श्री शिवपुराण कथा में आज शिव पार्वती विवाह संपन्न

श्री शिवपुराण कथा में आज शिव पार्वती विवाह संपन्न


सागर/निप्र - श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर में महाशिवरात्री महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय शिवपुराण कथा में कथा व्यास पं. वैष्णव महाराज ऋत्विज ने भगवान शिव पार्वती विवाह कथा में रामायण के साथ शिव पुराण में वर्णित कथाओं का समावेश करते हुये, कथा स्थल में वैवाहिक रस्मों की बड़े ही तार्किक तौर पर व्याख्या की ।


  कथा के अंतिम प्रहर में सजीव झांकी स्वरूप शिव पार्वती का विवाह जयमाला संपन्न हुई । शिव बारात के आगमन, टीका, द्वारचार, जयमाला पश्चात भोलेनाथ-मां पार्वती का भक्तों ने टीका कर युग्ल झांकी के सामने बधाई नृत्यों का शमां बांधे रखा ।

आज पंचम दिवस की कथा में यजमान डाॅ. भरत आनंद वाखले-योगिनी वाखले, रविशंकर-अरूणा खटीक, दीपक-श्रीमति मेहरा, आकाश-सीता सोनी, प्रकाश-रूकमणी आठ्या के साथ मदन गोपाल-रमा पाराशर, शिवराम-नत्थी जड़िया थे ।  श्री गुलाब बाबा मंदिर के पुजारी पं. विकास गुरूजी ने कथा यजमानों द्वारा शिव परिवार एवं शिव पुराण कथा, कथा व्यास की पूजन विधी संपन्न कराई । 

श्री गुलाब बाबा मंदिर के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि शुक्रवार को शिव पुराण के अंतर्गत श्री कार्तिकेय-श्री गणेश जी अविर्भाव उत्सव के साथ कथा होगी । ज्ञात हो कि महाशिवरात्री उत्सव हेतु मंदिर परिसर को आकर्षण सजावट के साथ श्री शिवमय सजाया गया है, एवं मंदिर परिसर में विराजे अति विशालकाय काले पत्थर से निर्मित शिवलिंग के दर्शन हेतु दिन भर भक्तों का ताॅता लगा रहता है, जबकि अभी इन अति दिव्य शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है ।
         

Share:

विकास यात्रा : सागर में 85 लाख के भूमिपूजन

विकास यात्रा : सागर में 85 लाख के भूमिपूजन 


सागर ।  सागर शहर की विकास यात्रा के सातवंे दिन चार वार्डों चंद्र शेखर वार्ड, बल्लभ नगर वार्ड, मोतीनगर वार्ड एवं भगत सिंह वार्ड से निकली ।  विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त  चंद्रषेखर शुक्ला, वार्ड पार्षदों, अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यात्रा का शुभारम्भ किया। इस दौरान चंद्र शेखर वार्ड में स्मार्ट आँगनवाड़ी का लोकार्पण किया गया। बालिकाओं द्वारा सुंदर बधाई लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया अतिथियों द्वारा सील्ड से बालिकाओं का सम्मान किया गया।


विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा की आज इस विकास यात्रा में हम सभी ने चंद्र शेखर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, बल्लभ नगर वार्ड और मोतीनगर वार्ड का जनसंपर्क कर नागरिकों से पूछा की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला या नहीं। जो पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित हैं या किन्ही कारणों से लाभ नहीं मिला तो ऐसे पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने का कार्य इस विकास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। सागर जो सही मायने में 2022 के बाद विकसित दिख रहा है क्योंकि स्मार्ट सिटी के विकास कार्य धरातल पर आज दिखने लगे हैं। स्मार्ट सिटी के माध्यम से 1 हजार करोड़ रूपये से सागर का इतिहास लिखने का कार्य किया जा रहा हैं। हम सब जनप्रतिनिधि सागर स्मार्ट सिटी की परामर्शी समिति के सदस्य हैं और हमने आप आमनागरिकों से सुझाव लेकर शहर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकास योजनाएं बनाई और उन पर कार्य किया जा रहा है।।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा की वर्तमान शासन के साथ वर्ष 2003 के बाद से सागर के विकास की तस्वीर आज बदल चुकी है। सागर में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। माननीय मुख्यमंत्री एवं हमारे नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रयासों से सागर के स्मार्ट सिटी मिशन में जुड़ने के बाद से हजारों करोड़ के कार्य हो रहे हैं। चमचमाती सड़के, एलीवेटेड कॉरिडोर, स्मार्ट पार्क, पार्क एवं प्ले एरिया, राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम,  विद्युत शवदाह गृह आदि परियोजनाओं से सागर का विकसित स्वरूप दिखने लगा है। सागर के समग्र विकास के लिए विकास यात्रा में पैदल चल कर हम सब आपके घर आए है तेजी से हो रहे सागर के विकास के साथ प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ना हमारा उद्देश्य है। 

आज चंद्र शेखर वार्ड में दो वार्डों की 35-35 लाख राशि मिलाकर कुल 70 लाख से इस सयुक्त मंगलभवन का निर्माण किया जा रहा है। तकनीकी का ध्यान रखते हुए इसका निर्माण किया जायेगा। 
निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा की इस विकास यात्रा के माध्यम से शहर विकास के छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से हम सब आपके द्वार पर आये हैं। गरीब परिवार का कोई भी व्यक्ति योजनाओं से बंचित न रहे यह हम सब का प्रयास है। योजनाओं के लाभ को पाने के लिए सभी पात्र नागरिक अपने डाक्यूमेंट्स पूरे कराएं और निगम द्वारा विकास यात्रा के दौरान लगाएं जा रहे कैम्प में जमा कराएं ताकि शीघ्रअतिशीघ्र उन्हें लाभ दिलाया जा सके।
कलेक्टर पहुंचे यात्रा में 
यात्रा के समापन मौके पर सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य पठा मंदिर पहुॅचे जहाॅ उन्होने आॅगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया और बच्चियों द्वारा बधाई नृत्य प्रस्तुत किया गया जिनको विधायक  षैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि  सुषील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार, निगमायुक्त  चंद्रषेखर षुक्ला ने स्मृति चिन्ह देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं चंद्रषेखर वार्ड आॅगनबाडी के्रन्द्र 58 का लोकार्पण एवं व्यंजन प्रदर्षनी का अवलोकन किया और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।

लाखों रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन / लोकार्पण:
 विकास यात्रा के दौरान 85 लाख 50 हजार रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया 4 लाख रूपये की लागत से बनाये गये सी.सी.रोड का लोकार्पण किया गया वहीं संबल योजनाओं के तहत् दो हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् 26 हितग्राहियों को वृद्वावस्था पेंषन 21 आवास योजना का लाभ, 9 हितग्राहियों को राषन खाद्य पर्ची वितररित की गई, स्वरोजगार योजना के तहत् 1 हितग्राही को लाभान्वित किया गया तथा पी.एम.स्वनिधि के 27 हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र दिये।
ये रहे शामिल
यात्रा में एनआईसी सदस्य  विनोद तिवारी पार्षद शुश्री मेघा दुबे, पार्षद  नरेश यादव, पार्षद कनई पटेल, श्रीमति प्रतिभा चैबे,  श्याम तिवारी,  जगन्नाथ गुरैया, पार्षद  विशाल खटीक, रितेश मिश्रा, मनीष चैबे, श्रीकांत जैन, प्रभुदयाल साहू, जयश्री चढार, विक्रम सोनी,रामकुमार साहू, द्वाराका प्रसाद ननोरिया, अतुल नेमा , अर्पित पांडेय, वीरेन्द्र माते, निर्भय घोशी, राजेष केषरवानी,मनोज रैकवार , महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेष त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक सहित, पर्यवेक्षक रीमति ममता निषाद सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Share:

सांसद ट्राफी 2023 का आगाज 17 फरवरी से , शुभारंभ करेंगे मंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे

सांसद ट्राफी 2023 का आगाज 17 फरवरी से , शुभारंभ करेंगे  मंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे


सागर। सागर लोकसभा के सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा आयोजित सांसद ट्राफी 2023 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बीना विधायक श्री महेश राय, म.प्र. खनिज विकास के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृंदावन अहिरवार उपस्थित रहेंगे।

64 टीम लेंगी हिस्सा
ट्राफी के आयोजक सांसद  राजबहादुर सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट में सागर लोकसभा क्षेत्र की 64 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने सभी खेल प्रेमी बंधुओं से आयोजन में उपस्थित रहने की अपील की है। सांसद ट्राफी के मीडिया प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि सांसद ट्राफी के शुभारंभ के अवसर पर मैत्री मैच का आयोजन किया गया है। जो पत्रकार एकादश एवं सांसद एकादश के बीच में खेला जायेगा।


Share:

MP: दमोह में सीएम का फर्जी निज सचिव गिरफ्तार , शादी के कार्ड ने पहुंचाया जेल


MP:  दमोह में सीएम का फर्जी निज सचिव  गिरफ्तार , शादी के कार्ड ने पहुंचाया जेल

दमोह : मुख्यमंत्री का फर्जी निज सचिव गिरफ्तार:बहन की शादी के कार्ड पर नाम के आगे लिखवा रखा था निज सचिव, एसपी को दिया न्यौता, तो खुली पोल खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निज सचिव बताने वाले ने दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह को अपनी बहन की शादी का कार्ड भेज दिया। कार्ड पर लिखा था- आकाश दुबे (निज सचिव, मुख्यमंत्री) उस पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह पूरा खुलासा शादी के कार्ड पर छपे एक नाम के साथ लिखे गए पद निज सचिव, मुख्यमंत्री, मप्र शासन से हुआ है।



एसपी को।भेजा शादी का कार्ड

एसपी राकेश कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिविल वार्ड तीन निवासी आकाश दुबे ने अपने परिवार की शादी के कार्ड दमोह में कई लोगों को भेजे थे। एक कार्ड दमोह एसपी को भी दिया गया। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि जब उन्होंने कार्ड देखा तो उसमें लिखा था- आकाश दुबे, निज सचिव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन। यह पद कार्ड में छपा दिखा तो उन्हें शंका हुई। उन्होंने सीएम हाउस से जानकारी ली। पता चला कि वहां आकाश दुबे नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है। इसके बाद एसपी ने कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत को निर्देश दिया कि संबंधित युवक से पूछताछ की जाए। पुलिस ने आकाश दुबे को हिरासत में पूछताछ की तो पूरा मामला फर्जी निकला। उसने बताया कि वह कोई मुख्यमंत्री का निज सचिव नहीं है। इसके बाद इस ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार से किसी पद के नाम का गलत इस्तेमाल करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस वजह से युवक को गिरफ्तार कर उस पर आईपीसी की धारा 419 व 170  के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 कार में घूमता था फर्जी निज सचिव

आरोपी आकाश दुबे अपना डेकोरम मेंटेन करने के लिए सफेद कलर की 120 कार में घूमता था । यह कार एक शहजाद खान नाम के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसने बाकायदा एक ड्राइवर रख रखा था, जो उसके लिए कार में उतरने और चढ़ने के दौरान गेट खोलता और लगाता था। माथे पर तिलक और पूरा आडंबर । बात करने का तरीका ऐसा कि देखकर लगे कि वास्तव में वो किसी बड़े पद पर है, लेकिन रहन-सहन सामान्य ।

दो साल से खुद को बता रहा था निज सचिव

यह युवक पिछले दो साल से मुख्यमंत्री का निज सचिव बनकर लोगों को धौंस दे रहा था। पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। जब शादी का कार्ड एसपी तक पहुंचा तो इस मामले की पड़ताल हुई और ठग पकड़ा गया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जीवन मे सत्य के मार्ग पर चलने से भगबान शिव प्रसन्न हो जाते हैं : पं. लक्ष्मीनारायण शास्त्री

जीवन मे सत्य के मार्ग पर चलने से भगबान शिव प्रसन्न हो जाते हैं : पं. लक्ष्मीनारायण शास्त्री

रजवांस। मालथौन तहसील के  पदमरी गांव मे 12  से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना एवं सप्त दिवसीय शिव पुराण कथा चल रही है। कार्यक्रम में 25 ग्रामों के नागरिकों की आयोजन समिति का गठन किया गया है। वही सप्त दिवसीय शिव महा पुराण कथा एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन कथा व्यास पंडित लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने कहा भगवान शिव विश्वास हैं। भगवान शिव को एक विल्वपत्र चढ़ाने से कोटि कन्या दान का फल प्राप्त होता है जीवन मे सत्य के मार्ग पर चलने से भगबान शिव प्रसन्न हो जाते हैं शास्त्री ने शिव  के अग्नि स्थम्भ की कथा सुनाई शास्त्री ने कहा की जब  ब्रम्हा और विष्णु ने भगवान के आदि और अंत का पता लगाया तो भगबान श्री हरी ने सत्य बोला और कहा प्रभु आपके आदि और अंत का पता हम नहीं कर सकते सत्य बोलने पर भगबान का नाम सत्य नारायण हो गया और ब्रम्हा ने असत्य कहा तो उनके कही भी मंदिर नहीं बन सके पुष्कर के आलावा। कथा व्यास ने कहा शिव का अर्थ है, कल्याण जो सभी का कल्याण करे वह शिव है, भगवान का एक नाम आशुतोष है जो जल्दी प्रसन्न हो वह आसुतोष है भगवान तो ऐसी कृपा करने वाले है। एक दीपक मंदिर मे जालाने पर भगवान ने कुवेर बना दिया भगवान को जल धारा  चढ़ाने पर भगवान शिव मनोकामना पूर्ण कर देते है क्योंकि जल भगवान नारायण का रूप है जब हम जल चढ़ाने जाते है, तो भगवान नारायण उनसे मिलने आये इस लिए वह प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्तों को मनो बांछीत फल देते है। 


कथा के मुख्य यजमान प्रतिष्ठाचार्य पंडित रामनारायण तिवारी आचार्य, पंडित अरुण कुमार मिश्रा बरोदिया कलां, काशीराम रैकवार, विनोद तिवारी, राजेश तिवारी, दीपक तिवारी विदिशा, ललित तिवारी, संदीप तिवारी, रामकुमार रैकवार, प्रिंस रैकवार, लोटन सिंह बिसराहा, रामप्रसाद रैकवार, गज्जू रैकवार बांदरी, रामसेवक रैकवार सागर, शेर सिंह, रगवीर सिंह गम्भीरिया, सनत कुमार जैन बिसराहा, शेर सिंह चंदेल, इन्द्र सिंह रजवांस, सनमान सिंह रतनपुर एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी  भक्तगण शामिल हुये।
Share:

Sagar: साइबर ठगी : महिला आरक्षक के खाते से 89 हजार रुपए गायब

Sagar: साइबर ठगी : महिला आरक्षक के खाते से 89 हजार रुपए गायब


सागर । साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ताज  मामला एक महिला पुलिस आरक्षक का सामने आया है। सागर के मकरोनिया थाने की एक महिला आरक्षक साइबर ठगी की शिकार हुई है। उनके खाते से 89 हजार रुपए निकल गए। दो बार खाते से ट्रांजेक्शन हुआ है। उन्होंने न तो किसी लिंक को खोला था न ही कोई और प्रक्रिया अपनाई  और खाते  से राशि कैसे निकल गई, यह पता  ही नहीं चला।  

रिपोर्ट पर मकरोनिया पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि आरक्षक प्रांजल के खाते से दो बार में 89 हजार रुपए निकाले गए हैं। इसकी जांच चल रही है। पुलिस ठगों तक पहुंचने के लिए ट्रांजेक्शन खंगाल रही  है। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar : सट्टा खिलाते 9 गिरफ्तार, 6 मोबाइल, एक बाइक के साथ नकदी जब्त

Sagar :  सट्टा खिलाते 9 गिरफ्तार, 6 मोबाइल, एक बाइक के साथ नकदी जब्त


सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में सट्टा खेलाने वालों पर  पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में दो स्थानों से पुलिस ने 9 सट्टा खेलाने वालों को गिरफ्तार किया। जिनसे पुलिस ने 6 मोबाइल, एक बाइक सहित नकदी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक केपी सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोतीनगर क्षेत्र में जमकर सट्टा खेलाने का काम चल रहा है। सूचना के बाद सीएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को मरघटा के पास से 8 आरोपियों जिसमें विनोद साहू, मुस्तफा, भरतभूषण दुबे, कपिल बाल्मीकि, रामजी यादव, रितिक परोची, दीपक अहिरवार और उमेश बंसल को सट्टा खेलाते गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 12 हजार 70 रुपए नकद, पांच मोबाइल और एक टीव्हीएस कंपनी की बाइक कुल मिलाकर 1 लाख 15 हजार 70 रुपए का मशरूका जब्त किया। वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई राहतगढ़ बस स्टेण्ड के पास स्थित कलारी के पास की। जिसमें सदर निवासी साहिल खान को सट्टा खेलते गिरफ्तार किया। जिससे पुलिस ने एक बीबो कंपनी का मोबाइल और 940 रुपए नकद कुल मिलाकर 10 हजार 940 रुपए का मशरूका जब्त किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर सट्टा एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है
Share:

योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

 योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने




सागर, 15 फरवरी 2023
सागर जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिह राजपूत ने आज विकासखंड राहतगढ़ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होने इन ग्रामों में लाखों रू. की विकास कार्यो की सौगातें दी। राजस्व मंत्री विकास यात्रा के साथ आज पथरियाबेड़नी, गंभीरियाहाट, विचपुरी, दादपुर और बेरखेड़ी ग्राम पहुंचे। उन्होंने गा्रमीणों से संपर्क किया और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने ग्राम गंभीरियाहाट में 3 लाख 62 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर और 11 लाख रू. की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क, इसी तरह ग्राम पथरियाबेड़नी में एक लाख 62 हजार रू. की लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया।


ग्राम गंभीरियां में उन्होंने स्वमित्व योजना के तहत तीन हितग्राहियों अजुददी पटेल, उमाशंकर रावत, बहादुर सिंह राजपूत को भू-स्वामित्व के पटटे वितरित किए। उन्हांने यहां लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी नन्ही बलिकाओं के अभिभावकों को प्रदान किए।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती रामदुलैया वेदी, गुडडा राय, रविशंकर मंगोलिया, बलराम तिवारी, अजय राजा राजपूत, हरिनारायण वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद सीईओ एसके प्रजापति सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।


कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार गांव गरीब किसान और महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि गंभीरिया गांव में पेयजल के लिए 35 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम पथरिया में 32 लाख रू. की राशि पेयजल हेतु स्वीकृत की गई है। इससे अब हर-घर पाईप लाइन पहुंचेगी और शहरों की तरह गांव के हर घर में टोंटी से पानी मिलेगा। माताओं, बहनों का पानी के लिए कही नहीं जाना होगा। उन्होंने बताया कि गंभीरिया में प्रधानमंत्री आवास के तहत 100 आवास बनाएं गए है और 35 पर कार्य चल रहा है। स्वच्छ शौचालय के तहत गांव में 147 शौचालय बन गए है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 95 हितग्राहियों को मिल रहा है।
 उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांव गांव को सड़कों से जोड़ दिया गया है। उन्होनें बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 10 हजार रू. की राशि दी जाती है।


 मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 55 हजार की राशि दी जाती है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रत्येक बालिका को लखपति बनाया गया है। राजस्व मंत्री ने बताया कि जिन बच्चों के कक्षा 10वीं और 12वीं मे 75 प्रतिशत से अधिक अंक आएंगे, ऐसे बच्चों को उनकी ओर से 1000 रू. की राशि दी जाएगी और उनके माता पिता को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लाडली बहना योजना प्रारंभ कर रही है । इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1000 हजार रू., इस प्रकार एक साल में 12 हजार रू. की राशि दी जाएगी।                      
Share:

Archive