
साधक की परीक्षा का फल समाधि : बेलाजी में आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी की समाधि पर डोला निकला
सागर 11 फरवरी. दिगंबर जैन गणधर तीर्थ क्षेत्र बेलाजी में आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी के समाधिमरण पर आज शनिवार की सुबह डोला निकाला गया. जिसके पश्चात अंतिम संस्कार हुआ. बेलाजी में विराजमान आचार्य श्री सिद्धांत सागर महाराज से दीक्षित आर्यिका सर्वश्रेष्ठमति माताजी की संलेखना दो दिन पूर्व ही शुरू हुई थी. जहाँ पर कल शुक्रवार की रात में उन्होने...