एक हजार रु इस योजना में डाले जाना आरंभ हो जाएंगे। वृद्धावस्था तथा दिव्यांगों की पेंशन राशि बढ़ाकर एक हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की भी जानकारी उन्होंने दी और बताया कि फ्री राशन और आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज सबके जीवन को आसान और खुशहाल बना रहा है। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि डेढ़ साल में सबके घरों में नल की पाइपलाइन और टोंटी से पानी आना शुरू हो जाएगा जिसका कार्य मालथौन ब्लाक में 460 करोड़ की लागत से भूमिपूजन होकर आरंभ हो चुका है। उल्दन बांध परियोजना का काम 70 प्रतिशत पूरा होकर पाइपलाइन बिछाई जाना शुरू हो चुका है जिससे इस क्षेत्र की 15 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ साल का समय खुरई क्षेत्र का भाग्य बदलने वाला समय होगा जब बीना नदी परियोजना के पानी की सिंचाई के साथ यहां के किसान तीन फसलें लेंगे और क्षेत्र की सौ प्रतिशत कृषि भूमि सिंचित हो जाएगी।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने रोंड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1.60 करोड़ के आठ विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, 14.33 लाख के पांच कार्यों का लोकार्पण किया। संबल योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 12 लाख की राशि वितरित की, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 41 हितग्राही बहिनों को 48.38 लाख की राशि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की 55 हितग्राहियों को 2.41 लाख की राशि, जननी सुरक्षा योजना के 92 हितग्राहियों को 12.88 लाख की राशि, प्रसूति श्रमिक योजना के 21 हितग्राहियों को 2.86 लाख, महिला नसबंदी योजना की 39 हितग्राहियों को 78 हजार, आजीविका मिशन योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 4.24 लाख , लैपटाप योजना के तहत दो छात्रों को 50- 50 हजार तथा एक को 25 हजार रुपए, दो विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट डिवाइस, 4130 विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें, 159 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें, 504 हितग्राहियों को निःशुल्क राशन पर्ची वितरित कीं। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के गोद लिए गए 850 क्षय रोगियों को पूरक पोषाहार की फूड बास्केट देते हुए घोषणा की है कि इन सभी को 500 रु प्रतिमाह शासन की ओर से तथा 700 रु प्रतिमाह उनकी ओर से सहायता राशि दी जाएगी। 
कार्यक्रम में मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, भाजपा नेता पं विनोद गुरु, जिला पंचायत सदस्य सरबजीत सिंह लोधी, मंत्री प्रतिनिधि रामकुमार बघेल, मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, बलबीर सिंह, केसरी सिंह बनखिरिया, बांदरी नप अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह लोधी, विश्वनाथ सिंह, सरपंच प्राणसिंह, राजेंद्र सिंह लोधी, राव राजा राजपूत लोंगर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशा जैन, सीमा राय ,रानी लोधी, देवीदयाल कुशवाहा, लल्लू राजा इटवा, नीलेश अहिरवार, प्रदीप दुबे, राजकुमार रिछारिया, बंटी पिठौरिया, धर्मेंद्र अहिरवार सरपंच मड़ैया, यशवंत बघेल, आर सी दुबे, तोरण राय, हरिनारायण कुशवाहा, एसडीएम मनोज चौरसिया, सीएम एच ओ ममता तिमोरे, जनपद सीईओ संजय सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता


खुरई में बुधवार को बागथरी, सुनेटी, रूसल्ला, टीहर, घोरट, महूनाजाट, दलपतपुर व खजराहरचंद में विकास यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में विकास यात्रा को संबोधित कर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विकास कार्यों और शासन की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। श्रीमती सरोज सिंह ने सभी नवागत सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया है। 


     सदस्यता लेने वालों में ग्राम बागथरी से रतन लाल अहिरवार, घूमन अहिरवार, निखिल कुमार, राधेलाल, भुजवल अहिरवार, जगत सिंह अहिरवार, सदर अहिरवार, गोविन्द सिंह, जय सिंह कुर्मी, जसबंत चढ़ार, सुरेन्द्र साहू, जयहिन्द साहू, सुवेन्द्र ठाकुर, गजेन्द्र ठाकुर, दीपेन्द्र ठाकुर, प्रहलाद कुर्मी, वीरेन्द्र ठाकुर, रामकेश चढ़ार, गोविन्द अहिरवार, अनिकेत क्रेसचंद, ग्राम रूसल्ला से अमित कुर्मी, मदन कुर्मी, विवके तिवारी, कपिल कुर्मी, धमेन्द्र कुर्मी, यशवंत अहिरवार, हरिराम अहिरवार, हरिचरन अहिरवार, लक्ष्मीनारायण कुर्मी, हरिओम, ग्राम घोरट से राजेन्द्र लोधी, आसाराम पटैल, बसंत लोधी, भूपेन्द्र कुशवाहा, खुशबू लोधी, पुष्पेन्द्र लोधी, सौरभ लोधी, आकाश पटैल, मनीराम पटैल, सोनू, राहुल लोधी, लोकश लोधी, अन्नू लोधी, जितेन्द्र लोधी, राजाराम लोधी, संतोष लोधी, ग्राम महूना से नथ्थी बाई अहिरवार, चंदा अहिरवार, लक्ष्मी रैकवार, बेनीबाई रैकवार, रतीबाई चढार, माया अहिरवार, हीराबाई राय, कमलरानी अहिरवार, कुसुमरानी अहिरवार, कस्तूबाई अहिरवार, हेम कुमार कुर्मी, प्रणामसींग चढार, चैनसींग धानक, दीपक राय, भूरेलाल धानक, करन बंसल, कुंदन अहिरवार, ग्याप्रसाद अहिरवार, परमानंद अहिरवार, चंदन चढार, शिवराम चढ़ार, रामस्वरूप रैकवार, बालकिशन आदिवासी, दलीप अहिरवार, रम्मू अहिरवार, पवन अहिरवार, मनोज अहिरवार, ग्राम खजराहरचंद में, भगत यादव, देवराज आठिया, अंकेश यादव, मोनू कुर्मी, वीर नौनाचमाई, भगवानदास अहिरवार, अमित यादव, अरविन्द रैकवार, विक्रम रोहित, शिशुपाल नौनाचमाई, श्रीराम अहिरवार, प्रकाश धानक, रघवीर नौनाचमाई, रामप्रसाद प्रजपति, दशरथ सेन मुख्यरूप से शामिल हैं। 

रोजगार के लिए बनाएं स्व सहायता समूह, मिलेगा कम ब्याज पर ऋणः सरोज सिंह


 श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम खजराहरचंद में आमसभा में कहा कि बहनों के लिए बनाई गई लाड़ली बहना योजना का लाभ अवश्य लें। अब गरीबों को बांटे जाने वाला राशन सरकार ने पूर्णतः निःशुल्क कर दिया है। 
उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह द्वारा ग्रामों में महिलाओं के स्व सहायता समूह बनवाए जा रहे हैं। आप भी रोजगार के लिए समूह जरूर बनाएं, मंत्री श्री सिंह आपको कम ब्याजदर पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। जिससे आपको कहीं बाहर नहीं जाना, अपने ग्राम में ही अपने घर में कोई भी रोजगार कर सकतीं हैं। इसमें बरी, पापड़ बनाना, सिलाई बुनाई करने जैसे कार्य शामिल हैं। 
श्रीमती सरोज सिंह ने बागथरी पट्टी, सुनेटी, रूसल्ला, टीहर, घोरट, महूनाजाट, दलपतपुर व खजराहरचंद में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा कराए गए करोड़ों के विकास कार्यां की जानकारी दी। श्रीमती सरोज सिंह ने रूसल्ला में 3.62 लाख व महूनाजाट में 3.62 लाख लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास, खजराहरचंद में 8.29 लाख लागत के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 

श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि उक्त 7 ग्रामों में 360 को पीएम आवास, 258 को आवास प्लस सूची में शेष, 1270 को स्वच्छ भारत अंतर्गत लाभान्वित और 501 को शासन की विभिन्न पेंशन का लाभ, 5257 को आयुष्मान कार्ड व 14 को नवीन ई-संबल कार्ड के वितरण किए गए हैं। 


कार्यक्रमों में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्रीमती सरोजरानी ठाकुर, श्रीमती लक्ष्मीबाई कोरी, श्रीमती सियारानी तिवारी, श्रीमती ऊषा ठाकुर, श्रीमती संजना सिंह, श्रीमती संध्या अहिरवार, श्रीमती शारदा अहिरवार, श्रीमती ग्याबाई अहिरवार, महेन्द्र सिंह, रनविज सिंह, प्रवीण सिंह, सुमेर सिंह, प्रेम सिंह, मुलायम सिंह, रतनलाल, मनोहर, रामगोपाल सेन, सुनील तिवारी, हिम्मत सिंह कुर्मी, भागीरथ रजक, लीलाधर पटैल, बालकिशन, सुजीत वाल्टर, तहसीलदार खुरई, जितेन्द्र सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष, जमुनाप्रसाद जनपद अध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह, महेश लोधी, जगदीश सिंह, गजराज सिंह, नीकेश लोधी, माखन पटैल, सौरभ सिंह, अर्जुन सिंह लोधी, कृपाल सिंह लोधी, भुजवल सिंह लोधी, राजेश सिंह लोधी, राजेन्द्र सिंह लोधी, गजराज सिंह लोधी, रामप्रसाद अहिरवार, गनपत अहिरवार, रूपे अहिरवार, हरि अहिरवार, खुशाल सिंह पटैल, गोविंद सींग पटैल, हरी लाल अहिरवार, रतन सींग पटैल, सौभर सींग पटैल, विजय सींग पटैल, लक्ष्मनलाल अहिरवार, कम्मोदी अहिरवार, ब्रजेश पटैल, सोनू पटैल, राजेन्द्र पटैल, गंर्धव पटैल, कैलाश पटैल, हरगोविंद पटैल, राजा पटैल, बलराम सिंह लोधी, श्रीमती सियारानी लोधी, श्रीमती लक्ष्मी कोरी, राजेश लोधी, बालकुन्द लोधी, शिवराज चढ़ार, गोपाल कुशवाहा, राजेन्द्र लोधी, कल्लू कुशवाहा, गोरेलाल कुशवाहा, राजू पाल, कल्याण लोधी, गोविन्द सौंर, ब्रजभान लोधी, श्रीमती कौशिल्या राय, श्रीमती राधा राजपूत, श्रीमती उमा राजपूत, श्रीमती हीराबाई राय, श्रीमती रंजना राजपूत, श्रीमती नन्नी बाई राय, श्री प्रताप सिंह दांगी, श्री राधे सिंह दांगी, रीमती रति बाई चढ़ार, श्रीमती राधारानी चढ़ार, श्री नेतराम राय, श्री बालकिशन आदिवासी, श्री प्रानसींग चढ़ार, श्री अजब कुर्मी, श्रीमती हेमकुमारी कुर्मी, वीरेन्द्र सिंह, रगराज सिंह राजपूत, रंजीत दांगी, पूर्व सरपंच, अवधेश प्रताप सिंह, कीरत सींग गौंड़, वती बाई, राजबाई, रामसींग, नंदू मासाब, रामकिशन, गंगाबाई, फूलरानी, गनपत दादा, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती बबीता ठाकुर, श्रीमती रूपवती ठाकुर, श्रीमती सुमितरानी, श्रीमती बती नौनाचमाई, श्रीमती किरन ठाकुर, श्रीमती दिव्या सोनी, श्रीमती बती जी, श्रीमती गुड्डी रैकवार, श्रीमती भागवत, शासन के अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा के नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


कर्लिन खेल में आराध्या और अंशिका ने मध्य प्रदेश को दिलाया ब्राउंस मेडल, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया सम्मानित


विगत दिनों गुलमर्ग जम्मूकश्मीर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में आयोजित कर्लिन खेल में सागर की आराध्या सिंह राजपूत और अंशिका सिंह राजपूत ने अपनी टीम की सदस्य वैष्णवी और रिमझिम के साथ मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। 
आराध्या और अंशिका ने कर्लिन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश को ब्राउंस मेडल की उपलब्धि दिलाई है। देश के खेलो इंडिया खेल प्रतियोगिता 2023 के पदक विजेताओं में आराध्या सिंह राजपूत सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। विगत दिवस प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया था। 


राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के लिए ब्राउंस मेडल दिलाने पर आराध्या और अंशिका को उनके परिवारजन व शुभचिंतकों ने बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि आगामी अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता यूरोप स्वीडन में आयोजित होगी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भाजपा की विकास यात्रा' नहीं निकास यात्रा है : कांग्रेस अध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार–राजकुमार पचौरी

भाजपा की विकास यात्रा' नहीं निकास यात्रा है : कांग्रेस अध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार–राजकुमार पचोरी


सागर 22 फरवरी 2023. भाजपा की तथाकथित 'विकास यात्रा' को मध्य प्रदेश की जनता ने 'निकास यात्रा' बना दिया है। मध्य प्रदेश के इतिहास में इससे ज्यादा असफल और धिक्कार पाने वाली यात्रा और कोई नहीं रही। कोई जिला ऐसा नहीं रहा, जहां भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा का जनता ने विरोध नहीं किया हो। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष द्वय आनद अहिरवार और राजकुमार पचोरी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में कही। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन, श्याम सराफ और आशीष ज्योतिषी मोजूद रहे।


 मीडिया से चर्चा में कहा कि सागर जिले में विकास यात्रा के नाम पर जनता की गुमराह किया जा रहा है। सागर शहर में जनता बुरी तरह से परेशान है। सागर जिले में जनता को विकास यात्रा के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। सागर जिले से कई बड़ी संस्थाएं पीटीसी और एफएसएल आदि खत्म हो गई। यह रोजगार को तरस गए। सागर झील खत्म हो रही है। एसा विकास सागर में हो रहा है। 


उन्होंने कहा कि कहीं यात्रा को काले झंडे दिखाए गए, कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही भ्रष्टाचार की शिकायत की, कहीं पर अश्लील नृत्य कराके भीड़ जुटाने की कोशिश की गई, जगह-जगह जनता शिकायत कर रही है, बिजली नहीं है, पानी नहीं है, प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं आया है, फसल बीमा नहीं मिला है, किसानों की हालत खराब है। सीधी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब लोगों ने अपनी समस्या सुनाई तो उन पर लाठीचार्ज किया गया। 


इस मौके पर जारी प्रेस नोट के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूरी भारतीय जनता पार्टी से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं कि 18 साल की भाजपा सरकार / 215 महीने की भाजपा सरकार / 195 महीने से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री जनता को हिसाब नहीं दे रहे हैं ? विकास यात्रा को जनता ने भाजपा की निकास यात्रा बना दिया है ?
उन्होंने कहा कि सीएम 18 साल का हिसाब नहीं दे रहे हैं, जबकि कमलनाथ जी खुले मंच से चुनौती दे रहे हैं कि "शिवराज जी मंच पर खड़े हो जाईये, आप अपने 18 साल का हिसाब दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब दूंगा" ?
 शिवराज जी रोज प्रश्न पूछने की नौटंकी कर रहे हैं। सरकार को जबाव देना चाहिए, पर विपक्ष से सवाल कर जनता के साथ मजाक कर रहे हैं ?
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को 18 साल का हिसाब देना चाहिए और सरकार चुराने के बाद कांग्रेस के वचन पूरे क्यों नहीं किये - इसका भी जबाव देना चाहिए। पूरे प्रदेश को विनाश की कगार पर पहुंचा दिया है। 


कांग्रेस ने आरोप लगाया कि  मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया गया है 150 से अधिक घोटाले हो चुके हैं। मोजूदा  भाजपा सरकार पूरी तरह से  असफल साबित हो रही है
 उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे वायदे करके पहले जनता को गुमराह किया और अब भय और खरीद फरोख्त के सहारे सत्ता में काबिज है। नई पीढ़ी को रोजगार की जगह उलझाया जा रहा है। पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि शराब नीति तो भाजपा ने ही बनाई है। अहातो की शुरुआत की । उन्होंने बताया कि रायपुर अधिवेशन के बाद पार्टी हाईकमान से चर्चा कर जल्दी ही कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

डा गौर विवि सागर:CUET- 2023 की का शेड्यूल जारी▪️ स्नातक की 2113 सीट के लिए 12 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

डा गौर केंद्रीय विवि सागर: CUET: 2023 का शेड्यूल जारी
▪️ स्नातक की 2113 सीट के लिए 12 मार्च  तक भरे जाएंगे फॉर्म

सागर,22 फरवरी ,2023 । डॉ. हरीसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय  सागर ( Dr. Harisingh Gour University )में संचालित स्नातक के 12 पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीए, बीए-बीएड, बीएफए बीकॉम, बीबीए, बीएससी बायो एवं मैथ्स, बीएससी बीएड बायो एवं मैथ्स, बीसीए, बीफार्मा एवं बीए एलएलबी ऑनर्स में दाखिले के लिए फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। इन पाठ्यक्रमों में कुल 2113 सीट हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा  करने की अंतिम तारीख 12 मार्च है। 

विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.dhsgsu.edu.in  पर जारी कर दी गई है। स्नातक के किस पाठ्यक्रम में दाखिले की योग्यता क्या है, इसका ब्यौरा भी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। स्नातकोत्तर के साथ भरे जाएंगे एडमिशन सेल के चेयरमैन प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की योग्यता को ध्यान से पढ़ें।
 उसके बाद ही आवेदन करें।


 ताकि बाद में उन्हें कोई दिक्कत न हो। कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी- 2023 आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है । सीयूईटी- 2023 परीक्षा शहर की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। यानी किन-किन शहरों में परीक्षा के केंद्र रहेंगे, इसकी जानकारी विद्यार्थी ले सकेंगे। प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सीयूईटी- 2023 परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी गई है। एनटीए द्वारा सीयूईटी की परीक्षा 21 मई से 31 मई के बीच कराई जाएगी। एनटीए ने रिजर्व डेट भी रखी है। जो 1 से 7 जून तक है।


▪️ विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रम और सीटें

बीए 806 ,बीए बीएड 63 -
बीएफए 25 बीकॉम 325
 बीबीए 60 बीएससी बायो- 31
बीएससी मैथ्स 283, बीएससी बीएड मैथ्स 31 बीसीए- 75 
बीफार्मा- 75 बीए एलएलबी- 53 
कुल सीट 2113

बीजे, बीलिब, एलएलबी कोर्स स्नातक के लिए लेकिन फॉर्म स्नातकोत्तर के साथ भरेंगे

सागर विश्वविद्यालय में स्नातक के ही बीजे, बीलिब और एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम भी संचालित हैं। हालांकि इनके फॉर्म अभी नहीं भरे जा रहे हैं। दरअसल, यह पाठ्यक्रम भले ही स्नातक के हैं लेकिन इनमें दाखिले की योग्यता भी स्नातक की ही है। ऐसे में सीयूईटी के तहत इनकी परीक्षा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ ही कराने का निर्णय लिया गया है। स्नातकोत्तर के फॉर्म भरने का अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। परंतु पिछले साल की तरह यूजी के फॉर्म जमा होने की अंतिम तारीख निकलने के बाद इस बार भी पीजी फॉर्म के भरना शुरू होने की संभावना है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive