खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा : मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह

खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा : मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह

खुरई। विकास यात्रा खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्यासी, गनपत, सिलोधा, मुकारमपुर एवं कठैली पहुंची। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने मुकारमपुर में आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने विगत दिनों 550 करोड़ की नलजल योजना का भूमिपूजन किया है। इस योजना में पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों का निर्माण होगा। कार्य पूर्ण होने पर आपके घर तक टोंटी से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पेयजल के लिए घण्टों हेण्डपंप पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। 

    मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि हमारा खुरई कृषि प्रधान क्षेत्र है, ज्यादातर लोगों का जीवन कृषि व्यवसाय पर निर्भर है। किसानों के लिए पानी मिले इसके लिए बीना नदी परियोजना में किसानों के लिए अलग से पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है। किसानों को भरपूर पानी मिलेगा, उसकी फसल अच्छी होगी, किसान सम्पन्न होगा तो क्षेत्र में भी समृद्धि आएगी। जैसा की आपको पता है कि अभी खुरई का सरवती गेंहू पूरे देश में प्रसिद्ध है, आने वाले समय में जब इन परियोजनाओं का काम पूर्ण हो जाएगा तो खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा। 

     उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खुरई में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ कराया था। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने यह कृषि महाविद्यालय खुरई से छिंदवाड़ा ले जाने का काम किया। जब फिर से भाजपा की सरकार बनी तो मंत्री भूपेन्द्र भैया फिर से कृषि महाविद्यालय को खुरई लाए, जो अब संचालित हो रहा है और बहुत जल्द बहुत बड़े आकार में आपको दिखेगा। मंत्री भूपेन्द्र भैया को खुरई विधानसभा क्षेत्र की उन्नति की बहुत चिंता रहती है। 


     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि कृषि महाविद्यालय से कृषि वैज्ञानिक आकर यह बताएंगे की आपको उन्नत खेती कैसे करना है। कृषि वैज्ञानिक आपके खेत की मिट्टी का परीक्षण करेंगे, जिससे यह तय हो पाएगा कि आपके खेत में किस बीज की बोवनी करना है जिससे अच्छी आवक हो और खेती के अच्छे परिणाम आएं। 

     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि ग्राम गनपत में आवास योजनांतर्गत 73 हितग्राहियों को, आयुष्मान भारत योजनांतर्गत 302, वृद्धावस्था/विधवा पेंशन के 55, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के 125 पट्टे, किसान सम्मान निधि के 112, ग्राम प्यासी में 51 आवास, 302 आयुष्मान भारत, 46 को वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, ग्राम मुकारमपुर में 321 आवास, 667 आयुष्मान भारत, 126 वृद्धावस्था/विधवा, 235 भूस्वामित्व योजना के पट्टे, 299 किसान सम्मान निधि, ग्राम सिलोधा में 138 आवास, 861 आयुष्मान योजना, 125 वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, 353 स्वामित्व योजना पट्टे, 278 किसान सम्मान निधि सहित कठैली में भी शासन की योजनाओं में अनेक मदों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। 


विकास यात्रा में ली बीजेपी की सदस्यता

     देश व प्रदेश की भाजपा सरकार एवं खुरई के लोकप्रिय विधायक एवं मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे निरंतर विकास कार्य से प्रेरित होकर अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। बुधवार को ग्राम गनपत एवं सियाखेड़ी में निकली विकास यात्रा में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया है।
सदस्यता लेने वालों में अजय चौबे, कल्लू राय, श्री अहिरवार, बल्ले अहिरवार, नीलेश अहिरवार, मुकेश अहिरवार, अजुद्दी अहिरवार, राजेश अहिरवार, छोटेलाल अहिरवार, रजन अहिरवार, सूरज अहिरवार, सूरज अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, फुल्ले अहिरवार, खुशीलाल, रामलाल अहिरवार, रामदास अहिरवार, श्यामलाल अहिरवार, श्याम लाल अहिरवार, शिवलाल अहिरवार, सरजू अहिरवार, राजा भाई, अरविंद, नीतेश रजक, बाबू अहिरवार, दीपक अहिरवार, शुभम अहिरवार, विशाल अहिरवार प्रमुख रूप से शामिल हैं। 

कार्यक्रमों में ये रहे उपस्थित

     जमना प्रसाद आदिवासी, जितेन्द्र सिंह धनोरा, हरिशंकर कुशवाहा, देशराज सिंह राजपूत, माधव सिंह सिलोधा, राजाभाई सिंह ठाकुर, ऋषि व्यास, सुंदर सिंह लोधी, रामसींग सिंह, सरदार सिंह, फूल सिंह, हनुमत सिंह, जाहर सिंह, जसबंस सिंह, अंकित ठाकुर, रविन्द्र राजपूत, दीपक अटवाल, शत्रुघर सिंह, रामराजा बनखिरिया, कल्लू यादव, भारत सिंह, तुलसीराम सिंह, धनसिंह, फुल्ले अहिरवार, जगन्नाथ साहू, खुमान सिंह कठैली, जुगल त्रकिशोर राजपूत, नारायण सिंह राजपूत, कृष्णगोपाल पटैल, बद्रीप्रसाद पटैल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रविन्द्र राजपूत नरोदा, राजपाल राजपूत, रामसींग कुर्मी, प्रकाश चढ़ार, राजाराम पटैल, राजेन्द्र सिंह राजपूत, धरमदास पटैल, बृजमोहन प्रसाद पटैल, लक्ष्मीप्रसाद पटैल, घनश्याम प्रसाद, भैरोंसींग, जितेन्द्र पटैल, भैयालाल चढ़ार, नीलेश कुर्मी, सोनू चंदेल, नरेन्द्र सिंह धरमपुर, जगदीश अहिरवार, नंदकिशोर विनायठा, उदय सिंह, चंदन सिंह, शिवराज सिंह, बुन्देल सिंह, रघुवीर सिंह, इन्द्राज सिंह, भगवान सिंह, रामसिंह, गोविन्द्र सिंह, रघुवीर अहिरवार, मनोहर सिंह, राजा साहब, दामोदर पटैल, नोनीतराम पटैल, श्रीराम ठाकुर, मोजेलाल कुशवाहा, गया प्रसाद कुशवाहा, हाकम राजपूत, रामविशाल राय, सोनू मराज, अरविंद लोधी, रिंकू राजपूत, तिन्द्र राजपूत, दिनेश दुबे, सोमेश बघेल, गगन लोधी, पंकज, विजय अहिरवार, अंकित चौबे, विशाल राय, प्रशांत ठाकुर, देवेन्द्र दुबे, सुरेन्द्र लोधी, ब्रजेश दुबे, कोमल प्रसाद शर्मा, राजू सिंह लोधी, शालकराम बघेल, गोविन्द्र सिंह बघेल, हरभजन अहिरवार, अरविंद कुर्मी, हाकम सिंह लोधी, चालीराजा, भगवत सिंह ठाकुर, कुवरराज राजपूत, तहसीलदार खुरई, एसडीओपी पीएचई, एमपीईपी पाटीदार सर सहित अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
 

Share:

प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नही : विधायक प्रदीप लारिया

प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नही : विधायक प्रदीप लारिया 

सागर। विगत दिनों कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी द्वारा जिला प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर की अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से सुरेंद्र चौधरी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए सुरेंद्र चौधरी को कांग्रेस से निष्कासित करने कि मांग की है

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री लारिया ने कहा की संवैधानिक
पदों पर आसीन सम्मानीय व्यक्तियों पर कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी द्वारा प्रयोग की आमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नहीं है श्री चौधरी वकालत की शिक्षा ग्रहण की लेकिन उनकी इस प्रकार की भाषा  शैली से उनकी योग्यता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती हैं।
साथ ही श्री लारिया ने कहा की कांग्रेस राजनैतिक लाभ के लिए हमेशा ही दोहरा चरित्र अपनाती है एक तरफ जग्गू हत्याकांड के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करती है तो वही दूसरी तरफ उन्हीं के पदाधिकारी अपराधियों पर की गई प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाकर अपराधियों का बचाव करती है।
श्री लारिया ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को ज्ञापन वीर व विज्ञप्ति वीर की संज्ञा देते हुए कहा की क्षेत्र की जनता उनकी कार्यप्रणाली से भली-भांति परिचित है यही कारण है की श्री चौधरी ने लगातार तीन चुनाव हारकर हैट्रिक पूरी की है विधायक मंत्री रहते हुए सुरेंद्र चौधरी या कांग्रेस की सरकार द्वारा नरयावली क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया इसलिए अब वह नरयावली क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों को देखकर बौखला रहें है और आमर्यादीत भाषा का सहारा ले रहें हैं
पत्रकार वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष आफिसर यादव उपस्थित रहें।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आकाशवाणी सागर ने रेडियो किसान दिवस मनाया

आकाशवाणी सागर ने रेडियो किसान दिवस मनाया 

 

सागर।  सागर के ग्राम रतौना में आकाशवाणी सागर के सानिध्य में रेडियो किसान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्र के विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया, आकाशवाणी के प्रोग्राम हैड दीपक निषाद व सीईओ जनपद पंचायत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा विधिवत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र सागर के प्रमुख वैज्ञानिक  डॉ. के.एस. यादव , कृषि विज्ञान केन्द्र देवरी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आशीष त्रिपाठी और कृषि तकनीकी प्रबंधन एजेंसी राहतगढ़ के विषय वस्तु विशेषज्ञ आशीष पटेल उपस्थित हुए।


 साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के अलावा सागर के अलग अलग क्षेत्र के किसान भाईयों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में पधारे किसानों को रेडियो किसान दिवस के अवसर पर खेती किसानी से जुड़ी  महत्वपूर्ण जानकारियां कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी गईं।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने दैनिक जीवन में रेडियो के महत्व की बात कही और रेडियो से जुड़ी पुरानी स्मृतियों के बारे में बताया और बदलते परिवेश में मोटा अनाज और जैविक खेती के लाभ के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने किसानों को जागरूक करने के लिए आयोजित आकाशवाणी के इस कार्यक्रम की सराहना की ।


 आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख दीपक निषाद ने रेडियो और किसान के पारस्परिक संबंध की बात कही । उन्होंने कहा कि रेडियो किसानों के लाभार्थ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करता है इसलिए किसान रेडियो से अपनापन महसूस करते हैं। कार्यक्रम में पधारे कृषि विशेषज्ञ आशीष पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे खेती के अवशेषों या नरवाई को न जलाएं और इसका भूसा तैयार करके पशुओं को खिलायें । केवीके क्रमांक 2 के प्रमुख डॉ. आशीष त्रिपाठी ने खेती किसानी में जैविक खेती और प्राकृतिक खेती के महत्व और तरीकों को विस्तार से बताया । उन्होंने जीवामृत और घनामृत बनाने का तरीका किसानों को समझाया ।


 कार्यक्रम में पधारे केवीके क्रमांक 1 के प्रमुख डॉ. के.एस.यादव ने वर्तमान में मोटे अनाजों की खेती के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की । उन्होंने किसानों को मोटे अनाजों के उपयोग से स्वास्थ्यगत फायदों की भी जानकारी दी और अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इससे पूर्व वयोवृद्ध किसान कल्याण सिंह ने उन्नत खेती के अपने अनुभव को साझा किया और किसान गुड्डू चौबे ने लोकशैली गीत प्रस्तुत कर  रेडियो किसान दिवस की महिमा सुनाई। कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाईयों ने विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासा का समाधान भी पाया। किसान अजय सिंह ठाकुर द्वारा मसूर में फलियां न आने के सवाल पर उपस्थित विशेषज्ञों ने विस्तार से जवाब दिया। कार्यक्रम में रामकिशन रजक ने अपनी मंडली संग मनमोहक कांगड़ा लोकशैली में लोकगीत प्रस्तुत किया।रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम के आयोजन में उद्घोषक जयशेखर,मासूम आलम,  राजेन्द्र नारायण तिवारी (रज्जू भैया) ,सुनील राय , सतीश साहू,परेश जैन , अनूप अहिरवार आदि ने मुख्य रूप से योगदान दिया। कार्यक्रम में अंबिका प्रसाद उपाध्याय,भोले पटेल,हल्लन भाई आदि कई प्रगतिशील किसान शामिल हुए । कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों ने दाल बाटी का भी आनंद उठाया । अंत में आकाशवाणी सागर के प्रोग्राम हैड दीपक निषाद द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों और किसानों का आभार व्यक्त किया गया ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्रिकेट शाट से घायल हुआ बीजेपी कार्यकर्ता

MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्रिकेट शाट से घायल हुआ बीजेपी कार्यकर्ता


रीवा,15 फरवरी 2023 . केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज रीवा में एमपीसीए द्वारा नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दोरान एक क्रिकेट मैच भी खेला। । इस दौरान उनके एक शॉट से गेंद भाजपा कार्यकर्ता से सिर पर जा लगी। इससे विकास मिश्रा नाम के कार्यकर्ता का सिर फूट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कार्यकर्ता दीनदयाल मंडल का उपाध्यक्ष है।
सिंधिया बुधवार को MPCA के मैदान का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट भी खेला। अस्पताल में कार्यकर्ता के हालचाल जानने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा पहुंचे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: क्षतिग्रस्त कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

Sagar: क्षतिग्रस्त कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल का  कलेक्टर ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश


सागर, 15 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री दीपक आर्य आज गौरझामर में स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त स्कूल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, श्री अभय श्रीवास्तव, प्राचार्य श्री एस.एस. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि कि क्षतिग्रस्त शाला को तत्काल डिस्मेंटल कराएं और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित कराएं। उन्होंने वहां छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से भी जानकारी प्राप्त की। इस स्कूल को लेकर मानवाधिकार आयोग ने  संज्ञान में मामला लिया था। 
कलेक्टर श्री आर्य ने चर्चा के बाद निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त शाला का जीर्णोद्धार तत्काल प्रारंभ किया जाए एवं जो कक्षाएं सुरक्षित है उनमें कक्षा 9वीं एवं 10वीं संचालित करें। साथ ही कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं माध्यमिक शाला में संचालित करें।


 उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा को निर्देश दिए कि इंजीनियर के माध्यम से शाला के जीर्णोद्धार का एस्टीमेट बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण शाला भवन हेतु शिक्षा विभाग प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिससे शासन स्तर पर प्रतिवेदन भेजा जा सके और स्वीकृति प्राप्त की जा सके। उन्होंने छात्राओं और शिक्षकों से कहा कि आप सभी अपना शैक्षणिक कार्य पूरे मनोयोग से करें।              
                           
Share:

सरकार, महिला स्वाभिमान और महिला सम्मान का कार्य कर रही : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल▪️देवरी में विकास यात्रा

सरकार, महिला स्वाभिमान और महिला सम्मान का कार्य कर रही : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

▪️देवरी में विकास यात्रा


सागर, 15 फरवरी 2023 .केंद्र सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सागर जिले के देवरी विकासखंड के ग्राम छीदली में विकास यात्रा के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि पानी सहेजने का कार्य आज से ही सभी प्रारंभ करें। केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार लगातार महिला स्वाभिमान एवं महिला सम्मान के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ,श्री भानु राणा ,श्री पुष्पेंद्र पाठक, श्री देवेंद्र सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी, जन समुदाय मौजूद था।


 विकास यात्रा के दौरान श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पानी की समस्या को देखते हुए हमें आज से ही पानी सहेजने का कार्य करना चाहिए, जिससे आने वाले समय में आसानी से पानी उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि पानी प्रबंधन का कार्य यदि किसी से सीखना है तो वह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से सीखें। श्री नरेंद्र मोदी के प्रबंधन की एवं उनकी भविष्य की नीति रीति के कारण आज पूरे प्रदेश में नल जल योजनाओं के माध्यम से हर घर में टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है, जो 2024 तक पूरी होगी।
 उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति और समाज की आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं तो मुश्किलें भी दुगनी हो जाती हैं, क्योंकि व्यक्ति और समाज की अपेक्षाएं कभी कम नहीं होती। इसलिए व्यक्ति को हमेशा अपनी अपेक्षाएं संतुलित रखना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महिला स्वाभिमान एवं सम्मान के लिए न केवल कार्य कर रही हैं बल्कि उन्हें सशक्त एवं आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए भी कार्य कर रही है ।
श्री पटेल ने कहा कि  जहां भी सूखे हैंडपंप हैं, उन सूखे हैंड पंप के पास चारों तरफ गड्ढा खोदकर आने वाली बरसात के मौसम में पानी का बहाव करें जिससे वह हैंडपंप चालू हो सके। उन्होंने कहा कि सलाह देने वाले न बने बल्कि कर्म करके आगे बढ़ना सीखें। जिससे न केवल आप बल्कि पूरे जिला, प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा।

  उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुरली मनोहर जोशी की एक कविता का सारांश सुनाते हुए कहा कि दान देने से बड़ा कर्म होता है। क्योंकि जब आप कर्म करते हैं तब ही आपका काम आगे बढ़ता है इसलिए आप हमेशा कर्म करें और आगे बढ़े ।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जो विकास यात्रा प्रारंभ की गई है उसमें कोई भी पात्र व्यक्ति हित लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं होना चाहिए। इसके लिए सरपंच, सचिव सहायक सचिव की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी सचिव, सरपंच, सहायक सचिव से पात्र, वंचित व्यक्ति की जानकारी प्राप्त करें और उन्हें लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सिद्धांत को हम सभी को अपनाना चाहिए। उनके सिद्धांत के अनुसार आप अपने कर्म से इस प्रकार भूमि पूजन करें कि उसका लोकार्पण भी आप ही करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो संबल योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गई है उससे समाज में बदलाव आया है।


इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकास यात्रा में समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना योजना प्रारंभ की है जिसके 5 मार्च से आवेदन जमा होंगे और जून माह से राशि उनके खाते में आना प्रारंभ होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भानु राणा एवं श्री पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आभार व्यक्त करते हुए  कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से जो पात्र हितग्राही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत वंचित रह गए थे उनको भी लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी पात्र व्यक्ति मध्यप्रदेश शासन एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने लाडली लक्ष्मी बहना योजना के संबंध में कहा कि शासन से निर्देश प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा और जिले की समस्त पात्र बहनों को लाभान्वित किया जाएगा।
  कार्यक्रम के उपरांत मंत्री श्री पटेल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित भी किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री विनीत पटेरिया, श्री शिवराज सिंह, श्री गुड्डन पाठक, श्रीमती नेहा जैन,  अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा, सीईओ सुश्री मनीषा चतुर्वेदी, तहसीलदार श्री संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share:

विकास यात्रा : रहली मे 17 स्व-सहायता समूहों को 43 लाख रुपए केऋण स्वीकृति पत्र दिए

विकास यात्रा : रहली मे 17 स्व-सहायता समूहों को 43 लाख रुपए के
ऋण स्वीकृति पत्र दिए


सागर, 15 फरवरी 2023. रहली विधानसभा में विकास यात्रा  बुधवार को  ग्राम  रोन,  कुमरई, छुल्ला, बेरखेड़ी, विजयपुरा, चैनपुरा पहुंची। जहां ग्राम रोन में नाली निर्माण,  5.71 लाख से निर्मल नीर, सीसी निर्माण, 4.11 लाख से सामुदायिक भवन, कुमरई गांव में सूदूर सड़क निर्माण, 3.62लाख  स्वच्छता परिसर,5.85 लाख नाली निर्माण, 5.88 लाख सीसी रोड निर्माण मेन रोड से, ग्राम छुल्ला में 3.55 लाख  रुपए से सीसी सड़क, नाली निर्माण, 3.22 लाख से स्वच्छता परिसर, सुदूर सड़क, विजयपुरा गांव में 3.69 लाख से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास श्री अभिषेक भार्गव  के साथ  जनप्रतिनिधियों ने किया।
  आजीविका मिशन अंतर्गत रोन गांव के 3 स्वसहायता समूह के लिए 8 लाख 80 हजार रूपए की ऋण ,कुमरई गांव में 4 स्व सहायता समूहो को 11.80 लाख रुपए ,छुल्ला गांव में 10 स्व सहायता समूहों  23 लाख रुपए  के  स्वीकृति पत्र वितरित किए। ग्राम रोन में  खाद्यान्न पर्ची,   लोगों को  पेंशन , 5 नक्शा दुरुस्तीकरण, कुमरई गांव में 5 बीपीएल ,8 नक्शा दुरुस्तीकरण ग्राम छुल्ला में 13 खाद्यान्न पर्ची,50 आयुष्मान कार्ड, 70 संबल कार्ड वितरण मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लाभ मिला एवं 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेरखेड़ी गांव में मिनी शादी घर एवं 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेरखेड़ी गांव में मिनी शादी घर का लोकार्पण भी  किया।


श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने छुल्ला- बेरखेरी मार्ग पर 7 करोड़ रुपए से पुल मंजूर किया। जन समस्या शिविर में लोगों ने आवेदन जमा किए एवं  हितग्राही के  नाम गरीबी रेखा में नाम जोड़े गए।  साथ ही  लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विकास यात्रा  के दौरान जनसमस्या निवारण हेतु लोगों से आवेदन लिए गए।जन समस्या निवारण, राजस्व, स्वास्थ्य शिविर, के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किए जा रहे हैं। श्री अभिषेक भार्गव ने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं  सहित लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी गई। विकास यात्रा में कन्या पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए।


 इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप परासर,  कुमरई सरपंच जिलेंद्र कुर्मी, सचिव लखन कुर्मी, सचिव भुवनेश्वर कुर्मी,सहायक ब्लॉक प्रबंधक उत्तम कोरी, राजेश्वरी चौबे ,परियोजना अधिकारी शीतल पटेरिया, सरपंच दिलीप पटेल, सचिव संतोष सिंह,  ग्रामीण जन सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन विक्की जैन ने किया।
                                   
Share:

Sagar: आगामी विधानसभा चुनाव में सागर के विकास के विज़न को लेकर कांग्रेस की बैठक

Sagar: आगामी विधानसभा चुनाव में  सागर के विकास के विज़न को लेकर कांग्रेस की बैठक


सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की पीसीसी प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित व पूर्व विधायक सुनील जैन तथा ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार विशेष रूप से शामिल हुए। 
शहर - जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस बैठक के प्रारंभ में आगामी विधानसभा चुनाव में सागर के विकास के विज़न को लेकर पार्टी द्वारा बनाए जाने वाले वचन पत्र के मसौदे को लेकर सभी से विचार लिए गए। बैठक के प्रारंभ में प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा सागर प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों राजकुमार पचौरी, आनंद अहिरवार तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील जैन व मुकुल पुरोहित का पुष्पहार से स्वागत एवं सम्मान किया। बैठक में बीएलए की नियुक्ति व मतदाता सूचियों की जांच तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभावी संचालन पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया।

सागर प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने कहा कि  कमलनाथ सागर को सुंदर और व्यवस्थित शहर देखना चाहते हैं। इसी मंशा से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सागर की जरूरतों के हिसाब से अपना स्वयं का वचन पत्र निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके आधार पर कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां के लोगों का विकसित शहर का सपना पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि  श्री कमलनाथ की इस मंशा को पूरा करने के लिए  पोलिंग बूथ, मंडलम और सेक्टर तक हर स्तर पर मजबूत सेना का होना जरूरी है। जो चुनाव में कांग्रेस के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने तथा फर्जी मतदान को रोकने में योद्धा की तरह काम करेंगे। उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को कांग्रेस का जन अभियान बताते हुए हर घर तक इसे ले जाने का आह्वान किया।

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा ने यहां के विकास के नाम पर लोगों का भावनात्मक शोषण किया है। लेकिन अब माननीय श्री कमलनाथ जी की मंशा के अनुसार एक बेहतर सुविधा संपन्न शहर बनाने के लिए सम्मिलित प्रयासों की जरूरत है। जिसे सभी के सुझावों के आधार पर कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा।
          प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सागर की पूरी जनता भाजपा द्वारा किए जा रहे विनाश को देख रही है और वह भाजपा तथा इस विनाश से मुक्ति पाना चाहती है। प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि आंतरिक अनुशासन से ही कोई भी संगठन मजबूत हो सकता है। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से अनुशासित ढंग से कांग्रेस की सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चलने को कहा।
          सागर के विकास को लेकर तैयार किए जाने वाले वचन पत्र के मसौदे को लेकर विभिन्न सुझाव आए। जिनमें अशोक श्रीवास्तव ने ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, प्रभात जैन ने डॉ गौर को भारत रत्न देने, युवा बेरोजगारी तथा पलायन को रोकने, राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना, तालाब सौंदर्यीकरण की जांच, डॉ अंकलेश्वर दुबे ने स्व विट्ठल भाई पटेल की स्मृति में स्थानीय स्तर पर साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने, अधिवक्ता पेंशन स्कीम, मुन्ना चौबे ने गरीब मजदूरों को रोजगार से जोड़ने, विमल जैन ने विश्वविद्यालय में 25% स्थानीय लोगों को आरक्षण, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उच्च शिक्षा की कमी को देखते हुए नए मॉडल कॉलेज व पं. मोतीलाल नेहरू स्कूल को स्मार्ट स्कूल में परिवर्तित करने तथा शहर में नए व बड़े सरकारी चिकित्सालय की जरूरत को रेखांकित किया।अमित रामजी दुबे ने बीड़ी मजदूरों के लिए पेंशन नीति, चक्रेश सिंघई ने वार्ड स्तर पर विकास योजनाओं का निर्माण, सफाई कर्मियों को खानदानी नौकरी तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों को 1500 रु मासिक पेंशन, जितेंद्र रोहन ने जमीन के क्षेत्रफल के आधार पर डीजल में सब्सिडी देने, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने यातायात एवं सौंदर्यीकरण, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने पत्रकारों की सुरक्षा, राहुल चौबे ने युवाओं को तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली ने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रदीप पांडे ने महिला स्व सहायता समूह को वास्तविक रोजगार से जोड़ने से संबंधित सुझाव दिए।

          वचन पत्र के लिए आए इन सुझावों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जिले के बुद्धिजीवी वर्ग, व्यापारियों तथा विभिन्न संगठनों से भी सुझाव आमंत्रित कर शहर को लेकर एक विस्तृत वचन पत्र तैयार कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी की स्वीकृति के लिए उनके समक्ष रखा जाएगा।
          बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई, सुरेंद्र चौबे, विजय साहू, पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, रोशनी वसीम खान, पूर्व पार्षद महेश जाटव, आनंद तोमर, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, पवन पटेल स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी, नितिन पचौरी, सागर साहू, विनीत तालेवाले, शाहरुख खान, जय रैकवार, चंचल तिवारी समेत वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्थानीय सुभाष नगर वार्ड में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया। प्रदेश कांग्रेस की महासचिव श्रीमती अंजू सिंह बघेल के मुख्य आतिथ्य तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के निर्देशन में शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि भाजपा की विकास यात्रा में उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और घोटालों का जनता हिसाब मांगे। राजकुमार पचौरी ने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा ने सागर ही नहीं पूरे प्रदेश में विनाश किया है और यह उनकी निकास यात्रा है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive