Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा शासन भ्रष्टाचार घोटालों से भरा हुआ है सुनील जैन▪️ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जनसमस्याओं से रूबरू हुए कांग्रेस जन

भाजपा शासन भ्रष्टाचार घोटालों से भरा हुआ है सुनील जैन

▪️ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जनसमस्याओं से रूबरू हुए कांग्रेस जन


सागर 13 फरवरी । आज संपन्न हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत बालाजी मंदिर चौराहे से शुरू हुई अंबेडकर वार्ड में कांग्रेसियों ने घर जाकरकांग्रेसियों ने घर जाकर लोगों को भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया साथ ही स्थानीय समस्याओ को देखा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार है जिसमे बेरोजगारी भ्रष्टाचार और महंगाई में वृद्धि हुई है ।प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा जनता परेशान है और भाजपा अपने में मस्त है ।


जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं ब्लॉक प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा ने सागर में विनाश के अलावा कुछ नहीं किया चारो तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं ऐसे में किस बात की विकास यात्रा निकाली जा रही है समझ से परे है। ब्लॉक  प्रभारी विजय साहू ने कहा कि गरीबों की दुश्मन है ।

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में प्रमुख रूप से  महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती निधि जैन, कांग्रेस के  पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमितरामजी दुबे सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे पूर्व प्रदेश महासचिव जितेंद्र रोहन प्रदीप पांडे पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजा सेन बिल्ली रजक कुंजी लड़िया पवन पटेल चमन अंसारी दीपचंद बलराम जितेंद्र भैया राम नीरज आदि शामिल रहे।
Share:

SAGAR: सिविल लाईन,शाहगढ , छानबीला और केसली थाना प्रभारी बदले

SAGAR: सिविल लाईन,शाहगढ , छानबीला  और केसली थाना  प्रभारी बदले

सागर। सगर जिले के एसपी तरुण नायक ने जिले के चार थानों में बदलाव किया है। चार उपनिरीक्षको के तबादला आदेश जारी किए है। जिनमे सिविल लाईन,शाहगढ , छानबीला  और केसली थाना शामिल है। 













____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: लोकायुक्त के पूर्व DSP निलंबित, सीईओ से की थी एक लाख की डिमांड

MP: लोकायुक्त के पूर्व DSP निलंबित, सीईओ से की थी एक लाख की डिमांड


भोपाल। लोकायुक्त के पूर्व कार्यवाहक डीएसपी योगेश कुरचानिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कुरचानिया पर नागरिक सहकारी बैंक, गंजबासौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हरिओम भावसार को आय से अधिक संपत्ति का कूटरचित नोटिस दिखाकर एक लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप है।


उनके खिलाफ विदिशा के गंजबासौदा देहात में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था। कुरचानिया फरार हो गए थे। निलंबन आदेश रविवार देर रात आया।


कार्यवाहक डीएसपी योगेश कुरचानिया लोकायुक्त पुलिस में पदस्थ थे। पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर होने पर कुरचानिया शुक्रवार को लोकायुक्त संगठन से रिलीव हुए थे। इसके बाद वे अपने दो साथियों नीतेश शर्मा और आरपी मालवीय के साथ गंज बासौदा पहुंचे थे। 


यहां उन्होंने नागरिक सहकारी बैंक के सीईओ भावसार को आय से अधिक संपत्ति का नोटिस दिखाकर 1 लाख रुपए की मांग की थी। कुरचानिया ने गाड़ी में बैठे-बैठे अपना आईडी कार्ड और कथित डीएसपी लोकायुक्त राजेंद्र सिंह सेंगर के हस्ताक्षर किया कूट रचित नोटिस दिखाया था।


Share:

विकास यात्रा: समर्थक ने विधायक को गले में पहनाया सांप तो विधायक बीन भी बजाई

विकास यात्रा: समर्थक ने  विधायक को गले में पहनाया सांप तो विधायक बीन भी बजाई 


रीवा,13 फरवरी,2023 . मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की विकास यात्रा में  गजब नजारे देखने मिल रहे है।  कही बार बालाएं नाच रही है तो कही जनता का गुस्सा देखने मिल रहा है। अब रीवा जिले के त्योंथर विधायक (tyothar vidhayak) ने एक अलग ही नजारा दिखाया। । भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी (bjp mla shyamlal dwivedi) जनता को रिझाने के लिए गले में सांप डालकर बीन बजाते नजर आ रहे है।समर्थकों की मांग पर विधायक ने गले में सांप डलवाने के बाद बीन बजाना शुरू कर दिया । उनका एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ है।



 गले में सांप डालकर बीन बजाई एमएलए ने

 त्योंथर के भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी जनता को रिझाने गले में सांप डालकर बीन बजा रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ हैं जिसमें वे संपेरा के रूप में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पटहट गांव का बताया जा रहा है। जब पटहट में विकास यात्रा पहुंची तो वहां आम लोगों को भी बुलाया गया था। इसी भीड़ में एक सपेरा भी वहां पहुंचा, जिसका नाम ईश्वर है। 


वो खुद भी भाजपा कार्यकर्ता है। उसका कहना है कि उसे जो कुछ भी मिला है, शिवराज सिंह चौहान के कारण संभव हुआ है। सालों से बीन बजाकर जीवनयापन कर रहा था, लेकिन अब हमें बीन की जरूरत नहीं है।


Share:

BJP विधायक और TI के बीच विवाद , FIR दर्ज नहीं करने को लेकर▪️टी आई को किया लाईन अटैचदेखें : VIDEO

BJP विधायक और TI के बीच विवाद , FIR दर्ज नहीं करने  को लेकर
▪️टी आई को  किया लाईन अटैच
देखें : VIDEO

छतरपुर। छतरपुर  जिले में रविवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रात में चन्दला के बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ लवकुश नगर थाने पहुंचे थे। वे यहां एक दिव्यांग महिला से हुई छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज कराना चाहते थे। इसी दौरान थाना प्रभारी हेमंत नायक से उनकी तीखी बहस हो गई, जिसके बाद करीब 11.30 बजे विधायक थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने FIR और थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद सुबह 4.30 बजे धरना खत्म किया।




ASP को सौंपी को जांच

विवाद के बाद छतरपुर एसपी सचिन शर्मा भी देर रात मौके पर पहुंच गए। एसपी ने विधायक राजेश प्रजापति को धरना खत्म करने के लिए कहा, लेकिन विधायक थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर डटे रहे। भाजपा विधायक को धरने पर बैठा देख बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी हेमंत नायक पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वह धरने से हटे।

थाना प्रभारी हुए लाईन अटैच

छतरपुर SP सचिन शर्मा ने बताया- छतरपुर जिले के ग्राम मुंडेरी से एक प्रकरण संज्ञान में आया था। जहां पर एक व्यक्ति के खिलाफ तीन लोगों ने मारपीट की थी। जैसे ही फरियादी अपनी रिपोर्ट करने पहुंचा था, पीछे से उसी व्यक्ति के खिलाफ एक महिला भी आवेदन लेकर आई कि उस व्यक्ति ने छेड़खानी की है।


 इसी मामले में विधायक जी उस महिला के साथ उस आवेदन लेकर आए थे। वहां पर कुछ विवाद हुआ था। जिसका संज्ञान लिया गया है। इसमें जो थाना प्रभारी हैं उन्हें लाइन अटैच किया गया है। जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को दी गई है। 

Share:

SAGAR: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने निकाली रैली, मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

SAGAR: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने निकाली रैली, मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

सागर ।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने धरना सत्याग्रह कर तीन सूत्रीये मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षक पहलवान बाबा मंदिर में जमा हुए। जहां धरना सत्याग्रह देकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव को संबोधित करते हुए 3 सूत्रीये मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम व पदोन्नति और नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता व समयमान वेतनमान देने की मांगें रखी हैं।

15 दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन

शिक्षकों ने कहा कि यदि हमारी उक्त मांगों पर 15 दिन के अंदर निराकरण नहीं किया गया तो 26 फरवरी को भोपाल में परे प्रदेश के शिक्षक उपस्थित होकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।



रैली में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अलावा राज्य अध्यापक संघ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया इसमें प्रमुख रूप से शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रभान से राजपूत जिला संगठन मंत्री धीरेंद्र सिंह, सह संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, अजय पटेरिया, हरगोविंद, महेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र गंभीरिया,दिनेश तिवारी, लोकमान चौधरी,उमेश श्रीवास्तव, शरद विश्वकर्मा, भरत  राजपूत,सूर्यपाल सिंह, अजय सिंह, शिवसिंह, राजेंद्र तिवारी, मेहताब सिंह, महेश महेश्वरी, बृजेश चौबे, मलखान यादव, संदीप सिंह, इंद्राज सिंह, गजराज सोलंकी सहित 500 शिक्षकों रैली एवं ज्ञापन में भाग लिया।

 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

BHOPAL: सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे सस्पेंड, एक होटल के किराया विवाद को लेकर

BHOPAL: सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे सस्पेंड, एक होटल के किराया  विवाद को लेकर

भोपाल,12 फरवरी 2023. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त  यातायात   पराग खरे को निलंबित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने आज ऑर्डर जारी किया। श्री खरे पर आरोप है कि उन्होंने दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी विवाद में, ब्रजवासी भोजनालय द खाली कराने के लिए अपने पद और पुलिस यूनिफॉर्म का दुरुपयोग किया। दुकान खाली करने के लिए धमकी दी।


मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल से जारी आदेश क्रमांक : 525/1137302/2023 / बी-4 / दो दिनांक 12/02/2023 में लिखा है कि, श्री पराग खरे, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, जोन-03 द्वारा दिनांक 08.02.2023 को बृजवासी भोजनालय, भोपाल में किराया भुगतान प्राप्त करने हेतु दबाव बनाना, आवेदक अंकित वाजपेयी, निवासी, 45 लाला लाजपत राय नगर, अशोका गार्डन, भोपाल के साथ अभद्र व्यवहार एवं गंभीर कदाचरण तथा अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लघंन करने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है एवं उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

विकास यात्रा : सुरखी विधानसभा में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत नेदी करोड़ो की सौगात

विकास यात्रा : सुरखी विधानसभा में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने
दी करोड़ो की सौगात 


सागर 12 फरवरी 2023
सागर जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिह राजपूत ने आज विकासखंड राहतगढ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होने इन ग्रामों में लाखों रू. की विकास कार्यो की सौगातें दी। राजस्व मंत्री विकास यात्रा के साथ आज किटुआ, कोलुआ, ककरूआ, बरबटू, परासरीत्योदा और सेनपा ग्राम पहुंचे। उन्होंने गा्रमीणों से संपर्क किया और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने गा्रम किटुआ में 3 लाख 62 हजार की लागत से बने सामूदायिक स्वाच्छता परिसर का लोकार्पण और साढे नौ लाख रू. से बनने वाले आंगनबाडी भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां पर रविदास मंदिर के निर्माण के लिए 3 लाख रू. की राशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर श्री संजय पटेल, विजय सिंह पटेल, रामशरण दास, अमित राय, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, भगवान सिंह देवेन्द्र रधुवंशी, नारायण सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तहसीलदार वैभव बेरागी, जनपद सीईओ सुरेश प्रजापति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम किटुआ में विकास यात्रा की शुरूवात संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर की।

 उन्होंने यहां अांगनवाडी भवन का भूमिपूजन और सामुदायिक स्वच्छता  परिसर का भूमिपूजन किया। ग्राम में प्रंधानमंत्री आवास योजना के तहत 329 आवासों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस गांव में 37 और आवास स्वीकृत किए जायेगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार लोगां के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार ने किसानों को सम्मान दिया है। किसानों के खाते में हर साल 10 हजार रू. की राशि पहुंचाई जाती है।  केन्द्र सरकार द्वारा 6 हजार और 4 हजार रू. की राशि राज्य सरकार द्वारा दिए जाते है। आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है ताकि गरीबों पर बीमारी को बोझ न पडे और आयुष्मान योजना में 5 लाख रू. तक के इलाज की सुविधा दी जाती है। गरीबों को राशन का खाद्यान निशुल्क रूप से दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पेय जल के लिए ग्रांव में 26 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। अब हर घर तक पाईप लाईन पहुचेगी और टोंटी से हर घर में पेय जल मिलेगा। माताओं बहनों को हेडपंप और कुंए तक पानी के लिए नहीं जाना होगा।

विकास यात्रा कोलूआ पहुंची

 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत विकासखंड राहतगढ के ग्राम कोलूआ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क किया और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत होना चाहिए। महिलाएं ही परिवार की धुरी होती है। उनके हाथ में पैसा होना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर रही है। इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार इस प्रकार एक साल में 12 हजार रू. की राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, जवाहर सिंह ठाकुर,  बुंदेल सिंह, रामशरण राय, जमना प्रसाद, रघुवीर अहिरवार और ग्रामीणजन उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive