महिलाओं ने घेरा मकरोनिया नगर पालिका का दफ्तर : झाड़ू-बेलन के साथ दी उग्र प्रदर्शन चेतावनी

 
महिलाओं ने घेरा मकरोनिया नगर पालिका का दफ्तर : झाड़ू-बेलन के साथ दी उग्र प्रदर्शन चेतावनी 


सागर। राशन दुकान हटाने तथा अवैध शराब व जुआ- सट्टा के कारोबार समेत विकास कार्यों की उपेक्षा के विरोध में जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने पार्षद संगीता अजय अहिरवार के साथ मिलकर मकरोनिया नगर पालिका का दफ्तर घेरा और जमकर हल्ला बोला। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया के गरीब मजदूर बहुल संत रविदास वार्ड नंबर 16 के वार्डवासियों ने शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी

रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में यहां का प्रशासन एक तरफ अवैध शराब, जुआ और सट्टा के माफिया तंत्र को संरक्षण दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ गरीब मजदूर वर्ग को दो वक्त के भोजन के लिए राशन से भी महरूम कर रहा है। प्रशासन ने यहां की राशन दुकान को बंद कर ढाई किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 11 में मर्ज कर दिया है। जिस कारण यहां के निवासियों को दूरदराज में जाकर राशन लेने के लिए अपनी दैनिक मजदूरी से भी हाथ धोना पड़ रहा है। वार्ड में कई जगह अवैध कलारिया, जुआ और सट्टा के फड़ चलाकर गरीब- मजदूरों को इनकी गिरफ्त में धकेला जा रहा है। जिस कारण वार्ड की महिलाएं और बच्चियां अपराधिक घटनाओं को लेकर असुरक्षित हो गई है।  
  घेराव व प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका के सीएमओ की गैरमौजूदगी से प्रदर्शनकारी महिलाओं ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ही ज्ञापन देने व  अपनी बात कहने के लिए अड़ गई। जिस पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आदर्श जैन व खाद्य अधिकारी चारू जैन ने मकरोनिया नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन लिया।  ज्ञापन में मांग की गई कि वार्ड में पूर्व में स्थापित रही राशन दुकान को वापस वार्ड में ही स्थापित किया जाए। अवैध शराब, जुआ- सट्टा कि कारोबार को तत्काल ही सख्ती से रोका जाए। वार्ड पार्षद संगीता अहिरवार द्वारा वार्ड के विकास के लिए प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रस्तावित निर्माण कार्यों के लिए जारी निविदा में वार्ड के प्रस्तावित निर्माण कार्यों को भी शामिल करने, पानी की पूर्ति के लिए पूरे वार्ड में पाइप लाइन बिछाने जैसे प्रस्तावों को तत्काल मंजूर किया जाए।

 जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष अजय अहिरवार, वार्ड पार्षद संगीता अजय अहिरवार, मुन्ना लाल बंसल, रोहित अहिरवार, अनिल अहिरवार, हरिराम अहिरवार, रमेश अहिरवार, मनोज रजक, मनोज अहिरवार, मनीष सेन, भागीरथ रजक, दीपक अहिरवार, चक्रेश अहिरवार, मेवालाल अहिरवार, गोरेलाल अहिरवार, आसाराम बाल्मीकि, भगवानदास बाल्मीकि, हीरा अहिरबार, सावित्री अहिरबार, गीता अहिरबार, भागबाई अहिरवार, कमला बाई, हेमलता, रोशनी, पूजा, अंजू, जसोदा, संध्या, ममता, पार्वती, लक्ष्मी, देवका, अनार बाई, गुलाब रानी, हरीबाई, मालती, रामवती, नीलम, तेजा बाई, प्रेम रानी, सुशीला, भारती, पार्वती, दीपा, पूनम, गीता, रजनी, पूजा गुरु, नीमा, हेमा बाई, नीतू अहिरवार, श्याम बाई, वर्षा, लक्ष्मी बाई अहिरवार, द्रोपती अहिरवार, वैजयंती, सुशीला लोधी, मुलायम बाई, कविता अहिरबार, कल्लू भाई, रेवती, राधा, सविता, मीना आदि की मौजूदगी रही।
                         
Share:

शोभायात्रा में बजने वाले भजन गीतों की सीडी प्रशासन से अनुमोदित करानी होगी▪️जिला शांति समिति की बैठक

शोभायात्रा में बजने वाले भजन गीतों की सीडी प्रशासन से अनुमोदित करानी होगी
▪️जिला शांति समिति की बैठक

सागर 13 फरवरी 2023। आगामी त्यौहारों को लेकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने कहा कि, सभी धार्मिक त्योहार धार्मिक सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक , नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री विक्रम सिंह कुशवाहा , तहसीलदार , श्री रोहित वर्मा, शांति समिति के सदस्य , अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कहा कि आगामी समय में जो धार्मिक त्योहार हैं उन्हें सभी जिले वासी एवं आपसी सद्भाव  और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सागर जिले को शांति का टापू कहा जाता है , इसे भावना को हमें बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक आयोजनों की समितियां अपनी समिति सदस्यों को एक निश्चित गणवेश में शोभायात्रा में शामिल करें, जिससे उनकी पहचान की जा सके। इसी प्रकार समिति के सभी सदस्यों की सूची  संबंधित थाना प्रभारियों को भी दें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि शोभायात्रा वाले मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावें , प्रकाश व्यवस्था, सड़क का सुंदरीकरण करें एवं शोभायात्रा मार्ग में अगर कोई बाधा है, तो उसे हटाएं ।
उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर संबंधित अधिकारी जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने समस्त आयोजन समितियों से यह भी कहा कि सभी समितियां अपने निर्धारित समय एवं निर्धारित मार्ग पर ही शोभायात्रा का संचालन  करें ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि कटरा चौकी पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस ,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जावे। उन्होंने कहा कि समस्त आयोजन समितियां अपनी-अपनी शोभा यात्राओं में एवं कार्यक्रम स्थल पर नशा मुक्त सागर बनाने की लिए प्रचार प्रसार करें एवं पोस्टर बैनर अवश्य लगाएं । इसी प्रकार शोभायात्रा में भी नशा मुक्त सागर बनाने के लिए बैनर लेकर चलें।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने समस्त आयोजन समितियों को निर्देश दिए कि आयोजन समितियां अपने-् क्षेत्र के थाने में जाकर आयोजन समिति की सूची जमा करें। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रमों की ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जावेगी ।उन्होंने कहा कि जहां अनुपयोगी वाहन पार्क हैं, उन्हें अन्यत्र विस्थापित करें ।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में बजाये जाने वाले भजन एवं गीतों की सीडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थाना प्रभारियों को  उपलब्ध कराकर अनुमोदित कराएं।
 उन्होंने कहा अनुमोदित सीडी ही डीजे के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसी प्रकार डीजे की अनुमति भी संबंधित थाना प्रभारियों से लें। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने थानों में संबंधित आयोजन समितियों के सदस्यों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी शोभायात्रा में हथियारों का प्रयोग ना करें एवं नशे का भी  प्रयोग न करें।    
Share:

मुनि श्री प्रशांत सागर महाराज की हुई समाधी

मुनि श्री प्रशांत सागर महाराज की हुई समाधी


सागर/आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रशांतसागर की बिहार राज्य की में स्थित जैन तीर्थ क्षेत्र चंपापुर मैं 13 फरवरी की सुबह सुबह अचानक समाधि हो गई बे 62 वर्ष के थे। मुनि श्री प्रशांतसागर महाराज का नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में 3 जनवरी 1961 को उनका जन्म हुआ था। बीकॉम प्रथम वर्ष तक शिक्षित थे। गृहस्थ अवस्था में उनका नाम राजेश जैन था पिता देवचंद जैन और माता सुशीला जैन के सात बच्चों में उनका क्रम चौथा था। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से 18 फरवरी 1989 को ब्रह्मचर्य व्रत लिया था। उसके बाद उनकी क्षुल्लक दीक्षा 16 मई 1991 को मुक्तागिरी में हुई थी। 2 माह बाद ऐलक दीक्षा 25 जुलाई 1991 को मुक्तागिरी में हुई थी जबकि मुनि दीक्षा 16 अक्टूबर 1997 शरद पूर्णिमा के दिन सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में हुई।
मुनि श्री प्रशांतसागर और मुनि श्री निर्वेगसागर महाराज ससंघ सम्मेद शिखरजी सिद्ध क्षेत्र की वंदना कर पंचतीर्थ वंदना कर रहे थे इसी दौरान चंपापुर में उनकी समाधि हो गई। सागर में 5 वर्ष पूर्व मुनि संघ के सानिध्य में अरिहंत विहार कॉलोनी काकागंज में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन हुआ था इसमें वर्धमान कॉलोनी स्थित पुष्पदंत भगवान की प्रतिमा का पंचकल्याणक संपन्न हुआ था। उनके समाधि की सूचना मिलने के बाद जैन समाज में शोक की लहर छा गई सागर में विराजमान आर्यिका संघ की आधे से ज्यादा माताजी ने आज का उपवास रखा।
Share:

भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है', बागेश्वर धाम में कमलनाथ का बयान ▪️मंत्री गोपाल भार्गव पर बोले बाहर से भाजपा में आने वालो से दुखी.....

भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है', बागेश्वर धाम में कमलनाथ का  बयान 

▪️मंत्री गोपाल भार्गव पर बोले बाहर से भाजपा में आने वालो से दुखी.....


छतरपुर /पन्ना,13 फरवरी 2023.पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को छतरपुर के गढ़ा के स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी सरकार के दर्शन किए। इसके बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कमलनाथ को यंत्र भेंट किया। 


कमलनाथ से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं । आप क्या कहेंगे? इस पर पूर्व सीएम बोले- भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाया था। वही भारत का संविधान है।


कमलनाथ ने आगे कहा, मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है। 101 फीट से भी ऊंचा। यहां मैंने  हनुमान जी के दर्शन कर प्रार्थना की मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। आज प्रदेश में जो चुनौतियां हैं, इन चुनौतियां का सामना हम सब मिलक करें। महाराज ने मुझे अवश्य आशीवाद दिया। वह सभी को आशीर्वाद देते हैं।
कमलनाथ ने कहा कि  अभी बागेश्वर धाम से आ रहा हूं मैं हनुमान भक्त हूं भगवान बजरंगबली को प्रणाम करने गया था ,महाराज जी से भी मुलाकात हुई, मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे ऐसी मैंने भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की। मैंने प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा जिले में बनवाया है, मेरी दिली इच्छा थी कि मैं अजयगढ़ आने के पहले भगवान बजरंगबली के चरणों में प्रणाम करता हुआ आऊं।


शिवराज अपना हिसाब दे
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुझे ताज्जुब होता है की शिवराज सिंह चौहान मुझसे हिसाब मांग रहे हैं 15 महीनों की सरकार का,  स्वयं 215 महीनों का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं, आज शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग करके विकास यात्रा निकाल रहे हैं, अगर जनता इनके साथ होती तो क्या विकास यात्रा की आवश्यकता पड़ती? यह भाजपा की "निकास यात्रा" है , विकास यात्रा की जगह यदि नाम "हिसाब यात्रा" रखा जाता तो ज्यादा बेहतर होता।
कमलनाथ ने कहा  नौजवानों के भविष्य का सत्यानाश किसानों का सत्यानाश  कानून व्यवस्था का सत्यानाश, आज हमारा नौजवान भटक रहा है हर क्षेत्र सत्यानाश किया है प्रदेश का, शिक्षा और स्वास्थ्य का सत्यानाश, आम जनता ,मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर मुझे पूरा विश्वास है कि वे मध्यप्रदेश की तस्वीर को अपने सामने रखेंगे और सच्चाई का साथ देंगे।




सभी जिलों में कांग्रेस का संगठन मजबूत करने का प्रयास

उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहा है कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी का संगठन मजबूत हो क्योंकि हमारा मुकाबला भाजपा से नहीं भाजपा के संगठन से हैं, इसलिए हमने मंडल सेक्टर और बूथ स्तर पर फोकस किया है। आज राजनीति में बड़ा परिवर्तन हुआ है राजनीति आज ज्यादा स्थानीय हो गई है।

मंत्री गोपाल भार्गव के बयान बोले कमलनाथ

मंत्री गोपाल भार्गव के बयान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि  यदि बाहर से आने वाले लोगों से भाजपा दुखी है तो यह उनका अंदरूनी मामला है। पिछले दिनों मंत्री  गोपाल भार्गव ने कहा था कि कांग्रेसी आए तो पूछना कितने में  बिकोगे।कांग्रेसी पैसा लेकर इधर उधर हो जाते है। 
Share:

Sagar: कन्या हाईस्कूल भवन की हालत जीर्णशीर्ण, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान▪️ पढ़ती है एक हजार से अधिक छात्राएं

Sagar: कन्या हाईस्कूल भवन की  हालत जीर्णशीर्ण, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

▪️ पढ़ती है एक हजार से अधिक छात्राएं 


सागर। मप्र मानव अधिकार आयोग ने  सागर जिले के शासकीय कन्या उमावि, गौरझामर में’ एक अत्यन्त जीर्णशीर्ण भवन में विद्यालय भवन लगने के कारण विद्यार्थियों को अपनी जान जोखिम में डालकर विद्या अध्यन करने के लिये मजबूर होने तथा शासन से मांग करने पर भी नई बिल्डिंग न बन पाने के मामले में संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने ’कलेक्टर तथा जिला शिक्षाधिकारी, सागर से प्रकरण की जांच कराकर इस संबंध में अबतक की गई कार्यवाही और नई प्रस्तावित कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब-तलब किया है।
ये है मामला : जीर्ण-शीर्ण भवन में लग रही  स्कूल

शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय गौरझामर में इस समय करीब 1000 छात्राएं अध्ययनरत हैं जिनका भविष्य उचित हायर सेकंडरी स्कूल बिल्डिंग नहीं होने के कारण अधर में लटका हुआ है. वर्तमान में जो भी क्लासे यहां पर लगाई जा रही है वह यहां उपलब्ध एक खंडहर नुमा अतिपुरानी जीर्ण शीर्ण हालत की बिल्डिंग है जिसमें बैठकर छात्राएं विद्या अध्ययन मजबूरी एवं अपनी जान जोखिम में डालकर कर रही हैं. यह पुरानी बिल्डिंग इस समय काफी जर्जर हालत में होने से छात्राओं को शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय की बिल्डिंगों में मजबूरन पढ़ाई करने को विवश होना पड़ रहा है. गौरझामर में कन्या हायर सेकेंडरी भवन नहीं होने के कारण विद्यालय, शाला विकास समिति, अभिभावकों, ग्राम वासियों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय लटकी हुई है. पर शासन प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग सभी को आवेदन निवेदन किए जा चुके हैं लेकिन 5 दशकों में यह गंभीर व चिंताजनक समस्या का हल नहीं होना वर्तमान सरकार की असफलता को दर्शाता है.
गौरझामर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की नई बिल्डिंग अभी भी अधर में लटकी है। 


Share:

भाजपा शासन भ्रष्टाचार घोटालों से भरा हुआ है सुनील जैन▪️ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जनसमस्याओं से रूबरू हुए कांग्रेस जन

भाजपा शासन भ्रष्टाचार घोटालों से भरा हुआ है सुनील जैन

▪️ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जनसमस्याओं से रूबरू हुए कांग्रेस जन


सागर 13 फरवरी । आज संपन्न हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत बालाजी मंदिर चौराहे से शुरू हुई अंबेडकर वार्ड में कांग्रेसियों ने घर जाकरकांग्रेसियों ने घर जाकर लोगों को भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया साथ ही स्थानीय समस्याओ को देखा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार है जिसमे बेरोजगारी भ्रष्टाचार और महंगाई में वृद्धि हुई है ।प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा जनता परेशान है और भाजपा अपने में मस्त है ।


जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं ब्लॉक प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा ने सागर में विनाश के अलावा कुछ नहीं किया चारो तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं ऐसे में किस बात की विकास यात्रा निकाली जा रही है समझ से परे है। ब्लॉक  प्रभारी विजय साहू ने कहा कि गरीबों की दुश्मन है ।

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में प्रमुख रूप से  महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती निधि जैन, कांग्रेस के  पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमितरामजी दुबे सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे पूर्व प्रदेश महासचिव जितेंद्र रोहन प्रदीप पांडे पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजा सेन बिल्ली रजक कुंजी लड़िया पवन पटेल चमन अंसारी दीपचंद बलराम जितेंद्र भैया राम नीरज आदि शामिल रहे।
Share:

SAGAR: सिविल लाईन,शाहगढ , छानबीला और केसली थाना प्रभारी बदले

SAGAR: सिविल लाईन,शाहगढ , छानबीला  और केसली थाना  प्रभारी बदले

सागर। सगर जिले के एसपी तरुण नायक ने जिले के चार थानों में बदलाव किया है। चार उपनिरीक्षको के तबादला आदेश जारी किए है। जिनमे सिविल लाईन,शाहगढ , छानबीला  और केसली थाना शामिल है। 













____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: लोकायुक्त के पूर्व DSP निलंबित, सीईओ से की थी एक लाख की डिमांड

MP: लोकायुक्त के पूर्व DSP निलंबित, सीईओ से की थी एक लाख की डिमांड


भोपाल। लोकायुक्त के पूर्व कार्यवाहक डीएसपी योगेश कुरचानिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कुरचानिया पर नागरिक सहकारी बैंक, गंजबासौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हरिओम भावसार को आय से अधिक संपत्ति का कूटरचित नोटिस दिखाकर एक लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप है।


उनके खिलाफ विदिशा के गंजबासौदा देहात में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था। कुरचानिया फरार हो गए थे। निलंबन आदेश रविवार देर रात आया।


कार्यवाहक डीएसपी योगेश कुरचानिया लोकायुक्त पुलिस में पदस्थ थे। पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर होने पर कुरचानिया शुक्रवार को लोकायुक्त संगठन से रिलीव हुए थे। इसके बाद वे अपने दो साथियों नीतेश शर्मा और आरपी मालवीय के साथ गंज बासौदा पहुंचे थे। 


यहां उन्होंने नागरिक सहकारी बैंक के सीईओ भावसार को आय से अधिक संपत्ति का नोटिस दिखाकर 1 लाख रुपए की मांग की थी। कुरचानिया ने गाड़ी में बैठे-बैठे अपना आईडी कार्ड और कथित डीएसपी लोकायुक्त राजेंद्र सिंह सेंगर के हस्ताक्षर किया कूट रचित नोटिस दिखाया था।


Share:

Archive