विकास यात्रा : बहनों को आर्थिक मजबूती देने मुख्यमंत्री ने बनाई लाड़ली बहना योजनाः श्रीमती सरोज सिंह

विकास यात्रा : बहनों को आर्थिक मजबूती देने मुख्यमंत्री ने बनाई लाड़ली बहना योजनाः श्रीमती सरोज सिंह


बांदरी। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने बहिनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। इस योजना में गरीब और मध्यम वर्गीय बहिनों को वर्ष में 12 हजार रूपए का लाभ दिया जाएगा। बहनों के खाते में प्रत्येक माह 1 हजार रूपए की राशि डाली जाएगी। इस योजना का शुभारंभ महिला दिवस के दिन 8 मार्च से किया जाएगा। यह बात शनिवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने आगार्सिस में विकास यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। 
जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने नगर परिषद बांदरी के वार्ड क्रमांक 9 (आगासिर्स) से विकास यात्रा का शुभारंभ किया। श्रीमती सरोज सिंह ने विकास यात्रा के तृतीय दिवस बांदरी के आगासिर्स, मूड़री, मुहली, बहेरिया, कोलुआ में विकास यात्रा निकाली और विदवासन एवं सेवन में आमसभा को संबोधित किया।

     श्रीमती सरोज सिंह ने आगासिर्स में विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य आपके ग्राम व क्षेत्र में अभी तक कितने विकास हुए हैं उनकी जानकारी पहुंचाना है। कई विकास कार्य जो और अभी होना है उनका इसमें भूमिपूजन किया जाएगा। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका लोकार्पण होगा। 

     उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्याओं के निराकरण या योजनाओं के लाभ से संबंधी जानकारी विकास यात्रा में उपस्थित शासन के अधिकारियों से ले सकते हैं। आपकी समस्या का निराकरण और शासन की योजनाओं का लाभ आप तक आपके ही ग्राम में दिलाना विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह द्वारा कल बांदरी में 38 करोड़ की सीएम राईज स्कूल, मालथौन एवं खुरई लगभग एक हजार करोड़ की समूह नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शायद ही है कि किसी विधानसभा में एक साथ इतनी बड़ी राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया हो।

     बांदरी नगर परिषद के वार्ड 9 मूड़री में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि गांव-गांव में किए गए विकास कार्य, होने वाले विकास कार्य और शासन की योजनाओं की जानकारी हर ग्रामीण तक पहुंचे इस उद्देश्य से विकास यात्रा निकाली जा रही है। 

     श्रीमती सरोज सिंह ने विद्वासन की विकास यात्रा में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि खुरई में विकास यात्रा का आज तीसरा दिन है। 9 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा में हर नगर, ग्राम में किए गए विकास कार्यां को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में अनेकों विकास कार्य किए गए हैं। क्षेत्र में कोई गांव विकास से अछूता नहीं है। 

     मुहली में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा छात्राओं को निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया जा रहा है। इसके उपरांत श्रीमती सरोज सिंह ने बहेरिया, कोलुआ और सेवन में भी आमजन को शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सभी कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारीगण, नगर परिषद बांदरी के अधिकारी, कर्मचारी, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


ये रहे उपस्थित

 इस अवसर पर श्रीमती बेटीबाई यादव, श्रीमती गुड््डी बाई यादव, गीता यादव, श्रीमती अनीता जैन, कमला बाई, श्रीमती तारा यादव,, श्रीमती लक्ष्मी रानी, श्रीमती रामकली यादव, श्रीमती पूजा यादव, वीर सिंह यादव, रामकिशन, देवी सिंह यादव, काशीराम यादव, रामा यादव, परषोत्तम यादव, रामभवन चढ़ार, पवन यादव, सुरेन्द्र गब्बर यादव, श्री पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, रतीराम यादव, वीरेन्द्र यादव, कृष्णगोपाल, राहुल यादव, नोनीतराम, श्रीमती राविया बी, श्रीमी सोनम बी, सीमा अहिरवार, वैजंती यादव, इन्द्रा यादव, सरस्वती यादव, ममता अहिरवार, सविता यादव, कलपना यादव, राधारानी यादव, कमला यादव, सपना यादव, सरस्वती यादव, सुधारानी यादव, मुस्कान अहिरवार, दिव्या अहिरवार, पूजा अहिरवार, जनकरानी, उर्मिला यादव, गीता यादव, मधन सिंह यादव, गंगाराम यादव, सेवाराम यादव, रतन यादव, रमेश यादव, मुहम्मद खान, समशेर खान, अशोक यादव, जगभान यादव, खुशाल अहिरवार, दयाराम यादव, सोनू अहिरवार, उधम यादव, सुम्मेर अहिरवार, राजू यादव, असगर खान, रामनाथ यादव, रामोधर, मुलशेर खान, रमजान खान, अनिल भार्गव, जालम अहिरवार, पूरन सींग यादव, राजाराम यादव, अमोल यादव, धोकल विश्वकर्मा, कुलदीप सेन, विश्वनाथ सिंह, बंटी राजपूत, रतन सिंह, देवी दयाल कुशवाहा, राजेश पाठक, पप्पू मुकद्दम, मानसींग सरपंच सातपुर, जानी पाली, राजेश राय, पुष्पेन्द्र सिंह, पप्पू साहू, रतिराम यादव, बबलू यादव, कृष्ण गोपाल, देशराज सिंह नेतना, किशन कुशवाहा, राजेन्द्र राय, परसोत्तम साहू, सुरेश विश्वकर्मा, कुलदीप सेन, रमेश कुशवाहा सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता, हितग्राही एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR: बैंक में सेंधमारी, पुलिस जुटी जांच में

SAGAR: बैंक में सेंधमारी, पुलिस जुटी जांच में  

सागर। सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एक्सिस बैंक में देर रात चोर ने चोरी का प्रयास किया। जो बैंक की दीवार तोड़ कर अंदर जा घुसा था। वही घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी अनुसार एक्सिस बैंक में देर रात चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसा और बैंक के अंदर चोरी का प्रयास किया। बशर्ते बैंक से किसी भी तरह का सामान या नगदी चोरी नहीं हुई। वही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। सूचना मिलते ही बीना थाने से पुलिस पहुंच गई। और मामले की जांच पश्चात मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी।  टीम के द्वारा फिंगर प्रिंट्स के आधार पर मामले की तफ्तीश की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है। घटना करने वाला शातिर चोर हो सकता है जो चेहरे पर कपड़ा और हाथों में गिलब्स पहने हुए हैं। जबकि बैंक में  सुरक्षा गार्ड मौजूद होता है।बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर चोर अंदर जा घुसा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share:

पूछता है सागर: एनजीटी द्वारा चिन्हित अतिक्रमण ना हटाना कोर्ट की अवमानना :अंकलेश्वर दुबे

पूछता है सागर:  एनजीटी द्वारा चिन्हित अतिक्रमण ना हटाना कोर्ट की अवमानना :अंकलेश्वर दुबे


सागर।  आमजन को बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार  की पोल खोलने और विकास यात्रा की हकीकत से अवगत कराने कांग्रेस के   "पूँछता है सागर "  श्रंखला बध्द प्रदर्शन कार्यक्रम के सातवें चरण का आयोजन लाल स्कूल गोपालगंज कांग्रेस पार्षद रोशनी वसीम खान के निवास के आगे संपन्न हुआ।
 पूँछता है सागर कार्यक्रम के आयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि नगर निगम सागर सुपात्रों को आवास देने की अपेक्षा भाजपा के सदस्यों को आवास आवंटित कर रहा है। आधार कार्ड को लिंक कराने और समग्र आईडी में नाम जुड़वाना कटवाना अच्छी कमाई का साधन बन चुका है । भाजपा नेताओं ने निजहितैषियों को स्मार्ट सिटी के ठेके दिलाकर पुरानी भारी-भरकम मजबूत लोहे की फेंसिंग बेचकर सस्ती कमजोर फेंसिंग तालाब के चारों तरफ  लगा दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने कहा की एनजीटी के आदेश के बावजूद तालाब के चारों तरफ का अतिक्रमण हटाए बिना तालाब के अंदर चारों ओर रोड बनाकर अतिक्रमण को और पुख्ता सुरक्षित करना कोर्ट की अवमानना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने कहा की बनाओ और तोडो का स्मार्ट नाम ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड है सागर के विधायक महापौर सांसद स्मार्ट सिटी के लिए आवंटित राशि के मैनेजर हैं कहां क्या होना है इसमें पूर्ण सहमति है पर निर्माण कार्य पूरी तरह अनियोजित हैं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता पवन पटेल ने कहा कि धर्म के लिए मंदिर जरूरी है परंतु आम व्यक्ति के जीवन के लिए रोजगार जरूरी है 100 करोड़ रुपए से मंदिर बाद में बन जाता पहले इस राशि से रविदासिया समाज के युवाओं को रोजगार देते तो यह बेरोजगार युवा स्वयं ही कमाकर इससे दुगनी राशि का मंदिर बना लेते।
युवा नेता प्रदीप पांडे ने कहा 35 साल से सागर में भाजपा का ही विधायक सांसद महापौर है इन सब ने मिलकर सागर का ऐसा विनाश किया है कि शिक्षित युवा रोजगार के लिए आगामी काल में परिवार सहित सागर से पलायन को मजबूर हो सकते हैं।
कार्यक्रम को डॉ सी बी तिवारी, सुरेंद्र चौबे, रामगोपाल खटीक लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल ,शैलेंद्र तोमर, डॉ हेमकुमारी कुर्मी ,आशीष ज्योतिशी विजय साहू ,राजा सेन अजीम खान वसीम खान मोनू वर्मा और एडवोकेट वीरेंद्र जी ने संबोधित किया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता विमल जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन डा दिनेश पटेरिया जमना सोनी राहुल चौबे जैद खान सिंटू कटारे मेहजबी अली बिल्ली रजक रंजीता राणा रजिया खान निलोफर चमन अंसारी रजियॉ खान रोशनी वसीम खान श्री दास रैकवार मान सिंह चौधरी महेश अहिरवार ताहिर अली नसीर खान अनिल पुराणी विनोद मारू नीलू दीवान विनोद सोनी एडवोकेट रितेश रोहित चक्रेश रोहित अनिल दक्ष अक्षय राणा गिरधारी सोनी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रवि सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन बलराम साहू ने किया कार्यक्रम के अंत में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता युवा कांग्रेस नेता एहतेशाम हाशमी के निधन पर सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Share:

साधक की परीक्षा का फल समाधि : बेलाजी में आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी की समाधि पर डोला निकला

साधक की परीक्षा का फल समाधि : 
बेलाजी में आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी की समाधि पर डोला निकला


सागर 11 फरवरी. दिगंबर जैन गणधर तीर्थ क्षेत्र बेलाजी में आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी के समाधिमरण पर आज शनिवार की सुबह डोला निकाला गया. जिसके पश्चात अंतिम संस्कार हुआ. बेलाजी में विराजमान आचार्य श्री सिद्धांत सागर महाराज से दीक्षित आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी की संलेखना दो दिन पूर्व ही शुरू हुई थी. जहाँ पर कल शुक्रवार की रात में उन्होने देह त्याग दी. बालयोगी आचार्य सौभाग्य सागर महाराज के गृहस्थ जीवन की माँ रेखा जैन को आचार्य श्री सिद्धांत सागर महाराज ने बेलाजी में  दीक्षा दी थी। इस अवसर पर आचार्य श्री सिद्धांत सागर महाराज ने कहा कि साधक की परीक्षा का फल समाधि होता है. जिस प्रकार विद्यार्थी सालभर अध्ययन करने के बाद परीक्षा देकर उत्तीर्ण होता है. कचनेर में विराजमान आचार्य श्री सौभाग्य सागर महाराज ने कहा कि समाधि जीवन का सार है, साधु जीवन का सार समाधि है. आर्यिका समता मति माताजी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर श्रीफल अर्पण किए. मुखाग्नि गृहस्थ जीवन के पति मुकलेश जैन और पुत्र नवोदित जैन कोरबा ने दी. अंतिम यात्रा में दमोह और आसपास के क्षेत्रों सहित दिल्ली, छत्तीसगढ़ से गुरू भक्त और परिजन शामिल हुए.
Share:

सागर में विकास यात्रा में 86 लाख के भूमिपूजन

सागर में विकास यात्रा में 86 लाख के भूमिपूजन 


सागर दिनांक 11 फ़रवरी 2023.
 विकास यात्रा के दूसरे दिन विकास यात्रा रथ एवं विकास पताका साथ सूबेदार वार्ड, लक्ष्मीपुरा वार्ड एवं पूर्वयाऊ वार्डों की विकास यात्रा का शुभारंभ शीतला माता मंदिर से विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, वार्ड पार्षदों जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई।
विकास यात्रा के दौरान तीनों वार्डों में कुल 86 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें सूबेदार वार्ड में 5 लाख की लागत से बनने वाला सामुदायिक भवन पुरव्याउ वार्ड रानीपुरा में 35 लाख की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन, 11 लाख की लागत से बनने वाले व्यायाम शाला निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन एवं पूर्वयाऊ वार्ड में जनता स्कूल के पास 35 लाख की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया गया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लक्ष्मीपुरा वार्ड में श्रीमती साधना रमेश जैन को संबल योजना के तहत 2 लाख राशि का स्वीकृति पत्र, पूर्वयाऊ वार्ड में संबल योजना के तहत कमल कांत राय को 2 लाख एवं गायत्री देवी को 2 लाख की राशि का स्वीकृति पत्र का लाभ दिया गया। स्वरोजगार योजना के तहत आशीष चैरसिया को ई-रिक्शा हेतु राशि लाभ पत्र प्रदान किया गया। वही यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जन जनसेवा अभियान के तहत स्वीकृत 34 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची देकर हितलाभ दिया गया। 50 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत कर हितलाभ प्रदान किया गयास यात्रा के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के तहत गोरबी नामदेव, आराध्या सेन, आरना बाल्मीकि, निहारिका और यदिका आदि बालिकाओं को भी लाडली लक्ष्मी योजना का हित लाभ प्रदान किया गया।


विकास यात्रा प्रारम्भ होकर विभिन्न स्थलों में विकासकार्यों का भूमिपूजन करते हुए सूबेदार वार्ड लक्ष्मीपुरा वार्ड से होती हुई गंगा मंदिर पहुंची जहां नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी सहित पार्षदों ने 35 लाख की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया। 
  इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की वर्तमान में सागर वासियों के सपनों को हकीकत में बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में शहर विकास हेतु पर्याप्त मदद मिल रही है। लगभग 4 सालों से स्मार्ट सिटी के द्वारा ऐसा विकास किया जा रहा है जो पिछले कई सालों में देखने को नहीं मिला है। सुन्दर झील का कार्य पूर्ण होने के बाद राष्ट्रीय स्तर का तालाब हमें मिलेगा। एलीवेटेड कॉरिडोर से गंगामंदिर पूर्वयाऊ के नागरिक भी कम समय में बस स्टेण्ड, तिली अस्पताल, गोपालगंज पहुंच सकेंगे। यहां का व्यवस्थित यातायात के साथ सुंदर नजारा होगा। गरीब परिवारों को अपने मांगलिक कार्य कराने में परेशानी न हो इसलिए हर वार्ड में एक मंगल भवन स्वीकृत कराकर शहर में 48 मंगल भवन के निर्माण कार्य 16 करोड़ 68 लाख की कुल स्वीकृत राशि से किया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर सागर को स्मार्ट सिटी का दर्जा नहीं मिलता तो इतनी तेजी से सागर में सड़कों का निर्माण शायद नहीं होता। हम सबको सागर के विकास में सहयोग करना है।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से देश विकास की योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर और क्षमता के साथ पहुंचाना है ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों का कल्याण हो तथा यात्रा के दौरान जो व्यक्ति केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनायें के लाभ से वंचित रह गये है, उन्हें लाभ दिलाने की कार्यवाही भी की जा रही है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति षासन की जनकल्याणकारी योजनाओें के लाभ से वंचित ना रहे। 
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही हैं और उनके द्वारा प्रदेश के विकास में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है इसी कड़ी में हमारा शहर भी विकास की दौड़ में चल रहा है और आज स्वच्छता हो या अन्य सुविधाएं, नागरिकों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में हमारा नगर निगम भी आगे हैं। माननीय नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी का गृह जिला होने के कारण विकास हेतु राशि की कोई कमी नहीं है। नगर निगम के अधिकारी और हम जनप्रतिनिधि लगातार मंत्रणा कर शहर विकास की नित नई योजनाए तैयार कर सतत कार्य कर रहे है। शहर विकास हेतु सांसद विधायक महापौर और पूरी परिषद द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जा रहा है ताकि शहर के विकास में कोई कमी ना रहे। सागर से डेरी विस्थापन हेतु मार्च तक कर दिया जाएगा। जिससे आमजन के मवेसियों दवरा घायल होने गोबर आदि से गंदगी जैसी समस्याएं समाप्त होगी और सागर सुरक्षित व साफ स्वच्छ हो सकेगा।इसी प्रकार शहर में छह संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है ताकि नागरिकों को अपने वार्ड में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके और छोटे-मोटे बीमारी के इलाज हेतु बड़ी अस्पतालों में ना जाना पड़े। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही हैं जो संजीवनी बूटी का काम करेंगी।
पुरव्याऊ वार्ड में मंगल भवन निर्माण हेतु जनता स्कूल ट्रस्ट द्वारा भूमि देने पर ट्रस्ट की ओर से श्री जे.एस.सेठ का आभार व्यक्त किया गया वहीं पूर्वी टंकी के नीचे वृक्षारोपण कर गार्डन बनाने व उसे हरा भरा रखने के लिए श्री राकेश चुटेले को धन्यवाद दिया।
 इस विकास यात्रा में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण एवं आवेदन लेने के लिये तीन टीमें लगायी गई थी एक टीम विकास यात्रा के आगे थी जो नागरिकों से उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा कर रही थी एवं एक टीम जनप्रतिनिधियों के साथ लगायी गई थी जो विकास यात्रा के दौरान नागरिकांें की जनसमस्याओं को नोट कर रही थी और एक पीछे वाली टीम भी लोगों से समस्याओं के संबंध में लगातार संपर्क में रहती थी कहीं-कहीं जो जो समस्यायें प्राप्त हुई उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। इस यात्रा के दौरान सूबेदार वार्ड में स्थित उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें एक महिला हितग्राही ने बताया कि उसे दुकानदार समय पर राषन नहीं देता है, इसी प्रकार की षिकायत पुरव्याउ वार्ड में वार्डवासियों द्वारा की गई जिसपर निगमायुक्त द्वारा मौके पर खाद्य विभाग को दुकान की जांच करने एवं जांच में दोशी पााये जाने पर दुकान संचालक के विरूद्व आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। विकास यात्रा के दौरान षासकीय कार्यालय वाबडी, स्कूल, आॅगनबाड़ी भवन आदि का भी निरीक्षण किया जा रहा है। 
इस अवसर पर सुश्री मेघा दुवे, याकृति जड़िया, रूबी पटैल, पूर्व पार्शद श्री नरेष यादव, ष्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, श्रीमति आषारानी जैन, नेवी जैन, यष अग्रवाल, भरत माते, विक्रम सोनी, मनीश चैबे, रीतेष मिश्रा, प्रतिभा चैबे, रीतेष तिवारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी तथा बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। 

Share:

SAGAR : रिश्वतखोर पटवारी और उसके साथी को सजा▪️मकान का नामांतरण कराने के एवज में ली थी रिश्वत

SAGAR : रिश्वतखोर पटवारी  और उसके साथी को  सजा
▪️मकान का नामांतरण कराने के एवज में ली थी रिश्वत

 
सागर । न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने मकान के नामांतरण के एवज् में रिष्वत लेने वाले आरोपी पटवारी अषोक अहिरवार को दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,1988 की धारा-7 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 2,000/- रू. अर्थदण्ड एवं धारा-13(1)(डी) सपठित धारा 13(2) के तहत 04 वर्ष का सश्रम कारावास व 3,000/- रू. अर्थदण्ड एवं सह-आरोपी नारायण पटैल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,1988 की धारा-12 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है उक्त मामले की पैरवी श्री श्याम नेमा, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने की ।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.05.2017 को आवेदक गोविंद प्रसाद लोधी ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को एक लिखित शिकायत/आवेदन दिया कि उसकी मां राधारानी ने ग्राम तिगाौड़ा में ही तारा बाई जैन से पुराना मकान खरीदा था, जिसका नामांतरण कराने हेतु वह, अभियुक्त अशोक अहिरवार तत्कालीन पटवारी के पास गया, तो उसने नामांतरण के ऐवज में 2,000/-रु. की मांग की, आवेदक की मां राधारानी ने रिश्वत राशि देने से मना किया व लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत हेतु लिखित सहमति दी, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहती, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहती है, अतः कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया। आवेदन के साथ सहमति पत्र भी संलग्न किया गया । आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वाॅयस रिकाॅर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकाॅर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा माॅगवार्ता रिकार्ड की गई एवं तकनीकि कार्यवाहियाॅ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई नियत दिनाॅक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व आवेदक का इषारा मिलने पर टेªप दल के सदस्य मौके पर पहुॅचे और । निरीक्षक विजय सिंह परस्ते ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्तगण का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, अभियुक्तगण से रिश्वत राशि के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि सह-अभियुक्त नारायण पटैल ने अभियुक्त अशोक के कहने पर आवेदक गोविंद से लेकर रिश्वत राशि अपनी पहनी हुई शर्ट की बायीं जेब में रख ली है, तब मौके पर कार्यवाही प्रारम्भ की गई व प्रकरण में अन्य विधिवत कार्यवाहियाॅ की गई। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7 एवं धारा-13(1)(डी) सपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहाॅ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।
                                                                                        
Share:

SAGAR: एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष , एक दर्जन घायल

SAGAR: एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी  संघर्ष , एक दर्जन घायल

सागर 11फरवरी,2023. सगर जिले के देवरी थाना अंतर्गत शनिवार की सुबह पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। जहां गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुराने विवाद को लेकर ग्राम पंचायत सिंगपुर के कंकन टोला निवासी ग्वालिया समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में कुल्हाड़ी एवं धारदार हथियार चलें जहा घटना की जानकारी देवरी थाने में दी गई। जहां घटनास्थल पर देवरी थाने का पुलिबल घटनास्थल पर पहुचा ।घटना में घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस,डायल हंड्रेड एवं थाना देवरी के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 

एक दिन पहले भी हुआ था विवाद

घटना में घायल व्यक्तियों ने बताया कि एक दिन पहले भी विवाद हुआ था जिसकी शिकायत देवरी थाने में की गई थी। जहां शनिवार की सुबह पुलिस को ग्राम जाना था। परंतु उसके पहले फिर से विवाद हो गया। जहां एक पक्ष के पांच लोग एवं दूसरे पक्ष के 6 लोग घायल हुएं हैं। घायलों को हाथ पैर सहित सिर में गंभीर चोटें है।जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए देवरी थाना प्रभारी दोबारा घटनास्थल पर पहुंची है। घटना में गंभीर घायल घायल चार व्यक्तियों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। 

वहीं  एसडीओपी पूजा शर्मा के अनुसार  दोनो पक्ष एक ही समुदाय के है।  पीड़ित व्यक्तियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है। 
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव की विकास यात्रा: रथ पर सवार होकर निकले ▪️बोले : कांग्रेसी आए तो पूछना कितने में बिकोगे


मंत्री गोपाल भार्गव की विकास यात्रा: रथ पर सवार होकर निकले 

▪️बोले : कांग्रेसी आए तो पूछना कितने में बिकोगे


सागर,11 फरवरी ,2023.  मध्यप्रदेश में  विकास यात्राये निकाल रही है। इसमें कई दिलचस्प नजारे देखने मिल रहे है। कई जगह नेताओं के सामने जनता का गुस्सा दिख रहा है।तो कही पर नाच गाना मंच पर हो रहे है। एक तस्वीर सागर जिले के शाहपुर में विकास यात्रा में देखने मिली। यहां कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव घोड़ाबग्घी नुमा रथ पर बैठकर बाजे गाजे के साथ जयकारा का नारा लगाते निकले।  स्थानीय जनता ने मंत्री को रथ पर बैठाकर निकाला और कार्यक्रम स्थल तक ले गए।

मंत्री की विकास रथयात्रा




सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का जुदा अंदाज दिखा। वे रथ पर बैठकर निकले। इस दौरान वे लोगों के घरों तक नहीं पहुंचकर सीधे निकल गए। उन्होंने 4.16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। शाहपुर में शासकीय महाविद्यालय शुरू करने और रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा की। मंत्री भार्गव ने कहा लोग रथ पर बैठने की जिद कर रहे थे। इसलिए बैठना पड़ा।


कांग्रेसी आए तो पूछना कितने में बिकोगे, नोट लेकर इधर उधर हो जाते है...

 विकास यात्रा में मंत्री ने कांग्रेसियों पर तंज कसा कि कांग्रेसी यदि यहां आएं तो उनसे पूछना कि भैया तुम तो जा बताओ कि तुम कितने में बिक हो और हमें कितने दे हो? कांग्रेसी ऐसे ही हैं। कार्यकर्ता झंडा उठाने में लगा रहता है, वे गड्‌डी जेब में रखते और सूटकेस भरकर इधर से उधर और उधर से इधर हो जाते हैं।


मंत्री भार्गव ने मंच से कहा कि इतिहास गवाह है, हम विपक्ष में रहे। धरना प्रदर्शन किया। लाठी और गोली खाई, लेकिन हमने कभी अपना धर्म, ईमान और पार्टी को नहीं छोड़ा। ये सब (कांग्रेसी) नौटंकीबाज हैं। नाटक मंडली है पूरी। आगामी चुनाव में 10 से 11 के ऊपर नहीं जाएंगे। दहाई का अंक नहीं छू पाएंगे।

यहा बता दे कि मंत्री गोपाल भार्गव एमपी के सबसे सीनियर विधायक और मंत्री है।  सागर की रहली विधानसभा सीट से लगातार 8वीं बार के विधायक हैं। वे शुक्रवार को अपनी विधानसभा में निकाली जा रही विकास यात्रा में पहुंचे थे। शाहपुर में विकास यात्रा के दौरान उन्होंने विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने मंच से ये बयान दिए। 


इनका हुआ लोकार्पण भूमिपूजन

गोपाल भार्गव ने 116 लाख रुपए की लागत से शाहपुर से भदभदो बड़ी खेरमाई मार्ग, 60 लाख से शाहपुर के विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क, 17 लाख से  वार्ड 13 में मुख्य मार्ग से सपेरा बस्ती तक  सीसी सड़क,30 लाख रुपए शाहपुर के वार्ड 6 एवं वार्ड 5 में सीसी सड़क और नाली निर्माण, 50 लाख से नगर परिषद शाहपुर भवन के उन्नयन नवीनीकरण कार्य, 91 लाख की लागत से शाहपुर में पार्क का निर्माण, 50 लाख से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों, सहित अन्य  विकास कार्यों से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Archive