मंत्री श्री सिंह ने यहां जनसभा में कहा कि हमने सिर्फ साढ़े छह सालों में रोंड़ा ग्रामपंचायत में 40 करोड़ से ज्यादा राशि के काम कराए हैं जो यहां के लिए आजादी के बाद का एक रिकार्ड है, लेकिन आप को भी अपनी भूमिका के बारे में सोचना चाहिए। ग्रामजनों, माताओं बहिनों को भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने आगे आना चाहिए। सब जानते हैं कि नशा परिवार और समाज को खराब करता है तो इसको रोकने के लिए जनजागरण करिए। आंगनबाड़ी खुलती हैं या नहीं वहां पोषण आहार और सभी सुविधाएं रही हैं या नहीं ? स्कूल में पढ़ाई, सफाई होती है या नहीं ? स्कूल में मध्याह्न भोजन कैसा बनता है यह सब सिर्फ सरपंच के भरोसे मत छोड़ो दीजिए। आप भी निगरानी रखिए और यदि सामने नहीं आ सकते तो मुझ तक फोन करके जानकारी पहुंचाइए। निश्चिंत रहिए कि सूचना देने पर आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि घर के सामने सीसी रोड बन रही है तो आप भी देखिए कि उस पर ठेकेदार पानी डालता है या नहीं। और नहीं डाल रहा है तब एक बाल्टी पानी अपने घर के सामने आप भी डाल दीजिए। वृक्ष लगाइए, नहीं लगा पा रहे हैं तो जो वृक्ष हैं उन्हें बचाइए। हमारे द्वारा वृक्षों, जानवरों और मनुष्यों को दुख न पहुंचे यह ध्यान रखिए क्योंकि इन सभी में भी हमारी ही तरह आत्मा का वास होता है।
मंत्री श्री सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली और हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इनमें गड़बड़ी करना पाप कर्म है। गड़बड़ी करने वाला कोई भी हो उसे मैं छोड़ूंगा नहीं। धांधली करने वालों को दंड के अलावा भगवान से भी डरना चाहिए क्योंकि स्वर्ग नर्क सब यहीं है, और इसी जीवन में परिणाम भोगना पड़ेगा।
मंत्री श्री सिंह ने सरकार की लाडली बहना, किसान सम्मान निधि और विभिन्न पेंशन योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आपकी अपनी भाजपा की यह सरकार देश की आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार है जो घर बैठे प्रति वर्ष और प्रति माह हजारों रुपया गरीबों, किसानों, महिलाओं, वृद्धों के बैंक खातों में डालती है। उन्होंने लाडली बहिना योजना की पात्रता, फार्म भरने की प्रक्रिया और तिथि के विषय में विस्तार से महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 मार्च से अप्रैल तक आपके गांव में ही फार्म भरे जाएंगे। मई से सभी माताओं बहिनों के खातों में एक हजार रु इस योजना में डाले जाना आरंभ हो जाएंगे। वृद्धावस्था तथा दिव्यांगों की पेंशन राशि बढ़ाकर एक हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की भी जानकारी उन्होंने दी और बताया कि फ्री राशन और आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज सबके जीवन को आसान और खुशहाल बना रहा है।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि डेढ़ साल में सबके घरों में नल की पाइपलाइन और टोंटी से पानी आना शुरू हो जाएगा जिसका कार्य मालथौन ब्लाक में 460 करोड़ की लागत से भूमिपूजन होकर आरंभ हो चुका है। उल्दन बांध परियोजना का काम 70 प्रतिशत पूरा होकर पाइपलाइन बिछाई जाना शुरू हो चुका है जिससे इस क्षेत्र की 15 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ साल का समय खुरई क्षेत्र का भाग्य बदलने वाला समय होगा जब बीना नदी परियोजना के पानी की सिंचाई के साथ यहां के किसान तीन फसलें लेंगे और क्षेत्र की सौ प्रतिशत कृषि भूमि सिंचित हो जाएगी।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने रोंड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1.60 करोड़ के आठ विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, 14.33 लाख के पांच कार्यों का लोकार्पण किया। संबल योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 12 लाख की राशि वितरित की, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 41 हितग्राही बहिनों को 48.38 लाख की राशि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की 55 हितग्राहियों को 2.41 लाख की राशि, जननी सुरक्षा योजना के 92 हितग्राहियों को 12.88 लाख की राशि, प्रसूति श्रमिक योजना के 21 हितग्राहियों को 2.86 लाख, महिला नसबंदी योजना की 39 हितग्राहियों को 78 हजार, आजीविका मिशन योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 4.24 लाख , लैपटाप योजना के तहत दो छात्रों को 50- 50 हजार तथा एक को 25 हजार रुपए, दो विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट डिवाइस, 4130 विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें, 159 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें, 504 हितग्राहियों को निःशुल्क राशन पर्ची वितरित कीं।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के गोद लिए गए 850 क्षय रोगियों को पूरक पोषाहार की फूड बास्केट देते हुए घोषणा की है कि इन सभी को 500 रु प्रतिमाह शासन की ओर से तथा 700 रु प्रतिमाह उनकी ओर से सहायता राशि दी जाएगी।
कार्यक्रम में मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, भाजपा नेता पं विनोद गुरु, जिला पंचायत सदस्य सरबजीत सिंह लोधी, मंत्री प्रतिनिधि रामकुमार बघेल, मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, बलबीर सिंह, केसरी सिंह बनखिरिया, बांदरी नप अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह लोधी, विश्वनाथ सिंह, सरपंच प्राणसिंह, राजेंद्र सिंह लोधी, राव राजा राजपूत लोंगर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशा जैन, सीमा राय ,रानी लोधी, देवीदयाल कुशवाहा, लल्लू राजा इटवा, नीलेश अहिरवार, प्रदीप दुबे, राजकुमार रिछारिया, बंटी पिठौरिया, धर्मेंद्र अहिरवार सरपंच मड़ैया, यशवंत बघेल, आर सी दुबे, तोरण राय, हरिनारायण कुशवाहा, एसडीएम मनोज चौरसिया, सीएम एच ओ ममता तिमोरे, जनपद सीईओ संजय सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
खुरई में बुधवार को बागथरी, सुनेटी, रूसल्ला, टीहर, घोरट, महूनाजाट, दलपतपुर व खजराहरचंद में विकास यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में विकास यात्रा को संबोधित कर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विकास कार्यों और शासन की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। श्रीमती सरोज सिंह ने सभी नवागत सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया है।
सदस्यता लेने वालों में ग्राम बागथरी से रतन लाल अहिरवार, घूमन अहिरवार, निखिल कुमार, राधेलाल, भुजवल अहिरवार, जगत सिंह अहिरवार, सदर अहिरवार, गोविन्द सिंह, जय सिंह कुर्मी, जसबंत चढ़ार, सुरेन्द्र साहू, जयहिन्द साहू, सुवेन्द्र ठाकुर, गजेन्द्र ठाकुर, दीपेन्द्र ठाकुर, प्रहलाद कुर्मी, वीरेन्द्र ठाकुर, रामकेश चढ़ार, गोविन्द अहिरवार, अनिकेत क्रेसचंद, ग्राम रूसल्ला से अमित कुर्मी, मदन कुर्मी, विवके तिवारी, कपिल कुर्मी, धमेन्द्र कुर्मी, यशवंत अहिरवार, हरिराम अहिरवार, हरिचरन अहिरवार, लक्ष्मीनारायण कुर्मी, हरिओम, ग्राम घोरट से राजेन्द्र लोधी, आसाराम पटैल, बसंत लोधी, भूपेन्द्र कुशवाहा, खुशबू लोधी, पुष्पेन्द्र लोधी, सौरभ लोधी, आकाश पटैल, मनीराम पटैल, सोनू, राहुल लोधी, लोकश लोधी, अन्नू लोधी, जितेन्द्र लोधी, राजाराम लोधी, संतोष लोधी, ग्राम महूना से नथ्थी बाई अहिरवार, चंदा अहिरवार, लक्ष्मी रैकवार, बेनीबाई रैकवार, रतीबाई चढार, माया अहिरवार, हीराबाई राय, कमलरानी अहिरवार, कुसुमरानी अहिरवार, कस्तूबाई अहिरवार, हेम कुमार कुर्मी, प्रणामसींग चढार, चैनसींग धानक, दीपक राय, भूरेलाल धानक, करन बंसल, कुंदन अहिरवार, ग्याप्रसाद अहिरवार, परमानंद अहिरवार, चंदन चढार, शिवराम चढ़ार, रामस्वरूप रैकवार, बालकिशन आदिवासी, दलीप अहिरवार, रम्मू अहिरवार, पवन अहिरवार, मनोज अहिरवार, ग्राम खजराहरचंद में, भगत यादव, देवराज आठिया, अंकेश यादव, मोनू कुर्मी, वीर नौनाचमाई, भगवानदास अहिरवार, अमित यादव, अरविन्द रैकवार, विक्रम रोहित, शिशुपाल नौनाचमाई, श्रीराम अहिरवार, प्रकाश धानक, रघवीर नौनाचमाई, रामप्रसाद प्रजपति, दशरथ सेन मुख्यरूप से शामिल हैं।
रोजगार के लिए बनाएं स्व सहायता समूह, मिलेगा कम ब्याज पर ऋणः सरोज सिंह
श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम खजराहरचंद में आमसभा में कहा कि बहनों के लिए बनाई गई लाड़ली बहना योजना का लाभ अवश्य लें। अब गरीबों को बांटे जाने वाला राशन सरकार ने पूर्णतः निःशुल्क कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह द्वारा ग्रामों में महिलाओं के स्व सहायता समूह बनवाए जा रहे हैं। आप भी रोजगार के लिए समूह जरूर बनाएं, मंत्री श्री सिंह आपको कम ब्याजदर पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। जिससे आपको कहीं बाहर नहीं जाना, अपने ग्राम में ही अपने घर में कोई भी रोजगार कर सकतीं हैं। इसमें बरी, पापड़ बनाना, सिलाई बुनाई करने जैसे कार्य शामिल हैं।
श्रीमती सरोज सिंह ने बागथरी पट्टी, सुनेटी, रूसल्ला, टीहर, घोरट, महूनाजाट, दलपतपुर व खजराहरचंद में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा कराए गए करोड़ों के विकास कार्यां की जानकारी दी। श्रीमती सरोज सिंह ने रूसल्ला में 3.62 लाख व महूनाजाट में 3.62 लाख लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास, खजराहरचंद में 8.29 लाख लागत के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि उक्त 7 ग्रामों में 360 को पीएम आवास, 258 को आवास प्लस सूची में शेष, 1270 को स्वच्छ भारत अंतर्गत लाभान्वित और 501 को शासन की विभिन्न पेंशन का लाभ, 5257 को आयुष्मान कार्ड व 14 को नवीन ई-संबल कार्ड के वितरण किए गए हैं।
कार्यक्रमों में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्रीमती सरोजरानी ठाकुर, श्रीमती लक्ष्मीबाई कोरी, श्रीमती सियारानी तिवारी, श्रीमती ऊषा ठाकुर, श्रीमती संजना सिंह, श्रीमती संध्या अहिरवार, श्रीमती शारदा अहिरवार, श्रीमती ग्याबाई अहिरवार, महेन्द्र सिंह, रनविज सिंह, प्रवीण सिंह, सुमेर सिंह, प्रेम सिंह, मुलायम सिंह, रतनलाल, मनोहर, रामगोपाल सेन, सुनील तिवारी, हिम्मत सिंह कुर्मी, भागीरथ रजक, लीलाधर पटैल, बालकिशन, सुजीत वाल्टर, तहसीलदार खुरई, जितेन्द्र सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष, जमुनाप्रसाद जनपद अध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह, महेश लोधी, जगदीश सिंह, गजराज सिंह, नीकेश लोधी, माखन पटैल, सौरभ सिंह, अर्जुन सिंह लोधी, कृपाल सिंह लोधी, भुजवल सिंह लोधी, राजेश सिंह लोधी, राजेन्द्र सिंह लोधी, गजराज सिंह लोधी, रामप्रसाद अहिरवार, गनपत अहिरवार, रूपे अहिरवार, हरि अहिरवार, खुशाल सिंह पटैल, गोविंद सींग पटैल, हरी लाल अहिरवार, रतन सींग पटैल, सौभर सींग पटैल, विजय सींग पटैल, लक्ष्मनलाल अहिरवार, कम्मोदी अहिरवार, ब्रजेश पटैल, सोनू पटैल, राजेन्द्र पटैल, गंर्धव पटैल, कैलाश पटैल, हरगोविंद पटैल, राजा पटैल, बलराम सिंह लोधी, श्रीमती सियारानी लोधी, श्रीमती लक्ष्मी कोरी, राजेश लोधी, बालकुन्द लोधी, शिवराज चढ़ार, गोपाल कुशवाहा, राजेन्द्र लोधी, कल्लू कुशवाहा, गोरेलाल कुशवाहा, राजू पाल, कल्याण लोधी, गोविन्द सौंर, ब्रजभान लोधी, श्रीमती कौशिल्या राय, श्रीमती राधा राजपूत, श्रीमती उमा राजपूत, श्रीमती हीराबाई राय, श्रीमती रंजना राजपूत, श्रीमती नन्नी बाई राय, श्री प्रताप सिंह दांगी, श्री राधे सिंह दांगी, रीमती रति बाई चढ़ार, श्रीमती राधारानी चढ़ार, श्री नेतराम राय, श्री बालकिशन आदिवासी, श्री प्रानसींग चढ़ार, श्री अजब कुर्मी, श्रीमती हेमकुमारी कुर्मी, वीरेन्द्र सिंह, रगराज सिंह राजपूत, रंजीत दांगी, पूर्व सरपंच, अवधेश प्रताप सिंह, कीरत सींग गौंड़, वती बाई, राजबाई, रामसींग, नंदू मासाब, रामकिशन, गंगाबाई, फूलरानी, गनपत दादा, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती बबीता ठाकुर, श्रीमती रूपवती ठाकुर, श्रीमती सुमितरानी, श्रीमती बती नौनाचमाई, श्रीमती किरन ठाकुर, श्रीमती दिव्या सोनी, श्रीमती बती जी, श्रीमती गुड्डी रैकवार, श्रीमती भागवत, शासन के अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा के नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कर्लिन खेल में आराध्या और अंशिका ने मध्य प्रदेश को दिलाया ब्राउंस मेडल, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया सम्मानित
विगत दिनों गुलमर्ग जम्मूकश्मीर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में आयोजित कर्लिन खेल में सागर की आराध्या सिंह राजपूत और अंशिका सिंह राजपूत ने अपनी टीम की सदस्य वैष्णवी और रिमझिम के साथ मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
आराध्या और अंशिका ने कर्लिन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश को ब्राउंस मेडल की उपलब्धि दिलाई है। देश के खेलो इंडिया खेल प्रतियोगिता 2023 के पदक विजेताओं में आराध्या सिंह राजपूत सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। विगत दिवस प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के लिए ब्राउंस मेडल दिलाने पर आराध्या और अंशिका को उनके परिवारजन व शुभचिंतकों ने बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि आगामी अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता यूरोप स्वीडन में आयोजित होगी।