विकास यात्रा : रहली मे 17 स्व-सहायता समूहों को 43 लाख रुपए के
ऋण स्वीकृति पत्र दिए
सागर, 15 फरवरी 2023. रहली विधानसभा में विकास यात्रा बुधवार को ग्राम रोन, कुमरई, छुल्ला, बेरखेड़ी, विजयपुरा, चैनपुरा पहुंची। जहां ग्राम रोन में नाली निर्माण, 5.71 लाख से निर्मल नीर, सीसी निर्माण, 4.11 लाख से सामुदायिक भवन, कुमरई गांव में सूदूर सड़क निर्माण, 3.62लाख स्वच्छता परिसर,5.85 लाख नाली निर्माण, 5.88 लाख सीसी रोड निर्माण मेन रोड से, ग्राम छुल्ला में 3.55 लाख रुपए से सीसी सड़क, नाली निर्माण, 3.22 लाख से स्वच्छता परिसर, सुदूर सड़क, विजयपुरा गांव में 3.69 लाख से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास श्री अभिषेक भार्गव के साथ जनप्रतिनिधियों ने किया।
आजीविका मिशन अंतर्गत रोन गांव के 3 स्वसहायता समूह के लिए 8 लाख 80 हजार रूपए की ऋण ,कुमरई गांव में 4 स्व सहायता समूहो को 11.80 लाख रुपए ,छुल्ला गांव में 10 स्व सहायता समूहों 23 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र वितरित किए। ग्राम रोन में खाद्यान्न पर्ची, लोगों को पेंशन , 5 नक्शा दुरुस्तीकरण, कुमरई गांव में 5 बीपीएल ,8 नक्शा दुरुस्तीकरण ग्राम छुल्ला में 13 खाद्यान्न पर्ची,50 आयुष्मान कार्ड, 70 संबल कार्ड वितरण मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लाभ मिला एवं 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेरखेड़ी गांव में मिनी शादी घर एवं 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेरखेड़ी गांव में मिनी शादी घर का लोकार्पण भी किया।
श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने छुल्ला- बेरखेरी मार्ग पर 7 करोड़ रुपए से पुल मंजूर किया। जन समस्या शिविर में लोगों ने आवेदन जमा किए एवं हितग्राही के नाम गरीबी रेखा में नाम जोड़े गए। साथ ही लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विकास यात्रा के दौरान जनसमस्या निवारण हेतु लोगों से आवेदन लिए गए।जन समस्या निवारण, राजस्व, स्वास्थ्य शिविर, के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किए जा रहे हैं। श्री अभिषेक भार्गव ने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं सहित लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी गई। विकास यात्रा में कन्या पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए।
इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप परासर, कुमरई सरपंच जिलेंद्र कुर्मी, सचिव लखन कुर्मी, सचिव भुवनेश्वर कुर्मी,सहायक ब्लॉक प्रबंधक उत्तम कोरी, राजेश्वरी चौबे ,परियोजना अधिकारी शीतल पटेरिया, सरपंच दिलीप पटेल, सचिव संतोष सिंह, ग्रामीण जन सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन विक्की जैन ने किया।