विकास यात्रा : भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों का मूल्यांकन करना है, तो अतीत में झांके: गोविंद सिंह राजपूत
सागर दिनांक 11 फरवरी 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरियाघाट, औसानखेड़ी, बकेना, निवोदिया, सोनपुर, हिरनखेड़ा तथा कनेरा में विकास यात्रा पहुंची जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है जिसका विकास शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की गली चोराहों तक दिख रहा है अगर भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों का मूल्यांकन करना है तो अतीत में झांक कर देखो जहां ना सड़के हुआ करती थी ना ही पर्याप्त बिजली थी लेकिन भाजपा द्वारा हर गांव को पक्की सड़क से जोड़कर उनका विकास किया गया पुल पुलिया निर्माण कर ग्रामीणों को यातायात में सुलभता दी गई इतना ही नहीं भाजपा द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया यह भाजपा सरकार की ही सोच थी कि हर वर्ग मजबूत हो सशक्त हो ताकि हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित राय, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू राय, भाजपा नेता विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, जनपद सदस्य अनिल राय, सरपंच रेहान खान, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश, रामशरण, प्रवीण गोस्वामी, वृंदावन चोबे, बबलू पठान, राहगढ़ जनपद सीईओ सुरेश प्रजापति सहित शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने फूल मालाओं से विकास यात्रा का स्वागत किया।
भाजपा ने बनाया माताओं बहनो को आत्म निर्भर: हीरा सिंह राजपूत
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंगारमुंडी, मूड़री, मनेसिया, मेहगोद, कोरजा, सागौनीखुर्द, कालीपठार, महुआखेड़ागौड़ी में पहुंची विकास यात्रा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत द्वारा लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ने माताओं बहनों का दर्द समझा एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर ऐतिहासिक फैसले लेते हुये महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये कई योजनायें चलाई जिससे आज महिलायें पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं है और अपने परिवार के विकास में बराबर की भूमिका निभा रहीं है।
श्री राजपूत ने कहा कि एक समय था जब परिवार में बेटी का जन्म होता था तो परिवारजन चिंतित हो जाते थे लेकिन बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाकर बेटियों का भाजपा द्वारा सम्मान बढ़ाया, गांव गांव में उज्जवला कनेक्शन से गैस देकर माताओं बहनों के आंसू पौंछने वाली भाजपा सरकार ने घर घर गैस कनेक्शन मुफ्त दिये। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाले पार्टी है जिसने हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिये जमीनी स्तर से योजनायें बनाई जो हर वर्ग को सशक्त बना रहीं है। छोटे छोटे स्वा सहायता समूह बनाकर मातायें बहने आज लाखों रूपये कमा रहीं है इसके अलावा कई ऐसी योजनायें हैं जिनसे हर व्यक्ति कहीं ना कहीं लाभांवित हो रहा है मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना से अब ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान कम ही देखने को मिलते है गांव गांव में पक्की सड़क से हर गांव का विकास संभव हो पाया है। छोटे छोटे धंधों के लिये सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि से बेरोजगारी कम हुई है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कन्या पूजन किया तथा नल जल योजना, आयुषमान कार्ड, संबल कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, अशोक सिंह, हरनाम सिंह, धीरज सिंह, छतर सिंह, जगदीश साहू, नन्हेभाई, प्रमोद पटैल, गोलू योगेश पड़रई, अशोक यादव, रामबहादुर यादव, हरीशचन्द्र साहू, रामानंद तिवारी, सुरेशसिंह, नरेन्द्र सिंह, मुकेश साहू, तहसीलदार, सीईओ, एसडीओ, इंजी., सचिव, जनपद के अधिकारी तथा सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।