Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विकास यात्रा : रहली मे 17 स्व-सहायता समूहों को 43 लाख रुपए केऋण स्वीकृति पत्र दिए

विकास यात्रा : रहली मे 17 स्व-सहायता समूहों को 43 लाख रुपए के
ऋण स्वीकृति पत्र दिए


सागर, 15 फरवरी 2023. रहली विधानसभा में विकास यात्रा  बुधवार को  ग्राम  रोन,  कुमरई, छुल्ला, बेरखेड़ी, विजयपुरा, चैनपुरा पहुंची। जहां ग्राम रोन में नाली निर्माण,  5.71 लाख से निर्मल नीर, सीसी निर्माण, 4.11 लाख से सामुदायिक भवन, कुमरई गांव में सूदूर सड़क निर्माण, 3.62लाख  स्वच्छता परिसर,5.85 लाख नाली निर्माण, 5.88 लाख सीसी रोड निर्माण मेन रोड से, ग्राम छुल्ला में 3.55 लाख  रुपए से सीसी सड़क, नाली निर्माण, 3.22 लाख से स्वच्छता परिसर, सुदूर सड़क, विजयपुरा गांव में 3.69 लाख से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास श्री अभिषेक भार्गव  के साथ  जनप्रतिनिधियों ने किया।
  आजीविका मिशन अंतर्गत रोन गांव के 3 स्वसहायता समूह के लिए 8 लाख 80 हजार रूपए की ऋण ,कुमरई गांव में 4 स्व सहायता समूहो को 11.80 लाख रुपए ,छुल्ला गांव में 10 स्व सहायता समूहों  23 लाख रुपए  के  स्वीकृति पत्र वितरित किए। ग्राम रोन में  खाद्यान्न पर्ची,   लोगों को  पेंशन , 5 नक्शा दुरुस्तीकरण, कुमरई गांव में 5 बीपीएल ,8 नक्शा दुरुस्तीकरण ग्राम छुल्ला में 13 खाद्यान्न पर्ची,50 आयुष्मान कार्ड, 70 संबल कार्ड वितरण मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लाभ मिला एवं 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेरखेड़ी गांव में मिनी शादी घर एवं 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेरखेड़ी गांव में मिनी शादी घर का लोकार्पण भी  किया।


श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने छुल्ला- बेरखेरी मार्ग पर 7 करोड़ रुपए से पुल मंजूर किया। जन समस्या शिविर में लोगों ने आवेदन जमा किए एवं  हितग्राही के  नाम गरीबी रेखा में नाम जोड़े गए।  साथ ही  लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विकास यात्रा  के दौरान जनसमस्या निवारण हेतु लोगों से आवेदन लिए गए।जन समस्या निवारण, राजस्व, स्वास्थ्य शिविर, के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किए जा रहे हैं। श्री अभिषेक भार्गव ने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं  सहित लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी गई। विकास यात्रा में कन्या पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए।


 इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप परासर,  कुमरई सरपंच जिलेंद्र कुर्मी, सचिव लखन कुर्मी, सचिव भुवनेश्वर कुर्मी,सहायक ब्लॉक प्रबंधक उत्तम कोरी, राजेश्वरी चौबे ,परियोजना अधिकारी शीतल पटेरिया, सरपंच दिलीप पटेल, सचिव संतोष सिंह,  ग्रामीण जन सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन विक्की जैन ने किया।
                                   
Share:

Sagar: आगामी विधानसभा चुनाव में सागर के विकास के विज़न को लेकर कांग्रेस की बैठक

Sagar: आगामी विधानसभा चुनाव में  सागर के विकास के विज़न को लेकर कांग्रेस की बैठक


सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की पीसीसी प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित व पूर्व विधायक सुनील जैन तथा ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार विशेष रूप से शामिल हुए। 
शहर - जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस बैठक के प्रारंभ में आगामी विधानसभा चुनाव में सागर के विकास के विज़न को लेकर पार्टी द्वारा बनाए जाने वाले वचन पत्र के मसौदे को लेकर सभी से विचार लिए गए। बैठक के प्रारंभ में प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा सागर प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों राजकुमार पचौरी, आनंद अहिरवार तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील जैन व मुकुल पुरोहित का पुष्पहार से स्वागत एवं सम्मान किया। बैठक में बीएलए की नियुक्ति व मतदाता सूचियों की जांच तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभावी संचालन पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया।

सागर प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने कहा कि  कमलनाथ सागर को सुंदर और व्यवस्थित शहर देखना चाहते हैं। इसी मंशा से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सागर की जरूरतों के हिसाब से अपना स्वयं का वचन पत्र निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके आधार पर कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां के लोगों का विकसित शहर का सपना पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि  श्री कमलनाथ की इस मंशा को पूरा करने के लिए  पोलिंग बूथ, मंडलम और सेक्टर तक हर स्तर पर मजबूत सेना का होना जरूरी है। जो चुनाव में कांग्रेस के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने तथा फर्जी मतदान को रोकने में योद्धा की तरह काम करेंगे। उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को कांग्रेस का जन अभियान बताते हुए हर घर तक इसे ले जाने का आह्वान किया।

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा ने यहां के विकास के नाम पर लोगों का भावनात्मक शोषण किया है। लेकिन अब माननीय श्री कमलनाथ जी की मंशा के अनुसार एक बेहतर सुविधा संपन्न शहर बनाने के लिए सम्मिलित प्रयासों की जरूरत है। जिसे सभी के सुझावों के आधार पर कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा।
          प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सागर की पूरी जनता भाजपा द्वारा किए जा रहे विनाश को देख रही है और वह भाजपा तथा इस विनाश से मुक्ति पाना चाहती है। प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि आंतरिक अनुशासन से ही कोई भी संगठन मजबूत हो सकता है। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से अनुशासित ढंग से कांग्रेस की सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चलने को कहा।
          सागर के विकास को लेकर तैयार किए जाने वाले वचन पत्र के मसौदे को लेकर विभिन्न सुझाव आए। जिनमें अशोक श्रीवास्तव ने ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, प्रभात जैन ने डॉ गौर को भारत रत्न देने, युवा बेरोजगारी तथा पलायन को रोकने, राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना, तालाब सौंदर्यीकरण की जांच, डॉ अंकलेश्वर दुबे ने स्व विट्ठल भाई पटेल की स्मृति में स्थानीय स्तर पर साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने, अधिवक्ता पेंशन स्कीम, मुन्ना चौबे ने गरीब मजदूरों को रोजगार से जोड़ने, विमल जैन ने विश्वविद्यालय में 25% स्थानीय लोगों को आरक्षण, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उच्च शिक्षा की कमी को देखते हुए नए मॉडल कॉलेज व पं. मोतीलाल नेहरू स्कूल को स्मार्ट स्कूल में परिवर्तित करने तथा शहर में नए व बड़े सरकारी चिकित्सालय की जरूरत को रेखांकित किया।अमित रामजी दुबे ने बीड़ी मजदूरों के लिए पेंशन नीति, चक्रेश सिंघई ने वार्ड स्तर पर विकास योजनाओं का निर्माण, सफाई कर्मियों को खानदानी नौकरी तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों को 1500 रु मासिक पेंशन, जितेंद्र रोहन ने जमीन के क्षेत्रफल के आधार पर डीजल में सब्सिडी देने, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने यातायात एवं सौंदर्यीकरण, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने पत्रकारों की सुरक्षा, राहुल चौबे ने युवाओं को तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली ने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रदीप पांडे ने महिला स्व सहायता समूह को वास्तविक रोजगार से जोड़ने से संबंधित सुझाव दिए।

          वचन पत्र के लिए आए इन सुझावों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जिले के बुद्धिजीवी वर्ग, व्यापारियों तथा विभिन्न संगठनों से भी सुझाव आमंत्रित कर शहर को लेकर एक विस्तृत वचन पत्र तैयार कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी की स्वीकृति के लिए उनके समक्ष रखा जाएगा।
          बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई, सुरेंद्र चौबे, विजय साहू, पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, रोशनी वसीम खान, पूर्व पार्षद महेश जाटव, आनंद तोमर, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, पवन पटेल स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी, नितिन पचौरी, सागर साहू, विनीत तालेवाले, शाहरुख खान, जय रैकवार, चंचल तिवारी समेत वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्थानीय सुभाष नगर वार्ड में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया। प्रदेश कांग्रेस की महासचिव श्रीमती अंजू सिंह बघेल के मुख्य आतिथ्य तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के निर्देशन में शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि भाजपा की विकास यात्रा में उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और घोटालों का जनता हिसाब मांगे। राजकुमार पचौरी ने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा ने सागर ही नहीं पूरे प्रदेश में विनाश किया है और यह उनकी निकास यात्रा है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर में विकास यात्रा में लाखो के भूमिपूजन, जनकल्याणकारी योजनाओ का दिलाया लाभ

सागर में विकास यात्रा में लाखो के भूमिपूजन, जनकल्याणकारी योजनाओ का दिलाया लाभ

सागर 15 फ़रवरी 2023
सागर।  सागर शहर की विकास यात्रा छटवें दिन तीन वार्डों संत कबीर वार्ड, केशवगंज वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड की यात्रा संत कबीर वार्ड में कुल 34.75 लाख की लागत से बनाएं जाने वाले मंगल भवन के भूमिपूजन के साथ प्रारम्भ हुई। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, वार्ड पार्षदों, अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मंगल भवन का भूमिपूजन कर यात्रा का शुभारम्भ किया। छटवें दिन की विकास यात्रा संत कबीर वार्ड मंगल भवन के भूमिपूजन पश्चात हनुमान मंदिर से होते हुए रोहण मार्ग से केशवगंज वार्ड में विभिन्न स्थलों से होते विवेकानंद वार्ड के ग्यादीन तिगड्डा पर बनने वाले मंगल भवन के भूमि पूजन एवं कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुई।
विकास यात्रा के दौरान अनेक निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। संबल योजना के 5 हितग्राहियो को 2-2 लाख रूपये राशि का स्वीकृति पत्र मौक़े पर दिया गया, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत खाद्यान राशन पर्ची 9 हितग्राहियो को वितरित की गई, 45 पेंशन योजना हितग्राहियो, 20 आवास योजना के हितग्राहियों, पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 118 पथ विक्रेताओं, कौशल प्रशिक्षण के 6 हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। इसके साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) के 2 समूहों को बैंक लिंकेज कराकर लाभान्वित किया गया। स्वरोजगार योजना के तहत श्री राधे लाल साहू को ई-रिक्शा हेतु 1 लाख 40 हजार रूपये राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया एवं  श्री ऋषि पटेल को स्वरोजगार योजना अंतर्गत 50 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र दिया गया।  यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं को भी लाड़ली लक्ष्मी योजना का हित लाभ प्रदान किया गया।


यात्रा के दौरान विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच  एवं अंत्योदय के संकल्प से हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में आज प्रत्येक व्यक्ति की रोटी, मकान एवं अन्य अत्यावश्यक जरूरतों को शासन-प्रशासन के माध्यम से पूरा करने में हम सफल हुए हैं। जो पात्र व्यक्ति किन्ही कारणों से योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उन्हें घर पर ही योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाने के लिए यह विकास यात्रा है। ताकि सभी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और सबका साथ-सबका विकास की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि आज सागर तेजी से बदल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत हजार करोड़ रूपयों से किए जा रहे विभिन्न विकासकार्यों ने शहर को महानगर बनने की ओर अग्रसर किया है। आज हमारे शहर में भी नीदरलेंड से लायी गई हॉकी टर्फ ग्रास से निर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टर्फ मैदान, 8 लेन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक, फुटबॉल मैदान, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला सिटी स्टेडियम है। विगत समय में हमारे होनहार खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव के बाबजूद भी शहर को खेलों में लगातार मेडल दिलाते आये हैं। आज इन सर्वसुविधायुक्त खेल मैदानों के निर्माण से आगामी समय में हमारे शहर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सहभागिता कर मैडल पाने और सागर को गौरवान्वित करने में सक्षम बनेंगे।  उन्होंने सम्बोधित करते हुए इंदौर का उदाहरण दिया और कहा की स्मार्ट सिटी कि परिकल्पना केवल शासन-प्रशासन के द्वारा सच नहीं की जा सकती, इसके लिए जन-जन की सहभागिता अनिवार्य है। हम सब नागरिकों को भी स्मार्ट बनना होगा। अपनी जिम्मेदारी समझना है की जो निर्माण किए जा रहे है वे साफ, स्वच्छ व सुरक्षित रहें। हम सबको अपने आस-पास के विकासकार्यों कि देखरेख करना चाहिए। 


निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने शहर में स्मार्ट सिटी नगर निगम एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से कराएं जा रहे विकास कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि वर्तमान शासन विकास का शासन है। हम सब वोट पाने के बाद घर जाकर सोने वाले जनप्रतिनिधि कार्यकर्त्ता नहीं बल्कि घर-घर जाकर आमजन तक विकास पहुँचाने वाले हैं।
श्री गौरव सिरोठिया ने कहा की जनहितैषी योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के  मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करते हुए सागर के हमसब जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी घर-घर पहुंचकर योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रियता से लगे हुए हैं। वंचित पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने वाली यह विकास यात्रा ऐतिहासिक है। इससे अंत्योदय का सपना अवश्य ही साकार होगा।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से सागर के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ समय पर और क्षमता के साथ पहुंचाने का कार्य विधायक, महापौर पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ नगर निगम की टीम के माध्यम किया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों का कल्याण हो। पिछले दिनों की यात्रा में जिन भी योजनाओं से वंचित रहे पात्र हितग्राहियो के आवेदन आये उन्हें तत्काल अमल में लाते हुए हितलाभ दिलाने का प्रयास किया गया है। नागरिकों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में नगर निगम आज आगे है। नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस विकास यात्रा के माध्यम से लगातार कार्य कर आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। शहर में छह संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है ताकि नागरिकों को अपने वार्ड में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके और छोटी-मोटी बीमारी के इलाज हेतु बड़ी अस्पतालों में न जाना पड़े। ये संजीवनी क्लीनिक संजीवनी बूटी का काम करेंगी।
संत कबीर वार्ड में मंगल भवन निर्माण हेतु जाटव राय समाज द्वारा भूमि दान देने पर समाज के प्रतिनिधियों का उपस्थित अतिथियों ने सम्मान किया।


 जाटव राय समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस भूमि पर बनने वाला मंगल भवन समाज के निम्न व मध्यम वर्ग के नागरिकों के मांगलिक कार्यों हेतु विशेष सहयोगी व सुविधाजनक होगा। जाटव राय समाज द्वारा निःशुल्क दान की गई जमीन समाज हित व कल्याण के कार्यों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
यात्रा में संत कबीर वार्ड पार्षद श्री धर्मेंद्र गुड्डा खटीक, विवेकानंद वार्ड पार्षद सुश्री यकृति जड़िया, केशवगंज वार्ड पार्षद श्री चमन अंसारी, श्रीमति संध्या भार्गव, श्री श्याम तिवारी, श्री जगन्नाथ गुरैया, पार्षद श्री विशाल खटीक, श्री गोपी पंथी, दीपक खटीक, विष्णु खटीक, रामेश्वर नामदेव, रितेश मिश्रा, मनीष चौबे, प्रतिभा चौबे, श्रीकांत जैन, अंशुल हर्शे, शालीन सिंह सहित हजारों की संख्या में नागरिक आदि उत्साह के साथ शामिल हुए।
                                      
Share:

MP: राज्य प्रशासनिक सेवा के 37 अधिकारियों के तबादले▪️सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी होंगी अपर कलेक्टर सागर

MP: राज्य प्रशासनिक सेवा के 37 अधिकारियों के तबादले

▪️सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी होंगी अपर कलेक्टर सागर



सागर।राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 37 अधिकारियों के प्रशासकीय आधार पर तबादला आदेश जारी किए गए। सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी अपर कलेक्टर बनी। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कांग्रेस का जग्गू यादव हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी व किसानों समस्याओं को लेकर प्रदर्शन▪️भाजपा सरकार में किसान व आमजन परेशान : सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस का जग्गू यादव हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी व किसानों समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

▪️भाजपा सरकार में किसान व आमजन परेशान  : सुरेन्द्र चौधरी

सागर ।नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया कोरेगांव निवासी स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा सदर केन्ट क्षेत्र,नगर पालिका मकरोनिया, नगर परिषद कर्रापुर सहित आस पास के ग्रामों के किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरयावली,सागर ग्रामीण, मकरोनिया एवं सदर क्रमांक चार के संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार की युवा,किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन के पूर्व सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय पहलवान बब्बा मन्दिर के समीप से एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झंडे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहां जमकर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई। 


प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शासन / प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अवैध,जुआ,सट्टा शराब के कारोबारियों और अपराधियों का बोलबाला है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि स्व. जग्गू जगदीश यादव हत्याकांड के आरोपीयों को पुलिस आज दिनाँक तकनही पकड़ पाई हैं साथ ही नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के अन्नदाता किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा ओर बीमा राशि का वितरण किसानों को नहीं हुआ हैं। श्री उन्होंने कहा कि छावनी कैंट क्षेत्र के किसान व आमजन अपने हकों से वंचित है और नगर परिषद कर्रापुर और नगर पालिका मकरोनिया के लोग विभिन्न बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं हैं। श्री चौधरी ने कहा कि विकास यात्रा को लेकर जारी शासन के नियम निर्देशों की खुली अवहेलना की जा रही है।जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेंद्र सिंह चावड़ा,देवेंद्र कुर्मी, फिरदोस कुरैशी आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार की युवा किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया।आभार जयदीप तिवारी ने माना। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेसजनों ने दो मिनिट का मौन धारण कर पुलवामा में शहीद सैनिकों व स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव को श्रद्धांजलि दी।

 प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,श्रीमती निधि जैन, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, देवेंद्र पटेल,प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री शारदा खटीक,वरिष्ठ कांग्रेस दुलारे यादव,रमाकांत यादव,अमित रामजी दुबे, सुरेंद्र चौबे,राम कुमार पचौरी,राकेश राय, विजय साहू, आशीष ज्योतिषी,शरद राजा सेन,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युकां. अध्यक्ष राहुल चौबे, राजेश उपाध्याय,पुष्पेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, सुनील सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह, आर.आर पाराशर,एड.धन सिंह अहिरवार, देव कुमार यादव,महेन्द्र यादव, हेमकुमारी कुर्मी, रवि सोनी, कुंदन जाट, अमोल सिंह राजपूत, मुकुल यादव, आनंद पहलवान, निकलंक जैन,कोमल सिंह, सौरभ चौकसे, जितेंद्र यादव, नीलेश मिश्रा, अबरार सौदागर, निकलंक जैन,कदम सिंह,मोहन अहिरवार, सरफराज पठान, दिलीप रावत अजीत सिंह,पवन केसरवानी,नीरज यादव, सागर साहू, जैद खान, सिप्पी भाईजान, घनश्याम पटेल, राजपाल सिंह,गोपाल तिवारी, दीपक कुर्मी, गोपाल खटीक, एमआई खान,यूनुस खान, हर्षित तिवारी, सलमान खान,समीर मकरानी,रवि उमाहिया,राजेश श्रीवास, किशोरी लाल,अजय अहिरवार, सुनील लारिया, मुल्ले चौधरी, रोहित वर्मा, रोशन अनुरागी,अफजल खान,राम सेवक अहिरवार,शेख जावेद,रजिया खान, दुर्गेश अहिरवार, बिहारी कुर्मी, मदन सेन, महेश सेन, गनेश पटेल,पप्पू सेन, शेख फरीद, कल्याण अहिरवार, अनिल अहिरवार, अजय बमदेले, शंकर दाऊ, सुभाष रोहित, धर्मेंद्र सिंह,सौरभ लोधी,भैयाराम अहिरवार, रितेश रोहित, निलेश कुमार सहेन्द्र राठौर, श्रीकांत चौरसिया, दीपेंद्र सिंह, रामअवतार सिंह,सोवत सिंह, डॉ.जीवन लाल, हर्षवर्धन कुर्मी, संदीप अहिरवार अजय चौधरी, संजय चौधरी, इकवाल खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

विकास यात्रा: श्रीमती सरोज सिंह ने किया विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन, लोकार्पण

विकास यात्रा: श्रीमती सरोज सिंह ने किया विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन, लोकार्पण

मालथौन। गांव-गांव विकास यात्रा निकाले जाने से शासन की योजनाओं का लाभ आपको आपके ग्राम में ही मिले। विकास यात्रा में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं, आप अपने काम उन्हें बताएं, आपके काम व समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर हो सके यह विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यह बात मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खिरियाकलां में आयोजित विकास यात्रा में कही। 

     मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह मालथौन के खिरियाकलां, सेमराकाछी, खिरियाशंकर, हरदौट, कुआखेड़ा, पातीखेड़ा, सुर्रू, बमनौरा एवं रामछायरी पहुंची। श्रीमती सरोज सिंह ने रामछायरी में आयोजित भव्य आमसभा को संबोधित किया। 

श्रीमती सरोज सिंह ने बुधवार को खिरियाकलां में 1.66 लाख एवं 5 लाख लागत के सीसी रोड निर्माण, सेमराकाछी में 1 लाख के चबूतरा निर्माण, कुआखेड़ा में 2.5 लाख के सीसी रोड निर्माण, सुर्रू में 5.78 लाख के लागत का सीसी रोड एवं 2.5 लाख लागत के मुक्तिधाम निर्माण का भूमिपूजन, पातीखेड़ा में 7.98 लाख के सीसी रोड का लोकार्पण एवं 2.5 लाख के मुक्तिधाम का भूमिपूजन, 9 लाख की लागत से बमनोरा में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के भूमिपूजन सहित अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। 

     जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने बहनों के कल्याण के लिए एक योजना बनाई है जिसका नाम लाड़ली बहना योजना है। लाड़ली बहना योजना में गरीब व मध्यम वर्गीय बहनों के खातों में प्रत्येक माह 1 हजार रूपए की राशि डाली जाएगी। योजना का शुभारंभ महिला दिवस के दिन 8 मार्च से किया जाएगा। 

     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि, मंत्री श्री सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पहले सड़क, पेयजल, स्कूल, प्रधानमंत्री आवास सहित मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्र को कई बड़ी उपलब्धियां दीं है। श्रीमती सरोज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान खिरियाकलां में 1 करोड़ 94 लाख, खिरियाशंकर में 1 करोड़ 25 लाख, पातीखेड़ा में 1 करोड़ 47 लाख, कुआखेड़ा में 62 लाख, सेमराकाछी में 56 लाख की लागत, बमनोरा में 2 करोड़ 65 लाख से हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। श्रीमती सरोज सिंह ने हरदौट, सुर्रू एवं रामछायरी में किए गए करोड़ों रूपए के विकास कार्यां पर भी प्रकाश डाला। 

*ये रहे उपस्थित*

     इस अवसर पर श्रीमती सीमा परिहार, श्रीमती प्रवेशरानी, श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती प्रभाबाई, श्रीमती रचना, श्रीमती शारदा, श्रीमती विमला चढ़ार, जानकरी लोधी, सीता विश्वकर्मा, धरमवती लोधी, रहीस सिंह लोधी, रामकुमार भैया, सुखलाल राजपूत, जयंत सिंह बुन्देला, चन्द्रभान सिंह लोधी, रघुवीर सिंह लोधी, बालकिशन लोधी, पुष्पेन्द्र तोमर, आधार सिंह लोधी, साहब सिंह, राव राजा राजपूत लोंगर, भारत सिंह लोधी, मोहन सिंह, बुन्देल सिंह लोधी, सुखपाल सिंह राजपूत, सनमान लोधी, शत्रुघन सिंह, विशन सिंह, लल्लू राजा, निपाल, महादेव, गोविन्द सिंह, लाखन सिंह, चेन सिंह, लक्ष्मीनारायण चौबे, सोनू राजा, रघुवीर सिंह, राहुल अहिरवार, राजेश चढ़ार, रामस्नेह राजपूत, सीताराम चढ़ार, नारायण चढ़ार, श्रीमती मनीषा देवेन्द्र सिंह, श्रीमती चन्द्रकली अहिरवार, गोविंद सिंह राजपूत, सुकपाल सिंह बम्होरी, राजाराम चारोदा, रामकेश चारोदा, भीकम सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, देवी सिंह राजपूत चारोदा, जगपाल सिंह, देवी सिंह लोधी, लाखन सिंह राजपूत, अरविंद सिंह, हनमत सिंह, धर्मेन्द्र अहिरवार, कलीराम पाण्डे, सुकपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह राजपूत, भूपेन्द्र राय, शिशुपाल सिंह, अरविंद सिंह रामछायरी भगुन्त सिंह, रामिकिशन सिंह, आशाराम अहिरवार, अर्जुन रजक, जवाहर सिंह परमार, कल्ले अहिरवार, प्रेमा धानक, बबलू धानक, प्रकाश जैन, पुष्कर राजपूत, प्रीतम अहिरवार, राहुल राजपूत, सन्नू पटैल, चेतू अहिरवार, संतोष रजक, संतोष अहिरवार, हरदास अहिरवार, उद्दे अहिरवार, आशा अहिरवार, धीरज, अजय बुन्देला, झगड़ अहिरवार, राजेश पटैल, मताप सिंह लोधी, रामलाल पटैल, गोबीं पटैल, धीरज सिंह राजपूत, कमल सिंह राजपूत, राजा भैया सिंह, हनमत सिंह राजपूत, राजा राम राजपूत, महाराणा प्रताप सिंह, शेदपाल बुन्देला, राजाजू बुन्देला, अतबल सिंह, उमाशंकर प्रसाद, हरगोविंद पटैल, खिलान पटैल, नंदराम पटैल, सेवदीन, वीरू बुन्देला, सुरेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, मोहनलाल सेन, रबी सेन, हरी पटैल, राजासाब बुन्देला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा शासन के अधिकारीगण, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे।

Share:

विकास यात्रा : मकरोनिया में 46 लाख के कामों का भूमिपूजन▪️रोजगार मेला में318 युवाओं को मिला रोजगार

विकास यात्रा : मकरोनिया में 46 लाख के कामों का भूमिपूजन
▪️रोजगार मेला में318 युवाओं को मिला रोजगार


सागर, 14 फरवरी 2023
        मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार पूरे प्रदेश में विकास का काम कर रही है और शासन की जन हितैषी योजनाओं से आमजन को लाभांवित किया जा रहा है। आज चाहे सड़कों का मामला हो, सिंचाई या बिजली का हमारी सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदली है। आपके हर सुख दुख में हम और हमारी सरकार आपके साथ है। यह बात नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मकरोनिया में विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही।यात्रा का शुभारंभ संत रविदास वार्ड स्थित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।


इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 में नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन अनुमानित लागत 08.98 लाख।वार्ड क्रमांक 17 में सी सी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन अनुमानित लागत 24.75 लाख।कृष्णा भण्डार से कमल भटट के निवास से होते हुये राकेश फौजी के निवास तक सी सी रोड  निर्माण का भूमि पूजन।
 वार्ड क्रमांक 18 में सी सी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन अनुमानित लागत12.55 लाख,  देवी आदिवासी से खेरमाता मंदिर से कमलरानी (पूर्व सरपंच) के घर तक आर सी सी रोड एवं आर सी सी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। 


उक्त कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री श्रीमति लता बानखेडे एवं मण्डल अध्यक्ष श्री कपिल कुशवाहा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार ,नायब तहसीलदार श्री प्रतीक रजक , मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ऋषिकांत यादव , सभापति श्री बलवंत ठाकुर  श्री विवेक सक्सेना, श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर जी, श्री कमलेश कुशवाहा  (प्रतिनिधि), श्री भागीरथ अहिरवार (प्रतिनिधि), पार्षद श्री निशांत आठिया , श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर , श्री दिनेश दक्ष (प्रतिनिधि), श्री सोनू यादव (प्रतिनिधि) एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री केदार शर्मा ज महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति मोनिका प्रजापति जी, श्रीमति जयंती मौर्य , श्रीमति संगीता अहिरवार मधुकर जाटव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



मकरोनिया में आयोजित रोजगार मेला में 318 युवाओं को मिला रोजगार
 

जिला प्र्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा मकरोनिया में आयोजित किए गए रोजगार मेले में देश और प्रदेश की 16 कंपनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के जरिये 318 युवाओं का विभिन्न पदों ंके लिए चयन किया।

बताया कि मेले में रोजगार के इच्छुक 591 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 318 युवाओं का चयन किया गया। इनमें 289 युवक और 29 युवतियां है। मेले में 8 वीं उर्त्तीण से लेकर स्नाकोत्तर तथा आई.टी.आई एवं अन्य तकनीकी योग्यता वाले युवा शामिल हुए।
इस अवसर पर बाहर से आएं विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि, श्री आफीसर यादव, गजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र रोहित, रामेश्वर, जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे।      

Share:

सागर में विकास यात्रा के पांचवे दिन 1 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

सागर में विकास यात्रा के पांचवे दिन 1 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन 


सागर, 14 फरवरी 2023 .विकास यात्रा के पॉचवे दिन मोहननगर, राजीवनगर एवं रविशंकर वार्ड की संयुक्त विकास यात्रा का शुभारंभ बड़ा बाजार स्थित धनेश्वर मंदिर में  विधायक  शैलेंद्र जैन एवं महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी ने पूजा अर्चना कर  किया। यात्रा में निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार,  निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, पार्षद, जनप्रतिनिधिगण के साथ नागरिक भी उपस्थित थे।
यात्रा के दौरान हुआ करोड़ो रूपये का भूमिपूजन
 विकास यात्रा के दौरान 1 करोड़ 4 लाख रूपये से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया, जिसमें राजीवनगर वार्ड में कैथवारी गली में 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन विस्तार का कार्य, राजीवनगर वार्ड में ही 7 लाख 76 हजार की लागत से नाली निर्माण कार्य, रविशंकर वार्ड में 34 लाख 75 हजार की लागत से मंगल भवन का निर्माण कार्य एवं कोतवाली से मोतीनगर तिगड्डा तक 63 लाख 51 हजार रूपये की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इसके अलावा संबल योजना के साथ हितग्राहियों को राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् प्राप्त आवेदनों के हितग्राहियों जिसमें 27 हितग्राहियों को खाद्यान्न की पर्ची, 49 हितग्राहियों को वृद्वावस्था पेंशन योजना, 28 हितग्राहियों को आवास योजना, 76 हितग्राहियों को पी.एम.स्वनिधि योजना, 4 हितग्राहियों को स्वरोजगार योजना, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार हेतु 7  एवं 3 महिला स्व सहायता समूहों को बैंक लिंकेज का हितलाभ प्रदान किया गया।
वार्ड विकास यात्रा का समापन रविशंकर  वार्ड स्थित महाकाली मंदिर के पास किया गया।


  निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि विकास यात्रायें पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है ताकि कोई पात्र हितग्राही  जनकल्याणकारी योजनाओ  से वंचित न रह पाये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि अंत्योदय की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समग्र विकास के के लिये जो कार्य किये है ,साथ ही नगर विकास हेतु उनके आशीर्वाद  से जो कार्य किये जा रहे है, उन्हीं को लेकर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, महापौर और जनप्रनिधिगण आपके घर पहुॅच रहे है। यह भी बताया जा रहा है कि किस प्रकार मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में हमारा प्रदेश बीमारू राज्य से विकासशील राज्य की श्रेणी आया और उन्हीं के सहयोग से हमारा नगर भी विकसित नगर का रूप ले रहा है। विकास यात्रा के दौरान निगम आयुक्त सहित उनके अधिकारी, कर्मचारी पूरे समय यात्रा में चल रहे है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसलिये उन्हें लाभ दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।


 श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री  के निर्देश पर पूरे म.प्र.में विकास यात्रायें निकाली जा रही है ,जिनमें मंत्रीगण, सांसद, विधायक, महापौर और जनप्रतिनिधिगण सहित सरकारी अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त रूप से घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने का काम कर रहे है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है, इसलिये उनके आसपास या वार्ड में कोई पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित रह गया हो तो उसे बताये ताकि उस व्यक्ति को लाभ देने की कार्यवाही की जा सकें। 
विधायकश्री  शैलेंद्र जैन कहा कि सत्ता जनता की सेवा करने का माध्यम है, इसलिए  मुख्यमंत्री  के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विकास यात्रा के माध्यम से सरकार घर घर जाकर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्रवाई कर रही है जो पात्र होते हुए भी जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से अभी तक वंचित रहे हैं ।उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन स्तर में कैसे सुधार हो इसके लिए  मुख्यमंत्री  द्वारा लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है ।उन्होंने कहा की सरकार ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों के लिए पक्के मकान बनाये जाएंगे,जिससे कोई भी गरीब व्यक्ति बिना छत के न रहे ।


यात्रा में चल रही दुल-दुल घोड़ी नृत्य आकर्षण का केन्द्र
 यात्रा के आगे विकास पताका, रथ के साथ बुन्देलखण्ड का प्राचीन रथ दुल-दुल घोड़ी नृत्य टीम के सदस्यों द्वारा नृत्य करते हुये चल रहे थे, जो आकर्षण का केन्द्र रहे ।
ये रहे शामिल
इस अवसर पर पार्षद श्री सूरज घोशी, श्री प्रहलाद पटैल, पूर्व पार्शद श्री नरेश यादव, श्री लक्ष्मणसिंह, श्री श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, नेवी जैन,  श्री यश अग्रवाल, रीतेश मिश्रा, विक्रम सोनी, मनीश चौबे सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
Share:

Archive