खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा : मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह
खुरई। विकास यात्रा खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्यासी, गनपत, सिलोधा, मुकारमपुर एवं कठैली पहुंची। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने मुकारमपुर में आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने विगत दिनों 550 करोड़ की नलजल योजना का भूमिपूजन किया है। इस योजना में पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों का निर्माण होगा। कार्य पूर्ण होने पर आपके घर तक टोंटी से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पेयजल के लिए घण्टों हेण्डपंप पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि हमारा खुरई कृषि प्रधान क्षेत्र है, ज्यादातर लोगों का जीवन कृषि व्यवसाय पर निर्भर है। किसानों के लिए पानी मिले इसके लिए बीना नदी परियोजना में किसानों के लिए अलग से पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है। किसानों को भरपूर पानी मिलेगा, उसकी फसल अच्छी होगी, किसान सम्पन्न होगा तो क्षेत्र में भी समृद्धि आएगी। जैसा की आपको पता है कि अभी खुरई का सरवती गेंहू पूरे देश में प्रसिद्ध है, आने वाले समय में जब इन परियोजनाओं का काम पूर्ण हो जाएगा तो खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा।
उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खुरई में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ कराया था। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने यह कृषि महाविद्यालय खुरई से छिंदवाड़ा ले जाने का काम किया। जब फिर से भाजपा की सरकार बनी तो मंत्री भूपेन्द्र भैया फिर से कृषि महाविद्यालय को खुरई लाए, जो अब संचालित हो रहा है और बहुत जल्द बहुत बड़े आकार में आपको दिखेगा। मंत्री भूपेन्द्र भैया को खुरई विधानसभा क्षेत्र की उन्नति की बहुत चिंता रहती है।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि कृषि महाविद्यालय से कृषि वैज्ञानिक आकर यह बताएंगे की आपको उन्नत खेती कैसे करना है। कृषि वैज्ञानिक आपके खेत की मिट्टी का परीक्षण करेंगे, जिससे यह तय हो पाएगा कि आपके खेत में किस बीज की बोवनी करना है जिससे अच्छी आवक हो और खेती के अच्छे परिणाम आएं।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि ग्राम गनपत में आवास योजनांतर्गत 73 हितग्राहियों को, आयुष्मान भारत योजनांतर्गत 302, वृद्धावस्था/विधवा पेंशन के 55, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के 125 पट्टे, किसान सम्मान निधि के 112, ग्राम प्यासी में 51 आवास, 302 आयुष्मान भारत, 46 को वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, ग्राम मुकारमपुर में 321 आवास, 667 आयुष्मान भारत, 126 वृद्धावस्था/विधवा, 235 भूस्वामित्व योजना के पट्टे, 299 किसान सम्मान निधि, ग्राम सिलोधा में 138 आवास, 861 आयुष्मान योजना, 125 वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, 353 स्वामित्व योजना पट्टे, 278 किसान सम्मान निधि सहित कठैली में भी शासन की योजनाओं में अनेक मदों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।
विकास यात्रा में ली बीजेपी की सदस्यता
देश व प्रदेश की भाजपा सरकार एवं खुरई के लोकप्रिय विधायक एवं मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे निरंतर विकास कार्य से प्रेरित होकर अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। बुधवार को ग्राम गनपत एवं सियाखेड़ी में निकली विकास यात्रा में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया है।
सदस्यता लेने वालों में अजय चौबे, कल्लू राय, श्री अहिरवार, बल्ले अहिरवार, नीलेश अहिरवार, मुकेश अहिरवार, अजुद्दी अहिरवार, राजेश अहिरवार, छोटेलाल अहिरवार, रजन अहिरवार, सूरज अहिरवार, सूरज अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, फुल्ले अहिरवार, खुशीलाल, रामलाल अहिरवार, रामदास अहिरवार, श्यामलाल अहिरवार, श्याम लाल अहिरवार, शिवलाल अहिरवार, सरजू अहिरवार, राजा भाई, अरविंद, नीतेश रजक, बाबू अहिरवार, दीपक अहिरवार, शुभम अहिरवार, विशाल अहिरवार प्रमुख रूप से शामिल हैं।
कार्यक्रमों में ये रहे उपस्थित
जमना प्रसाद आदिवासी, जितेन्द्र सिंह धनोरा, हरिशंकर कुशवाहा, देशराज सिंह राजपूत, माधव सिंह सिलोधा, राजाभाई सिंह ठाकुर, ऋषि व्यास, सुंदर सिंह लोधी, रामसींग सिंह, सरदार सिंह, फूल सिंह, हनुमत सिंह, जाहर सिंह, जसबंस सिंह, अंकित ठाकुर, रविन्द्र राजपूत, दीपक अटवाल, शत्रुघर सिंह, रामराजा बनखिरिया, कल्लू यादव, भारत सिंह, तुलसीराम सिंह, धनसिंह, फुल्ले अहिरवार, जगन्नाथ साहू, खुमान सिंह कठैली, जुगल त्रकिशोर राजपूत, नारायण सिंह राजपूत, कृष्णगोपाल पटैल, बद्रीप्रसाद पटैल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रविन्द्र राजपूत नरोदा, राजपाल राजपूत, रामसींग कुर्मी, प्रकाश चढ़ार, राजाराम पटैल, राजेन्द्र सिंह राजपूत, धरमदास पटैल, बृजमोहन प्रसाद पटैल, लक्ष्मीप्रसाद पटैल, घनश्याम प्रसाद, भैरोंसींग, जितेन्द्र पटैल, भैयालाल चढ़ार, नीलेश कुर्मी, सोनू चंदेल, नरेन्द्र सिंह धरमपुर, जगदीश अहिरवार, नंदकिशोर विनायठा, उदय सिंह, चंदन सिंह, शिवराज सिंह, बुन्देल सिंह, रघुवीर सिंह, इन्द्राज सिंह, भगवान सिंह, रामसिंह, गोविन्द्र सिंह, रघुवीर अहिरवार, मनोहर सिंह, राजा साहब, दामोदर पटैल, नोनीतराम पटैल, श्रीराम ठाकुर, मोजेलाल कुशवाहा, गया प्रसाद कुशवाहा, हाकम राजपूत, रामविशाल राय, सोनू मराज, अरविंद लोधी, रिंकू राजपूत, तिन्द्र राजपूत, दिनेश दुबे, सोमेश बघेल, गगन लोधी, पंकज, विजय अहिरवार, अंकित चौबे, विशाल राय, प्रशांत ठाकुर, देवेन्द्र दुबे, सुरेन्द्र लोधी, ब्रजेश दुबे, कोमल प्रसाद शर्मा, राजू सिंह लोधी, शालकराम बघेल, गोविन्द्र सिंह बघेल, हरभजन अहिरवार, अरविंद कुर्मी, हाकम सिंह लोधी, चालीराजा, भगवत सिंह ठाकुर, कुवरराज राजपूत, तहसीलदार खुरई, एसडीओपी पीएचई, एमपीईपी पाटीदार सर सहित अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।