विकास यात्रा : नरयावली मेंचार करोड़ की सड़क का भूमिपूजन

विकास यात्रा : नरयावली  में
चार करोड़ की  सड़क का भूमिपूजन


सागर 13 फरवरी 2023: विधायक श्री लारिया ने कांचरी, मदनपुरा, खिरिया निखर, इकपना बसोना, बड़ौरा, जेरई ग्रामों में विकास कार्यां का किया भूमिपूजन विधानसभा क्षेत्र नरयावली में विकास की प्रतीक बनी विकास यात्रा का जोस और उमंग के साथ ग्राम कांचरी, मदनपुरा, खिरिया नीखर, बडोरा, इकपना बसोना, जेरई ग्रामों में स्वागत हुआ। विधायक श्री लारिया ने विकास यात्रा के दौरान कहा कि विकास यात्रा से घर-घर पहुंच रही है मध्यप्रदेष सरकार गांव के प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले इस सोच के साथ विकास यात्रा को दिया जा रहा है अंजाम। श्री लारिया ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। कोई भी गांव विधानसभा क्षेत्र में सड़क विहिन नहीं है। ग्राम कांचरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 4 करोड़ 13 लाख रूपये से निर्मित होने वाले कांचरी से बरोदिया गुसांई सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया।  


      विकास यात्रा 2023 के दौरान श्री लारिया ने लाडली लक्ष्मी योजना, आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना मजदूरी कार्ड, राशन पर्ची आदि के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए। विकास यात्रा में जनपद अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं  पदाधिकारीगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जन-समुदाय मौजूद था।      




मकरोनिया स्थित रजाखेड़ी बजरिया में 14 फरवरी को लगेगा विशाल रोजगार मेला

मकरोनिया स्थित रजाखेड़ी में 14 फरवरी को सुबह 11 बजे से विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की 16 कंपनियां शामिल होंगी। कंपनियांं में वेतन 7 से 25 हजार रूपये तक के लिए कक्षा 8वीं से स्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक के आवेदकों का चयन ट्रेनिंग ऑपरेटर, लोन ऑफिसर, जीडीए, टेक्नीशियन हेल्पर, सिक्योरिटी, सेल्स रिप्रिजेनटिव, सेल्समेन सहित अन्य पदों पर 18 से 40 आयु वर्ग के युवाओं का चयन किया जाएगा। नरयावली क्षेत्र के विधायक इंजी प्रदीप लारिया ने बेरोजगार युवाओं से रोजगार मेले में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है। 
विधायक लारिया ने बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि  रोजगार मेला में इंडियन पेषेन्ट केयर, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लि. भोपाल टी व्ही एस लोजिस्टियो राजस्थान डिस्टिल एजुकेंषन एण्ड टेक्नोलॉजी भोपाल, अकुल मैनपावर कंसल्टेंन्सी प्रा.लि.टपूकड़ा भीवाडी अलवर राजस्थान, सोनाटा फाइनेंस प्रा.लि. जबलपुर सागर, एलंएडटी कंपनी अहमदाबाद, गोल्डनफार्मर ऑग्रनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि. सागर, दमोह अषोकनगर, षिव शक्ति बायोटैक प्राइवेट लि. सागर संभाग वर्धमान यार्न टेक्सटाइल प्रा. लि. मंडीदीप भोपाल, एआर मैनेजमेंट बावला अहमदाबाद, एजी एंटरप्राइजेज मैनपावर मानेसर, गेनुअल ओरगेर्निक सागर दमोह अषोकनगर, ग्रोफास्ट डायमंड प्रा. लि. दमोह सागर स्क्वाड सिक्योरिटी एण्ड एलाइड सर्विसेज ऑल इंडिया, एक्सीलेन्ट एडोन, भिवाडी राजस्थान आदि कंपनियां शामिल होंगी।

Share:

sagar : जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण ▪️एक दिवसीय संभगाीय कार्यषाला का अयोजन


सागर : जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण
 ▪️एक दिवसीय संभगाीय कार्यषाला का अयोजन

सागर। जिला लोक अभियोजन अधिकारी कार्यालय सागर के  जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण विधायक  शैलेन्द्र जैन के कर कमलों  द्वारा एवं  अन्वेष मंगलम महानिेदेशक /संचालक लोक अभियेाजन संचालनालय म0प्र0 की अध्यक्षता मे कलेक्टर दीपक आर्य , उप-महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक एवं जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा श्री राजेश त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में  संपन्न हुआ।

जिला अभियोजन कार्यालय सागर के नवीन काॅफ्रेंस हाल में अतिथिगण की उपस्थित में प्रभारी उप-संचालक  (अभियोजन)/जिला अभियोजन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन व  अन्य अभियोजन अधिकारीगण तथा  जिला- टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना,ग्वालियर से आये अन्य अभियोजन अधिकारीगण भी उपस्थित रहे एवं कार्यालय के विकास कार्यो पर चर्चा हुई। काॅॅफ्रेंस हाल मे हुई चर्चा का संचालन, श्री गणेश पांडे, अति. जिला अभियोजन अधिकारी, सतना द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा समस्त अभियोजन अधिकारीगण का परिचय  अतिथिगणो से कराया गया।  विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं  श्री अन्वेष मंगलम द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं विकास कार्यो की प्रशंसा की गई।


एक दिवसीय कार्यशाला 

 अन्वेष मंगलम महानिेदेशक /संचालक लोक अभियेाजन संचालनालय म0प्र0 भोपाल की मौजूदगी में  अभियोजन अधिकारीगण की व्यावसायिक दक्षता को और सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाये जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर से पधारे वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री अभिषेक महरोत्रा ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,  श्री सदीप पाण्डे, जिला अभियोजन अधिकारी पन्ना द्वारा एस.सी./एस.टी एक्ट  एवं श्री गणेश पाण्डे ने पाक्सों एक् के संबंध में व्याख्यान दिये गये। कार्यक्रम स्वागत भाषण प्रभारी उप-संचालक  (अभियोजन)/जिला अभियोजन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन द्वारा दिये गये एवं मंच संचालन श्री गणेश पाण्डे अति. डीपीओ सतना एवं श्री अमित जैन एडीपीओ द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा द्वारा यह जानकारी दी गई।


Share:

विकास यात्रा : सागर में लगभग 77 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

विकास यात्रा : सागर में लगभग 77 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन


सागर 13 फरवरी 2023

सागर विकास यात्रा के चौथे दिन इतवारी, गांधी चैक और नरयावली नाका वार्ड की संयुक्त विकास यात्रा का प्रारंभ इतवारी वार्ड स्थित षिषु मंदिर प्रागंण में कन्या पूजन के पश्चात् किया गया। जिसमें नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार,  निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला, पार्षद, जनप्रतिनिधिगण के साथ विभिन्न योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना तथा स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया गया जिसमें उनके द्वारा अपनी सफलता की कहानियॉं बतायी गई जिसमें आम नागरिकों की सहभागिता रही।
विधायक श्री षैलेन्द्र जैन ने कहा कि वर्श 2003 के पहिले म.प्र. को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन वर्श 2003 के बाद जब से मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेष में इतना विकास हुआ कि हमारा प्रदेष विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। इस विकास का फायदा हमारे शहर को भी मिला और मुख्यमंत्री ने सागर को स्मार्ट सिटी में षामिल कराया जिसके परिणाम स्वरूप स्मार्ट सिटी के माध्यम से करोड़ो रूपयों के विकास कार्य हो रहे है, जिसमें बड़े शहरों की भांति सड़को का निर्माण, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और खेल परिसर में स्टोट्रफ मैदान जो कभी सपना था अब वह पूरा होगा।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेष में जो समग्र विकास के कार्य किये जा रहे है, उसकी तस्वीर सबके सामने है और मुख्यमंत्री की विकास की सोच के अनुरूप सांसद, .विधायक और महापौर एवं संपूर्ण निगम परिषद नगर विकास के कार्यो में लगे है। उसी प्रकार प्रदेष का विकास देखना है तो वर्ष 2003 के पहिले म.प्र.की सड़को, विद्युत व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की क्या दषा थी और वर्श 2003 के बाद अब प्रदेष में सड़क, बिजली एवं अन्य विकास कार्यो की क्या स्थिति है, इसका तुलनात्मक अध्ययन कर लें तो आपको पता चल जायेगा।


निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से अभी तक जो कार्य शेष रह गये थे उनको पूर्ण किया जा रहा है साथ ही षासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जो व्यक्ति वंचित रहे गये थे उनको घर-घर जाकर लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की मंषा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति हितलाभ लेने से वंचित न रहें।
भूमिपूजन / घोशणाणएंः- विकास यात्रा के दौरान इतवारी वार्ड में 12-12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 2 स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा इतवारी वार्ड में मंगल भवन बनाने हेतु लगभग 35 लाख की राषि का भूमिपूजन किया गया एवं  इतवारी वार्ड में 8 लाख रूपये की राषि से बाबड़ी जीर्णोद्वार का लोकार्पण किया गया।  गांधीं चैक वार्ड में बने सामुदायिक भवन की पहली मंजिल और बनाने 10 लाख की राषि शीघ्र स्वीकृत कराने एवं रामबाग मंदिर से नागेष्वर मंदिर तक असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने स्मार्ट सिटी के माध्यम से सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगवाने व मॉडल स्कूल के पास स्टेप गार्डन बनाने का प्रस्ताव तैयार कर अध्यक्ष और परिशद के सदस्यों के सहयोग से मुख्यमंत्री से स्वीकृत कराके मिलकर प्रयास करने की घोषणा की।

हितग्राहियों को किया लाभांवितः- विकास यात्रा के दौरान दो हितग्राहियों को संबल योजना का हितलाभ, मख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् 24 हितग्राहियों को वृद्वावस्था पेंषन योजना, 21 हितग्राहियों को राषन पर्ची वितरित की गई, पी.एम.स्वनिधि के अंतर्गत 77 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किये गये, स्वरोजगार योजना अंतर्गत 3 प्रकरण स्वीकृत किये गये, कौषल प्रषिक्षण के माध्यम से 6 हितग्राहियों को रोजगार हेतु स्वीकृति प्रत्र, स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज के 3 प्रकरण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। विकास यात्रा के दौरान खाद्य पर्ची के 20 आवेदन, पेंषन के 24 एवं आवास निर्माण हेतु 14 आवेदन एवं पी.एम.स्वनिधि के 4 आवेदन प्राप्त किये गये।
जनसेवा कार्य के लिये सम्मानित कियाः- विधायक श्री षैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा मढ़िया नाका स्कूल के पास रहने वाले श्री अनिल पालीवाल जिन्होंने स्वयं की जगह को विद्युत पोल लगाने हेतु स्वेच्छा से दे दिया ताकि विद्युत तारों के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो उनके इस कार्य के लिये उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही अंकित पालीवाल जिन्होने कम उम्र में सी.ए.की है और युवाओं को मार्गदर्षन देते है उनके इस कार्य के लिये सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमति अनु षैलेन्द्र जैन, श्रीमति लता बानखेडे़, श्रीमति संध्या भार्गव, पार्शद विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति पूजा राधेष्याम सोनी, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, सविता साहू, रीतेष तिवारी,  पूर्व पार्शद श्री नरेष यादव, बृजकिषोर पुरोहित , लक्ष्मणसिंह , ष्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, नवीन भट्ट, मनीश चोबे, विक्रम सोनी, याकृति जड़िया, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, देकवा सोनी, देवेन्द्र पप्पू फुसकेले, संजीव पांडेय, सुनील बड़ोन्या, सोमेष जड़िया, रिषांक तिवारी, प्रदीप राजौरिया, श्रीकांत जैन सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित थे।
Share:

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ▪️ड्यूटी मीट में हो रहीं 24 टीम शामिल

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ किया मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने 
▪️ड्यूटी मीट में हो रहीं 24 टीम शामिल

भोपाल,  13 फरवरी, 2023.
पुलिस नाम सुनते ही हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करने लगता है। हम अपने शहर और गांवों में निश्चिंत होकर बैठते हैं और सभी त्योहार और खुशियां मना पाते हैं क्योंकि आप लोग दिन रात खड़े रहकर अपने जीवन की चिंता न करते हुए हम सभी की सुरक्षा की चिंता करते हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात 66वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2022-23 का शुभारंभ करते हुए कही।
मंत्री श्री सिंह ने सभी टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया और विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिभागियों के 24 दल की परेड की सलामी ली। उन्होंने अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2022-23 के शुभारंभ की घोषणा की। पुलिस ड्यूटी मीट में विभिन्न प्रदेशों के 24 दल शामिल हो रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों से 7वीं अखिल भारतीय आल इंडिया पुलिस मीट में शामिल होने आए आप सभी पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बल के जवानों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूँ। इस आयोजन के लिए आप सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ।
उन्होंने कहा कि मुझे मप्र पुलिस पर गर्व है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि हर कदम पर सरकार आपके साथ खड़ी है।
यह हमारे राज्य और मप्र पुलिस के लिए गर्व का विषय है कि हमें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी करने का अवसर मिला है। अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले इस आयोजन से ज्ञान और विधाओं का आदान-प्रदान बढ़ता है। साथ ही सहयोग का वातावरण भी निर्मित होता है।
आज आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के खिलाफ कार्रवाई के तरीकों को एक-दूसरे के साथ साझा किए जाने से इन समस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही करने में पुलिस को मदद मिलेगी। विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2022 में कुल अपराधों में 19 प्रतिशत की कमी आई है।
पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, उनके परिवार की समस्याओं, जिम्मेदारियों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील है। आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक हमारी पुलिस संसाधनों से संपन्न और तकनीकी रूप से हर संभावित अपराधी से ज्यादा दक्ष हो, यह समय की माँग है। इससे पहले कि कोई अपराधी किसी तकनीक का उपयोग करे। पुलिस की उस विधा में दक्षता होनी चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों की दक्षता संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सायबर लैब्स की संख्या में निरंतर वृद्धि की जा रही है।
मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहाँ डकैती उन्मूलन के साथ ही नक्सलवाद के विरुद्ध भी लगातार अभियान जारी है। वर्ष 2022 में संचालित किये गये नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान विगत 6 माह जून से दिसम्बर के दौरान 114 लाख रुपये के 6 इनामी नक्सलियों को धराशायी किया गया। 32 साल के नक्सल इतिहास में पहली बार नक्सल विरोधी अभियान में इतनी बड़ी सफलता मिली। सभी जिलों में महिला थाने संचालित हैं। अब 950 महिला ऊर्जा डेस्क कार्यरत हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गुम हुई बच्चियों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान को अभूतपूर्व सफलता मिली है। पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में 10 दिसंबर 2022 की रात प्रदेशभर में कॉम्बिंग गश्त की गई। इसमें 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरे और एक ही रात में साढ़े 9 हजार से अधिक अपराधियों और वारंटियों को पकड़ा। प्रदेश पुलिस द्वारा मूलभूत पुलिसिंग शुरू की गई। पैदल गश्त की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रशंसा की है।राज्यविरोधी और राष्ट्रविरोधी ताकतों ने जब भी सिर उठाया है तो मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने शौर्य और पराक्रम से उसे कुचल दिया है। पीएफआई सहित देश को कमजोर करने की गतिविधियों में संलग्न संगठनों पर भी पुलिस पूरी सक्रियता और तत्परता से कार्रवाई कर रही है।
इस पुलिस मीट के दौरान एंटी सैबोटेज चेक, सांइटिफिक इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर अवेयरनेस एवं डॉग स्क्वॉड आदि विषयों पर परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित विषयों के बारे में हमारे पुलिसकर्मियों के ज्ञान में वृद्धि होगी। अमेरिका के व्हाइट हाउस में तैनात बेल्जियम मेलोनाइज नस्ल के और भी डॉग अब मध्यप्रदेश के स्क्वॉड में शामिल किए जाएंगे, जो दो फीट जमीन में धंसे सबूतों को भी ढूंढ निकालने में माहिर हैं।
श्री सिंह ने कहा कि हार-जीत से ऊपर उठकर पुलिस अनुसंधान प्रणाली में कौशल उन्नयन की दृष्टि से ये सभी प्रतिस्पर्धाएं अत्यंत समसामयिक एवं उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि आशा करता हूँ कि आप सभी प्रतिभागी पूर्ण मनोयोग व एकाग्रता से प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नए कीर्तिमान बनाएंगे। साथ ही में आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आप सभी पुलिसकर्मियों की इज्जत और मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना ने कहा कि मध्यप्रदेश में इसके पहले 2 बार पुलिस ड्यूटी मीट हो चुकी है। मीट में विभिन्न प्रदेशों की पुलिस की कॉमन प्राबलम्स पर चर्चा होती है। एक-दूसरे के अच्छे कार्यों को शेयर करते हैं। पुलिस ड्यूटी मीट में जितनी भी प्रतियोगिताएँ होंगी सभी का संबंध प्रतिदिन के कार्यों से है। उन्होंने कहा कि इसे नॉलेज शेयरिंग का माध्यम बनाया जाये। श्री सक्सेना ने कहा कि आपके भोपाल प्रवास को सुविधापूर्ण बनाने के सभी प्रयास किये गये हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों में कुल 100 श्वान भी शामिल हैं। आभार प्रदर्शन डीआईजी श्रीमती कृष्णा वेनी देशाबातू ने किया।
पुलिस ड्यूटी मीट में आंध्र प्रदेश, बिहार, बीएसएफ, छत्तीसगढ़, सीआरपीएफ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईटीबीपी, जम्मू-काश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, रेलवे सुरक्षा बल, एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के दल शामिल हो रहे हैं।
Share:

Sagar: अनत्तपुरा में विकास यात्रा में कलेक्टर ने लगाई चौपाल

Sagar: अनत्तपुरा में विकास यात्रा में  कलेक्टर ने लगाई चौपाल 


सागर 13 फरवरी 2023. कलेक्टर श्री दीपक आर्य देवरी विकासखंड के गांधी ग्राम कहे जाने वाले अनंतपुरा ग्राम में विकास यात्रा के दौरान चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याएं  सुनी एवं मौके पर ही उनका निराकरण कराया। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि, समस्याएं आप बताएं उनका निराकरण हम कराएंगे। विकास कार्यों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने का कार्य हम सभी का है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, पूर्व विधायक श्री भानु राणा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह , श्री अनिल डिमोले, अनुविभागीय अधिकारी श्री सीएल वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवरी सुश्री मनीषा चतुर्वेदी, तहसीलदार श्री संजय दुबे सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे ।
विकास यात्रा में देवरी विकासखंड के गांधीग्राम कहे जाने वाले ग्राम अनंतपुरा में कलेक्टर श्री दीपक आर्य पहुंचे, जहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्राम वासियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि , आप सभी ग्रामवासी शासन के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्ध कराना हमारा कार्य है आप सभी निश्चिंत रहें ।
उन्होंने मौके पर ही अनुविभागीय अधिकारी श्री वर्मा को निर्देश दिए कि जब तक स्थाई पेयजल का निदान नहीं होता तब तक के लिए ग्राम के निजी ट्यूबवेल को अधिकृत करें एवं पेयजल की सप्लाई करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नल जल योजना के माध्यम से ग्राम में कार्य कराए जाएंगे। सभी ग्रामवासी नल जल योजना का कार्य गुणवत्ता एवं समय पर हो इसकी लगातार मानिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शासन की योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यदि कोई समस्या है तो मुझे बताएं ।


इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भानु राणा ने ग्राम की समस्याओं के संबंध में जानकारी दी। श्री राणा ने कहा कि आप सभी ग्रामवासी प्रशासन का सहयोग करें, जिससे ग्राम में विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके ।


पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ने कहा कि यह गांधीग्राम है जहां समस्याएं होती हैं तो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह गांव समस्या विहीन होना चाहिए। पूर्व विधायक श्री पटेरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार विकास की गंगा बहा रही है, आप इसका लाभ अवश्य लें। इस अवसर पर 1 करोड़ 48 हजार रुपए की लागत से प्रारंभ होने वाली नल जल योजना एवं  9 लाक 27 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंट रोड का भूमि पूजन किया गया।
          

Share:

महिलाओं ने घेरा मकरोनिया नगर पालिका का दफ्तर : झाड़ू-बेलन के साथ दी उग्र प्रदर्शन चेतावनी

 
महिलाओं ने घेरा मकरोनिया नगर पालिका का दफ्तर : झाड़ू-बेलन के साथ दी उग्र प्रदर्शन चेतावनी 


सागर। राशन दुकान हटाने तथा अवैध शराब व जुआ- सट्टा के कारोबार समेत विकास कार्यों की उपेक्षा के विरोध में जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने पार्षद संगीता अजय अहिरवार के साथ मिलकर मकरोनिया नगर पालिका का दफ्तर घेरा और जमकर हल्ला बोला। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया के गरीब मजदूर बहुल संत रविदास वार्ड नंबर 16 के वार्डवासियों ने शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी

रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में यहां का प्रशासन एक तरफ अवैध शराब, जुआ और सट्टा के माफिया तंत्र को संरक्षण दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ गरीब मजदूर वर्ग को दो वक्त के भोजन के लिए राशन से भी महरूम कर रहा है। प्रशासन ने यहां की राशन दुकान को बंद कर ढाई किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 11 में मर्ज कर दिया है। जिस कारण यहां के निवासियों को दूरदराज में जाकर राशन लेने के लिए अपनी दैनिक मजदूरी से भी हाथ धोना पड़ रहा है। वार्ड में कई जगह अवैध कलारिया, जुआ और सट्टा के फड़ चलाकर गरीब- मजदूरों को इनकी गिरफ्त में धकेला जा रहा है। जिस कारण वार्ड की महिलाएं और बच्चियां अपराधिक घटनाओं को लेकर असुरक्षित हो गई है।  
  घेराव व प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका के सीएमओ की गैरमौजूदगी से प्रदर्शनकारी महिलाओं ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ही ज्ञापन देने व  अपनी बात कहने के लिए अड़ गई। जिस पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आदर्श जैन व खाद्य अधिकारी चारू जैन ने मकरोनिया नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन लिया।  ज्ञापन में मांग की गई कि वार्ड में पूर्व में स्थापित रही राशन दुकान को वापस वार्ड में ही स्थापित किया जाए। अवैध शराब, जुआ- सट्टा कि कारोबार को तत्काल ही सख्ती से रोका जाए। वार्ड पार्षद संगीता अहिरवार द्वारा वार्ड के विकास के लिए प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रस्तावित निर्माण कार्यों के लिए जारी निविदा में वार्ड के प्रस्तावित निर्माण कार्यों को भी शामिल करने, पानी की पूर्ति के लिए पूरे वार्ड में पाइप लाइन बिछाने जैसे प्रस्तावों को तत्काल मंजूर किया जाए।

 जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष अजय अहिरवार, वार्ड पार्षद संगीता अजय अहिरवार, मुन्ना लाल बंसल, रोहित अहिरवार, अनिल अहिरवार, हरिराम अहिरवार, रमेश अहिरवार, मनोज रजक, मनोज अहिरवार, मनीष सेन, भागीरथ रजक, दीपक अहिरवार, चक्रेश अहिरवार, मेवालाल अहिरवार, गोरेलाल अहिरवार, आसाराम बाल्मीकि, भगवानदास बाल्मीकि, हीरा अहिरबार, सावित्री अहिरबार, गीता अहिरबार, भागबाई अहिरवार, कमला बाई, हेमलता, रोशनी, पूजा, अंजू, जसोदा, संध्या, ममता, पार्वती, लक्ष्मी, देवका, अनार बाई, गुलाब रानी, हरीबाई, मालती, रामवती, नीलम, तेजा बाई, प्रेम रानी, सुशीला, भारती, पार्वती, दीपा, पूनम, गीता, रजनी, पूजा गुरु, नीमा, हेमा बाई, नीतू अहिरवार, श्याम बाई, वर्षा, लक्ष्मी बाई अहिरवार, द्रोपती अहिरवार, वैजयंती, सुशीला लोधी, मुलायम बाई, कविता अहिरबार, कल्लू भाई, रेवती, राधा, सविता, मीना आदि की मौजूदगी रही।
                         
Share:

शोभायात्रा में बजने वाले भजन गीतों की सीडी प्रशासन से अनुमोदित करानी होगी▪️जिला शांति समिति की बैठक

शोभायात्रा में बजने वाले भजन गीतों की सीडी प्रशासन से अनुमोदित करानी होगी
▪️जिला शांति समिति की बैठक

सागर 13 फरवरी 2023। आगामी त्यौहारों को लेकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि, सभी धार्मिक त्योहार धार्मिक सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक , नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री विक्रम सिंह कुशवाहा , तहसीलदार , श्री रोहित वर्मा, शांति समिति के सदस्य , अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कहा कि आगामी समय में जो धार्मिक त्योहार हैं उन्हें सभी जिले वासी एवं आपसी सद्भाव  और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सागर जिले को शांति का टापू कहा जाता है , इसे भावना को हमें बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक आयोजनों की समितियां अपनी समिति सदस्यों को एक निश्चित गणवेश में शोभायात्रा में शामिल करें, जिससे उनकी पहचान की जा सके। इसी प्रकार समिति के सभी सदस्यों की सूची  संबंधित थाना प्रभारियों को भी दें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि शोभायात्रा वाले मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावें , प्रकाश व्यवस्था, सड़क का सुंदरीकरण करें एवं शोभायात्रा मार्ग में अगर कोई बाधा है, तो उसे हटाएं ।
उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर संबंधित अधिकारी जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने समस्त आयोजन समितियों से यह भी कहा कि सभी समितियां अपने निर्धारित समय एवं निर्धारित मार्ग पर ही शोभायात्रा का संचालन  करें ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि कटरा चौकी पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस ,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जावे। उन्होंने कहा कि समस्त आयोजन समितियां अपनी-अपनी शोभा यात्राओं में एवं कार्यक्रम स्थल पर नशा मुक्त सागर बनाने की लिए प्रचार प्रसार करें एवं पोस्टर बैनर अवश्य लगाएं । इसी प्रकार शोभायात्रा में भी नशा मुक्त सागर बनाने के लिए बैनर लेकर चलें।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने समस्त आयोजन समितियों को निर्देश दिए कि आयोजन समितियां अपने-् क्षेत्र के थाने में जाकर आयोजन समिति की सूची जमा करें। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रमों की ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जावेगी ।उन्होंने कहा कि जहां अनुपयोगी वाहन पार्क हैं, उन्हें अन्यत्र विस्थापित करें ।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में बजाये जाने वाले भजन एवं गीतों की सीडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थाना प्रभारियों को  उपलब्ध कराकर अनुमोदित कराएं।
 उन्होंने कहा अनुमोदित सीडी ही डीजे के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसी प्रकार डीजे की अनुमति भी संबंधित थाना प्रभारियों से लें। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने थानों में संबंधित आयोजन समितियों के सदस्यों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी शोभायात्रा में हथियारों का प्रयोग ना करें एवं नशे का भी  प्रयोग न करें।    
Share:

मुनि श्री प्रशांत सागर महाराज की हुई समाधी

मुनि श्री प्रशांत सागर महाराज की हुई समाधी


सागर/आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रशांतसागर की बिहार राज्य की में स्थित जैन तीर्थ क्षेत्र चंपापुर मैं 13 फरवरी की सुबह सुबह अचानक समाधि हो गई बे 62 वर्ष के थे। मुनि श्री प्रशांतसागर महाराज का नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में 3 जनवरी 1961 को उनका जन्म हुआ था। बीकॉम प्रथम वर्ष तक शिक्षित थे। गृहस्थ अवस्था में उनका नाम राजेश जैन था पिता देवचंद जैन और माता सुशीला जैन के सात बच्चों में उनका क्रम चौथा था। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से 18 फरवरी 1989 को ब्रह्मचर्य व्रत लिया था। उसके बाद उनकी क्षुल्लक दीक्षा 16 मई 1991 को मुक्तागिरी में हुई थी। 2 माह बाद ऐलक दीक्षा 25 जुलाई 1991 को मुक्तागिरी में हुई थी जबकि मुनि दीक्षा 16 अक्टूबर 1997 शरद पूर्णिमा के दिन सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में हुई।
मुनि श्री प्रशांतसागर और मुनि श्री निर्वेगसागर महाराज ससंघ सम्मेद शिखरजी सिद्ध क्षेत्र की वंदना कर पंचतीर्थ वंदना कर रहे थे इसी दौरान चंपापुर में उनकी समाधि हो गई। सागर में 5 वर्ष पूर्व मुनि संघ के सानिध्य में अरिहंत विहार कॉलोनी काकागंज में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन हुआ था इसमें वर्धमान कॉलोनी स्थित पुष्पदंत भगवान की प्रतिमा का पंचकल्याणक संपन्न हुआ था। उनके समाधि की सूचना मिलने के बाद जैन समाज में शोक की लहर छा गई सागर में विराजमान आर्यिका संघ की आधे से ज्यादा माताजी ने आज का उपवास रखा।
Share:

Archive