खेलो इंडिया : सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने जीता गोल्ड


खेलो इंडिया : सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने जीता गोल्ड

सागर।  खेलों इण्डिया के तहत सागर के पहलवान अभिषेक यादव ने दिल्ली के रोहित पहलवान को हराकर गोल्ड जीता और मध्यप्रदेश की झोली में एक और गोल्ड मेडल बढ़ाया। इस उपलब्धि पर सागर वासियों ने खुशियां जताई है। 
सागर के कबुलापुल स्थित श्रीराम अखाड़ा के सुरेन्द्र पहलवान के शिष्य अभिषेक सिंह यादव, (गगन पहलवान) ने खेलो इंडिया में 51 किलो में जीता गोल्ड मेडल जीता। 


सागर में खुशियां ,दी। बधाईयां

सागर जिले के लिए आज गौरव का‌ दिन था।  यह दिन कुश्ती संघ ,गुरुजन के साथ माता पिता और अखाड़ा परिवार और सागर जिले के उभरते हुए पहलवानों के लिए नयी प्रेरणा लेकर आया है।  जिसमें पहलवान की‌ कड़ी मेहनत और लगन ने नये अवसर दिए हैं। सदर केन्ट क्षेत्र में निवासी संजय यादव पिता वरिष्ठ पहलवान है और उनसे प्रेरणा लेकर अभिषेक यादव उर्फ गगन पहलवान ने श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल से कुश्ती सीखकर भोपाल अकादमी में अभी ट्रेनिंग ले रहा है । पहलवान की इस उपलब्धि पर सागर जिला कुश्ती संघ सागर,सभी खलीफा, उस्तादों सहित वरिष्ठ पहलवानों के साथ क्रीड़ा भारती परिवार की ओर  बधाई दी। बधाई देने वालो मे राजकमल केशरवानी खलीफा, सुरेन्द्र पहलवान उस्ताद, आनंद विश्वकर्मा कुश्ती संघ अध्यक्ष, मनीष यादव क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख, जितेंद्र यादव अध्यक्ष,नरेंद्र सोनी मंत्री, मंगल यादव, श्याम लाल पाल, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेंद्र तिवारी क्रीड़ा भारती सागर, दुलारे उस्ताद,रौशन पहलवान, परसोत्तम पहलवान, गुड्डू पहलवान,शंकर पहलवान, कन्हैया पहलवान, हीरा पहलवान,हेमंत सिंह,बदन पहलवान , केशव सोनी,पप्पू पंडा, सभी उपाध्यक्ष, संजय यादव, महेन्द्र यादव, सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना, अंकित दिक्षित, सुरेश सोनी,विनोद यादव खलीफा,राजू पहलवान, डब्बू पहलवान,जय श्री राठौर महिला कुश्ती कोच, हरिशंकर पहलवान, प्रकाश भाऊ, सूरेश पहलवान, नीरज पहलवान, सभी ने बधाई दी

कुश्ती संघ देगा पुरस्कार

खेलों इण्डिया में सागर के अभिषेक यादव ने दिल्ली के रोहित पहलवान को हराकर गोल्ड जीता इस उपलब्धि में भारतीय कुश्ती संघ प्रदपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कपिल मलैया, प्रदेश सह सचिव कौशल पहलवान एवं अन्य सदस्य रामराजा यादव, श्याम पहलवान, रज्जन पहलवान, रज्जन चंदेल, अशोक तिवारी, भरत, विनय, नीलेश, अभिषेक, कमल, कृष्ण, कुलदीप, रमन आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी  और भारतीय कुश्ती संघ के वरिष्ठ सदस्य सीनियर एड. सुरेश सोनी, मगन सोनी, ज द्वारा इस उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से 5 किलो, बादाम दी जायेगी और साथ ही अन्य पुरुस्कार भी दिए जायेंगे l


Share:

कांग्रेस महासचिव शारदा खटीक ने की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की

कांग्रेस महासचिव शारदा खटीक ने की  हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की

सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ङुगासरा पड़रिया चांदबरभौहारी मैं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं हमारी कांग्रेस पार्टी की 15 माह की सरकार की उपलब्धियां ग्रामीणों को बताएं कि किस तरीके से हमारे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने 15 माह की सरकार में ₹100 में 100 यूनिट बिजली दी किसानों के कर्ज माफ किए कन्याओं की विवाह की राशि बढ़ाई गौशाला खुलवाएं शुद्ध के खिलाफ युद्ध छेङा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया ऐसी अनेक जन हितेषी योजनाएं चलाकर अपनी नीति और नियत का परिचय कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार ने दिया था  ।हम सभी लोगों को मिलकर  2023 में कांग्रेस की सरकार बनाना है। एवं कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाना है ।जिससे हमारे नरयावली विधानसभा क्षेत्र सागर जिला और मध्य प्रदेश का संपूर्ण विकास हो सके।
कार्यक्रम में जनसंपर्क के दौरान शारदा खटीक के साथ  अमोल सिंह राजपूत राकेश रजक किशोरी लाल खटीक साहब सिंह दीपक सिंह जब्बार खान गब्बर कुर्मी अरविंद यादव सचिन यादव संजय यादव चंदन सिंह श्याम संजीवन चौबे भगवान सिंह जाहर सिंह तरबर बाबा चांदनी अहिरवार सीमा अहिरवार रविंद्र अहिरवार अरविंद अहिरवार रोहित अहिरवार आदि शामिल हुए

श्रीमती शारदा खटीक सदस्य जिला पंचायत सागर
Share:

विकास यात्रा : सागर में 5 करोड़ रुपए के लोकार्पण और भूमिपूजन से शुरुआत की सांसद विधायक , महापौर ने


विकास यात्रा : सागर में 5 करोड़ रुपए के लोकार्पण और भूमिपूजन से शुरुआत की सांसद विधायक , महापौर ने

सागर।  हितग्राही मूलक योजनाओं एवं विकास कार्यो को जन-जन तक पहुॅचाने के लिये नगर निगम क्षेत्र की विकास यात्रा शुभारंभ अम्बेडकर वार्ड स्थित अम्बेडकर पार्क से सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, निगमायुक्त  चंद्रषेखर षुक्ला सहित वार्ड पार्शदों, जनप्रतिनिधियों, नगर निगम के अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के षुभारंभ अवसर पर सांसद श्री राजबहादुरसिंह ने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो कभी रूकता नहीं है लेकिन हमें जनता को यह बताना होगा कि 2003 के पहिले की स्थिति एवं वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मान.श्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा किये जा रहे देष एवं प्रदेष में कराये जा रहे विकास कार्यो में क्या अंतर है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनसेवा अभियान के तहत् पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिये पिछले माह जो कार्य किया था उसमें जो पात्र व्यक्ति किसी कारण से वे छूट गये थे उनको भी इस विकास यात्रा के माध्यम से लाभ दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि डेयरी व्यवस्थापन इस षहर के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा क्योंकि षहर में घूमने वाले जानवरों के कारण आये-दिन दुर्घटनायें होती है और यातायात भी बाधित होता है यह कार्य मार्च माह तक पूर्ण हो जायेगा।


 जनकल्याण के कार्यो में सागर के नागरिक आगे ही नहीं बल्कि सहयोग प्रदान कर रहे है जो एक षुभ संकेत है। इस विकास यात्रा के माध्यम से छूटे हुये कार्य भी पूर्ण किये जायेंगे और जनता द्वारा जो समस्यायें बतायी जायेंगी उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।


विधायक श्री षैलेन्द्र जैन ने कहा कि षहर में विकास के अनेकों काम हुये है लेकिन यह विकास की यात्रा निरंतर जारी रहेगी। षहर के लोगों को महानगरों की भांति सुख सुविधायें मिल सकें जिसके लिये मान.सासंद, मान.महापौर एवं संपूर्ण निगम परिशद प्रयासरत है और सभी मिलकर काम कर रहे है ताकि अधिक से अधिक सुविधायें जनता को उपलब्ध करायी जा सकें विकास यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर जनता से उनकी समस्यायें सुनेंगे और उनके उचित निराकरण की कार्यवाही की जायेगी इस प्रकार यह विकास यात्रा आपसे मिलने और आपकी समस्याओं को दूर करने का बड़ा माध्यम है।


महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि .प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन सबका साथ-सबका विकास और सबका विष्वास है उसी प्रकार मान.मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान का विजन है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के कल्याण और विकास हो इसी उद्देष्य को लेकर मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीबों के कल्न्याण की अनेकों योजनायें चलायी गई है और उन योजनाओं के लाभ से जो भी व्यक्ति वंचित है उनको घर-घर जाकर लाभ दिलाने हेतु विकास यात्रा निकाली जा रही है इस दौरान वार्डो में जो विकास कार्य षेश रह गये है उनका भमिपूजन भी किया जा रहा है।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिवार ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देष्य केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है और जो विकास कार्य किये गये है व किये जा रहे है उनसे नागरिकेां को अवगत कराना इस यात्रा का उद्देष्य है साथ ही जो व्यक्ति योजनाओं के लाभ से किसी कारणवष छूट गये है उनको वह लाभ दिलाने हेतु विकास यात्रा निकाली गई है ताकि कोई भी व्यक्ति हितलाभ से वंचित ना रहें।

महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि इस विकास यात्रा को उपयोगी बताते हुये कहा कि अभी 53 लाख नये वोटर जुडे है, जिन्हें 2003 के म.प्र.की स्थिति के बारे में मालूम नहीं होगा कि उस वक्त म.प्र.में सड़को की स्थिति कितनी खराब थी। बिजली की कितनी समस्या थी लेकिन जबसे म.प्र.में भाजपा की सरकार आयी है तब से बिजली की समस्या पूरे प्रदेष में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके साथ सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिये अनेकों योजनायें चलायी जा रही है जिनका लाभ जन-जन को पहुॅचे और जो लोग हितलाभ से वंचित रह गये है उनको इस विकास यात्रा के माध्यम से लाभ दिलाया जायेगा। प्रदेष में जो विकास कार्य मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा कराये गये है उनसे जनता को अवगत कराने और जनता की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निराकरण करने हेतु यह विकास यात्रा निकाली जा रही है। उन्होने कहा कि डेयरी व्यवस्थापन का कार्य मार्च माह के अंत तक पूरा हो जायेगा जो आजादी के बाद से अब तक नहीं हो पाया था उसी प्रकार षहर में एलीवेटेड काॅरीडोर का निर्माण, विष्वविद्यालय, तहसीली रोड़ का निर्माण किया गया है इनको देखकर हमें लग रहा है कि हम किसी बडे षहर में आ गये है। उन्होने कहा कि जो कार्य षेश बचे है वे 6 माह में पूर्ण हो जायेंगे तब षहर की तस्वीर बलद जायेगी जिसके लिये सागर के तीनों .मंत्री, भाजपा के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक ,.महापौर, मान.निगमाध्यक्ष सभी मिलकर लगातार प्रयास कर रहे है।


विकास यात्रा अम्बेडकर वार्ड से प्रारंभ हुई जिसमें सांसद, विधायक, महापौर, महापौर प्रतिनिधि, निगमाध्यक्ष, निगमायुक्त, पार्शद एवं जनप्रतिनिधिगणों ने अम्बेडकर वार्ड, पंतनगर एवं काकागंज वार्ड के घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिये। विकास यात्रा के दौरान लोगों ने विकास यात्रा में चल रहे सभी जनप्रतिनिधिगणों का पुश्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हनुमान मंदिर में महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कन्या पूजन कर कन्याओं को उपहार दिया। 

यात्रा का समापन पंडापुरा में किया गया जिसमें पदम्श्री ं श्री रामसहाय पांडेय षामिल हुये और यात्रा के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के दो हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस यात्रा के दौरान अम्बेडकर वार्ड में 72 लाख की लागत से बने अम्बेडकर वार्ड का लोकार्पण, पंतनगर वार्ड में वेंदाती में 35 लाख की लागत से बनने वाले मंगलभवन का भूमिपूजन, काकगंज गोलाकुआं से काकागंज मुक्तिधाम तक 62 लाख की लागत से बनने वाली सी.सी.रोड का भूमिपूजन, 3 करोड की लागत से कनेरादेव अम्बेडकर वार्ड में बीडी अस्पताल से मझानझिरी तक सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य का षिलान्यास किया गया। इसी प्रकार संबल योजना के 9 हितग्राहियों को अनुग्रह राषि 2 एवं 4 लाख रूपये की प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे ऐसे वृद्वावस्था पेंषन के कुल 62 प्रकरण स्वीकृत कर हितग्राहियों को मौके पर हितलाभ प्रदान किया गया इसी प्रकार कुल 40 हितग्राहियों राषन पर्ची का मौके पर वितरण किया गया तथा 14 पथविक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पंजीयन प्रमाण पत्र मौके पर वितरित किये गये साथ ही 265 हितग्राहियों को निःषुल्क दवा का वितरण किया गया। विकास यात्रा में लगभग 2 हजार से अधिक नागरिकों ने भाग लिया।


इस अवसर पर अम्बेडकर वार्ड पार्शद श्रीमति सरिता विषाल खटीक, श्री भरतकुमार अहिरवार, श्री नीरज गोलू कोरी, श्री रूपेष यादव, श्रीमति अनु जैन, मेघा दुबे, प्रतिभा चैबे, विक्रम सोनी, देवेन्द्र फुसकेले, प्रभूदयाल पटैल, ष्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, निकेष गुप्ता, सूरज घोशी, कनई पटैल, सोमेष जड़िया, अमित बेशाखिया,कपिल नाहर सहित भाजपा कार्यकर्ता, नोडल अधिकारी श्री राजेषसिंह राजपूत, सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरू तथा बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।



 

Share:

कांग्रेस ने नरयावली के विभिन्न ग्रामों में चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

कांग्रेस ने नरयावली के विभिन्न ग्रामों में चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 जनवरी से प्रारंभ किए गए महत्वपूर्ण कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में चलाया गया। जहां कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई,बढ़ती बेरोजगारी तथा डीजल, पेट्रोल,रसोई गैस के दामों में लगातार की मूल्य वृद्धि के साथ ही प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया गया। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर माफियाओं और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आमजनों का विकास तो नहीं हुआ अपितु जुआ,सट्टा और अवैध शराब के कारोबार करने वालों का विकास हुआ है और इस सरकार में माफियाओं के साथ-साथ अवैध कारोबारियों, अपराधियों का ही बोलबाला है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि विगत दिनों मकरोनिया कोरेगांव निवासी स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव की गाड़ी से रौंदकर भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा की गई हत्या के फरार आरोपियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। 

ये रहे मोजूद
 अभियान में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, शिवपाल यादव,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान, युकां.ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रावत, कोमल सोनी,राघवेंद्र सिंह,राजपाल सिंह, कदम सिंह,अरवल सिंह,मोहन अहिरवार, आनंद सोनी,ऊदल चढ़ार, विश्वनाथ सिंह,सुजीत अहिरवार,माखन अहिरवार, हरदयाल, शिवलाल, राजेन्द्र प्रसाद,शंकर लाल आदि हनी को कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Share:

विकास यात्रा : पन्ना कलेक्टर की अपील पर बवाल, 25 साल तक जुड़े रहे बीजेपी से, कांग्रेस ने की हटाने की मांग▪️हाईकोर्ट ने भी पन्ना कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट कहा था

विकास यात्रा : पन्ना कलेक्टर की अपील पर बवाल, 25 साल तक जुड़े रहे बीजेपी से, कांग्रेस ने की हटाने की मांग

▪️हाईकोर्ट ने भी पन्ना कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट कहा था

पन्ना,10 फरवरी 2023: मध्यप्रदेश में विकास यात्राओं के दौरान कई घटनाक्रम सामने आ रहे है। जिनकी खूब चर्चा हो रही है।यात्रा से जुड़े एक वायरल वीडियो में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को लोगों से अगले 25 वर्षों तक भाजपा से जुड़े रहने का आग्रह करते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में वह कहते हैं कि वर्तमान सरकार आजादी की शताब्दी मनाने के लिए सत्ता में रहना चाहती है.पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा पंचायत चुनाव के दौरान भी चर्चा में आए थे। जब मध्यप्रदेश  हाईकोर्ट ने एक मामले में फटकार लगाई और बीजेपी का एजेंट बताया। 


ताजा वायरल वीडियो में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को लोगों से अगले 25 वर्षों तक भाजपा से जुड़े रहने की अपील करते हुए दिखाया गया है.l।
मध्य प्रदेश में सरकार  विकास यात्रा का आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य राज्य सरकार के विकास मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना और राज्य भर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करना है, मगर एक बार फिर यह विचित्र कारणों से चर्चा में है. 8 फरवरी को, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अमनगंज के दौरे पर थे. वहां उन्होंने दावा किया कि अगले 25 वर्षों तक राज्य में भाजपा सरकार सत्ता में रहेगी.
                 वायरल वीडियो





एक वायरल वीडियो में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को लोगों से अगले 25 वर्षों तक भाजपा से जुड़े रहने की अपील करते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में वह कहते हैं कि वर्तमान सरकार आजादी की शताब्दी मनाने के लिए सत्ता में रहना चाहती है.


 कांग्रेस ने पन्ना कलेक्टर की अपील पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन करने और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. पिछले साल जबलपुर हाईकोर्ट ने कलेक्टर के खिलाफ एक कड़ी टिप्पणी की थी, जब उन्होंने पंचायत में चुनाव हारने वाले व्यक्ति को विजेता घोषित किया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि वह 'कलेक्टर बनने के अयोग्य' हैं और 'राजनीतिक एजेंट' के रूप में कार्य कर रहे हैं. 


पन्ना कलेक्टर को हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार फटकार, कहा- बीजेपी का एंजेट बनकर काम कर रहे हो, इसे हटा देना चाहिए


पिछले साल अगस्त माह में  पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा पर बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगा था। । इसके बाद कोर्ट ने उन्हें लताड़ा है।


ये था मामला

दरअसल, पन्ना के गुनौर से जनपद उपाध्यक्ष परमानंद शर्मा को जीत के बाद हारा हुआ प्रत्याशी घोषित कर दिया था और बीजेपी समर्थित अवध बिहारी मिश्रा को हार के बाद भी जीत का प्रमाणपत्र दे दिया था।
हाईकोर्ट ने कलेक्टर के चुनाव रद्द करने के फैसले पर रोक लगाई है। मामले में 17 अगस्त को अगली सुनवाई होगी। इस बार की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा सत्ताधारी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। केस की सारी सुनवाई जस्टिस विवेक अग्रवाल की बैंच में हुई। एजेंट के रूप में कलेक्टर ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी परमानद शर्मा की जीत निरस्त कर दी थी




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

दुनिया में किसी की ताकत नहीं है रामचरितमानस पर टिप्पणी करने की▪️श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बोले

 दुनिया में किसी की ताकत नहीं है रामचरितमानस पर टिप्पणी करने की

▪️श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बोले


सागर। अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज सागर आए हैं। वे बड़ा बाजार स्थित सुदामा खुरई वालों के निवास पर रुके हैं। जहां उनके दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा की। 


रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी किए जाने के सवाल पर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि दुनिया में किसी की ताकत नहीं है रामचरितमानस पर टिप्पणी करने की। अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर पर कहा कि जल्द ही दिव्य व भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर का उद्धाटन संतों के हाथ से होना चाहिए।

भजन कीर्तन में रमे भक्त, दर्शनों के लिए लग रही भीड़
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज अयोध्या से सागर पहुंचे हैं। वे 11 फरवरी तक सागर में ही रहेंगे। बड़ा बाजार स्थित सुदामा खुरई वालों के निवास पर उनके दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है। सुबह और शाम के समय भजन-कीर्तन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।
Share:

स्मार्टफोन ने छीन ली महिला की आंखों की रोशनी▪️रात में अंधेरे में मोबाइल फोन चलाने की थी आदत

स्मार्टफोन ने छीन ली महिला की आंखों की रोशनी
▪️रात में अंधेरे में मोबाइल फोन चलाने की थी आदत


क्या आप भी रात में सोने से पहले अंधेरे कमरे में स्मार्टफोन चलाते रहते हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है. हैदराबाद की एक महिला को भी रात में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की लत थी और इसी आदत ने उसकी आंखों की रोशनी छीन ली. हैदराबाद के एक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया. महिला स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम (SVS) से पीड़ित थी, जिससे अंधेपन समेत आंखों से संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं.


डॉ सुधीर कुमार ने लिखा, "सामान्य आदत के कारण एक युवा महिला को गंभीर दृष्टि दोष हो गया है। 30 वर्षीय मंजू को डेढ़ साल से गंभीर दृष्टि अक्षमता के लक्षण थे। इसमें फ्लोटर्स देखना, प्रकाश की तेज चमक, डार्क जिग जैग लाइने और कभी-कभी वस्तुओं को देखने या ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होना शामिल है।"


कई सेकेंड के लिए देख नहीं पाती थीं मंजू
ऐसे कई बार होता है जब मंजू कई सेकंड के लिए कुछ भी नहीं देख पाती थीं। इस तरह की घटना ज्यादातर रात में होती थी जब वह वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए उठती थी। नेत्र विशेषज्ञ द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया और विस्तृत मूल्यांकन सामान्य पाया गया।


डॉ सुधीर कुमार ने की जांच
डॉ सुधीर ने इस विषय के बारे में जानने की कोशिश की। मंजू को इस तरह के लक्ष्ण तब शुरू हुए थे जब उसने देखभाल के लिए ब्यूटीशियन की नौकरी छोड़ दी थी। मंजू को स्मार्टफोन को कई घंटों तक ब्राउज़ करने की आदत लग गई जिसमें रात में 2 घंटे लाइट बंद करने फोन यूज करना भी शामिल था।मंजू स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम (एसवीएस) से पीड़ित थी। कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे उपकरणों का लंबे समय तक उपयोग करने से आंखों से संबंधित अक्षमता के कई लक्षण हो सकते हैं जिन्हें कंप्यूटर विजन सिंड्रोम या डिजिटल विजन सिंड्रोम कहा जाता है। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें फोन कम चलाने की सलाही दी।


ऐसे हुईं ठीक

1 महीने के रिव्यू में मंजू बिल्कुल ठीक थीं। उसकी दृष्टि अब सामान्य थी। उसे कोई फ्लोटर्स या प्रकाश की चमक दिखाई नहीं दे रही थी। इसके अलावा रात में उसकी दृष्टि की क्षणिक हानि भी बंद हो गई।


आप कैसे बचें
डिजिटल उपकरणों की स्क्रीन को लंबे समय तक देखने से बचें, क्योंकि इससे दृष्टि संबंधी गंभीर और अक्षम करने वाली समस्याएं हो सकती हैं।डिजिटल स्क्रीन (20-20-20 नियम) का उपयोग करते हुए, 20 फीट दूर किसी चीज़ को देखने के लिए, हर 20 मिनट में 20 सेकंड का ब्रेक लें।
Share:

गढ़ौला जागीर को एक दिन में मिली 50 करोड़ की सौगातें▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया विकास यात्रा का शुभारंभ▪️श्रीमती सरोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर यात्रा का किया शुभारंभ

गढ़ौला जागीर को एक दिन में मिली 50 करोड़ की सौगातें
▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया विकास यात्रा का शुभारंभ
▪️श्रीमती सरोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर यात्रा का  किया शुभारंभ


गढ़ौला जागीर, (खुरई)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां खुरई विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए गढ़ौला जागीर ग्राम में 50 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि संभवतः यह प्रदेश का अनूठा गांव होगा जिसे एक ही दिन में 50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। मौके पर हुई निराकरण कार्यवाहियों में मंत्री श्री सिंह ने सुमेरी ग्राम के निवासियों की मांग पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते के भीतर का अतिक्रमण हटा कर एक बंद पड़ी सड़क को खोलने, श्मशानघाट और कब्रिस्तान के अतिक्रमण हटाने और अवैध शराब बेचने वालों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के आदेश दिए।


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामजनों से कहा कि सरकार के विकास कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ देने शासन प्रशासन स्वयं विकास यात्रा लेकर आपके बीच आया है ताकि आपको सरकारी कार्यालयों तक दौड़ धूप न करना पड़े।  मौके पर ही जनता की समस्याओं को सुन कर हल किया जाए और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाए। मंत्री श्री सिंह ने गढ़ौला जागीर में 35.93 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया और तब तक के लिए वर्तमान भवन में ही फीता काट कर सीएम राइज स्कूल का औपचारिक शुभारंभ किया। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा सीएम राइज स्कूल के लिए गढ़ौला ग्राम का चयन इसलिए किया गया क्योंकि इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति/जनजाति के गरीब और पिछड़े लोगों की संख्या अधिक है, इन परिवारों के बच्चों को भी शहर के सुविधा संपन्न लोगों की तरह अत्याधुनिक शिक्षा हासिल करने का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने सीएम राइज स्कूलों में तैयार की जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शहरों के बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूल भी इतनी उत्कृष्ट शिक्षा व सुविधाओं वाले नहीं होते जैसी सुविधाएं सीएम राइज स्कूलों में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामों से भी बच्चों को सीएम राइज स्कूल में एडमीशन मिलेगा और उन्हें घरों से लाने-छोड़ने के लिए निः शुल्क बसों की व्यवस्था स्कूल की ओर से ही रहेगी। 


     मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर 6.54 करोड़ की लागत से 7.2 किमी लंबे ग्राम प्यासी-बनखिरिया-बडौली-गढ़ौला जागीर मार्ग निर्माण का भूमिपूजन किया। गढ़ौला जागीर से मेहमूदपुरा तक के 2.22 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 2 किमी लंबे मार्ग का भूमिपूजन किया। जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम के घर घर तक टोंटी से नल जल पहुंचाने के लिए 2.14 करोड़ लागत से पेयजल योजना का भूमिपूजन किया, 3.7 करोड़ की लागत से ग्राम भीलोन में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और ग्राम गढ़ौला जागीर में 15 लाख की लागत से अमृत सरोवर योजना तालाब के कार्य का लोकार्पण किया। 


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण करने के पूर्व योजनाओं की विस्तार से जानकारी जनता को दी। उन्होंने ग्राम गढ़ौला जागीर में स्वामित्व योजना के तहत 601हितग्राहियों को, ग्राम सुमरेरी में 177, ग्राम कनऊन में 157 तथा ग्राम चांदपुर में  103 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के मालिकाना हक के प्रमाण पत्र वितरित किए। मंत्री श्री सिंह ने हितग्राहियों को बताया कि अब आपको अपने आवासीय पट्टों के मालिकाना हक के खसरा, नक्शा मिल सकेंगे।

      विकास यात्रा के आगमन पर 5 हितग्राहियों को गरीबी की रेखा बीपीएल सूची में नाम दर्ज किए जाने के प्रमाणपत्र दिए गये और यह भी बताया गया कि 25 हितग्राहियों के नाम प्रक्रिया गत लंबित हैं जिनका निराकरण चार दिन के भीतर हो जाएगा। दुर्घटना सहायता के 51 हितग्राहियों को, सामाजिक सहायता के 366, कर्मकार योजना के 324 विवाह सहायता के 349 हितग्राहियों को राशि वितरण किया गया है। पीएम आवास योजना के तहत ग्राम गढ़ौला के 634 पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत हो चुके हैं और आवास प्लस के तहत 500 पात्र  हितग्राहियों को नया लक्ष्य आने पर पीएम आवास स्वीकृत हो जाएगा।


      विकास यात्रा मंच से घोषणा की गई कि जनपद पंचायत में 1500 शौचालयों का लक्ष्य उपलब्ध है। गढ़ौला में 509 शौचालय बन चुके हैं 50 निर्माणाधीन हैं और जो हितग्राही इच्छुक हैं वे अपने आवेदन तुरंत स्वीकृत कराए सकते हैं। बताया गया कि ग्राम गढ़ौला जागीर में 788 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। मंत्री श्री सिंह निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए ग्राम में पुनः शिविर लगाया जाए। 
      मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह को दो नई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री जी ने अब लाडली बहना योजना आरंभ की है जिसके तहत सभी बहिनों के बैंक खातों में 1000 रु प्रतिमाह के मान से वर्ष में 12000 रु डाले जाएंगे। अब सभी हितग्राहियों को मिलने वाला अनाज पूरी तरह मुफ्त होगा, उसका कोई शुल्क देय नहीं होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ग्रामजन  सभी काम सरपंच और सरकारी अमले पर न छोड़ें बल्कि स्वयं जाकर देखें कि आंगनबाड़ी खुल रही है या नहीं, स्कूल में मध्याह्न भोजन कैसा मिल रहा है, शिक्षक आ रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ 12 महिला स्वसहायता समूह बने हैं, और महिलाएं आगे आएं और इसके लिए शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर परिवार के लिए अतिरिक्त आमदनी के जरिए निर्मित करें। मंत्री श्री सिंह ने अर्जुन पिता मर्दन सिंह और अरुणा रामशंकर को परिवार में मृत्यु हो जाने पर 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्चियां, बीपीएल पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए। विकास यात्रा में एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, तहसीलदार इसरार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


भूमिपूजन और लोकार्पण सम्पन्न

 गुरूवार को आयोजित विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गढ़ौलाजागीर में 35 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल, 6.54 करोड़ की लागत से 7.2 कि.मी. लम्बे प्यासी-वनखिरिया, बाड़ोली-गढ़ौलाजागीर मार्ग व 2.22 करोड़ लागत के 2 कि.मी. लम्बे गढ़ौलाजागीर से मेहमूदपुरा मार्ग का भूमिपूजन, 2.14 करोड़ लागत की नलजल योजना का लोकार्पण, भीलोन में 3.7 करोड़ लागत के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन एवं गढ़ौला जागीर में 15 लाख लागत के अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण किया। 

सीएम राईज स्कूल में रहेंगी ये सुविधाएं

गढ़ौलाजागीर के सीएम राइज स्कूल की निविदा प्रक्रिया प्रगतिरत है आगामी मार्च-अप्रैल से स्कूल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं सीएम राइज स्कूल में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से निःशुल्क शिक्षा, संगीत, नृत्य, गायन एवं वादन शिक्षा, स्मार्ट क्लास रूम, योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षण, बस द्वारा विद्यार्थियों को परिवहन सुविधा, आधुनिक पुस्तकालय, विकसित खेल मैदान, मेस एवं केन्टीन की सुविधा, बालक बालिका छात्रावास, शिक्षक आवासीय परिसर, शाला का प्रिंट रिच वातावरण, सर्वसुविधायुक्त विद्यालय परिसर एवं मनोरम वातावरण, आउटसोर्स के माध्यम से सुरक्षाकर्मी एवं सफाईकर्मी की व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरों से सुरक्षित परिसर सहित अनेक जरूरी सुविधाएं रहेंगी। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा खुरई विधानसभा के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के लिए 1 करोड़ 76 लाख की राशि भी स्वीकृत की गई है। 


कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मूरत सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह ठाकुर मासाब, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नगदा, मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, विशाल अवस्थी, दिलीप सिंह राजपूत, इन्द्राज सिंह, रामभरोस अवस्थी, शत्रुघन सिंह सरपंच, मुन्ना अहिरवार, गन्नूलाल अहिरवार, शेवलाल आदिवासी, रामगुलाम सोनी, अविनाश सिंह जनपद सदस्य, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, भाजपा युमो अध्यक्ष अंकित ठाकुर, रघुराज सिंह बाहरपुर, अनिल सेंगर कुमरोल, जितेन्द्र सिंह धनौरा, माधव सिंह सिलोधा, चंदन सिंह मासाब बसिया, सुरेश दुबे गढ़ौला, ब्रजेन्द्र सिंह नरोदा, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, राहुल चौधरी, नीतिराज पटैल, चन्द्रहास सिंह, नीटू अजमानी, कुवर सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, बदन सिंह, बखत सिंह, विक्रम सिंह, महादेव सिंह, श्रीराम सिंह, शिवराज सिंह, प्रताप सिंह, देवी सिंह, हनुमत सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, रामराजा सिंह, सोनू सिंह, बादल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नीरज शर्मा, अशोक यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 

छह ग्रामों में हुए 41.76 करोड़ के विकास कार्यां का दिया व्यौरा
▪️श्रीमती सरोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया


 मालथौन। गुरूवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम बरोदिया गुसाई में विकास यात्रा प्रारंभ कराई। श्रीमती सरोज सिंह ने पूजा-अर्चना कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जगह जगह विकास यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का शुभारंभ आज बरोदिया गुसाई से किया जा रहा है। 



श्रीमती सरोज सिंह ने विकास यात्रा के लाभ को गिनाते हुए कहा कि गांव-गांव विकास यात्रा निकाले जाने से आपको शासन की योजनाओं का लाभ आपके ग्राम में ही मिल सकेगा। विकास यात्रा में समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, आप अपने कार्य उन्हें बताएं, आपके कार्य व समस्याएं एक ही स्थान पर निराकृत की जाएंगी। 


     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि, मंत्री श्री सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पहले सड़क, पानी, स्कूल, आवास सहित गई उपलब्धियां क्षेत्र को दीं है। ज्ञातव्य है कि बरोदिया गुसाई में अब तक 2 करोड़ 83 लाख से अधिक के विकास कार्य किए गए हैं। 150 प्रधानमंत्री आवास, सीसी सड़कें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम, आंगनवाड़ी भवन, नाली निर्माण, चबूतरा निर्माण, पेयजल आपूर्ति, किचिन शेड, टीनशेड निर्माण, विद्युतीकरण, संबल योजना के कार्ड, आयुष्मान कार्ड, भू-अधिकार पत्रों के निर्माण कार्य सहित अनेक विकास कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम भेलैया में 2 करोड़ 47 लाख, परसोन में 11 करोड़ 32 लाख, मड़ैयामाफी में 7 करोड़ 17 लाख, मड़ावनगौरी में 12 करोड़ 54 लाख, मड़ावन पायक में 5 करोड़ 41 लाख के विकास कार्य किए गए हैं। 

     बरोदियागुसांई के बाद श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम भेलैया, परसोन, मड़ैयामाफी, मड़ावनगौरी व मड़ावन पायक में भी उपस्थित हितग्राहियों एवं आमजन को संबोधित करते हुए क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बरोदिया गुसाई, भेलैया, परसोन, मड़ैयामाफी, मड़ावनगौरी व मड़ावन पायक के वरिष्ठ भाजपा नेता, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शासन के अधिकारी, कर्मचारी, लाभान्वित हितग्राही एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive