DAMOH : खुदाई में निकले मुगलकालीन सिक्के, सिक्के तलाशने गांव वाले जुटे
बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के आक्सीजन प्लांट में शराबखोरी, विडियो आया सामने
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
MPPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 पदों निकली भर्ती
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
साप्ताहिक राशिफल : 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
उज्जैन वासियों ने विश्व रिकार्ड बना कर जन-भागीदारी का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया : मुख्यमंत्री श्री चौहान▪️18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलन के साथ उज्जैन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ दर्ज
▪️18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलन के साथ उज्जैन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ दर्ज
उज्जैन,18फरवरी,2023.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन वासियों ने जन-भागीदारी का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। जन-भागीदारी से ही यह विश्व रिकार्ड बना है। भगवान श्री महाकाल की उज्जैन नगरी पर कृपा बरस रही है। चारों ओर उत्सव और आनंद का वातावरण है। आज का दिन अद्भुत है। सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो।उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन है। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट, भूखीमाता घाट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित कर नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से अपने साथ लाये दीयों को रामघाट पर पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ प्रज्ज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज अवंतिका नगरी को श्री महाकाल महाराज की कृपा और आम जनता की भक्ति, श्रद्धा एवं तपस्या से महाशिवरात्रि पर एक अनोखा विश्व रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, सम्पन्न व शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश भी किसी से कम नहीं है। हम भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रदेश भी शक्तिशाली प्रदेश बनेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उज्जयिनी की छटा अनुपम, अद्भुत और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि उज्जयिनी को स्वच्छता में नम्बर-वन बनायेंगे। उन्होंने बताया कि शिव और शक्ति के एक साथ रहने पर ही सब कुछ संभव होता है। मैं माँ-बहन और बेटी में शक्ति स्वरूपा देवी को देखता हूँ। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। लाड़ली बहना योजना में गरीब बहनों को एक हजार रुपये महीना दिया जायेगा। साल में उन्हें 12 हजार रूपये दिये जायेंगे, जिससे उन गरीब बहनों का सशक्तिकरण होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट सौंपा
मुख्यमंत्री श्री चौहान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के श्री स्वप्निल डंगरीकर एवं निश्चल बारोट ने वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित होने का प्रमाण-पत्र सौंपा। श्री स्वप्निल ने घोषणा की कि आज उज्जैन में विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हुए हैं। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में रामघाट पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्य शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्ज्वलित हो उठे। रात्रि 8 बजे ड्रोन कैमरे से दीयों की गिनती की गई।
घाटों की अद्भुत छटा को नौका से निहारा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ नौका पर बैठ कर रामघाट से भूखीमाता तक लगाये गये दीपों की अद्भुत छटा को निहारा। घाटों की रोशनी बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से शिप्रा नदी का तट नहा उठा। इस अवसर पर लेजर शो का भी प्रदर्शन किया गया। शिव ज्योति अर्पणम का टाइटल सांग भी लांच किया गया।
9.96 करोड़ रु. की लागत से निर्मित श्रीकृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन के दूधतलाई क्षेत्र में नौ करोड़ 96 लाख रुपये लागत से निर्मित हुए श्रीकृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया। कॉम्पलेक्स के सामने जैन समाज द्वारा 11 हजार दीप प्रज्वलित किये गये थे।
रामघाट पर कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती व श्री सतीश मालवीय, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री संजय अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल सहित गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने आभार माना। संचालन श्री मयंक शुक्ला ने किया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
महाशिवरात्रि : भगवान भोलेनाथ की निकली शाही बारात, जोरदार स्वागत
जैसे ही बारात तीन बत्ती पहुंची सेवादल परिवार के सदस्यों ने बारात पर पुष्प वर्षा की और जल और प्रसादी का वितरण किया। स्वगतकर्ताओ में अमित दुबे रामजी,महेश जाटव,राजेश उपाध्याय,नितिन पचौरी,आनंद हेला,कल्लू,पटेल,प्रीतम यादव,सीनू मयंक भट्ट बाल्मिकी,अंकुर यादव,के डी शुक्ला,
लल्ला यादव,रवि जैन आदि रहे।
धार्मिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित पवन चौबे, सिंघई अरुण कुमार जैन, हुलासिराम साहू, गिरधारी लाल साहू, पंकज केशरवानी कैलाश माहेश्वरी, नंदू माहेश्वरी, अशोक केशरवानी, रामकिशोर केशरवानी, अब्बी साहू, विष्णु साहू, मणिदेव ठाकुर, मोनू ठाकुर के साथ सभी महिला एवं पुरुष धर्मप्रेमी उपस्थित रहें।
’मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिलेः सीएम शिवराज सिंह का आत्मीय आर्शीवाद ▪️बागेश्वर धाम के सामूहिक कन्या विवाह में संत समागम
सागर,18 फरवरी 2023 । बुन्देलखण्ड के छतरपुर जिले गढ़ा बागेश्वर धाम में शनिवार को संपन्न 125 जोड़े के सामूहिक कन्या विवाह का क्षण न सिर्फ अद्भुत और आलौकिक था, अपितु इस क्षण के साक्षी बने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान,देश भर के सनातन सारस्वत धर्मगुरू, संत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, राजराजेश्वर महाराज लंदन राज परिवार के प्रतिनिधि , वन मंत्री श्री विजय शाह, सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा सहित वर-वधु और उनके माता-पिता, परिजन तथा उपस्थित अपार जनसमूह।
बुन्देलखण्ड में यह पहला अवसर था, जब 125 वर-वधु में से 58 ऐसे थे, जिनके माता-पिता नहीं थे, दो दिव्यांग वर-वधु और 61 ऐसे भी , जिनका जीवन अभाव और आर्थिक तंगी में बीता, के विवाह के अवसर पर देश भर के सनातन धर्म के संत ,बागेश्वर धाम के संत और मुख्यमंत्री तथा मंत्रीमंडल के मंत्री भी मौजूद रहे।
देश में म.प्र. ऐसा प्रदेश, जहाँ सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना शुरू हुई
बागेश्वर धाम से अब दुआ और दवा दोनों मिलेंगे
बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि इस धरती के लिये यह अभूतपूर्व एवं गौरवशाली साक्षी पल है ,जब सामूहिक विवाह के मंच पर सनातन धर्म के एक नही कई संत आभूषण और मुख्यमंत्री धराती और घराती तथा अपार जनसमूह संजीवनी आस्था के साथ यहां उपस्थित हुये है। सामूहिक कन्या विवाह का यह चौथा साल है। उन्होंने कहा कि बेटियां शहंशाह के घर जन्म लेती हैं, वे माता-पिता बड़े दिल वाले है, जिनके घर में बेटियां होती है। बेटियों के विवाह के लिये व्यवस्था न हो तब कितना कष्ट होता है,यह बेटी के माता-पिता ही जानते है। देश में मध्यप्रदेश ऐसा अकेला प्रदेश है जहां सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की गई।
आज हुए इस भव्य समारोह में वैदिक ऋचा रमतुला और शहनाई के बीच 125 जोड़े एक दूजे के हुये। वैवाहिक समारोह में बेटियों को लक्ष्मी और लड़कों को भगवान विष्णु के प्रतीक के रूप में मंचासीन विभूषित संतों और मुख्यमंत्री द्वारा आर्शीवाद दिया गया। उनके सुखद जीवन की कामना करते हुये पुष्पों की वर्षा की गई।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बागेश्वर धाम के सामूहिक कन्या विवाह में संतों की उपस्थित में बेटियों को स्नेहिल आर्शीवाद देते हुये कहा कि मामा की दुआएं लेती जा... जा तुझको सुखी संसार मिले। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित होकर मेरा मन आनंद से इसलिये भरा है कि आर्थिक तंगी और अभाव का जीवन जीने वाली न सिर्फ बेटियां अपितु बेटे भी अब सुखद और खुशहाल दांपत्य जीवन जी सकेंगे। बचपन से ही ग्रामीण परिवेश में पलकर और लोकतंत्र में पहली बार निर्वाचित होकर ग्रामीणों के बीच महसूस हुआ है कि बेटियों के विवाह की व्यवस्था कितनी कठिन होती है। इस अभाव को मुख्यमंत्री बनते ही दूर किया और मुख्यमंत्री विवाह कन्या योजना लागू की।आज बेटियों का विवाह सरकार कर रही है। इसी तरह प्रदेश में जन्म लेने वाली बेटी लाड़ली लक्ष्मी बनकर जन्म ले रहीं है, जिन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्त होने पर परिवार देश और प्रदेश भी सशक्त होगा, इस भावना से लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है।
वैदिक संस्कार से वरमाला पहनाई
सामूहिक विवाह के बंधन में बंधे नव दंपतियों ने वैदिक संस्कार, संस्कृति और शास्त्रोंत और श्लोक के साथ एक दूसरे को वरमाला पहनाई। वरमाला पहनाते ही शंख ध्वनि से वैवाहिक स्थल गुंजायमान हो उठा।
दंपत्तियों को शालिग्राम का विग्रह, रामचरित मानस सहित 70 सामग्री भेंट
संतों आचार्यजनों के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव दंपत्तियों को शालि ग्राम का विग्रह, रामचरित मानस, उपहार में भेंट किया। बागेश्वर धाम समिति की ओर से टीवी, फ्रिज, कूलर, सौफासेट, साड़ी, सोने-चांदी के आभूषण, रामचरित मानस सहित 70 सामग्री उपहार में दी गई।
थर्ड जेंडर ने भी बेटियों को उपहार में दी साड़ियां
बागेश्वर धाम के सामूहिक कन्या विवाह में थर्ड जेंडर ने भी न सिर्फ आर्शीवाद दिया अपितु 125 बेटियों को प्रति बेटी 5-5 साड़ियां उपहार स्वरूप भेंट करते हुए समाज में यह संदेश दिया कि बेटियों की महत्ता समाज में कितनी अधिक है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचे। उनके साथ वन मंत्री श्री विजय शाह भी पहुंचे। जहां हैलीपैड पर कलेक्टर श्री संदीप जीआर और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर सांसद श्री व्ही.डी. शर्मा, कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी श्री अनुराग एवं जनप्रतिधिगण उपस्थित रहे। सागर से मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में बीजेपी नेता सुशील तिवारी ने स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी नेता नेवी जैन और पार्षद शैलेंद्र ठाकुर भी साथ रहे।
बागेश्वर बालाजी सिद्धपीठ की परिक्रमा कर दर्शन एवं पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व बागेश्वर बालाजी सिद्धपीठ के दर्शन के पूर्व परिक्रमा की और भारतीय वैदिक संस्कृति के मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की तथा मध्यप्रदेश की तरक्की के साथ-साथ आमलोगों की खुशहाली, सुखद जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।