विकास यात्रा : बहनों को आर्थिक मजबूती देने मुख्यमंत्री ने बनाई लाड़ली बहना योजनाः श्रीमती सरोज सिंह
बांदरी। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने बहिनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। इस योजना में गरीब और मध्यम वर्गीय बहिनों को वर्ष में 12 हजार रूपए का लाभ दिया जाएगा। बहनों के खाते में प्रत्येक माह 1 हजार रूपए की राशि डाली जाएगी। इस योजना का शुभारंभ महिला दिवस के दिन 8 मार्च से किया जाएगा। यह बात शनिवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने आगार्सिस में विकास यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने नगर परिषद बांदरी के वार्ड क्रमांक 9 (आगासिर्स) से विकास यात्रा का शुभारंभ किया। श्रीमती सरोज सिंह ने विकास यात्रा के तृतीय दिवस बांदरी के आगासिर्स, मूड़री, मुहली, बहेरिया, कोलुआ में विकास यात्रा निकाली और विदवासन एवं सेवन में आमसभा को संबोधित किया।
श्रीमती सरोज सिंह ने आगासिर्स में विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य आपके ग्राम व क्षेत्र में अभी तक कितने विकास हुए हैं उनकी जानकारी पहुंचाना है। कई विकास कार्य जो और अभी होना है उनका इसमें भूमिपूजन किया जाएगा। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका लोकार्पण होगा।
उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्याओं के निराकरण या योजनाओं के लाभ से संबंधी जानकारी विकास यात्रा में उपस्थित शासन के अधिकारियों से ले सकते हैं। आपकी समस्या का निराकरण और शासन की योजनाओं का लाभ आप तक आपके ही ग्राम में दिलाना विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह द्वारा कल बांदरी में 38 करोड़ की सीएम राईज स्कूल, मालथौन एवं खुरई लगभग एक हजार करोड़ की समूह नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शायद ही है कि किसी विधानसभा में एक साथ इतनी बड़ी राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया हो।
बांदरी नगर परिषद के वार्ड 9 मूड़री में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि गांव-गांव में किए गए विकास कार्य, होने वाले विकास कार्य और शासन की योजनाओं की जानकारी हर ग्रामीण तक पहुंचे इस उद्देश्य से विकास यात्रा निकाली जा रही है।
श्रीमती सरोज सिंह ने विद्वासन की विकास यात्रा में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि खुरई में विकास यात्रा का आज तीसरा दिन है। 9 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा में हर नगर, ग्राम में किए गए विकास कार्यां को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में अनेकों विकास कार्य किए गए हैं। क्षेत्र में कोई गांव विकास से अछूता नहीं है।
मुहली में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा छात्राओं को निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया जा रहा है। इसके उपरांत श्रीमती सरोज सिंह ने बहेरिया, कोलुआ और सेवन में भी आमजन को शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सभी कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारीगण, नगर परिषद बांदरी के अधिकारी, कर्मचारी, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्रीमती बेटीबाई यादव, श्रीमती गुड््डी बाई यादव, गीता यादव, श्रीमती अनीता जैन, कमला बाई, श्रीमती तारा यादव,, श्रीमती लक्ष्मी रानी, श्रीमती रामकली यादव, श्रीमती पूजा यादव, वीर सिंह यादव, रामकिशन, देवी सिंह यादव, काशीराम यादव, रामा यादव, परषोत्तम यादव, रामभवन चढ़ार, पवन यादव, सुरेन्द्र गब्बर यादव, श्री पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, रतीराम यादव, वीरेन्द्र यादव, कृष्णगोपाल, राहुल यादव, नोनीतराम, श्रीमती राविया बी, श्रीमी सोनम बी, सीमा अहिरवार, वैजंती यादव, इन्द्रा यादव, सरस्वती यादव, ममता अहिरवार, सविता यादव, कलपना यादव, राधारानी यादव, कमला यादव, सपना यादव, सरस्वती यादव, सुधारानी यादव, मुस्कान अहिरवार, दिव्या अहिरवार, पूजा अहिरवार, जनकरानी, उर्मिला यादव, गीता यादव, मधन सिंह यादव, गंगाराम यादव, सेवाराम यादव, रतन यादव, रमेश यादव, मुहम्मद खान, समशेर खान, अशोक यादव, जगभान यादव, खुशाल अहिरवार, दयाराम यादव, सोनू अहिरवार, उधम यादव, सुम्मेर अहिरवार, राजू यादव, असगर खान, रामनाथ यादव, रामोधर, मुलशेर खान, रमजान खान, अनिल भार्गव, जालम अहिरवार, पूरन सींग यादव, राजाराम यादव, अमोल यादव, धोकल विश्वकर्मा, कुलदीप सेन, विश्वनाथ सिंह, बंटी राजपूत, रतन सिंह, देवी दयाल कुशवाहा, राजेश पाठक, पप्पू मुकद्दम, मानसींग सरपंच सातपुर, जानी पाली, राजेश राय, पुष्पेन्द्र सिंह, पप्पू साहू, रतिराम यादव, बबलू यादव, कृष्ण गोपाल, देशराज सिंह नेतना, किशन कुशवाहा, राजेन्द्र राय, परसोत्तम साहू, सुरेश विश्वकर्मा, कुलदीप सेन, रमेश कुशवाहा सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता, हितग्राही एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे।