विकास यात्रा: समर्थक ने विधायक को गले में पहनाया सांप तो विधायक बीन भी बजाई

विकास यात्रा: समर्थक ने  विधायक को गले में पहनाया सांप तो विधायक बीन भी बजाई 


रीवा,13 फरवरी,2023 . मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की विकास यात्रा में  गजब नजारे देखने मिल रहे है।  कही बार बालाएं नाच रही है तो कही जनता का गुस्सा देखने मिल रहा है। अब रीवा जिले के त्योंथर विधायक (tyothar vidhayak) ने एक अलग ही नजारा दिखाया। । भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी (bjp mla shyamlal dwivedi) जनता को रिझाने के लिए गले में सांप डालकर बीन बजाते नजर आ रहे है।समर्थकों की मांग पर विधायक ने गले में सांप डलवाने के बाद बीन बजाना शुरू कर दिया । उनका एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ है।



 गले में सांप डालकर बीन बजाई एमएलए ने

 त्योंथर के भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जनता को रिझाने गले में सांप डालकर बीन बजा रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ हैं जिसमें वे संपेरा के रूप में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पटहट गांव का बताया जा रहा है। जब पटहट में विकास यात्रा पहुंची तो वहां आम लोगों को भी बुलाया गया था। इसी भीड़ में एक सपेरा भी वहां पहुंचा, जिसका नाम ईश्वर है। 


वो खुद भी भाजपा कार्यकर्ता है। उसका कहना है कि उसे जो कुछ भी मिला है, शिवराज सिंह चौहान के कारण संभव हुआ है। सालों से बीन बजाकर जीवनयापन कर रहा था, लेकिन अब हमें बीन की जरूरत नहीं है।


Share:

BJP विधायक और TI के बीच विवाद , FIR दर्ज नहीं करने को लेकर▪️टी आई को किया लाईन अटैचदेखें : VIDEO

BJP विधायक और TI के बीच विवाद , FIR दर्ज नहीं करने  को लेकर
▪️टी आई को  किया लाईन अटैच
देखें : VIDEO

छतरपुर। छतरपुर  जिले में रविवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रात में चन्दला के बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ लवकुश नगर थाने पहुंचे थे। वे यहां एक दिव्यांग महिला से हुई छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज कराना चाहते थे। इसी दौरान थाना प्रभारी हेमंत नायक से उनकी तीखी बहस हो गई, जिसके बाद करीब 11.30 बजे विधायक थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने FIR और थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद सुबह 4.30 बजे धरना खत्म किया।




ASP को सौंपी को जांच

विवाद के बाद छतरपुर एसपी सचिन शर्मा भी देर रात मौके पर पहुंच गए। एसपी ने विधायक राजेश प्रजापति को धरना खत्म करने के लिए कहा, लेकिन विधायक थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर डटे रहे। भाजपा विधायक को धरने पर बैठा देख बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी हेमंत नायक पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वह धरने से हटे।

थाना प्रभारी हुए लाईन अटैच

छतरपुर SP सचिन शर्मा ने बताया- छतरपुर जिले के ग्राम मुंडेरी से एक प्रकरण संज्ञान में आया था। जहां पर एक व्यक्ति के खिलाफ तीन लोगों ने मारपीट की थी। जैसे ही फरियादी अपनी रिपोर्ट करने पहुंचा था, पीछे से उसी व्यक्ति के खिलाफ एक महिला भी आवेदन लेकर आई कि उस व्यक्ति ने छेड़खानी की है।


 इसी मामले में विधायक जी उस महिला के साथ उस आवेदन लेकर आए थे। वहां पर कुछ विवाद हुआ था। जिसका संज्ञान लिया गया है। इसमें जो थाना प्रभारी हैं उन्हें लाइन अटैच किया गया है। जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को दी गई है। 

Share:

SAGAR: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने निकाली रैली, मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

SAGAR: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने निकाली रैली, मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

सागर ।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने धरना सत्याग्रह कर तीन सूत्रीये मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षक पहलवान बाबा मंदिर में जमा हुए। जहां धरना सत्याग्रह देकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव को संबोधित करते हुए 3 सूत्रीये मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम व पदोन्नति और नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता व समयमान वेतनमान देने की मांगें रखी हैं।

15 दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन

शिक्षकों ने कहा कि यदि हमारी उक्त मांगों पर 15 दिन के अंदर निराकरण नहीं किया गया तो 26 फरवरी को भोपाल में परे प्रदेश के शिक्षक उपस्थित होकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।



रैली में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अलावा राज्य अध्यापक संघ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया इसमें प्रमुख रूप से शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रभान से राजपूत जिला संगठन मंत्री धीरेंद्र सिंह, सह संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, अजय पटेरिया, हरगोविंद, महेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र गंभीरिया,दिनेश तिवारी, लोकमान चौधरी,उमेश श्रीवास्तव, शरद विश्वकर्मा, भरत  राजपूत,सूर्यपाल सिंह, अजय सिंह, शिवसिंह, राजेंद्र तिवारी, मेहताब सिंह, महेश महेश्वरी, बृजेश चौबे, मलखान यादव, संदीप सिंह, इंद्राज सिंह, गजराज सोलंकी सहित 500 शिक्षकों रैली एवं ज्ञापन में भाग लिया।

 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

BHOPAL: सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे सस्पेंड, एक होटल के किराया विवाद को लेकर

BHOPAL: सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे सस्पेंड, एक होटल के किराया  विवाद को लेकर

भोपाल,12 फरवरी 2023. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त  यातायात   पराग खरे को निलंबित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने आज ऑर्डर जारी किया। श्री खरे पर आरोप है कि उन्होंने दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी विवाद में, ब्रजवासी भोजनालय द खाली कराने के लिए अपने पद और पुलिस यूनिफॉर्म का दुरुपयोग किया। दुकान खाली करने के लिए धमकी दी।


मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल से जारी आदेश क्रमांक : 525/1137302/2023 / बी-4 / दो दिनांक 12/02/2023 में लिखा है कि, श्री पराग खरे, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, जोन-03 द्वारा दिनांक 08.02.2023 को बृजवासी भोजनालय, भोपाल में किराया भुगतान प्राप्त करने हेतु दबाव बनाना, आवेदक अंकित वाजपेयी, निवासी, 45 लाला लाजपत राय नगर, अशोका गार्डन, भोपाल के साथ अभद्र व्यवहार एवं गंभीर कदाचरण तथा अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लघंन करने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है एवं उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

विकास यात्रा : सुरखी विधानसभा में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत नेदी करोड़ो की सौगात

विकास यात्रा : सुरखी विधानसभा में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने
दी करोड़ो की सौगात 


सागर 12 फरवरी 2023
सागर जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिह राजपूत ने आज विकासखंड राहतगढ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होने इन ग्रामों में लाखों रू. की विकास कार्यो की सौगातें दी। राजस्व मंत्री विकास यात्रा के साथ आज किटुआ, कोलुआ, ककरूआ, बरबटू, परासरीत्योदा और सेनपा ग्राम पहुंचे। उन्होंने गा्रमीणों से संपर्क किया और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने गा्रम किटुआ में 3 लाख 62 हजार की लागत से बने सामूदायिक स्वाच्छता परिसर का लोकार्पण और साढे नौ लाख रू. से बनने वाले आंगनबाडी भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां पर रविदास मंदिर के निर्माण के लिए 3 लाख रू. की राशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर श्री संजय पटेल, विजय सिंह पटेल, रामशरण दास, अमित राय, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, भगवान सिंह देवेन्द्र रधुवंशी, नारायण सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तहसीलदार वैभव बेरागी, जनपद सीईओ सुरेश प्रजापति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम किटुआ में विकास यात्रा की शुरूवात संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर की।

 उन्होंने यहां अांगनवाडी भवन का भूमिपूजन और सामुदायिक स्वच्छता  परिसर का भूमिपूजन किया। ग्राम में प्रंधानमंत्री आवास योजना के तहत 329 आवासों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस गांव में 37 और आवास स्वीकृत किए जायेगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार लोगां के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार ने किसानों को सम्मान दिया है। किसानों के खाते में हर साल 10 हजार रू. की राशि पहुंचाई जाती है।  केन्द्र सरकार द्वारा 6 हजार और 4 हजार रू. की राशि राज्य सरकार द्वारा दिए जाते है। आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है ताकि गरीबों पर बीमारी को बोझ न पडे और आयुष्मान योजना में 5 लाख रू. तक के इलाज की सुविधा दी जाती है। गरीबों को राशन का खाद्यान निशुल्क रूप से दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पेय जल के लिए ग्रांव में 26 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। अब हर घर तक पाईप लाईन पहुचेगी और टोंटी से हर घर में पेय जल मिलेगा। माताओं बहनों को हेडपंप और कुंए तक पानी के लिए नहीं जाना होगा।

विकास यात्रा कोलूआ पहुंची

 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विकासखंड राहतगढ के ग्राम कोलूआ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क किया और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत होना चाहिए। महिलाएं ही परिवार की धुरी होती है। उनके हाथ में पैसा होना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर रही है। इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार इस प्रकार एक साल में 12 हजार रू. की राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, जवाहर सिंह ठाकुर,  बुंदेल सिंह, रामशरण राय, जमना प्रसाद, रघुवीर अहिरवार और ग्रामीणजन उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विकास यात्रा : सभी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेंः सरोज सिंह

विकास यात्रा : सभी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेंः सरोज सिंह


मालथौन। मालथौन के आसौली, दुगाहाखुर्द, दुगाहाकलां, गोदूविजयपुरा, झोलसी, हिरनछिपा, मंगूस एवं खैराई में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने आसौली में चबूतरा निर्माण व टीन शेड निर्माण एवं शांति धाम का भूमिपूजन किया। श्रीमती सरोज सिंह ने दुगाहा कलां में आमसभा को भी संबोधित किया।

     विकास यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में गरीब वर्ग के उत्थान, बेटियों के कल्याण की कई योजनाएं बनाई हैं। बहिनों के लिए लाड़ली बहना योजना, किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने किसान सम्मान निधि जैसी मुख्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के समूह बनाकर उनको रोजगार दिलाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी भाजपा की सरकार ने किए हैं। अगर आज गरीब के खुद के घर का सपना पूरा हुआ है तो वह भाजपा की सरकार ने किया है। 

     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में समस्या न हो इसलिए प्रदेश की भाजपा सरकार बेटियों को निःशुल्क साईकिलें दे रही है, उनकी स्कूल फीस भरने का काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

     दुगाहाखुर्द में विकास यात्रा के दौरान श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह का लक्ष्य है कि हर गांव में विकास हो, अच्छी सड़कें हो, स्कूल हो, पीने के लिए स्वच्छ पेयजल हो, सिंचाई के लिए भरपूर पानी हो इसके लिए मंत्री श्री सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं। श्रीमती सरोज सिंह ने दुगाहाखुर्द में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

     श्रीमती सरोज सिंह ने दुगाहाकलां में विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले ग्रामों में कच्ची सड़क होना मुख्य समस्या थी, जब हम मालथौन से गांव की ओर आते थे खराब सड़कों से होकर आना पड़ता था और इसमें बहुत समय लगता था। मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से अब हर गांव में पक्की सड़कें बन चुकी हैं। 
उन्होंने कहा कि, अब मालथौन बिल्कुल बदल चुका है। मालथौन आते हैं तो ऐसा लगता है जैसे किसी बड़े शहर में आ गए हैं। पार्कों में बच्चे खेलते नजर आते हैं, सुंदर बस स्टेण्ड बनाया गया है। श्रीमती सरोज सिंह ने उपस्थित जन समूह से आग्रह किया कि आप सभी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। विकास यात्रा में शासन के अधिकारीगण उपस्थित हैं आप अपने कार्य, अपनी समस्याएं, उनको बताएं, जिनका निराकरण मौके पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम आसौली में 1 करोड़ 52 लाख की लागत से इमलिया दुगाहा से आसौली तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण, लगभग 76 लाख की नजलजल योजना कार्य, 20 लाख लागत से आसोली रोड से खजरा हरचंद मार्ग, 20 लाख का पंचायत भवन, 13 लाख लागत से पुलिया निर्माण, 9 लाख लागत से स्टापडेम, लगभग 8 लाख लागत से आगनवाड़ी भवन, 4 लाख लागत से सीसी रोड, 6 लाख लागत से प्लानटेशन, 1 लाख 80 हजार लागत से शांतिधाम सहित 80 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत किए गए हैं। 

श्रीमती सरोज सिंह ने विकास यात्रा में दुगाहाखुर्द, दुगाहाकलां, गोदूविजयपुरा, झोलसी, हिरनछिपा, मंगूस एवं खैराई की विकास यात्रा में भी भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। विकास यात्रा के दौरान प्रशासनिक अमला, महिला मोर्चा की पदाधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

विकास यात्रा: नरयावली में 369 करोड़ से बनेग समूह नलजल योजना : विधायक प्रदीप लारिया

विकास यात्रा: नरयावली में  369 करोड़ से बनेग समूह नलजल योजना : विधायक प्रदीप लारिया


सागर 12 फरवरी 2023 । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया ग्रामीण मण्डल में रविवार को  हुई विकास यात्रा का उद्देश्य शासन की जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का आयोजन सागर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिदगुवां,ग्राम नयाखेड़ा, ग्राम परसोरिया , ग्राम पड़रिया में  हुआ। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री प्रदीप लारिया ने विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्रक हितग्राहियों को वितरित किये।
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री लारिया ने कहा कि  सरकार द्वारा समूह नलजल योजना से शहरों की तरह ग्रामों में भी घर-घर पहुचेंगा पीने का पानी ।उन्होनें कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सानौधा-01 समूह नलजल योजना से 77 गांव लाभांवित होगें, जिसकी लागत 202.99 करोड़ है।  सानौधा-02 समूह नलजल योजना से 56 गांव लाभांवित होगें, जिसकी लागत 166.67 करोड़ है। जिनका निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा।
विधायक श्री लारिया के साथ  मण्डल अध्यक्ष दिलीप नायक , महामंत्री अशोक सिंह पड़रिया , नरेंद्र सिंह टीलाखेड़ी, सुरेंद्र तिवारी , सरपंचगण रुद्र प्रताप सिंह , कल्याण अहिरवार, शिवराज यादव , बीरबल कुर्मी , राजाराम शर्मा , कृष्णकुमार , एसडीएम सपना त्रिपाठी , अधिकारी कर्मचारी , हजारों की संख्या में वार्डवासी सहित प्रशासनिक अमला साथ रहा।
          

Share:

विकास यात्रा : सागर में 3 स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्र, 2 मंगलभवन का हुआ भूमिपूजन

विकास यात्रा : सागर में 3 स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्र, 2 मंगलभवन का हुआ भूमिपूजन


सागर 12 फरवरी 2023. विकास यात्रा बरियाघाट, चकराघाट और रामपुरा वार्ड की विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला एवं पार्शद श्रीमति वैदेही पुरोहित, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी द्वारा कन्या पूजन और लगभग 35 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मंगल भवन और लगभग 12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्मार्ट ऑगनबाडी निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।


विकास यात्रा के दौरान विकास रथ एवं विकास पताका के साथ विधायक, महापौर, महापौर प्रतिनिधि, निगमायुक्त, पार्शद, जनप्रतिनिधिगण व नागरिकगण चल रहे थे। यह विकास यात्रा बरियाघाट और चकराघाट में घूमते हुये रामपुरा वार्ड पहुॅची जहॉ नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया तत्पष्चात् इसका समापन हुआ।

विकास यात्रा में भूमिपूजन और हितलाभ वितरित किया गया 

विकास यात्रा के दौरान लगभग 70 लाख की लागत से बनने वाले 2 मंगल भवन और 12-12 लाख की लागत से बनने वाले 3 स्मार्ट ऑगनबाडी भवन कुल 1 करोड़ की राषि से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया साथ ही 9 हितग्राहियों को संबंल योजना की राषि प्रदान की गई तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् प्राप्त 34 वृद्वावस्था पेंषन और 6 हितग्राहियों को राषन खाद्य की पर्ची मौके पर प्रदान कर हितलाभ दिया गया। इसी प्रकार  स्वरोजगार योजना के अंतर्गत श्री जय खटीक को फलों के व्यवसाय हेतु 1.50 लाख रूपये एवं श्री हेमंत नामदेव को कम्प्यूटर सेंटर हेतु 2 लाख रूपये की स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये तथा अरविंद पाटकर, विनीत सोनी, धर्मेन्द्र नामदेव, हेमंत सोनी, जागेष्वर,प्रकाष रैकवार , रानी रैकवार और प्रीति पाटकर को पी.एम.स्वनिधि योजना अंतर्गत हितलाभ के स्वीकृति पत्र दिये तथा जानकी रमण महिला कमेटी, मैत्री महिला मंडल और बालिका महिला उत्थान को वाद्ययंत्र सामग्री वितरित की गई।




विकास यात्रा के दौरान नगर विधायक श्री षैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रदेष भर में निकाली जा रही यह विकास यात्रायें लोगों के घर-घर पहुॅचकर उनकी परेषानियों को जानने और उनका हल करना जो लोग पात्र होते हुये भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है, उन्हें लाभ दिलाना और उनके हित में चलायी जा रही जनकल्याणाकारी योजनाओं की जानकारी एवं मुख्यमंत्री द्वारा सागर के विकास के लिये किये जा रहे कार्यो से अवगत करना है।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति का कल्याण और प्रदेष का विकास का हो, इसी के परिणाम का स्वरूप सागर नगर भी तेजी से विकास हो रहा है। जिले के तीनों .मंत्रीगण, सांसद, विधायक और .महापौर के प्रयासों से नगर के प्रत्येक वार्ड में मंगल भवन का निर्माण, नवीन स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्रों का निर्माण, संजीवनी क्लीनिक का निर्माण और स्मार्ट सिटी के माध्यम से करोड़ो रूपये का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि सागर में भी बड़े षहरों की भांति सुविधा उपलब्ध हो सकें।
रामपुरा वार्ड स्थित साबूलाल मार्केट में विधायक, महापौर प्रतिनिधि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन का सम्मान किया। रामपुरा महिला मंडल की महिला सदस्यों द्वारा .मुख्यमंत्री द्वारा विवाहित महिलाओं को भी अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान करने तथा लाड़ली बहिना योजना प्रारंभ करने पर .मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये विधायक और महापौर प्रतिनिधि का स्वागत किया।
जगह-जगह हुआ विकास यात्रा का स्वागतः-  विकास यात्रा को लेकर वार्डवासियों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है और लगभग 3-4 हजार जनता विकास यात्रा में प्रतिदिन षामिल हो रही है।  यात्रा जिस गली से निकलती है तो वार्डवासियों द्वारा जगह-जगह यात्रा का गर्मजोषी के साथ पुश्प वर्शा कर स्वागत कर रहे है।
विकास यात्रा के साथ निगम
अधिकारियों की चल रही टीमेः

 विकास यात्रा में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला के साथ अधिकारियों कर्मचारियों की 3 टीमें चल रही है ताकि यात्रा के दौरान आने वाली समस्याआें का तत्काल निराकरण किया जा सके यात्रा के दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा चलने-फिरने के लिये व्हीकल की मांग करने पर उसे तत्काल निगमायुक्त द्वारा मौके पर प्रकरण स्वीकृति प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्रीमती अनु षैलेन्द्र जैन, श्रीमती संध्या भार्गव, श्री लक्ष्मणसिंह, श्री ष्याम तिवारी, अर्पित पांडेय, नरेष यादव , मनीश चैबे, विक्रम सोनी, जगन्नाथ गुरैया, जिनेष साहू, रामराकेष डब्बू साहू, श्रीमति रूबी पटैल, श्रीमति रानी बजाज घोशी, श्रीकांत , श्री रिषांक तिवारी सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।              
                               




Share:

Archive