महाशिवरात्रि : भगवान भोलेनाथ की निकली शाही बारात, जोरदार स्वागत

महाशिवरात्रि : भगवान भोलेनाथ की निकली शाही बारात, जोरदार स्वागत


सागर, 18 फरवरी,2023.महाशिवरात्रि के महापर्व पर जनमानस भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखा। शिव पार्वती के विवाह उत्सव पर जनसमुदाय उमड़ा।शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.  शिव मंदिरों से बारात निकली। प्रमुख शाही बारात में  श्रद्धालुओ की खूब भीड़ उमड़ी। डीजे , बाजो गाजे और भोलेनाथ के जयकारा के साथ बारात निकली। इसका जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। तीनबत्ती पर पटाखों और लाइट के संयोजन ने खूबसूरत दृश्य बना दिया। तीनबत्ती पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने स्वागत किया।






कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत

 जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा बाबा महाकाल की शाही सवारी का स्वागत कांग्रेस कार्यालय के बाहर भव्य रुप से पुष्पों की वर्षा द्वारा किया गया जिसमें मुकुल पुरोहित देवेंद्र तोमर अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर बब्बू यादव संदीप सबलोक भूरा  खटीक नारायण विश्वकर्मा चंचल शाहरुख खान आदि अनेक कांग्रेसी जन उपस्थित थे


शाही बारात का जैन पंचायत सागर ने किया स्वागत 


श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के सभी पदाधिकारियों ने  कटरा बाजार में फूलों की वर्षा कर महाशिवरात्रि उत्सव की शाही बारात का भव्य और गरिमापूर्ण ढंग से स्वागत किया। 
जैन पंचायत सभा सागर के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना  पंचायत सभा के देवेंद्र जेना, 





अशोक वीर, रश्मिरितु, दिनेश बिलहरा, दुलीचंद चंदेरिया, अजीत समैया, प्रकाश जैन पारस, मुकेश जैन लिटिल यूजंक्शन, मनीष नायक, टोनी केसली, सुदीप सीए, राजेश सिंघई, अनिल जैन नैनधरा, अमित जैन ढाना, पार्षद पराग बजाज, नवीन श्रीजी, तरुण कोयला, राजेश सरस, संजय शास्त्री, अजय सराफ, यशवंत जैन,सचिन राजकमल, अखिलेश राजश्री, चर्चित जैन, अमित सिहोरा, आशीष भाईजी, अतुल जैन, सभी पदाधिकारी और समाज जन उपस्थित थे।


सेवादल ने किया स्वागत

 भगवान शिव की निकली बारातो और बारात में शामिल सभी भक्त बारातियों का कांग्रेस सेवादल परिवार ने शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतत्व में तीन बत्ती पर भव्य स्वागत किया।
जैसे ही बारात तीन बत्ती पहुंची सेवादल परिवार के सदस्यों ने बारात पर पुष्प वर्षा की और जल और प्रसादी का वितरण किया। स्वगतकर्ताओ में अमित दुबे रामजी,महेश जाटव,राजेश उपाध्याय,नितिन पचौरी,आनंद हेला,कल्लू,पटेल,प्रीतम यादव,सीनू मयंक भट्ट बाल्मिकी,अंकुर यादव,के डी शुक्ला,
लल्ला यादव,रवि जैन आदि रहे।


मारकंडेश्वर मंदिर से महाशिवरात्रि पर्व पर माता गौरी से विवाह करने गणो के साथ निकले नागेश्वर मंदिर


महाशिवरात्रि पर्व पर पुरानी गल्ला मंडी तिलकगंज स्थित मारकंडेश्वर मंदिर से लाल बत्ती एक चार की गार्ड के साथ रेड कारपेट पिछाकर बारातियों को भांग घोटा का प्रसाद ग्रहण कर  भगवान भोले नाथ की बारात निकाली निकाली गई।  


धार्मिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित पवन चौबे, सिंघई अरुण कुमार जैन, हुलासिराम साहू, गिरधारी लाल साहू, पंकज केशरवानी कैलाश माहेश्वरी, नंदू माहेश्वरी, अशोक केशरवानी, रामकिशोर केशरवानी, अब्बी साहू, विष्णु साहू, मणिदेव ठाकुर, मोनू ठाकुर के साथ सभी महिला एवं पुरुष धर्मप्रेमी उपस्थित रहें।

श्री सिद्ध कामद्धेश्वर महादेव मंदिर,गोपालगंज की शिव बारात  

नगर के गोपालगंज में बंगाली काली चौराहा के समीप स्थित प्राचीन श्री सिद्ध कामद्धेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही लोग हर हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक करने पहुंचने लगे. इस मंदिर में निरंतर 52 वर्षों से शिव बारात निकाली जा रही है. इस वर्ष मंदिर द्वारा निकाली गई बारात में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

शिव बारात बंगाली काली मंदिर से प्रारंभ होकर खांडेकर चौक, भारत चौक होती हुई वेयरहाउस मार्ग से श्रीराम कॉलोनी,चौपड़ा होते हुए मंदिर पर समाप्त हुई. शिव बारात की जगह जगह श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.
पार्षद रूपेश यादव एवं पार्षद वसीम खान ने बारात का भव्य स्वागत किया.
बारात में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने सहभागिता दर्ज की जो शहर में चर्चा का विषय रही. बारात में शामिल श्रद्धालुओं ने अनुशासित होकर बारात का आनंद उठाया.
इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, राजाराम सैनी, बाबा चन्नी, गुड्डू चौबे, आशुतोष गोस्वामी,आलोक गौतम, लक्ष्मण सिंह,श्याम तिवारी, गुड्डन शुक्ला,मन्नू कक्का,शैलू जैन,सचिन दुबे, घनश्याम मिश्रा, एड.वीरेंद्र सिंह,बबलू राय,एड.हरनाम सिंह,ऋतुराज सिंह,ऋषि मिश्रा, कविंद्र राय, आकाश श्रीवास्तव,आनंद सोनी, दीपक रैकवार, मनोज पटेल, गोलू साहू, राम मिश्रा, राजीव सोनी, आकाश ठाकुर, राजू तिवारी, विक्रम पारोची,कैलाश साहू, राजेश दुबे,रमन श्रीवास्तव,शुभम सागर,देवाशीष दुबे सहित श्रद्धालु एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रही.
Share:

’मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिलेः सीएम शिवराज सिंह का आत्मीय आर्शीवाद ▪️बागेश्वर धाम के सामूहिक कन्या विवाह में संत समागम

’मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिलेः सीएम शिवराज सिंह का आत्मीय आर्शीवाद 

▪️बागेश्वर धाम के सामूहिक कन्या विवाह में संत समागम 


सागर,18 फरवरी 2023 । 
बुन्देलखण्ड के छतरपुर जिले  गढ़ा बागेश्वर धाम में शनिवार को संपन्न 125 जोड़े के सामूहिक कन्या विवाह का क्षण न सिर्फ अद्भुत और आलौकिक था, अपितु इस क्षण के साक्षी बने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान,देश भर के सनातन सारस्वत धर्मगुरू, संत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, राजराजेश्वर महाराज लंदन राज परिवार के प्रतिनिधि , वन मंत्री श्री विजय शाह, सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा सहित वर-वधु और उनके माता-पिता, परिजन तथा  उपस्थित अपार जनसमूह।
बुन्देलखण्ड में यह पहला अवसर था, जब 125 वर-वधु में से 58 ऐसे थे, जिनके माता-पिता नहीं थे, दो दिव्यांग वर-वधु और 61 ऐसे भी , जिनका जीवन अभाव और आर्थिक तंगी में बीता, के विवाह के अवसर पर देश भर के सनातन धर्म के संत ,बागेश्वर धाम के संत और मुख्यमंत्री तथा मंत्रीमंडल के मंत्री भी मौजूद रहे।


देश में म.प्र. ऐसा प्रदेश, जहाँ सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना शुरू हुई

बागेश्वर धाम से अब दुआ और दवा दोनों मिलेंगे


बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि इस धरती के लिये यह अभूतपूर्व एवं गौरवशाली साक्षी पल है ,जब सामूहिक विवाह के मंच पर सनातन धर्म के एक नही कई संत आभूषण और मुख्यमंत्री धराती और घराती तथा अपार जनसमूह संजीवनी आस्था के साथ यहां उपस्थित हुये है। सामूहिक कन्या विवाह का यह चौथा साल है। उन्होंने कहा कि बेटियां शहंशाह के घर जन्म लेती हैं, वे माता-पिता बड़े दिल वाले है, जिनके घर में बेटियां होती है। बेटियों के विवाह के लिये व्यवस्था न हो तब कितना कष्ट होता है,यह बेटी के माता-पिता ही जानते है। देश में मध्यप्रदेश ऐसा अकेला प्रदेश है जहां सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की गई। 

उन्होंने महिलाओं को सबल बनाने के लिये शुरू होने वाली लाड़ली बहना योजना के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम में आगामी दिनों में कैंसर  अस्पताल विकसित होगा। इस धाम से अब दुआ और दवा दोनों मिलेंगे।
आज हुए इस भव्य समारोह में वैदिक ऋचा रमतुला और शहनाई के बीच 125 जोड़े एक दूजे के हुये। वैवाहिक समारोह में बेटियों को लक्ष्मी और लड़कों को भगवान विष्णु के प्रतीक के रूप में मंचासीन विभूषित संतों और मुख्यमंत्री द्वारा आर्शीवाद दिया गया। उनके सुखद जीवन की कामना करते हुये पुष्पों की वर्षा की गई।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बागेश्वर धाम के सामूहिक कन्या विवाह में संतों की उपस्थित में बेटियों को स्नेहिल आर्शीवाद देते हुये कहा कि मामा की दुआएं लेती जा... जा तुझको सुखी संसार मिले। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित होकर मेरा मन आनंद से इसलिये भरा है कि आर्थिक तंगी और अभाव का जीवन जीने वाली न सिर्फ बेटियां अपितु बेटे भी अब सुखद और खुशहाल दांपत्य जीवन जी सकेंगे। बचपन से ही ग्रामीण परिवेश में पलकर और लोकतंत्र में पहली बार निर्वाचित होकर ग्रामीणों के बीच महसूस हुआ है कि बेटियों के विवाह की व्यवस्था कितनी कठिन होती है। इस अभाव को मुख्यमंत्री बनते ही दूर किया और मुख्यमंत्री विवाह कन्या योजना लागू की।आज बेटियों का विवाह सरकार कर रही है। इसी तरह प्रदेश में जन्म लेने वाली बेटी लाड़ली लक्ष्मी बनकर जन्म ले रहीं है, जिन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्त होने पर परिवार देश और प्रदेश भी सशक्त होगा, इस भावना से लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है।    


वैदिक संस्कार से वरमाला पहनाई

सामूहिक विवाह के बंधन में बंधे नव दंपतियों ने वैदिक संस्कार, संस्कृति और शास्त्रोंत और श्लोक के साथ एक दूसरे को  वरमाला पहनाई। वरमाला पहनाते ही शंख ध्वनि से वैवाहिक स्थल गुंजायमान हो उठा।

दंपत्तियों को शालिग्राम का विग्रह, रामचरित मानस सहित 70 सामग्री भेंट
 
संतों आचार्यजनों के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव दंपत्तियों को शालि ग्राम का विग्रह, रामचरित मानस, उपहार में भेंट किया। बागेश्वर धाम समिति की ओर से टीवी, फ्रिज, कूलर, सौफासेट, साड़ी, सोने-चांदी के आभूषण, रामचरित मानस सहित 70 सामग्री उपहार में दी गई।


 
थर्ड जेंडर ने भी बेटियों को उपहार में दी साड़ियां


बागेश्वर धाम के सामूहिक कन्या विवाह में थर्ड जेंडर ने भी न सिर्फ आर्शीवाद दिया अपितु 125 बेटियों को प्रति बेटी 5-5 साड़ियां उपहार स्वरूप भेंट करते हुए समाज में यह संदेश दिया कि बेटियों की महत्ता समाज में कितनी अधिक है।
 
हैलीपैड पर अगवानी


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचे। उनके साथ वन मंत्री श्री विजय शाह भी पहुंचे। जहां हैलीपैड पर कलेक्टर श्री संदीप जीआर और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर सांसद श्री व्ही.डी. शर्मा, कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी श्री अनुराग एवं जनप्रतिधिगण उपस्थित रहे। सागर से मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में बीजेपी नेता सुशील तिवारी ने स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी नेता नेवी जैन और पार्षद शैलेंद्र ठाकुर भी साथ रहे। 
बागेश्वर बालाजी सिद्धपीठ की परिक्रमा कर दर्शन एवं पूजा अर्चना की
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व बागेश्वर बालाजी सिद्धपीठ के दर्शन के पूर्व परिक्रमा की और भारतीय वैदिक संस्कृति के मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की तथा मध्यप्रदेश की तरक्की के साथ-साथ आमलोगों की खुशहाली, सुखद जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
                                
Share:

खुरई की प्रसिद्ध शाही बारात में शामिल हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई की प्रसिद्ध शाही बारात में शामिल हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह


 खुरई। खुरई के प्रसिद्ध श्री भूतेश्वर महादेव जी मंदिर से निकली भोलेबाबा की ’शाही बारात’ को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पारंपरिक विधिविधान के साथ रवाना कराया। श्री महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के श्री भूतेश्वर महादेव जी मंदिर में 1 करोड़ की लागत से कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया साथ ही शाही बारात में शामिल होने वाली भगवान भोलेनाथ की पीओपी प्रतिमा के स्थान पर पीतल की प्रतिमा बनवाने की घोषणा भी मंत्री श्री सिंह ने की। 
     महाशिवरात्रि पर प्रतिवर्ष के अनुसार खुरई पहुंचे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के प्राचीन भूतेश्वर  महादेव में भगवान शिव का पूर्ण वैदिक अनुष्ठान और मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया। तदोपरांत अभिषेक में सम्मिलित विप्रजनों का सम्मान किया। उन्होंने एक करोड़ की लागत से हुए सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करके मंदिर की यज्ञशाला, उद्यान का अवलोकन किया फिर दूल्हा बने महादेव की आरती कर शाही बारात की निकासी कराई। 


     मंत्री श्री सिंह लंबी दूरी तक शाही बारात में पैदल शामिल हुए और शिवभक्तों के साथ नृत्य भी किया। ढाई किलोमीटर लंबी शिवजी की शाही बारात को खुरई नगर का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव माना जाता है जो मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के कार्यकाल में प्रतिवर्ष और भव्य रूप लेता जा रहा है।इस वर्ष भी शाही बारात की तैयारियों की जिम्मेदारी मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह को मंत्री श्री सिंह द्वारा सौंपी गई थी। इस वर्ष की शाही बारात में वृंदावन, बनारस, महाराष्ट्र व गुजरात के कलाकारों ने हिस्सा लिया है। बारात में शामिल कुल सौ से ज्यादा झांकियों में 40 ट्रालों पर जीवंत पात्रों की मनोरम झांकियां थीं। महारास लीला, गिरिराज धरण, रामेश्वरम प्रसंग, श्री राधाकृष्ण जी सहित देश गण,ऋषि, मुनि, सुर असुर , अघोरी, भूतपलीत, पिशाचों सहित सभी की झांकियां और पात्रों के साथ ऐसी रचना की गई थी जैसे कि भोलेनाथ की बारात का विवरण पौराणिक आख्यानों में मिलता है। तोप और जेसीबी पर भी झांकियां थीं। 

     शाही बारात खुरई के भूतेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होकर टैगोर वार्ड, पठार, किलागेट, झंडा चौक, परसा चौक, पुरानी गल्ला मंडी होती हुई वापस श्री भूतेश्वर मंदिर पहुंची जहां वैवाहिक अनुष्ठान का आयोजन होता है। इस आयोजन की विशेषता चार पहर तक निरंतर चलने वाला वैदिक मंत्रों के साथ होने वाला शिव अभिषेक है जो रात्रि में संपन्न होता है। शाही बारात में खुरई नगर और आसपास के ग्रामों से भारी संख्या में महिला पुरुष शिव भक्त सम्मिलित होते हैं। इसमें हजारों की संख्या में प्रत्येक वार्ड से आई युवाओं की टीमें ऐसी विविध वेशभूषा में शामिल होकर लगातार नाचते हैं जिससे पूरा वातावरण किसी कार्निवल की तरह शिवत्व मयी दिखाई देता है। सैकड़ों तोरण, प्रसाद, खीर, मिष्ठान और जल के स्टाल विभिन्न संगठनों द्वारा लगाए जाते हैं जिनमें बिना किसी भेद भाव के सभी वर्गों के शिवभक्त शामिल होते हैं।
शाही बारात में पुलिस व प्रशासन ने चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाएं की थीं। समारोह में पूरे समय मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, जनप्रतिनिधियों, भाजपा संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सभी गणमान्यों ने हिस्सा लिया।


Share:

इंदौर से छतरपुर जा रही गोल्डन ट्रेवल्स की बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल▪️सागर की निवार घाटी पर हुआ हादसा▪️ हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

इंदौर से छतरपुर जा रही गोल्डन ट्रेवल्स की बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन से अधिक  घायल
▪️सागर की निवार घाटी पर हुआ हादसा
▪️ हादसे में दो सगे भाइयों की मौत


सागर,18 फरवरी,2023।
इंदौर से छतरपुर जा रही गोल्डन ट्रेवल्स की एक बस शनिवार को सागर जिले के शाहगढ़ इलाके में छानबीला थाना क्षेत्र के निवार घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है। मौके पर  कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक मौके पर पहूचे और घायलों के उपचार के निर्देश दिए। सभी  मृतक छतरपुर जिले के है। इन दो सगे भाई है। 

लिस से मिली जानकारी अनुसार इंदौर-छतरपुर गोल्डन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 16 1286 छतरपुर जाते समय सुबह करीब 6 बजे के आसपास छानबीला के निवार घाट के मोड़ पर पलट गई। जब हादसा हुआ तब बस में सवार यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। बस पलटने से बस के अंदर चीख पुकार मच गई। हादसा होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन और एंबुलेंस के स्टाफ ने मड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला।


 पुलिस के बताए अनुसार शुरुआत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मृतकों की संख्या 4 बताई जा रही है। इनके अलावा 3 दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं।

जेसीबी-हाइड्रा मशीन से उठाई बस,​कटर से काटी चादर
बस को उठाने के लिए प्रशासन को जेसीबी और हाइड्रा मशीनें मौके पर बुलानी पड़ी। बड़ी ही मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। इधर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बस की बॉडी को काटना पड़ा, तब घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया जा सका। बस में जिन चार लोगों की मृत्यु हुई है, फिलहाल तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।मौके पर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक भी पहुंचे और इलाज की व्यवस्थाएं की।

महिला समेत 4 यात्रियों की मौत बस

दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से एक महिला, दो युवक और एक अधेड़ यात्री की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हुई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि शुरुआती पूछताछ के बाद ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होना लग रहा है। मृतकों में एक महिला की शिनाख्त राजनगर (छतरपुर) की अनामिका (35) पति अभिषेक सोनी के रूप में हुई है।
तीन अज्ञात सभी शव की पहचान हो चुकी है।इसके आलावा तीन मृतक संदीप जैन पिता पवन जैन उम्र 27 वर्ष निवासी बिजावर जिला छतरपुर, रोहित जैन पिता पवन जैन उम्र 25 वर्ष निवासी बिजावर जिला छतरपुर  है। ये दोनो सगे भाई है।  रजत बड़ोनिया पिता राजेंद्र बडोनिया 27 साल छतरपुर जिला छतरपुर के है। 
कलेक्टर और एसपी पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य और  पुलिस उप महानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक तत्काल मौके पर पहुंचे।  मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बल के द्वारा बस में से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जानकारी प्राप्त होते ही बंडा के  अनुविभागीय अधिकारी, एसडीओपी और तहसीलदार  डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम   के साथ मौके पर पहुंचे ,जहां उन्होंने बस दुर्घटना में घायल यात्रियों को प्रारंभिक उपचार करने के उपरांत बंडा एवं शाहगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इनमे 4 गंभीर रूप से घायल हैं , जिनको मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।
 घटनास्थल पर तहसीलदार श्री कुलदीप सिं,ह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती शिखा सोनी, थाना प्रभारी श्रीमती किरण बटके सहित अन्य अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।
प्रशासन के द्वारा शीघ्र घटना स्थल पर पहुँचकर, बस में फँसे हुए यात्रियों को निकाला गया एवं अस्पताल भेजा गया ।जो व्यक्ति स्वस्थ्य थे, उनको  जिला प्रशासन के द्वारा स्पेशल वाहन के माध्यम से  गंतव्व्य ( कानपुर) हेतु रवाना कर दिया गया है।
 मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री तरुण नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती डॉक्टर ममता तिमोरे बंडा के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने घायलों के इलाज की जानकारी प्राप्त की
                               
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: टोल प्लाजा के कर्मचारी की मौत, लाइव वीडियो आया सामने, खाना खाते वक्त नीचे लुढ़का

Sagar: टोल प्लाजा के कर्मचारी की मौत, लाइव वीडियो आया सामने, खाना खाते वक्त नीचे लुढ़का


सागर। मप्र के सागर जिले में मालथौन टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी खाना खाने बैठा था, अचानक से वह हिला और नीचे लुढ़क गया। बेंच से वह जमीन पर गिरा और तत्काल प्राण—पखेरू उड़ गए। सोशल मीडिया पर मौत का यह लाइव वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 


दरसअल सागर में एनएच 44 नेशनल हाईवे मालथौन टोल प्लाजा पर गार्ड के पद पर पदस्थ उदल यादव कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान खाना खाते समय अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोपहर में खाना खाने के लिए वह कमरे में गया था। जब साथियों को समझ आया तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे तो उदल बेंच के नीचे जमीन पर गिरा पड़ा था, उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। उसे तत्काल वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि उदल खाना खा ही नहीं पाया और बेंच पर बैठे—बैठे ही अचानक वह लुढ़क गया। पहले दो सेकंड में उसके शरीर में एकदम से कंपन सा हुआ था, उसके बाद वह निढाल होकर नीचे लुढक गया। प्रायमरी रूप से उसकी मौत स्वभाविक लग रही है, बावजूद इसके पुलिस मामले में जांच कर रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास विकास यात्रा का मूल भाव : मंत्री गोविंद राजपूत

सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास विकास यात्रा का मूल भाव : मंत्री गोविंद राजपूत


सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंद्रापुर, पिपरिया, चकरपुर, सेमराझिला, बरखेड़ा तथा करैया शुक्रवार को विकास यात्रा पहुंची जहां ग्रामीणों ने विकास यात्रा का पुष्पमाला उसे स्वागत किया इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कन्या पूजन कर विकास यात्रा  के दौरान करोड़ों की विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करते हुए क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सौगातें दी इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में भाजपा विकास का पर्याय बन चुकी है हर तरफ विकास कार्यों की गति देखकर लोग भाजपा को विकास का पर्याय कहने लगे हैं यह सोच भाजपा की ही है की वर्ग जाति धर्म से ऊपर उठकर जनकल्याणकारी योजनाएं बनाए योजनाओं को बनाने के साथ ही जमीनी स्तर पर उनका कितना फायदा लोगों को हो रहा है जिसे देखने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा सिविर तथा विकास यात्रा जैसे कार्यक्रम भाजपा द्वारा कराए गए ।


सुरखी विधानसभा के हर गांव का हो रहा शहरों के तर्ज पर विकास
श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक समय था कि मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी क्षेत्रवासी परेशान थे सुरखी की विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांव पक्की सड़कों से मेहरून थे जिसके कारण उन ग्रामीण क्षेत्रों का विकास रूका हुआ था ना तो वहां रोजगार था और ना ही उस क्षेत्र में लोग जाना चाहते थे लेकिन अब सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में शहरों की तर्ज पर विकास हो रहा है पक्की सड़कें, पानी, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, मंगल भवन सहित व्यक्तिगत लाभ के लिए हर पात्र हितग्राही को शासन की योजना से जोडकर उसे प्रधानमंत्री आवास, संबल काडर्, आयुष्मान कार्ड, तथा हमारी लाडली बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, वृद्धों के लिए पेंशन, विधवा बहनों के लिए विधवा पेंशन, अन्नदाता के लिए किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे रामराज्य की परिकल्पना सुरखी विधानसभा क्षेत्र में साकार होती नजर आ रही है ।
नए वोटरों का किया स्वागत
ग्राम चंद्रापुर, पिपरिया,चकरपुर, सेमराझिला, बरखेड़ा तथा करैया में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नए मतदाताओं का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें मतदान का महत्व बताया। श्री राजपूत ने कहा कि नए वोटर नई दिशा और ऊर्जा के साथ विकास और सुनहरे भविष्य को चुने। मतदान हमेशा करें। चाहे जितने भी जरूरी काम हो लेकिन मतदान करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अवश्य करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी गोलू राय, भाजपा नेता विनोद ओसवाल, दीपक देवलिया, राजकुमार सिंह, महेन्द्र देवलिया, संतोष सिंह, पवन शर्मा, वीरेन्द्र कुशवाहा, पुष्पेन्द्र मीणा, वंशीलाल, राजबहादुर,राजू अहिरवार, भगवान सिंह लोधी, कृष्णकांत देवलिया, हनुमत कुशवाहा, सहित शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Share:

विकास यात्रा : 2.35 करोड व विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया प्रदीप लारिया ने

विकास यात्रा :  2.35 करोड   व विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया प्रदीप लारिया ने


मकरोनिया: ग्राम बामोरा में 2 करोड़ 35 लाख  की राषि से निर्मित होने वाले विद्युत सब स्टेषन का विधायक प्रदीप  लारिया ने आज विकास यात्रा के दौरान भूमिपूजन किया। भूमिपूजन उपरांत ग्राम में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्री लारिया ने कहा कि सरकार की योजनाऐं जनता के लिये है उनका लाभ लें। विधायक श्री लारिया ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रकों का वितरण भी किया एवं ग्राम पंचायत बामोरा को विधायक निधि से पेयजल टेंकर सौंपा। श्री लारिया ने कहा कि नवीन ग्राम पंचायतों को शासन से शीघ्र ही पंचायत भवन, आवष्यक फर्नीचर एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की बात रखूगां। विधायक श्री लारिया ने विकास यात्रा के दौरान केरबना, बेरखेरी गंगाराम, मुहली, रूसल्ला, बहेरिया ग्रामों में पहुचें। ग्रामों में भूमिपूजन कार्यक्रम एवं लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न किये।


 वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत स्वीकृति पत्रक, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्रक वितरित कर गृह प्रवेष कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। विकास यात्रा के दौरान भाजपा नेता उत्तम सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संदीप सिंह कुषवाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, महिला मोर्चा, सरपंचगण, पूर्व सरपंच सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्राम वासी साथ रहें।
Share:

विकास यात्रा :सागर में 25 वार्डों में योजनाओं का लाभ एवं विकासकार्यों की जानकारी दी

विकास यात्रा :सागर में 25 वार्डों में योजनाओं का लाभ एवं विकासकार्यों की जानकारी दी


सागर:   विकास यात्रा के आठवें दिन संत रविदास वार्ड, शास्त्री वार्ड एवं संत कंवर राम वार्ड की विकास यात्रा का शुभारंभ ललिता धाम मंदिर ओवर ब्रिज के पास से हुआ जहां विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने मंदिर में पूजा अर्चना की और यात्रा प्रारम्भ हुई। 8 दिनों में यह विकास यात्रा 25 वार्डों का भ्रमण कर चुकी है इस विकास यात्रा के माध्यम से शासन की योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सका है साथ ही उन्हें सागर के सतत विकास से अवगत भी कराया गया है। आज सागर में विभिन्न विभागों की लगभग 5000 करोड़ परियोजना लागत के विकासकार्य किए जा रहे हैं। जिसमें स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सागर स्मार्ट सिटी के कार्य, 24 घंटे पेयजल सप्लाई हेतु टाटा पाईप लाइन के कार्य, सीवरेज लाइन एवं एसटीपी प्लांट का निर्माण आदि शामिल हैं।विकास यात्रा में हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक भी उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। सागर स्मार्ट सिटी की विकास यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा आदि से स्वागत किया जा रहा है।

आज तीन वार्डों की विकास यात्रा में शास्त्री वार्ड में 26 लाख की लागत से किए जाने वाले नाली निर्माण, 5 लाख की लागत से रोड निर्माण कार्य एवं 35 लाख की लागत से मंगल भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। तत्पश्चात यात्रा संत कवर राम वार्ड पहुंची जहां 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन का भूमि पूजन किया गया इसी प्रकार संत रविदास वार्ड मे भी 35 लाख की लागत से मंगल भवन के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया कुल 1 करोड़ 36 लाख रुपये राशि के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। 4 हितग्राहियों को संबल योजना का लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत पात्र पाए गए 72 हितग्राहियों को राशन खाद्य पर्ची का वितरण, 39हितग्राहियों को वृद्धावस्था पेंशन , 3 इकाइयों को स्वरोजगार योजना का लाभ, 27 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत हितलाभ के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा लाडली लक्ष्मी योजना व अन्य योजनाओं का लाभ भी वितरित किया गया।

विकास यात्रा के दौरान नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहां की विकास यात्रा के माध्यम से घर -घर पहुंचने का एक उद्देश्य यह भी है की जहां विकास का प्रकाश नहीं पहुंचा है वहां विकास करना और केंद्र व मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिन व्यक्तियों को लाभ नहीं मिल रहा है उनको लाभ पहुंचाना  है ताकि वह भी विकास की मुख्यधारा में शामिल हों। 

महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहां की विगत लम्बें समय तक सागर शहर को एक कस्बा कहा जाता था। लेकिन आज सागर विकसित जिले की श्रेणी में आगे बढ़ रहा है और तेजी से सागर का स्मार्ट सिटी के रूप में विकास हो रहा है जिसका श्रेय  मुख्यमंत्री महोदय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर और पूरी परिषद को जाता है। आज सागर का हो रहा चहुमुखी विकास देखना हो तो  आप तिली चैराहे से सिविल लाइन और दीनदयाल चैक तक फोर लेन व्यवस्थित सड़क देखें सागर स्मार्ट सिटी द्वारा ऐसी ही सड़कों का जाल पूरे सागर में बिछाया जा रहा है।यूनिवर्सिटी सड़क आज सागर की आदर्श सड़क है। सभी वार्डों में स्मार्ट पार्क और प्ले एरिया बनाएं गए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक, महापौर एवं परिषद के प्रयासों से हर वार्ड में मंगल भवन का निर्माण कराया जा रहा है यह मंगल भवन का निर्माण जरूरतमंद व्यक्तियों को अपने मांगलिक कार्य कराने में सहायक होगा।
  यात्रा के दौरान पोषण आहार प्रदर्शनी महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा यात्रा शुभारंभ स्थल पर लगाई गई। पोषण आहार प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को रखा गया था जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।    विकास यात्रा में पार्षद गीता संजय दुबे, पार्षद रोमा कैलाश आसानी, पार्षद रानी अहिरवार, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, पूर्व पार्षद नरेश यादव, पार्षद रितेश तिवारी,  विशाल खटीक, पार्षद मेघा दुबे, पार्षद सोमेश जड़िया, मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा, मनीष चैबे, विक्रम सोनी आदि सहित अधिक संख्या में जनप्रतिनिधि कार्यकर्त्ता व नागरिक शामिल हुए।

Share:

Archive